AC Theory MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Electric Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these question is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
AC Theory Questions
1. 240VAC घरेलू वोल्टेज को…….कहा जाता है।
(A) निम्न तनाव का
(C) अर्थ
(B) उच्च तनाव
(D) न्यूट्रल
उत्तर- (A)
2. भारतीय विद्युत( IE) नियम के अनुसार फ्रिक्वेंशी का उतार चढ़ाव हो सकता है ?
(A) 1%
(B) 2%
(C) 5%
(D)4%
उत्तर- (C)
3. AC परिपथ में धारा की दिशा-
(A) पॉजीटिव से नेगेटिव की ओर होती है
(B) हमेशा एक दिशा में होती है
(C) पल से पल में बदलती रहती है।
(D) के लिए कुछ कहा नहीं जा सकता
उत्तर- (C)
4.भारत में घरेलु सप्लाई वोल्टेज है।
(A) 250-300 V
(C) 220-230V-
(B) 110-220V
(D) 400-420 V
उत्तर- (C)
5. भारत में सिंगल फेज घरेलू उपकरणों की वोल्टता रेटिंग सामान्यतः……… की सीमा के अंतर्गत होती है।
(A) 220-250 V
(B) 100-120V
(C) 400-440 V
(D) 150-175 V
उत्तर- (A)
6. विमानों, जहाजों और कई यूरोपीय देशों में घरों में विद्युत आपूर्ति की सुरक्षा प्राथमिकता पर ध्यान देते हुए, विद्युत आपूर्ति लाइन में दिया गया है।
(A)110 वोल्टेज
(B) 220 वोल्टेज
(C) 90 वोल्टेज
(D) 440 वोल्टेज
उत्तर- (A)
7. अमेरिका में डोमेस्टिक बिजली की परिचालन आवृत्ति…….है?
(A) 60Hz
(C) 50Hz
(B) 20. Hz
(D) 100 Hz
उत्तर- (A)
8. भारत के घरों में, सिंगल फेज सप्लाई वोल्टेज किस रूप में होता है:
(A) DC वोल्टेज
(B) RMS वोल्टेज
(C) पीक-टू-पीक वोल्टेज
(D) पल्स्ड वोल्टेज
उत्तर- (B)
9.भारत में बिजली की प्रचालन आवृत्ति है।
(A) 25 Hz
(C) 100 Hz
(B) 50 Hz
(D) 500 Hz
उत्तर- (B)
10. घरेलू ग्राहकों को सिंगल फेज की आपूर्ति वोल्टेज प्रदान की जाती है।
(A) उपभोक्ता या ग्राहक के परिसर में 420 V का कट आउट
(B) 230 V
(C) 110 V
(D) 440 V
उत्तर- (B)
11. भारत में किसी आवासीय परिसर हेतु सामान्य शक्ति वितरण प्रणाली में, दो फेजों के मध्य वोल्टता. ………….. होती है।
(A)370 V
(C) 230V
(B)415V
(D) 900V
उत्तर- (B)
12. इनमें से कौनसा अल्टरनेटिंग करंट प्रत्यावर्ती धारा का लाभ ह
(A) इसमें 6600 वोल्ट की अधिकतम वोल्टेज होती है।
(B) इससे संचालित मोटर की गति को बदलना मुश्किल होता है
(C) उच्च वोल्टेज के कारण कर्मियों के लिए खतरा है।
(D) इसमें उपयोग की जाने वाली पतली तार के कारण, वोल्टेज ड्रॉप अधिक होता है।
उत्तर- (A)
13. नियमित समय अंतराल पर अपनी ध्रुवीयता बदलने वाली वोल्टता को क्या कहा जाता है?
(A) सॉ टूथ वोल्टेज
(B) डायरेक्ट वोल्टेज
(C) आल्टरनेटिंग वोल्टेज
(D) टूपेजॉयडल वोल्टेज
उत्तर- (C)
14. भारतीय विद्युत मानक के अनुसार निम्न या मध्यम वोल्टता में अनुवदनीय वोल्टता विचरण कितना है?
(A) 2%
(C) 5%
(B) 4%
(D) 10%
उत्तर- (C)
15. ए.सी. सर्किट में अधिकतम विद्युत आवश्यकता होती है।
(A) प्रभावी विद्युत के बराबर
(B) प्रभावी विद्युत के 1.414 बार
(C) प्रभावी विद्युत की दुगुनी
(D) प्रभावी विद्युत के 1.732 बार
उत्तर- (B)
16. एक साइन वेब का घनात्मक मान अधिकतम कब होता है?
(A) 0°
(C) 180°
(B) 90°
(D) 45°
उत्तर- (B)
17. एक प्रत्यावर्ती तरंग के एक पूर्ण चक्रण में, विद्युत डिग्री क्या है?
