राजस्थान की नदियाँ  Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, where the beauty of learning meets the enchanting rivers of Rajasthan! Explore the state’s waterways through our Rajasthan River Previous Year Questions. Whether you’re gearing up for exams or simply thirsting for knowledge, our questions offer a deep dive into the intricacies of Rajasthan’s riverine landscape. Join us on this educational voyage, navigating through the currents of information that make Rajasthan’s rivers a fascinating chapter to discover.

Rajasthan River MCQs

1. माही नदी के बायें किनारे की सहायक नदी है-
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-ii]

(A) इरू

(B) जाखम

(C) अनास

(D) चाप

View Answer

उत्तर- (D) माही नदी में बायें किनारे से मिलने वाली नदी- चाप इरू, अनास, जाखम दायें किनारे से माही में मिलती है।


2. बनास नदी त्रिवेणी संगम का निर्माण ……..नदियों के साथ करती है।
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-1]

(A) बेड़च और मेनाल

(B) मेनाल और गंभीरी

(C) मेनाल और कोठारी

(D) बेड़च और गंभीरी

View Answer

उत्तर- (A) बनास- बेड़च- मेनाल, बीगोद (मेनाल, माण्डलगढ़, भीलवाड़ा)।


3. निम्न में से कौन सी नदी बारां जिले में प्रवाहित नहीं होती है?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-I]

(A) कुराल

(B) कुनु

(C) पार्वती

(D) परवन

View Answer

उत्तर- (A) बारां जिले में प्रवाहित नदीयाँ- पार्वती, काली सिंध, परवन, कुनु, नेवज। कुराल नदी बूंदी जिले में प्रवाहित होती है।


4. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा जिले की किस नदी पर पुल बनाने का शिलान्यास हुआ?
[Forest Guard 11 Dec, 2022 Shift-1]

(A) हरन

(B) एरव

(C) अनास

(D) चारप

View Answer

उत्तर- (C) अनास नदी- माही नदी की अरब सागर अपवाह तंत्र का भाग। विश्व आदिवासी दिवस पर पुल बनाने की घोषणा। हरण इसकी सहायक नदी है।


5. निम्नलिखित नदियों में से कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
[CET (Graduation)- 07.01.2023, Shift-II]

(A) घग्गर

(B) जाखम

(C) माही

(D) बनास

View Answer

उत्तर- (D) अध्यारोपित नदी (पूर्वरोपित) (superimposed river) जो क्षैतिज परतों पर बनती है तथा अलग-अलग प्रतिरोध के साथ मुड़ी हुई दोषपूर्ण चट्टान के ऊपर होती है। उदाहरण- राजस्थान में चम्बल तथा बनास।


6. भीमलत जलप्रपात अवस्थित है-
[Junior Instructor (Workshop)-10 Sept. 2022]

(A) मेनाल नदी पर

(B) मांगली नदी पर

(C) बेड़च नदी पर

(D) चंबल नदी पर

View Answer

उत्तर- (B) भीमलत जलप्रपात मांगली नदी पर (बूंदी) स्थित है। यहाँ भीमलत महादेव का प्राचीन मंदिर है।


7. कवास (बाड़मेर) में बाढ़ का पानी किस नदी से निकाला गया?

(A) रोहिली नदी

(B) लूनी नदी

(C) खासी नदी

(D) जवाई नदी

View Answer

उत्तर- (B) कवास (बाड़मेर) में अगस्त 2006 में बाढ़ आई। इस बाढ़ के पानी को लूनी नदी से निकाला गया।


8. निम्नलिखित में से किस जिले में साबरमती (वाकल) नदी बेसिन का विस्तार है?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022]

(A) डूंगरपूर

(B) राजसमन्द

(C) बांसवाड़ा

(D) उदयपुर

View Answer

उत्तर- (D) साबरमती- उद्गम- फुलवारी की नाल (उदयपुर) सहायक वाकल, मानसी, सेई, हथमती, मेश्रवा। नदी बेसिन का विस्तार- उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर।


9. निम्नलिखित में से कौनसी नदी तोरावाटी बेसिन में प्रवाहित होती है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]

(A) काकनी

(B) कान्तली

(C) बाणगंगा

(D) गंभीरी

View Answer

उत्तर- (B) तोरावाटी बेसिन शेखावटी प्रदेश में कांतली नदी का बेसिन कहलाता है। यह अंत प्रवाही नदी है।


10. निम्न में से कौनसा स्थान दक्षिण राजस्थान में स्थित नहीं है?
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug. 2022]

