सर्वनाम Previous Year Question

Welcome to Shiksha247! Enhance your exam prep with our big collection of Hindi Previous Year Questions on “सर्वनाम

Access old exam papers from various government job exams, including UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these papers is a great way to prepare for exams and boost your success chances.

सर्वनाम PYQ

  1. किस विकल्प में ‘निजवाचक’ सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है?

[CET-7.1.2023 (S-II)]

(1) मैं आप ही चला जाऊँगा।

(2) श्याम अपना खाना खुद बना लेता है।

(3) मैं यह कार्य अपने आप कर लूँगा।

(4) आप कहेंगे तो ही बैठूंगा।

Ans. (4) 

 

  1. ‘अपने से बड़ों का आदर करना उचित है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द कौनसा सर्वनाम है?

[III Grade (Hindi) 26.02.2023]

(1) निश्चयवाचक सर्वनाम

(2) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(3) संबंधवाचक सर्वनाम

(4) निजवाचक सर्वनाम

Ans. (4)

 

  1. ‘मैं आप चला जाऊँगा’ इस वाक्य में सर्वनाम है-

[CET-4.2.2023 (S-1)]

(1) निश्चयवाचक

(2) सम्बन्धवाचक

(3) निजवाचक

(4) प्रश्नवाचक

Ans. (3) 

 

  1. किस क्रम में सर्वनाम का भेद नहीं है?

[∆पटवार परीक्षा, 2011]

[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम

(2) निजवाचक सर्वनाम

(3) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

(4) अस्तित्यवाचक सर्वनाम

Ans. (4) 

 

  1. सर्वनाम का प्रकार नहीं है । 

[पटवार मुख्य – 24.12.2016]

(1) निजवाचक

(2) प्रश्नवाचक

(3) गुणवाचक

(4) पुरुषवाचक

Ans. (3) 

  1. किस वाक्य में मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है- 

[द्वितीय श्रेणी शिक्षक(विशेष शिक्षा)-08.02.2018]

(1) आपने तो कमाल कर दिया।

(2) सुभाष चन्द्र बोस महान देशभक्त थे। आपने देश सेवा के लिए उच्च पद का भी त्याग कर दिया था।

(3) तुम दिल्ली से कम आये?

(4)आप बहुत अच्छा गाती हैं।

Ans. (2)

 

  1. मैं, हम, तू, तुम, वह, वे किस सर्वनाम के उदाहरण है-

[PSI (मोटर वाहन) – 12.02.2022]

(1) निश्चयवाचक सर्वनाम 

(2) पुरुषवाचक सर्वनाम

(3) निजवाचक सर्वनाम

(4) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

Ans. (2)

 

  1. प्रश्नवाचक सर्वनामों का समूह है?

[आर.टेट 1-1, 2011]

(1) वह, उसकी, हम

(2) किसी, तुम, क्या

(3) जिसे, जैसा, हमारा

(4) कौन, किसे, कब

Ans. (4)

व्याख्या- 

प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun) – जिन सर्वनामों से किसी व्यक्ति, वस्तु, घटना या व्यापार के बारे में प्रश्न का बोध हो, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-कौन, किसे, किसने, क्या, कब, किसकी, कहाँ, कितना, कितनी, कितने।

 

  1. किसमें सभी सर्वनाम प्रश्नवाचक है?

[RTET. L-2, 2011]

(1) कौन, क्या, किसने

(2) जो, कोई, वह

(3) जिनका, जो, किनका

(4) जिन्होंने, उन पर, उसको

Ans. (1) 

 

  1. प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है?

 [पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) कौन

(2) कैसे

(3) तुम

(4) क्या

Ans. (3) 

  1. ‘किन-किन का नाम सूची में है? में प्रश्न वाचक सर्वनाम का भाव किस में है? 

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) किन-किन

(2) सूची

(3) का

(4) नाम

Ans. (1) 

व्याख्या- किसने का बहुवचन-किन्होंने होता है।

 

  1. “मोहन प्रकाश जी ……. हिन्दी पढ़ाते है।” इस वाक्य में रिक्त स्थान पूर्ति ‘अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम से करो।

[राज. पुलिस सब इंस्पेक्टर, 2011]

(1) मुझे

(2) तुम्हें

(3) उन्हें

(4) हमें

Ans. (3)

व्याख्या- पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार का होता है

(क) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम (First Person) बोलने वाला या लिखने वाला (वक्ता या लेखक) अपने से संबंध रखने वाले जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है वे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते है। यथा- मैं, मेरा, हम, हमारा, मुझको, हमको, मैंने, हमने, मुझे, हमें, मुझसे, हमसें।

