राजस्थान का एकीकरण Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
राजस्थान का एकीकरण MCQs
1.राजस्थान संघ का प्रधानमंत्री कौन बना?
[Forest Guard 11 Dec 2022 Shift-ii](A) शोभाराम कुमावत
(B) माणिकलाल वर्मा
(C) गोकुललाल असावा
(D) भोगीलाल पांड्या
उत्तर- (C) राजस्थान संघ- 25 मार्च 1948 ई. प्रधानमंत्री- गोकुल लाल असावा (शाहपुरा)
2. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को मांउट आबू का राजस्थान के साथ एकीकरण का श्रेय दिया जाता है?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1](A) कुंवर सिंह
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) भीम सिंह
उत्तर- (C) गोकुल भाई भट्ट-1939, सिरोही प्रजामंडल की स्थापना । आबू देलवाड़ा को राजस्थान में विलय हेतु महत्वपूर्ण योगदान रहा।
3.1948 ई. में राजस्थान के एकीकरण के समय मेवाड़ का महाराणा कौन था?
[PTI 25 Sep 2022](A) उम्मेद सिंह
(B) गज सिंह
(C) सार्दूल सिंह
(D) भूपाल सिंह
उत्तर- (D) महाराणा भूपाल सिंह (1930-1955) राजस्थान एकीकरण के दौरान 18 अप्रैल 1948 महाराज प्रमुख बने।
4.बृहत राजस्थान का ‘राज प्रमुख’ किसे नियुक्त किया गया था?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2](A) महाराजा सवाई मानसिंह
(B) महाराजा हनुमंतसिंह
(C) महाराजा लक्ष्मणसिंह
(D)महाराव भीम सिंह
उत्तर- (A) सवाई मानसिंह द्वितीय (1922-49 ई.) वृहद राजस्थान के राजप्रमुख, एकमात्र आजीवन राजप्रमुख ये स्पेन के राजदूत भी रहे। 24 जून 1970 लंदन में पोलो खेलते डे से गिरने पर मृत्यु ।
5. किस शासक ने राजस यूनियन बनाने के उद्देश्य से 25-26 जून 1946 को सम्मे आमंत्रित किया था?
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug 2022]
(A) सादूल सिंह
(B) सवाई मान सिंह
(C) भूपाल सिंह
(D) जवाहर सिंह
उत्तर- (C) मेवाड़ महारणा भूपाल सिंह ने छोटे-छोटे राज्यों को मिलाकर “राजस्थान यूनियन” बनाने के उद्देश्य से 25-26 जून 1946 को उदयपुर में सम्मेलन आयोजित करवाया। इसमें 22 राजाओं ने भाग लिया संवैधानिक सलाहकार के. एम. मुंशी ।
6. राजस्थान का एकीकरण कितने चरण मे सम्पन्न हुआ?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2](A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर- (D) राजस्थान के एकीकरण में कुल 7 चरण थे। इसमें 8 वर्ष 7 माह 14 दिन का समय लगा।
7. उदयपुर राज्य का राजस्थान में विलय हुआ था- [Forest Guard 12 Nov 2022 Shift i](A) 18 मार्च, 1948 को
(B) 18 अप्रैल, 1948 को
(C) 30 मार्च, 1949 को
(D) 30 अप्रैल 1949 को
उत्तर- (B) राजस्थान एकीकरण का तीसरा चरण 18 अप्रैल 1948 राजस्थान संघ में उदयपुर का
8.”रियासती सचिवालय की स्थापना कब की गई?
[LSA 21 August 2016](A)2 दिसंबर1947
(B) 4 नवम्बर, 1947
(C)5जुलाई1947
(D) 12 सितम्बर, 1947
उत्तर- (C). रियासत सचिवालय :- 5 जुलाई 1947 ई को।
9.रियासतों संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए “रियासती विभाग” की स्थापना कब की गई ? [Patwar Main – 6 Jan, 2017](A) 5 जुलाई 1947 ई.
(B) 10 अक्टूबर 1946 ई.
(C) 31 मार्च 1948 ई.
(D) 4 जनवरी 1947 ई.
