भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वरूप MCQ’s
किसी भी देश का विकास उस देश की कृषि एवं उद्योग पर आधारित होता है। कृषि के लिए शक्ति, साख, परिवहन आदि चाहिए, तो उद्योग के लिए मशीनरी, विपणन सुविधा, परिवहन, संदेशवाहन आदि। यदि कोई देश तेजी से विकास करना चाहता है, तो उसे इस आधारभूत ढांचे में निम्नलिखित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना होगा-
(1) शक्ति – कोयला, ईंधन, तेल, सौर ऊर्जा, वायु आदि।
(2) परिवहन – इसमें रेल, सड़कें, पोत व वायु परिवहन आदि।
(3) संदेशवाहन – डाक, तार, टेलीफोन, रेडियो, बेतार का तार आदि ।
(4) बैंक, वित्त व बीमा,
(5) विज्ञान व तकनीक व
(6) कुछ सामाजिक मद, जैसे – शिक्षा, स्वास्थ्य आदि आते हैं, को बढ़ाना पड़ेगा। स्वतंत्रता के समय उपरोक्त सभी आधारभूत ढांचे की कमी थी।
यहाँ भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वरूप से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रशन दिए गये है, जो हर बार प्रतियोगी परीक्षायों में पूछे जाते हैं, अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए दिए Quiz को पूरा हल करें…
आवश्यक निर्देश
- निचे दिये गये Start बटन पर क्लिक करके के बाद आपको प्रश्न show होंगे
- सभी Questions को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें।
- दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।
- प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं ।
- सभी प्रश्न करने के बाद व्याख्या सहित उतर प्राप्त करने के लिए See Result पर क्लीक करें ।
Topic: | भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वरूप |
Exam: | UPSC, SSC, RRB, NDA, RPSC, UPPSC, HSSC, PSC and all other competitive exams |
Total Questions: | 20 |
Type: | MCQs |
Note: इस टेस्ट से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।
Note: इस टेस्ट को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम 24 घण्टे के अंदर उसे ठीक कर देगी।