संज्ञा Previous Year Quetion
Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Hindi Previous Year Questions on “संज्ञा“.
Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.
संज्ञा PYQ
- किस विकल्प में सभी शब्द विशेषण शब्दों से निर्मित ‘भाववाचक संज्ञा’ हैं?
[JLO-06.11.2023]
(1) मिठास, एकता, अच्छाई
(2) ममत्व, निकटता, भूल.
(3) सुझाव, वीरता, पढ़ाई
(4) सुंदरता, अपनत्व, चुनाव
Ans. (1)
- निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है-
[CET-4.2.2023 (S-1)]
(1) बकरी, घड़ी, चाचा, होली
(2) जनवरी, पृथ्वी, चाँदनी चौक, प्रदीप
(3) लड़ाई, ममता, हाथ, रामायण
(4) गंगा, तालाब, नदी, समुद्र
Ans. (2)
व्याख्या- व्यक्तिवाचक – जो शब्द किसी विशेष व्यक्ति, विशेष वस्तु, विशेष स्थान या विशेष प्राणी के नाम का बोध कराते है, उन्हें व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे – व्यक्तियों के नाम (गौतम बुद्ध, सीता आदि), प्राणियों के नाम (ऐरावत हाथी), स्थानों के नाम (दिल्ली, भारत, अमेरिका), वस्तुओं के नाम (कावेरी, रामायण, कुरान, नीलगिरि) आदि।
- निम्न में से किस समूह के सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है-
[II Grade (Sans. Edu.) Hindi 13.02.2023]
(1) बहन, भारतीय, श्याम
(2) सुरेश, गंगा, सोमवार
(3) वाराणसी, ठग, गाय
(4) हिमालय, रामचरितमानस, मित्रता
Ans. (2)
- ‘तालाब में कमल का फूल खिला है।’ रेखांकित शब्द संज्ञा का प्रकार है-
[PSI (मोटर वाहन) – 12.02.2022]
(1) जातिवाचक
(2) व्यक्तिवाचक
(3) भाववाचक
(4) कोई नहीं
Ans. (2)
- ‘पुस्तक’ किस प्रकार की संज्ञा है-
[PSI (मोटर वाहन) – 12.02.2022]
(1) जातिवाचक
(2) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(3) भाववाचक संज्ञा
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या- जातिवाचक संज्ञा – जो शब्द किसी प्राणी, पदार्थ या समुदाय की पूरी जाति का बोध कराते है, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते है जैसे-मनुष्य, पशु, नर, नारी, फल, ग्रन्थ, पुस्तक, नदी, देश, झरना आदि।
- जिन शब्दों का रूप लिंग, वचन और कारक के आधार पर बदल जाता है, वे कहलाते हैं?
[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2010]
(1) अविकारी
(2) एकार्थी
(3) अव्यय
(4) विकारी
Ans. (4)
व्याख्या-
- प्रयोग या व्याकरणिय प्रकार्य के आधार पर शब्दों के दो भेद (विकारी एवं अविकारी शब्द) किए जाते हैः
- विकारी शब्द-वे शब्द जिनका रूप लिंग, वचन, कारक और काल के अनुसार परिवर्तन हो जाता है, उन्हें विकारी शब्द कहते है। विकारी शब्दों के चार भेद होते हैं (क) संज्ञा (ख) विशेषण (ग) सर्वनाम (घ) क्रिया।
- संज्ञा का प्रकार नहीं है?
[आर. टेट द्वितीय स्तर, 2008]
(1) व्यक्तिवाचक
(2) जातिवाचक
(3) देशवाचक
(4) भाववाचक
Ans. (3)
व्याख्या- संज्ञा का शाब्दिक अर्थ है- ‘सम्+ज्ञा’ अर्थात् सम्यक ज्ञान कराने वाला। अतः किसी भी व्यक्ति, वस्तु, गुण, भाव, स्थिति का परिचय कराने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं। संज्ञा का दूसरा पर्याय है- नाम। अतः किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थिति या गुण के नाम को संज्ञा कहते हैं। मुख्य रूप से संज्ञा के तीन भेद माने जाते हैं-
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) जातिवाचक संज्ञा
(3) भाववाचक संज्ञा
(i) समूह वाचक संज्ञा तथा
(ii) द्रव्यवाचक संज्ञा के दो भेद और बताते है किन्तु हिन्दी में उक्त दोनों भेद जाति वाचक संज्ञा के अन्तर्गत आते है।
- ‘गाँधी को राष्ट्रपिता कहा गया है।’ इस वाक्य में ‘गाँधी’ शब्द क्या है?
