ALM/SA Test 08/06/23

यहाँ  Haryana ALM/SA के Electrical Part से संबंधित महत्वपूर्ण Questions Answer दिए गए है।

Subject:Electrical
Total Question :70
Exam :Haryana ALM/SA
Type:MCQ’s

1.सामान्य प्रकार के मल्टीमीटर से ए. सी. वोल्टता नापने के लिए मीटर में कौनसी अतिरिक्त युक्ति संयोजित की जाती है ?

(स) रेक्टिफायर

2.मोटर की अधिकतम इफिशियेंसी के लिए :

(अ) कॉपर लॉस= फिक्स लॉस

3. यदि डी. सी. सिरीज मोटर के आर्मेचर तथा फील्ड के कनेक्शन बदल दिये जायें तो :

(स) मोटर की डायरेक्शन चेंज  नहीं होगी

4. ऑटो ट्रांसफार्मर का वर्किंग प्रिंसीपल है :

(अ) सेल्फ इंडक्शन

5. सुपर सेंसिटिव गैल्वेनोमीटर में पूर्ण विक्षेप धारा मान को कम करने के लिए उसकी कुण्डली के एक्रॉस जोड़ा या निम्न मान प्रतिरोधक कहलाता है :

(ब) शंट

6.यदि एक ट्रांसफॉर्मर को 100 वोल्ट सप्लाई से जोड़ा गया है। और उसकी प्राइमरी क्वायल में 500 टर्न्स हैं तो 5 वोल्ट प्राप्त करने के लिए सेकेंडरी क्वायल में कितने टर्न्स पर्याप्त होंगे ?

(दं) 25

7. सोडियम वेपर लैम्प की ट्यूब में भरा जाता है-

(अ) सोडियम पाउडर + निऑन गैस

8. हैलोजन लैम्प में फिलामेन्ट काम आता है-

(अ) टंगस्टन

9. लाइट हाउस, , सर्च लाइट, सिनेमा घर प्रोजेक्टरों में लैम्प काम आता है—

(अ) ऑर्क लैम्प

10. ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी क्वायल में इंडयुज्ड EMF का मान निर्भर करता है :

(द) उपर्युक्त सभी पर

 

11. ट्रांसफार्मर की इफिशियेंशी सामान्यतः होती है :

(अ) 90 प्रतिशत से 98 प्रतिशत

12. 3-फेज स्क्विरल केज इन्डक्शन मोटर की गति का नियंत्रण किया जा सकता है :

(द) उपरोक्त सभी

13.ओवर लोड क्वायल (OLC) का कार्य है :

(अ) ओवर लोड स्थिति में मोटर को ऑफ करना

14. सिलींग फैन की साइज मापते हैं-

 (स) ब्लेंड के कॉर्नर से मोटर के सेंटर की दूरी का दुगुना करके

15. थ्री फेज अनबेलेंस्ड लोड में पावर विधि अपनायी जाती है—

(ब) थ्री वाट मीटर मेथड

16. अर्थ इलेक्ट्रॉड का प्रतिरोध मापने के लिए प्रयोग में आता है—

(द) अर्थ टैस्टर

17. पावर फैक्टर, वोल्टेज और करेन्ट के बीच होता है—

 (स) tangent

18. 50 Hz की तुलना में 400Hz पर वोल्टेज ड्रॉप को कम करने के लिए कदम उठाना पड़ेगा-

(ब) विभिन्न फेजों को कन्डक्टरों के पास रखेंगे

 

19. थ्री फेज सर्किट में दो वाट-मीटर विधि में एक मीटर रिवर्स करेन्ट करने के लिए—

(ब) प्रेशर क्वायल के कनेक्शन बदलने चाहिए।

20.फेज वोल्टेज मापी जाती है—

(अ) लाइन व न्यूट्रल के बीच

21.डेल्टा कनैक्शन में-

(स) लाइन करेन्ट = √3 फेज वोल्टेज

22.स्प्लिट फेज मोटरों का रोटर होता है-

 (ब) सिक्वेरल केज टाइप

23. केपेसिटर स्टार्ट मोटर में केपेसिटर प्रयोग किया जाता है-

(अ) पेपर

24.डी.सी. जेनरेटर के आर्मेचर को बनाया जाता है—

 (स) सिलीकॉन स्टील की इन्सुलेड कोर द्वारा

25. आर्मेचर में लैप वायन्डिंग की जाती है (डी.सी. जेनरेटरमें )-

(अ) अधिक करेन्ट तथा कम वोल्टेज हेतु

26. ट्रांसफॉर्मर आयल, स्विच गियर, स्टार्टर में काम में लेते हैं—

(अ) इन्सुलेटेड ऑयल

27. रेल्वे सिगनल व जमीन के अन्दर काम में लेते हैं-

(अ) ट्रोपोड्योर तार

28. ए.सी. / डी.सी. वोल्टेज, डी.सी. एम्पियर और ओम नापने वाला यंत्र कहलाता है :

 (द) मल्टीमीटर

29. एम्पीयर मीटर को जोड़ा जाता है :

(अ) सिरीज में

30.एल्युमिनियम फलक्स के लिए काम में लेंगे-

(अ) आयरन 7

31. लोह की चादरों में काम में लेंगे-

(अ) जिंक क्लोराइड

32.किसी क्वायल का इंडेक्टेंस एक माप होती है :

 (ब) विद्युतीय जड़त्व(electrical inertia)की

33. स्टेपलाइजर में कौन-सा ट्रांसफॉर्मर लगाया जाता है ?

