Upper Primary School Teacher Recruitment-2022, Sanskrit Complete Question Paper with Answer Key

Upper Primary School Teacher (Level-II) Sanskrit – Complete Question Paper with Answer Key | Direct Recruitment 2022

Welcome to Shiksha247! In this post, we are providing the full Sanskrit subject question paper and the official answer key of the Upper Primary School Teacher (Level-II) exam held on 27th February 2023, under Direct Recruitment 2022. This exam was conducted for Class 6 to 8 teacher posts.

All questions are shared in an easy-to-read format with their correct answers and clear explanations.
This format helps students revise smartly and understand each topic in depth.


📌 Exam Details:

  • Post: Upper Primary School Teacher (Level-II)

  • Subject: Sanskrit

  • Class Level: Class 6 to 8

  • Recruitment Type: Direct Recruitment 2022

  • Exam Date: 27 February 2023

  • Question Paper Code: 140

  • Answer Key: Available


📚 What You’ll Get in This Post:

  • Full Sanskrit subject question paper

  • Correct answers & Description to each question

Stay connected with Shiksha247 for more previous year papers, answer keys, and teaching exam resources to boost your preparation.

उच्व प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती-2022

विषय: संस्कृत

परीक्षा तिथि: 27-02-2023

Code-140

1. किस सेंटीमीटर की समवर्षा रेखा राजस्थान राज्य की भूमि को लगभग दो बराबर भागों में बाँटती है?

(A) 50
(B) 25
(C) 75
(D) 100
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) 50
व्याख्या:

  • 50 सेंटीमीटर की समवर्षा रेखा राजस्थान को पूर्वी आद्र्र क्षेत्र और पश्चिमी शुष्क क्षेत्र में बाँटती है।

  • यह रेखा राज्य के जलवायु विभाजन और कृषि पैटर्न को भी प्रभावित करती है।


2. जैन तीर्थस्थल रणकपुर मंदिर के प्रमुख शिल्पकार कौन थे?

(A) तेजपाल
(B) वास्तुपाल
(C) देपाक
(D) मण्डन
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) देपाक
व्याख्या:

  • रणकपुर जैन मंदिर का निर्माण 15वीं शताब्दी में हुआ।

  • इसे बनवाने का श्रेय धारणा शाह को जाता है और इसका शिल्प देपाक ने तैयार किया।

  • यह मंदिर अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें 1444 स्तंभ हैं।


3. अकाल की सर्वाधिक तीव्रता …… जिले में होती है।

(A) जैसलमेर
(B) पाली
(C) जालौर
(D) बाड़मेर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) पाली
व्याख्या:

  • पाली जिला एक अर्ध-शुष्क क्षेत्र है।

  • यहाँ मानसून की अनिश्चितता और असमान वर्षा के कारण अक्सर फसलों का नुकसान होता है।

  • इसी कारण यहाँ अकाल की तीव्रता अधिक देखी जाती है।


4. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का जिला, जो पूर्णतः BWh जलवायु प्रकार की श्रेणी में आता है, वह है –

(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) जैसलमेर
व्याख्या:

  • कोपेन के अनुसार BWh जलवायु का अर्थ है गर्म रेगिस्तानी जलवायु

  • जैसलमेर पूरी तरह शुष्क और कम वर्षा वाला क्षेत्र है, इसलिए यह BWh श्रेणी में आता है।


5. राजस्थान की स्टैटिस्टिकल ईयर बुक-2017 के अनुसार, जिलों में सर्वाधिक विकास खण्ड हैं –

(A) बाड़मेर व जयपुर
(B) जयपुर व उदयपुर
(C) बाड़मेर व उदयपुर
(D) जयपुर व जोधपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) बाड़मेर व उदयपुर
व्याख्या:

  • बाड़मेर: राजस्थान का सबसे बड़ा जिला, दूर-दराज़ गाँवों को प्रशासनिक दृष्टि से जोड़ने के लिए अधिक ब्लॉक।

  • उदयपुर: जनजातीय बहुल और भौगोलिक विविधता वाला क्षेत्र, जिससे यहाँ भी ज्यादा ब्लॉक बनाए गए।

  • दोनों जिलों में 15 से अधिक विकास खण्ड हैं।

6. ‘भाथी खत्री’ किस लोक देवता को संदर्भित करता है?

