Upper Primary School Teacher (Level-II) Punjabi – Question Paper & Answer Key | Direct Recruitment 2022

Download the Official question paper and answer key for the Upper Primary School Teacher (Level-II) exam in Punjabi subject, conducted through Direct Recruitment 2022. This exam was held for Class 6 to 8 level teaching posts.

Exam Details:

  • Post: Upper Primary School Teacher (Level-II)

  • Class Level: Class 6 to 8

  • Subject: Punjabi

  • Recruitment Type: Direct Recruitment – 2022

  • Exam Date: 28 February 2023

  • Question Paper Code: 143

  • Answer Key: Available

👉 Download the Punjabi subject paper and answer key to check your answers and enhance your preparation. Keep visiting Shiksha247 for solved papers, official keys, and teaching exam updates.

उच्व प्राथमिक विद्यालय अध्यापक

(लेवल-द्वितीय, कक्षा 6 से 8)

सीधी भतीं-2022

प्रश्न 1: राजस्थान के जिले, जो यहाँ पर्यटन के डैजर्ट सर्किट का मुख्य भाग हैं, वे हैं –

(A) जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर
(B) जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
(C) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
(D) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर

प्रश्न 2: टोंक की प्रसिद्ध चारबैंत लोक नाट्य कला का प्रारम्भ किसने किया था ?

(A) करीम खाँ निहंग
(B) फिरोज खाँ निहंग
(C) महमूद खाँ
(D) अकबर निहंग
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (A) करीम खाँ निहंग

प्रश्न 3: वर्ष 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में वह जिला जहाँ शहरी जनसंख्या लिंगानुपात राज्य में सर्वाधिक रहा है, वह है –

(A) उदयपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) अजमेर
(D) टोंक
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) टोंक

प्रश्न 4: ‘रीडकोर’ एक संयुक्त उद्यम के रूप में 50:50 के अनुपात में राजस्थान सरकार तथा ____ द्वारा स्थापित किया गया।

(A) आई.एल. व एफ.एस.
(B) एन.एच.ए.
(C) आर.एस.आर.टी.सी.
(D) आर.एस.ए.एम.बी.
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (A) आई.एल. व एफ.एस.

प्रश्न 5: निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजस्थान में साधारणतः सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई ?

(A) माउंट आबू
(B) किशनगढ़
(C) चित्तौड़गढ़
(D) शाहबाद
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (A) माउंट आबू

प्रश्न 6: ‘मुरकी’ आभूषण शरीर के किस भाग पर पहना जाता है ?

(A) नाक
(B) कान
(C) गर्दन
(D) सिर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) कान

प्रश्न 7: किसके शासनकाल में किशनगढ़ चित्रकला शैली को स्वतन्त्र स्वरूप प्राप्त हुआ ?

(A) राजा किशनसिंह
(B) राजा जगमाल
(C) राजा रूपसिंह
(D) राजा सावंतसिंह
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) राजा सावंतसिंह

प्रश्न 8: मध्यकाल में खन्नगा एक प्रकार का………. था।

(A) जूता
(B) आभूषण
(C) वस्त्र
(D) पगड़ी
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) पगड़ी

प्रश्न 9: राजस्थान में ‘लौटते मानसून’ की अवधि है –

(A) जुलाई से सितंबर
(B) मार्च से जून
(C) अक्टूबर से दिसंबर
(D) जनवरी से मार्च
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (C) अक्टूबर से दिसंबर

प्रश्न 10: गिरि सुमेल का युद्ध किसके मध्य हुआ था ?

(A) राव जोधा एवं शेरशाह सूरी
(B) राव मालदेव एवं शेरशाह सूरी
(C) महाराणा सांगा एवं बाबर
(D) महाराणा प्रताप एवं अकबर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) राव मालदेव एवं शेरशाह सूरी

प्रश्न 11: परेवार बालुका पत्थर…….. में स्थित है।

(A) हनुमानगढ़
(B) चुरू
(C) जैसलमेर
(D) बारां
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (C) जैसलमेर

प्रश्न 12: निम्न में से कौन सा नृत्य बड़े नगाड़े की थाप के साथ किया जाता है ?

(A) अग्नि नृत्य
(B) गींदड़ नृत्य
(C) डांडिया नृत्य
(D) बम नृत्य
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) बम नृत्य

प्रश्न 13: वन विभाग, राजस्थान द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार राज्य में वह जिला, जहाँ वनों का प्रतिशत क्षेत्र द्वितीय सर्वाधिक (संबंधित जिले के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का प्रतिशत) है, वह है-

(A) उदयपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) करौली
(D) बारां
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) प्रतापगढ़

प्रश्न 14: गोविन्द गिरि की गतिविधियों का केन्द्र 1911 और 1912 ई. में ……….. था।

(A) इंडर
(B) सूंथ
(C) बेडसा
(D) खेडा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (C) बेडसा

प्रश्न 15: 1883 ई. में स्वामी दयानन्द सरस्वती ने उदयपुर में किस सामाजिक संस्था की स्थापना की ?

