HSSC ALM/SA TEST SERIES

.आवश्यक निर्देश :

  1. निम्नलिखित परीक्षा टेस्ट श्रृंखला को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें।
  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
  3. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं।
  4. सभी प्रश्न-उत्तर Random- Wise हैं।
  5. टेस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 9660259496 पर मैसेज रखें।
  6. इलेक्ट्रीशियन विषय संबंधी PDF डाउनलोड करने के लिए ज्वाइन करें
Subject :Electrical (Technical Part)
Total Question :70
Passing Marks :40%
Time :1 hour 15 minutes
Exam :HSSC ALM/SA
Type:MCQ’s
94
HSSC ALM/SA Test series

ALM SA Revise Test 9

1 / 70

डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की जाने वाली  मीटरिंग कहलाती है?

2 / 70

D.O.L. स्टार्टर प्रचालित 3-फेज इन्डक्शन मोटर की 'शॉर्ट-सर्किट' अवस्था के लिए-

3 / 70

डी० सी० सिरीज मोटर को बिना लोड लगाये स्टार्ट करने का प्रभाव होगा-

4 / 70

ब्रिटानिया जोड़ का प्रयोग किया जाता है-

5 / 70

एक कैपेसिटर को 230 वोल्ट ए० सी० परिपथ में संयोजित किया गया है। इसकी वोल्टेज रेटिंग होनी चाहिए-

6 / 70

छत के पंखे को फर्श से न्यूनतम किस ऊँचाई पर लटकाना चाहिए

7 / 70

यदि खाँचे का कोण 30 वैद्युतिक अंश हो और मुख्य कुण्डलन खाँचा संख्या से प्रारम्भ होती तो प्रारम्भक कुण्डलन (starting winding) प्रारम्भ होगी-

8 / 70

एकल फेज मोटर्स में स्थापित की जाने वाली वाइडिंग प्राय: प्रकार की होती है।

9 / 70

जूल के नियतांक का मान होता है-

10 / 70

3-फेज DOL स्टार्टर में न्यूनतम संख्या में संयोजक होने चाहिए-

11 / 70

एकल तन्तु वाले विद्युत तापक की तापमान सीमा होती है-

12 / 70

किसी वस्तु में निहित कार्य करने की क्षमता उसकी………कहलाती है।

13 / 70

बरसात के दिनों में औजारों को जंग से बचाने के लिए-

14 / 70

लकड़ी के खम्बों की पारस्परिक परास (span)......….....मोटर्स से अधिक नहीं होनी चाहिए।

15 / 70

न्यूटन एक मीट्रिक मात्रक है जो………..को व्यक्त करता है।

16 / 70

वैद्युतिक कार्यशालाओं में अग्निशमन हेतु-

17 / 70

A. C. S. R. (Aluminium Conductor Steel Rainforced) तारों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त विधि है-

18 / 70

कम क्षमता वाली डी० सी० मशीन की योक, की बनायी जाती है-

19 / 70

3-फेज DOL स्टार्टर में न्यूनतम संख्या में संयोजक होने चाहिए-

20 / 70

किसी डी० सी० जैनेरेटर में प्रयुक्त इंटरपोल की ध्रुवता होगी-

21 / 70

निम्न में से कौन-सा मैटल रेक्टीफायर कहलाता है ?

22 / 70

पोटैन्शियोमीटर का उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहाँ-

23 / 70

बैच वाइस (bench-vice) का आकार व्यक्त किया जाता है-

24 / 70

यदि एकल पर्त, वितरित वाइडिंग (distributed winding) में कुण्डलियों की संख्या 2 हो तो खांचों की संख्या होगी-

25 / 70

परमाणु में निम्न तीन प्रकार के कण पाये जाते हैं-

26 / 70

किस प्रकार के AC से DC कन्वर्टर में लॉसेस कम हैं और दक्षता अधिक है ?

27 / 70

ऊर्जामापी के एल्युमीनियम चकती में छिद्र बनाने का प्रयोजन है-

28 / 70

चुम्बकत्व की शील्डिंग या स्क्रीनिंग के लिए प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ है-

29 / 70

एक ट्रॉन्जिस्टर में होते हैं-

30 / 70

करंट की उपस्थिति का ज्ञान होता है-

31 / 70

चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है-

32 / 70

कार्बन फिलामैन्ट का प्रतिरोध, तापमान बढ़ाने पर-

33 / 70

10 पोल वाली सिंक्रोनस मोटर की घूर्णन गति……… होगी जबकि स्रोत फ्रीक्वेंसी 50Hz है।

34 / 70

एक वैद्युतिक उप-परिपथ में कितने प्रकाश उपयोग बिन्दु हो सकते हैं?