उत्तर- (A) रियासती विभाग- 5 जुलाई 1947 ई. गठन।
अध्यक्ष- सरदार वल्लभ भाई पटेल, सचिव- वी.पी. मेनन।
भारत स्वतंत्रता अधिनियम 16 जुलाई 1947 धारा- 8 “देशी रियासतों पर स्थापित ब्रिटिश सत्ता समाप्त होगी तथा उन्हें सर्वोच्चता दी जाएगी की वे भारत देश में मिले या पाकिस्तान में या स्वतंत्र रहे।उद्देश्य- धारा- 8 से उत्पन्न के समाधान हेतु गठित ।
10. राजस्थान के एकीकरण पूर्व राजस्थान में कितनी “रियासतें” और “ठिकाने” थे?
[J. E. N (Electric) Diploma 2020]
(A) 18 रियासतें, 4 ठिकाने
(B) 15 रियासतें, 6 ठिकाने
(C) 19 रियासतें, 3 ठिकाने
(D) 20 रियासतें, 3 ठिकाने
उत्तर- (C) राजस्थान के एकीकरण से पूर्व राजस्थान में 19 रियासतें, 3 ठिकानें तथा 1 केन्द्रशासित प्रदेश था। रियासतें (1) मेवाड़ (2) मारवाड़ (3) जयपुर (4) झालावाड़ (5) टोंक (6) भरतपुर (7) धौलपुर (8) जैसलमेर (9) करौली (10) शाहपुरा (11) डूंगरपुर (12) बांसवाड़ा (13) प्रतापगढ़ (14) कोटा (15) बूंदी (16) सिरोही (17) किशनगढ़ (18) बीकानेर ( 19 ) अलवर ठिकानें- (1) लावा (जयपुर रियासत) (वर्तमान में टोंक) (2) कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) (3) नीमराणा (अलवर)। केन्द्र शासित प्रदेश-अजमेर-मेरवाड़ा।
11. राजस्थान के एकीकरण का श्रेय जाता है?
[Jail Prahari 8 Sep. 2017]
(A) वल्लभ भाई पटेल को
(B) जवाहरलाल नेहरू को
(C) माउंटबेटन को
(D) हीरालाल शास्त्री को
उत्तर- (A) राजस्थान में एकीकरण का श्रेय- सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा उनके सचिव वी.पी. मेनन को जाता है।
12. राजस्थान का एकीकरण……को पूर्ण हुआ।
[Junior Instructor (M.R. & A.C.) 24 Dec. 2019][REET-11 Feb 2018][Investigator-2016, Code-07](A) 30 मार्च, 1949
(B) 1 नवम्बर, 1956
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 26 जनवरी, 1950-
उत्तर- (B) राजस्थान का एकीकरण में कुल 7 चरण, समय 8 वर्ष, 7 माह, 14 दिन, कुल 19 रियासते, 3 ठिकाने, 1 केन्द्रशासित प्रदेश (अजमेर) 7वां चरण- राजस्थान का वर्तमान स्वरुप- 1 नवम्बर 1956 राज्य पुनर्गठन आयोग (फजल अली की अध्यक्षता में) की सिफारिश पर आबू, दिलवाड़ा (सिरोही) अजमेर-मेरवाड़ा तथा मानपुरा (मंदसौर, मध्यप्रदेश) की सुनेल टप्पा को राजस्थान में मिलाया गया। झालावाड़ जिले का सिरोंज मध्यप्रदेश में मिला गया। राजधानी जयपुर, राज्पाल सरदार गुरुमुख निहाल सिंह, मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया ।
13. भारत की आजादी के समय राजपूताना की देशी रियासतों की संख्या कितनी थी?
[Industry Inspector 24 June 2018](A) 25
(B) 19
(C) 22
(D) 29
उत्तर- (C) स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में 19 रियासतें, 3 ठिकाने, 1 केन्द्रशासित प्रदेश था। रियासत अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, शाहपुरा, कोटा, बूंदी, झालावाड़, किशनगढ़, टोंक, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, सिरोही’ 3 ठिकाने – कुशलगढ़ (बांसवाड़ा), लावा (टोंक), नीमराण (अलवर) केन्द्रशासित प्रदेश- अजमेर [बोर्ड ने सही उत्तर (C) 22 माना है]
14. मत्स्य संघ का उद्घाटन कब हुआ?
