राजस्थान में पर्यटन Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Tourism in Rajasthan MCQs
1. राजस्थान में प्रथम पर्यटन नीति किस वर्ष में घोषित की गई?
[Forest Guard- 11 Dec. 2022 Shift-I](A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
उत्तर- (B) x राजस्थान की प्रथम पर्यटन नीति-27 सितंबर 2001 & द्वितीय पर्यटन नीति-2007 नवीनतम पर्यटन नीति-9 सितंबर 2020 से लागू।
2. गुरुद्वारा बुद्ध जौहड़ राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
[CET (Graduation ) – 07.01.2023, Shift-ll](A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) श्रीगंगानगर
(D) कोटा
उत्तर- (C)
गुरूद्वारा बुड्ढ़ा जोहड़- गंगानगर & श्रावण अमावस्या (हरियाली अमावस) पर मेल भरता है।
3. उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी का निर्माण किसने करवाया?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2](A) महाराणा संग्रामसिंह
(B) महाराणा राजसिंह
(C) महाराणा फतेहसिंह
(D) महाराणा भूपालसिंह
उत्तर- (A)
सहेलियों की बाड़ी (उदयपुर) – निर्माण महाराणा संग्रामसिंह(1710-1734 ई.) के बीच
4. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए “हाथी गाँव” कहाँ स्थापित किया गया था?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 20221
(A) कुंडा गाँव (कूकस)
(B) रामगढ़
(C) सांगानेर
(D) नाहरगढ़
उत्तर- (A)
हाथी गांव- कुकस (जयपुर) में सन् 2019 में सरकार द्वारा आमेर किले में पर्यटकों की सेवा करने वाले परिव और उनके हाथियों की उचित आश्रय देने हेतु स्थापित गांव जो भारत का पहला हाथी गांव है। Reade
5. निम्न में से किसे ‘मारवाड़ का ताजमहल’ कहा जाता है?
Findel orest Guard-13 Nov. 2022 Shift-1](A) जगमंदिर महल
(B) लालगढ़ महल
(C) जसवंत थडा
(D) बड़ा बाग
उत्तर- (C)
उपागम स्थल
मारवाड़ का ताजमहल जसवंत थड़ा (जोधपुर)
राजस्थान का ताजमहल जसवंत थड़ा(जोधपुर)
हाड़ौती का ताजमहल। अबला मीणीमहल(कोटा)
काठल का ताजमहल काकाजी दरगाह (प्रतापगढ़)।
6. राजस्थान में गोपीचंद गुफा कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) माउंट आबू
(C) झालावाड़
(D) टोंक
उत्तर- (B) माउंट आबू में गोपीचंद गुफा, चम्पा गुफा, हाथी गुफा, राम | झरोखा गुफाएँ स्थित है। यहाँ विवर्तनिका झील नक्की स्थित हैं।
8.निम्नलिखित में से कौनसा (पर्यटन स्थल – जिला) सुमेलित नहीं है?
[JEN (Civil), Exam- 18 May, 2022](A) फूल सागर – बूंदी
(B) पाण्डुपोल-अलवर
(C) किराडू मंदिर – झालावाड़
(D) चन्द्रमहल -जयपुर
उत्तर- (C)
किराडू मंदिर- हाथमा गांव बाड़मेर & 10वीं, 12वीं शताब्दी के शिव व विष्णु मंदिर के लिए प्रसिद्ध। यह स्थान परमारों की राजध नी रहा प्राचीन नाम किरात कूप x राजस्थान का खजुराहों & शिलालेख द्वितीय 1218 वि.स. सिंधराज से सोमेश्वर की वंशावली का उल्लेख। यहां से 5 अवशिष्ट शिव मंदिरो के उल्लेख मिले है।
9.कौनसा युग्म गलत है ?
[AAO-28 May, 2022](A) उदयपुर – गोमतेश्वर
(B) जैसलमेर-जीवाश्म पार्क
(C) हनुमानगढ़-बड़ोपल
(D) अलवर- हरसोरा
उत्तर- (A)
गोमतेश्वर महादेव- अरनोद (प्रतापगढ़) मेला (वैशाख) पूर्णिमा जीवाश्म पार्क (वुड फॉसिल/काष्ठ जीवाश्म) – राष्ट्रीय मरूउद्यान (जैसलमेर बाड़मेर)। बडोपल (हनुमानगढ़) सेम (वॉटर लॉगिंग/जलधि ) से प्रभावित। हरसौर दुर्ग – बानसूर (अलवर)।
10.’विश्व पर्यटन दिवस’ कब मनाया जाता है?
