राजस्थान के महल, पैलेस व स्मारक
राजस्थान के महल, पैलेस व स्मारक MCQ Quiz और Test Series: राजस्थान के प्रसिद्ध किलों जैसे चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, जैसलमेर, मेहरानगढ़, रणथम्भौर, आमेर आदि से संबंधित 100+ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं। यह MCQ RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। हर सवाल के साथ सही उत्तर और explanation दिया गया है, ताकि परीक्षा की तैयारी को मजबूत किया जा सके। राजस्थान के किलों के इतिहास, वास्तुकला, निर्माणकर्ता, और महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित ये प्रश्न आपके GK को बेहतर बनाएंगे।
✅ Subject : राजस्थान की कला एवं संस्कृति
✅ Topic : राजस्थान के महल, पैलेस व स्मारक
✅ Mode : Multiple Choice Questions (MCQ)
✅ कुल प्रश्न : 100
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
👉 New Questions के साथ Updated PDF फाइल पाने के लिए और ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी रैंक चैक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
राजस्थान के महल, पैलेस व स्मारक MCQ
- मेवाड़ के किस महाराणा ने पिछौला झील में जगनिवास महल बनवाया था?
(A) महाराणा अमरसिंह प्रथम
(B) महाराणा कर्णसिंह द्वितीय
(C) महाराणा जगतसिंह द्वितीय
(D) महाराणा राजसिंह प्रथम
उत्तर – C
व्याख्या-
- जगनिवास महल उदयपुर की पिछोला झील में स्थित है।
- इसका निर्माण महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने करवाया।
- आज इसे “ताज लेक पैलेस होटल” के रूप में जाना जाता है।
- जयपुर के हवामहल में कितनी मंज़िलें हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7
उत्तर – C
व्याख्या-
- हवामहल जयपुर की प्रसिद्ध इमारत है।
- इसमें कुल 5 मंज़िलें हैं।
- इसका निर्माण 1799 ई. में सवाई प्रतापसिंह ने करवाया था।
- उम्मेद भवन कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) भरतपुर
उत्तर – C
व्याख्या-
- उम्मेद भवन जोधपुर में है।
- इसे महाराजा उम्मेद सिंह ने 1928 से 1940 ई. के बीच बनवाया।
- यह अकाल राहत कार्य के दौरान बनाया गया था।
- छीतर पत्थर से बना होने के कारण इसे “छीतर पैलेस” भी कहते हैं।
- यह दुनिया के सबसे बड़े रिहायशी महलों में से एक है।
- हवामहल का नक्शा किसने बनाया था?
(A) जय सिंह
(B) रतन सिंह
(C) लालचंद उस्ता
(D) हरि सिंह
उत्तर – C
व्याख्या-
- हवामहल की डिज़ाइन उस्ताद लालचंद कारीगर ने बनाई थी।
- इसका निर्माण 1799 ई. में सवाई प्रतापसिंह ने करवाया।
- यह पाँच मंज़िला इमारत है, जिसमें 953 खिड़कियाँ बनी हैं।
- जयपुर का हवामहल किसने बनवाया था?
(A) सवाई जयसिंह
(B) सवाई प्रतापसिंह
(C) राजा उदयभान
(D) राजा मानसिंह
उत्तर – B
व्याख्या-
- हवामहल का निर्माण सवाई प्रतापसिंह ने 1799 ई. में करवाया।
- वास्तुकार उस्ताद लालचंद कारीगर थे।
- इसे राजघराने की महिलाओं के लिए बनाया गया ताकि वे झरोखों से बाहर की गतिविधियाँ देख सकें।
- निम्न में से कौन सा राजप्रसाद ‘छीतर पैलेस’ नाम से प्रसिद्ध है?
(A) बीजोलाई महल
(B) उम्मेद भवन पैलेस
(C) शिव निवास पैलेस
(D) जल महल पैलेस
उत्तर – B
व्याख्या-
- “छीतर पैलेस” जोधपुर का उम्मेद भवन है।
- इसे महाराजा उम्मेद सिंह ने 1928 से 1940 ई. के बीच बनवाया।
- यह छीतर पत्थर से बना है।
- आज यह शाही निवास, म्यूजियम और होटल है।
- हवामहल की पहली मंज़िल का नाम क्या है?
(A) रत्न मंदिर
(B) प्रकाश मंदिर
(C) हवा मंदिर
(D) प्रताप मंदिर
उत्तर – D
व्याख्या-
- हवामहल कुल 5 मंज़िलों का बना है।
- पहली मंज़िल – प्रताप मंदिर (शरद मंदिर)
- दूसरी मंज़िल – रत्न मंदिर
- तीसरी मंज़िल – विचित्र मंदिर
- चौथी मंज़िल – प्रकाश मंदिर
- पाँचवीं मंज़िल – हवा मंदिर
- इसे बिना नींव के समतल ज़मीन पर बनाया गया है।
- जसवंत थड़ा कहाँ स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) आमेर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर – D
व्याख्या-
- जसवंत थड़ा जोधपुर में है।
- इसे 1906 ई. में महाराजा सरदार सिंह ने अपने पिता जसवंत सिंह द्वितीय की याद में बनवाया।
- यह सफेद संगमरमर से बना सुंदर स्मारक है।
- इसे “मारवाड़ का ताजमहल” भी कहा जाता है।
- हवामहल के बारे में सही कथन कौन सा है?
(A) इसका निर्माण प्रतापसिंह ने 1799 में करवाया था और यह पाँच मंज़िला है।
(B) इसका निर्माण प्रतापसिंह ने 1790 में करवाया था और यह दस मंज़िला है।
(C) इसका निर्माण राजा मानसिंह ने 1600 में करवाया था और यह सात मंज़िला है।
(D) इसका निर्माण जयसिंह ने 1707 में करवाया था और यह छह मंज़िला है।
उत्तर – A
व्याख्या-
- हवामहल जयपुर में स्थित है।
- इसका निर्माण सवाई प्रतापसिंह ने 1799 ई. में करवाया।
- यह पाँच मंज़िला इमारत है।
- इसकी डिज़ाइन उस्ताद लालचंद कारीगर ने बनाई थी।
- जोधपुर में स्थित राईका बाग पैलेस का निर्माण किस शासक के कार्यकाल में करवाया गया था?
