राजस्थान के लोक नृत्य Previous Year Question
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Folk Dances of Rajasthan MCQs
1. चंग नृत्य राजस्थान के क्षेत्र से संबंधित है।
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
(A) शेखावाटी
(B) डूंगरपुर
(C) भरतपुर
(D) दौसा
View उत्तर & व्याख्या
चंग नृत्य शेखावाटी क्षेत्र में प्रचलित है। होली के अवसर पर पुरुष चंग वाद्य बजाकर वृत्ताकार रूप में इस नृत्य को करते हैं।
2. बाबा रामदेव की आराधना में किया जाने वाला नृत्य है?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022]
(A) कामड़ नृत्य
(B) तेरहताली नृत्य
(C) रिखीया नृत्य
(D) ढोल नृत्य
View उत्तर & व्याख्या
तेरहताली नृत्य बाबा रामदेवजी की आराधना में किया जाता है। इसका उद्भव पादरला (पाली) से हुआ और यह रामदेवरा (जैसलमेर) में मुख्य रूप से किया जाता है।
3. राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है?
[RAS Pre 28 Aug, 2016]
(A) कालबेलिया
(B) भील
(C) सहरिया
(D) तेरहताली
View उत्तर & व्याख्या
शंकरिया नृत्य कालबेलिया समुदाय का एक प्रमुख और आकर्षक नृत्य है, जो प्रेमकथा पर आधारित युगल नृत्य होता है।
4. ‘गैर’ नृत्य के समय पैरों में बांधी जाने वाली घुंघरूओं की पट्टी को कहा जाता है-
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022]
(A) रामझोल
(B) रबाब
(C) चंगु
(D) मादल
View उत्तर & व्याख्या
गैर नृत्य के समय पैरों में बांधी जाने वाली घुंघरूओं की पट्टी को “रामझोल” कहा जाता है।
5. लोकनृत्य ‘अग्नि’ सम्बन्धित है-
[PTI 25 Sep, 2022]
(A) गरासिया जनजाति से
(B) कामड़ सम्प्रदाय से
(C) जसनाथी सम्प्रदाय
(D) भील जनजाति से
View उत्तर & व्याख्या
अग्नि नृत्य जसनाथी सम्प्रदाय के सिद्ध जाटों द्वारा किया जाता है। यह नृत्य नगाड़ों की संगत पर होता है।
6. तारा शर्मा निम्न में से किस नृत्य की प्रसिद्ध कलाकार हैं?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift-I]
(A) भवाई
(B) तेरहताली
(C) कच्छी घोड़ी
(D) गैर
View उत्तर & व्याख्या
भवाई नृत्य की प्रसिद्ध कलाकार तारा शर्मा हैं। यह नृत्य संतुलन और कौशल का प्रतीक है।
7. मंजीरा, तानपुरा, चौतारा, वाद्य यंत्रों का प्रयोग किस नृत्य में किया जाता है?
[Forest Guard 13 Nov. 2022 Shift-I]
(A) गवरी नृत्य
(B) तेरहताली नृत्य
(C) वालर नृत्य
(D) घूमर नृत्य
View उत्तर & व्याख्या
तेरहताली नृत्य में मंजीरा, तानपुरा, चौतारा, थाली और खड़ताल वाद्ययंत्रों का प्रयोग किया जाता है।
8. मेवाड़ क्षेत्र में प्रसिद्ध गैर लोक नृत्य…… के अवसर पर किया जाता है।
[LSA – 04 June, 2022]
(A) बच्चे का जन्म
(B) होली
(C) विवाह
(D) मानसून
View उत्तर & व्याख्या
गैर नृत्य मेवाड़ क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है, जो फाल्गुन माह में होली के अवसर पर किया जाता है।
9. ‘गेर’ नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है?
[Compiler- 21 Aug, 2016]
(A) शेखावटी
(B) आदिवासी
(C) डाँग
(D) मेवात
View उत्तर & व्याख्या
गेर नृत्य आदिवासी क्षेत्रों, विशेषकर मेवाड़ और बाड़मेर में प्रचलित है। यह पुरुष प्रधान नृत्य है।
10. राजस्थान के अधिकतर भागों में मांगलिक अवसरों पर विशेषकर गणगौर पर्व पर महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है-
[Rajasthan High Court- 13 March, 2022]
(A) घूमर नृत्य
(B) गींदड नृत्य
(C) डाँडिया नृत्य
(D) ढोल नृत्य
View उत्तर & व्याख्या
घूमर नृत्य राजस्थान का राज्य नृत्य है और यह गणगौर पर्व एवं अन्य मांगलिक अवसरों पर मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा किया जाता है।
11. राजस्थान का कौनसा लोक नृत्य केवल महिलाओं द्वारा किया जाता है?
