Folk Goddesses of Rajasthan Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Folk Goddesses of Rajasthan MCQs
1. बिलाड़ा का संबंध किस लोक देवी से है?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i](A) सकराय माता
(B) करणी माता
(C) आई माता
(D) जीण माता
उत्तर- (C) बिलाड़ा (जोधपुर) में आई माता का मंदिर है। नारलाई, डायलाणा, भैसाणा, पतालियावास में भी मंदिर है।
2.’कनफटे जोगी’ डमरू एवं सारंगी वाद्य यन्त्रों के साथ किस देवी के गीत गाते हैं?
[CET (Graduation ) – 08.01.2023, Shift-1](A) नागणेची माता
(B) शीतला माता
(C) सकराय माता
(D) जीण माता
उत्तर- (D) जीणमाता का गीत राजस्थानी लोक साहित्य में सबसे लम्बा है। यह गीत कनफटे जोगियो द्वारा डमरू एवं सारंगी वाद्य की संगत में गाया जाता है। जीणमाता- रेवासा (सीकर)। निम्नलिखित में से कौनसा समुदाय अपने मंदिरों के लिए
3.’बडेर’ पद का प्रयोग करता है?
(A) अहीर
(B) बंजारा
(C) सीरवी
(D) देवासी
उतर (C) आई माता- बिलाड़ा (जोधपुर)। सीरवी जाति की कुलजाति । मंदिर- दरगाह समाधि स्थल- बडेर। दीपक की ज्योति से केसर टपकती है। आई पंथ- 11 नियमों का पालन नवदुर्गा का अवतार- खुंटिया आई नारलाई (पाली) जग्गा परिहार के परिवारों द्वारा निर्मित
4. मेहरानगढ़ दुखन्तिका के जांच आयोग के अध्यक्ष हैं:
[III Grade 2010](A) एन. एन. माथुर
(B) जसराज चौपड़ा
(C) इन्द्र सेन इसरानी
(D) पी. के. तिवाड़ी
उत्तर- (B) चामुंडा माता, मेहरानगढ़- जोधपुर में वि.सं. 1517 राव जोधा द्वारा मंडोर से लाकर स्थापित पड़िहारो की कुलदेवी, जोधपुर के राठौड़ वंश की इष्ट / आराध्य देवी 30 सितम्बर 2008 मेहरानगढ़ दुखान्तिका में 216 लोग मारे गए जांच आयोग- जस्टिस चौपड़ा।
5.”बाण-माता” किस राजपरिवार की कुलदेवी थी?
[Deputy Commandant 23 Aug, 202](A) मेवाड़
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
उत्तर- (A) बाण माता- मेवाड़ के सूर्यवंशी गहलोत/सिसोदिया राजवंश की कुलदेवी है। मण्डोवरा राजपूतों की भी कुलदेवी है। चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित। वर्तमान में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा पूजा तथा देखभाल। उदयपुर तथा कुंभलगढ़ में भी मंदिर है।
6. तनोट देवी का मंदिर किस जिले में स्थित है-
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer) ](A) सवाई
(B) डुंगरपुर
(C) जैसलमेर
(D) जालौर
उत्तर- (C) तनोट देवी- थार की वैष्णों देवी/सेना की देवी/ रुमाल वाली देवी पूजा – BSF जवान 1965 के भारत-पाक युद्ध की गौरव गाथा विजयस्तम्भ- 1965 के युद्ध विजय पर मूल निर्माण- भाटी तनुराव
7. निम्न में से किस लोक देवी को “थार की वैष्णों देवी” कहा जाता है ?
