छठी शती ई.पू.- राजनीतिक दशा Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247! Improve your exam preparation by using our big collection of Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like SSC, UPSC, HSSC, UPPSC, MPPSC, PSC, Railway, Banking, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Sixth century BC Political situation MCQs
1. भारत के प्राचीनतम प्राप्त सिक्के-
(a) तांबे के थे
(c) रांगा के थे
(b) सोने के थे
(d) चांदी के थे
U.P.P.S.C. (GIC) 2010
उत्तर- (d)
भारत के प्राचीनतम प्राप्त सिक्के आहत सिक्के या पंचमार्क सिक्के थे, जो चांदी के बने होते थे। इनके ऊपर ठप्पा देकर निशान बनाए जाते थे, इसीलिए इन्हें ‘आहत सिक्के’ या ‘पंचमार्क सिक्के’ कहा जाता है।
2. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) अंग-चंपा
(b) कोशल- अहिच्छत्र
(c) वत्स – कौशाम्बी
(d) मत्स्य – विराटनगर
U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2017
उत्तर-(b)
कोशल महाजनपद की राजधानी साकेत तथा श्रावस्ती थी। उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र और दक्षिणी पांचाल की राजधानी काम्पिल्य थी। शेष सभी विकल्प सही सुमेलित हैं।
3.
सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (राजा) सूची-II ( राज्य )
A. प्रद्योत 1. मगध
B. उदयन 2. वत्स
C. प्रसेनजित 3. अवंति
D. अजातशत्रु 4. कोसल
कूट :
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-3, B-2, C-4, D-1
(d) A-4, B-1, C-3, D-2
U.P.P.C.S. (Pre) 2000 U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004
उत्तर-(c)
सूची-I और सूची -II से सही सुमेलन है-
सूची-I (राजा) सूची-II ( राज्य )
प्रद्योत – अवंति
उदयन – प्रसेनजित
वत्स – अजातशत्रु
कोसल – मगध
4.
चंड- प्रद्योत किस प्राचीन गणराज्य के राजा थे ?
(a) काशी
(c) अवंति
(b) अंग
(d) वज्जि
M.P.P.C.S. (Pre) 2019
उत्तर-(c)
चंड- प्रद्योत अवंति का शासक था। बुद्ध काल में अवंति की राजधानी उज्जैन थी। बिंबिसार के समय में मगध के साथ चंड-प्रद्योत का संबंध | मैत्रीपूर्ण था। एक बार प्रद्योत के पाण्डुरोग से ग्रसित होने पर बिंबिसार ने अपने राजवैद्य जीवक को उसके उपचार के लिए भेजा था।
5.
अभिलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से एक नहर खोदी गई थी-
(a) अंग में
(b) बंग में
(c) कलिंग में
उत्तर-(c)
(d) मगध में U.P.P.C.S. (Pre) 1999
| खारवेल के हाथीगुम्फा अभिलेख से नंद राजा महापद्मनंद की कलिंग विजय सूचित होती है। इसके अनुसार, नंद राजा जिनसेन की एक प्रतिमा उठा ले गया तथा उसने कलिंग में एक नहर का निर्माण करवाया था।
6. उज्जैन का प्राचीनकाल में नाम क्या था ?
(a) तक्षशिला
(b) इंद्रप्रस्थ
(c) अवंतिका
(d) इनमें से कोई नहीं M.P.P.C.S. (Pre) 1993 U.P.P.C.S. (Pre) 2009
उत्तर-(c)
मध्य प्रदेश के मालवा संभाग में स्थित उज्जैन को भारत के प्राचीन ऐतिहासिक नगरों में गिना जाता है। यह 16 महाजनपदों में से एक अवंति की दो राजधानियों में से एक थी। उत्तरी अवंति की राजधानी उज्जैन तथा दक्षिणी अवंति की राजधानी माहिष्मती थी। अवंति को अवंतिका भी कहा जाता था।
7.
निम्नलिखित मानचित्र में प्राचीन भारत में पाए जाने वाले सोलह
महाजनपदों में से चार दर्शाए गए हैं-
क्रमशः A, B, C, D द्वारा अंकित स्थल कौन-से हैं ?