(A) अजीत सिंह
(B) जसवंत सिंह प्रथम
(C) सरदार सिंह
(D) जसवंत सिंह द्वितीय
उत्तर – B
व्याख्या-
- राईका बाग पैलेस जोधपुर में स्थित है।
- इसका निर्माण महाराजा जसवंत सिंह प्रथम के समय 1663-64 ई. में हुआ।
- इसे उनकी रानी जसवंतेदे (जसरंग दे) ने बनवाया।
- ‘हाड़ौती का ताजमहल’ किसे कहा जाता है?
(A) जगमंदिर महल
(B) अभेड़ा महल
(C) बादल महल
(D) अबला मीणी का महल
उत्तर – D
व्याख्या-
- “अबला मीणी का महल” को हाड़ौती का ताजमहल कहा जाता है।
- अभेड़ा महल कहाँ स्थित है?
(A) कोटा
(B) बूंदी
(C) बारां
(D) झालावाड़
उत्तर – A
व्याख्या-
- अभेड़ा महल कोटा में स्थित है।
- डीग के जल महलों में सर्वाधिक निर्माण किस शासक ने करवाए थे?
(A) सूरजमल
(B) बदनसिंह
(C) जवाहर सिंह
(D) रणजीत सिंह
उत्तर – A
व्याख्या-
- डीग के जलमहलों का निर्माण बदनसिंह ने शुरू किया।
- सबसे अधिक निर्माण महाराजा सूरजमल ने 1755 से 1763 ई. में करवाया।
- जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस के निर्माता कौन हैं?
(A) महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय
(B) महाराजा सूर सिंह
(C) महाराजा सरदार सिंह
(D) महाराजा उम्मेद सिंह
उत्तर – D
व्याख्या-
- उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण महाराजा उम्मेद सिंह ने करवाया।
- यह 1928 से 1940 ई. के बीच अकाल राहत कार्य के रूप में बना।
- किस वर्ष जयपुर वैधशाला ‘जन्तर-मन्तर’ को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई?
(A) वर्ष 2011
(B) वर्ष 2010
(C) वर्ष 2012
(D) वर्ष 2013
उत्तर – B
व्याख्या-
- जयपुर का जंतर-मंतर वर्ष 2010 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित हुआ।
- निम्नलिखित युग्मों को सही सुमेलित कीजिए-
A. गजनेर महल – बीकानेर
B. होप सर्कस – टॉक
C. जल महल – जयपुर
D. सुनहरी कोठी – अलवर
(A) 2143
(B) 2134
(C) 4321
(D) 4312
उत्तर – A
व्याख्या-
- गजनेर महल – बीकानेर
- होप सर्कस – टॉक
- जल महल – जयपुर
- सुनहरी कोठी – अलवर
- अल्बर्ट हॉल (जयपुर) के सामने भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ कब ली थी?
(A) 10 दिसम्बर, 2023
(B) 15 दिसम्बर, 2023
(C) 22 दिसम्बर, 2023
(D) 28 दिसम्बर, 2023
उत्तर – B
व्याख्या-
- भजनलाल शर्मा ने 15 दिसम्बर, 2023 को अल्बर्ट हॉल, जयपुर के सामने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
- अल्बर्ट हॉल (जयपुर) के निर्माता कौन थे?
(A) मानांसिंह द्वितीय
(B) सवाई प्रतापसिंह
(C) ईश्वरी सिंह
(D) रामसिंह द्वितीय
उत्तर – D
व्याख्या-
- अल्बर्ट हॉल का निर्माण जयपुर के महाराजा रामसिंह द्वितीय ने करवाया।
- खेतड़ी महल कहाँ स्थित है?
(A) बिसाऊ
(B) नवलगढ़
(C) संशन
(D) खेतड़ी
उत्तर – C
व्याख्या-
- खेतड़ी महल झुंझुनूं जिले के संशन में स्थित है।
- इसे खेतड़ी के महाराजा भोपाल सिंह ने 1760 ई. में बनवाया।
- यह गर्मियों में विश्राम के लिए तैयार कराया गया था।
- तीन मंजिला बना हुआ थम्बा महल कहाँ पर स्थित है?
(A) निम्बाहेड़ा (चितौड़गढ़)
(B) आहड़ (उदयपुर)
(C) संशन
(D) मंडोर (जोधपुर)
उत्तर – D
व्याख्या-
- तीन मंजिला थम्बा महल मंडोर (जोधपुर) में स्थित है।
- ‘राजस्थान का ताजमहल’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) काकाजी की दरगाह
(B) अबला मीणी का महल
(C) तलहटी महल
(D) जसवंत थड़ा
उत्तर – D
व्याख्या-
- जोधपुर स्थित जसवंत थड़ा को “राजस्थान का ताजमहल” कहा जाता है।
- यह सफेद संगमरमर से बना है।
- इसका निर्माण 1906 ई. में हुआ।
- अजमेर स्थित ‘अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ को किसने संस्कृत पाठशाला से मस्जिद में बदल दिया था?
(A) मोहम्मद ग़ौरी
(B) इल्तुतमिश
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) शेरशाह सूरी
उत्तर – C
व्याख्या-
- अढ़ाई दिन का झोंपड़ा मूल रूप से संस्कृत विद्यालय था।
- कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसे मस्जिद में बदल दिया।
- अजमेर में स्थित यह इमारत भारत की प्राचीन मस्जिदों में से एक है।
- जयपुर स्थित जलमहल के निर्माता कौन थे?
(A) माधोसिंह द्वितीय
(B) सवाई प्रतापसिंह
(C) ईश्वरी सिंह
(D) सवाई जयसिंह
उत्तर – D
व्याख्या-
- जलमहल जयपुर में मान सागर झील के बीच स्थित है।
- इसका निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया।
- मेयो कॉलेज के भवन का उद्घाटन किसने किया था?