(A) आर्य समाज
(B) ब्रह्म समाज
(C) परोपकारिणी सभा
(D) महेन्द्राज सभा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (C) परोपकारिणी सभा

प्रश्न 16: ‘उम्मेदगंज संरक्षित क्षेत्र’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

(A) उदयपुर
(B) राजसमंद
(C) चित्तौड़गढ़
(D) कोटा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) कोटा

प्रश्न 17: ‘राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम’ की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1952
(B) 1964
(C) 1972
(D) 1973
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) 1964

प्रश्न 18: राजस्थान में त्योहारों की शुरूआत श्रावणी तीज से होती है और अंत ……… से होता है।

(A) हरियाली तीज
(B) चटड़ा चौथ
(C) शीतला अष्टमी
(D) गणगौर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) गणगौर

प्रश्न 19: राजसमंद का मोलेला गाँव किस शिल्पकला के लिए विख्यात है ?

(A) मृण शिल्प
(B) माण्डणा शिल्प
(C) काष्ठ कला
(D) पटचित्र कला
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (A) मृण शिल्प

प्रश्न 20: राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में से कौन सा अतिआर्द्र जलवायु प्रदेश का भाग है ?

(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) भरतपुर
(D) झालावाड़
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) झालावाड़

प्रश्न 21: राजस्थान मदरसा बोर्ड कहाँ स्थित है ?

(A) बीकानेर
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (C) जयपुर

प्रश्न 22: किस शासक के समय राजस्थान में ब्लू पॉटरी की शुरूआत हुई ?

(A) सवाई माधोसिंह
(B) सवाई रामसिंह
(C) सवाई मानसिंह
(D) सवाई जयसिंह
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) सवाई रामसिंह

प्रश्न 23: 300 ई.पू. से 300 ई. तक के काल के राजस्थान में गोल चैत्य कहाँ मिला है ?

(A) नगरी
(B) बैराठ
(C) कोलवी
(D) लालसोट
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) बैराठ

प्रश्न 24: किस युद्ध में औरंगजेब ने जसवंत सिंह को हराया?

(A) देवरई का युद्ध
(B) सामूगढ़ का युद्ध
(C) खजुआ का युद्ध
(D) धरमत का युद्ध
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) धरमत का युद्ध

प्रश्न 25: डामोर जनजाति का निवास क्षेत्र है –

(A) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, टोंक
(B) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर
(C) जयपुर, अलवर, डूंगरपुर
(D) जोधपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर

प्रश्न 26: राजस्थान के किन जिलों में ‘वर्टीसोल्स’ मृदा नहीं पाई जाती है ?

(A) कोटा – बूंदी
(B) बारां – कोटा
(C) बीकानेर – चूरू
(D) बांसवाड़ा – झालावाड़
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (C) बीकानेर – चूरू

प्रश्न 27: ‘मरु विकास कार्यक्रम (DDP)’ किस वित्त वर्ष में प्रारंभ हुआ ?

(A) 1973-74
(B) 1977-78
(C) 1988-89
(D) 1992-93
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) 1977-78

प्रश्न 28: जालौर के शासक और अलाउद्दीन खिलजी के मध्य संघर्ष की जानकारी निम्न में से किस ग्रंथ से मिलती है?

(A) पद्मावत
(B) दलपत विलास
(C) कान्हड दे प्रबन्ध
(D) हमीर हठ
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (C) कान्हड दे प्रबन्ध

प्रश्न 29: 2011 की जनगणना के अनुसार जिलेवार घनत्व का सही अवरोही क्रम है –

(A) अलवर, धौलपुर, बांसवाड़ा, कोटा
(B) कोटा, बांसवाड़ा, धौलपुर, अलवर
(C) बांसवाड़ा, कोटा, अलवर, धौलपुर
(D) अलवर, धौलपुर, कोटा, बांसवाड़ा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (A) अलवर, धौलपुर, बांसवाड़ा, कोटा

प्रश्न 30: राजस्थान सरकार द्वारा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की स्थापना वर्ष ……… में की गई।

(A) 1871
(B) 1975
(C) 1979
(D) 1981
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) 1975

प्रश्न 31: निम्न में से कौन गागरोण के राजपूत शासक थे ?

(A) धन्नाजी
(B) पीपाजी
(C) दादूदयालजी
(D) चरणदास
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) पीपाजी

प्रश्न 32: निम्नलिखित में से कौन सी नदी उदयपुर जिले में प्रवाहित नहीं होती है ?

(A) साबरमती
(B) पार्वती
(C) सोम
(D) जाखम
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) पार्वती

प्रश्न 33: निम्नांकित में से किस जिले को लकड़ी की पहाड़ी और घाटियों की भूमि के रूप में जाना जाता है ?

(A) बारां
(B) झालावाड़
(C) डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (A) बारां

प्रश्न 34: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत सरकार द्वारा कितने दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है?

