Advocate General PYQ
Shiksha247 – Political Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Political विषय के टॉपिक “Advocate General” पर आधारित Previous Year Question के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Question Papers
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
महाधिवक्ता एडवोकेट जनरल
1. निम्न में से कौनसा कथन गलत है?
[VDO Exam-27.12.2021](1) महाधिवक्ता का पारिश्रमिक राज्यपाल द्वारा निर्धारित किया जाता है।
(2) महाधिवक्ता का यह कर्त्तव्य होगा कि वह राज्य सरकार को विधि के मामलों में सलाह दे।
(3) महाधिवक्ता राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पदधारण करेगा।
(4) राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जाती है।
(4)
व्याख्या :
• महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) : महाधिवक्ता की व्यवस्था संविधान के भाग-VI के अनुच्छेद 165 में की गई है।
:- महाधिवक्ता राज्य का सर्वोच्च कानूनी/विधि अधिकारी होता है।
:- महाधिवक्ता की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।
• अनुच्छेद-165(1): प्रत्येक राज्य का राज्यपाल, उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए अर्हित किसी व्यक्ति को राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त करेगा।
• अनुच्छेद 165(2): महाधिवक्ता का यह कर्त्तव्य होगा कि वह उस राज्य की सरकार को विधि सम्बन्धी ऐसे विषयों पर सलाह दे और विधिक स्वरूप के ऐसे अन्य कर्त्तव्यों का पालन करे, जो राज्यपाल उसको समय-समय पर निर्देशित करे या सौंपे।
• अनुच्छेद 165(3): महाधिवक्ता, राज्यपाल के प्रसादपर्यन्त पद धारण करेगा और ऐसा पारिश्रमिक प्राप्त करेगा जो राज्यपाल अवधारित करे।
2. राज्य सरकार को कानूनी मामलो में सलाह देने के लिए अधिकृत है?
[CET (10+2) Level Exam-07.02.2023](1) मुख्य न्यायाधीश
(2) महान्यायवादी
(3) महाधिवक्ता
(4) उच्च न्यायालय
(3)
3. भारत में राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?
[MVSI Exam-12.02.2022](1) मुख्यमंत्री
(2) राज्यपाल
(3) विधानसभा के अध्यक्ष
(4) इनमें से कोई नहीं
(2)
4. राज्य के महाधिवक्ता व राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?
[जेल प्रेहरी परीक्षा-29.08.2017](1) मुख्य न्यायाधीश
(2) मुख्यमंत्री
(3) राज्यपाल
(4) विधानसभा अध्यक्ष
(3)
5. भारतीय संविधान के निम्नांकित में से कौनसे अनुच्छेद के तहत राजस्थान का महाधिवक्ता राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
[RPSC 2nd Grade Ist Paper Exam-21.12.2023](1) 178
(2) 175
(3) 176
(4) 177
(4)
व्याख्या :
अनुच्छेद-177 : सदनों का सम्मान करते हुए मंत्रियों और महाधिवक्ता के अधिकार – इस अनुच्छेद के तहत प्रत्येक मंत्री और राज्य के महाधिवक्ता को यह अधिकार होगा कि वह उस राज्य की विधानसभा में या विधानपरिषद वाले राज्य की स्थिति में दोनों सदनों में बोले और कार्यवाहियों में भाग ले, परन्तु वह मतदान में भाग नहीं ले सकता।
6. भारत में राज्य के महाधिवक्ता के सम्बन्ध में नीचे दिए हुए कथनों पर विचार कीजिए –
[IAS (Pre) Opt. Political Science-2002](i) उसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा होती है।
(ii) वह राज्य विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है।
(iii) उसका वेतन राज्य की संचित निधि से देय होगा।
(iv) वह राज्य सरकार को विधि सम्बन्धी विषयों पर सलाह देगा।
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
(1) (ii), (iii) व (iv)
(2) केवल (iii)
(3) केवल (i)
(4) (i), (ii), (iii) व (iv)
(1)
व्याख्या: राज्य के महाधिवक्ता द्वारा प्राप्त पारिश्रमिक भारतीय संविधान द्वारा निर्धारित नहीं है। यह राज्यों के अनुसार बदलता रहता है। भारत में महाधिवक्ता का वेतन राज्य के राज्यपाल निर्धारित करते हैं। यह वेतन-भत्ते राज्य की संचित निधि से दिए जाते हैं।
7. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
[वनरक्षक भर्ती परीक्षा-12.11.2022 (Shift-1)](i) महाधिवक्ता को राज्य की विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है।
(ii) उसे राज्य की विधानसभा में वोट देने का अधिकार है।
निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?
(1) केवल कथन (i) सही है।
(2) केवल कथन (ii) सही है।
(3) (i) व (ii) दोनों कथन सही है।
(4) (i) व (ii) दोनों कथन गलत है।
(1)
8. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
[CET (Graduation Level) Exam-07.01.2023](i) राजस्थान का महाधिवक्ता कार्यालय, राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के अनुसार राजस्थान राज्य के गठन पर अस्तित्व में आया।
(ii) जी.सी. कासलीवाल राजस्थान राज्य के प्रथम महाधिवक्ता बने।
निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?