(A) मल्लीनाथजी
(B) तेजाजी
(C) कल्लाजी
(D) हडबुजी
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) कल्लाजी
• “भाथी खत्री” कल्लाजी के अनुयायियों द्वारा दिया गया विशेष संबोधन है।
• कल्लाजी मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध लोकदेवता हैं।
• इन्हें विशेष रूप से राजपूत समुदाय में पूज्य माना जाता है।


7. लाला जयदयाल और मेहराब खाँ ने कहाँ 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किया ?

(A) भरतपुर
(B) एरिनपुरा
(C) नसीराबाद
(D) कोटा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) कोटा
• कोटा में 1857 की क्रांति का नेतृत्व लाला जयदयाल और मेहराब खां ने किया।
• इन दोनों ने कोटा में विद्रोह को एक संगठित रूप दिया।
• अंग्रेजी सत्ता को अस्थायी रूप से उखाड़ फेंकने में सफल रहे।


8. ‘पिछवाई’ किस चित्रकला शैली से सम्बन्धित है ?

(A) नाथद्वारा शैली
(B) किशनगढ़ शैली
(C) देवगढ़ शैली
(D) अलवर शैली
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) नाथद्वारा शैली
• ‘पिछवाई’ कपड़े पर बनी चित्रकला होती है जो श्रीनाथजी को समर्पित होती है।
• यह शैली नाथद्वारा (राजसमंद) में विकसित हुई।
• इन चित्रों का उपयोग मंदिरों में भगवान के पीछे सजावट हेतु होता है।


9. राजस्थान में दक्षिण-पश्चिमी मानसून ऋतु की अवधि रहती है –

(A) मई से सितम्बर
(B) जून से अक्टूबर
(C) जून से सितम्बर
(D) जुलाई से अक्टूबर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) जून से सितम्बर
• राजस्थान में मानसून सामान्यतः जून के मध्य या अंत में प्रवेश करता है।
• यह सितम्बर के अंत तक सक्रिय रहता है।
• राज्य की कुल वर्षा का 90% भाग इसी अवधि में होता है।


10. गिरासिया जनजाति का प्रमुख नृत्य कौन सा है ?

(A) वालर नृत्य
(B) घुडला नृत्य
(C) गैर नृत्य
(D) गवरी नृत्य
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) वालर नृत्य
• वालर नृत्य गिरासिया जनजाति द्वारा पारंपरिक उत्सवों में किया जाता है।
• इसमें पुरुष और महिलाएं सामूहिक रूप से भाग लेते हैं।
• यह नृत्य आदिवासी संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है।

11. गोडवार बेसिन राजस्थान के किस वृहत भू-आकृतिक विभाग का हिस्सा है?

(A) पूर्वी मैदान
(B) थार/पश्चिमी मरुस्थल
(C) हाड़ौती पठार
(D) उत्तरी अरावली
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) थार/पश्चिमी मरुस्थल
• गोडवार बेसिन राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी भाग में स्थित है।
• यह थार मरुस्थलीय क्षेत्र का हिस्सा माना जाता है।
• पाली, सिरोही और जालोर जिले इसके अंतर्गत आते हैं।


12. जानकीलाल भांड किस कला के प्रसिद्ध कलाकार हैं?