(अ) ऑटो ट्रांसफॉर्मर

34.. डी.सी. जेनरेटर की रेटिंग आती हैं-

(अ) K.W.

35. बैटरी चार्ज हेतु जेनरेटर प्रयोग में लिया जाता है—

 (ब) शन्ट जेनरेटर

36. डी. सी. जेनरेटर में वेव वायन्डिंग की जाती है

(अ) कम करेन्ट तथा अधिक वोल्टेज हेतु

37. कम्पाउन्ड जेनरेटर में सबसे कम प्रतिरोध होता है-

 (स) आर्मेचर का

38. छत का पंखा कम गति पर चल रहा है जबकि वह परमानेन्ट केपेसिटर मोटर है-

(अ) केपेसिटर खराब हो गया है

39.तापमान की SI इकाई .?

 (स) केल्विन

40.केपेसिटर की रेटिंग आती है-

 (स) माइक्रो फैरेड में

41.मूविंग क्वायल मीटर में डैम्पिंग की जाती है-

 (ब) डी.सी.  करंट द्वारा

42.वोल्ट मीटर की रेंज बढ़ाई जा सकती है-

 (अ) सीरीज में मल्टीपलायर जोड़कर

43. बिना फ्रिक्वेन्सी बदले वोल्टेज व करेन्ट को कम अधिक करने वाले (बिना पावर को बदले ) यन्त्र को कहते हैं—

 (स) ट्रांसफार्मर

44. सिलिका जैल का प्रयोग किया जाता है-

(अ) नमी सुखाने हेतु

45.ट्रांसफॉर्मर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है-

(अ) म्युचल इन्डक्शन

46.विद्युत यन्त्र बनाने के लिए कौन-कानैसे प्रभाव काम में लेते हैं—

 (द) उपरोक्त सभी

47.सैकण्डरी टाइप के इलेक्ट्रिक मीटर होते हैं-

 (द) उपरोक्त सभी

48.स्लिपरिंग बनायी जाती हैं-

 (ब) पीतल की

49. थ्री फेज स्कवरल केज या स्लिपरिंग के टर्मिनलों की पहचान करेंगे-

(स) फेज सीक्वेन्स से टेस्ट करके

50.थ्री फेज मोटर की टर्मिनल प्लेट बनी होती है-

(अ) बैकेलाइट

51. थ्री फेज इन्डक्शन मोटर की रेटिंग होती है-

(द) HP

52. थ्री फेज स्कवरल केज मोटर के रोटर होते हैं?

(द) उपरोक्त सभी

53.सेन्ट्रीफ्युगल स्विच के दो भाग होते हैं—

 

(अ) प्लन्जर शॉफ्ट पर, कॉन्टेक्टस साइड कवर पर

54.सिंगल फेज मोटरों में केपेसिटर कार्य करता है-

(अ) दोनों वायन्डिंग में फेज डिफरेन्स बनाने का

55.निम्न में कौनसी मोटर है जो स्टार्टिंग टॉर्क उत्पन्न करेगी—

(अ) यूनिवर्सल

56.छत का पंखा केपेसिटर मोटर होती है—-

(अ) परमानेन्ट केपेसिटर मोटर

57.एक फेज वायन्डिंग में सिंगल फेज सप्लाई देने पर उत्पन्न टॉर्क होगा-

 (ब) स्टेशनरी टाइप

58. यदि मोटर बॉडी पर लीकेज बता रही है तो कहेंगे-

(अ) मोटर अर्थ हो गई है

59. ऊर्जा मीटर की डिस्क में आमने-सामने दो छेद किए जाते हैं-

(अ) क्रिपिंग प्रभाव को रोकने हेतु

60. सिंगल फेज व थ्री फेज पावर फैक्टर मीटर किस टाइप के होते हैं-

(अ) इलेक्ट्रोडायनेमिक

61. जब किसी रेजिस्टिव वायर में से इलेक्ट्रिक करंट फ्लोव करवाया जाए तो-

(ब) उसमें ऊष्मा उत्पन्न होती है।

62.एक्साइटर देता है—

(ब) DC सप्लाई

63.सिन्क्रोनोस्कोप मोटर होती है—

(ब) स्टेटर व रोटर दोनों वाउन्ड किए होते हैं

64.किसी परमाणु की अन्तिम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉनों से अधि नहीं होते हैं ? (हाइड्रोजन को छोड़कर)-

(ब) 8

65.कूलर के पम्प में मोटर लगायी जाती है-

(अ) शेडेड पोल

66. केपेसिटर मोटर का रोटर होता है-

(अ) ताम्बे के तार से वाउन्ड किया हुआ

67. कम्पाउंड जेनेरटर में दो वायन्डिंग होती है-

 (ब) सिरीज व शन्ट वायन्डिंग

68.गाडियों में डायनेमो होता है-

(अ) डी.सी. शन्ट जेनरेटर का

69.मूविंग आयरन मीटर की स्केल-

 (स) प्रारम्भ तथा अन्त में तंग होती है।

70. डीसी शंट मोटर का बैक ईएमएफ _____ पर निर्भर करता है

(स) फिल्ड फ्लक्स

 

IMPORTANT LINKS

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top