[JEN (Electrical)- 19 May 2022](A) 27 सितम्बर
(B) 8 मई
(C) 25 दिसम्बर
(D) 10 जनवरी
उत्तर- (A)
विश्व पर्यटन दिवस- 27 सितम्बर & वृक्ष महोत्सव- 12 सितम्बर पर्यावरण दिवस- 5 जून पृथ्वी दिवस- 22 अप्रैल & जल दिवस- 22 मार्च ओजोन दिवस- 16 सितम्बर & मौसम विज्ञान दिवस- 23 मार्च।
12. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म (आर.टी.डी.सी.) के होटल का -नाम स्थान) सुमेलित नहीं है?
[Fireman 29 Jan, 2022](A) मूमल – जैसलमेर
(B) ढोलामारु -जोधपुर
(C) कजरी – उदयपुर
(D) खादिम – अजमेर
उत्तर- (B)
RTDC के होटल के नाम: मूमल- जैसलमेर, कजरी- उदयपुर, खादिम अजमेर, घूमर जोधपुर, ढोलामारु- बीकानेर, चिरमी- चुरु, कुरंजा- नागौर, खासा कोठी- जयपुर, खड़ताल- बाड़मेर, हवेली- फतेहपुर, गोकुल नाथद्वारा ।
13. राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई
[VDO 27 Dec. 2021 Shit](A) 1956
(B) 1954
(C) 1952
(D) 1958.
उत्तर- (A)
राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना 1956 में हुई थी। पर्यटन को जन उद्योग का दर्जा 2004 में दिया गया था। x राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की स्थापना 1 अप्रैल 1978 में की गई। a 2021 में राजस्थान का पर्यटन लोगो ‘पधारो म्हारे देश’ है। & मोहम्मद युनुस समिति की सिफारिश पर 4 मार्च 1989 को पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्राप्त करने वाला राजस्थान भारत का प्रथम राज्य था।
14. राजस्थान इको-टूरिज्म नीति जारी की गई-
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1][VDO-28 Dec. 2021 Shift-1](A) अप्रैल 2021 में
(B) अगस्त 2020 में
(C) 2020 में
(D) जुलाई 2021 में
उत्तर- (D)
वन-पर्यावरण विभाग की ओर से राज्य में राजस्थान राज्य में जुलाई 2021 में जारी की गई। डेजर्ट नाइट टाइगर रिजर्व, लेपर्ड सफारी, बर्ड वॉचिंग पाइंट्स रीवर कैंपिंग, बोटिंग बायो-डायवर्सिटी हॉट स्पॉट | और एग्रीकल्चर टूरिज्म का प्रावधान किया गया है। जयपुर के झालाना पार्क की तर्ज पर पैंथर सफारी विकसित की जाएगी। & पर्यावरण पर्यटन में बार छोटी झील, और पुरानी बावड़ियों को संरक्षित करने के साथ ही पर्यटकों को वहां तक पहुंचाने के लिए प्रावधान। पुरानी हवेलियों के लिए देश में प्रसिद्ध झुंझुनू जिले में देशी-विदेशी पर्यटकों को लाने के लिए | टूरिस्ट गाइड्स से संपर्क किया जाएगा। प्रकृति आधारित गतिविधियों को शामिल करता है। अवधि 10 साल।
16. निम्नलिखित में से कौन सा पर्यटन स्थल अलवर जिले में नहीं हैं?
[Investigator 27 Dec. 2020 Evenning](A) बाला किला
(B) मूसी महारानी की छतरी
(C) नीलकंठ महादेव मंदिर
(D) आभानेरी
उत्तर- (D)
आभानेरी राजस्थान के दौसा जिले की बांदीकुई तहसील में स्थित गांव है। चांद बावड़ी तथा हर्षद माता मंदिर गांव में स्थित है।।
17. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
[Patwar 23 Dec.,2021 Shift
(A) कैलादेवी मंदिर करौली
(B) भटनेर दुर्ग हनुमानगढ़
(C) मेनाल अजमेर
(D) ओसियां जोधपुर
उत्तर- (C) मेनाल – चितौड़गढ़- बूंदी मार्ग पर मांडलगढ़ कस्बे (भीलवाड़ा) के निकट! नीलकण्ठेश्वर महादेव (महानाल देव) के लिए प्रसिद्ध है। त्रिवेणी (तीन नदियों का संगम) – बनास बेड़च-मेनाल x मेनाल जल | प्रपात मेनाल नदी पर स्थित & महानाल मंदिर- भूमिज शैली में निर्मित x एक शेव मठ के अभिलेख द्वारा इस मठ का निर्माण चाहमान शासक पृथ्वीराज || समय (1164 1169) संत भावब्रहा द्वारा 1169 ई. में – किया गया। एक अन्य शैव मंदिर का निर्माण पृथ्वी राज ॥ की पत्नी सुहिया देवी द्वारा किया गया। (सुहवेश्वर महादेव)
18. राजस्थान के कौनसे जिले में ढोला-मारू टूरिस्ट कॉम्पलेक्स बनाना प्रस्तावित है?
