Safety MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Haryana General Knowledge Multiple-Choice Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like HSSC, Patwari, Teacher, LDC, ALM-SA and other entrance exams. Solving these Multiple-Choice Questions is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Safety
1. IE (Indian Electricity Rules) नियमों का उद्देश्य क्या है?
(A) बेहतर विद्युत उत्पादन के लिये
(B) एडी धारा हानि को कम करने के लिए
(C) सुरक्षा और संरक्षा के लिए
(D) विद्युत हानि को कम करने के लिए
उत्तर- (C)
2.निम्नलिखित में से सुरक्षा का कौन सा प्रकार व्यवसायिक सुरक्षा (occupational safety) नहीं है?
(A) मशीन सुरक्षा
(C) कार्य सुरक्षा
(B) शरीर सुरक्षा
(D) सड़क सुरक्षा
उत्तर- (D)
3. निम्नलिखित में से कौन सा दुर्घटना होने का कारण है?
(A) खतरे के प्रति सजग न होना
(B) औजारों का जानकार होना
(C) सुरक्षा मानकों का ज्ञान होना
(D) सभी विकल्प
उत्तर- (A)
4. बिना किसी damage के मानव Maximum कितनी Stream स्तर करें सहन कर सकता है?
(A) 1mA
(C) 100 mA
(B) 15mA
(D) SA
उत्तर- (B)
5……………… से अधिक की विद्युत धारा वाले बिजली के झटके से त्वचा जल जाएगी।
(A) 200 mA
(C) 10mA
(B) 15mA
(D) 50mA
उत्तर- (A)
6. Electrical work के लिए किस तरह के जूतों का उपयोग किया जाता है?
(A) चमड़े के सोल वाले कपड़े के जूतों
(B) रबर सोल वाले कपड़े के जूतों
(C) मोटे रबड़ सोल वाले चमड़े के जूतों
(D) चमड़े सोल वाले चमड़े के जूतों
उत्तर- (C )
7. पी. पी. ई. (PPE) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) पर्सन प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
(B) पर्सनल परफेक्ट इक्विपमेंट
(C) पर्सन परफेक्ट इक्विपमेंट
(D) पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
उत्तर- (D)
8. विद्युत उपकरणों का उपयोग करते समय निम्नलिखित में कौनसी सावधानी बरती जानी चाहिए?
(A) किसी भी bare wire को नहीं पकड़ना चाहिए
(B) केवल bare wire के साथ काम करना चाहिए.
(C) bare wire और अन्य तारों के साथ प्रयोग किया जाता है।
(D) bare wire को काबू किया जाना चाहिए)
उत्तर- (A)
9.हम निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा दुर्घटनाओं से बच सकते है?
(A) सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करके
(B) पुरानी विधियों का प्रयोग करके
(C) कार्य विशेष, मशीन तथा कार्य स्थान से संबंधित सुरक्षा नियमों का पालन करके
(D) व्यक्तिगत उपायों का पालन करके
उत्तर- (C)
10. निम्न में से कौन सी विद्द्युतीय दुर्घटना का रोक सकने वाली एक सुरक्षित कार्य प्रक्रिया नहीं है?
(A) उपयुक्त सुरक्षा उपकरणों के उपयोग की उपेक्षा करना
(B) एनजाइन्ड लाइनों के पास कार्य करते समय सावधानी बरतना
(C) निरीक्षण या मरम्मत से पहले विद्युत उपकरणों को डी-एनर्जाइज करना-
(D) बिजली के उपकरणों की उचित देखभाल करना
उत्तर- (A)
11. निम्नांकित में से कौन सा आग का कारण नहीं है?
(A) गलत फ्यूज रेटिंग
(B) ढीले कनेक्शन
(C) लाइन व न्यूट्रल के बीच क्षतिग्रस्त इंसुलेशन
(D) 3- फेज मोटर में रिवर्स कनेक्शन
उत्तर- (D)
12. मानव शरीर का रेजिस्टेन्स, सूखा होने पर होता है।
(A) 700-1000 ओम प्रति वर्ग सेंमी के बीच
(B) 70,000-100,000 ओम प्रति वर्ग सेमी के बीच
(C) 70-100 ओम प्रति वर्ग सेमी के बीच
(D) 7000-1000 ओम प्रति वर्ग सेमी के बीच
उत्तर- (B)
13. करंट (mA में) की किस सीमा में इंसान को सांस लेने में समस्या होगी?
