Painting of Rajasthan Previous Year Question
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Painting of Rajasthan Previous Year MCQs
1. बूँदी स्थित रंगमहल, जो सुन्दर भित्तिचित्रों से सुसज्जित है, किसने बनवाया?
[CET (Gradution) 8 Jan, 2023 Shift-2]
(A) राव रतन सिंह
(B) महाराव बुद्धसिंह
(C) राव छत्रसाल
(D) राव सुरजन सिंह
उत्तर- (C) राव छत्रशाल हाड़ा के काल में बूँदी शैली का विकास हुआ। बूँदी में रंगमहल का निर्माण करवाया जो अपने भित्ति चित्रण हेतु विश्व विख्यात है।
2. किस क्षेत्र को राजस्थानी चित्रकला का जन्मस्थान माना जाता है?
[Forest Guard-11 Dec. 2022 Shift-1]
(A) हाड़ौ
(B) मारवाड़
(C) मेवाड़
(D) ढूंढाड़
उत्तर- (B) [बोर्ड की प्रारम्भिक उत्तर कुंजी में उत्तर मारवाड़ माना गया है।] राजस्थानी चित्रकला की जन्मभूमि मेदपाट (मेवाड़) है जो अजंता चित्रशैली से पूर्णतया प्रभावित है। [ स्त्रोत- कक्षा 10 राजस्थान का इतिहास संस्कृति पृ. 54] प्रारंभ में इस पर जैन शैली, गुजरात शैली, अपभ्रंश शैली का प्रभाव था।
3. ‘रागमाला’ किसके द्वारा रची गई है?
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]
(A) पुंडरीक विट्ठल
(B) कुम्भा
(C) उस्ताद चाँद खान
(D) पंडित भावभट्ट
उत्तर- (A) पुंडरीक विट्ठल:- आमेर कच्छवाह शासक मिर्जा मानसिंह का दरबारी विद्वान जिसने रागमाला, रागमंजरी, रागचन्द्रोदय प्रकाश ग्रंथों की रचना की।
4. निम्नलिखित में कौनसी मेवाड़ चित्रकला शैली उपशैली है?
[JEN Agri Exam-2072, 10 Sep. 2022]
(A) नागौर
(B) किशनगढ़
(C) देवगढ़
(D) बीकानेर Reade
उत्तर- (C) मेवाड़ स्कूल की उपशैलियाँ- उदयपुर, नाथद्वारा, देवगढ़, चावड़, शाहपुरा, सावर
5. श्रीधर अंधारे को चित्रशैली को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?
[CET (Graduation ) 07 Jan. 2023, Shift-1]
(A) शाहपुरा
(B) किशनगढ़
(c) उणियारा
(D) देवगढ़
उत्तर- (D) देवगढ़ चित्रकला शैली: मेवाड़ स्कूल का भाग जिसका उद्भव जयसिंह के समय रावत द्वारिकादास चुण्डावत के समय चित्रकला को प्रकाश में लाने का श्रेय डॉ. श्रीधर अंधारे को। चौखा, बगता, कंवला, हरचंद, नंगा इत्यादि
6.साहिबदीन नामक चित्रकार को मेवाड़ के किस शासक सरंक्षण प्राप्त था ?
[CET (Graduation ) 07 Jan. 2023, Shift-]
(A) महाराणा अमरसिंह
(B) महाराणा जगतसिंह ।
(C) महाराणा राजसिंह
(D) महाराणा कुम्भा
उत्तर- (B) साहिबदीन महाराणा जगतसिंह प्रथम के संरक्षण में मेवा स्कूल के चित्रकार थे।
7. सावंतसिंह का संबंध किस चित्रकला शैली से था?
[AARO (Entomology) 28 Aug. 2022]
(A) ढूंढाड़ शैली
(B) हडोती शैली
(C) चांवड़ शैली
(D) किशनगढ़ शैली
उत्तर- (D) समृद्ध काल (स्वर्ण काल) 1706-1748 ई.) किशनगढ़ शैली का नागरीदास के नाम से जाना जाता है। राधा वल्लभ मंदिर मैं समाधि नागर समुच्चय नाम से ग्र लिखे रियासत का विभाजन किशनगढ़ तथा रूपनगढ़ –
8.चित्रकला शैली, चित्रकला की किन शैलियों क मिश्रण है?
