उपसर्ग Previous Year Question

Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Hindi Previous Year Questions on “उपसर्ग

Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.

उपसर्ग PYQ

  1. जो शब्दांश शब्द के प्रारम्भ में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते है या उसमें, विशेषता उत्पन्नं करते हैं, उसे कहते हैं?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) संधि

(2) उपसर्ग

(3) प्रत्यय

(4) समास

Ans. (2)

व्याख्या- उपसर्ग शब्द के पूर्व लगकर नये शब्द का निर्माण करते हैं जबकि प्रत्यय शब्द के पीछे लगकर नये शब्दों का निर्माण करते हैं या नये अर्थ का बोध कराते हैं। हिन्दी भाषा में संस्कृत, हिन्दी तथा उर्दू शब्दों की प्रधानता है। इसलिए इनके उपसर्ग भी भाषानुसार भिन्न है। शब्द जिस भाषा-स्रोत का होता है, उपसर्ग भी उसी स्रोत-भाषा का लगता है। इसीलिए हिन्दी में उपसर्ग तीन प्रकार के होते हैं- (i) संस्कृत के उपसर्ग (संख्या 22), (ii) हिन्दी के उपसर्ग, (iii) विदेशी उपसर्ग (अरबी-फारसी (उर्दू) व अंग्रेजी के उपसर्ग)

 

  1. ‘अप्रत्याशित’ शब्द में मूल शब्द है?

[PSI, 2011]

(1) प्रत्याशित

(2) आशा

(3) आशित

(4) प्रत्य

Ans. (2)

व्याख्या- भाषा में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों को शब्द-रचना के अवयव माना जाता है। कई बार उपसर्ग व प्रत्यय का इकट्ठा प्रयोग होता है। ‘अप्रत्याशित’ शब्द में भी ऐसा ही हुआ है जैसे : अप्रत्याशित = अ (उपसर्ग) + प्रति (उपसर्ग) + आशा (मूल शब्द) + इत (प्रत्यय), स्वच्छता = सु (उपसर्ग) + ता (प्रत्यय)

 

  1. इसमें से किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए हैं?

[स्कूल व्याख्याता परीक्षा-03.01.2020]

(1) स्वच्छता

(2) सुन्दरता

(3) आर्थिक

(4) आधुनिक

Ans. (1) 

 

  1. किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?

[द्वितीय श्रेणी शिक्षक-2012]

(1) अचार

(2) आचार

(3) विचार

(4) प्रचार

Ans. (1)

व्याख्या-विचार-विचार, आचार-आचार, प्र+चार= प्रचार होता है, लेकिन अचार एक संज्ञा शब्द है।

 

  1. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘अप’ उपसर्ग नहीं है?

[स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) परीक्षा-2014]

(1) अपरोक्ष

(2) अपादान

(3) अपवाद

(4) अपमान

Ans. (1)

व्याख्या- ‘अप’ – अर्थ विपरीत, बुरा, अपवाद।

उदाहरण : अपमान (अप+मान), अपव्यय (अपव्यय), अपेक्षा (अप ईक्षा), अपंग/अपांग (अप+अंग)

  1. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘परा’ उपसर्ग से नहीं बना है?

[स्कूल व्याख्याता परीक्षा-09.01.2020]

[RPSC कनिष्ठ लिपिक परीक्षा, 2011]

(1) परामर्श

(2) पराधीन

(3) पराभव

(4) पराजय

Ans. (2)

व्याख्या- ‘परा’ शब्दांश या उपसर्ग का प्रयोग विपरीत/पीछे/अधिक के अर्थ में प्रयुक्त होता है। जैसे-परामर्श = परामर्श, परा + जय पराजय, पराक्रम = पराक्रम, पराभव = पराभव। जबकि ‘पर’ उपसर्ग का प्रयोग ‘दूसरा/अन्य’ के अर्थ में होता है। पराधीन, पराश्रित, परायण, परोपकार और परावलम्बन में ‘परा’ नहीं ‘पर’ उपसर्ग हैं। 