(A) 80-160
(C) 160-300
(B)0-160
(D) 300 से ऊपर
उत्तर- (D)
14. कपास या अन्य कपड़े के कारण लगने वाली आग को बुझाने के लिए इनमें से कौनसा अग्निशामक उपयुक्त होता है?
(A) शुष्क रसायन
(C) सोडा अम्ल
(B) फोम
(D) जल
उत्तर- (A)
15.प्रकार के आग में झाग और सुखा पाउडर वाले अग्निशामक प्रयुक्त होते है। [
(A) वर्ग A
(B) वर्ग B
(C) वर्ग C
(D) वर्ग D
उत्तर- (B)
16. श्रेणी A की आग को कैसे बुझाया जाना चाहिए?
(A) पानी फेंककर
(B) स्विच बंद करके
(C) आग पर तेल डालकर
(D) उद्दे फ्यूज को बदलकर
उत्तर- (A)
17. वर्ग-A की आग निम्न में से किससे उत्पन्न होती है?
(A) लकड़ी
(B) तेल
(D) ज्वलनशील द्रव
(C) ट्रासफार्मर
उत्तर- (A)
18. यदि तेल, पेट्रोल या विद्युत दोष की वजह से आग लगी हो, तो प्रयोग किये जाने वाला अग्निशामक होगा।
(A) सोडा एसिड टाइप
(B) फोम टाइप
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सी.टी.सी.
उत्तर- (C )
19. विद्युत से उत्पन्न आग बुझाने के लिए निम्न में से कौन सा अग्निशामक यंत्र उपयुक्त है?
(A) हेलोन
(B) पानी
(D) द्रवीकृत रासायन
(C) झाग
उत्तर- (A)
20. विद्युत उपकरणों पर किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए?
(A) फेन / झाग प्रकार के
(B) वाष्पशील तरल प्रकार के
(C) कार्बन डाइऑक्साइड प्रकार के
(D) शुष्क चूर्ण प्रकार के
उत्तर- (A)21. CTC प्रकार के अग्निशामक का… को बुझाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(A) ठोस सामग्री में लगने वाली आग
(B) बिजली से लगने वाली आग
(C) तरल सामग्री में लगने वाली आग
(D) पेट्रोलियम पदार्थों की गैस से लगने वाली आग
उत्तर- (B)
22. हैलोन अग्निशामक (halon fire extinguisher) में इनमें से कौन सी सामग्री भरी जाती है?
(A) जल
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) शुष्क पाउडर
(D) ब्रोमो क्लोरोडाईफ्लोरो मेथेन (BCF)
(D)
23. इलेक्ट्रिक फायर के मामले में निम्नलिखित का प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जा सकता है।
(A) पानी
(C) सूखा बालू
(B) कार्बन पाउडर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
24. आग की इनमें से कोनसी वर्ग में विद्युतीय उपकरण के कारण होने वाली आग शामिल है?
(A) वर्ग A
(C) वर्ग C
(B) वर्ग B
(D) वर्ग D
उत्तर- (C)
25. लकड़ी या कागज जैसे सामान्य दहनशील पदार्थ के कारण लगने वाली आग को किस वर्ग में रखा जाता है?
(A) वर्ग A
(C) वर्ग C
(B) वर्ग B
(D) वर्ग D
उत्तर- (A)
26. निम्नलिखित में से किस प्रकार की आग बुझाने के लिए पानी का उपयोग कभी नहीं किया जाना चाहिए?
(A) श्रेणी A और B
(B) श्रेणी A और D
(C) श्रेणी B और D
(D) श्रेणी A, B और D
उत्तर- (C)
27. विद्युत से उत्पन्न आग के कारण इनमें से कौन से अग्नि शामकप्रयोग नहीं किये जाने चाहिए?
