करेंट अफेयर्स 30/12/2023
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।
Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।
National & International Current Affairs
Q.1. हाल ही में ‘CISF’ का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
a. अवनीश दयाल
b. नीना सिंह
c. राहुल रसगोत्रा
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
- NHSRCL के निदेशक के रूप में प्रमोद शर्मा को नियुक्त किया गया
- भारतीय कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष संजय सिंह को चुना गया
- ‘सलाम बॉम्बे फाउंडेशन’ के लिए स्वास्थ्य राजदूत अमृता रायचंद को नामित किया गया
- महानदी कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के CMD का पदभार उदय ए. काओले ने संभाला है
- राम करण यादव मध्य रेलवे के महाप्रबंधक बने हैं
Q.2. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के साथ प्रवासन और आवाजाही समझौते को मंजूरी दी है ?
a. फ़िनलैंड
b. ऑस्ट्रेलिया
c. न्यूजीलैंड
D. none.
Ans. (C)
Q.3. हाल ही में राजीव कुमार को किस राज्य का नया DGP नियुक्त किया गया है ?
a. कर्नाटक
b. पश्चिम बंगाल
c. तेलंगाना
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
- पश्चिम बंगाल ने 15 अप्रैल को ‘पोइला बैसाख’ मनाने का निर्णय लिया
- कोलकाता शहर ने एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम अपनाया है
- ‘SSB ने सिलीगुडी में 54 फीट के तिरंगे का अनावरण किया
Q.4. हाल ही में विजयकांत का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. लेखक
b. गायक
c. अभिनेता
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (C)
Q5. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने किस देश में भारत के वाणिज्य दूतावास खोलने को मंजूरी दी है ?
a. चीन
b. इटली
c. अमेरिका
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
- इटली ने 47 वर्ष बाद ‘डेविस कप 2023’ का खिताब जीता
- इटली के लक्जरी ब्रांड ब्रियोनी ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया
- इटली की जन्मदर में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गयी है
- नार्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ इटली में आयोजित किया जाएगा
- 18वीं शताब्दी की तमिल पांडुलिपियां इटली में खोजी गयीं
- इटली के शोधकर्ताओं ने अदृश्य गैलेक्सी की खोज की है
Q.6. हाल ही में किसे कोटक महिंद्रा बैंक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
a. सीएस राजन
b. संजय पांडे
c. राहुल मित्तल
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (A)
Q7. हाल ही में किस देश ने लाल सागर को सुरक्षित करने के लिए ऑपरेशन ‘प्रोस्परिटी गार्जियन’ शुरू किया है ?
a. जापान
b. UAE
c. अमेरिका
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (C)
- भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ उमरोई (मिजोरम) में हुआ है
- फिनटेक यूनिकॉर्न के मामले में USA शीर्ष पर रहा है
- ‘जॉर्जिया ने अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ घोषित किया है
8. हाल ही में किस राज्य में कार्बी युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा ?
a. छत्तीसगढ़
b. असम
c. मध्य प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
- 8वां ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल गुवाहाटी में हुआ है
- अमृत वृक्ष आंदोलन के लिए असम के मुख्यमंत्री को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है
- असम के मुख्यमंत्री को सिंगापुर की शीर्ष फेलोशिप से सम्मानित किया गया
- असम के राज्यपाल ने सरपंच संवाद मोबाइल एप का अनावरण किया
Q.9. हाल ही में LIC ने किसे चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है ?
a. प्रताप चन्द्र
b. देवेश मित्तल
c. एस सुंदर कृष्णन
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (C)
Q.10. हाल ही में किस देश ने एडवांस्ड राकेट सिस्टम फतह II का सफल परीक्षण किया है ?
a. ईरान
b. पाकिस्तान
c. अफगानिस्तान
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
- पाकिस्तान के स्टार्टअप शी गार्ड ने शीर्ष जलवायु नवाचार प्रतियोगिता जीती
- काजी फैज ईशा पाकिस्तान के 29वें मुख्य न्यायधीश बने हैं
- पाकिस्तान ने विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नई वीजा
Q11. हाल ही में किस देश ने 08 पूर्व नैसैनिकों की मौत की सजा को रोक दिया है?
a. UAE
b. सऊदी अरब
c. कतर
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (C)
Q12. हाल ही में किसे मुंबई मैराथन के लिए अंतर्राष्ट्रीय इवेंट एम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?
a. शकीरा
b. एंजेलिना जॉली
c. केटी मन
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (C)
Q.13. हाल ही में कौनसा राज्य भारत की ‘पेट्रो राजधानी’ के रूप में उभरा है ?
• दुनियां का सबसे बड़ा ‘कॉर्पोरेट कार्यालय’ सूरत में बनकर तैयार हुआ है
a. महाराष्ट्र
b.गुजरात
c. मध्य प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
- कोकाकोला की बॉटलिंग यूनिट गुजरात में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
- घोल फिश को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया है
- गुजरात का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट राजकोट में खोला गया
- प्रधानमंत्री मोदी ने स्टीम इंजन वाली गुजरात की हेरिटेज ट्रेन का शुभारंभ किया
Q.14. हाल ही में किस देश ने चंद्रमा लैंडर ले जाने वाले H-IIA राकेट को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है ?
a.चीन
b. जापान
c. रूस
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans. (B)
- ISRO जापान की स्पेस एजेंसी की मदद से अगला चाँद मिशन पूरा करेगा
- जापान के याकोहामा में ‘डांसिंग पिकाचू’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Q15. हाल ही में किस हवाई अड्डे का नाम बदला जाएगा ?
a. वाराणसी हवाई अड्डा
b. लखनऊ हवाई अड्डा
c. अयोध्या हवाई अड्डा
d. इनमें से कोई नहीं.
Ans.(C)
Note : इन करंट अफेयर्स को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।