(ख) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम (Second Person) -वक्ता या लेखक सुनने वाले या पढ़ने वाले के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है, उन्हें मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। यथा – तू, तुम, तुम्हारा, तुझको, तुमको, तुझे, तुम्हें, आपको, आपलोग, आपसब, आपका।

(ग) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम (Third Person) वक्ता या लेखक सुनने या पढ़ने वालों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता हैं उन्हें अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। (It + They) वह, वे, उसे, उन्हें, इन्हें, इसे, उसे, ये, वे, इसनें, उसने, उसका, आप, आपका।

  • विशेष – वह, वे यह शब्दों का प्रयोग भी प्रायः दो सर्वनामों (अन्य पुरुषवाचक तथा निश्चयवाचक) में किया जाता है। अतः सही सर्वनाम की पहचान के लिए निम्न तरीका काम में लेना चाहिए-

(i) अगर ‘संकेतित’ पदार्थ इन शब्दों के तुरन्त बाद वाक्य में प्रयुक्त हो रहा है तो वहाँ इन शब्दों को निश्चयवाचक सर्वनाम में मानना चाहिए। जैसे वह घोड़ा तेज दौड़ता है।

(ii) और यदि संकेतित पदार्थ वाक्य में कहीं पर भी नहीं लिखा गया हो अथवा संकेतित पदार्थ के बीच में अन्य सर्वनाम शब्द लिख दिया गया हो तो वहाँ इन्हें ‘अन्य पुरुषवाचक’ सर्वनाम में मानना चाहिए। जैसे- वह मेरी पुस्तक है ( अन्य पुरुषवाचक)। वह पुस्तक मेरी है (निश्चयवाचक सर्वनाम )।

 

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम में कितने भेद होते हैं?

[द्वितीय श्रेणी शिक्षक-2014]

[III Grade (Hindi) 26.02.2023]

(1) तीन

(2) चार

(3) दो

(4) पाँच

Ans. (1) 

 

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम में कौन-सा कथन असत्य है?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) संबंध पुरुषवाचक

(2) उत्तम पुरुषवाचक

(3) मध्यम पुरुषवाचक

(4) अन्य पुरुषवाचक

Ans. (1) 

 

  1. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी सर्वनाम पुरुषवाची है?

[ राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर, 2011]

[CET-4.2.2023 (S-II)]

(1) हम, तुम, ये, वे, मैं

(2) आ, कुछ, जो, यह

(3) जो, कोई, वह स्वयं

(4) मैं, तुम, आप, किसी

Ans. (1) 

  1. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?

(1) कारक

(2) सर्वनाम

(3) विशेषण

(4) क्रिया

Ans. (2)

व्याख्या- सर्वनाम का अर्थ है- सबका नाम। जो शब्द सबके नामों के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं या हो सकते है। उन्हें सर्वनाम कहते हैं। दूसरे शब्दों में संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। यथा- मैं, तुम, यह, वह, हम, वे, उस, आप आदि शब्द सर्वनाम हैं। जैसे- ‘मैं’ का प्रयोग सभी व्यक्ति अपने लिए करते हैं, अतः ‘मैं’ किसी एक का नाम न होकर सबका नाम अर्थात् सर्वनाम है।

 

  1. “यह घोड़ा अच्छा है” इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?

(1) संज्ञा

(2) सर्वनाम

(3) क्रिया

(4) अव्यय

Ans. (2) 

 

  1. निम्न में से कौन-सा शब्द सर्वनाम नहीं है?

[तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा, 2012]

(1) उस

(2) मैं

(3) तुम

(4) सड़क

Ans. (4) 

 

  1. यह, वह, तुम, आप हैं-

[RJS परीक्षा-2013-14]

(1) क्रिया

(2) संज्ञा

(3) विशेषण

(4) सर्वनाम

Ans. (4) 

 

  1. “अपना-अपना सामान उठाओ और चलते बनो” वाक्य में सर्वनाम है-

[RJS-28.11.2021]

(1) अपना-अपना

(2) सामान

(3) उठाओ

(4) चलते बनो

Ans. (1)

व्याख्या ‘अपना’ शब्द केवल सर्वनाम होता है।

  1. सर्वनाम के भेद होते हैं? 

[तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा, 2012]

(1) 3

(2) 4

(3) 5

(4) 6

Ans. (4)

व्याख्या- सर्वनाम के भेद सर्वनाम के छः भेद बताए गए हैं- 

(1) पुरुषवाचक 

(2) निश्चयवाचक,

(3) अनिश्चयवाचक, 

(4) सम्बन्धवाचक, 

(5) प्रश्नवाचक,

(6) निजवाचक

 

  1. उत्तम पुरुष बहुवचन संबंध कारक है?