(A) स्वांग
(B) फड़
(C) तमाशा
(D) ख्याल
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) स्वांग
• जानकीलाल भांड राजस्थान के प्रसिद्ध स्वांग कलाकार हैं।
• स्वांग एक नाट्य आधारित लोक विधा है जो हंसी-व्यंग्य से परिपूर्ण होती है।
• इसमें गीत, संवाद और अभिनय का समन्वय होता है।


13. वन विभाग, राजस्थान द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार राज्य में वह जिला, जहाँ वनों का प्रतिशत क्षेत्र न्यूनतम (संबंधित जिले के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का प्रतिशत) है –

(A) चुरू
(B) नागौर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) जोधपुर
• जोधपुर जिले में वन क्षेत्र का प्रतिशत मात्र लगभग 0.03% है।
• यह राज्य में सबसे कम वनों वाले जिलों में आता है।
• इसका कारण अति शुष्क जलवायु और रेतीली मिट्टी है।


14. ‘सम्प सभा’ की स्थापना किसने की थी?

(A) मोतीलाल तेजावत
(B) राव गोपालसिंह
(C) गोविंद गुरु
(D) रुपाजी
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) गोविंद गुरु
• गोविंद गुरु ने आदिवासी समाज को जागरूक करने के लिए ‘सम्प सभा’ की स्थापना की।
• इसका उद्देश्य सामाजिक सुधार, मद्य निषेध और आत्मनिर्भरता था।
• इन्हीं के नेतृत्व में मानगढ़ आंदोलन हुआ था।


15. 1956 ईसवी में किन क्षेत्रों के विलय के बाद राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ?

(A) आबू, देलवाड़ा, कोटा
(B) आबू, कोटा
(C) आबू, झालावाड़
(D) आबू, देलवाड़ा, अजमेर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) आबू, देलवाड़ा, अजमेर
• 1 नवम्बर 1956 को आबू, देलवाड़ा और अजमेर को राजस्थान में मिलाया गया।
• इसके साथ ही राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ।
• यह राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत हुआ था।

16. अरावली श्रेणी में निम्नलिखित में से कौन सी सर्वोच्च पर्वत चोटी है?

(A) सेर
(B) तारागढ़
(C) अचलगढ़
(D) रघुनाथगढ़
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) सेर
• सेर (Guru Shikhar) अरावली श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी है।
• इसकी ऊँचाई 1722 मीटर है और यह माउंट आबू (सिरोही जिला) में स्थित है।
• यह राजस्थान की भी सर्वोच्च चोटी मानी जाती है।


17. अमर सागर …….. जिले में स्थित है।

(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) जैसलमेर
• अमर सागर जैसलमेर में स्थित एक ऐतिहासिक जलाशय और मंदिर परिसर है।
• इसका निर्माण अमर सिंह द्वारा 17वीं शताब्दी में करवाया गया था।
• यह जैसलमेर की पारंपरिक जल संरचनाओं का प्रमुख उदाहरण है।


18. ‘धोलीदूब’ राजस्थान के किस संत से सम्बन्धित है?

(A) संत चरणदास
(B) संत पीपा
(C) संत रामचरण
(D) संत लालदास
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) संत लालदास
• संत लालदास की समाधि धोलीदूब में स्थित है।
• यह स्थल करौली जिले में स्थित है और संत लालदास के अनुयायी यहां मेले का आयोजन करते हैं।
• धोलीदूब एक धार्मिक आस्था का स्थान माना जाता है।


19. आहड़ के वराह मंदिर का निर्माण किसने करवाया?

(A) नरवाहन
(B) खुम्माण-तृतीय
(C) अल्लट
(D) कालभोज
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) अल्लट
• राजा अल्लट (951-971 ई.) गुहिल वंश के शासक थे।
• उन्होंने उदयपुर के आहड़ क्षेत्र में वराह मंदिर का निर्माण करवाया था।
• यह मंदिर गुहिल शिल्प कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।


20. 2011 की जनगणना के अनुसार कौन सा जिला द्वितीय सर्वाधिक सहरिया जनसंख्या वाला है?

(A) बारां
(B) झालावाड़
(C) कोटा
(D) बूंदी
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) कोटा
• बारां जिले में सर्वाधिक सहरिया जनसंख्या है।
• इसके बाद द्वितीय स्थान पर कोटा जिला आता है।
• सहरिया जनजाति मुख्यतः दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में पाई जाती है।

21. ‘तिमणिया’ नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?