(A) 270 डिग्री
(C) 360 डिग्री
(B) 90 डिग्री
(D) 180 डिग्री
उत्तर- (C)
18. ‘RMS’ मान निम्नलिखित में से किसके आधार पर किया जाता है?
(A) तापन का प्रभाव
(C) करंट
(B) आवेश अंतरण
(D) वोल्टेज
उत्तर- (A)
19. A. C तरंग फार्म की ध्रुवीयता प्रत्येक ……….चक्र को उलट देती है?
(A) अर्ध
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
उत्तर- (A)
20. किसी भी क्षण पर, अल्टरनेटिंग क्वांटिटी, वोल्टेज या करंट के परिमाण को कहा जाता है।
(A) RMS मूल्य
(C) पीक मूल्य
(B) तात्कालिक मूल्य
(D) पीक कारक
उत्तर- (B)
21. एक चक्र में, किसी AC के EMF या विद्युत धारा के सर्वोच्च मान को . ……….कहा जाता है।
(A) RMS वैल्यू
(C) पिक फैक्टर
(B) एवरेज वैल्यू
(D) पीक वैल्यू
उत्तर- (D)
22. AC के शिखर और RMS मान के अनुपात को कहा जाता है?
(A) फॉर्म फैक्टर
(C) औसत मान
(B) पीक फैक्टर
(D) कॉइल का फैक्टर
उत्तर- (B)
23. पीक गुणांक को……… गुणांक भी कहा जाता है।
(A) ऐम्लिटूड
(C) औसत
[(B) फेज
(D) फॉर्म
उत्तर- (A)
24.. alternating wave form में rms कितनी होती है।
(A) तरंग रूप में आयाम पर निर्भर होता है
(B) आवृत्ति पर निर्भर होता है
(C) आवर्तकाल पर निर्भर होता है।
(D) सदैव स्थायी होता है
उत्तर- (D)
25. डोमेस्टिक AC आपूर्ति में, RMS मान है।
(A) 0.707
(B) 0.637
(C) 0.101
(D) 0.888
उत्तर- (A)
26. आधे चक्र में समय के बराबर अंतराल पर मापा गया EMF के तत्कालिक मान का औसत कहा जाता है?”
(A) तत्कालिक मान
(B) पीक मान
(C) RMS मान
(D) औसत मान
उत्तर- (D)
27. ज्यावक्रीय तरंग की एक प्रत्यावर्ती धारा (AC) का शीर्ष गुणक क्या है?
(A) 11.1
(C) 14.14
(B) 1.414
(D) 1.11
उत्तर- (B)
28. वेवफॉर्म के चरम मान का RMS मान से अनुपात क्या है?
(A) पीक फैक्टर
(B) फॉर्म फैक्टर
(C) क्रेस्ट फ्रैक्टर
(D) पावर फैक्टर
उत्तर- (C)
29. अर्ध तरंग दिष्टकारी ज्या तरंग का शीर्ष गुणक क्या होगा?
(A) 1.41
(B)1
(C) 1.73
(D)2
उत्तर- (D)
30. यदि औसत मान ज्ञात हो, तो……..की गणना द्वारा ‘RMS’ मान ज्ञात किया जा सकता है।
(A) 1.5 x अधिकतम मान
(B) 1.11 x प्रभावी मान
(C) 1.11 x अधिकतम मान
(D) 1.11 x औसत मान
उत्तर- (D)
31. AC के RMS और औसत मूल्य के अनुपात को .. कहा जाता है।
(A) पीक फैक्टर
(B) पॉवर फैक्टर
(C) औसत फैक्टर
(D) फॉर्म फैक्टर
उत्तर- (D)
32.फॉर्म फैक्टर इसका अनुपात है:-
(A) तात्कालिक मूल्य से शिखर मूल्य
(B) आरएमएस मूल्य से औसत मूल्य
(C) तात्कालिक मूल्य से आरएमएस मूल्य
(D) पीक मूल्य से औसत मूल्य
उत्तर- (B)
33. निम्न में से कौन सा सत्य है?
(A) KW=KVA
(B) KW = KV× पॉवर फैक्टर
(C) KW = KVA × पॉवर फैक्टर
(D) KVA = KW × पॉवर फैक्टर
उत्तर- (C)
34. पॉवर फैक्टर है।
(A) यथार्थ शक्ति × सापेक्ष शक्ति
(B) यथार्थ शक्ति = सापेक्ष शक्ति
(C) सापेक्ष शक्ति / यथार्थ शक्ति
(D) यथार्थ शक्ति / सापेक्ष शक्ति
उत्तर- (D)
35.एक साइनसॉइडल वेव के लिए, फॉर्म फैक्टर………है।
(A) 1.11
(C) 0.707
(B) 1.41
(D) 1.73
उत्तर- (A)
36. पॉवर फैक्टर का अधिकतम मान……..है?