35 / 70

निऑन-साइन नली द्वारा उत्पन्न प्रकाश का रंग निर्भर करता है-

36 / 70

निम्नलिखित में से कौन-से लैम्प के प्रचालन के लिए डी० सी० सप्लाई आवश्यक है ?

37 / 70

डिस्चार्ज्ड बैट्री का आन्तरिक प्रतिरोध-

38 / 70

किसी बैट्री की क्षमता (capacity) नापी जाती है-

39 / 70

लैड-एसिड सैल में सक्रिय पदार्थ (active material) होता है-

40 / 70

एक ट्रॉन्जिस्टर में होते हैं-

41 / 70

किसी डी० सी० जैनेरेटर के अंसतृप्त पोल पर आर्मेचर रिएक्शन का प्रभाव होगा-

42 / 70

निऑन-साइन नली परिपथ में फायरमैन-स्विच का संयोजन किया जाता है-

43 / 70

निम्न में से किसी एकल-फेज मोटर का प्रारम्भिक घुमाव बल न्यूनतम होगा ?

44 / 70

कैपेसिटिव प्रतिघात का मान परिवर्तित होता है-

45 / 70

उपयोग के पश्चात् रेती तथा हैक्सों को-

46 / 70

चुम्बकीय परिपथ में प्रतिरोध के अनुरूप……….'कार्यरत होता है।

47 / 70

ट्राँसफार्मर क्रोड निर्माण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पदार्थ है-

48 / 70

यदि 100W, 250 V तथा 500 W, 250 V लैम्पस को श्रेणी-क्रम में 500 V स्त्रोत से जोड़ दिया जाये तो-

49 / 70

कम्यूटेटर सैगमेंट्स के मध्य प्रयोग किया जाने वाला अचालक पदार्थ है-

50 / 70

यदि आर्मेचर को स्लिप-रिंग्स से जोड़ दिया जाये तो आउटपुट होगा-

51 / 70

3-फेज DOL स्टार्टर में न्यूनतम संख्या में संयोजक होने चाहिए-

52 / 70

PMMC प्रकार का इंस्ट्रूमेंट्स  …….मीटर के सिद्धान्त पर कार्य करता है?

53 / 70

3-फेज स्क्विरल केज इन्डक्शन मोटर की रनिंग पूर्णन गति होती है-

54 / 70

ट्रॉन्जिस्टर एक ……..प्रचालित युक्ति है।

55 / 70

3-फेड 3 H.P, 415 V 50Hz स्क्विरल केज इन्डक्शन मोटर की पूर्ण लोड धारा होगी,लगभग-

56 / 70

क्यूम्यूलेटिव कम्पाउन्ड डी० सी० मोटर में लोड बढ़ाने से-

57 / 70

किसी स्टोरेज बैट्री की क्षमता (capacity), निर्भर करती है-

58 / 70

कौन-सा पदार्थ स्थायी चुम्बक बनाने के लिए उपयुक्त है ?

59 / 70

जब एक ही खम्बे पर वितरण लाइन तथा स्ट्रीट लाइट दोनों स्थापित हों तो दो खम्बों की पारस्परिक परास …………मीटर्स से अधिक नहीं होनी चाहिए।

60 / 70

निम्नलिखित में से कौन सा मान विद्युत धारा का अधिकतम मान है, जो मनुष्य के शरीर को हानि नहीं पहुँचाता है?

61 / 70

जब एक 3- फेज इन्डक्शन मोटर को D.O.L. स्टार्टर से चालू किया जाता है तो प्रारम्भिक धारा होती है-

62 / 70

पोटैशियल ट्राँसफार्मर प्रयोग किया जाता है-

63 / 70

निम्नलिखित में कौन-सी युक्ति 'पैस्सिव' प्रकार की है ?

64 / 70

यदि किसी ऊर्जामापी के फेज तथा न्यूटल संयोजनों को अन्तः बदल कर दिया जाए तो-

65 / 70

यदि किसी ऊर्जामापी की चकती बिना लोड संयोजित किए भी धीमी गति पर गतिमान रहती है तो यन्त्र का यह दोष कहलाता है-

66 / 70

यदि किसी मोटर वाइन्डिंग में प्रति पोल/प्रति फेज कुण्डलियों की संख्या एक से अधिक जो भिन्न खांचों में व्यवस्थित हो तो वह कहलाती है-

67 / 70

ऑटो ट्राँसफार्मर…………प्रयोग किए जाते है।

68 / 70

रिपल्शन मोटर की घूर्णन दिशा……….परिवर्तित करके बदली जा सकती है।

69 / 70

स्टे वायर में प्रयोग किया जाने वाला इन्सुलेटर है

70 / 70

एकल फेज ट्राँसफार्मर में प्राथमिक एवं प्रेरित द्वितीयक वोल्टता होती है

Your score is

The average score is 75%

0%

Scroll to Top