(A) लार्ड डफरीन
(B) लार्ड विलियम बैंटिक
(C) एडवर्ड ब्रेडफोर्ड
(D) लाई लिनलिथगो
उत्तर – A
व्याख्या-
- मेयो कॉलेज का निर्माण 1877 से 1885 ई. के बीच हुआ।
- इसका उद्घाटन 7 नवम्बर, 1885 को लार्ड डफरीन ने किया।
- मेयो कॉलेज में प्रवेश लेने वाला प्रथम छात्र कौन था?
(A) माधोसिंह (जयपुर)
(B) प्रतापसिंह (अलवर)
(C) मंगलसिंह (अलवर)
(D) किशनसिंह (भरतपुर)
उत्तर – C
व्याख्या-
- मेयो कॉलेज का पहला छात्र अलवर के महाराजकुमार मंगलसिंह थे।
- गोल्डन मैन्शन (सुनहरी कोठी) किस जिले में स्थित है?
(A) टाँक
(B) बाँरा
(C) कोटा
(D) बूंदी
उत्तर – A
व्याख्या-
- सुनहरी कोठी राजस्थान के टाँक जिले में स्थित है।
- गजनेर पैलेस नामक महल के निर्माता कौन हैं?
(A) गंगा सिंह
(B) सार्दुल सिंह
(C) डूंगर सिंह
(D) गजसिंह
उत्तर – D
व्याख्या-
- गजनेर पैलेस बीकानेर में स्थित है।
- इसका निर्माण गजसिंह ने करवाया था।
- जोधपुर स्थित जसवंत थड़ा का निर्माण किसने करवाया था?
(A) सरदार सिंह
(B) जसवंत सिंह द्वितीय
(C) उम्मेद सिंह
(D) तख्त सिंह
उत्तर – A
व्याख्या-
- जसवंत थड़ा का निर्माण महाराजा सरदार सिंह ने 1899 ई. में करवाया।
- यह उनके पिता जसवंत सिंह द्वितीय की याद में बनवाया गया।
- किस महल को ‘शेखावाटी का हवामहल’ कहा जाता है?
(A) सिंघानिया हवेली
(B) खेतड़ी महल
(C) नादिन ला प्रिन्स हवेली
(D) सोने चाँदी की हवेली
उत्तर – B
व्याख्या-
- खेतड़ी महल को “शेखावाटी का हवामहल” कहा जाता है।
- इसे राजस्थान का दूसरा हवामहल भी कहते हैं।
- चूरू में धर्म स्तूप को इस रूप में भी जाना जाता है?
(A) पीथाना महल
(B) चूरू पैलेस
(C) धर्म द्वार
(D) लाल घंटाघर
उत्तर – D
व्याख्या-
- चूरू का धर्म स्तूप “लाल घंटाघर” के नाम से भी प्रसिद्ध है।
- हवामहल की मंजिलों का सही क्रम क्या है?
(A) शरद मंदिर, रत्न मंदिर, विचित्र मंदिर, प्रकाश मंदिर, हवा मंदिर
(B) शरद मंदिर, विचित्र मंदिर, हवा मंदिर, रत्न मंदिर, प्रकाश मंदिर
(C) प्रकाश मंदिर, रत्न मंदिर, हवा मंदिर, भारद मंदिर, विचित्र मंदिर
(D) विचित्र मंदिर, प्रकाश मंदिर, रत्न मंदिर, हवा मंदिर, शरद मंदिर
उत्तर – A
व्याख्या-
- हवामहल कुल 5 मंजिलों का है।
- 1st मंज़िल – शरद मंदिर (प्रताप मंदिर)
- 2nd मंज़िल – रत्न मंदिर
- 3rd मंज़िल – विचित्र मंदिर
- 4th मंज़िल – प्रकाश मंदिर
- 5th मंज़िल – हवा मंदिर
- उदयपुर के राजमहल (सिटी पैलेस) का निर्माण किसने करवाया था?
(A) उदयसिंह
(B) जगतसिंह द्वितीय
(C) कर्णसिंह
(D) जगतसिंह प्रथम
उत्तर – A
व्याख्या-
- उदयपुर का सिटी पैलेस सबसे बड़ा महल परिसर है।
- इसका निर्माण महाराणा उदयसिंह ने करवाया था।
- इसके बाद अन्य शासकों ने भी इसमें कई भाग जोड़वाए।
- निम्न में से कौनसा भवन अलवर में नहीं है?
(A) विजयमंदिर पैलेस
(B) होप सर्कस
(C) सिटी पैलेस
(D) केसर निवास महल
उत्तर – D
व्याख्या-
- विजयमंदिर पैलेस, होप सर्कस और सिटी पैलेस – ये सभी अलवर में हैं।
- केसर निवास महल सिरोही में स्थित है।
- जयपुर के सिटी पैलेस के किस भाग पर 1 जनवरी 2017 को 25 रुपये का डाक टिकट जारी किया गया था?
(A) मुबारक महल
(B) चन्द्र महल
(C) सिरह ड्योढी
(D) पिकॉक गेट
उत्तर – D
व्याख्या-
- सिटी पैलेस के प्रीतम निवास चौक में चार कलात्मक द्वार बने हैं।
- इनमें से “पिकॉक गेट” (मयूर द्वार) पर 25 रुपये का डाक टिकट जारी हुआ।
- अन्य द्वार हैं – कमल द्वार, लहरिया द्वार और गुलाब द्वार।
- काठ का रैन बसेरा कहाँ पर स्थित है?
(A) कोटा
(B) बाँसवाड़ा
(C) डूंगरपुर
(D) झालावाड़
उत्तर – D
व्याख्या-
- काठ का रैन बसेरा झालावाड़ जिले में स्थित है।
- डूंगरपुर का ‘एक थम्बिया महल’ किस झील के किनारे बना है?