(A) इकाई से अधिक
(B) इकाई
(C) शून्य
(D) इकाई से कम
उत्तर- (B)
37. वर्ग तरंग का रूप गुणक क्या होगा?
(A) 1.11
(B) 1
(C) 1.16
(D) 1.57
उत्तर- (B)
38. धारा और वोल्टेज के बीच के फेज का अंतर के रूप में जाना जाता है।
(A) पीक वैल्यू
(C) फेज अंतर
(B) औसत वैल्यू
(D) तत्काल वैल्यू
उत्तर- ©
39. धारा और वोल्टेज, फेज में होने पर शक्ति गुणांक क्या होगा?
(A) शून्य
(C) पीछे होगा
(B) यूनिटी
(D) आगे होगा
उत्तर- (B)
40. किसी सर्किट में रिएक्टिव पॉवर द्वारा दिया जाता है।
(A) Vx I sine
(C) 3VxIsine
(B) Vx I cose
(D) 1/3 V× I sine
उत्तर- (A)
41. DC परिपथ का शक्ति घटक सदैव………है।
(A) 0
(B) एकक
(C) एकक से कम
(D) एकक से अधिक
उत्तर- (B)
42. वास्तविक शक्ति ज्ञात करने के लिए, आभासी शक्ति को से गुणा करते है।
(A) अनुनादी आवृत्ति
(B) मापन गुणक
(C) आपूर्ति गुणक
(D) शक्ति गुणक
उत्तर- (D)
43. बहुत कम पावर फेक्टर का कारण सामान्यतया………..नहीं है।
(A) ईनकेन्डिसेंट लैंप
(C) सीलिंग फैन
(B) इंडक्शन मोटर
(D) इंडक्शन भट्टी
उत्तर- (A)
44. अभिक्रियाशीलता शक्ति की एस.आई. इकाई क्या है?
(A) किलोवॉट (kW)
(B) वॉट (Watt)
(D) वी. ए. आर. (VAR)
(C) जूल (Joule)
उत्तर- (D)
45. आर्क वेल्डर का औसत पावर फैक्टर…… है?
(A) 0.5
(B) 0.85
(C) 0.3
(D) 0.6
उत्तर- (B)
46. प्रतिरोध का व्युत्क्रम क्या है?
(A) हेनरी
(B) कूलम्ब
(D) इमपेंडेंस
(C) कन्डक्टेन्स
उत्तर- (C)
47. कन्डक्टेस किसके सदृश्य होती है?
(A) प्रतिष्टम्भ
(B) MMF
(C) पारगम्यता
(D) प्रेरकत्व
उत्तर- (C)
48. कन्डक्टेस……………के विलोमानुपति होता है।
(A) हेनरी
(B) कूलंब
(C) प्रतिरोध
(D) इंपीडेंस
उत्तर- (C)
49. 3 फेज, डेल्टा-कनेक्शन, शुद्ध रेजिस्टिव सर्किट में पावर निम्न में से किस विकल्प द्वारा दर्शायी जाती है?
(A) √3VPI PRE Ph
(B) VLIL
(C) VI/√3
(D) √3 VIL
उत्तर (D)
50. एक पूरे रेजिस्टिव सर्किट का पावर फेक्टर होगा?
(A) जीरो
(B) यूनिटी
(C) लैगिंग
(D) लीडिंग
उत्तर- (B)
51. Pure resistive circuit में…………..
(A) धारा, वोल्टेज के साथ फेज में होती है
(B) धारा, वोल्टेज के 90° पश्च होती है।
(C) धारा, वोल्टेज के 90° अग्र होती है
(D) धारा, वोल्टेज के 90° अग्र या पश्च हो सकती है।
उत्तर- (A)
52. इंडक्टेंस क्वाइल में प्रयुक्त पदार्थ का नाम-
(A) माइका
(B) लेड
(C) मार्बल
(D) ग्रेफाइट
उत्तर- (A)
53. इन्डक्टिव लोड जोड़े जाने पर पॉवर फैक्टर हो जाता है।
(A) लैगिंग
(B) इनफिनिटी
(C) यूनिटी
(D) लीडिंग
उत्तर- (A)
54. एक DC सर्किट में इंडक्टिव रिएक्टेंस क्या होगा?
(A) AC सर्किट के मामले के समान
(B) उच्च
(C) बहुत ही ज्यादा
(D) शून्य
उत्तर- (D)
55.शुद्ध इंडक्शन में कुल व्यय की गई औसत शक्ति होती है?
