14 July 2023 Current Affairs in English & Hindi
1 Today ‘ Chandrayaan-3′ will be launched at 2:35 pm.
(आज ‘चंद्रयान-3’ की लॉन्चिंग दोपहर 2:35 बजे की जाएगी)
2 Recently India has won the ’34th International Biology Olympiad’ .
(हाल ही में भारत देश ने ’34वां अंतरराष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड’ जीता है।)
3 Recently, Prime Minister Narendra Modi has been invited as a special guest in the Bastille Day military parade of the country ‘France’ .
(हाल ही में ‘फ्रांस’ देश की बैस्टिल दिवस सैन्य परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।)
4 Recently ‘Professor Preeti Adhalayam’ has become the director of the first overseas campus of IIT Madras.
(हाल ही में ‘प्रोफ़ेसर प्रीति अधलायम’ IIT मद्रास के पहले विदेशी कैंपस की डायरेक्टर बनी है।)
5 Recently ‘Artificial Intelligence Company xAl’ has been launched by Elon Musk
(हाल ही में एलन मस्क द्वारा ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAl’ लॉन्च की गई है)
6 Recently ‘6th India-Arab Partnership Conference 2023’ is being organized in New Delhi.
(हाल ही में ‘छठवां भारत-अरब सहभागिता सम्मेलन 2023’ नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।)
7 Recently ‘Irina Ghosh’ has become the Managing Director of Microsoft India.
(हाल ही में ‘इरिना घोष’ माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर बनी है।)
8 Recently ‘Dost App’ has been launched in the state of Jammu and Kashmir.
(हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य में ‘दोस्त ऐप’ लॉन्च की गई है।)
9 Recently India has won ’11 medals’ in the World Archery Youth Championship 2023.
(हाल ही में विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप 2023 में भारत देश ने ’11 मेडल’ जीते है।)
10 Recently Union Minister Sarbananda Sonowal has launched ‘Sagar Sampark’ Differential Global Navigation Satellite System.
(हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘सागर संपर्क’ डिफरेंशियल ग्लोबल नेविगेशन सैटलाइट सिस्टम लॉन्च किया है।)
11 Recently, a ‘methane-liquid oxygen rocket’ has been launched by a private space company in China.
(हाल ही में चीन की एक निजी स्पेस कंपनी द्वारा ‘मीथेन-लिक्विड ऑक्सीजन रॉकेट’ लॉन्च किया गया है।)
12 Recently ‘Sanjay Puri’ has taken over as the Chairman and Managing Director of ITC Limited.
(हाल ही में ‘संजय पुरी’ ने ITC लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया है।)
13 Recently Japan has started ‘Medical Scholarship’ for the students of Bhutan country.
(हाल ही में जापान ने भूटान देश के छात्रों के लिए ‘चिकित्सा छात्रवृत्ति’ की शुरूआत की है।)
14 Recently ‘ONGC’ has become the first PSU in India to get the Anti-Bribery Management System Certificate.
(हाल ही में ‘ONGC’ रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला भारत का पहला PSU बना है।)
15 Recently, footballer ‘Luis Suarez Miramontes’ has passed away at the age of 88.
(हाल ही में फुटबॉलर ‘लुइस सुआरेज़ मीरामोंटेस’ का 88 की आयु में निधन हो गया है।)
16 Recently the book ‘Vajpayee: The Ascent of the Hindu Right 1924-1977’ has been written by Abhishek Chowdhary.
(हाल ही में पुस्तक ‘वाजपेयी: द एसेंट ऑफ द हिंदू राइट 1924-1977’ अभिषेक चौधरी द्वारा लिखी गई है।)
17 Recently, the Government of India has imposed ’28 percent GST’ on online gaming and casino transactions.
(हाल ही में भारत सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो के लेनदेनों में ’28 प्रतिशत GST’ लगाया है।)
18 Recently, the most valuable franchise of the Indian Premier League (IPL) has become ‘Chennai Super Kings’ .
(हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ बनी है।)
19 Recently Rajasthan State has approved the proposal to start ‘Teacher Interface for Excellence Program’ .
(हाल ही में राजस्थान राज्य ने ‘टीचर इंटरफ़ेस फॉर एक्सीलेंस कार्यक्रम’ शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।)
20 Recently “Devesh Uttam” has been appointed as the Ambassador of India to Lithuania.
(हाल ही में ‘‘देवेश उत्तम’’ को लिथुआनिया में भारत देश के एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है।)