[PSI, 2011]

(1) तुम्हारा

(2) उसका

(3) मेरा

(4) हमारा

Ans. (4) 

 

  1. किस वाक्य में मध्यमपुरुष सर्वनाम प्रयुक्त हुआ है?

(II Grade Teacher (Hindi) 01.11.2018)

(1) मैंने अपना काम कर लिया है।

(2) आप गाँव से कब आए?

(3) आपकाज महाकाज।

(4) वह अपने आप चला जाएगा।

Ans. (2) 

 

  1. किस वाक्य में मध्यम पुरुष का प्रयोग हुआ है-

[JLO-06.11.2023] 

[JLO (Law)-27.12.2019]

(1) मेरा आना संभव नहीं है।

(2) आप आगे आ जाएँ।

(3) उन्होंने बहुत हुड़दंग मचाया। 

(4) उसमें धैर्य नहीं है।

Ans.(2) 

 

  1. मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में किया गया है?

[CET-5.2.2023 (S-II)]

(1) आप बीमार हो गये थे?

(2) मैं अपने आप चली जाऊँगी।

(3) वह चली गई।

(4) हम नहीं जाएँगे।

Ans.(1)

  1. किस विकल्प में ‘मध्यम पुरुष’ का प्रयोग हुआ है?

[वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) -20.02.2019]

(1) मैंने

(2) उनसे कहा था कि

(3) अन्य लोगों के साथ-साथ

(4) आपको भी सूचित कर दें

Ans. (4) 

 

  1. मध्यम पुरुष का प्रयोग हुआ है-

[PSI-15.09.2021]

(1) अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए।

(2) ऐसे समय में आप साथ न दोगे तो और कौन देगा?

(3) यह कार्य मैं आप ही कर लूंगा।

(4) आप भला तो जग भला।

Ans. (2)

 

  1. ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ से संबधित वाक्य है-

[PSI-14.09.2021]

(1) कल कोई आया था।

(2) यह घर बहुत सुंदर है।

(3) वे लोग कहाँ जा रहे थे?

(4) वह आवश्यक कार्य से अजमेर गया है।

Ans. (4)

 

  1. ‘मध्यमपुरुष’ का प्रयोग नहीं हुआ-

[PSI-13.09.2021]

(1) आपको यही उचित लगता है, तो ठीक है।

(2) यह बात आप ही कह दीजिए।

(3) हम अपने आपको भूल गए।

(4) इस विषय में आपकी क्या राय है?

Ans. (3)

व्याख्या- ‘हम’ उत्तम पुरुष, ‘अपने आपको’ निजवाचक सर्वनाम है। अन्य विकल्पों में अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम है।

 

  1. किस वाक्य में पुरुषवाचक सर्वनाम नहीं है-

[PSI-15.09.2021]

(1) सामान कौन लाएगा?

(2) आप यहाँ बैठिए।

(3) उसमें धैर्य की कमी है।

(4) हम स्कूल जा रहे हैं।

Ans. (1)

व्याख्या – सामान कौन लाएगा? (प्रश्नवाचक सर्वनाम )

  1. ‘तू’ सर्वनाम का प्रयोग किस क्रम में नहीं होगा?

[पटवार – 2011]

[तृतीय श्रेणी शिक्षक 2012]

(1) समीपता

(2) आत्मीयता

(3) अपमान

(4) संबंध बताने

Ans. (4)

व्याख्या- ‘तू’ मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम है। ‘तू’ सर्वनाम का प्रयोग या तो अल्प समीपता, आत्मीयता, प्यार और दुलार प्रकट करने के लिए होता है या निरादर और हीनता दिखाने के लिए। जैसे-हे भगवान ! तेरी माया भी निराली है। (समीपता)

माँ! तू जल्दी आ। (आत्मीयता)

 

  1. निम्न में कौन-सा मध्यम पुरुष (पुरुषवाचक सर्वनाम ) का उदाहरण नहीं है?

[तृतीय श्रेणी शिक्षक, 2012]

(1) वह

(2) आप

(3) तुम

(4) तुम्हारा

Ans. (1)

व्याख्या- वह सर्वनाम का प्रयोग अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम तथा निश्चयवाचक सर्वनाम दोनों सर्वनामों में किया जाता है।

 

  1. ‘नेहरू जी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, आपने जेल में रहते हुये ‘डिस्कवरी ऑफ इण्डिया’ नामक पुस्तक लिखी, इस वाक्य में रेखांकित पद है?

[राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर 2011]

(1) निजवाचक सर्वनाम

(2) मध्यमपुरुष सर्वनाम

(3) अन्य पुरुष सर्वनाम

(4) संबंध वाचक सर्वनाम

Ans. (3)

व्याख्या – हिन्दी में ‘आप’ का प्रयोग या तो निजवाचक के रूप में (स्वयं के लिए) होता है, या आदरार्थक मध्यम पुरुष के लिए होता है। जैसे- आइए, आप यहाँ पर आप का प्रयोग मध्यम पुरुष के लिए हुआ है। विशेष : किन्तु कहीं-कहीं ‘आप’ का प्रयोग आदरार्थक अन्य पुरुष के लिए भी होता है। यथा- ‘गाँधी जी सच्चे स्वतंत्रता सेनानी थे। आपका जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को हुआ। यह ‘आप’ का विशिष्ट प्रयोग है। अतः यदि ‘आप’ शब्द का प्रयोग किसी व्यक्ति विशेष का परिचय करवाने के अर्थ में किया जाता है तो वहाँ यह ‘अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम’ माना जाता है।

 

  1. ‘शायद कमरे में कोई छिपा हुआ है’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द है?

[राज. पुलिस सब-इंस्पेक्टर, 2011]

(1) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(2) संबंधवाचक सर्वनाम

(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(4) निजवाचक सर्वनाम

Ans. (3)

व्याख्या- 

  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Prroun) – वे सर्वनाम शब्द जिनसे किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं होता बल्कि अनिश्चिय की स्थिति बनी रहती है, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे – कुछ, कोई, किसी। प्राणियों के लिए ‘कोई’ ‘किसी’ सर्वनाम लगते है तथा पदार्थों के लिए ‘कुछ’।

उदाहरण – शायद, दरवाजे पर कोई है।

  • कोई कुछ भी कहे, हमें क्या। नोट : ‘कोई’ और ‘कुछ’ के बहुवचन क्रमशः ‘किन्हीं’ और ‘कुछ’ होते हैं। ‘कोई’ और ‘किन्हीं’ का प्रयोग सजीव प्राणियों के लिए तथा ‘कुछ’ का प्रयोग निर्जीव प्राणियों के लिए होता है। कीड़े-मकोड़े आदि तुच्छ प्राणियों के लिए भी ‘कुछ’ का प्रयोग होता है।

 

  1. अनिश्चयवाचक सर्वनाम है? 

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) मैं

(2) वह

(3) कोई

(4) कौन

Ans. (3) 

  1. ‘कोई’ और ‘कुछ’ निम्न में से क्या है?

[II Grade (Sans. Edu.) Hindi 13.02.2023]

(1) संबंधवाचक सर्वनाम

(2) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(4) निश्चयवाचक सर्वनाम

Ans. (3) 

 

  1. ‘किन्हीं’ सर्वनाम है-

[CET-11.2.2023 (S-1)]

(1) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(2) निश्चयवाचक सर्वनाम

(3) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(4) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

Ans. (1) 

 

  1. ‘घंटी बजी है कोई आया’ पंक्ति में कौन-सा सर्वनाम है?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) निजवाचक

(2) अनिश्चयवाचक

(3) पुरुषवाचक

(4) निश्चयवाचक

Ans. (2) 

 

  1. ‘कोई आया था,’ वाक्य में कौनसा सर्वनाम है?

[द्वितीय श्रेणी शिक्षक-2014]

[पटवार- 2013]

(1) प्रश्न वाचक

(2) पुरुष वाचक

(3) निश्चय वाचक

(4) अनिश्चय वाचक

Ans. (4) 

 

  1. अनिश्चयवाचक सर्वनाम से युक्त वाक्य है-

[PSI-15.09.2021]

(1) यह मेरी पुस्तक है।

(2) वह कुछ खा रहा है।

(3) कौन जा रहा है?

(4) जो पढ़ेगा सो पास हो जाएगा।

Ans. (2).

व्याख्या:- 

  • यह मेरी पुस्तक है। (‘यह’ निश्चयवाचक सर्वनाम, ‘मेरी’ सार्वनामिक विशेषण)।
  • कौन जा रहा है? (प्रश्नवाचक सर्वनाम )
  • जो पढ़ेगा सो पास हो जाएगा। (सम्बन्धवाचक सर्वनाम)

 

  1. किस वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) हम किसी से कुछ नहीं कह सकते

(2) हम खुद ही इधर आ गए

(3) मेरा भाई जो तुम्हें मिला था, वह आगे जा रहा है

(4) तुम कॉलेज कब जाओगे

Ans. (1)

 

