Induction Motor 3 Phase MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Electric Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these question is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Induction Motor 3 Phase Questions
1.स्क्विरल केज मोटर की गति नियत क्यो रहती है?
(A)रोटर के एंठने से
(B) स्टेटर के एंठने से
(C) पोल के एंठने से
(D) वाइंडिंग के एंठने से
उत्तर- (A)
2. 3-फेज इंडक्शन मोटर के बाह्य केज का प्रतिरोध अधिक होने से क्या उच्च होता है?
(A) स्टार्टिंग टॉर्क
(B) स्टार्टिंग वोल्टेज
(C) स्टार्टिंग स्पीड
(D) स्टार्टिंग करंट
उत्तर- (A)
3.रोटर फ्रिक्वेंसी ज्ञात करने का सूत्र क्या होता है?
(A) Fr= S X F
(B) Fr= SX T
(C) Fr= S × Z
(D) Fr= S X V
उत्तर- (A)
4. 3-फेज इंडक्शन मोटर के वाइंडिंग के मध्य कोण कितना होता है?
(A) 100 डिग्री
(B) 90 डिग्री
(C) 45 डिग्री
(D) 120 डिग्री
उत्तर- (D)
5. 3-फेज इंडक्शन मोटर में घूर्णन गति क्रमश किसके अनुक्रमानुपाति व व्युत्क्रमानुपाति होती है?
(A) फ्रीक्वेंसी और पोल
(B) Back EMF
(C) दोनों
(D) कोई नही
उत्तर- (A)
6.अधिकतर स्क्विरल केज मोटर की स्लिप प्रतिशत होती है?
(A) 2 से 8%
(B) 2 से 5%
(C) 1 से 5%
(D) 2 से 7%
उत्तर- (B)
7.टार्क किसे कहते है?
(A) लोड पर प्राप्त घुमाव वाले
(B) रोटर पर प्राप्त घुमाव वाले
(C) शापट पर प्राप्त घुमाव वाले
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (A)
8.3-फेज इंडक्शन मोटर के रनिंग के समय टार्क को किस वाइंडिंग द्वारा बनाये रखता है?
(A) इन्टर्नल केज
(B) एस्टर्नल केज
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)
9. 3-फेज इंडक्शन मोटर मे टार्क प्राप्त करने के लिए क्या किया जाता है?
(A) रोटर के पैरेलल में रेजिस्टेन्स
(B) रोटर के सीरीज में रेजिस्टेन्स
(C) दोनो
(D) कोई नहीं
उत्तर- (B)
10.3-फेस इंडक्शन मोटर मुख्यतः कितने प्रकार की होती है?
(A) दों
(B) छ
(C) तीन
(D) पाँच
उत्तर- (A)
11. 3-फेज इंडक्शन मोटर के रोटर की घुर्णीय गति सदैव होती है?
(A) स्टेटर स्पीड से कम
(B) आर्मेचर स्पीड से कम
(C) सिंक्रोनस स्पीड से कम
(D) रोटर स्पीड से कम
उत्तर- (C)
12. 3-फेज इंडक्शन मोटर में घुमने वाले चुम्बकीय क्षेत्र की घूर्णन गति को कौनसी गति कहते है?
(A) रोटर स्पीड
(B) आर्मेचर स्पीड
(C) स्टेटर स्पीड
(D) सिन्क्रोनस स्पीड
उत्तर- (D)
13.किस मोटर के टर्मिनल बाक्स पर छः संयोजक सिरे होते है?
(A) कोई नहीं
(B) स्क्वीरल केज
(C) दोनो
(D) स्लिप रिंग
उत्तर- (C)
14. 3-फेज इंडक्शन मोटर के स्टेटर को सप्लाई देने पर वह किस प्रकार का चुम्बकीय क्षेत्र पैदा होता है?
(A) स्थिरचुम्बकीय क्षेत्र
(B) घुमने वालाचुम्बकीय क्षेत्र
(C) कोई नही
(D) दोनों
उत्तर- (B)
15.सिंगल केज रोटर में चालको को कुछ ऐठा हुआ क्यों बनाया जाता है?
(A)टार्क समान रखना
(B)मैग्नेटिक फील्ड समान रखना
(C)दोनों
(D)कोई नहीं
उत्तर- (C)
16. 3-फेज इंडक्शन मोटर के टार्क की गणना किसके समान होती है?