(A) कार्बन टेट्रा क्लोराइड प्रकार के
(B) झाग प्रकार के
(C) रेतभरण प्रकार के
(D) कार्बन डाई ऑक्साइड
उत्तर- (B)
28. रेत से भरी बाल्टियां आमतौर पर से लगी आग के ि अग्निशामक माध्यम के रूप में प्रयुक्त होती है।
(A) एलपीजी
(C) बिजली
(B) डीजल
(D) पेट्रोल
उत्तर- (C)
29. सेफ्टी मापदण्डों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा उपकरण एक सेफ्टी गेजेट नहीं है-
(A) वेल्डिंग गोगल्स
(C) सेफ्टी बेल्ट
(B) स्क्रू ड्राइवर
(D) सेफ्टी शूज
उत्तर- (B)
30. निम्नलिखित में से कौनसा Method artificial respiration का मुख्य Method है
(A) सिलवेस्टर विधि
(B) मुँह से नाक वाली विधि
(C) शैफर विभि
(D) मुँह से मुँह वाली विधि
उत्तर- (D)
31. यदि कोई व्यक्ति बेहोश हो जाता है, तो सबसे पहले क्या करन चाहिए?
(A) व्यक्ति के श्वसन की जांच करनी चाहिए
(B) व्यक्ति की नाड़ी की जांच करनी चाहिए
(C) व्यक्ति को लगी चोट को जांच करनी चाहिए
(D) व्यक्ति के रक्तचाप की जांच करनी चाहिए
उत्तर- (A)
32. जीवन रक्षक प्रणाली के लिए निम्नलिखित में किस प्रकार की विद्युत आपूर्ति अनिवार्य है?
(A) Uninterruptible power supply (UPS)
(B) आरपीएस (RPS)
(C) पी. डी. एम. एस. (PDMS)
(D) स्टेबलाइजर
उत्तर- (A)
33. आर्क वेल्डींग के मामले में आँखों की सुरक्षा के लिये का इस्तेमाल करना चाहिये।
(A) काला चश्मा आवरण
(B) धूप का चश्मा
(C ) काला कपड़ा
(D) साफ चश्मा
उत्तर- (A)
34. फायर अलार्म सिस्टम के भाग क्या है?
(A) धुआं और ऊष्मा डिटेक्टर, घटियाँ डोकेम पैनल, अलार्म पैनल, बैटरी आदि।
(B) घंटी, पंखा, पंप, लैप, होटर आदि।
(C) स्विच, सॉकेट, हीट, फ्यूज आदि।
(D) हॉटर, पंप, घटियाँ, पंखा आदि।
उत्तर- (A)
35. वर्कशॉप में भारी सामान उठाते समय अधिकतम शरीर के किस अंग पर होना चाहिए?
(A) पीठ पर
( C) छाती पर
(B) पैरों पर
(D) पर
उत्तर- (B)
36. सुरक्षा कार्यक्रम मानकों के संबंध में निम्न में से कौन सा सहाँ है?
(A) IB
(8)4E’S
(C)2ES
(D)SE’S
उत्तर- (D)
37. प्राथमिक चिकित्सा के ABC क्या दर्शाते है?
(A) एयरसिस्टम, ब्रीदिंग, चेस्ट सर्कुलेशन
(B) एयर वे, ब्रीदिंग, चेस्ट
(C) एयर वे, ब्रदिग, सर्कुलेशन
(D) एयर वे, ब्रेथ. सर्कुलेशन
उत्तर- (C)
38. घावों को भरने के लिए फर्स्ट एड बॉक्स में………. ट्यूब होनी चाहिए।
(A) सोफामावसिन
(B) पेनिसिलिन
(C) वीटाडीन
(D) फेयर एंड लवली
उत्तर (C)
39. निम्न में से कौन सा शब्द 5S प्रणाली का भाग नहीं है?
(A) Sustain (सस्टेन)
(B) Sort (सॉर्ट)
(C) Swap (स्वैप)
(D) Shine (शाइन)
उत्तर- (C)
40. Ss अवधारणा (5s concept) का दूसरा चरण क्या है?
(A) Standardisation (मानकीकरण)
(B) Systematic arrangement (क्रमबद्ध व्यवस्था)
(C) Sorting out (छंटाई)
(D) Self-discipline (स्व अनुशासन)
उत्तर- (B)
41. इंफोर्मेटिव चिन्हों का बैकग्राउंड रंग होता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) हरा
(D) पोला
उत्तर- (C)
42. निषेधात्मक चिन्ह(prohibition signs) किस आकृति में बनते है?