जैसे परदेशी = परदेशी, 

पर+ लोक = परलोक, 

पर+ अधीन = पराधीन, अर्थात दूसरों के अधीन।

 

  1. ‘पराजय’ शब्द में कौनसा उपसर्ग लगा है-

[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021]

(1) पर

(2) परा

(3) पारा

(4) प

Ans. (2) 

 

  1. निम्नलिखित में से किस उपसर्ग के जुड़ने से ‘जय’ शब्द का अर्थ विपरीत हो जाता है- 

[LDC-23.10.2016]

[द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2014]

[पटवार – 2011]

[Highcourt LDC-23.07.2017]

(1) अभि

(2) दुर

(3) वि

(4) परा

Ans. (4) 

 

  1. इनमें से किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग है?

[RPSC लिपिक परीक्षा, 2013]

(1) पराकाष्ठा

(2) पराधीन

(3) परायण

(4) पराश्रित

Ans. (1) 

 

  1. ‘परामर्श’ में उपसर्ग है- 

[PSI (मोटर वाहन) – 12.02.2022]

(1) प

(2) परा

(3) परि

(4) पर

Ans. (2)

  1. किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग नहीं है? 

[PSI – 07.10.2018]

(1) परामर्श

(2) पराक्रम

(3) पराभव

(4) परायण

Ans. (4) 

 

  1. इनमें से किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग है?

[Asstt. Agriculture Officer Exam-31.05.2019]

[II Grade (Sans. Edu.) Hindi 13.02.2023]

(1) परामर्श

(2) परायण

(3) पराधीन

(4) परार्ध

Ans.(1) 

 

  1. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

[I Grade Teacher (GK) – 15.10.2022]

(1) हमसफर

(2) हमउम्र

(3) हमलोग

(4) हमवतन

Ans. (3)

व्याख्या – हमलोग में ‘हम’ सार्वनामिक विशेषण है तथा अन्य तीनों फारसी उपसर्ग है।

 

  1. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

[संरक्षण अधिकारी परीक्षा -29.05.2019]

(1) आजन्म

(2) आधुनिक

(3) आलोचना

(4) आवेदन

Ans. (2)

व्याख्या- आधुनिक में आधुन (मूल शब्द) + इक (प्रत्यय) है जबकि अन्य विकल्पों में ‘आ’ उपसर्ग है।

 

  1. किसमें ‘नि’ उपसर्ग नहीं है?

 [RPSC लिपिक परीक्षा, 2013]

(1) निष्ठा

(2) निकाय

(3) निकर

(4) निरामय

Ans. (4) व्याख्या- निरामय (निर्+आ+मय)

  1. निम्नलिखित में से किस शब्द में दो से अधिक उपसर्ग हैं?

[RPSC लिपिक परीक्षा, 2013]

(1) व्याकरण

(2) दुर्व्यवहार

(3) समन्वय 

(4) पर्यावरण

Ans. (2) 

 

  1. ‘दुर्व्यवहार’ में कौनसा उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है?

[हाईकोर्ट LDC – 19.03.2023]

(1) दु

(2) दुर्

(3) वि

(4) अव

Ans. (1)

 

  1. किस शब्द में एक से अधिक उपसर्ग हैं?

[Asstt. Agriculture Officer Exam-31.05.2019]

(1) उपस्थिति

(2) अवतरण

(3) अभिभाषण

(4) व्याकरण

Ans. (4) 

 

  1. इनमें से किस शब्द में एक से अधिक उपसर्ग नहीं जुड़े हुए हैं?

(LDC Exam 23.10.2016)

(1) स्वाभिमान

(2) अवहेलना

(3) समाचार

(4) पर्यावरण

Ans. (2) 

 

  1. किस शब्द में दो से अधिक उपसर्ग हैं?