(A) डी.सी. मोटर की तरह
(B) सिंक्रोनस मोटर की तरह
(C) स्टेपर मोटर की तरह
(D) ए० सी० मोटर की तरह
उत्तर- (A)
17. 3-फेज इंडक्शन मोटर में घुमता हुआ मैग्नेटिक फील्ड प्राप्त करने के लिए न्यूनतम किसकी आवश्यकता होती है?
(A)थ्री फेज
(B) सिंगल फेज
(C)टु फेज
(D)उपर्युक्त सभी
उत्तर- (C)
18. 3-फेज इंडक्शन मोटरों में स्त्रोत से संयोजित किसे किया जाता है?
(A) दोनो
(B)स्टेटट
(C)रोटर
(D)कोई नही
उत्तर- (B)
19. 3-फेज इंडक्शन मोटर में क्या जात करना कठिन होता है?
(A)स्टेटर मैग्नेटिक फ्लक्स
(B)इंड्यूज्ड रोटर करंट
(C)दोनों
(D)कोई नहीं
उत्तर- (C)
20. 3-फेज इंडक्शन मोटर स्क्विरल केज मोटर के मुख्यतः कितने भाग होते है?
(A)2
(B)4
(C)5
(D)3
उत्तर- (A)
21.निम्न में से कौनसी मोटर की घुर्णन गति बदलना कठिन है?
(A)स्लिप लिंग मोटर
(B)स्क्विरल केज
(C)स्टेपर मोटर
(D)रिपल्सन मोटर
उत्तर- (B)
22.स्कवायरल केज मोटर का स्टार्टिंग करंट कितना होता है?
(A)लोड करंट के 4 गुणा
(B)लोड करंट के 3 गुणा
(C)लोड करंट के 5 गुणा
(D)लोड करंट के 2 गुणा
उत्तर- (C)
23.सिंगल व डबल केज मोटर की गति शुन्य लोड से पूर्ण लोड पर कैसी रहती है?
(A)अस्थिर
(B)परिवर्तनीय
(C)स्थिर
(D)उपर्युक्त सभी
उत्तर- (C)
24.स्क्विरल केज मोटर में कौनसा दोष होता है
(A) मैग्नेटिक क्रॉलिंग
(B) मैग्नेटिक लॉकिंग
(C) मैग्नेटिक चोकिंग
(D) मैग्नेटिक इचिंग
उत्तर- (B)
25.थ्री फेज सप्लाई स्लिप रिंग को किस प्रकार देते है?
(A) कॉपर से
(B) पीतल से
(C) कार्बन ब्रश से
(D) अर्द्धचालक से
उत्तर- (C)
26.स्लिप रिंग मोटर का पावर फैक्टर कितना होता है?
(A) 0.5 से 0.8
(B) 0.8 से 0.9.
(C) 0.4 से 0.6
(D) 10.5 से 0.6.
उत्तर- (B)
27.डबल केज मोटर्स का उपयोग निम्न मे से किस लोड पर किया जाता है
(A)हल्के लोड पर
(B)बिना लोड पर
(C)लोड-पर
(D)भारी लोड पर
उत्तर- (A)
28.स्लिप रिंग मोटर में प्रयोग किया जाने वाला रोटर है?
(A)सिंगल केज
(B)डबल केज
(C)कोई नही
(D)वाउण्ड टाइप
उत्तर- (D)
29.स्लिप रिंग मोटर को स्टार्ट करने के लिए उपयोग मे निम्न मे से किसका उपयोग करते है?
(A)3-फेज रिहोस्टेट
(B)डी.ओ.एल.
(C)डाइरेक्ट करंट
(D)स्टार डेल्टा
उत्तर- (A)
30.टेक्सटाइल मील, स्लाटर, कटिंग टूल मशीन में उपयोग होने वाली मोटर निम्न में से कोनसी है?
(A)डबल केज
(B)दोनो
(C)सिंगल केज
(D)कोई नहीं
उत्तर- (A)
31.कौनसी मोटर का अनुरक्षण अथवा देखभाल शुन्य या नगण्य होता है?
(A)रिपल्शन मोटर
(B)स्क्विरल केज
(C)स्लिप रिंग मोटर
(D)स्टेपर मोटर
उत्तर- (B)
32.लेथ मशीन, ग्राइंडर, वाटर पम्प में उपयोग होने वाली मोटर कौनसी है?