(A) फूलसागर
(B) छत्रविलास तालाब
(C) गैप सागर
(D) उदयसागर
उत्तर – C
व्याख्या-
- डूंगरपुर में गैप सागर झील के किनारे यह महल स्थित है।
- इसका निर्माण महारावल शिवसिंह ने करवाया।
- यह उनकी माता ज्ञानकुंवर की स्मृति में शिवज्ञानेश्वर शिवालय के रूप में बनवाया गया था।
- अजमेर स्थित अढ़ाई दिन का झोंपड़ा मूलतः एक संस्कृत पाठशाला थी, उसका निर्माण किसने करवाया था?
(A) पृथ्वीराज तृतीय
(B) विग्रहराज चतुर्थ
(C) विग्रहराज तृतीय
(D) सोमेश्वर
उत्तर – B
व्याख्या-
- अढ़ाई दिन का झोंपड़ा पहले संस्कृत विद्यालय था।
- इसे चौहान शासक विग्रहराज चतुर्थ ने बनवाया।
- बाद में कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसे मस्जिद में बदल दिया।
- जैसलमेर में सिलावटियों द्वारा बनाकर महारावल बेरीशाल को भेंट किया गया महल कौनसा था?
(A) बादल विलास महल
(B) पटवों की हवेली
(C) नौलखा महल
(D) रानी महल
उत्तर – A
व्याख्या-
- जैसलमेर के सिलावटियों ने 1884 ई. में बादल विलास महल बनवाया।
- इसे उन्होंने महारावल बेरीशाल सिंह को भेंट किया।
- इसमें पाँच मंजिला “ताजिया टॉवर” प्रसिद्ध है।
- यह राजस्थान का सबसे ऊँचा बादल महल माना जाता है।
- निम्न में से किसका निर्माण अकाल राहत कार्यों में नहीं हुआ?
(A) अजीत भवन पैलेस
(B) अल्बर्ट हॉल
(C) गजनेर महल
(D) उम्मेद भवन पैलेस
उत्तर – A
व्याख्या-
- अल्बर्ट हॉल, गजनेर महल और उम्मेद भवन – ये अकाल राहत कार्यों में बने।
- अजीत भवन पैलेस अकाल राहत कार्यों में नहीं बना।
- सिसोदिया रानी का बाग महल कहाँ स्थित है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) उदयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) जयपुर
उत्तर – D
व्याख्या-
- सिसोदिया रानी का बाग महल जयपुर में स्थित है।
- इसे महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने अपनी रानी के लिए बनवाया।
- ‘हवा महल’ जयपुर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
- हवा महल एक पाँच मंजिला संरचना है।
- हवा महल महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था।
- हवा महल में 983 झरोखे हैं।
सही कथन कौन-सा/से है?
(A) 2 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1 और 2
उत्तर – D
व्याख्या-
- हवामहल का निर्माण 1799 ई. में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया।
- इसे उस्ताद लालचंद ने डिज़ाइन किया।
- हवामहल पाँच मंजिला है।
- इसमें कुल 953 झरोखे बने हैं, 983 नहीं।
- यह गुलाबी व लाल बलुआ पत्थर से बना है।
- सुनहरी कोठी कहाँ स्थित है?
(A) टोंक
(B) बूंदी
(C) जैसलमेर
(D) झुंझुनूं
उत्तर – A
व्याख्या-
- सुनहरी कोठी टोंक में स्थित है।
- इसे “Golden Mansion of Tonk” भी कहते हैं।
- यहाँ पच्चीकारी और मीनाकारी का उत्कृष्ट काम देखने को मिलता है।
- टोंक की सुनहरी कोठी का निर्माण किसने करवाया था?
(A) नवाब वाजिद अली शाह
(B) नवाब अमीर खान
(C) नवाब बिरजिस कद्र
(D) नवाब मुहम्मद इब्राहीम खान
उत्तर – D
व्याख्या-
- सुनहरी कोठी का प्रथम निर्माण 1824 ई. में नवाब वजीउद्दौला ने करवाया।
- दूसरी मंजिल का निर्माण 1870 ई. में नवाब मोहम्मद इब्राहीम खान ने करवाया।
- यह नृत्य, संगीत और सभाओं के लिए प्रयुक्त होती थी।
- ‘जोगी महल’ कहाँ स्थित है?
(A) वन बिहार अभयारण्य
(B) सरिस्का अभयारण्य
(C) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(D) केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर – C
व्याख्या-
- जोगी महल रणथम्भौर किले के प्रवेश द्वार के पास स्थित है।
- यह सवाई माधोपुर जिले में है।
- यहाँ योगी समाज के लोग साधना करते थे।
- राणा हम्मीर के राजगुरु सत्यनाथ की समाधि भी यहाँ है।
- जोगी महल किस शहर में स्थित है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) मेहरानगढ़
(C) लोहागढ़
(D) रणथम्भौर
उत्तर – D
व्याख्या-
- जोगी महल रणथम्भौर (सवाई माधोपुर) में है।
- इसका सामरिक उपयोग सैनिकों के विश्राम स्थल के रूप में होता था।
- गुरु सत्यनाथ की 36 खंभों वाली छतरी यहाँ बनी है।
- राजस्थान में जहाँगीर का महल कहाँ स्थित है?
(A) डीग
(B) किशनगढ़
(C) पुष्कर
(D) अजमेर
उत्तर – C
व्याख्या-
- जहाँगीर महल पुष्कर (अजमेर) में वराह घाट के पास स्थित है।
- इसे सलीम (जहाँगीर) ने अपने प्रवास के समय बनवाया था।
- ओरछा का जहाँगीर महल किसने बनवाया था?
(A) वीर सिंह देव बुंदेला
(B) अबुल फज़ल
(C) जुझार सिंह
(D) जहाँगीर
उत्तर – A
व्याख्या-
- ओरछा का जहाँगीर महल वीर सिंह बुंदेला ने बनवाया।
- राजस्थान में जहाँगीर महल (सलीम महल) पुष्कर में स्थित है।
- जोधपुर के ‘जसवंत थड़ा’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) महाराजा बख्त सिंह
(B) महाराजा सरदार सिंह
(C) महाराजा उम्मेद सिंह
(D) महाराजा विजय सिंह
उत्तर – B
व्याख्या-
- जसवंत थड़ा का निर्माण 1899 ई. में महाराजा सरदार सिंह ने किया।
- यह उनके पिता जसवंत सिंह द्वितीय की स्मृति में बनवाया गया था।
- इसे “राजस्थान का ताजमहल” भी कहा जाता है।
- ‘चोखोलाव महल’ कहाँ स्थित है?
