ALM/SA Test 09/06/23
यहाँ Haryana ALM/SA के Electrical Part से संबंधित महत्वपूर्ण Questions Answer दिए गए है।
Subject: | Electrical |
Total Question : | 70 |
Exam : | Haryana ALM/SA |
Type: | MCQ’s |
1. थ्री फेज मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तित करने के लिए-
(अ) किन्हीं दो फेजों के कनेक्शन आपस में बदलना पर्याप्त होता है
2.मैग्नेटिक सर्किट और दिए गए टर्नस व इन टर्नस में से प्रवाहित होने वाले करंट के गुणनफल को कहते हैं-
(अ) एम्पियर टर्न
3.रिलेक्टेन्स की इकाई है-
(अ) एम्पीयर- टर्न/वेबर
4. चुम्बकीय बल रेखाएँ सदैव चलती हैं-
(अ) नॉर्थ पोल से साउथ पोल की ओर
5.वह प्वाइंट जिससे अधिक से अधिक मैग्नेटिक लाइन्स
निकलती हैं-
(अ) मैग्नेटिक पोल
6.मैगनेटिक फील्ड की टोटल क्वांटिटी को जाना जाता है—
(अ) फ्लक्स के रूप में
7.वह बल जो मैगनेटिक फील्ड में फ्लक्स को चलाता है, कहलाता
(अ) M.M.F.
8. गाड़ियों में डायनेमो (शन्ट जेनरेटर) लगाया जाता है—
(स) अ व ब दोनों सही
9.सिरीज जेनरेटर का उपयोग किया जाता है—
(अ) बूस्टर में
10.KVAR मीटर मापता है-
(अ) AC सर्किट के वाटलेस कम्पोनेन्ट को
11. थर्मोकपल विधि से-
(ब) DC विद्युत उत्पन्न होती है
12. थ्री फेज, तीन एनर्जी मीटर किस principle पर ऊर्जा मापते हैं?
(अ) दो वाट मीटर विधि
13. डी. सी. जेनरेटर में जेनरेट हुई वोल्टेज को ज्ञात करते हैं निम्न नियम से-
(अ) फ्लेमिंग के राइट हैंड रूल
14.पोलवायन्डिंग जो आर्मेचर के सिरीज में जुड़ी रहती है, कहलाती है—
(अ) इन्टर पोल वायन्डिंग
15. स्टीम टरबाइनों से चलने वाली मशीन कहलाती है
(अ) टर्बो ऑल्टरनेटर
16.एक्साइटर वह होता है-
(अ) जो रोटर को एक्साइट करता है।
17. Hz (स्केल पर) किस मीटर पर अंकित होता है-
(द) फ्रिक्वेन्सी मीटर पर
18.cosϕ किस मीटर पर लिखा आता है-
(अ) पावर फैक्टर मीटर पर
19.केसिंग केपिंग में जोड़ लगाए जाते हैं-
सीधा जोड़
क्रॉस जोड़
क्रॉसब्रिज जोड़
20.कन्डयूट पाइप वायरिंग में अर्थ तार फिट की जाती है-
(अ) अर्थ क्लिप द्वारा
21. स्विच बोर्ड फिट करने की सही ऊँचाई है—
(ब) 2.5 मीटर
22.एनर्जी मीटर के करेन्ट क्वायल पर शेडिंग रिंग कॉपर की लगाई जाती है—
(अ) पावर फैक्टर सही करने के लिए
23. मूविंग आयरन मीटर्स में डिफ्लेक्शन टॉर्क सीधे अनुपात (ratio)होता है-
(अ) करेन्ट के स्क्वायर के
24. जो डायोड प्रदर्शक युक्ति (display device) के रूप में प्रयोग किया जाता है, वह है-
(स) LED
25. जो पुर्जे ओम, किरचॉक आदि के नियमों का अनुपालन नहीं करते वह हैं—
(स) डायोड, ट्रांजिस्टर्स
26. कन्डयूट वायरिंग में पाइप में चूड़ी डालने हेतु
कन्डयूट डाइ काम आती है।
पाइप रिंच काम आती है
पाइप वाइस काम आती है
27.विद्युत कुकिंग रेंज में होता होती है-
एक या दो विद्युत स्टोव
एक या दो हॉट प्लेट
एक रोस्टिंग चैम्बर
28.इन्क्यूबेटर (incubator) नामक उपकरण का उपयोग किया जाता है-
(ब) मुर्गी के अण्डों को कृत्रिम ऊष्मा प्रदान करने के लिए
29.. केपेसिटरों को सिरीज में जोड़ने पर केपेसिटी-
(अ) बढ़ती है
30. छोटी आकृति का परन्तु अधिक केपेसिटी का केपेसिटर होता
(स) इलेक्ट्रोलाइटिक केपेसिटर
31.एक measuring instrument को लीनियर instrument कहा जाता है, जब-
(स) मीटर का आउटपुट, इनपुट के अनुपात में हो
32. निम्न में से कौनसे मीटर को चालू सप्लाई पर नहीं लगाया जा सकता-
(ब) ओम मीटर-मैगर
33. वाटमीटर की रेन्ज बढ़ायी जा सकती है-
(अ) C.T. व P.T. लगाकर
34. हाइड्रोजन परमाणु का आयनीकरण विभव होता है—
(ब) 13.6 वोल्ट
35. विद्युत स्टोव का हिटिंग एलिमेंट किस पदार्थ के बेस पर स्थापित किया जाता है ?
