राजस्थान के संस्कार /रीती रिवाज / प्रथाएँ Previous Year Question
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Rituals/Customs/Bad customs of Rajasthan MCQs
1. राजस्थान की वह परंपरा, जिसमें दूल्हे की बारात के घर से चले जाने के बाद घर की स्त्रियों द्वारा लोक नाट्य किया जाता है, कहलाता है-
[CET (Graduation) – 07.01.2023, Shift-II]
(A) टूटिया
(B) रम्मत
(C) स्वांग
(D) ख्याल
View उत्तर & व्याख्या
टूटिया राजस्थान की वह परंपरा है, जिसमें दूल्हे की बारात के चले जाने के बाद घर की स्त्रियाँ मनोरंजन के लिए लोक नाट्य करती हैं।
2. अनर्गल विवाह और बाल विवाह निषेध अधिनियम सर्वप्रथम किस रियासत में बनाया गया?
[Lecturer (Ayurveda) A.T./R.N.13 Nov., 2021]
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) उदयपुर
View उत्तर & व्याख्या
अलवर रियासत ने 10 दिसंबर 1903 को बाल विवाह और अनमेल विवाह निषेध अधिनियम बनाया। यह महाराजा जयसिंह प्रभाकर (1892-1937) के शासनकाल में हुआ।
3. अप्रैल 1930 में बाल विवाह निरोधक कानून के प्रणेता कौन थे?
[Junior Assistant Elect. 2020]
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) रायबहादुर हरविलास
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) जमनालाल बजाज
View उत्तर & व्याख्या
रायबहादुर हरविलास शारदा ने बाल विवाह निरोधक कानून, 1930 (शारदा एक्ट) का प्रणेता बनकर इसे लागू करवाया।
4. अनमेल विवाह और बाल विवाह निषेध अधिनियम सबसे पहले किसने लागू किया?
[Women Supervisor (Non TSP) 2015]
(A) 5 मार्च 1902
(B) 10 दिसंबर 1903
(C) 10 मार्च 1901
(D) 10 जनवरी 1904
View उत्तर & व्याख्या
अलवर रियासत में 10 दिसंबर 1903 को महाराजा जयसिंह प्रभाकर द्वारा यह अधिनियम लागू किया गया।
5. कन्या वध को गैरकानूनी घोषित करने वाली राजस्थान की पहली रियासत थी-
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021]
(A) झालावाड़
(B) जयपुर
(C) शाहपुरा
(D) कोटा
View उत्तर & व्याख्या
1833 में कोटा रियासत के राव रामसिंह ने कन्या वध को गैरकानूनी घोषित किया।
6. राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘आणो’ का अर्थ क्या है?
[RAS Pre 2021]
(A) विवाह के बाद दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना
(B) जलझूलनी की एकादशी पूजा
(C) कुआं पूजन
(D) दुल्हन के परिवार द्वारा वर की बारात का डेरा देखना
View उत्तर & व्याख्या
‘आणो’ का अर्थ है, विवाह के बाद दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना।
7. जयपुर राज्य ने ‘कन्या वध’ को किस वर्ष गैरकानूनी घोषित किया?
[Lect. (Ayurveda) Shalya- 12 Nov 2021]
(A) 1840
(B) 1842
(C) 1844
(D) 1846
View उत्तर & व्याख्या
1844 में जयपुर राज्य ने कन्या वध को गैरकानूनी घोषित किया।
8. सती रोकथाम अधिनियम (1987) किस राज्य सरकार द्वारा लागू किया गया था?
[Constable Exam 7 Nov, 2020]
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) असम
View उत्तर & व्याख्या
राजस्थान सरकार ने 4 सितंबर 1987 को दिवराला (सीकर) की घटना के बाद सती निवारण अधिनियम लागू किया।
9. निम्नलिखित में से कौन सा संस्कार जन्म से संबंधित है?
[J.En. (Civil) (Diploma)-2020]
(A) सामेला
(B) बान
(C) मौसर
(D) जडूला
View उत्तर & व्याख्या
‘जडूला’ संस्कार में बालक के बाल पहली बार उतरवाए जाते हैं। यह जन्म से संबंधित है।
10. सती रोकथाम अधिनियम राजस्थान सरकार द्वारा कब लागू किया गया था?
[Constable Exam 6 Nov, 2020]
(A) 1988
(B) 1987
(C) 1986
(D) 1985
View उत्तर & व्याख्या
4 सितंबर 1987 को दिवराला (सीकर) की घटना के बाद यह अधिनियम लागू हुआ।
11. गवर्नर जनरल लॉर्ड बैंटिक ने निम्न स्थलों पर सती प्रथा रोकने के आदेश दिए। इनमें से कौनसा युग्म सही नहीं है?