[PSI-7.10.18]

(1) अव्यवस्था

(2) निरनुनासिकता

(3) अपादान

(4) निस्संकोच

Ans. (1) 

  1. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्दों में एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग हुआ है – 

[PSI- 14.09.2021]

(1) असुरक्षित, अत्यंत

(2) अत्याचार, अध्यात्म

(3) निकृष्ट, अभ्यर्थी

(4) प्रत्याघात, अप्रत्यक्ष

Ans. (4) 

 

  1. एकाधिक उपसर्गों से निर्मित शब्द है-

 [PSI- 15.09.2021]

(1) व्यवहार

(2) आलोचना

(3) परियोजना

(4) अधिनायकं

Ans. (1) 

 

  1. किस शब्द में तीन उपसर्गों का प्रयोग हुआ है-

[वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा)-04.07.2019]

(1) सुव्यवस्थित

(2) स्वागत

(3) निराकरण

(4) सम्मेलन

Ans. (1)

व्याख्या – सुव्यवस्थित = सु+वि+अव+स्था + इत

 

  1. किस क्रम में एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग किया गया है?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) पर्यावरण

(2) अलंकार

(3) तिरोभाव

(4) आविर्भाव

Ans. (1)

व्याख्या- परि+आ+वरण = पर्यावरण होता है जबकि अलम्+कार = अलंकार, और आविर् + भाव = आविर्भाव होता है।

 

  1. ‘स्वाभिमान’ शब्द में उपसर्ग है?

[तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013]

(1) स्व

(2) स्वा

(3) सु

(4) स

Ans. (1)

व्याख्या- ‘स्व’ उपसर्ग का प्रयोग ‘अपना स्वयं’ के अर्थ में प्रयुक्त होता है। यथा –

  • स्वजन = स्व+जन, स्वतंत्र स्व + तंत्र
  • स्वाभिमान = स्व+अभि+मान, स्वदेश = स्व + देश
  • स्वराज्य = स्व+राज्य, स्वावलम्बन = स्व+अवलम्बन

 

  1. ‘स’ उपसर्ग रहित शब्द है?

[पटवार मुख्य-24.12.2016]

(1) सहित

(2) सहानुभूति

(3) सोदाहरण

(4) सोल्लास

Ans. (2)

व्याख्या – सहानुभूति = सह + अनु + भूति। अन्य सभी विकल्पों में ‘स’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।

 

  1. ‘हमशक्ल’ में उपसर्ग है-

[CET-11.2.2023 (S-1)]

(1) हिन्दी उपसर्ग

(2) अंग्रेजी उपसर्ग

(3) संस्कृत उपसर्ग

(4) उर्दू उपसर्ग

Ans. (4)

 

  1. किस शब्द में ‘अन्’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

[राज. पुलिस सब-इंस्पेक्टर, 2011]

(1) अनिच्छा

(2) अनुचित

(3) अनुपम

(4) अनुगमन

Ans. (4)

व्याख्या- हिन्दी भाषा में ‘अन्’ उपसर्ग का प्रयोग ‘अभाव के अर्थ’ में होता है। जैसे-अनुचित = अन्+उचित, अनुपम = अन्+उपम्, अनिच्छा = अन्+इच्छा। जबकि अनुगमन में ‘अनु’ उपसर्ग है जिसका प्रयोग ‘अनु’ यानि ‘बाद में या पीछे’ के अर्थ में प्रयुक्त होता है।

 

  1. ‘सु’ उपसर्ग से निम्न में से कौन सा शब्द बना है?

[महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी) परीक्षा- 03.03.2019]

(1) सुरेश

(2) सुकर्म

(3) सुन्दर

(4) सुरेन्द्र

Ans. (2) 

 

  1. ‘सु’ उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है?