(A)कोई नही
(B)सिंगल केज
(C)डबल केज
(D)दोनो
उत्तर- (B)
33.चुम्बकीय लाकिंग को दूर करने के लिए रोटर स्लाट्स की संख्या कितनी रखी जाती है?
(A)10,20,30
(B)2,4,6
(C)100,200,300
(D)11,13,17,23
उत्तर- (D)
34.वाइंडिग युक्त रोटर को क्या कहते है?
(A) डबल केज
(B) सिंगल केज
(C) कोई नही
(D) वाउण्ड
उत्तर- (D)
35.डी.ओ.एल. स्टार्टर का उपयोग करते है।
(A)5से 50 Hp
(B)20से 80 Hp
(C)2से 10 HP
(D)3से 5 HP
उत्तर- (D)
36.स्लिप रिंग मोटर का स्टार्टिंग करंट कितना होता है?
(A) लोड करंट के 8 गुणा
(B) लोड करंट के 6 गुणा
(C) लोड करंट के 3 गुणा
(D) लोड करंट के 10 गुणा
उत्तर- (C)
37.सिंगल व डबल केज मोटो में से स्टार्टिंग टॉर्क किसका उच्च होता है?
(A)कोई नहीं
(B)सिंगल केज
(C)दोनो
(D)डबल केज
उत्तर- (B)
38.सिंगल केज मोटर्स का उपयोग निम्न मे से किस लोड पर किया जाता है?
(A)भारी लोड पर
(B)हल्के लोड पर
(C)लोड पर
(D)बिना लोड पर
उत्तर- (D)
39.इन्डक्सन मोटर में स्टार्टर का उपयोग क्यो किया जाता है?
(A)स्टार्टिंग फिक्वेंसी मान कंट्रोल
(B)स्टार्टिंग वोल्टेज मान कंट्रोल
(C)अन्तिम धारा मान कंट्रोल
(D)स्टार्टिंग धारा मान कंट्रोल
उत्तर- (D)
40.NVCका क्या कार्य है?
(A)मोटर को स्टार्ट करना
(B)वोल्टेज बनाना
(C)करंट बनाना
(D)हेन्डल को जकडना
उत्तर- (D)
41.स्लीप रिंग मोटर में प्रयोग हिने वाला स्टार्टर निम्न में से कौनसा है?
(A)स्टार डेल्टा
(B)डाइरेक्ट करंट
(C)डी.ओ.एल.
(D)स्लिप रिंग मोटर स्टार्टर
उत्तर- (D)
42.स्टार्ट डेल्टा स्टार्टर का उपयोग कहाँ किया जाता है?
(A)15 HP
(B)25 HP
(C)3 HP
(D)5 HP
उत्तर- (A)
43.वास्तव में OLC क्या होती है?
(A)अचालक ऐलिमेंट का ग्रुप
(B)कॉपर ऐलिमेंट का ग्रुप
(C)हिटिंग ऐलिमेंट का ग्रुप
(D)कार्बन ऐलिमेंट का ग्रुप
उत्तर- (A)
44.इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कान्टेक्टर की पत्तियां किस धातु के बने होते है?
(A)लोहा
(B)कॉपर
(C)कार्बन
(D)पीतल
उत्तर- (D)
45.कम्युटेटर मोटर कितने HP तक बनायी जाती है?
(A)100 HP
(B)10 HP
(C)110 HP
(D)1000 HP
उत्तर- (D)
46.OLCसर्किट में कहाँ लगाई जाती है?
(A)फेज के सीरीज में
(B)ऑफ पुश बटन के सीरीज
(C)फेज के पैरेलल में
(D)ऑन पुश बटन के सीरीज
उत्तर- (A)
47.किसी परिपथ में मुख्य ऑन पुश बटन के परिपथ में ऑफ करने के लिए लगाया गया पुश बटन वाला परिपथ कहलाता है।
(A)रिमोट कंट्रोल परिपथ
(B)NVC
(C)इन्चिंग या जागिंग परिपथ
(D)OLC
उत्तर- (C)
48.3- फेज मोटटो में ऐसी कोनसी मोटर है, जिसकी घुर्णन गति शुन्य से अधिकतम के मध्य परिवर्तित की जा सकती है?