[Superintendent Garden- 28 July 2021](A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) पाली
उत्तर- (A)
राजस्थान फोक आर्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जैसलमेर। & RTDC होटल | & ढोला मारू टूरिस्ट काम्प्लेक्स- सम रोड (जैसलमेर)। मारू- बीकानेर। ढोला मारु लोकगीत- सिरोही (शृंगार गीत)। ढोला
ढोला मारु चित्र- मारवाड़ (जोधपुर) शैली।
19. राजस्थान पर्यटन नीति-2020 कब लागू की गई?
[Lecturer (tech.edu.)- 12 March, 2021](A) 9 सितम्बर, 2020
(B) 9 अक्टूबर, 2020
(C) 9 नवम्बर, 2020
(D) 9 दिसम्बर, 2020
उत्तर- (A)
राजस्थान पर्यटन नीति- 9 सितम्बर 2020 उद्देश्य- | राजस्थान को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख पर्यटन ब्रांड के रूप में बढ़ावा देना। मौजूदा पर्यटन उत्पादों को मजबूत- विविधता प्रदान करना।
20. राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रतीक चिन्ह (लोगो) में निम्नलिखित में से कौन सा स्लोगन उल्लिखित है?
[Rajasthan Police Cons. 08 Nov. 2020 (1)]A) दि इन्क्रेडिबल स्टेट ऑफ इंडिया ( का अतुल्य राज्य)
(B) दि गोल्डन स्टेट ऑफ इंडिया ( भारत का स्वर्णिम राज्य)
(C) दि मैग्नेटिक स्टेट ऑफ इंडिया ( भारत का चुंबकीय राज्य)
(D) दि ब्लिसफुल स्टेट ऑफ इंडिया (भारत का आनंदपूर्ण राज्य)
उत्तर- (A)
RTDC का लोगो में स्लोगन- द इन्क्रेडिबल स्टेट ऑफ | इंडिया (भारत का अतुल्य राज्य) & 1978 – ढोला मारु & 1993- पध रो म्हारे देश 2008- कलरफुल राजस्थान 2016- जाने क्या दिख | जाये 2019- पधारो म्हारे देश ।
21. जोधपुर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘जसवंत थड़ा’ का निर्माण किसने कराया?
[Jr. Instruct. (Mec. diesel ) 23 Dec., 2019](A) जसवंत सिंह
(B) सरदार सिंह
(C) उम्मेद सिंह
(D) जुझार सिंह
उत्तर- (B)
महाराजा सरदार सिंह (1895-1910) मारवाड़ रियासत के | शासक थे तथा महाराजा जसवंत सिंह । के पुत्र थे। इन्होने अपने पिता जसवंत सिंह | की याद में जोधपुर में जसवंत थड़ा का निर्माण करवाया था। & जसवंत थड़ा को राजस्थान का ताजमहल भी कहते है। सरदार सिंह ने घंटाघर तथा सरदारपुरा नामक कस्बा भी बसाया था।
23. राजस्थान में ‘कोलवी की गुफाएं’ कहां अवस्थित हैं?
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec., 2019](A) बूंदी जिला
(B) झालावाड़ जिला
(C) कोटा जिला
(D) जयपुर जिला
उत्तर- (B)
हाथियागोड़ (5 गुफा), बिनायगा (20 गुफा) x कोल्वी- सुंदर अलंकृत बौद्ध स्तूप, बुद्ध की ध्यानमग्न खड़ी मुद्रा प्रमुख विशेषता है। ये हीनयान शाखा (बौद्ध धर्म) से संबंधित & जेम्स बर्जेस ने 1880 ई. ” The Cave Temples Of India” में इसकी तुलना जलालाबाद (अफगानिस्तान) की बौद्ध प्रतिमा सदृश बताया है।
24. होप सर्कस् के नाम से जाने वाला स्मारक कहां स्थित है?