(स) चीनी मिट्टी
36.घरेलू रेफ्रीजरेटर का कार्य सिद्धान्त है-
(अ) वाष्प सम्पीडन(vapor compression)
37. घरेलू रेफ्रीजरेटर में प्रयुक्त रेफ्रीजरेटर (प्रायः फ्रियॉन) में क्या गुण होना चाहिये ?
गंधहीन(Odorless)
उच्च कार्यकारी दाब (High working pressure)
क्षय रहित (decay free)
38. वैद्युतिक-अपघटन प्रक्रिया(electrolysis process) के लिए आवश्यक है—
(ब) डी. सी. सोर्स
39. फैरड मात्रक है—
(स) केपेसिटी का
40. जिस पॉट में वैद्युतिक अपघटन की प्रक्रिया (process of electrolysis) सम्पन्न की जाती है, वह कहलाता है—
(अ) वोल्टामीटर
41.एक सिंगल फेज रोटरी कन्वर्टर में लगाते हैं-
(द) दो स्लिपरिंग
42.मिक्सी चलाने के लिए मोटर काम में लेंगे-
(अ) यूनिवर्सल
43.स्टेपर मोटर का रोटर होता है—
(स) मेगनेटिक टाइप
44.. थ्री फेज मोटर के स्टेटर में स्लाट इन्सुलेटेड करेंगे-
(स) P.V.C. पेपर
45.स्टेटर या आर्मेचर की वायन्डिंग के बाद वार्निस की जाती है-
(अ) वायन्डिंग का इन्सुलेशन बढ़ाने हेतु
46.. सिलींग फेन वायन्डिंग में S.E. तार के गेज अधिकतर काम आते हैं-
35 SWG
36 SWG
34 SWG
47. वर्तमान इन्वर्टर में कौनसी किस्म का ट्रांजिस्टर आमतौर पर प्रयोग किया जाता है ?
(स) MOSFET
48. आर्मेचर की स्लॉट इन्सुलेटेड करना हो तो कौनसी मैटेरियल काम में लेंगे ?
लेदराइड पेपर
एम्पायर क्लॉथ
P.V.C. पेपर
49. सेगमेन्ट्स पर कनेक्शन करने के लिए कौनसा साधन काम में लेते हैं ?
(अ) सोल्डरिंग आयरन 125 W, 250AC
50.एक लेप वायन्डिंग की जाती है-
(अ) आर्मेचर में
51.वेव वायन्डिंग में पैरेलल पाथ होते हैं-
(ब) दो
52.कॉपर ऑक्साइड रेक्टीफायर होता है-
(अ) मैटल रेक्टीफायर
53. ट्रांजिस्टर टाइप इन्वर्टरों में ट्रांजिस्टर—
(अ) पल्सेटिंग डी.सी. बनाते हैं
54. शंट मोटर में सामान्य से कुछ अधिक स्पीड प्राप्त करने के लिए कौनसा स्पीड कंट्रोल मेथड प्रयोग किया जाता है ?
(स) फील्ड कंट्रोल मेथड
55.जी.आई. की चादरों में काम में लेंगे-
(ब) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
56.टिन का गलनांक होता है-
(अ) 232°C
57. लैड का गलनांक होता है-
(अ) 327°C
58. 4 पोल्स, 1500R.P.M. वाले आल्टरनेटर द्वारा उत्पन्न वि.वा.ब. की आवृत्ति होगी-
(ब) 50Hz
59. आल्टरनेटर द्वारा उत्पन्न वि.वा.ब. की आवृत्ति निर्भर करती है—
(द) पोल्स की संख्या तथा घूर्णन गति पर
60. किसी परमाणु का ‘परमाणु क्रमांक’, उसमें उपस्थित. की संख्या होता है-
(ब) इलैक्ट्रॉन या प्रोटॉन
61. विद्युत धारा का प्रवाह धन वस्तु से ऋण वसतु की ओर माना जाता है जबकि इलेक्ट्रॉन का प्रवाह—
(ब) ऋण वस्तु से धन वस्तु की ओर माना जाता है
62. separately excited generator में field winding को Excited किया जाता है
(ब) डी.सी. से
63. डी. सी. मोटर स्टार्टर में प्रयुक्त वह कौनसी युक्ति है जो मुख्य सप्लाई असफल हो जाने पर मोटर को ‘ऑफ’ कर देती है और सप्लाई चालू हो जाने पर भी उसे स्वयं ही स्टार्ट नहीं होने देगी ?
(ब) NVC
64. पूरक सममिति प्रवर्द्धक (complementary symmetry amplifier) परिपथ में कौनसे दो ट्रांजिस्टर प्रयोग किये जाते हैं ?
(स) PNP एवं NPN
65. स्व उत्तेजित जनित्र का क्षेत्र, उत्तेजित किया जाता है-
(स) अवशिष्ट चुम्बकत्व से
66. बड़े जेनरेटर में प्रयोग किये जाने ब्रश होते हैं-
(ब) ताँबे के
67. आल्टरनेटर के रोटर को डी.सी. सप्लाई प्रदान करने वाला डिवाइस कहलाता है-
(स) एक्साइटर
68.बड़े आकार के आल्टरनेटर्स में मैगनेटिक फ्लक्स को रखा जाता है?
(अ) घूर्णीय(Rotational)
69.मानक वायरगेज (standard wire gauge)की परास कितनी होती है ?
(I) 0 से 36 SWG
70. इंसुलेशन रेजिस्टेंस को…… में मापा जाता है।
(2) मेगा ओह्म