(1) केवल कथन (i) सही है।
(2) केवल कथन (ii) सही है।
(3) (i) व (ii) दोनों कथन सही है।
(4) (i) व (ii) दोनों कथन गलत है।
(3)
व्याख्या : राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के द्वारा राजस्थान राज्य के निर्माण के साथ राज्य के महाधिवक्ता (Advocate General of Rajasthan) का कार्यालय अस्तित्व मे आया।
•राजस्थान के प्रथम महाधिवक्ता जी.सी. कासलीवाल
•राजस्थान के वर्तमान महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता
राजस्थान के महाधिवक्ता की सूची:-
1. जी.सी. कासलीवाल (1957-72)- 15 वर्ष
•राजस्थान के प्रथम महाधिवक्ता
•सर्वाधिक कार्यकाल वाले महाधिवक्ता (15 वर्ष)
•राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चूके (प्रथम विधानसभा)
•जयपुर नगरपरिषद के अध्यक्ष रह चुके ।
2. एल.एम.सिंघवी (लक्ष्मीमल सिंघवी ) – (1972-1977) जन्म – जोधपुर
•लोकसभा (1962-67) तथा राज्यसभा (1998-2004) सदस्य रह चुके ।
•ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त रहे ।
• ‘पद्म भूषण’ (1998) से सम्मानित ।
•1986 ई. में एल.एम. सिंघवी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया, इस समिति ने पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता प्रदान करने की सिफारिश की।
3. एस.के. तिवाड़ी (1977-78)
4. आर.के. रस्तोगी (1978-80)
5. एस. के. तिवाड़ी (1980-1982)
6. ए. के. माथुर (मार्च 1982 से जून 1982)
•राजस्थान के प्रथम व एकमात्र कार्यवाहक महाधिवक्ता।
•1981 में इन्हें राजस्थान का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया।
7. एन.एल.जैन (1982-1988)
8. डी.सी. स्वामी (1988-89)
9. एम.आर. कैला (1989-92)
10. बीपी आवाल (1990-92)
11. एस.एम. मेहता (1992-93)
12. बी.पी. अग्रवाल (1993-98)
13. एस.एम. मेहता (1998-2003)
14. बी.पी. अग्रवाल (2003-2008)
15. एन.एम. लोढ़ा (सितम्बर 2008 से दिसम्बर 2008)
16. जी.एस. बाफना (2008-2018)
17. एन.एम. लोढ़ा (2018-2019)
18. एम. एस. सिंघवी (2019-2023)
19. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (3 फरवरी 2024 से लगातार)
9. निम्नलिखित में से राजस्थान के महाधिवक्ता (6 सितम्बर 2024 को) कौन हैं?
[CET(10+2) Level Exam-23.10.2024 (Shift-II)|
(1) जय सिंह शर्मा
(2) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता
(3) भूपेन्द्र मीणा
(4) जितेन्द्र गुप्ता
(2)
10. फरवरी 2024 में किसे राजस्थान के महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है ?
[CET (GRADUATION) EXAM – 28.09.2024](1) राजेश कुमार गुप्ता
(2) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता
(3) प्रवीर भटनागर
(4) एन.एम. लोढ़ा
(2)
11. राज्य के महाधिवक्ता के सम्बन्ध में कौनसा/से कथन सही है?
(i) उसे राज्य के किसी भी न्यायालय में सुनवाई का अधिकार है।
(ii) वह राज्यपाल के प्रसादपर्यन्त पद धारण करेगा और राज्यपाल द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक प्राप्त करेगा।
(iii) उसके पास राज्य विधानमण्डल में सुनवाई के साथ-साथ मतदान का अधिकार भी है।
नीचे दिए गए सही कूट का चयन कीजिए —
(1) केवल (ii)
(2) केवल (i) व (ii)
(3) केवल (i) व (iii)
(4) (i), (ii) व (iii)
(2)
12. महाधिवक्ता………. के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है।
(1) राष्ट्रपति
(2) राज्यपाल
(3) मुख्यमंत्री
(4) प्रधानमंत्री
(2)
13. महाधिवक्ता को उसके पद से कौन हटा सकता है?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्यपाल
(3) राष्ट्रपति
(4) प्रधानमंत्री
(2)
व्याख्या :
•महाधिवक्ता को पद से राज्यपाल हटा सकता है। (राज्य मंत्रिपरिषद की सलाह पर)
•महाधिवक्ता स्वेच्छा से राज्यपाल को त्यागपत्र दे सकता है।
•महाधिवक्ता को शपथ राज्यपाल द्वारा या राज्यपाल द्वारा नामित किसी व्यक्ति द्वारा
14. राजस्थान के प्रथम कार्यवाहक महाधिवक्ता कौन थे?
(1) एस.के. तिवाड़ी
(2) एन.एल. जैन
(3) एल.एम. सिंघवी
(4) ए.के. माथुर
(4)
व्याख्या : राजस्थान के प्रथम व एकमात्र कार्यवाहक महाधिवक्त “ए.के.माथुर” थे।
15. राजस्थान के महाधिवक्ता के रूप में सर्वाधिक कार्यकाल किसका रहा?
(1) जी.सी. कासलीवाल
(2) नरपत मल लोढा
(3) एल.एम. सिंघवी
(4) एम. एस. सिंघवी
(1)
| For more Political Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















