Folk songs / singing styles / gharanas of Rajasthan Previous Year Question
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Folk songs / singing styles / gharanas of Rajasthan MCQs
1. किसे ‘वागड़ की मीरा’ भी कहा जाता है?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]
(A) कर्माबाई
(B) गवरीबाई
(C) कालीबाई
(D) लिछमाबाई
View उत्तर & व्याख्या
वागड़ की मीरा के रूप में प्रसिद्ध गवरी बाई महारावल शिवसिंह के समय वि.सं. 1838 में स्थापित हुई थीं। वर्तमान में इसे हटकेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है।
2. कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022]
(A) घोड़ी गीत – वर निकासी के समय घुड़चढ़ी रस्म के समय
(B) जच्चा गीत – परिवार में बालक के जन्म के समय
(C) जला गीत – बालक के जन्म के समय पश्चात् कुआं पूजन के समय
(D) रसिया गीत – होलिकोत्सव पर
View उत्तर & व्याख्या
जला/जलो/जलाल गीत वधू पक्ष की महिलाएँ बारात का डेरा देखने जाती हैं, तब गाया जाता है। जलवा पूजन बालक के जन्म के पश्चात किया जाता है, लेकिन यह गीत उस समय नहीं गाया जाता।
3. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलीबक्षी ख्याल सम्बद्ध है?
[RAS Pre 28 Aug. 2016]
(A) करौली
(B) चिड़ावा
(C) अलवर
(D) चित्तौड़
View उत्तर & व्याख्या
अलीबक्षी ख्याल अलवर जिले के मुंडावर क्षेत्र से सम्बद्ध है। इसके प्रवर्तक अलीबक्श थे, जिन्हें अलवर का रसखान कहा जाता है।
4. इनमें से कौन मांड गायन में सिद्धहस्त नहीं हैं?
[ARO (Entomology) 30 Aug. 2022]
(A) गवरी बाई
(B) अल्लाह जिलाई बाई
(C) बन्नो बेगम
(D) गुलाबो
View उत्तर & व्याख्या
गुलाबो कालबेलिया नृत्य में प्रसिद्ध हैं। मांड गायिका के रूप में गवरी बाई, अल्लाह जिलाई बाई, बन्नो बेगम प्रसिद्ध हैं।
5. ‘ख्याल घराने के प्रवर्तक कौन माने जाते हैं?
[ARO (Entomology) 30 Aug. 2022]
(A) हिम्मत सैन
(B) मनरंग
(C) भानु महाराज
(D) फहीमुद्दीन डागर
View उत्तर & व्याख्या
ख्याल का जयपुर घराना मनरंग (भूपत खाँ) द्वारा प्रवर्तित किया गया। वे दिल्ली घराने के सदारंग के पुत्र थे।
6. इंडोनी लोक गीत गाया जाता है?
[Forest Guard 13 Nov. 2022, Shift-IV]
(A) पति की मृत्यु पर पत्नी द्वारा
(B) विवाह समारोह के दौरान
(C) महिलाओं द्वारा कुएं से पानी लेने जाते समय
(D) बेटे के जन्म के समय महिलाओं द्वारा
View उत्तर & व्याख्या
इंडोनी लोकगीत महिलाओं द्वारा कुएं से पानी लेने जाते समय गाया जाता है। यह गीत कालबेलिया जाति का एक प्रमुख युगल नृत्य भी है।
7. गवरी देवी राजस्थान की किस गायन शैली से जुड़ी हैं?
[Rajasthan High Court – 13 March, 2022]
(A) मांड
(B) मांगणियार
(C) लंगा
(D) तालबंदी
View उत्तर & व्याख्या
गवरी देवी पाली की प्रसिद्ध मांड गायिका थीं। भैरवी युक्त मांड गाने के लिए उन्हें “मरू कोकिला” कहा जाता है।
8. ‘झोरावा’ लोक गीत संबंध है?
[Junior Instructor (Workshop)-10 Sept. 2022]
(A) उदयपुर में
(B) जैसलमेर में
(C) बीकानेर में
(D) बाड़मेर में
View उत्तर & व्याख्या
झोरावा लोकगीत पति के वियोग में पत्नी द्वारा गाया जाता है। यह मुख्यतः जैसलमेर में गाया जाता है।
9. अल्लाह जिलाई बाई की पहचान किस क्षेत्र में रही?
[JEN (Ele. Mech.) Degree 20 May, 2022]
(A) लंगा गायन
(B) मांड गायन
(C) हवेली गायन
(D) मांगणियार लोक गीत
View उत्तर & व्याख्या
अल्लाह जिलाई बाई बीकानेर की मांड गायिका थीं। “केसरिया बालम” उनका प्रसिद्ध गीत है।
10. किस प्रसिद्ध मांड गायिका को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए 1982 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया?
[Women Supervisor Emp., 06 Jan. 2019]
(A) अल्ला जिलाई बाई
(B) गवरी बाई
(C) उषा चौहान
(D) मांगी बाई
View उत्तर & व्याख्या
अल्लाह जिलाई बाई को 1982 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उन्हें “मरू कोकिला” के रूप में भी जाना जाता है।
11. बीकानेर की गायिका अल्लाह जिलाई बाई किस राग में गाने के लिए प्रसिद्ध थीं?
