चौहानों का इतिहास Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
चौहानों का इतिहास MCQs
1. रणथम्भौर के चौहान राजवंश का संस्थापक कौन था?
[Forest Guard-11 Dec. 2022 Shift-1]
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-II]
(A) पृथ्वीराज
(B) हम्मीर
(C) गोविन्दराज
(D) वाल्हण
उत्तर- (C) गोविन्द राज-रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक था। (1194 ई.) पृथ्वीराज चौहान के पुत्र थे। कुतुबद्दीन ऐबक ने उसे रणथम्भौर का राज्य प्रदान किया।
2. जालौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था ?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]
(A) कान्हडदेव
(B) कीर्तिपाल
(C) रतनसिंह
(D) हमीरदेव
उत्तर- (B) जालौर के चौहान वंश का संस्थापक “कीर्तिपाल ” (1181-1182 ई.) था। ये नाडोल शाखा के चौहान थे इन्होने परमारों से जालौर छीनकर उस पर अधिकार किया।
3.अमीर खुसरो की किस कृति से जलालुद्दीन खिलजी के रणथम्भौर अभियान का उल्लेख प्राप्त होता है?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]
(A) किरान-उल-सदायन
(B) मिफ्ता-उल-फुतूह
(C) खजाइन-उल-फुतूह
(D) आशिका
उत्तर- (B) अमीर खुसरो की कृति मिफ्ता-उल-कुतूह से जलालुद्दी खिलजी के रणथम्भौर अभियान का उल्लेख मिलता है।
4.राजा अजयपाल किसके संस्थापक थे?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]
(A) अलवर
(B)अजमेर
(C) भरतपुर
(D)चीतोड़
उत्तर- (B) अजयपाल / अजयराज (1113-33 ई.) अजमेर को राजधानी बनाया। इसे अजयराज चक्री कहा जाता है।
5.चन्दनराज की रानी रूद्रराणी” जो पुष्कर में प्रतिदिन एक हजार दीपक जला कर भगवान महादेव की उपासना करती थी, किस वंश से संबंधित थी?
[ARO (Horticulture) 29 Aug. 2022]
(A)आबू के परमार
(B) गुजरात के सौलंकी
(C) जयपुर के कच्छावा
(D) शाकम्भरी के चौहान
उत्तर- (D) चन्दनराज- ये गुवक ॥ का पुत्र था। चन्दनराज की पत्नी रूद्राणी (आत्म प्रभा) यौगिक क्रिया में काफी निपुण थी। शिव भक्त थी, प्रतिदिन 1000 दीपक अपने इष्ट देव महादेव के सामने जलाकर पुष्कर झील में प्रवाहित करती थी।
6.राजस्थान के किस चौहान शासक को जयानक द्वारा अपने ‘पृथ्वीराज विजय’ ग्रन्थ में पृथ्वी को चाँदी की मुद्राओं से भर देने का श्रेय दिया गया है?
[ARO (Entomology) 30 Aug 2022]
(A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) अजयराज
(C) अर्णोराज
(D) पृथ्वीराज तृतीय
उत्तर- (D) जयानक (पृथ्वीराज विजय) में “पृथ्वी मुद्राओं से भर देने का श्रेय “- पृथ्वीराज ||| को दिय उसने दलपुंगल (विश्व विजेता) की उपाधि, चाँदी की
इसी कारण
7.किस चौहान रानी ने अपने नाम सिक्के चलवाये?
[Pathology 29 Aug, 2022]
(A) कर्पूर देवी
(B) सायरी देवी
(C) सोमल देवी
(D) सायली देवी
उत्तर- (C) (1105-1133 ई.) चाँदी एवं तांबे के चलाये जो अजयप्रिय द्रम्भ” कहलाये। उसके सिक्कों पर पत्नी सोमलदेवी का नाम भी मिलता है।
8.इतिहासकार ने चौहानों को ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना है?
[JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016]
(A) डॉ. भण्डारकर
(B) कनिंघम
(C) डॉ. ओझा
(D) सी.वी. वैध
उत्तर- (A) चौहान उत्पत्ति के मत (1) चंद्रवशी- हाँसी तथा अचलेश्वर शिलेख । इन्द्र वंशज सेवाड़ी अभिलेख। विवेशी- कर्नल टॉड, वी.ए. स्मिथ, विलियम क्रुक। अग्नि कुण्ड/ वंश- पृथ्वीराज रासो मुहणौत सूर्यमल्ल खज जाति- डॉ. भण्डारकर ब्रह्मण वंश- डॉ. दशरथ शर्मा, कायम खाँ रासो, डॉ. गोपीनाथ शर्मा। सूर्यवंश- जयानक (पृथ्वीराज विजय), हम्मीर महाकाव्य, 28 हम्मीर रासो, सुर्जन चरित्र, चौहान प्रशस्ति, बेदला शिलालेख, जी.एच. ओझा ।
9. पृथ्वीराज चौहान तृतीय का समकालीन चन्देल शासक कौन था?
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022]
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014]
(A) जयचन्द
(B) महेन्द्र वर्मा
(C) परमर्दि देव
(D) यशोवर्मा
उत्तर- (C) पृथ्वीराज चौहान ||| (रायपिथौरा) ने 1182 ई. महोबा के चंदेल शासक परमर्हिदेव को हराया। चंदेल सेनापति आल्हा उदल वीरता को प्राप्त हुए। (तुमुल युद्ध)। पन्जनुराय को महोबा का अधिकारी नियुक्त किया।
10. किस चौहान शासक ने 1192 A.D. में तराइन का युद्ध लड़ा?
[Junior Instructor (Welder) 26 March, 2019]
(A) अजयपाल चौहान
(B) पृथ्वीराज चौहान ||
(C) अर्णोराज चौहान
(D) विग्रहराज चौहान IV
उत्तर- (B) तराइन का द्वितीय युद्ध 1192 ई. में पृथ्वीराज चौहान ।। तथा मुहम्मद गोरी के मध्य हुआ था। पृथ्वीराज चौहान की हार हुई।
11. तराईन का दूसरा युद्ध लड़ा गया था?
[Jail Prahari 29 August, 2017]
(A) अकबर और हेमूं के मध्य
(B) राणा सांगा और बाबर के मध्य
(C) हम्मीर और अलाउद्दीन के मध्य
(D) मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के मध्य
उत्तर- (D) तराईन का प्रथम युद्ध – 1191 ई., मुहम्मद गौरी- पृथ्वीराज चौहान के मध्य । परिणाम- पृथ्वीराज तृतीय विजयी। तराईन द्वितीय युद्ध- 1192 ई. मुहम्मद गौरी विजयी ।
12. तराईन का युद्ध (1191 ई.) किसने जीता?
[REET-11 Feb, 2018]
(A) अर्णोराज
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) मुहम्मद गौरी
(D) गोविन्दराज
उत्तर- (B) तराइन का प्रथम युद्ध ( 1191 ई.)- करनाल (हरियाणा) में हुआ। पृथ्वीराज चौहान ओर मुहम्मद गौरी के बीच हुआ। पृथ्वीराज चौहान की विजयी हुई।
13. सुल्तान मुहम्मद गौरी को वर्ष 1191 में किसने पराजित किया, लेकिन वर्ष 1192 में वह उससे हार गया?
[Constable Exam 7 Nov 2020 (1)]
(A) पृथ्वीराज तृतीय
(B) राजराज प्रथम
(C) राजेन्द्र प्रथम
(D) रामराजा द्वितीय
उत्तर- (A) पृथ्वीराज चौहान- रायपिथोरा (1177-1192 ई.)। 23. तराईन के प्रथम युद्ध 1191 ई. में मुहम्मद गौरी को हराया। तराईन का द्वितीय युद्ध 1192 ई. पृथ्वीराज चौहान की पराजय हुई। परिणाम- भारत में तुर्क (गुलाम) वंश की स्थापना का मार्ग प्रशस्त
14. पृथ्वीराज-III और मोहम्मद गौरी के मध्य कितने युद्ध लड़े गए थे?
[Housekeeper – 9 July 2022]
(A) पांच
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
उत्तर- (C)
15. इनमें से किस वर्ष में तराइन का प्रथम युद्ध लड़ा गया?