(A) हनुमानगढ़ दुर्ग
(B) आमेर दुर्ग
(C) जोधपुर दुर्ग
(D) बीकानेर दुर्ग
उत्तर – C
व्याख्या-
- चोखोलाव महल जोधपुर दुर्ग (मेहरानगढ़ किला) में है।
- यह भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध है।
- जोधपुर दुर्ग में मोती महल, फतेह महल, फूल महल और तख्त विलास भी प्रमुख हैं।
- जल महल कहाँ स्थित है?
(A) मान सागर झील में
(B) रामगढ़ झील में
(C) तालकटोरा झील में
(D) माओठा झील में
उत्तर – A
व्याख्या-
- जलमहल जयपुर की मान सागर झील के बीच स्थित है।
- मान सागर झील का निर्माण 1610 ई. में मानसिंह प्रथम ने करवाया था।
- जलमहल का निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया।
- यह पाँच मंजिला इमारत है, जिसे “आई बॉल” भी कहा जाता है।
- किस महल में ‘माणक चौक’, ‘मयूर चौक’, ‘कृष्णा विलास महल’ व ‘वाणी विलास महल’ स्थित हैं?
(A) जयपुर सिटी पैलेस
(B) अलवर सिटी पैलेस
(C) उदयपुर सिटी पैलेस
(D) डीग के महल
उत्तर – C
व्याख्या-
- ये सभी स्थल उदयपुर सिटी पैलेस के भाग हैं।
- सिटी पैलेस का निर्माण महाराणा उदयसिंह ने प्रारम्भ किया था।
- यह महल परिसर उदयपुर का मुख्य आकर्षण है।
- उदयपुर के जगमंदिर का निर्माण किस शासक ने प्रारम्भ करवाया था?
(A) महाराणा उदयसिंह
(B) महाराणा जगतसिंह प्रथम
(C) महाराणा कर्णसिंह
(D) महाराणा जगतसिंह द्वितीय
उत्तर – C
व्याख्या-
- जगमंदिर का निर्माण 1620 ई. में महाराणा कर्णसिंह ने शुरू करवाया।
- इसे 1651 ई. में महाराणा जगतसिंह प्रथम ने पूरा करवाया।
- यह पिछोला झील में स्थित प्रसिद्ध महल है।
- दिवेर का विजय स्मारक किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) भीलवाड़ा
(D) राजसमंद
उत्तर – D
व्याख्या-
- दिवेर का विजय स्मारक राजसमंद जिले में स्थित है।
- यह स्मारक महाराणा प्रताप की विजय को दर्शाता है।
- अपने भित्ति चित्रों और कलात्मकता के लिए प्रसिद्ध डूंगरपुर के जूना महल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) रावल वीरसिंह देव
(B) महारावल आसकरण
(C) महारावल शिवसिंह
(D) महारावल पुंजराज
उत्तर – A
व्याख्या-
- डूंगरपुर का जूना महल रावल वीरसिंह देव ने बनवाया।
- यह भित्ति चित्रों और कलात्मक कारीगरी के लिए प्रसिद्ध है।
- उदयविलास महल कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) डूंगरपुर
(D) राजसमंद
उत्तर – C
व्याख्या-
- उदयविलास महल डूंगरपुर में स्थित है।
- यह गैप सागर झील के किनारे बना हुआ है।
- निम्नलिखित का मिलान कीजिए (महल-स्थान)
(A) मुबारक महल – (3) सीकर
(B) सुनहरी कोठी – (2) टोंक
(C) रेशमा महल – (1) डूंगरपुर
(A) 213
(B) 231
(C) 321
(D) 312
उत्तर – A
व्याख्या-
- मुबारक महल – सीकर
- सुनहरी कोठी – टोंक
- रेशमा महल – डूंगरपुर
- कौनसा भवन ‘हाड़ौती का हवामहल’ कहलाता है?
(A) जगमंदिर
(B) अभेड़ा महल
(C) अबला मीणी का महल
(D) सूख महल
उत्तर – B
व्याख्या-
- अभेड़ा महल को “हाड़ौती का हवामहल” कहा जाता है।
- इसका निर्माण महाराव अभयसिंह हाड़ा ने करवाया।
- यह चम्बल नदी किनारे स्थित है और अपने तालाबों व उद्यानों के लिए प्रसिद्ध है।
- कौनसा स्थान अपने ‘जलमहलों’ के लिए प्रसिद्ध है?
(A) डीग
(B) बयाना
(C) आमेर
(D) कैथून
उत्तर – A
व्याख्या-
- डीग जलमहलों के लिए प्रसिद्ध है।
- यहाँ का निर्माण कार्य बदनसिंह ने प्रारम्भ किया और सूरजमल ने इसे आगे बढ़ाया।
- स्वरूप निवास / केसर निवास महल कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) बाड़मेर
(C) सिरोही
(D) जालौर
उत्तर – C
व्याख्या-
- स्वरूप निवास/केसर निवास महल सिरोही में स्थित है।
- निहाले टावर नामक घंटाघर कहाँ स्थित है?
(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) धौलपुर
(D) करौली
उत्तर – C
व्याख्या-
- निहाले टावर धौलपुर में स्थित है।
- इसका निर्माण 1880 ई. में राजा निहाल सिंह ने शुरू करवाया।
- यह 1910 ई. में महाराजा रामसिंह के समय पूरा हुआ।
- 1857 की क्रांति के समय नीमच छावनी से भागे अंग्रेजों को मेवाड़ के किस महल में रखा गया था?
(A) जगमंदिर महल
(B) जगनिवास महल
(C) बागोर हवेली
(D) राजमहल
उत्तर – A
व्याख्या-
- 1857 की क्रांति के समय नीमच छावनी से अंग्रेज भागकर उदयपुर पहुँचे।
- इन्हें पिछोला झील स्थित जगमंदिर महल में रखा गया।
- हवामहल के वास्तुकार कौन थे?