(A)कम्यूटेटर मोटर
(B)उपर्युक्त सभी
(C)स्लिप रिंग मोटर
(D)स्विचटल केज
उत्तर- (A)
49.इन्डक्शन मोटर किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
(A)मैग्नेटिक अट्रेक्शन
(B)लेंज का नियम
(C)मैग्नेटिक रिपल्शन
(D)मैग्नेटिक इंडक्शन
उत्तर- (D)
50.निम्न मे से फ्रिक्वेंसी व फ्लक्स घनत्व पर निर्भर रहने वाली हानी कौन है?
(A)कॉपर लॉस
(B)आयरन लॉस
(C)कार्बन लॉस
(D)कोई नहीं
उत्तर- (B)
51.इन्डक्सन मोटर का कार्य सिद्धांत किसके समान होता है?
(A) 3-फेज ट्रांसफार्मर
(B)दोनों
(C)कोई नहीं
(D)सिंगल फेस ट्रांसफार्मर
उत्तर- (A)
52.OLRका पुरा नाम क्या है?
(A)Over Load Relay
(B)One Load Relay
(C)Over Load Reply
(D)Over Load Resistance
उत्तर- (A)
53.इन्डक्शन मोटर का फ्रेम किस धातु का बना होता है?
(A)पीतल
(B)ढलवाँ लोहा
(C)सोना
(D)कॉपर
उत्तर- (B)
54.DOLस्टार्टर में रिमोट कंट्रोल परिपथ सर्किट में कहाँ जोड़ा जाता है?
(A )ऑफ पुश बटन के पैरेलल ऑन बटन लगाना
(B)ऑन पुश बटन के पैरेलल ऑफ बढ़न लगाना
(C)ऑफ पुश बटन के पैरेलल ऑफ बटन लगाना
(D)कोई नहीं
उत्तर- (A)
55.एक कान्टेक्टर में NO तथा NC का कान्टेक्ट युगलों की संख्या सामान्यतः कहाँ तक होती है?
(A)4
(B)3
(C)6
(D)7
उत्तर- (D)
56.NVCका पुरा नाम क्या है?
(A)नोर्मल वोल्ट क्वायल
(B)नो वोल्ट क्वायल
(C)नो वोल्ट कार्बन
(D)नो वोल्टेज क्वायल
उत्तर- (B)
57.NVCसर्किट में कहाँ लगाई जाती है?
(A)ऑन पुश बटन के सीरीज में
(B)ऑफ पुश बटन के सीरीज में
(C)ऑफ पुश बटन के पैरेलल में
(D)ऑन पुश बटन के पैरेलल में
उत्तर- (D)
58.ऑटो ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर का उपयोग कितने hpतक के मोटर में किया जाता है?
(A)15 HP
(B)8 HP
(C)5 HP
(D)25 HP
उत्तर- (D)
59.सिंगल लेयर डिस्ट्रीब्युटर वाइंडिंग में क्वायल की संख्या 24 होती है। तो स्लाट्स की संख्या होगी
(A)72
(B)12
(C)24
(D)48
उत्तर- (D)
60.इन्डक्सन मोटर की स्लिप नेगेटिव कब होती है?
(A) रोटर की स्पीड सिंक्रोनस की स्पीड से बराबर हों
(B) रोटर की स्पीड सिंक्रोनस की स्पीड से अधिक हों
(C)रोटर की स्पीड सिक्रोनस की स्पीड से कम हों
(D) कोई नहीं
उत्तर- (B)
61.रोटर शाफ्ट किस धातु की होती है।
(A) कोई नहीं
(B) सिलिकॉन स्टील
(C) माइल्ड स्टील
(D) ढलवाँ लोहा
उत्तर- (C)
62.इन्डक्शन मोटर में चल हानियां कोन होती है?
(A)आयरनलॉस
(B)एल्यूमिनियम लॉस
(C)हिस्टेरिस लॉस
(D)कॉपर लॉस
उत्तर- (D)
63.इन्डक्शन मोटर में रोटर दक्षता किसके तुल्य होती है?
(A) रोटर इनपुट / रोटर इनपुट
(B) रोटर आउटपुट / रोटर आउटपुट
(C) रोटर इनपुट / रोटर आउटपुट
(D) रोटर आउटपुट / रोटर इनपुट
उत्तर- (D)
64. सिंक्रोनस स्पीड पर इन्डक्शन मोटर की स्लिप कितनी होती है?