(A) नाक
(B) गर्दन
(C) कान
(D) सिर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) गर्दन
• ‘तिमणिया’ एक पारंपरिक राजस्थानी आभूषण है।
• इसे मुख्यतः महिलाएं गर्दन में पहनती हैं।
• यह आभूषण चांदी से बना होता है और विशेष अवसरों पर पहना जाता है।


22. शिकार लोकनृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?

(A) सहरिया
(B) गरासिया
(C) मीना
(D) कथौड़ी
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) सहरिया
• शिकार नृत्य सहरिया जनजाति का एक प्रमुख पारंपरिक नृत्य है।
• यह नृत्य समूह में किया जाता है जिसमें शिकार की झलक दिखती है।
• यह नृत्य राजस्थान के बारां और कोटा क्षेत्र में अधिक प्रचलित है।


23. बालाथल सभ्यता का उत्खनन किसके निर्देशन में हुआ?

(A) वी.एन. मिश्र
(B) बी.बी. लाल
(C) आर.सी. अग्रवाल
(D) अमलानंद घोष
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) वी.एन. मिश्र
• बालाथल सभ्यता का उत्खनन उदयपुर जिले में हुआ।
• इसका निर्देशन प्रसिद्ध पुरातत्वविद् वी.एन. मिश्र ने किया।
• यहाँ से नवपाषाण व ताम्रपाषाण काल के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।


24. जयपुर फुट के जनक कौन थे?

(A) डॉ. पी.के. सेठी
(B) डॉ. वी.सी. राय
(C) डॉ. अशोक पानगढ़िया
(D) डॉ. एस.आर. धारकर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) डॉ. पी.के. सेठी
• जयपुर फुट एक कृत्रिम पैर है जिसे डॉ. पी.के. सेठी ने बनाया।
• यह विश्वभर में सस्ती और प्रभावी कृत्रिम अंग तकनीक के रूप में जाना जाता है।
• इसकी सहायता से हजारों दिव्यांगजन सामान्य जीवन जी पा रहे हैं।


25. बाड़मेर-सांचौर बेसिन में कौन सा पेट्रोलियम उत्पादन केन्द्र स्थित नहीं है?

(A) शक्ति
(B) कामेश्वरी
(C) तुकराम
(D) सादेवाला
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) सादेवाला
• बाड़मेर-सांचौर बेसिन में शक्ति, कामेश्वरी और तुकराम जैसे पेट्रोलियम क्षेत्र स्थित हैं।
• सादेवाला इस बेसिन का हिस्सा नहीं है।
• इस बेसिन में केयर्न इंडिया द्वारा पेट्रोलियम उत्खनन किया जा रहा है।

26. भाखड़ा नांगल बहुउद्देशीय नदी परियोजना में राजस्थान की हिस्सेदारी कितनी है?

(A) 15.2%
(B) 17.5%
(C) 22.2%
(D) 23.3%
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) 15.2%
• भाखड़ा नांगल परियोजना एक बहुउद्देशीय नदी परियोजना है जिसमें राजस्थान, पंजाब और हरियाणा की साझेदारी है।
• राजस्थान की हिस्सेदारी 15.2% है, जिसके तहत राज्य को सिंचाई और विद्युत ऊर्जा दोनों के लाभ मिलते हैं।


27. कौन सा हवाई अड्डा, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा संचालित नहीं है?

(A) जयपुर
(B) डबोक
(C) किशनगढ़
(D) जोधपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) जोधपुर
• जोधपुर हवाई अड्डा भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित है।
• अन्य तीन – जयपुर, डबोक (उदयपुर), और किशनगढ़ – भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) द्वारा संचालित हैं।


28. जालौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?