[ग्राम सेवक-2008]

(1) सुशील

(2) सुनार

(3) सुकान्त

(4) सुलक्षण

Ans. (2) 

  1. ‘सु’ उपसर्ग का उदाहरण है-

[II Grade (Hindi) – 22.12.2022]

(1) सुनसान

(2) सुंदर

(3) सुर

(4) सुलभ

Ans. (4) 

 

  1. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ

[RPSC कनिष्ठ लिपिक परीक्षा, 2011]

(1) नीरस

(2) नीरज

(3) नीरव

(4) नीरंध्र

Ans. (2)

व्याख्या- ‘निर्’ उपसर्ग का प्रयोग ‘रहित, निषेध या बिना’ के अर्थ में होता है। जैसे निर् + रस = नीरस, निर् + रोग = नीरोग, निर्+रंध्र = नीरन्ध्र, निर् + रव = नीरव आदि। जब कि नीरज नीरज होता है।

 

  1. ‘निर्निमेष’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

[ पटवार, 2011]

[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]

(1) निर्

(2) नि

(3) नि:

(4) निस्

Ans. (1)

व्याख्या- निर्+निमेष निर्निमेष होता है। ‘नीरोग’ शब्द में भी अगर उपसर्ग निकाला जाये तो निर्+रोग होगा और संधि होने पर निः+रोग होगा। क्योंकि ‘निर्’ उपसर्ग का अर्थ ‘बिना’ होता है। ‘निर्’ उपसर्ग से बनने वाले अन्य शब्द- निर्धन, निरपराध, निराकार, निर्मिति, निरीह, निर्देश, निरस्त, निराश्रय, निराहार, निरक्षर, निरादर आदि।

 

  1. किस शब्द में ‘नि’ उपसर्ग नहीं है

[JLO (Law)-2014]

(1) न्यून

(2) निकाय

(3) निवेदन

(4) निर्देशक

Ans. (4) 

 

  1. निम्न में से कौनसा शब्द ‘निर्’ उपसर्ग से नहीं बना है-

[Highcourt LDC परीक्षा-23.07.2017]

(1) निर्मिति

(2) निरस्त

(3) निराश्रय

(4) निरोध

Ans. (4) 

व्याख्या- नि रोध निरोध

  1. किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग नहीं है?

[1 Grade स्कूल व्याख्याता-4.8.2020]

[कनिष्ठ लिपिक, 2011]

(1) अन्वेषण

(2) अनूरि

(3) अनुर्वर

(4) अनुनय

Ans. (3)

व्याख्या- अनु+एषण अन्वेषण, अनु+उरित = अनूरित, अनु+नय = अनुनय ।

 

  1. ‘अन्वेषण’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

[ द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]

(1) अनु

(2) अन

(3) अनव्

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans. (1) 

 

  1. किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग नहीं लगा है?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) अन्विति

(2) अन्वेषण

(3) अनन्त

(4) अनुज्ञा

Ans. (3)

व्याख्या- अनन्त शब्द में ‘अन्’ उपसर्ग है। जैसे-अन्+अन्त = अनन्त होता है। जबकि शेष विकल्पों में ‘अनु’ उपसर्ग है।

 

  1. किस विकल्प के सभी शब्दों में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

[II Grade Teacher (Hindi) 01.11.2018]

(1) अनुपयोगी, अनुदात्त

(2) अनुमान, अन्वीक्षण

(3) अनुभव, अन्वेषण

(4) अनुभाव, अनुराग

Ans. (1)

व्याख्या- अनुपयोगी, अनुदात्त, अनुर्वर शब्दों में ‘अन्’ उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है। अनुशासन में अनु उपसर्ग है।

 

  1. किस विकल्प के सभी शब्दों में ‘अनु’ उपसर्ग का

प्रयोग नहीं हुआ है?

(I Grade Teacher (Hindi) 03.01.2020)

(1) अनुदात्त, अनुर्वर

(2) अन्वय, अनुशासन

(3) अनुभव, अन्वेषण

(4) अनुराग, अनुचर

Ans. (1) 

  1. ‘अनुशासन’ शब्द में कौनसा उपसर्ग है?

