Earthing MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Electric Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these question is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Earthing Questions
1. वह सिस्टम जिसमें बिना करंट वाला वायर जमीन से जोड़ दिया जाता है………….. कहलाता है ?
(A) विद्युत प्रणाली
(B) इलेक्ट्रोड
(C) इन्सुलेशन के मापन
(D) अर्थिग
उत्तर- (D)
2.काफी मात्रा में करंट अर्थ वायर से होकर गुजरता है क्योंकि इसमें……..होता है।
(A) बहुत कम प्रतिरोध
(C) उच्च पिक्वेंसी
(D) निम्न पिक्वेंसी
(B) बहुत अधिक प्रतिरोध
उत्तर- (A)
3. निम्नलिखित में से किस उपकरण में सुरक्षा के लिए भूसंपर्क की आवश्कता नहीं होती है?
(A) वाशिंग मशीन
(C) वैक्यूम क्लीनर
(B) रेफ्रीजरेटर
(D) विद्युत कुकर
उत्तर- (C)
4.प्रभावी अर्थिंग के लिए………..का मिश्रण अर्थ इलेक्ट्रोड के चारो और भरा हो।
(A) सीमेंट
(C) राख
(B) कॉर्बन
(D) कोल साल्ट
उत्तर- (D)
5. कॉपर वायर का ग्राउंडिंग रेजिस्टेन्स कितना होता है?
(A) 12
(B) 22
(C) 32
(D) 52
उत्तर- (A)
6. अर्थिंग वायर किस से बना होता है?
(A) कॉपर
(B) आयरन
(C) गैल्वेनाइज्ड स्ट्रेन्डेड स्टील
(D) एल्युमिनियम
उत्तर- (C)
7. अर्थिंग उपकरण का उपयोग से बचने के लिए किया जाता है।
(A) बिजली के झटके
(C) लिकेज करंट
(B) ब्रेकडाउन करंट
(D) परिचालन वृद्धि वोल्टेज
उत्तर- (C)
8. धातु के उपकरणों में प्रेरित निम्न वोल्टेज, जिसकी वजह से धीमाइलेक्ट्रिक शॉक लगता है………. कर इस झटके को रोका जा सकता है।
(A) न्यूट्रल
(B) विद्युतरोधित जूतों
(C) फेंज लाइन
(D) भूसंपर्कन (अर्थिंग)
उत्तर- (D)
9. चालक तार एवं पृथ्वी के बीच का विद्युतरोधन प्रतिरोध कितना होता है?
(A) 50 / परिपथ में बिंदुओं की संख्या (मेगा ओम में)
(B) 1/500 x पूर्ण भार धारा (मेगा ओम में)
(C) 1/50 x परिपथ में बिंदुओं की संख्या (किलो ओम में)
(D) 1/5000 x पूर्ण भार धारा (किलो ओम में)
उत्तर- (A)
10. भू-संपर्क तार का साइज होना चाहिए:
(A) फेज तार के बराबर
(B) न्युट्रल तार के बराबर
(C) फेज तार से अधिक
(D) फेज और न्यूट्रल तार से अधिक
उत्तर- (D)
11. अर्थ वायर का माप किस आधार पर निर्धारित करते हैं:
(A) सर्विस लाइन के विजय पर
(B) लाइन की धारा प्रवाह क्षमता
(C) वातावरणीय चालक पर
(D) सप्लाई की बारम्बारता पर
उत्तर- (B)
12. 3-फेज सिस्टम में निम्नलिखित का प्रयोग करना चाहिए:
(A) भू-संपर्कन
(B) दोहरा भू-संपर्कन
(C) भू-संपर्कन
(D) भू-संपर्कन की आवश्यकता नहीं है।
उत्तर- (B)
13. विद्युत आघात से बचने की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विधि क्या है?
(A) उचित येलो फेस का होना
(B) उचित न्यूट्रल तार का होना
(C) उचित रेड फेज होना.
(D) उचित अर्थिंग का होना
उत्तर- (D)
14. न्यूट्रल पॉइंट को अर्थ इलेक्ट्रोड से जोड़ने वाली कंडक्टर तार को कहते है।
(A) अर्थ सप्लाई
(C) अर्थ वस्तु
(B) अर्थ लेड
(D) अर्थ निरंतरता चालक
उत्तर- (A)
15. अर्थ इलेक्ट्रोड से जुड़ी तार को……..कहा जाता है।
(A) अर्थ लेड
(B) अर्थ इलेक्ट्रोड
(C) अर्थ वस्तु
(D) अर्थ कंडक्टर
उत्तर- (A)
16. ग्राउंड रेजिस्टेन्स ऐसा रखा जाता है कि:-
(A) ग्राउंड रेजिस्टेन्स सबसे कम हो।
(B) ग्राउंड रेजिस्टेन्स सबसे ज्यादा हो
(C) ग्राउंड रेजिस्टेन्स हमेशा शून्य हो
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
17. भूमि के भीतर, इलेक्ट्रोड कैसे रखा जाना चाहिए?