[Jr. Scientific Asst. ( Ballistic ) 21 Sep 2019](A) अजमेर
(B) ब्यावर
(C) अलवर
(D) उदयपुर
उत्तर- (C)
होप सर्कस तत्कालीन वायसराय लार्ड लिनलिथगो (1936-1944) के अलवर आगमन पर मूल रूप से महाराजा जयसिंह द्वारा निर्मित जिसे महाराजा तेजसिंह ने “लिनलिथगो सर्कस” का निर्माण करवाया। . मार्च 1940 में लिनलिथगो के अलवर आगमन से ठीक पहले। उनकी पुत्री के नाम पर इसे ‘होप नाम दिया गया।
25. राजस्थान पर्यटन के विपणन अभियान की वर्तमान टैगलाइन क्या है?
[JEN Clvil Degree 2020](A) पधारो महारे देश राजस्थान- द इन्क्रोडिबल स्टेट ऑफ इंडिया
(B) जाने क्या दिख जाए
(C) कुछ दिन तो गुजारें राजस्थान में
(D) रंगीला राजस्थान
उत्तर- (A)
राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (RTDC) राज्य में पर्यटन को विकसित करने के लिए 1978 ई. में स्थापित राजस्थान सरकार की एक संस्था है। पर्यटन विभाग का लोगो- पधारो म्हारे देस- राजस्थान भारत का अतुल्य राज्य ।
26. जयपुर के किस ऐतिहासिक इमारत को युनेस्कों द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया था ? [J.S.A. (Toxicology) 14 Sep., 2019](A) सिटी पैलेस
(B) जन्तर मन्तर
(C) जल महल
(D) हवा महल
उत्तर- (B)
जन्तर-मन्तर एक खगोलीय वैद्यशाला है, जो जयपुर में स्थित है। इस जन्तर-मन्तर को जुलाई 2010 में यूनेस्कों द्वारा वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल किया गया। सवाई जयसिंह ने खगोल शास्त्र के आधार पर देश भर में 5 वैद्यशालाओं का निर्माण करवाया था। जो जयपुर, बनारस, उज्जैन, मथुरा, दिल्ली में थी।
27. निम्नलिखित में से कौनसी नीति पारिस्थितिकी संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देती है?
[JSA (Serum) 15 Sep., 2019](A) जैविक पर्यटन नीति
(B) इको-टूरिज्म नीति
(C) संरक्षणात्मक पर्यटन नीति
(D) सुरक्षित पर्यटन नीति
उत्तर- (B)
इको-टूरिज्म नीति- 2021 जुलाई 2021 में जारी की गई। a इको-टूरिज्म- पारिस्थितिक पर्यटन एक प्रकार का पर्यटन है, जिसमें प्राकृतिक क्षेत्रो की यात्रा इस प्रकार से की जाती है। स्थानीय वन्यजीवन, पर्यावरण को संरक्षित रखा जाए तथा उन्हें लाभ पहुंचे। समय 10 वर्ष (2021-2030) इर्का-टूरिज्म नीति में डेजर्ट नाइट, टाइगर रिजर्व, लेपर्ड सफारी, बायो, डायवर्सिटी, हॉट-स्पॉट, एग्रीकल्चर टूरिज्म को शामिल किया गया है।
28. ‘मंकी वैली’ किसका नाम है?
[J.S.A. (Toxicology) 14 Sep., 2019](A) नाहरगढ़
(B) आमेर
(C) गलताजी
(D) जयगढ़
उत्तर- (C)
गलताजी (जयपुर) राजस्थान में स्थित एक प्राचीन तीर्थस्थल है। निचली पहाड़ियों के बीच बगीचों से परे स्थित मंदिर, मंडप और पवित्र कुंडो के साथ हरियाली युक्त प्राकृतिक दृश्य इसे आनन्ददायक स्थल बना देते है। दीवान कृपाराम द्वारा निर्मित उच्चतम चोटी के शिखर पर बना सूर्य देवता का छोटा मंदिर शहर के सारे स्थानों से दिखाई पड़ता है।
31. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. की स्थापना कब की गयी?
[College Lecturer (Sarangi) 30 May, 2019] [Compiler-21 Aug, 2016](A) 1 अप्रैल, 1979
(B) 27 सितंबर, 2001
(C) 1 अगस्त, 2000
(D) 29 अक्टूबर, 1996
उत्तर- (A)
RTDC राजस्थान पर्यटन विकास निगम- 1 अप्रैल 1978 | ई. में स्थापना। मुख्यालय- जयपुर। पर्यटकों को आवास, भोजन, यातायात की सुविधाएं उपलब्ध कराना। कांता ठाकुर की सिफारिशा तम पर गठित । & लोगों- 2019, पधारो म्हारे देश ध्येय वाक्य- | राजस्थान, भारत का अतुल्य राज्य मो. युनुस समिति 1989 पर्यटन को उद्योग का दर्जा
टों में
32. निम्नलिखित में से कौनसा आकर्षण पर्यटन केन्द्र करौली जिले 3 में स्थित नहीं है?