[द्वितीय श्रेणी शिक्षक-2014]
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) जातिवाचक संज्ञा
(3) विशेषण
(4) समूहवाचक संज्ञा
Ans. (1)
- निम्न में से ‘जातिवाचक संज्ञा’ है –
[JLO-06.11.2023]
(1) भिन्नता
(2) बुराई
(3) मूर्खता
(4) पशु
Ans. (4)
- इनमें से किस विकल्प में सभी शब्द जातिवाचक संज्ञा हैं?
[ द्वितीय श्रेणी शिक्षक ‘भती परीक्षा-2014]
(1) हिमालय, काशी, शहर
(2) दिल्ली, पहाड़, कामना
(3) पहाड़, बालक, नदी
(4) शहर, पहाड़, मोहन
Ans. (3)
- निम्न में से किस विकल्प में सभी शब्द जातिवाचक संज्ञा हैं?
[द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-(01.07.2017]
(1) भारत, रामायण, मोहन
(2) पुस्तक, पहाड़, नदी
(3) जयपुर, लड़की, बुढ़ापा
(4) गंगा, हिमालय, मनुष्य
Ans. (2)
- किस विकल्प के सभी शब्द भाववाचक संज्ञा हैं?
[वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा)-20.02.2019]
(1) बालक, प्रीति, अनेकता
(2) पशुता, पुस्तक, शौर्य
(3) सौन्दर्य, अपनापन, निपुण
(4) ईर्ष्या, बचपन, नैतिकता
Ans. (4)
व्याख्या-
- भाववाचक संज्ञा जिस संज्ञा शब्द से प्राणियों या वस्तुओं के गुण, धर्म, दशा, भाव, कार्य आदि का बोध हो, उसे ‘भाववाचक संज्ञा’ कहते हैं। प्रायः गुण-दोष, अवस्था, व्यापार, अमूर्तभाव तथा क्रिया के मूलरूप भाववाचक संज्ञा के अन्तर्गत आते हैं।
यथा : गुण-दोष-चौड़ाई, लम्बाई, सुन्दरता, कुरूपता, चतुरता
- दशा – बुढ़ापा, यौवन, प्यास, बचपन
- भाव – आशा, स्वार्थ, शत्रुता, क्रोध, शांति, ईर्ष्या
- कार्य – सहायता, विश्वास, प्रशंसा, सलाह, नैतिकता।
- विशेष – भाववाचक संज्ञाओं का कोई आकार, बनावट, रंग-रूप नहीं होता है। इन्हें देख नहीं सकते, केवल अनुभव कर सकते है। जैसे- ‘बच्चे’ को देख सकते हैं, लेकिन बचपन को नहीं। अतः ‘बचपन’ भाववाचक संज्ञा हुई। भाववाचक संज्ञाएँ पाँच प्रकार के शब्दों (जातिवाचक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा अव्यय) के साथ प्रत्यय के मेल से बनती है।
- झूठा आदमी विश्वास के योग्य नहीं होता – इस वाक्य में विश्वास है-
[तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा, 2012]
(1) अकर्मक क्रिया
(2) जातिवाचक संज्ञा
(3) गुणवाचक विशेषण
(4) भाववाचक संज्ञा
Ans. (4)
- इनमें भाववाचक संज्ञा है-
[PSI-07.10.2018]
(1) बालक
(2) सुन्दर
(3) बचपन
(4) पचपन
Ans. (3)
- ‘बच्चा’ का भाववाचक संज्ञा रूप है।
(1) बचकानापन
(2) लड़कपन
(3) बालकपन
(4) बचपन
Ans. (4)
- किस विकल्प में सर्वनाम से बनी भाववाचक संज्ञा है?
[वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा-20.02.2019]
[PSI-07.10.2018]
(1) समता
(2) ममता
(3) विषमता
(4) आर्थिकता
Ans. (2)
- भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है-
[2nd Grade.-01.07.2017]
(1) बूढ़ा
(2) बच्चा
(3) यौवन
(4) लड़का
Ans. (3)
- निम्न में से भाववाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है-
[PSI (माटर वाहन) – 12.02.2002]
(1) बचपन
(2) बुढ़ापा
(3) अमर
(4) सफलता
Ans. (3)
- निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन सी है?