  1. ‘सामने जो बड़ा महल दिखाई दे रहा है, वह मेरा है’ इसमें कौन-सा सर्वनाम है?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) पुरुषवाचक

(2) निश्चयवाचक

(3) अनिश्चयवाचक

(4) निजवाचक

Ans. (2)

व्याख्या- निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstratine Prounoun) किसी निश्चित व्यक्ति या कर्म के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते है इसमें पास या दूर की वस्तु या व्यक्ति की ओर संकेत किया जाता है अतः इसे ‘संकेतवाचक सर्वनाम’ भी कह देते है। जैसे-यह, ये, वह, उन्हें, इन्हें, इस, उस, आदि। ‘यह, ये, इन्हें, इनका’ समीप की वस्तुओं के लिए प्रयुक्त होता है। जबकि ‘वह, वे, उन्हें, उनका’ दूर की वस्तुओं, व्यक्तियों हेतु घटनाओं के लिए प्रयुक्त होते है। उदाहरण- सामने जो बड़ा-सा घर दिखाई दे रहा है, वह मेरा है।

 

  1. “सामने जो बड़ा-सा मकान दिखाई दे रहा है, वह मेरा है” में कौन-सा सर्वनाम है? 

[पटवारं -2011]

(1) निजवाचक

(2) संबंधवाचक

(3) निश्चयवाचक

(4) पुरुषवाचक

Ans. (3) 

 

  1. ‘यह’ कौन-सा सर्वनाम है? 

[तृतीय श्रेणी शिक्षक, 2012]

(1) पुरुषवाचक

(2) निजवाचक

(3) निश्चयवाचक

(4) संबंध वाचक

Ans. (3) 

 

  1. किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु, घटना या कर्म के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम क्या कहलाते हैं?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(2) निश्चयवाचक सर्वनाम

(3) पुरुषवाचक सर्वनाम

(4) निजवाचक सर्वनाम

Ans. (2) 

  1. जिस सर्वनाम से वक्ता के पास अथवा दूर की किसी वस्तु का बोध होता हो, को कहते हैं-

[RJS परीक्षा-2015]

(1) निजवाचक सर्वनाम

(2) निश्चयवाचक सर्वनाम

(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(4) संबंधवाचक सर्वनाम

Ans: (2) 

 

  1. किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है?

[पटवार, 2011]

(1) अयोध्या जाने के लिए किससे कहूँ?

(2) शर्माजी का घर यह नहीं, वह है।

(3) इस घड़ी को देखो, यह कितनी उपयोगी है

(4) तेते पाँव पसारिये, जेती लाँबी सौर।

Ans. (4)

व्याख्या- 

  • संबन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun) जिन सर्वनाम शब्दों में दो भिन्न बातों का सम्बन्ध प्रकट होता है अथवा जो प्रधान वाक्य से आश्रित वाक्यों का संबंध जोड़ते है, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते है। जैसे-जो-सो, वह-जो, जिसे वही, जिसको उसको, जिसे उसे, जिसकी उसकी, तेते-जेती, जैसी-वैसी, जिसने, उसने आदि संबंधवाचक सर्वनाम है।

विशेषः इनका प्रयोग युग्म-रूप (जोड़ा) में होता है उदाहरणतया – जो करेगा, सो भरेगा।

  • जैसा करोगे, वैसा भरोगो।
  • तेते पाँव पसारिए, जेती लाँबी सौर।

 

  1. सर्वनाम के संबंध में असंगत विकल्प है – [JLO-06.11.2023]

(1) निश्चयवाचक-यह, वह 

(2) अनिश्चयवाचक-कोई, कुछ

(3) प्रश्नवाचक-कौन, क्या

(4) संबंधवाचक-आप, स्वयं

Ans.(4) 

 

  1. ‘तेते पाँव पसारिये, जेती लॉबी सौर’ में कौन-सा सर्वनाम है?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

(2) पुरुषवाचक सर्वनाम

(3) पुरुषवाचक सर्वनाम

(4) प्रश्नवाचक सर्वनाम

Ans.(1) 

 

  1. उसे क्या पता, जिसे कभी कोई कष्ट न हुआ हो, कौनसा सर्वनाम है?

[पटवार भर्ती परीक्षा, 2011]

(1) सम्बन्धवाचक

(2) निजवाचक

(3) प्रश्नवाचक

(4) अनिश्चयवाचक

Ans. (1)

For more Hindi QuestionsClick Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

SSC

Click Here

Railway

Click Here

Police

Click Here

Teaching

Click Here

Rajasthan

Click Here

Haryana

Click Here

Uttar Pradesh

Click Here

Uttarakhand (UK)

Click Here

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top