[Compiler 21 Aug, 2016]
(A) अलवर : 1830
(B) जयपुर : 1844
(C) डूंगरपुर : 1856
(D) जोधपुर : 1848
View उत्तर & व्याख्या
डूंगरपुर में सती प्रथा को 1844 में महारावल डूंगरसिंह ने रोकने का आदेश दिया। इसीलिए 1856 का युग्म सही नहीं है।
12. राजस्थान में किस रीति-रिवाज का संबंध विवाह से है?
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec., 2019]
(A) जङ्कला
(B) पनघट पूजा
(C) पगड़ी का दस्तूर
(D) सामेला
View उत्तर & व्याख्या
‘सामेला’ वधू पक्ष द्वारा वर पक्ष की बारात का स्वागत करने की परंपरा है, जो विवाह से संबंधित है।
13. उदयपुर राज्य में ‘डाकन प्रथा’ पर प्रतिबंध कब लगाया गया?
[JSA (Chemistry) 14 Sep., 2019]
(A) 1850 में
(B) 1853 में
(C) 1855 में
(D) 1858 में
View उत्तर & व्याख्या
1853 में उदयपुर के महाराणा स्वरूपसिंह ने खैरवाड़ा में ‘डाकन प्रथा’ पर प्रतिबंध लगाया।
14. ‘डाकन प्रथा’ को अवैध घोषित करने वाली राजस्थान की प्रथम रियासत कौनसी थी?
[Investigator-2016]
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
View उत्तर & व्याख्या
उदयपुर राज्य ने 1853 में ‘डाकन प्रथा’ को अवैध घोषित किया। यह प्रथा भील और मीणा जनजाति में प्रचलित थी।
15. ‘चिकनी कोथली’ किस रस्म से संबंधित है?
[JEN (Civil), Exam – 18 May, 2022]
(A) पुत्र जन्मोत्सव की एक रस्म
(B) शादी की एक रस्म
(C) मृत्यु पर एक रस्म
(D) नए ग्रह प्रवेश की एक रस्म
View उत्तर & व्याख्या
‘चिकनी कोथली’ विवाह की रस्म है, जिसमें वर पक्ष कन्या पक्ष को वस्त्र, आभूषण आदि उपहार के रूप में देता है।
16. निम्नलिखित में से कौनसी प्रथा विवाह समारोह से संबंधित नहीं है?
[Rajasthan Police Constable – 15 Jul, 2015]
(A) बढ़ार
(B) कन्यावाल
(C) बड़ी पड़ला
(D) पानीवाड़ा
View उत्तर & व्याख्या
‘पानीवाड़ा’ का संबंध मृत्यु से है। यह उस समय की रस्म है, जब शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने लोग एकत्रित होते हैं।
17. राजस्थान में ‘सामेला’ शब्द किस अवसर पर प्रयुक्त होता है?
[JEN (Electric) Diploma 2020]
(A) जन्म के समय
(B) विवाह के समय
(C) गौना के समय
(D) मृत्यु के समय
View उत्तर & व्याख्या
‘सामेला’ विवाह के समय वर पक्ष द्वारा वधू पक्ष के स्वागत को कहा जाता है।
18. ‘तोरण’ का संबंध किससे है?
[Lect. (Ayurveda) Shalya- 12 Nov 2021]
(A) जन्म
(B) शिक्षा
(C) विवाह
(D) मृत्यु
View उत्तर & व्याख्या
‘तोरण’ विवाह की रस्म है, जिसमें दूल्हा दुल्हन के घर के मुख्य द्वार पर लगे तोरण को तलवार से छूता है।
19. राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘मौसर’ किसे कहते हैं?
[VDO- 28 Dec. 2021 Shift-1]
(A) दहेज
(B) मृत्यु-भोज
(C) विवाह के अवसर पर प्रीति-भोज
(D) गृह प्रवेश
View उत्तर & व्याख्या
‘मौसर’ का अर्थ है मृत्यु के बाद आयोजित भोज, जिसे गंगा प्रसादी भी कहा जाता है।
20. विवाह के दूसरे दिन वर पक्ष द्वारा नवदंपत्ति के लिए आशीर्वाद और प्रीतिभोज को क्या कहते हैं?
[Basic Computer Instructor- 18 June 2022]
(A) कू
(B) बढ़ार
(C) औलंदी
(D) आणो
View उत्तर & व्याख्या
‘बढ़ार’ का अर्थ है विवाह के अगले दिन वर पक्ष द्वारा नवदंपत्ति के लिए आयोजित प्रीतिभोज।
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।