[Constable Exam 6. Nov, 2020]
(A) 1001
(B) 1191
(C) 1192
(D) 1206
उत्तर- (B) तराइन का प्रथम युद्ध 1191 रायपिथोरा/पृथ्वीराज तृतीय और मुहम्मद गौरी के बीच, जिसमें गौरी की हार हुई.
16.निम्नलिखित कौन-सा ग्रन्थ जालौर के शासकों की के बारे में बताता है?
[Jail Prahari 29 August, 2017]
(A) पृथ्वीराज विजय
(B) हम्मीर महाकाव्य
(C) प्रबंधचिन्तामणि
(D) कान्हड़दे
उत्तर- (C) कान्हड़दे प्रबंध- 1455 ई. में पद्मनाभ ने की थी। जालौर पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण एवं जालौर राजा कान्हड़दे की वीरता का वर्णन है। मूल भाषा पुरानी गुजराती भाषा है। पश्चिमी अपभ्रंश में रचित है।
17. में अलाउद्दीन का समकालीन शासक कौन था?
[II Grade (Sanskrit Edu.) 17 Feb. 19]
(A) शीतल देव
(B) कान्हड देव
(C) महलक देव
(D) बीसल देव
उत्तर- (B) अलाउद्दीन खिलजी के समकालीन जालौर का शासक कान्हड़दे था। 1298 ई. से 1311 ई. (दीर्घकालीन) संघर्ष पदमनाथ के कान्हड़ के प्रबंध में वीरम फिरोजा प्रेमप्रसंग, अलाउद्दीन खिलजी और कान्हडदे के युद्ध तथा अलाउद्दीन की विजयी का उल्लेख फरिश्ता संघर्ष 1311 ई. को हुआ।
18. जालौर शासक कान्हड़देव और सुल्तान अलाउद्दीन के बीच प्रथम संघर्ष कब हुआ ?
[J.En. (Civil) (Diploma)-2020]
(A) 1298
(B) 1299
(C) 1296
(D) 1300
उत्तर- (B) 1299 ई. के आक्रमण और 1311 ई. के आक्रमण के समय के बीच एक लम्बी अवधि इन मान्यताओं को कुछ बल देती है। फरिश्ता के अनुसार अलाउद्दीन का द्वितीय आक्रमण जालौर पर 1311ई. में हुआ।
19. कान्हड़देव था?
[RPSC 2nd Grade 2011]
(A) नागौर का शासक
(B) जालौर का शासक
(C) एक कवि
(D) का एक सामन्त
उत्तर- (B) कान्हड़देव, जालौर के सोनगरा चौहान का प्रतापी शासक था। 1305ई. प्रथम आक्रमण एन-उल-मुल्क-मुल्तानी के नेतृत्व में अलाउद्दीन का आक्रमण जो असफल रहा। कान्हड़दे प्रबंध में वीरम- फिरोजा प्रेम प्रसंग का वर्णन 1311 ई. दूसरा आक्रमण (फरिश्ता अनुसार) कमाउद्दीन गुर्ग के नेतृत्व में कान्हड़दे परास्त (जालौर का पतन ) ।
20. अजमेर नगर की स्थापना के पहले अजमेर के चौहानों की राजधानी कौन सी थी?
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022]
[Economic Investigation (Industry Department) 2018]
(A) जालोर
(B) सांभर
(C) सिरोही
(D) रणथम्भौर
उत्तर- (B) शाकम्भरी के चौहान वंश की राजधानी- सांभर चौहानों का प्रारंभिक शासन संपालदक्ष तथा राजधानी सांभर थी। * बिजौलिया शिलालेख/पृथ्वीराज विजय (जयानक) / हम्मीर महाकाव्य (नयनचंद सूरी) के अनुसार चौहानों का आदिपुरुष / मूलपुरुष वासुदेव था। 28 बिजौलिया । शिलालेख अनुसार ये सांभर झील का प्रवर्तक था। इसे वत्स गौत्रीय ब्राह्मण बताया गया है। 1113 ई. में अजयराज द्वारा अजयमेरु (अजमेर) की स्थापना तक सांभर ही राजधानी रही। नाडौल के चौहान वंश की शाखा सांभर से निकली है। वाक्पति राज प्रथम शासक जिसने “महाराजा” की उपाधि धारण की।
For more Rajasthan GK Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।