(A) लालचन्द
(B) बालमुकुन्द
(C) फर्ग्यूसन
(D) विद्याधर
उत्तर – A
व्याख्या-
- हवामहल का निर्माण 1799 ई. में हुआ।
- इसके वास्तुकार उस्ताद लालचन्द कारीगर थे।
- यह पाँच मंजिला इमारत है जिसमें 953 खिड़कियाँ हैं।
- ईसरलाट / सरगासूली कहाँ पर स्थित है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) अलवर
(D) भरतपुर
उत्तर – A
व्याख्या-
- ईसरलाट (सरगासूली) जयपुर में स्थित है।
- इसे विजय स्तम्भ भी कहा जाता है।
- कोटा के जगमंदिर महल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) राव दुर्जनशाल
(B) राव मुकुन्दसिंह
(C) महाराव अभयसिंह
(D) महाराव रामसिंह
उत्तर – A
व्याख्या-
- कोटा का जगमंदिर महल किशोर सागर तालाब के बीच स्थित है।
- इसका निर्माण राव दुर्जनशाल ने करवाया था।
- जयपुर के सिटी पैलेस में ‘चन्द्रमहल’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) सवाई जयसिंह द्वितीय
(B) माधोसिंह द्वितीय
(C) सवाई ईश्वरी सिंह
(D) रामसिंह द्वितीय
उत्तर – A
व्याख्या-
- जयपुर सिटी पैलेस का प्रमुख भाग चन्द्रमहल है।
- इसका निर्माण सवाई जयसिंह द्वितीय ने करवाया था।
- जयपुर के सिटी पैलेस में ‘गंगाजली’ नामक चाँदी का पात्र रखा है। इसका निर्माण किस शासक ने करवाया था?
(A) सवाई जयसिंह
(B) माधोसिंह द्वितीय
(C) सवाई ईश्वरी सिंह
(D) रामसिंह द्वितीय
उत्तर – B
व्याख्या-
- गंगाजली पात्र विश्व का सबसे बड़ा चाँदी का पात्र है।
- इसका निर्माण महाराजा माधोसिंह द्वितीय ने करवाया।
- इंग्लैंड यात्रा पर वे इसमें गंगाजल भरकर साथ ले गए थे।
- बूंदी का प्रसिद्ध सुख महल किस झील के किनारे स्थित है?
(A) नवलसागर
(B) जैतसागर
(C) कनकसागर
(D) फूलसागर
उत्तर – B
व्याख्या-
- बूंदी का सुख महल जैतसागर झील के किनारे बना है।
- इसे ग्रीष्मकालीन निवास के रूप में प्रयोग किया जाता था।
- जयपुर के सिटी पैलेस का निर्माण किसने करवाया था?
(A) सवाई जयसिंह
(B) माधोसिंह द्वितीय
(C) मानसिंह प्रथम
(D) रामसिंह द्वितीय
उत्तर – A
व्याख्या-
- जयपुर सिटी पैलेस का निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया।
- यह 1729 से 1732 ई. के बीच बना।
- अबली मीणी का महल कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) बूंदी
(C) डूंगरपुर
(D) कोटा
उत्तर – D
व्याख्या-
- यह महल कोटा में स्थित है।
- इसे राव मुकुन्दसिंह ने अपनी पासवान अबला मीणी के लिए बनवाया था।
- इसे “हाड़ौती का ताजमहल” भी कहा जाता है।
- जयपुर स्थित खगोलीय वैधशाला ‘जंतर मंतर’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) मानसिंह प्रथम
(B) मिर्जा राजा जयसिंह
(C) रामसिंह द्वितीय
(D) सवाई जयसिंह
उत्तर – D
व्याख्या-
- जंतर मंतर का निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया।
- यह खगोलीय वेधशाला है।
- 31 जुलाई 2010 को यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया।
- किस विद्वान ने जयपुर के परकोटे को ‘क्रेमलिन की दीवारों’ से सुन्दर बताया था?
(A) बिशप हैबर
(B) कर्नल टॉड
(C) जैकलीन कैनेडी
(D) स्विंटन जैकब
उत्तर – A
व्याख्या-
- विद्वान बिशप हैबर ने जयपुर के परकोटे की तुलना क्रेमलिन (रूस की ऐतिहासिक दीवारों) से की।
- उन्होंने इसे क्रेमलिन की दीवारों से भी अधिक सुन्दर बताया।
- अतिथियों को ठहराने के लिए बनाया गया महल, जो मुगल, राजपूत और यूरोपीय शैली में निर्मित है?
(A) चन्द्रमहल
(B) मुबारक महल
(C) सामोद महल
(D) अल्बर्ट हॉल
उत्तर – B
व्याख्या-
- मुबारक महल जयपुर सिटी पैलेस का भाग है।
- यह दो मंजिला कलात्मक भवन है।
- भूतल पर टेक्सटाइल गैलेरी और पहली मंजिल पर पोथीखाना (निजी पुस्तकालय) है।
- जयपुर के जंतर मंतर में सबसे बड़ा यंत्र कौन सा है?
(A) षष्ठांश यंत्र
(B) जयप्रकाश यंत्र
(C) वृहत् सम्राट यंत्र
(D) दीर्घ क्रांति यंत्र
उत्तर – C
व्याख्या-
- जयपुर के जंतर मंतर में कुल 19 खगोलीय यंत्र हैं।
- इनमें सबसे बड़ा “वृहत् सम्राट यंत्र” है।
- इसका उपयोग समय और खगोलीय गणनाओं के लिए होता है।
- जयपुर के परकोटे को गेरूआ रंग से किस शासक के समय रंगवाया गया था?
(A) सवाई जयसिंह
(B) माधोसिंह द्वितीय
(C) माधोसिंह प्रथम
(D) रामसिंह द्वितीय
उत्तर – D
व्याख्या-
- जयपुर के परकोटे को गेरूआ रंग रामसिंह द्वितीय के समय दिलवाया गया।
- इसलिए जयपुर को “पिंक सिटी” कहा जाने लगा।
- राजस्थान का सबसे प्राचीन संग्रहालय किस भवन में संचालित है?