(A) कांठल

(B) छप्पन का मैदान

(C) देवलिया

(D) थली

View Answer

उत्तर- (D) थली- लूनी नदी के उत्तर में स्थित मरूस्थलीय पूर्वोत्तर उच्च भाग है।

11. निम्नांकित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022]

नदी सहायक नदी
(A) माही सोम

(B) बनास कोठारी

(C) साबरमती मोरेन

(D) लूनी बाण्डी

View Answer

उत्तर- (C) साबरमती नदी की सहायक नदी मोरेन नहीं है।


12. नदियों की लंबाई के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य गलत है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]

(A) लूनी (495 कि.मी.)

(B) चंबल (1050 कि.मी.)

(C) बनास (512 कि.मी.)

(D) माही (467 कि.मी.)

View Answer

उत्तर- (B) चंबल नदी की लंबाई 1050 कि.मी. नहीं है।


13. पाली के वस्त्रोद्योग के कारण कौनसी नदी प्रदूषित हो रही है?
[ARO (Entomology) 30 Aug. 2022]

(A) सुकड़ी

(B) लीलड़ी

(C) जवाई

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

उत्तर- (C) पाली जिले में वस्त्र उद्योग (रंगाई-छपाई) के कारण जवाई नदी प्रदूषित हुई है।


14. वापणी (बामणी) किस नदी की सहायक नदी है?
[PTI 25 Sep, 2022]

(A) काली सिंध

(B) चम्बल

(C) बनास

(D) पार्वती

View Answer

उत्तर- (B) हरिपुरा पहाड़ियाँ (बेंगू, चित्तौड़गढ़) से निकलकर भैंसरोड़गढ़ (चित्तौड़गढ़) में चम्बल नदी में मिलने वाली सबसे पहली नदी है।


15. निम्न में से कौनसी आन्तरिक अपवाह नदी है?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2]

(A) मीठड़ी

(B) साबी

(C) मासी

(D) सूकड़ी

View Answer

उत्तर- (B) साबी नदी का उद्गम सेवर पहाड़ी (शाहपुरा, जयपुर) है। यह राजस्थान की मुख्य अंतर्वाहिका नदी है।


16. राजस्थान में बाढ़ का प्रकोप मुख्यतः “घग्गर नदी की घाटी” में किन-किन क्षेत्रों में देखा जाता है?
[ARO (Entomology) 30 Aug, 2022]

(A) सूरतगढ़

(B) बोरपाल

(C) मानेकथर

(D) खण्डेला

सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए:
(1) B, C और D
(2) A, B और C
(3) A, C और D
(4) A, B, C और D

View Answer

उत्तर- (2) घग्गर नदी घाटी में बाढ़ आने पर इसका पानी फोर्ट अब्बास (पाकिस्तान) तक पहुँच जाता था। सूरतगढ़, मानेकथर, बोरपाल जैसे लगभग 25 गाँवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है।


17. निम्नलिखित में से कौनसी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ती है?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2022]

(A) चंबल

(B) बनास

(C) गोमती

(D) घग्गर

View Answer

उत्तर- (D) घग्गर नदी राजस्थान में उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवाहित होती है।


18. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी उत्पत्ति स्थान) सुमेलित नहीं है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]

(A) सोम-बाबलवाड़ा पहाड़ियाँ

(B) जाखम-छोटी सादड़ी

(C) बनास-खमनौर पहाड़ियाँ

(D) सागी-जसवंतपुरा पहाड़ियाँ

View Answer

उत्तर- (A) सोम नदी का वास्तविक उद्गम बीछामेड़ा है।


19. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी-सम्बन्धित जिला) सुमेलित नहीं है?
[Graduation- 08.01.2023, Shift-1]

(A) काकणी-जैसलमेर

(B) बाणगंगा-जयपुर

(C) वात्रक-बांसवाड़ा

(D) दाई-अजमेर

View Answer

उत्तर- (C) वात्रक नदी बांसवाड़ा जिले में प्रवाहित नहीं होती है।


20. निम्नलिखित में से कौनसा स्थान दक्षिण राजस्थान में स्थित नहीं है?
[ARO (Plant Pathology) 29 Aug. 2022]

(A) कांठल

(B) छप्पन का मैदान

(C) देवलिया

(D) थली

View Answer

उत्तर- (D) थली लूनी नदी के उत्तर में स्थित मरूस्थलीय पूर्वोत्तर उच्च भाग है।

For more QuestionsClick Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top