[Tax Assistant 14 Oct. 2018](A) जीण माता
(B) चामुण्डा
(C) ज्वाला माता
(D) तनोट माता
उत्तर- (D) तनोट माता- थार की वैष्णों देवी सेना की देवी वाला मंदिर जैसलमेर केहर झाली रानी तनुराव (तन्नूजी) के नाम तनोट नगर बसाकर मंदिर (वि.सं. बनवाया। तन्नोट माता, देवी हिंगलाज का पुनर्जन्म माना जाता है। BSF के जवानों की जाती के के समय के जिंदा विजय
8. त्रिपुरा संदुरी देवी का मंदिर कहां स्थित है?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2][Clerk Grade II, Junior Assistant 9 Sep., 2018][JEN Civil Degree (Non TSP) 21 Aug., 2016]
[Fourest Guard 2013 (Jaisalmer) ]
(A) बांसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) चित्तौड़
उत्तर- (A) त्रिपुरा सुंदरी देवी- तलवाड़ा (बांसवाड़ा) में स्थित है। पांचाल जाति की कुल देवी है। काले पत्थर की सिंह पर सवार अठारह भुजी प्रतिमा है। इन्हें तुरताई माता के नाम से भी जाना जाता है। प्राचीन तांत्रिक शक्तिपीठ है। मंदिर के उत्तर भाग में कनिष्ठ के समय का एक शिवलिंग स्थापित है। सोलंकी राजा सिद्धराज जयसिंह की इष्ट देवी।
9. अलवर क्षेत्र की लोकदेवी के रूप में किसे मान्यता प्राप्त है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift iv]
[JEN (Mech / Ele.) Diploma 20 May, 2022 ।। ]
[Gram Sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](A) सुगाली माता
(B) सच्चिया माता
(C) लटियाला माता
(D) जिलाणी माता
उत्तर- (D) जिलाणी माता- बहरोड़ (अलवर) सिसोदिया वंश द्वारा 500 वर्ष पहले निर्मित वर्ष में 2 बार मेला भरता है (चैत्र तथा आश्विन नवरात्रा में)
10. लटियाल माता का मन्दिर राजस्थान में किस स्थान पर अवस्थित है?
[JEN (Civil)- 18 May 2022](A) घाणेराव में
(B) फलोदी में
(C) जसोल में
(D) हडवेचा में
उत्तर- (B) लटियाला माता का मन्दिर फलोदी में स्थित है। इनके अन्य मंदिर नया शहर (बीकानेर) लोद्रवा (जैसलमेर) में है। इनका मंदिर खेजड़ी के पेड़ के आगे होने के कारण इसे खेजड़ बेरी राय भवानी भी कहते है। कल्ला ब्राह्मणों की कुलदेवी।
11. दधीमती माता का मन्दिर स्थित है-
(JEN (Civil)- 18 May 2022](A) कंसुआ (कोटा)
(B) ओसियां (जोधपुर)
(C) गोठ मांगलोद (नागौर)
(D) पीपलूद (बाड़मेर)
उत्तर- (C) दधिमाता- गोठ मंगलौद नागौर कुलदेवी – दाधिच ब्राह्मणो । की शैली प्रतिहारकालीन महामारु शैली, शिखर नागर शैली में मन्दिर निर्माण- प्रतिहार शासक भोजदेव प्रथम 836 ई. में ।
12. गुप्तकालीन ‘भ्रमर माता का मंदिर’ कहाँ पर स्थित है?
[Agriculture Officer 19 Jan, 2021](A) सोजत
(B) छोटी सादड़ी
(C) पेरवा
(D) ऐरणपुरा
उत्तर- (B) भ्रमर माता मंदिर- छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़)। गुप्तकालीन मंदिर। पुत्र राजलगढ़ राज परिवार की कुलदेवी। राजा यशगुप्त के गौरी द्वारा निर्मित। वि.स. 547 स. का शिलालेख प्राप्त।
13. धौलागढ़ देवी का मंदिर किस जिले में स्थित है?
[J.En. (Civil) (Diploma)-2020][PTI Exam 30 Sep. 2018](A) करौली
(B) भरतपुर
(C) बून्दी
(D) अलवर
उत्तर- (D) धौलागढ़ की देवी एक प्रसिद्ध देवी है जिनका मंदिर राजस्थान राज्य के अलवर जिले में स्थित है। यह देवी धोला गोत्र के नागवंशी जाट शासक की पुत्री है। इसी गोत्र में लोक देवता तेजाजी का जन्म नागौर में हुआ था। वैशाख बड़ी पंचमी से एकादशी तक लक्खी मेला भरता है। नवरात्रा में भी मेला जैसा माहौल रहता है। 9वीं शताब्दी में निर्मित महाराजा सूरजमल (भरतपुर) ने पुनः निर्माण करवाया था।
14. शीतला माता का मुख्य मन्दिर कहां अवस्थित है?