[कर सहायक परीक्षा 14.10.2018]

(1) अनु

(2) अन्

(3) अनुश

(4) अनष्

Ans. (1) 

 

  1. किसमें ‘कु’ उपसर्ग नहीं है?

[RTET-1 लेवल 2011]

[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]

(1) कुरूप

(2) कुशल

(3) कुकर्म

(4) कुचाल

Ans. (2)

व्याख्या- हिन्दी भाषा में ‘कु’ शब्दांश या उपसर्ग ‘बुरा’ के अर्थ में प्रयुक्त होता है। जैसे -कु+रूप कुरूप (बुरा रूप), कु+कर्म = कुकर्म (बुरे कर्म) कु+चाल = (बुरी चाल), कु+पुत्र = कुपुत्र (बुरा पुत्र), कु+कृत्य = कुकृत्य (बुरा कृत्य या कार्य)

 

  1. किस शब्द में ‘कु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?

[1 Grade Teacher (GK) – 15.11.2022]

[II Grade (Sans. Edu.) Hindi 13.02.2023]

(1) कुफल

(2) कुमार्ग

(3) कुरूप

(4) कुसुम

Ans. (4)

 

  1. ‘निर्जीव’ का अर्थ है ?

[RTET-II 2011]

(1) नीर वाला जीव

(2) जीवन रहित

(3) निकट का जीव

(4) जीवित

Ans. (2)

व्याख्या- हिन्दी भाषा में ‘निस्/निर्’ उपसर्ग का प्रयोग रहित, निषेध या बिना’ के अर्थ में होता है। अतः निर्+ जीव = निर्जीव यानि जीवन रहित या बिना जीवन के।

 

  1. ‘अंग्रेजी में जिसकी दक्षता असंदिग्ध हो’। में रेखांकित पद का अर्थ है?

[RTET-II, 2012]

(1) संदेह रहित

(2) निश्चित

(3) सुनिश्चित

(4) अनिश्चित

Ans. (1)

व्याख्या- ‘अ’ उपसर्ग का प्रयोग ‘अभाव’ या ‘रहित’ के अर्थ में है-संदेह का अभाव या संदेह रहित।

  1. ‘उत्कर्ष’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?

[पटवार, 2011]

[द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]

(1) उ

(2) उन्

(3) उत्

(4) उद्

Ans. (3)

व्याख्या- ‘उत्’ उपसर्ग या शब्दांश (क्योंकि उपसर्ग शब्द नहीं, वरन् शब्दांश होता है) का प्रयोग ऊँचा, श्रेष्ठ या ऊपर के अर्थ में होता है। जैसे-उत् + स्थान = उत्थान, उत् + नति = उन्नति, उत् + योग = उद्योग, उत्+कर्ष उत्कर्ष, उत् + तम = उत्तम ।

 

  1. ‘उत्थान’ शब्द का उपसर्ग है-

[JLO (Law) -2014]

(1) उथ्

(2) उत्

(3) उता

(4) उ

Ans. (2) 

 

  1. ‘उन्नति’ में कौन सा उपसर्ग लगा है?

(पटवार, 2013)

(1) उत्

(2) उन्

(3) उद्

(4) उ

Ans. (1) 

 

  1. ‘उद्योग’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है ?

[ पटवार, 2011]

[द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]

(1) उत्

(2) उद्

(3) उ

(4) उन

Ans. (1) 

 

  1. ‘एक कम’ के लिए प्रयुक्त होने वाला उपसर्ग है-

[JLO (Law)-2014]

(1) उन

(2) अन

(3) न

(4) बिन

Ans. (1)

व्याख्या- ‘उन’ उपसर्ग का अर्थ ‘एक कम’ होता है, यथा- उन्नीस (उन + बीस)।

For more Hindi QuestionsClick Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

SSC

Click Here

Railway

Click Here

Police

Click Here

Teaching

Click Here

Rajasthan

Click Here

Haryana

Click Here

Uttar Pradesh

Click Here

Uttarakhand (UK)

Click Here

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top