(A) सिटी पैलेस, जयपुर
(B) अल्बर्ट हॉल, जयपुर
(C) राजमहल, उदयपुर
(D) सलीम मंजिल, जयपुर
उत्तर – B
व्याख्या-
- राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय “अल्बर्ट हॉल” (जयपुर) में है।
- इसका निर्माण 1876 ई. में हुआ था।
- अजीत भवन पैलेस कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) भरतपुर
उत्तर – C
व्याख्या-
- अजीत भवन पैलेस जोधपुर में स्थित है।
- यह रिहायशी महल अब एक हेरिटेज होटल के रूप में संचालित है।
- जयपुर के परकोटे को यूनेस्को ने विश्व धरोहर सूची में कब शामिल किया?
(A) 6 जुलाई, 2019
(B) 6 अगस्त, 2019
(C) 6 मई, 2019
(D) 6 सितम्बर, 2019
उत्तर – A
व्याख्या-
- 6 जुलाई, 2019 को जयपुर के परकोटे (Walled City) को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया।
- यूनेस्को की 43वीं बैठक में जयपुर के परकोटे को विश्व धरोहर में शामिल किया गया, यह बैठक कहाँ हुई थी?
(A) दिल्ली
(B) बाकू
(C) मास्को
(D) ब्राजीलिया
उत्तर – B
व्याख्या-
- यह बैठक अज़रबैजान की राजधानी बाकू में हुई थी।
- उसी बैठक में जयपुर के परकोटे को विश्व धरोहर घोषित किया गया।
- जयपुर के जंतर मंतर में कितने खगोलीय उपकरण लगे हैं?
(A) 12
(B) 16
(C) 19
(D) 24
उत्तर – C
व्याख्या-
- जयपुर के जंतर मंतर में कुल 19 खगोलीय उपकरण लगे हैं।
- इन्हें सवाई जयसिंह ने बनवाया था।
- कायलाना की पहाड़ियों में बीजोलाई के महल का निर्माण किस मारवाड़ शासक ने करवाया था?
(A) महाराजा मानसिंह
(B) महाराजा सरदार सिंह
(C) महाराजा तख्तसिंह
(D) महाराजा सूरसिंह
उत्तर – C
व्याख्या-
- बीजोलाई महल का निर्माण महाराजा तख्तसिंह ने करवाया।
- यह महल जोधपुर की कायलाना पहाड़ियों में स्थित है।
- राजस्थान का नया विधानसभा भवन जयपुर में कहाँ स्थित है?
(A) मानसरोवर
(B) लालकोठी
(C) क्षिप्रा पथ
(D) विद्याधर नगर
उत्तर – B
व्याख्या-
- राजस्थान का नया विधानसभा भवन जयपुर के लालकोठी क्षेत्र में स्थित है।
- यह भवन आधुनिक वास्तुकला शैली में बना है।
- आमेर शासक मानसिंह प्रथम द्वारा निर्मित महल ‘पंचमहला’ कहाँ पर स्थित है?
(A) बैराठ
(B) आमेर
(C) सांगानेर
(D) पुष्कर
उत्तर – A
व्याख्या-
- पंचमहल बैराठ (वैराटनगर) में स्थित है।
- इसका निर्माण आमेर शासक मानसिंह प्रथम ने करवाया था।
- मानगढ़ धाम स्मारक कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) डूंगरपुर
(D) बाँसवाड़ा
उत्तर – D
व्याख्या-
- मानगढ़ धाम बाँसवाड़ा जिले की आमलिया ग्राम पंचायत में स्थित है।
- यह स्मारक गोविन्द गुरु के नेतृत्व में हुए 1913 के भील आदिवासी आंदोलन की याद में बना है।
- यहाँ अंग्रेजों ने हजारों आदिवासियों की हत्या कर दी थी।
- इसे “राजस्थान का जलियाँवाला बाग” भी कहा जाता है।
- अलवर के विजयमंदिर पैलेस का निर्माण किसने करवाया था?
(A) जयसिंह
(B) बख्तावर सिंह
(C) विनयसिंह
(D) मंगलसिंह
उत्तर – A
व्याख्या-
- विजयमंदिर पैलेस अलवर का प्रमुख महल है।
- इसका निर्माण महाराजा जयसिंह ने करवाया था।
- तख्तेशाही महल कहाँ पर स्थित है?
(A) कायलाना (जोधपुर)
(B) मोती डूंगरी (जयपुर)
(C) जूनागढ़ (बीकानेर)
(D) पुष्कर (अजमेर)
उत्तर – B
व्याख्या-
- तख्तेशाही महल जयपुर की मोती डूंगरी पहाड़ी पर स्थित है।
- इसे माधोसिंह द्वितीय ने बनवाया था।
- अलवर में स्थित पुर्जन विहार का निर्माण किसने करवाया?
(A) महाराजा जयसिंह
(B) महाराजा मंगलसिंह
(C) महाराजा विनयसिंह
(D) महाराजा शिवदानसिंह
उत्तर – D
व्याख्या-
- पुर्जन विहार को “कंपनी गार्डन” भी कहा जाता है।
- इसका निर्माण महाराजा शिवदान सिंह ने करवाया।
- इसके बीच में बना “समर हाउस” महाराजा मंगलसिंह ने बनवाया।
- अलवर के सिलीसेढ़ पैलेस का निर्माण किसने करवाया था?
(A) जयसिंह
(B) बख्तावर सिंह
(C) विनयसिंह
(D) मंगलसिंह
उत्तर – C
व्याख्या-
- सिलीसेढ़ पैलेस अलवर में स्थित है।
- इसका निर्माण महाराजा विनयसिंह ने करवाया था।
- अढ़ाई दिन के झोंपड़े का वास्तुकार कौन था?