(a) मत्स्य, चेदि, कोसल, अंग
(b) शूरसेन, अवंति, वत्स, मगध
(c) मत्स्य, अवंति, वत्स, अंग
(d) शूरसेन, चेदि, कोसल, मगध
उत्तर-(c)
I.A.S. (Pre) 1997
प्रश्नगत मानचित्र में A, B, C, D से क्रमशः मत्स्य, अवंति, वत्स तथा अंग महाजनपद दर्शाए गए हैं। मत्स्य महाजनपद राजस्थान प्रांत के जयपुर क्षेत्र में बसा था। इसकी राजधानी विराटनगर थी। पश्चिमी तथा मध्य मालवा के क्षेत्र में अवंति महाजनपद बसा हुआ था। इसके दो भाग थे- उत्तरी अवंति ( राजधानी उज्जयिनी) तथा दक्षिणी अवंति (राजधानी- माहिष्मती)। आधुनिक इलाहाबाद तथा बांदा जिले प्राचीन काल में वत्स महाजनपद का निर्माण करते थे, कौशाम्बी इसकी राजधानी थी। उत्तरी बिहार के वर्तमान भागलपुर तथा मुंगेर के जिले अंग महाजनपद के अंतर्गत थे, चंपा इसकी राजधानी थी।
8. प्राचीन नगर, जो महाभारत और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित है-
(a) मध्यमिका (नगरी)
(c) अंग
(b) कर्कोट
(d) रैढ़
उत्तर- (a)
R.A.S./R.T.S (Pre) 2016
मध्यमिका (नगरी) राजस्थान, भारत में चित्तौड़ के निकट एक प्राचीन नगरी है। इस नगरी का उल्लेख महाभारत और महाभाष्य दोनों में है । विराटनगर (बैराठ ) राजस्थान के जयपुर में स्थित है। महाभारत काल में पांडवों ने अपना अज्ञातवास यहां व्यतीत किया था। इसका भी उल्लेख महाभारत एवं महाभाष्य में मिलता है।
9.
पाटलिपुत्र के संस्थापक थे-
(a) उदयिन
(c) अशोक
(b) बिंबिसार
(d) महापद्मनंद 48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008
उत्तर- (a)
पाटलिपुत्र की स्थापना अजातशत्रु के उत्तराधिकारी उदयिन ने गंगा और सोन नदी के संगम पर एक किला बनाकर की थी। इसने मगध साम्राज्य की राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र स्थानांतरित की। यह नगर शिशुनाग वंश, नंद वंश और मौर्य वंश की भी राजधानी रही।
10.
‘मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) पाटलिपुत्र पूरब में गंगा नदी से एवं उत्तर में चंपा नदी से घिरा हुआ था।
(b) पाटलिपुत्र उत्तर में गंगा नदी से एवं पश्चिम में सोन नदी से घिरा हुआ था।
(c) पाटलिपुत्र दक्षिण में विंध्य पर्वत से एवं पूरब में गंगा नदी से घिरा हुआ था।
(d) पाटलिपुत्र दक्षिण में विंध्य पर्वत से एवं पश्चिम में चम्पा नदी से घिरा हुआ था।
Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020
उत्तर-(b)
प्राचीन पाटलिपुत्र ( आधुनिक पटना ) उत्तर में गंगा तथा पश्चिम में सोन नदी से घिरा हुआ था।
11. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक महान
(c) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) कनिष्क 42nd B.P.S.C. (Pre) 1997
उत्तर- (a)
वस्तुतः पाटलिपुत्र की स्थापना गंगा एवं सोन नदी के संगम पर हर्यंक वंशीय शासक उदयिन ने की थी एवं अपनी राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र स्थानांतरित की थी, किंतु विकल्प में उदयिन नहीं है। अतः दिए गए विकल्पों में चंद्रगुप्त मौर्य सही उत्तर है।
12
. निम्नलिखित में से किस राजा ने पाटलिपुत्र बसाया था ?
(a) शिशुनाग
(b) बिंबिसार
(c) अजातशत्रु
(d) उदयिन 44th B.P.S.C. (Pre) 2000
उत्तर- (d)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
13.
किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया ?