(A) कान्हड़देव
(B) कीर्तिपाल
(C) रतनसिंह
(D) हमीरदेव
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) कीर्तिपाल
• कीर्तिपाल चौहान ने 12वीं शताब्दी में जालौर में चौहान वंश की नींव रखी थी।
• वह अजमेर के सोमेश्वर चौहान का पुत्र था।
• जालौर चौहानों ने दिल्ली सल्तनत के खिलाफ वीरता से संघर्ष किया।


29. B.P.R.L. का पेट्रोलियम खनन क्षेत्र है –

(A) सादेवाला
(B) भाग्यम
(C) चीनेवाला
(D) डांडेवाला
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) सादेवाला
• BPRL (Bharat Petro Resources Limited) भारत पेट्रोलियम की अनुषंगी कंपनी है।
• सादेवाला बाड़मेर सांचौर बेसिन में स्थित एक प्रमुख खनन क्षेत्र है।
• यहाँ BPRL द्वारा तेल और गैस की खोज और उत्पादन किया जाता है।


30. वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार राजस्थान में वह जिला जहाँ जनसंख्या घनत्व राज्य में द्वितीय सर्वाधिक रहा, है –

(A) भरतपुर
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) दौसा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) भरतपुर
• 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व जयपुर का था।
• भरतपुर राज्य का दूसरा सर्वाधिक घनत्व वाला जिला था – लगभग 503 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर।

31. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘जसवंत थड़ा’ कहाँ अवस्थित है?

(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) पाली
(D) उदयपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) जोधपुर
• जसवंत थड़ा एक संगमरमर से बना स्मारक है, जिसे जोधपुर में मेहरानगढ़ किले के पास राव जसवंत सिंह द्वितीय की स्मृति में बनवाया गया था।
• इसे ‘मारवाड़ का ताजमहल’ भी कहा जाता है।


32. उदयपुर की गिरवा और झाडौल पंचायत समितियों में 1983 में कौन सा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था?

(A) मत्स्यपालन (पीसिकल्चर)
(B) अंगूर की खेती (विटीकल्चर)
(C) रेशमकीट-पालन (सेरिकल्चर)
(D) बागवानी (हॉर्टीकल्चर)
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) रेशमकीट-पालन (सेरिकल्चर)
• सेरिकल्चर कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वैकल्पिक आय के स्रोत बढ़ाना था।
• आदिवासी बहुल क्षेत्रों में इसे विशेष रूप से शुरू किया गया।


33. निम्नलिखित में से कौन सा खिलाड़ी हेमर थ्रो खेल से सम्बन्धित नहीं है?

(A) अंजनि कुमार
(B) मन्जू बाला
(C) नीरज बलौदा
(D) नितेश पूनियां
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) अंजनि कुमार
• मन्जू बाला, नीरज बलौदा और नितेश पूनियां सभी हैमर थ्रो से जुड़े हुए खिलाड़ी हैं।
• अंजनि कुमार किसी अन्य खेल से संबंधित हैं।


34. क्लिक योजना किस कक्षा वर्ग के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर उनमें तकनीकी कौशल विकसित करने हेतु है?

(A) कक्षा 1 से 10 तक
(B) कक्षा 6 से 10 तक
(C) कक्षा 6 से 12 तक
(D) कक्षा 4 से 12 तक
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) कक्षा 6 से 10 तक
• क्लिक योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है।
• इससे बच्चों में बेसिक कंप्यूटर नॉलेज और तकनीकी दक्षता का विकास होता है।


35. स्वाधार गृह योजना का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस विभाग से है?

(A) यू.आई.डी.ए.आई.
(B) महिला एवं बाल विकास विभाग
(C) एम.एस.एम.ई. तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग
(D) जनजातीय मामलों का विभाग
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) महिला एवं बाल विकास विभाग
• यह योजना बेसहारा, परित्यक्त और संकटग्रस्त महिलाओं को आश्रय, भोजन, कपड़े और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
• इसमें पुनर्वास और पुनःस्थापन पर भी ध्यान दिया जाता है।

36. राजस्थान के किस शहर में 4 से 5 जनवरी, 2023 तक मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया?