[तृतीय श्रेणी शिक्षकं भर्ती परीक्षा, 2012]
(1) शत्रुता
(2) वीर
(3) मनुष्य
(4) गुरु
Ans. (1)
- किस शब्द में ‘भाववाचक’ संज्ञा है?
[CET-4.2.2023 (S-ID]
(1) गाय
(2) होली
(3) हिमालय
(4) मित्रता
Ans. (4)
- किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा हैं?
[II Grade (Hindi) – 22.12.2022|
(1) आकार, वर्तमान, समान
(2) समझ, बुढ़ापा, चतुराई
(3) मिठास, सत्य, पालतू
(4) गहरा, उष्णता, अनुचित
Ans.(2)
- निम्नलिखित में से किस विकल्प में भाववाचक संज्ञायुक्त शब्द है-
[CET-5.2.2023 (S-1)]
(1) पहाड़, नदी
(2) मोहन, लड़का
(3) गंगा, जयपुर
(4) बचपन, योग्यता
Ans. (4)
- ‘भाववाचक संज्ञा’ के अन्तर्गत आते है?
[आर टेट द्वितीय स्तर, 2011]
(1) पशु-पक्षी आदि
(2) गुण-दोष आदि
(3) दिशाएँ
(4) आभूषण आदि
Ans. (2)
- ‘विद्वान’ विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा है?
[ तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा. 2012]
(1) विदुषी
(2) विधाता
(3) विद्वता
(4) वरदान
Ans. (3)
- निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा से बना भाववाचक संज्ञा शब्द कौनसा है?
[III Grade (Hindi) 26.02.202.3]
(1) बुढ़ापा
(2) मिठास
(3) सजावट
(4) ममता
Ans. (1)
व्याख्या – बूढ़ा (जातिवाचक संज्ञा) में ‘आया’ प्रत्यय के योग से भाववाचक संज्ञा का रूप होगा- बुढ़ापा। बहन+आपा = बहनापा। वृद्ध की भाववाचक संज्ञा- वार्धक्य।
- ‘मधुर’ विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा है?
[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2012]
(1) माधुर्य
(2) मधुरिमा
(3) माधुरी
(4) मधुरता
Ans. (1)
व्याख्या- वैसे ‘मधुर’ शब्द में ‘य’ प्रत्यय लगाने से – ‘माधुर्य’ भाववाचक संज्ञा का रूप बनता है लेकिन ‘ता’ प्रत्यय के योग से मधुर+ता = मधुरता शब्द बनता है अतः यह भी भाववाचक संज्ञा है।
- कौन-सा प्रत्यय लगाने से ‘मधुर’ विशेषण भाववाचक संज्ञा में परिवर्तित हो जाएगा?
[आर. टेट प्रथम स्तार, 2011]
(1) त्व
(2) ता
(3) तम
(4) पन
Ans. (2)
- इनमें विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है-
[PSI-13.09.2021]
(1) प्राथमिकता
(2) सुन्दरता
(3) समता
(4) ममता
Ans. (4)
व्याख्या- ममता = मम् (सर्वनाम ) + ता तथा अन्य विकल्प (प्रथम + इक + ता, सुन्दर + ता, सम + ता) विशेषण से बने हैं।
- निम्न में से किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं हैं?
[ द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-01.07.2017]
(1) मिठास, शिष्टता, माहात्म्य
(2) राष्ट्रीयता, देवत्व, माधुर्य
(3) नम्रता, दासता, व्यावहारिक
(4) दानव, मनुष्य, ब्राह्मण
Ans. (4)
व्याख्या – दानव, मनुष्य, ब्राह्मण शब्द जातिवाचक संज्ञा है।
- किस विकल्प के सभी शब्द क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा हैं?
[अध्यापक (संस्कृत(शिक्षा)-02.02.2019]
(1) पढ़ाई, लिखावट
(2) भलाई, सजावट
(3) बुराई, बनावट
(4) अच्छाई, दिखावट
Ans. (1)
व्याख्या- ‘पढ़ाई’ शब्द ‘पढ़ना’ क्रिया से तथा ‘लिखावट’ शब्द ‘लिखना’ क्रिया से बना है।
- भाववाचक संज्ञा शब्दों में बनाए गए क्रिया-पदों का सही विकल्प हैं-
[Highcourt I.DC परीक्षा-23.07.2017]
(1) लिखावट-लिखना
(2) पहचान-पहचाना
(3) हँसी – हँसंगा
(4) जीवन-जीया
Ans. (1)
- जातिवाचक संज्ञा से निर्मित भाववाचक संज्ञा है-
[JLO (Law) 27.12.2019]
(1) पशुता
(2) एकता
(3) वीरता
(4) निकटता
Ans. (1)
व्याख्या- ‘पशु’ जातिवाचक संज्ञा शब्द में ‘ता’ प्रत्यय जोड़ने पर ‘पशुता’ भाववाचक संज्ञा शब्द बनता है।
- निम्नलिखित में से कौनसा शब्द जातिवाचक संज्ञा से निर्मित भाववाचक संज्ञा नहीं है?