[Supervisor Women Emp., 06 Jan., 2019](A) तिमानगढ़ दुर्ग
(B) मंड्रायल दुर्ग
(C) रामधरा दुर्ग
(D) नाहरसागर कुण्ड
उत्तर- (D)
मंड्रायल दुर्ग-करौली & ग्वालियर की कूंजी x वीजाबहादुर द्वारा निर्मित तिमनगढ़-मासलपुर, हिण्डोनसिटी (करौली) वि.सं. | 1105 ( 1049 ई.) ई. यदुवंशी राजा तिमनपाल द्वारा निर्मित x सागर झील स्थित है। रामथरा दुर्ग-सपोटरा, करौली-1645 ई. ठाकुर भोजपाल को प्राप्त। & नागर सागर कुड-बूदी-1821-89 रामसिंह के काल में रानी | चन्द्रभानु कुमारी ने 1871-75 में बनवाया था। इन्हें गंगासागर-यमुना सागर | नाम से जाना जाता था।
35. निम्नलिखित में कौन-सा पर्यटक स्थल कोटा जिले में स्थित नहीं है?
[Junior Instructor (Fitter ) 23 March 2019](A) मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान
(B) किशोर सागर
(C) नवल सागर
(D) कोटा बैराज
उत्तर- ©
नवल सागर- बूंदी में कृत्रिम झील, मीठे पानी की झील है। x बूंदी को बावड़ियों का शहर सिटी ऑफ स्टेप वैल, छोटी काशी, परिंदो का स्वर्ग कहा जाता है। अन्य झीले जैतसागर, नवलखां, लाखेरी (जिगजैग), चाकण, गोथड़ा
36. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान का धार्मिक पर्यटन स्थल नहीं है-
[Rajasthan Police Cons
(A) रामदेवरा
(B) नाथद्वारा,
(C) जयसमंद
(D) रणकपुर
उत्तर- ©
जयसमंद भू पर्यटन स्थल Publicatio ढेबर झील (उदयपुर)। x राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की कृत्रिम झील 1685-91 ई. के मध्य महाराणा जयसिंह द्वारा निर्मित । गोमती नदी पर निर्मित, इसमें गोमती, झावरी, रूपारेल, बागर नंदियों का पानी आता है। आइसलैंड रिसोर्ट (झील के मध्य) । टापू जिसमें बाबा का भागड़ा (सबसे बड़ा), प्यारी सबसे छोटा टापू
38. कौनसा स्थान सवाई माधोपुर जिले में नहीं है?
Jail Prahari 13 Sep., 2017 (1)](A) घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग
(B) रामेशवर घाट
(C) अमश्वर महादेव
(D) श्री महावीर जी
(D)
घुश्मेश्वर महादेव शिवाड़. 12वां ज्योतिर्लिंग (अंतिम) x. रामेश्वर धाम- चंबल बनास सीप का त्रिवेणी संगम श्री महावीर जी- हिंडौन सिटी (करौली), चांदनपुर के महावीर चैत्र शुक्ल त्रयोदशी का मेला।
39. प्रसिद्ध स्मारक सुनहरी कोठी स्थित है-
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016](A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) टोक
(D) बून्दी
उत्तर- ©
सुनहरी कोठी- टोंक में बड़ा कुआ ‘नजर बाग’ में स्थित 1824 ई. नवाब वजीउद्दोला खां द्वारा निर्मित ‘शीश महल’ कहा जाता इब्राहिम अली अखान 1867-1885 के बीच पच्चीकारी
40. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत राजस्थान में कृष्णा सर्किट के विकास हेतु 98 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को पारित किया है। निम्न में से कौन उस परियोजना का हिस्सा नहीं है?