[Computor Exam 05 June 2018]
(A) बसंती
(B) जैजेवंती
(C) मल्हार
(D) मांड
View उत्तर & व्याख्या
अल्लाह जिलाई बाई मांड राग में गाने के लिए प्रसिद्ध थीं। उनके गीत “केसरिया बालम” ने उन्हें “मरू कोकिला” के रूप में पहचान दिलाई।
12. निम्न में से किसे ‘मरूभूमि की कोकिला’ कहा जाता है?
[Raj. Police Constable 2013]
(A) गवरी देवी
(B) मांगी बाई
(C) बन्नो बेगम
(D) अल्लाह जिलाई बाई
View उत्तर & व्याख्या
अल्लाह जिलाई बाई को उनकी अद्वितीय गायकी के लिए ‘मरूभूमि की कोकिला’ कहा जाता है। वे बीकानेर की मांड गायिका थीं।
13. ‘केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश’ को अल्लाह जिलाई बाई ने किस राग में गाया?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011]
(A) भोपाली
(B) पीलू
(C) मांड
(D) मेघ
View उत्तर & व्याख्या
“केसरिया बालम” गीत अल्लाह जिलाई बाई ने मांड राग में गाया। यह गीत उनकी प्रसिद्धि का मुख्य कारण बना।
14. पंडित जसराज गायकी से संबंधित हैं।
[Stenographer 2018, 21 March 2021 Shift I]
(A) मौद
(B) मेवाती
(C) ख्याल
(D) इनमें से कोई नहीं
View उत्तर & व्याख्या
पंडित जसराज मेवाती घराने से संबंधित थे। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया।
15. ‘ओल्यू’ राजस्थानी लोक जीवन के किस अवसर से संबंधित है?
[JEN (Electric) 10 May 2022]
(A) पुत्र जन्मोत्सव गीत
(B) पुत्री विवाह का विदाई गीत
(C) होली पर किया जाने वाला लोक नृत्य
(D) बारात की आगवानी का गीत
View उत्तर & व्याख्या
‘ओल्यू’ राजस्थानी लोकगीत है, जो पुत्री के विवाह के समय उसकी विदाई के अवसर पर गाया जाता है।
16. निम्नलिखित में से किस संगीत का संबंध राजस्थान से नहीं है?
[Constable Exam-6 Nov. 2020]
(A) बाउल
(B) मांगणियार
(C) भोपा
(D) लंगा
View उत्तर & व्याख्या
बाउल संगीत पश्चिम बंगाल का लोक संगीत है। मांगणियार, भोपा और लंगा राजस्थान की संगीत परंपराओं से जुड़े हैं।
17. करौली क्षेत्र में ‘कैला देवी’ की आराधना में गाए जाने वाले गीत:
[Raj. Police Constable 2013]
(A) लाँगुरिया
(B) हींडो
(C) इंडोणी
(D) लावणी
View उत्तर & व्याख्या
‘लाँगुरिया’ गीत करौली के कैला देवी मंदिर की आराधना में गाया जाता है। यह चैत्र शुक्ल अष्टमी के मेले का प्रमुख आकर्षण है।
18. ‘लांगुरिया’ गीत किस मेले का आकर्षण है?
[Senior Computer Instructor- 19 June 2022]
(A) जीण माता का मेला
(B) रामदेवजी का मेला
(C) शीतला माता का मेला
(D) कैलादेवी का मेला
View उत्तर & व्याख्या
कैलादेवी के लक्खी मेले में ‘लांगुरिया’ गीत गाया जाता है। यह मेला करौली जिले में चैत्र शुक्ल अष्टमी के अवसर पर आयोजित होता है।
19. घूघरी, केवड़ा आदि लोकगीत किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
[Librarian Grade-II, 02 Aug. 2020]
(A) पर्वतीय क्षेत्र
(B) मैदानी क्षेत्र
(C) मरूस्थलीय क्षेत्र
(D) मेवात क्षेत्र
View उत्तर & व्याख्या
‘घूघरी’ और ‘केवड़ा’ लोकगीत मरूस्थलीय क्षेत्र से संबंधित हैं। इनका संबंध प्रेम और विरह से है।
20. पटेल्या, बिछियो, लालर व माछर क्या हैं?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift I]
(A) मेवाड़ के प्रसिद्ध गीत
(B) मारवाड़ के प्रसिद्ध गीत
(C) मेवात के प्रसिद्ध गीत
(D) हाड़ौती के प्रसिद्ध गीत
View उत्तर & व्याख्या
ये गीत मेवाड़ क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्रों में गाए जाते हैं। भील, मीणा, गरासिया जैसी आदिवासी जातियां इन्हें गाती हैं।
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
1 thought on “Folk songs / singing styles / gharanas of Rajasthan Previous Year Question”
Wow, this article is good, my younger sister is analyzing
such things, therefore I am going to let know her.