[Constable Exam – 7 Nov, 2020 (1)]
(A) गैर नृत्य
(B) ढोल नृत्य
(C) घूमर नृत्य
(D) चंग
View उत्तर & व्याख्या
घूमर नृत्य राजस्थान का राज्य नृत्य है। यह केवल महिलाओं द्वारा किया जाता है और इसे मांगलिक अवसरों पर विशेष रूप से किया जाता है।
12. निम्नलिखित में से कौनसा (लोकनृत्य-क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-1]
(A) बम – भरतपुर
(B) गीदड़ – शेखावटी
(C) गैर – मेवात
(D) ढोल – जालौर
View उत्तर & व्याख्या
गेर नृत्य मेवाड़ और बाड़मेर में प्रचलित है, न कि मेवात में। यह पुरुष प्रधान नृत्य है, जिसे होली के अवसर पर किया जाता है।
13. किस त्यौहार पर घूमर नृत्य का आयोजन होता है?
[Librarian III Grade 19 Sep. 2020]
(A) दशहरा
(B) गणगौर
(C) तीज
(D) दीपावली
View उत्तर & व्याख्या
घूमर नृत्य मुख्य रूप से गणगौर पर्व के अवसर पर किया जाता है। इसे मांगलिक अवसरों पर भी किया जाता है।
14. राजस्थान के लोक नृत्यों का सिरमौर है?
[Jail Prahari 29 August, 2017]
(A) अग्नि नृत्य
(B) घूमर नृत्य
(C) गैर नृत्य
(D) बम नृत्य
View उत्तर & व्याख्या
घूमर नृत्य को राजस्थान के लोक नृत्यों का सिरमौर माना जाता है। यह राज्य नृत्य है और इसे शुभ अवसरों पर किया जाता है।
15. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है?
[Clerk Grade II, Junior Assistant 19 Aug., 2018]
(A) गैर नृत्य
(B) चंग
(C) कच्छी घोड़ी
(D) चरी नृत्य
View उत्तर & व्याख्या
चरी नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है, जिसमें सिर पर कलश रखकर नृत्य किया जाता है। यह मुख्य रूप से किशनगढ़ (अजमेर) क्षेत्र में प्रचलित है।
16. फलकू बाई किस नृत्य की नृत्यांगना है?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1]
(A) चरी नृत्य
(B) कच्छी घोड़ी
(C) घूमर नृत्य
(D) रसिया नृत्य
View उत्तर & व्याख्या
फलकू बाई चरी नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं। चरी नृत्य गुर्जर जाति की महिलाओं द्वारा किया जाता है।
17. चरी लोकनृत्य मुख्य रूप से राजस्थान के किस जिले में किया जाता है?
[MVSI 12 Feb., 2022]
(A) अजमेर
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
View उत्तर & व्याख्या
चरी लोक नृत्य मुख्य रूप से अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में किया जाता है। इसमें महिलाएं सिर पर कलश रखकर नृत्य करती हैं।
18. निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य गुर्जर (गुज्जर) समुदाय से संबंधित है?
[Rajasthan Police Cons.14 July 2018 (1)]
(A) आग नृत्य
(B) तेरहताली
(C) गेर
(D) चरी
View उत्तर & व्याख्या
चरी नृत्य गुर्जर समुदाय से संबंधित है। यह एक आकर्षक नृत्य है जिसमें सिर पर कलश रखकर महिलाएं नृत्य करती हैं।
19. निम्नलिखित में से प्रख्यात ‘चरी नृत्यांगना’ कौन है?
[House Keeper-9 July 2022]
(A) मांगी बाई
(B) फलकू बाई
(C) गुलाबो
(D) तीजन बाई
View उत्तर & व्याख्या
फलकू बाई चरी नृत्य की प्रख्यात नृत्यांगना हैं। यह नृत्य किशनगढ़ (अजमेर) क्षेत्र में प्रचलित है।
20. ‘तेरहताली नृत्य’ किस लोकदेवता को समर्पित है?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]
(A) गोगाजी
(B) रामदेवजी
(C) पाबूजी
(D) देवनारायणजी
View उत्तर & व्याख्या
तेरहताली नृत्य रामदेवजी को समर्पित है। इसे पादरला (पाली) क्षेत्र में आरंभ किया गया और यह रामदेवरा (जैसलमेर) में मुख्य रूप से प्रचलित है।
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।