(A)कम
(B)अधिक
(C)3%
(D)शून्य
उत्तर- (D)
65.3- फेज इन्डक्शन मोटर का टॉर्क किसके अनुपाती होता है
(A) R2
(B) I2
(C) V2
(D) Q2
उत्तर- (C)
66.जब ओपन सर्किट मे सप्लाई लाइन में से एक लाइन को अलग कर दिया जाए तब क्या होता है?
(A)3-फेजिंग प्रक्रिया
(B)कोई नहीं
(C)सिंगल फेजिंग प्रक्रिया
(D) डबल फेजिंग प्रक्रिया
उत्तर- (C)
67.एक 3 फेज इन्डक्शन मोटर स्थिर लोड पर चल रही है यदि एक phase में फ्यूज उड़ जाता है तो मोटर पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) मोटर रुक जाएगी
(B) मोटर कम करंट के साथ चलेगी
(C) मोटर अधिक करंट के साथ चलेगी
(D) मोटर रुक रुक कर चलेगी
उत्तर- (C)
68.ऑटोमेटिक स्टार डेल्टा स्टार्टर से चलने वाली मोटर संतोषजनक कार्य करती है परंतु डेल्टा में परिवर्तित नहीं होती, तब निम्न में से कौनसा फॉल्ट है ?
(A)टाइमर
(B)मेन कॉन्टेक्टर
(C)डेल्टा कॉन्टेक्टर
D)स्टार कॉन्टेक्टर
उत्तर- (A)
69.इन्डक्सन मोटर की दक्षता लगभग कितनी होती है?
(A)80% से 90%
(B)80% से 120%
(C)70% से 90%
(D)80% से 110%
उत्तर- (A)
70.इन्डक्शन मोटर में प्रायः रोटर खांचो को तिरछा बनाया जाता है.इसका मुख्य क्या कारण है?
(A)मोटर की अनलॉक प्रवृति समाप्त करना
(B)फ्रीक्वेन्सी बढ़ाने के लिए
(C)मोटर की लॉक प्रवृति को समाप्त करना
(D)उपर्युक्त सभी
उत्तर- (C)
71.इन्डक्शन मोटर में जब स्लिप रिंग नेगेटिव हो तब वह प्रचलित होता है।
(A)मोटरिंग मोड
(B)ब्रेकिंग मोड
(C)जेनरेटिंग मोड
(D)ये सभी
उत्तर- (C)
72.DOL starter सामान्यता कितने HP तक उपयोग किया जाता है?
(A)15 HP
(B)10 HP
(C)5 HP
(D)20 HP
उत्तर- (C)
73.इन्डक्शन मोटर का स्टार्टिंग टॉर्क निम्न में से किसके समानुपाती होता है?
(A)E2
(B)B2
(C)T2
(D)V2
उत्तर- (A)
74.इन्डक्शन मोटर में अधिकतम दक्षता प्राप्त होती है जब-
(A)रनिंग लॉसेस = फिक्सड लॉसेस
(B)फिक्सड लॉसेस = कॉपर लॉसेस
(C)आयरन लॉसेस = फिक्सड लॉसेस
(D)आयरन लॉसेस = कॉपर लॉसेस
उत्तर- (A)
75.एक 10HP, 3- फेज मोटर के मेन स्विच पर कितने एम्पीयर का स्विच लगाया जाता है?
(A)30Amp
(B) 20Amp
(C)10Amp
(D)50Amp
उत्तर- (A)
76.इन्डक्सन मोटर की कॉइल हेतु स्टेटर किस धातु का बनाया जाता है?
(A) ढलवा लोहा
(B)सिलिकॉन स्टील
(C) एल्यूमिनियम
(D)कॉपर
उत्तर- (B)
77.स्टार डेल्टा स्टार्टर, मोटर के चालू हने पर कितने वोल्टेज व करंट भेजता है?
(A) कोई नहीं
(B) पूरे वोल्टेज का 100% व डायरेक्ट करंट का 1/4
(C) पूरे वोल्टेज का 58% व डायरेक्ट करंट का 1/3
(D) पूरे वोल्टेज का 58% व डायरेक्ट करंट का ⅓
उत्तर- (C)
78.घुमने वाला मेग्नेटिक फिल्ड किसके बराबर होता है?
(A) पोल की स्पीड के बराबर
(B) सिंक्रोनस स्पीड के बराबर
(C)रोटर स्पीड के बराबर
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर- (B)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।