[Forest Guard 13 Nov, 2022 Shift]
(A) जयपुर और बूंदी शैली
(B) अलवर और कोटा शैली
(C) कोटा और आमेर शैली
(D) बीकानेर और आमेर शैली
उत्तर- (A) उनियारा चित्रकला शैली-बूंदी एवं जयपुर शैली क मिश्रण है। चित्रकार-मीरबक्श, धीमा, काशी, रामलखन, भीम
9. ‘अजारा की ओवरी’ किस शैली का चित्र है?
[PTI 25 Sep, 2022]
(A) जोधपुर
(B) नाथद्वारा
(C) किशनगढ़
(D) देवगढ़
उत्तर- (D) अजारा की ओवरी व मोती महल के भित्ति चित्र देवगर शैली के है। प्रमुख चित्रकार: बैजनाथ, चोखा, बगता, कंवला, हरचंदे नंगा खोज- श्रीधर अंधारे, उद्भव रावत द्वारिकादास मारवाड़ + मेवाड़ + जयपुर शैली चूड़ावत, समन्वय
10. प्रसिद्ध पेंटिंग “गीत गोविंद” किस शैली से संबंधित है?
[Librarian Grade-III, 11 Sept. 2020]
(A) मेवाड़ शैली
(B) कोटा शैली
(C) मारवाड़ शैली
(D) जयपुर शैली
उत्तर- (*) गीत गोविन्द (1629 ई.) महाराणा जगतसिंह प्रथम के का में निर्मित चित्र है। जयपुर चित्रशैली में भी जयदेव के गीत गोविन्द के कि बने है।
11. ‘पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए गए हैं-
[Forest Guard- 13 Nov. 2022 Shift-1]
(A) भगवान कृष्ण के जीवन से
(B) भगवान राम के जीवन से
(C) पांडवों के जीवन से
(D) भगवान शिव के जीवन से
उत्तर- (A) पिछवाई कलाकृतियाँ – भगवान कृष्ण के बाल लीलाओ का अंकन – नाथद्वारा शैली से संबंधित प्रमुख चित्रकार- बाबा रामचन्द्र, चतुर्भुज, नारायण, रामगोपाल, घासीराम, कमला, इलायची।
12. चित्रकार निसारदीन और साहिबदीन किस चित्रकला शैली से संबंधित थे?
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i]
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) मेवाड़
(D) बूंदी
उत्तर- (C) साहिबदीन-रागमाता, गीत गोविन्द, रसिकप्रिया (जगतसिंह ) के समय चित्रित । निसारदीन (नसीरूद्दीन) दोनों मेवाड़ शैली से संबंधित है।
13. ‘राजपूत पेटिंग’ शीर्षक से 1916 ई. में किसने पुस्तक लिखी ?
[JEN (Mech / Ele.) Diploma 20 May, 2022 II]
[VDO-27 Dec. 2021 Shift-ll]
(A) जयसिंह नीरज
(B) रायकृष्णदास
(C) वाचस्पति गैरोला
(D) आनन्द कुमारस्वामी
उत्तर- (D) सर्वप्रथम आनंद कुमार स्वामी द्वारा राजस्थानी चित्रकला का वैज्ञानिक अध्ययन 1916 में किया गया था। इन्होंने अपनी पुस्तक राजपूत पेंटिंग्स में इसका वर्णन किया था। राजस्थानी चित्रकला को H.C. मेहता ने अपनी पुस्तक स्टडीज इन इंडियन पेंटिग्स में हिंदु चित्र शैली कहा है।
14. राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला वैज्ञानिक वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया?
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-1]
(A) जी. आर्चर
(B) डॉ. फैयाज अली
(C) एरिक डिकिंसन
(D) आनंद कुमार स्वामी
उत्तर- (D) सर्वप्रथम आनंद कुमार स्वामी द्वारा राजस्थानी चित्रकला का अध्ययन 1916 में किया गया था। इन्होंने अपनी पुस्तक ‘राजपुत पेटिंग्स’ में इसका वर्णन किया। राजस्थान की चित्रकला को राजपूत चित्र शैली कहा। मेहता चमनलाल ने अपनी पुस्तक ‘स्टडीज इन इंडियन पेंटिग्स’ में इसे ‘हिन्दू चित्र शैली’ कहा। ब्राउन ने इसे ‘राजपूत कला’ कहा। कर्नल जेम्स टॉड और रामकृष्णदास ने इसे ‘राजस्थान चित्रकला’ कहा।
15. किस विद्वान ने अपनी पुस्तक ‘राजपूत पेंटिग्स’ में राजस्थानी चित्र शैलियों का वैज्ञानिक विभाजन किया?