[III Grade (Hindi) 26.02.2023]
(1) शठता
(2) बन्धुत्व
(3) पशुता
(4) कंजूसी
Ans. (4)
व्याख्या- ‘कंजूसी’ विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा है।
- निम्नांकित में विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा है-
[II Grade Teacher (Hindi) 01.11.2018]
(1) लड़कपन
(2) दानवता
(3) ममता
(4) नवीनता
Ans. (4)
- विशेषण से निर्मित भाववाचक संज्ञा है-
[II Grade Teacher (Hindi) 01.11.2018]
(1) भव्यता
(2) चालचलन
(3) परिहास
(4) बचपन
Ans. (1)
- इनमें क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है-
[PSI-07.10.2018]
(1) कमाई
(2) लड़ाई
(3) पढ़ाई
(4) भलाई
Ans. (4)
व्याख्या- भाववाचक संज्ञा शब्द ‘भलाई’, ‘भला’ विशेषण में ‘आई’ प्रत्यय जोड़ने से बना है।
- ‘तुम्हें धोखा नहीं देना चाहिए था’ वाक्य में धोखा संज्ञा है-
[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]
(1) भाववाचक
(2) समुदाय वाचक
(3) जाति वाचक
(4) व्यक्ति वाचक
Ans. (1)
- निम्न में संज्ञा शब्द हैं-
[II Gr. Teacher(Hindi) -1.11.2018]
- भयावह
- सौंदर्य
- दर्शनीय
- कल्पना
कूट:
(1) 1, 2
(2) 2, 3
(3) 3, 4.
(4) 2, 4
Ans. (4)
- ‘माहात्म्य’ शब्द है?
[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]
(1) क्रिया
(2) जातिवाचक
(3) व्यक्तिवाचक
(4) भाववाचक
Ans. (4)
व्याख्या – माहात्म्य शब्द महात्मा+य के योग से बना है। ‘महात्मा’ जातिवाचक संज्ञा है, ‘य’ प्रत्यय लगने पर यह माहात्म्य के रूप में भाववाचक बन जाता है।
- इन शब्दों में भाववाचक संज्ञा शब्द कौन सा है?
(1) मित्रता
(2) पंडित
(3) इच्छा
(4) चलना
Ans. (1)
व्याख्या- पंडित जातिवाचक संज्ञा है, जिसकी भाववाचक संज्ञा-पांडित्य होता है।.
- किस विकल्प के सभी शब्द विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा हैं?
[PSI-07.10.2018]
(1) महत्त्व, सौन्दर्य, प्राथमिकता
(2) मनुजत्व, स्वास्थ्य, नैतिकता
(3) छुटपन, लड़कपन, धार्मिकता
(4) धैर्य, गौरव, पशुता
Ans. (1)
व्याख्या- ‘महत्’ विशेषण में ‘त्व’ प्रत्यय जोड़ने से ‘महत्त्व’, ‘सुन्दर’ विशेषण में ‘य’ प्रत्यय जोड़ने से ‘सौन्दर्य’ तथा ‘प्राथमिक’ विशेषण में ‘ता’ प्रत्यय जोड़ने से ‘प्राथमिकता’ भाववाचक संज्ञा शब्द बना है।
- कौन-सा शब्द संज्ञा है?
[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, 2012]
(1) क्रुद्ध
(2) क्रोधी
(3) क्रोध
(4) क्रोधित
Ans. (3)
व्याख्या- क्रोध को देख नहीं सकते, केवल अनुभव कर सकते है, अतः यह भाववाचक संज्ञा है।
- सर्वनाम से बनी भाववाचक संज्ञा है-
[PSI- 14.9.2021]
(1) अपनापन
(2) छुटपन
(3) लड़कपन
(4) लिखावट
Ans. (1)
व्याख्या:- ‘अपनापन’ शब्द ‘अपना’ सर्वनाम में ‘पन’ प्रत्यय जोड़ने से बना है। अन्य विकल्पों के शब्द छुटपन ‘छोटा’ विशेषण से, लड़कपन ‘लड़का’ संज्ञा से तथा लिखावट ‘लिखना’ क्रिया से बने हैं।
- ‘भारतीय सेना बहुत शक्तिशाली है’ वाक्य में ‘सेना’ संज्ञा है?
[ तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]
(1) जातिवाचक
(2) समुदायवाचक
(3) भाववाचक
(4) व्यक्तिवाचक
Ans. (2)
व्याख्या- अंग्रेजी प्रभाव के कारण हिन्दी में भी जातिवाचक संज्ञा के दो उपभेद किए जाते है-
(क) द्रव्यवाचक संज्ञा (Material Noun) – कुछ संज्ञा शब्द ऐसे द्रव्य या पदार्थों का बोध कराते हैं जिनसें अनेक वस्तुएं बनती है। द्रव्य या पदार्थ का बोध कराने वाली संज्ञा को ‘द्रव्यवाचक संज्ञा’ कहते हैं।
जैसे
1.स्टील, लोहा, पीतल ( बर्तनों के लिए),
- लकड़ी (फर्नीचर के लिए),
- प्लास्टिक (खिलौनों के लिए),
- ऊन (स्वेटर के लिए),
- सोना-चाँदी (आभूषणों के लिए) ध्यान रहे – ‘द्रव्यवाची’ संज्ञा शब्दों का प्रयोग प्रायः ‘एकवचन’ में ही किया जाता है, क्योंकि ये शब्द गणनीय नहीं होते।
(ख) समूह वाचक संज्ञा (Collective Noun) :- जो संज्ञा शब्द किसी समुदाय या समूह का बोध कराते है, समूहवाचक संज्ञा कहलाते हैं। जहाँ भी समूह होगा वहाँ एक से अधिक सदस्यों की संभावना होगी, जैसे- दरबार, सभा, कक्षा, परिवार, झुण्ड, भीड़, टीम, दल सभी समूह वाचक शब्द है। ध्यान रहे – इन शब्दों का प्रयोग भी ‘एकवचन’ में ही होता है,क्योंकि ये एक ही जाति के सदस्यों के समूह को एक इकाई के रूप में व्यक्त करते हैं।
- किस वाक्य में संज्ञा शब्द बहुवचन रूप में प्रयुक्त नहीं हुए हैं?
[JLO-06.11.2023]
(1) मेले में बहुत भीड़ थी।
(2) आज के समाचार क्या हैं?
(3) तेरे होश उड़ गए।
(4) लोग कहते हैं।
Ans. (1)
- ‘कोयला’ में संज्ञा शब्द का भेद बताएँ?
[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]
(1) व्यक्तिवाचक
(2) समूहवाचक
(3) भाववाचक
(4) जातिवाचक
Ans. (4)
- जातिवाचक संज्ञा नहीं है?
[आर.टेट परीक्षा, 2011]
(1) शैशव
(2) लोहा
(3) लकड़ी
(4) पुस्तक
Ans. (1)
व्याख्या- ‘शिशु’ की भाववाचक संज्ञा-शैशव, शिशुता, शिशुत्व होती है। शैशव अर्थात् ‘शिशु’ का भाव, अतः भाववाचक संज्ञा है।
- इनमें से किस वर्ग में सभी विशेषण संज्ञा शब्दों से बने हैं?
[Highcourt LDC परीक्षा-23.07.2017]
(1) भारतीय, दर्शनीय, आलसी
(2) रक्षक, पैतृक, कमाऊ
(3) सुन्दर, शीतल, कैसा
(4) वैसा, सुरीला, स्वर्गीय
Ans. (1)
- ‘हरिश्चन्द्रों की सत्यता से ही भारत का सम्मान बचा हुआ है।’ इस वाक्य में किस प्रकार के संज्ञा शब्द प्रयुक्त हुए हैं-
[JLO (Law) 27.12.2019]
(1) व्यक्तिवाचक
(2) व्यक्तिवाचक और भाववाचक
(3) व्यक्तिवाचक और जातिवाचक
(4) व्यक्तिवाचक, जातिवाचक और भाववाचक
Ans. (4)
| For more Hindi Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
SSC | Click Here |
Railway | Click Here |
Police | Click Here |
Teaching | Click Here |
Rajasthan | Click Here |
Haryana | Click Here |
Uttar Pradesh | Click Here |
Uttarakhand (UK) | Click Here |
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