[2nd Grade 01 May, 2017](A) खाटू श्यामजी (सीकर)
(B) रतन बिहारीजी (बीकानेर)
(C) गोविंद देवजी (जयपुर)
(D) श्रीनाथ जी (नाथद्वारा)
उत्तर- (B) स्वदेश दर्शन योजना- कृष्णा सर्किट नोडल- पर्यटन | मंत्रालय, भारत सरकार
लागत- 98 करोड़ रु. राजस्थान में 6 स्थल | शामिल- खाटू श्याजी (सीकर), गोविंद देवजी (जयपुर), श्रीनाथ जी (नाथद्वारा), कनक वृंदावन (जयपुर), गलता जी (जयपुर)
41. विनायका, हथियागौड़ एवं कोल्वी की प्रसिद्ध बुद्ध गुफाएं किस जिले के अन्तर्गत स्थित है जो कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं।
[Librarian Grade III- 13 Nov 2016](A) बारां
(B) झालावाड़
(C) बून्दी
(D) कोटा
उत्तर- (B) झालावाड़- डग क्षेत्र में विनायका, हथियागौड़, कोल्वी, गुनई में 8वीं शताब्दी की बौद्ध गुफाएं स्थित है।
कोल्वी की गुफाओं को ‘राजस्थान का ऐलोरा’ कहा जाता है। हीनयान मत से संबंधित है, बोधि सत्वों की प्रतिमा का अभाव है।
42. ‘गाल्व ऋषि’ का आश्रम कहाँ स्थित है?
[Junior Engineer (Non TSP Agriculture )
[ 25 May, 2016](A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) सिरोही
उत्तर- (B) गाल्व ऋषि- गलता जी पीठ (जयपुर)।पाली हिंदू तीर्थ। 15 वीं शताब्दी से वैष्णव रामानुज सम्प्रदाय से संबोध कृष्णदास पयहारी का संबंध। मकर सक्रांति का मे सीताराम जी मंदिर (गलवार बाग)। रीसस मैकॉक।
43. राजस्थान में चूंधी तीर्थ स्थित है
[Women Supervisor (Non TSP) 2015](A) जैसलमेर
(B) झालावाड़
(C) कोटा
(D) सिरोही
उत्तर- (A) चूंधी जैसलमेर भादवा शुक्ल चतुर्थी को मेला लगता है। चवंदऋषि की तपोस्थली 1400 वर्ष प्राचीन सूखी काक नदी के मध्य स्थित ।
44. ‘सांख्य दर्शन’ के संस्थापक कौन थे?
[3rd Grade 2013](A) जैमिनी
(B) पतंजलि
(C) कपिल
(D) कौटिल्य
उत्तर- (C) सांख्य दर्शन के प्रणेता/ संस्थापक भगवान कपिल मुनि
मंदिर- कोलायत (बीकानेर) जांगल प्रदेश का सबसे बड़ा मेला- कार्तिक पूर्णिमा दीप दान परम्परा तथा 52 घाट
गुरु नानक स्मृति गुरुद्वारा स्थित है।
45. स्थान जहां रावण ने मंदोदरी से विवाह किया, वह है-
[3rd Grade 2013](A) ओशियां
(B) मेड़ता
(C) मालपुरा
(D) मण्डोर
उत्तर- (D) मण्डोर प्राचीन नाम- माण्डवपुर/माण्डव्यपुर
मारवाड़ की प्राचीन राजधानी गुर्जर प्रतिहार वंश की प्रारंभिक/प्राचीनतम राजधानी
नागाद्री (नागादड़ी) नाग कुंड, देवताओं की साल, काला गोरा भैरु मंदिर, मण्डोर दुर्ग अवशेष, तन्हापीर, दरगाह, अजीतपोल, देवल, 1 थम्बा महल, जनाना महल, पंच कुण्ड छतरियां, रावण चंवरी मान्यता यहां रावण का विवाह मंदोदरी से हुआ।
L आकृति की प्राचीनतम बावड़ी
48. राजस्थान में कितने पर्यटन परिपथ हैं?