(A) अमीर-अल-दीन
(B) अबु बक्र
(C) मलिक मिर्जा गियास
(D) किफायतुल्ला
उत्तर – B
व्याख्या-
- अढ़ाई दिन का झोंपड़ा अजमेर में स्थित है।
- इसका वास्तुकार अबु बक्र था।
- मूल रूप से यह संस्कृत पाठशाला थी, जिसे बाद में मस्जिद में बदला गया।
- पुर्जन विहार (कंपनी गार्डन) कहाँ स्थित है?
(A) भरतपुर
(B) धौलपुर
(C) दौसा
(D) अलवर
उत्तर – D
व्याख्या-
- पुर्जन विहार अलवर में स्थित है।
- यह दर्शनीय उद्यान है जिसे अंग्रेजी काल में विकसित किया गया था।
- मेयो कॉलेज के भवन का वास्तुकार कौन था?
(A) सैम्यूल स्विंटन जैकब
(B) मौरिस बेव
(C) सर एडविन लुटियंस
(D) थॉमस रिकमैन
उत्तर – A
व्याख्या-
- मेयो कॉलेज, अजमेर का प्रमुख शैक्षिक संस्थान है।
- इसके भवन का डिजाइन प्रसिद्ध वास्तुकार सैम्यूल स्विंटन जैकब ने बनाया।
- महारानी विक्टोरिया की स्वर्ण जयंती की स्मृति स्वरूप बना जुबली क्लॉक टॉवर कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
उत्तर – C
व्याख्या-
- जुबली क्लॉक टॉवर अजमेर में स्थित है।
- इसका निर्माण महारानी विक्टोरिया की स्वर्ण जयंती की स्मृति में किया गया था।
- किस महल में लखनऊ के महलों जैसी भूलभुलैया और जयपुर के हवामहल की झलक देखने को मिलती है?
(A) सिलीसेढ़ पैलेस
(B) सामोद पैलेस
(C) अजीत भवन पैलेस
(D) खेतड़ी महल
उत्तर – D
व्याख्या-
- खेतड़ी महल झुंझुनूं जिले में स्थित है।
- इसे “शेखावाटी का हवामहल” भी कहा जाता है।
- यहाँ लखनऊ जैसी भूलभुलैया और हवामहल जैसी झलक मिलती है।
- प्राचीन कलात्मक तोरण द्वार और वराह मंदिर के लिए प्रसिद्ध ‘बघेरा’ किस जिले में स्थित है?
(A) अजमेर
(B) अलवर
(C) ब्यावर
(D) बारां
उत्तर – A
व्याख्या-
- बघेरा अजमेर जिले में स्थित है।
- यह तोरण द्वार और वराह मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।
- होप सर्कस कहाँ स्थित है?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) सीकर
(D) नागौर
उत्तर – A
व्याख्या-
- होप सर्कस अलवर शहर के बीच स्थित है।
- इसका निर्माण 1939-40 ई. में हुआ।
- इसका नाम वायसराय लॉर्ड लिनलिथगो की पुत्री “मिस होप” के नाम पर पड़ा।
- यह तीन मंजिला भवन है।
- ‘राईका बाग पैलेस’ कहाँ स्थित है?
(A) करौली
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर – D
व्याख्या-
- राईका बाग पैलेस जोधपुर में स्थित है।
- इसका निर्माण महाराजा जसवंत सिंह प्रथम की रानी ने करवाया था।
- राजस्थान में जहाँगीर महल कहाँ स्थित है?
(A) मंडोर
(B) पुष्कर
(C) आमेर
(D) ब्यावर
उत्तर – B
व्याख्या-
- जहाँगीर महल पुष्कर (अजमेर) में स्थित है।
- इसे सलीम (जहाँगीर) ने अपने पुष्कर प्रवास के समय बनवाया था।
- ‘मुबारक महल’ जिसमें बकरा ईद पर ऊँट की कुर्बानी दी जाती थी (अब बंद है), कहाँ स्थित है?
(A) करौली
(B) उदयपुर
(C) टोंक
(D) जोधपुर
उत्तर – C
व्याख्या-
- यह मुबारक महल टोंक में स्थित है।
- यहाँ पर बकरा ईद पर ऊँट की कुर्बानी दी जाती थी, जो अब बंद हो चुकी है।
- बीकानेर के प्रसिद्ध ‘लालगढ़ महल’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया था?
(A) लार्ड लिनलिथगो
(B) लार्ड डफरिन
(C) लार्ड हार्डिंग्ज
(D) लार्ड वेलेजली
उत्तर – C
व्याख्या-
- लालगढ़ महल का उद्घाटन 24 नवम्बर 1915 को लार्ड हार्डिंग्ज ने किया।
- इसका डिज़ाइन सैमुअल स्विंटन जैकब ने तैयार किया।
- 1937 से बीकानेर का राजपरिवार यहीं रहने लगा।
- जसवंत थड़ा कहाँ स्थित है?
(A) भरतपुर
(B) उदयपुर
(C) टोंक
(D) जोधपुर
उत्तर – D
व्याख्या-
- जसवंत थड़ा जोधपुर में स्थित है।
- इसे महाराजा सरदार सिंह ने 1899 ई. में अपने पिता जसवंत सिंह द्वितीय की स्मृति में बनवाया।
- इसे “राजस्थान का ताजमहल” भी कहा जाता है।
- ‘ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग’ की यात्रा के लिए शिकार स्थल के रूप में अलवर महाराजा जयसिंह ने कौन सा पैलेस बनवाया?
(A) सिटी पैलेस
(B) लेक पैलेस
(C) सरिस्का पैलेस
(D) पुर्जन विहार
उत्तर – C
व्याख्या-
- सरिस्का पैलेस का निर्माण अलवर महाराजा जयसिंह ने करवाया।
- इसे खास तौर पर ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग की यात्रा और शिकार स्थलों के लिए तैयार किया गया था।
| For more Rajasthan Gk MCQ | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
History | |
Geography | |
Political | |
Economic | |
Science | |
Computer | |
Technical | |
Hindi | |
English | |
Maths | |
Reasoning | |
Psychology | |
Rajasthan GK | |
Haryana GK | |
Current Affairs |