[Jr. Instruct. (Mec. diesel) 23 Dec., 2019](A) आमेर
(B) चाकसू
(C) सांगानेर
(D) विराट नगर
उत्तर- (B) शीतला माता का मंदिर चाकसू (जयपुर) में स्थित है। यही पर शीतलाष्टमी का मेला भरता है। यह मंदिर शील डूंगरी नामक पहाड़ी पर स्थित है। निर्माण- सवाई माधोसिंह प्रथम द्वारा।
15. राजस्थान की कौनसी विख्यात लोकदेवी का संबंध चूहों से है?
[Supervisor Women Emp., 06 Jan., 2019](A) शीला माता
(B) करणी माता
(C) नागणेचीया माता
(D) शीतला माता
उत्तर- (B) करणी माता देशनोक (बीकानेर)। बीकानेर की आराध्य देवी तथा चारण जाति की कुलदेवी। चूहो की देवी। [Temple of rats] मेहरानगढ़ दुर्ग की नींव करणी माता ने रखी। ६. काबा-सफेद चूहे । निर्माण-सेठ चांदमल ढड्डा। चांदी के किवाड़ अलवर महाराजा बख्तावर सिंह ने बनवाये। करणीमाता पैनोरमा-28 जुलाई 2018 सावन-भादवा कड़ाही।
16. राजस्थान में तीर्थयात्रा पर जाते समय पूजा की जाती है?
[Jail Prahari 1 Sep., 2017](A) दुर्गा माता की
(B) देवरा की
(C) पथवारी देवी की
(D) सांझी की
उतर- (C) पथवारी माता – तीर्थयात्रा पर जाते समय पूजा की जाती है।
17. केरायमाता मन्दिर का निर्माण करवाया था –
[Women Supervisor (Non TSP ) 2015](A) देवदत्त ने
(B) चच्च ने.
(C) भीमदेव ने
(D) शालिवाहन ने
उत्तर- (B) कैवाय माता मंदिर- किणसरिया (परबतसर, नागौर) वि. स. 1056 (999 दधीचिक वंश के शासक चच्चदेव ने अक्षय तृतीया 21 अप्रैल 999 को मंदिर बनवाया। दहिया वंश की कुलदेवी। गुर्जर प्रतिहार कालीन मंदिर।
18. शिला देवी का मंदिर निम्नलिखित में से किस किले में अवस्थित है?
[RPSC II Grade – 26 April, 2017 ](A) अचलगढ़
(B) कुंभलगढ़
(C) आमेर
(D) मेहरानगढ़
उत्तर- (C) शिलादेवी मंदिर- आमेर (जयपुर)। कच्छवाह वंश की इष्ट देवी/अन्नापूर्णा । निर्माण- 1599 ई. राजा मानसिंह प्रथम जलेब चौक (आमेर दुर्ग)। पूर्वी बंगाल शासक केदार से 1604 ई. में स्थापित। अष्टभुजा। नरबलि, छाग बलि। 1906 ई. सवाई मानसिंह द्वितीय सगमरमर का कार्य। चाँदी के किवाड़ है।
19.’सुगन चिड़ी’ को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है ?
[Gram sevak, Hostel Warden III 18 Dec. 2016](A) स्वांगिया माता
(B) नागणेची माता
(C) आयड़ माता
(D) शीतला माता
उत्तर- (*) स्वांगिया माता- गज़रुप सागर जैसलमेर पालम चिड़िया/सगुन चिड़िया इसका स्वरुप मानी जाती है। स्वांगिया माता, आयड़ माता का रुप मानी जाती है। भाटी जैसल के राज्य चिन्ह में शामिल। स्वांगग्रहणी माता कहा जाता है। भाटी राजवंश की कुलदेवी मां हिंगलाज का अवतार इनकी स्तुति ‘चिरजा’ कहलाता है। तेमड़ी पर्वत पर स्थित मंदिर।
20. तुरताई-माता का मंदिर कहां स्थित है?
[3rd Grade 2013](A) तिलवाड़ा-बाड़मेर
(B) तलवाड़ा-बांसवाड़ा
(C) नाडोल-पाली
(D) आमेर जयपुर
उत्तर- (B) तुरताई माता/ त्रिपुरा सुंदरी- तलवाड़ा (बांसवाड़ा) पांचाल जाति की कुलदेवी प्राचीन शक्तिपीठ 18 भुजी प्रतिमा कनिष्क के समय का शिवलिंग सोलंकी राजा सिद्धराज |
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।