[RPSC 2nd Grade SST (GK) 2011](A) 10
(B) 8
(C) 12
(D) 7
उत्तर- (A) राजस्थान में 10 पर्यटन सर्किट (परिपथ) है। (1) ब्रज मेवात सर्किट (2) वागड़ परिपथ (3) ढूंढाड़ परिपथ (4) गौड़वाड़ परिपथ (5) मेरवाड़ा- मारवाड़ परिपथ (6) मेवाड़ परिपथ (7) डेजर्ट परिपथ | (8) हाड़ौती परिपथ (9) शेखावटी परिपथ (10) NCR (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) परिपथ
49. कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
पर्यटन स्थल जिला
(A) विरात्रा माता मंदिर – बाड़मेर
(B) बांकर माता गढ मंदिर – जोधपुर
(C) खामखाह के तीन दरवाजे – अजमेर
(D) बूढातीत का सूर्य मंदिर – कोटा
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर- (B) बांकर माता गढ़ मंदिर:- भूरा भाखर, हिरण डूंगर बाड़मेर में स्थित
उज्जैन- राजा विक्रमादित्य द्वारा निर्मित। मां हिंगलाज का रूप। बीजराड़ धोनिया के बीच स्थित। वक्रायी/ वक्रागी/ वांकूल भी कहा जाता है।
51.ट्रैवर टैंक कहां पर स्थित है-
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer)](A) आबु पर्वत
(B) शिमला
(C) मसूरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) ट्रेवर्स टैंक- माउंट आबू (सिरोही) निर्माण- ब्रिटिश इंजीनियर ट्रेवोर
52.सूची। को सूची । से सुमेलित कीजिये और सही उतर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये:
[II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb, 2019]पर्यटन केन्द्र जिला
(A) पाण्डुपोल (i) झालावाड़
(B) जसवन्त थड़ा (ii) बीकानेर
(C) लालगढ़ (iii) अलवर
(D) गागरोन किला (iv) जोधपुर
कूट:
A B C D A B c D
(1) iii i ii iv (2) iv iii i ii
(3) iii iv ii i (4) ii iv i iii
उत्तर- (C) पाण्डुपोल हनुमान की शयन मुद्रा, अलवर, भर्तृहरि मंदिर (कनफटे साधुओं का कुंभ) जसवंत थड़ा- जोधपुर- राजस्थान का ताजमहल, दूसरा ताजमहल, छोटा ताजमहल (अबला मीणी महल दर्रा, कोटा), कांठल का ताजमहल- काकाजी दरगाह (प्रतापगढ) लालगढ़- बीकानेर, गागरोन किला- झालावाड़ (जलदुर्ग)
53. राजस्थान के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी का निर्माण किसने करवाया ?
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-II][VDO-28 Dec. 2021 Shift-1](A) महाराजा उदय सिंह
(B) महाराजा फतेह सिंह
(C) महाराजा भूपाल सिंह
(D) महाराजा संग्राम सिंह
उत्तर- (D) फतेहसागर झील (उदयपुर) के निकट राजकीय महिलाओं के लिए 1710 से 1734 ई. के दौरान महाराणा संग्रामसिंह ने करवाया था। प्रमाणों के आधार पर संग्रामसिंह ने खुद इस उद्यान की संरचना तैयार की थी। एक अन्य प्रमाण अनुसार 48 सहेलियां महारानी को दहेज रूप में भेंट की गई थी, उनके लिए तैयार किया गया। महाराणा संग्राम सिंह || (26 अप्रैल 1711) को राज्याभिषेक उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी, वैद्यनाथ मंदिर (सीसारमा), नाहर मगरी के महल, चीनी चित्रशाला और वैद्यनाथ मंदिर की प्रशस्ति लिखवाई। कर्नल जेम्स टॉड ‘बापा रावल की गद्दी का गौरव बनाये रखने वाला अंतिम राजा हुआ। ‘
54. ‘सहेलियों की बाड़ी’ राजस्थान के किस शहर में स्थित है?
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022](A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
उत्तर- (A) सहेलियों की बाड़ी- उदयपुर में स्थित इसका निर्माण महाराणा संग्रामसिंह ।। ने 1710 से 1734 ई. के मध्य करवाया। यहां विभिन्न प्रजातियों के फूलों के पौधे एवं एक संग्रहालय स्थित है।
55.निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
[VDO Main Eaxm-9 July 2022](A) राष्ट्रीय मरु उद्यान – जैसलमेर
(B) जोगनिया माता मंदिर भीलवाड़ा 1
(C) सुनहरी कोठी- सीकर
(D) मूसी महारानी की छतरी – अलवर
उत्तर- (C) सुनहरी कोठी- टोंक- शीशमहल- नवाब मोहम्मद इब्राहिम अली खान द्वारा निर्मित अन्य नाम- जरनिगार प्रथम मंजिल का निर्माण नवाब वजीउद्दौला द्वारा 1824 ई. वर्तमान स्वरूप मो. इब्राहिम अली खान
56. गोड़वाड़ पर्यटन सर्किट के स्थलों को कवर करेगा।
1. जालौर
2. पाली
3. सिरोही
4. बाड़मेर
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-II](A) केवल 1 व 2
(B) केवल 1, 2 व 3
(C) केवल 1 व 3
(D) सभी 1, 2, 3, 4
उत्तर- (D) गोड़वाड़ पर्यटन सर्किट में जिले- जालौर, पाली, सिरोही, बाड़मेर पर्यटन विभाग की स्थापना- 1956- जयपुर पर्यटन लोगो / स्लोगन पधारो म्हारे देश
57. पर्यटन सम्बन्धित गतिविधियों के संदर्भ में सांचू माता मन्दिर सूर्खियों में था। सांचू स्थित है-
[Lab Assistant (Science) – 29 June 2022, Shift-II](A) बीकानेर में
(B) बाड़मेर में
(C) गंगानगर में
(D) जैसलमेर में
उत्तर- (A) सांचू पोस्ट-बीकानेर सांचू माता मंदिर का जीर्णोद्वार BSF की सांचू पोस्ट को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए विकसित किया जायेगा वार म्यूजियम बनाया जायेगा।
58. ‘राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) का मुख्यालय कहां स्थित है?