[Investigator 27 Dec. 2020 Evening]
[Rajasthan Police Constable – 15 Jul 2015](A) 18 मार्च, 1948
(B) 30 जनवरी, 1948
(C) 20 फरवरी, 1948
(D) 18 मई, 1948
उत्तर- (A) मत्स्य संघ- राजस्थान एकीकरण का प्रथम चरण 18 मार्च 1948 इस संघ का उद्घाटन एन.वी. गॉडविल ने लोहागढ़ दुर्ग (भरतपुर) में किया अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, नीमराणा (अलवर) ठिकाना का विलय क्षेत्रफल- 12,000 वर्ग किमी. जनसंख्या- आय- 184 लाख प्रधानमंत्री- शोभाराम कुमावत । राजधानी- अलवर। राजप्रमुख उदयभान सिंह (धौलपुर)। उद्घाटन- एन.वी. गॉडगिल। (17 मार्च 1948)। मत्स्य संघ का नाम के. एम. मुंशी के सुझाव पर रखा गया।
15. राजस्थान – एकीकरण के प्रथम चरण में मत्स्य संघ की स्थापना कब हुई?
[REET-L2, 24 July 2022 Shift-IV](A) 30.03.1948
(B) 18.03.1948
(C) 11.11.1950
(D) 28.03.1949
उत्तर- (B) मत्स्य संघ- 18 मार्च 1948 को स्थापना नामकरण- KM मुंशी उद्घाटन – NV गाडगिल ।
16.1948 में किन चार देशी रिसायतों को मिला कर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया?
[Lab Assistant (Home Science)- 30 June 2022][ACE FRO Grade 1, 18 Feb 2021][RPSC II Grade – 26 April 2017](A) जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा
(B) उदयपुर, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
(C) शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़, करौली
(D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
उत्तर- (D) मत्स्य संघ प्रथम चरण 18 मार्च 1948 का अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली का विलय नाम के. एम. मुंशी ने सुझाया।राजधानी- अलवर, राजप्रमुख – महाराजा उदयभान सिंह (धौलपुर), प्रधानमंत्री शोभाराम कुंभावत। उद्घाटन एन.वी. गॉडगिल। क्षेत्रफल- 12 हजार किमी, वार्षिक आय 184 लाख रूपये ।
17. मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री थे?
[Patwar 23 Dec.,2021 Shift I][Junior Instructor (Wireman) 24 Dec. 2019][J.S.A. (Biological) 15 Sep. 2019](A) सवाई मानसिंह
(B) भूपाल सिंह
(C) टीकाराम पालीवाल
(D) शोभाराम कुमावत
उत्तर- (D) मत्स्य संघ- 18 मार्च 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली रियासतों का विलय होकर ‘मत्स्य संघ’ बना था। इसके राजप्रमुख उदयभान सिंह (धौलपुर) प्रधानमंत्री- शोभाराम कुमावत ।
18. मत्स्य संघ की राजधानी निम्न में से किसे बनाया गया?
[Junior Instructor Ele. Mec. 23 Dec. 2019](A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) धौलपुर
(D) करौली
उत्तर- (A)
19. निम्न में से किसे मत्स्य संघ का राज प्रमुख बनाया गया था?
[Handloom Inspector 2018, 22 Dec. 2019][Jail Prahari 13 Sep. 2017 (1)]
[JEN (Civil) Diploma (TSP)- 16 Oct 2016]
[Headmaster-15 May 2012](A) महाराव भीमसिंह
(B) महाराजा उदयभानसिंह
(C) राव गोपालसिंह
(D) महाराव बहादुरसिंह
उत्तर- (B) मत्स्य संघ- 18 मार्च 1948 (चरण) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, नीमराणा (ठिकाना) का विलय उद्घाटनकर्ता एन. वी. गाडगिल, राजधानी- अलवर, राजप्रमुख उदयभानसिंह (धौलपुर), प्रधानमंत्री शोभाराम कुमावत (अलवर) क्षेत्रफल 12 हजार वर्ग किमी. आय- 184 लाख रूपये।
20. 1948 में किस राज्य के शासक को मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1][Industry Extension Officer 22 July 2018](A) भरतपुर
(B) करौली
(C) धौलपुर
(D) अलवर
उत्तर- (C) 1948 में धौलपुर राज्य के शासक उदयभानसिंह को मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया।
For more Rajasthan GK Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।