[Basic Computer Instructor- 18 June 2022]
(A) डॉ. श्रीधर अंधारे
(B) आनंद कुमार स्वामी
(C) डॉ. फैयाज अली
(D) एरिक डिकिन्सन
उत्तर- (B) राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला वैज्ञानिक विभाजन आनन्द कुमार स्वामी ने राजपूत पेंटिग्स नामक पुस्तक में सन् 1916 में प्रस्तुत किया। कुमार स्वामी, ओ.सी. गांगुली व हैवेल ने इसे राजपुत चित्रकला कहा।
16. जयपुर चित्रकला शैली की विशेष प्रगति किस शासक के काल को माना जाता है?
[Lab Assistant (Geography)- 30 June 2022]
[Librarian III Grade 19 Sep. 2020]
(A) सवाई जयसिंह
(B) सवाई ईश्वरीसिंह
(C) सवाई रामसिंह
(D) सवाई प्रतापसिंह
उत्तर- (D) जयपुर चित्रशैली ढूढांड स्कूल का भाग मुगल- चित्रशेली का मिश्रण सवाई प्रतापसिंह का काल (1778-1803 ई.) स्वर्ण काल 50 से अधिक कलाकार सूरतखाने में चित्र बनाते थे। गोपाल, चिमना, हुकमा, रामसेवक, लक्ष्मण, सालिगराम प्रमुख थे। विषय- राधा कृष्ण लीला, बारहमासा, राग-रागिनी, नायिका भेद
17. त्रिलोक, हीरानन्द, साहिबराम एवं रामजीदास किस देशी रियासत के चित्रकार थे?
[AAO- 28 May, 2022]
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) कोटा
उत्तर- (A) जयपुर चित्रशैली- ढूंढाड़ स्कूल का भाग। स्वर्णकाल- सवाई प्रतापसिंह । व्यक्तिचित्र (आदमकद पोट्रेट)- साहिबराम कलाकार- लालचंद (हाथियों की लड़ाई), हीरानंद, त्रिलोक, रामजीदास, गोपाल, चिमना, हुक्मा, लक्ष्मण, सालिग राम, रामसेवक, मुहम्मद शाह, रघुनाथ, घासीराम। मुगल शैली से प्रभावित ।
18. चित्रकार जो अपने आदमकद व्यक्ति चित्रों के लिए जाना जाता है-
[RSMSSB JEN (Civil)- 18 May 2022]
(A) जयपुर का साहिबराम
(B) किशनगढ़ का निहालचंद
(C) बीकानेर का अहमद अली
(D) मेवाड़ का साहिबदीन
उत्तर- (A) ढूंढाड़ शैली में जयपुर के शासक ईश्वरी सिंह का आदमकद चित्र साहिबराम ने बनाया।
19. निम्न में से कौनसी चित्रकला शैली मुगल चित्रकला से सर्वाधि क प्रभावित हुई?
[हेडमास्टर प्रवेशिका (संस्कृत शिक्षा) 11 Oct. 2021]
(A) किशनगढ़ शैली.
(B) जोधपुर शैली
(C) जयपुर शैली
(D) मेवाड़ शैली
उत्तर- (C) जयपुर चित्र शैली- ढूढ़ाड़ स्कूल का भाग मुगल चित्रकला से सर्वाधिक प्रभावित ।
20. अठारहवीं शताब्दी में जयपुर का प्रख्यात पोट चित्र कौन था ?
[A.R.O. (Agri. Che.) 24 Nov. 202]
(A) साहिब राम
(B) रामजी दास
(C) रामगोपाल
(D) हीरानन्द
उत्तर- (A) जयपुर शैली- ढूंढाड़ स्कूल का भाग साहिबराम ने प्र व्यक्ति चित्र (आदमकद) पोट्रेट महाराजा ईश्वरी सिंह का आदमक बनाया। स्वर्णकाल- सवाई प्रतापसिंह।
For more Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।