[Rajasthan Police Constable 15 Jul, 2015](A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
उत्तर- (B) RTDC (राजस्थान पर्यटन विकास निगम) – 1978 में स्थापित। कार्य प्रारंभ- 1 अप्रैल, 1979 कांता ठाकुर समिति की सिफारिशों पर गठित मुख्यालय- जवाहर नगर, जयपुर।
59. राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा किस वर्ष में मिला?
[Lecturer (tech.edu.) – 12 March, 2021](A) 1989
(B) 1979
(C) 1999
(D) 1955
उत्तर- (A) मोहम्मद युनुस समिति- 4 मार्च 1989 पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रथम पर्यटन नीति- 27 सितम्बर 2001 पर्यटन को जन उद्योग का दर्जा 2004-05 द्वितीय पर्यटन नीति- 2007 (पर्यटन को निजी क्षेत्र में बढ़ावा) ।
60. राजस्थान प्रथम रोप-वे किस जिले में प्रारम्भ किया गया था?
[JEN (Electric) – 10 May, 2022][Jail Prahari 13 Sep., 2017 (I)][III Grade 2010]](A) उदयपुर
(B) जालौर
(C) जयपुर
(D) अजमेर
उत्तर- (B) राज्य का प्रथम रोप-वे सुन्धा माता मंदिर- भीनमाल।
(जालौर) 2006 के शुरू लंबाई 800 मीटर मुख्य रूप से यहां चामुंडा माता का मंदिर है यह सुंधा / सुगन्धाद्रि पर्वत पर होने के कारण सुन्धा माता मंदिर के नाम से जाना जाता है।
61. निम्नलिखित में से किन पहाड़ियों पर राजस्थान का पहला रज्जुपथ (रोपवे ) बनाया गया?
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (II)](A) देवगिरि पहाड़ियां
(B) सुधा पहाड़ियां
(C) मनगढ़ पहाड़ी
(D) गुप्तेश्वर पहाड़ियां
उत्तर- (B) राजस्थान का प्रथम रोपवें सुंधा माता (जालौर) में स्थित । लंबाई 800 मीटर। सुंधा माता प्रा.लि. द्वारा संचालित, 2006 से संचालित द्वितीय रोपवे- मंशापूर्ण करणी माता मंदिर- उदयपुर 8 जून 2008 से संचालित, लंबाई- 387 मीटर, माछला मगर पर स्थित । तृतीय रोपवे- सावित्री माता पुष्कर (अजमेर), 3 मई 2016 से संचालित लंबाई 700 मीटर। चतुर्थ रोपवे सामोद के वीर हनुमान मंदिर (जयपुर)- 25 मई 2019 से लंबाई- 400 मीटर।
62. गुलाब बाग (जो सज्जन निवास गार्डन भी कहलाता है) निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
[Constable Exam 7 Nov, 2020 (II)](A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
उत्तर- (C) गुलाब बाग सज्जन निवास गार्डन। महाराणा सज्जन सिंह द्वारा 1881 में निर्मित। 40 वर्ग किमी. में विस्तृत । उदयपुर का सबसे बड़ा बगीचा कमल तलाई, सरस्वती भवन पुस्तकालय नवलखां महल- 1828-38 जवानसिंह द्वारा निर्मित। लोटन मगरी।
63. 3 मई 2016 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश का तीसरा रोप वे का शुभारम्भ कहां किया?
[Jail Prahari 1 Sep., 2017](A) जालौर
(B) जयपुर
(C) पुष्कर
(D) उदयपुर
उत्तर- (C) राजस्थान के प्रमुख रोप वे (1) सुंधामाता (जालौर) सबसे पहला तथा सबसे लंबा- 20 दिसम्बर 2006- 800 मी. (2) मंशापूर्ण करणी माता, उदयपुर- 8 जून, 2008 – 387 मी. (3) सावित्री माता, अजमेर (पुष्कर)- 3 मई 2016- 700 मी. (4) सामोद के हनुमान मंदिर- 25 मई 2019 जयपुर (400 मी.) (5) देवाली छोर (फतेहसागर) से नीमच माता- 400 मी. (उदयपुर) नवीनतम
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।