(A) 45° पर झुका हुआ
(B) क्षैतिज(horizontal)
(C) लंबवत(vertical)
(D) किसी भी स्थिति में
उत्तर- (C )
18……….. को सुनिश्चित करने के लिए चारकोल और नमक के मिश्रण को अर्थ इलेक्ट्रोड के आसपास भरना चाहिए।
(A) प्रभावी अर्थिंग
(B) कम अर्थिंग
(C) करंट के उच्च प्रवाह
(D) विद्युत प्रवाह में बाधा
उत्तर- (A)
19. अर्थ इलेक्ट्रोड की स्थिति कैसे सत्यापित की जाती है?
(A) करंट मापने से
(B) प्रतिरोध को मापने से
(C) वोल्टेज मापने से
(D) शक्ति मापने से
उत्तर- (B)
20. निम्नलिखित में से कौनसा एक अर्थ इलेक्ट्रोड की विशेषता है?
(A) अनंत प्रतिरोध
(B) कम चालकता
(C) उच्च प्रतिरोध
(D) कम प्रतिरोध
उत्तर- (D)
21. बड़े बिजलीघरों के लिए प्रयुक्त अर्थिंग प्रतिरोध का आदर्श मान निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) 102
(B) 0.52
(C) 52
(D) 12
उत्तर- (B)
22. निम्नलिखित में से कौन सा अर्थिंग सिस्टम का घटक नहीं है?
(A) अर्थ इलेक्ट्रोड
(B) अर्थिंग लीड
(C) फ्यूज
(D) अर्थ निरंतरता कंडक्टर
उत्तर- (C)
23. प्लेट अर्थिंग के लिए पृथ्वी मे गड्ढा. .से कम नहीं होना चाहिए।
(A) 4.0m
(B) 3.0m
(C) 5.0m
(D)2.0m
उत्तर- (B)
24. प्लेट अर्थिंग में, प्लेट किस से बनी होती है?
(A) कॉपर
(B) G.I. वायर
(C) सिल्वर का
(D) (A) & (B) दोनों
25. प्लेट अर्थिंग में, तांबा प्लेट का आकार होता है।
(A) 60 सेमी x 50 सेमी x 3.18 मिमी
(B) 40 सेमी x 50 सेमी x 2.18 मिमी
(C) 60 सेमी x 60 सेमी x 3.18 मिमी
(D) 70 सेमी x 60 सेमी x 2.18 मिमी
उत्तर- (C)
26.किसी GI भूयोजन प्लेट की माप क्या है?
(A)60 cm x 60cm x 6.35mm
(B) 30 cm x 30cm x 1.3mm
(C) 40 cm x 40 cm x 8.5mm
(D) 80 cm x 80cm x 2.18mm
उत्तर- (A)
27. किसी भू-इलेक्ट्रॉड के एक भवन की दूरी.…….……..से कम नहीं होनी चाहिए।
(A) 3.0m
(B) 5.5m
(C) 1.5m
(D) 4.5 m
उत्तर- (B)
28. प्लेट अर्थिंग में दो समानांतर प्लेटों के बीच न्यूनतम दूरी. . होनी चाहिए।
(A) 8 मी
(B) 10 मी
(C) 12 मी
(D) 30 मी
उत्तर- (A)
29. दो भू-संपर्क इलेक्ट्रोडों के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिएः [
(A) 2 मीटर
(B) 1.5 मीटर
(C) 1 मीटर
(D) 1.75 मीटर
उत्तर- (A)
30.पृथ्वी का प्रतिरोध कम करने के लिए अर्थ इलेक्ट्रोड के आसपास क्या भरा जाता है?
(A) नमक, चारकोल और पानी
(B) नट, बोल्ट और वॉशर
(C) रॉड और पाइप
(D) बोल्ट और वॉशर
उत्तर- (A)
31. GI पाइप अधि चारकोल तथा नमक की मात्रा क्या होती है?
(A) 5 किग्रा चारकोल, 8 किग्रा नमक
(B) 10 किग्रा चारकोल, 8 किग्रा नमक
(C) 10 किग्रा चारकोल, 10 किग्रा नमक
(D) 5 किग्रा चारकोल, 5 किग्रा नमक
उत्तर- (C)
32. निम्नलिखित में से किस इलेक्ट्रोड का प्रयोग पाइप अर्थिंग के लिए किया जाता है?
(A) तांबे की ठोस रॉड
(B) खोखली GI रॉड (होलो GI रॉड)
(C) तांबे की प्लंट
(D) सॉलिड GI रॉड
उत्तर- (B)
33. कितने वोल्टेज के लिए सॉलिड अर्थिंग का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) 100 KV से अधिक
(C) 660 V से कम
(B) 11kV से अधिक
(D) 115 V से कम
उत्तर- (C)
34. एक लाइटनिंग सब-सर्किट में अधिकतम लोड कितना होता है?