(A) 110 दिन
(B) 120 दिन
(C) 80 दिन
(D) 100 दिन
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) 100 दिन

प्रश्न 35: 21 नवम्बर 2022 को ‘अभियान सेहत’ को………. के जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किया गया।

(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) झालावाड़
(D) भरतपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (A) अलवर

प्रश्न 36: वर्ष ……… तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पीने योग्य पानी की आपूर्ति प्रदान करने हेतु ‘जल जीवन मिशन’ क्रियान्वित किया जा रहा है।

(A) 2025
(B) 2024
(C) 2027
(D) 2030
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) 2024

प्रश्न 37: राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में स्वास्थ्य बीमा ₹ 5 लाख से बढ़ाकर ₹…………. कर दिया गया है।

(A) 7 लाख
(B) 9 लाख
(C) 10 लाख
(D) 15 लाख
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (C) 10 लाख

प्रश्न 38: निम्नांकित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?

जिला – शुभंकर
(A) जयपुर – चीतल
(B) पाली – तेंदुआ
(C) सवाई माधोपुर – बाघ
(D) कोटा – घड़ियाल
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) कोटा – घड़ियाल

प्रश्न 39: मुख्य मंत्री पालनहार योजना के अन्तर्गत कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ?

(A) ₹ 2,000 से 3,000 प्रति माह
(B) ₹ 500 से 2,500 प्रति माह
(C) ₹ 100 से 200 प्रति माह
(D) ₹ 50,000 प्रति वर्ष
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) ₹ 500 से 2,500 प्रति माह

प्रश्न 40: “अक्षय” परियोजना वर्ष 2002 में भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम आरम्भ की गयी ?

(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) केरल

प्रश्न 41: जोधपुर में राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी की स्थापना कब हुई ?

(A) 24 जनवरी, 2007
(B) 29 दिसम्बर, 2008
(C) 16 नवम्बर, 2005
(D) 27 अक्टूबर, 2009
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (A) 24 जनवरी, 2007

प्रश्न 42: प्रधान मंत्री कुसुम योजना सम्बंधित है-

(A) सौर ऊर्जा आधारित ई-रिक्शा से
(B) सौर ऊर्जा आधारित पम्प से
(C) सौर ऊर्जा आधारित यातायात से
(D) सौर ऊर्जा आधारित भोजन पकाने से
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) सौर ऊर्जा आधारित पम्प से

प्रश्न 43: इंडिया स्टोन मार्ट 2022 का आयोजन कहाँ किया गया था ?

(A) उदयपुर में
(B) झालावाड में
(C) जयपुर में
(D) जैसलमेर में
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (C) जयपुर में

प्रश्न 44: राजस्थान में निवेश प्रस्तावों को सुविधाजनक बनाने हेतु निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी है ?

(A) निवेश संवर्द्धन ब्यूरो
(B) एम.एस.एम.ई. निवेश सुविधा केन्द्र
(C) मुख्य मंत्री निवेश बोर्ड
(D) निवेश और लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (A) निवेश संवर्द्धन ब्यूरो

प्रश्न 45: कौन सा एक ‘अभय कमाण्ड एवम् कन्ट्रोल सेंटर’ से सीधा सम्बन्धित है ?

(A) बीमा विभाग
(B) पुलिस विभाग
(C) स्वास्थ्य विभाग
(D) महिला एवम् बाल विकास विभाग
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) पुलिस विभाग

प्रश्न 46: विपरीत पिरामिड के आकार में बना धाभाई कुण्ड, जिसे जेल कुण्ड भी कहा जाता है, अवस्थित है –

(A) करौली में
(B) पाली में
(C) बूंदी में
(D) उदयपुर में
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (C) बूंदी में

प्रश्न 47: निम्नलिखित में से कौन सी एक बेर की किस्म नहीं है?

(A) गोमा कीर्ति
(B) थार सेविका
(C) थार भूभराज
(D) गोमा ऐश्वर्य
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) गोमा ऐश्वर्य

प्रश्न 48: राजस्थान के बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालम्पिक 2020 में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक, निम्नांकित में से किस श्रेणी में प्राप्त किया ?

(A) F-46 श्रेणी
(B) SH-1 श्रेणी
(C) SH-11 श्रेणी
(D) SH-6 श्रेणी
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (D) SH-6 श्रेणी

प्रश्न 49: इंदिरा रसोई योजना का आरम्भ कब से हुआ ?

(A) 20 अगस्त 2022
(B) 20 अगस्त 2020
(C) 15 अगस्त 2019
(D) 26 जनवरी 2021
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर: (B) 20 अगस्त 2020

For more Solved Papers

Click Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

SSCClick Here
RailwayClick Here
PoliceClick Here
TeachingClick Here
RajasthanClick Here
HaryanaClick Here
Uttar PradeshClick Here
Uttarakhand (UK)Click Here

  PYQ’s Subjects

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top