(a) अजातशत्रु द्वारा
(c) उदयिन द्वारा
(b) कालाशोक द्वारा
(d) कनिष्क द्वारा 46th B.P.S.C. (Pre) 2003
उत्तर-(c)
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें ।
14. उदयिन- वासवदत्ता की दंतकथा संबंधित है-
(a) उज्जैन से
(b) मथुरा से
(c) माहिष्मती से
(d) कौशाम्बी से
U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008
उत्तर – (a)
उदयिन – वासवदत्ता की दंतकथा उज्जैन से संबंधित है। इस कथा को
महाकवि भास ने अपने नाटक स्वप्नवासवदत्तम् में वर्णित किया है। इस नाटक में वत्स नरेश उदयिन तथा अवंति नरेश प्रद्योत की पुत्री वासवदत्ता की प्रेम कथा का वर्णन है। ये कथा उस समय की है, जब उदयिन, उज्जयिनी के कारागार में कैद थे।
15.
प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था ?
(a) ई.पू. चौथी शताब्दी
(b) ई.पू. छठवीं शताब्दी
(c) ई.पू. दूसरी शताब्दी
(d) ई.पू. पहली शताब्दी 42nd B.P.S.C. (Pre) 1997
उत्तर-(b)
प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष ई. पू. छठवीं शताब्दी में हुआ था। इस साम्राज्य की महत्ता का वास्तविक संस्थापक राजा बिंबिसार (लगभग 544-492ई. पू.) था। वह हर्यंक कुल से संबद्ध था ।
16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ईसा पूर्व छठी शताब्दी में, प्रारंभ में भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली नगर राज्य था ?
(a) गांधार
(b) कम्बोज
(c) काशी
(d) मगध
उत्तर- (d)
I.A.S. (Pre) 1999
ईसा पूर्व छठी शताब्दी के प्रारंभ में मगध भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली नगर राज्य था। कई जातकों में इसके समकालीन शहरों की अपेक्षा इसकी समृद्धि एवं संपन्नता का साक्ष्य मिलता है। मगध की कोशल, अंग और काशी के साथ लंबी प्रतिद्वंद्विता थी। इनमें सर्वोच्चता के लिए लंबा संघर्ष चला और मगध अंततः सफल रहा।
17. प्रारंभिक गणतंत्र में कौन-सा नहीं था ?
(a) शाक्य
(c) काशी
(b) माहिष्मती
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (a)
U.P.P.C.S. (Pre) 1992
बुद्ध काल में गंगाघाटी में कई गणराज्यों के अस्तित्व के प्रमाण मिलते हैं, जो इस प्रकार हैं – ( 1 ) कपिलवस्तु के शाक्य, (2) सुमसुमारगिरि के भग्ग, (3) अलकप्प के बुलि, (4) केसपुत्त के कालाम, (5) रामगाम के कोलिय, (6) कुशीनारा के मल्ल, (7) पावा के मल्ल, (8) पिप्पलिवन के मोरिय (9) वैशाली के लिच्छवी, ( 10 ) मिथिला के विदेह । यौधेय गणतंत्र का पहला उल्लेख पाणिनी ने किया है। बाद में समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति में भी यौधेय गणतंत्र पर समुद्रगुप्त की विजय की सूचना प्राप्त होती है। इस प्रकार यह गणतंत्र चौथी शताब्दी ईसा पूर्व से गुप्तकाल तक विद्यमान था ।
18.
विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
(a) मौर्य
(b) नंद
(c) गुप्त
(d) लिच्छवी
48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008
उत्तर- (d)
वैशाली के लिच्छवियों ने विश्व का पहला गणतंत्र स्थापित किया था। | वैशाली बुद्ध काल का सबसे बड़ा तथा शक्तिशाली गणराज्य था। लिच्छवी वज्जि संघ में सर्वप्रमुख थे।
19. ईसा पूर्व छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी?
(a) वैशाली
(b) एथेन्स
(c) स्पार्टा
(d) पाटलिपुत्र
उत्तर- (a)
46th B.P.S.C. (Pre) 2003
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
20. निम्न में से कौन-सा युग्म उपयुक्त जोड़ी है ?
(a) पार्श्वनाथ जनत्रिका
(b) बिंदुसार – शाक्य
(c) स्कंदगुप्त मौर्य –
(d) चेटक लिच्छवी –
R.A. S./R.T.S. (Pre) 2013.
उत्तर- (d)
राजा चेटक लिच्छवी गणराज्य के राजा थे, इनकी पुत्री चेलना का | विवाह मगध नरेश बिंबिसार से हुआ था। लिच्छवी, वज्जि संघ के प्रधान वंशों (clans) में से एक था।
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।