(A) 700 W
(B) 800 W
(C) 850W
(D) 875 W
उत्तर- (B)
35.BIS कोड के अनुसार अर्थिंग के लिए तार का रंग होना चाहिये?
(A) लाल
(B) काला
(C) हरा
(D) पीला
उत्तर- (C)
36. न्यूट्रल हेतु वायरिंग में प्रयुक्त तार का रंग होगा?
(A) काला
(C) पीला
(B) लाल
(D) नीला
उत्तर- (A)
37. अर्थिग के संबंध में I.S.I. विनिर्देशो के अनुसार, इलेक्ट्रोलिटी क्रिया से बचाने के लिए, अर्थ का तार का होना चाहिए।
(A) अर्थ इलेक्ट्रोड की तरह की ही धातु
(B) उसी धातु का जो लाइन कंडक्टर के रूप में प्रयुक्त है
(C) अर्थ इलेक्ट्रोड की ही तरह का आकार
(D) अर्थ इलेक्ट्रोड के रूप में प्रयुक्त धातु से अलग धातु
उत्तर- (A)
38. पृथ्वी की मिट्टी के प्रतिरोध पर नमी की मात्रा का क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) मृदा प्रतिरोध बढ़ेगा
(B) मृदा प्रतिरोध कम हो जाएगा
(C) मिट्टी के प्रकार पर निर्भर करता है।
(D) कोई प्रभाव नहीं
उत्तर- (B)
39. निम्न में से कौन-सा टेस्ट केबल के अर्थ फॉल्ट के स्थान का पता लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) ओपन सर्किट टेस्ट
(C) मुर्रे लुप टेस्ट
(B) शॉर्ट सर्किट टेस्ट
(D) कन्टीन्यूटी टेस्ट
उत्तर- (C)
40. IE नियम के अनुसार, अगर भूसंपर्कन पट्टी जस्तेदान इस्पात पदार्थ की हो तो नट और बोल्ट के होने चाहिए।
(B) जस्ती इस्पात
(A) तांबा
(C) PVC
(D) ऐल्युमिनियम
उत्तर- (B)
41. 5A क्षमता वाले घरेलू वायरिंग स्थापना के लिए निम्नलिखित में से कॉपर अर्थिंग कंडक्टर का न्यूनतम माप कितना होना चाहिये?
(A) 1.5 mm ‘
(B)2.5 mm²
(C) 5.0mm 2
(D) 4.0mm 2
उत्तर- (A)
42. लाइव उपकरणों के धातु के सभी केसिंग्स का पृथ्वी के इलेक्ट्रोड सिस्टम से कनेक्शन को क्या कहा जाता है?
(A) सेल
(C) बॉण्डिंग
(B) सर्किट
(D) ओवरलैप
उत्तर- ©
43. स्मॉल सबस्टेशन का अर्थ रेजिस्टेंस कितना होता है?
(B) 1.0ohm
(A) 0.5 ohm
(D) 8.0 ohm
(C) 2.0 ohm
उत्तर- (A)
44. पाइप अर्थिंग की स्थिति में, व्यास वाले GI पाइप में से अर्थ वायर को ले जाया जाता है।
(A) 13mm
(C) 16mm
(B) 10mm
(D) 8mm
उत्तर- (A)
45. अर्थ रेजिस्टेंस का मान किस पर निर्भर नहीं करता है?
(A) मिट्टी
(B) मिट्टी की प्रतिरोधकता
(C) स्टेशन अर्थिंग का डिजाइन
(D) आपूर्ति की आवृत्ति
उत्तर- (D)
46. फॉल्ट की स्थिति में, एक विद्युत उपकरण के अर्थिंग द्वारा उपकरण को ………प्रदान किया जाना चाहिए।
(A) उच्च वोल्टता
(B) निम्न वोल्टता
(D) शून्य वोल्टता
(C) नेगेटिव वोल्टता
उत्तर- (D)
47. earth continuity conductor का साइज होना चाहिए-
(A) 20 SWG से कम नहीं होता
(B) 14 SWG से कम नहीं होता
(C) 10 SWG से अधिक नहीं होता
(D) 5 SWG से अधिक नहीं होता
उत्तर- (B)
48. अर्थ वायर का अनुमत्य न्यूनतम आकर क्या है?
(A) 10 SWG
(B) 12 SWG
(C) 14SWG
(D) 16 SWG
उत्तर- (A)
49. सभी……….. के लिए डबल अर्थ जरुरी है।
(A) एसेसरीज
(B) स्विच
(C) मोटर
(D) एमसीबी (MCB)
उत्तर- (C)
50. एक पावर प्लांट के लिए अर्थिग रेजिस्टेन्स का क्या मान होना चाहिए?
(A) 1 ओम
(B) 0.5 ओम
(C) 2 ओम
(D) 5 ओम
उत्तर- (B)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।