(A)वृताकार
(B) आयताकार
(C )वर्गाकार
(D) त्रिभुजाकार
(A)
43. अनिवार्य चिन्ह(mandatory signs) किस आकृति में बनते है?
(A)त्रिभुजाकार
(B) आयताकार
(C )वर्गाकार
(D) वृताकार
(D)
44.फर्स्ट ऐड सेंटर किस प्रकार का सुरक्षा चिन्ह है?
(A)वॉर्निंग चिन्ह(warning signs)
(B)अनिवार्य चिन्ह(mandatory signs)
(C )निषेधात्मक चिन्ह(prohibition signs)
(D)सूचनात्मक चिन्ह(information signs)
(D)
45.वॉर्निंग चिन्ह(warning signs) किस आकृति में बनते है?
(A)वृताकार
(B) आयताकार
(C )वर्गाकार
(D) त्रिभुजाकार
(D)
46.सूचनात्मक चिन्ह(information signs) किस आकृति में बनते है?
(A)वृताकार
(B)अण्डाकार
(C )वर्गाकार
(D) त्रिभुजाकार
(C )
47.निषेधात्मक चिन्ह(prohibition signs) का बैकग्राउंड रंग कैसा होता है
(A) हरा
(B) सफेद
(C ) नीला
(D) पीला
(B)
48.अनिवार्य चिन्ह(mandatory signs)का बैकग्राउंड रंग कैसा होता है
(A) हरा
(B) सफेद
(C ) नीला
(D) पीला
(C)
49.वॉर्निंग चिन्ह(warning signs)का बैकग्राउंड रंग कैसा होता है
(A) हरा
(B) सफेद
(C ) नीला
(D) पीला
(D)
50.Wear respirator किस प्रकार का सुरक्षा चिन्ह है?
(A)वॉर्निंग चिन्ह(warning signs)
(B)अनिवार्य चिन्ह(mandatory signs)
(C )निषेधात्मक चिन्ह(prohibition signs)
(D)सूचनात्मक चिन्ह(information signs)
(B)
For more Haryana GK Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Exams
Subjects
Haryana GK
1 | हरियाणा का परिचय | Click Here |
2 | हरियाणा का प्राचीन इतिहास | Click Here |
3 | हरियाणा का मध्यकालीन इतिहास | Click Here |
4 | हरियाणा का आधुनिक इतिहास | Click Here |
5 | हरियाणा राज्य का संविधान | Click Here |
6 | हरियाणा की भौगोलिक विशेषताएं | Click Here |
7 | हरियाणा की जलवायु और मिट्टी | Click Here |
8 | हरियाणा की जल निकासी प्रणाली | Click Here |
9 | हरियाणा के वन और वन्यजीव | Click Here |
10 | हरियाणा में कृषि एवं पशुपालन | Click Here |
11 | हरियाणा के सिंचाई संसाधन | Click Here |
12 | हरियाणा के उद्योग | Click Here |
13 | हरियाणा के खनिज एवं ऊर्जा संसाधन | Click Here |
14 | हरियाणा का परिवहन और संचार | Click Here |
15 | हरियाणा प्रशासनिक संरचना | Click Here |
16 | हरियाणा न्यायपालिका | Click Here |
17 | हरियाणा स्थानीय स्वशासन | Click Here |
18 | हरियाणा की जिला प्रोफ़ाइल | Click Here |
19 | हरियाणा के मेले और त्यौहार | Click Here |
20 | हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत | Click Here |
21 | हरियाणा की कला और शिल्प | Click Here |
22 | हरियाणा का संगीत और नृत्य | Click Here |
23 | हरियाणा के पुरातत्व स्थल और संग्रहालय | Click Here |
24 | हरियाणा के पर्यटन स्थल | Click Here |
25 | हरियाणा की भाषा एवं साहित्य | Click Here |
26 | हरियाणा की शिक्षा एवं स्वास्थ्य | Click Here |
27 | हरियाणा की जनसांख्यिकी प्रोफ़ाइल | Click Here |
28 | हरियाणा के खेल एवं पुरस्कार | Click Here |
29 | हरियाणा की प्रसिद्ध हस्तियाँ | Click Here |
30 | हरियाणा की समाज कल्याण योजनाएं | Click Here |