(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) उदयपुर
• यह आयोजन युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए किया गया।
• इसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई कंपनियों ने भाग लिया।


37. बीस-सूत्रीय कार्यक्रम 2006 के अन्तर्गत कितने मदों की निगरानी राज्य स्तर पर की जा रही है?

(A) 15
(B) 14
(C) 13
(D) 17
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) 15
• बीस-सूत्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबी हटाना और जीवन स्तर सुधारना है।
• राज्य स्तर पर इन कार्यक्रमों में 15 मदों की निगरानी की जाती है।


38. मुख्य मंत्री बालिका सम्बल योजना का नोडल विभाग है –

(A) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
(B) प्रारम्भिक शिक्षा विभाग
(C) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
(D) माध्यमिक शिक्षा विभाग
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
• इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना और उन्हें पोषण सहायता देना है।
• योजना के तहत किशोरी बालिकाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच व इलाज की व्यवस्था की जाती है।


39. हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने किस लुप्तप्रायः जाति को बचाने हेतु “प्रोजेक्ट टाइगर” की तर्ज पर कार्ययोजना प्रारम्भ करने का सुझाव दिया है?

(A) हिम तेंदुआ
(B) कश्मीरी लाल हिरण
(C) ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड
(D) एक सींगवाला गैंडा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड
• यह पक्षी मुख्य रूप से राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में पाया जाता है।
• इसकी संख्या में भारी गिरावट आई है, इसलिए संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।


40. 2 अक्टूबर 2022 को ……… लोगों को गांधी सद्भावना सम्मान से सम्मानित किया गया।

(A) 4
(B) 5
(C) 9
(D) 10
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) 5
• यह सम्मान सामाजिक समरसता और अहिंसा के क्षेत्र में योगदान देने वालों को प्रदान किया गया।
• यह दिन महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर चुना गया।

41. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति किस के द्वारा की जाती है?

(A) मुख्य मंत्री द्वारा
(B) प्रधान मंत्री द्वारा
(C) राज्यपाल द्वारा
(D) राज्य मंत्रिमंडल द्वारा
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) राज्यपाल द्वारा

  • संविधान के अनुच्छेद 316 के अंतर्गत राज्यपाल को यह अधिकार प्राप्त है।

  • अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक होता है।


42. निम्नांकित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

झील – जिला
(A) दिआब्लाब – बांसवाड़ा
(B) बालसमन्द – जोधपुर
(C) दूध-तलाई – उदयपुर
(D) तालाब-ए-शाही – बूंदी
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) तालाब-ए-शाही – बूंदी

  • तालाब-ए-शाही वास्तव में भरतपुर जिले में स्थित है, न कि बूंदी में।

  • यह मुग़ल कालीन झील है, जिसे औरंगज़ेब ने बनवाया था।


43. 2022 में, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के ………. 1 वर्ष पूरे हुए।

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) 7

  • यह योजना 25 जून 2015 को शुरू की गई थी।

  • 2022 में इसके 7 वर्ष पूर्ण हुए।

  • इसका उद्देश्य शहरी गरीबों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है।


44. मरूविधि रत्नाकर है –

(A) राजस्थान स्टेट जूड़िसियल अकादमी का एक ई-न्यूजलेटर
(B) राजस्थान में दिये जाने वाले एक साहित्यिक पुरस्कार का नाम
(C) राजस्थान विधानसभा का ई-जर्नल
(D) बाड़मेर के एक तेल क्षेत्र का नाम
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (A) राजस्थान स्टेट जूड़िसियल अकादमी का एक ई-न्यूजलेटर

  • इसका उद्देश्य विधिक जानकारी, अदालती निर्णय और न्यायिक प्रशिक्षण को साझा करना है।


45. राज्य सुदूर संवेदन अनुप्रयोग केन्द्र स्थित है –

(A) कोटा में
(B) माउंट आबू में
(C) जयपुर में
(D) जोधपुर में
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) जोधपुर में

  • यह केंद्र रिमोट सेंसिंग और GIS तकनीक के उपयोग से विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की निगरानी करता है।

  • इसका मुख्य कार्य भू-स्थानिक डाटा का संकलन और विश्लेषण है।

46. कौन से लोक देवता भूडेल से थे?