(A) 0 वाट
(C) 2 वाट
(B) 1 वाट
(D) 4 वाट
उत्तर- (A)
56. Pure capacitive लोड 230 V, 50 Hz AC सप्लाई पर संयोजित हुआ है, तब लोड का पावर फैक्टर होगा।
(A) जीरो
(C) 1.5
(B) यूनिटी
(D) 0.5
उत्तर- (A)
57.शुद्ध इंडक्टिव सर्किट में पॉवर फैक्टर होता है।
(A) शुद्ध शून्य
(C) 0.75
(B) एकक
(D) 0.85
उत्तर- (A)
58. पॉवर फैक्टर करेक्शन में प्रयुक्त कैपेसीटर की क्षमता को किस रूप में व्यक्त किया जाता है?
(A) kVA
(C) Volts
(B) kW
(D) kVAR
उत्तर- (D)
59. कैपेसिटर लोड जोड़े जाने पर पॉवर फैक्टर……….हो जाता है।
(A) इंफिनिटी
(C) यूनिटी
(B) लैगिंग
(D) लीडिंग
उत्तर- (D)
60. एक शुद्ध कैपेसिटंस AC सर्किट के लिए निम्नलिखित में से कौनसा सही है?
(A) I = 0
(B) I lags V by 90°
(D) I Leads V by 90°
(C) I is in phase V
उत्तर- (D)
61. एक शुद्ध कैपेसिटिव सर्किट में धारा वोल्टेज के ……..और पावर फैक्टर…….होता है।
(A) लैगिंग, शून्य
(B) लैगिंग, शून्य
(C) समफेज, शून्य
(D) समफेज, V.I.
उत्तर- (B)
62. AC सर्किट में कुल रेजिस्टेन्स को कहा जाता है?
(A) इम्पीडेन्स
(B) कैपसिटन्स
(C) इंडक्टेंस
(D) रेजिस्टेन्स
उत्तर- (A)
63. इम्पीडेन्स का मात्रक है।
(A) हेनरी
(B) वॉट्स
(C) ओहम्स
(D) अनुपात होने के कारण कोई एकक नहीं.
उत्तर- (C)
64. RC सर्किट का पावर फैक्टर है-
(A) जीरो
(C) लीडिंग
(B) यूनिटी
(D) लैगिंग
उत्तर- (C)
65. एक सीरीज RLC सर्किट में खपत पावर की गणना की जा सकती है:
(A) P = VI cos¢
(C) P=IR
(B) P=VI
(D) P = IR cosó
उत्तर- (A)
66. डबल एनर्जी ट्रांसिएंट किसमें होता है?
(A) शुद्ध रूप से प्रेरक सर्किट में
(B) R-L सर्किट
(C) R-C सर्किट
(D) R-L-C सर्किट
उत्तर- (D)
67. वह फ्रिक्वेंसी जिस पर अनुनाद उत्पन्न होता है, , कहलाती है।
(A) सप्लाई फ्रिक्वेंसी
(B) हाफ पॉवर फ्रिक्वेंसी
(C) रेसोनेंट फ्रिक्वेंसी
(D) कम फ्रिक्वेंसी
उत्तर- ©
68. रेजोनेंट फ्रिक्वेंसी पर एक समांतर रेजोनेंट सर्किट की इम्पीडेन्स कितनी होगी?
(A) अधिकतम
(B) न्यूनतम
(C) शून्य
(D) एकक
उत्तर- (A)
69. R-L-C सर्किट में रेजोनेंट पर पावर फैक्टर……..होता है।
(A) शून्य
(B) यूनिटी
(C) 0.5 लैगिंग
(D) 0.5 लीडिंग
उत्तर- (B)
70. निम्नलिखित में से किस AC सर्किट में रेजोनेंट पैदा हो सकता है?
(A) R-L सीरीज
(C) R-L-C सीरीज
(B) R-C सीरीज
(D) RL सीरीज
उत्तर- (C)
71. निम्नलिखित में से किस परिपथ में रेजोनेंट हो सकता है?
(A) R-L सीरीज
(B) R-L-C पैरेलल
(C) R-C सीरीज
(D) R-L पैरेलल
उत्तर- (B)
72. सससेप्टेंस……..शब्द के रूप में व्यक्त किया जाता है।
(A) फैरड्स
(B) माइक्रो-फैरड्स
(C) ओहम
(D) सीमेंस
उत्तर- (D)
73. डाइवर्सिटी फैक्टर का उल्टा क्या है?
(A) संयोग फैक्टर
(B) फॉर्म फैक्टर
(C) पॉवर फैक्टर
(D) मांग फैक्टर
उत्तर- (A)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।