(A) रामदेवजी
(B) हड़बूजी
(C) धन्नाजी
(D) मल्लीनाथजी
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) हड़बूजी

  • हड़बूजी राजस्थान के प्रमुख लोक देवताओं में से एक हैं।

  • इनका संबंध नागौर ज़िले के भूडेल गांव से था।

  • इन्हें वीरता और परोपकार के लिए जाना जाता है।


47. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए –

a. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान
b. केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान
c. मक्का अनुसंधान केन्द्र
d. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान

सही कूट का चयन कीजिए:
(A) iii ii iv i
(B) i iii ii iv
(C) ii iv iii ii
(D) iv ii iii i
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) ii iv iii ii

  • शुष्क वन अनुसंधान संस्थान – जोधपुर

  • केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान – बीकानेर

  • मक्का अनुसंधान केन्द्र – बांसवाड़ा

  • केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान – जोधपुर


48. 3 नवम्बर, 2022 को राजस्थान पुलिस के डीजीपी के पद पर नियुक्त हुए –

(A) एम.एल. लाठर
(B) उमेश मिश्रा
(C) धर्मेन्द्र राठोड़
(D) रवि दत्त गौड़
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (B) उमेश मिश्रा

  • उमेश मिश्रा को 3 नवम्बर 2022 को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में नियुक्त किया गया।

  • वे राजस्थान कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।


49. भारत में दूसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा किस वर्ष में की गई थी?

(A) 1968
(B) 1982
(C) 1986
(D) 1992
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) 1986

  • पहली शिक्षा नीति 1968 में और दूसरी 1986 में लाई गई थी।

  • यह नीति 1992 में संशोधित भी की गई थी।

  • 2020 में नई शिक्षा नीति घोषित की गई।


50. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (RSMML) के स्ट्रेटेजिक बिजनेस यूनिट एवं प्रॉफिट सेंटर लिग्नाइट की स्थापना की गई है –

(A) उदयपुर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) जयपुर

  • RSMML का लिग्नाइट से संबंधित प्रमुख यूनिट जयपुर में स्थापित है।

  • यह इकाई राज्य में लिग्नाइट खनन और व्यापारिक गतिविधियों को संचालित करती है।

51. राजस्थान सरकार द्वारा RKSMBK (‘राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम’) एप कब लॉन्च किया गया था?

(A) 14 अगस्त 2022
(B) 21 अगस्त 2022
(C) 14 सितम्बर 2022
(D) 05 सितम्बर 2022
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (D) 05 सितम्बर 2022

  • RKSMBK एप को शिक्षक दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया था।

  • इसका उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाना और मॉनिटरिंग को आसान बनाना है।

  • इस एप से स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं और छात्रों की उपस्थिति आदि पर निगरानी रखी जाती है।


52. निम्नलिखित में से किसे राजस्थान उच्च न्यायालय का 40वाँ मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?

(A) धनन्जय वाइ. चन्द्रचूड़
(B) मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव
(C) पंकज मिथल
(D) उदय उमेश ललित
View उत्तर & व्याख्या


उत्तर – (C) पंकज मिथल

  • न्यायमूर्ति पंकज मिथल को राजस्थान उच्च न्यायालय का 40वाँ मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

  • इससे पूर्व वे जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय में भी मुख्य न्यायाधीश रहे हैं।

  • उन्होंने 2023 में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला।

For more Solved Papers

Click Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

SSC

Click Here

Railway

Click Here

Police

Click Here

Teaching

Click Here

Rajasthan

Click Here

Haryana

Click Here

Uttar Pradesh

Click Here

Uttarakhand (UK)

Click Here

  PYQ’s Subjects

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top