Alternator MCQ

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Electric Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these question is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

Alternator MCQs

1. अल्टरनेटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) फैराडे का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन का नियम
(B) लेन्ज का नियम
(C) न्यूटन का नियम
(D) फ्लेमिंग का लेफ्ट हैंड रूल
उत्तर- (A)

2. एक अल्टरनेटर के संबंध में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?
(A) यह स्टेटर से सप्लाई लेता है।
(B) यह AC और DC दोनों उत्पन्न करता है।
(C) मेग्नेटिक फिल्ड घूर्णन करता है।
(D) इसकी आर्मेचर स्थिर होता है।
उत्तर- (B)

3. एक अल्टरनेटर के पावर फेक्टर का निर्धारण…………….
(A) गति से होता है।
(B) लोड से होता है।
(C) एक्साईटेंशन से होता है
(D) प्राइम मूवर से होता है।
उत्तर- (B)

4. ऑल्टरनेटर में मेग्नेटिक फिल्ड निम्नलिखित में बनता है-
(A) स्टेटर
(B) रोटर
(C) आर्मेचर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

5. अल्टरनेटर में रोटर के लिए……,…. आवश्यक होता है।
(A) DC
(B) AC
(C) पल्स्ड DC
(D) ट्राइएंगुलर वेव
उत्तर- (A)

6. अल्टरनेटर के विभिन्न प्रकार के रोटर प्रकार के होते है।
(A) सेलिएंट पोल
(B) सिलेंड्रिकल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) स्कवेयर
उत्तर- (C)

7.अल्टरनेटर क्या पैदा करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(A) AC
(B) DC
(C) रासायनिक ऊर्जा
(D) प्रकाश ऊर्जा
उत्तर- (A)

8. अल्टरनेटर का एक भाग जो क्वायल से बाहरी सर्किट तक इलेक्ट्रिक करंट को पारित करता है। वह ………… है
(A) मैग्नेटिक फील्ड
(B) स्प्लिट फेज
(C) स्लिप रिंग
(D) ब्रश
उत्तर- (D)

9. अल्टरनेटर में कितने पर्ची छल्ले होते है?
(A) एक स्लिप रिंग
(B) दो स्लिप रिंग
(C) तीन स्लिप रिंग
(D) चार स्लिप रिंग
(B)

10. एक ऑल्टरनेटर में किसी प्रेरित ई.एम.एफ. (EMF) की आवृत्ति (f)………. दी जाती है।
(A) f = 120N/P
(B) f = 120/PN
(C) f = PN / 120
(D) f = 120P / NO
उत्तर- (C )


WhatsApp Button

11. एक अल्टरनेटर में कम्युटेटर में क्या होता है?
(A) स्प्लिट रिंग
(B) स्लिप रिंग
(C) आर्मेचर काइल्स
(D) पोल शू
उत्तर- (B)

12. ऑल्टरनेटर बुश निम्नलिखित पर आरोहित रहता है-
(A) स्लिप रिंग
(C) रोटर
(B) कम्यूटेटर
(D) डायोड
उत्तर- (A)

13. एक अल्टरनेटर के रोटर में, DC आपूर्ति के लिए स्लिप रिंग्ज होती है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर- (B)

14. निम्नलिखित रोटर में से किस में स्लॉट को इसकी उस परिधि के चारों ओर काट दिया जाता है, जिसमें फील्ड वाइंडिंग रखी हुई है?
(A) सेलिएंट प्रकार रोटरों में
(B) बेलनाकार पोल प्रकार रोटरों में
(C) बेलनाकार पोल और सेलिएंट प्रकार रोटरों दोनों में
(D) एक्साइटर में
उत्तर- (B)

15. यदि अल्टरनेटर यंत्र एक उच्च पूर्णन वाला आर्मेचर है और तीन फेज स्टार आपूत्ति से जुड़ा है, तो उसमें कितने स्लिप-रिंग होंगे?
(A) 6
(B) 7
(C) 4
(D) 5
उत्तर- (C)

16. अल्टरनेटर उस समय अधिकतम शक्ति प्रदान करता है जब लोड एंगल ……….होता है।
(A) 45°
(B) 180°
(C) 120°
(D) 90°
उत्तर- (D)

17. अल्टरनेटर की रेटिंग होती हैं
(A) BHP
(B) HP
(C) KJH
(D) KVA
उत्तर- (D)

18. एक alternator के कोर को लैमिनेटेड क्यों किया जाता है?
(A) एडी करंट लॉस को कम करने के लिए
(B) एडी करंट लॉस को बढ़ाने के लिए
(c) हिस्टेरिसिस लॉस को कम करने के लिए
(D) कॉपर लॉस को कम करने के लिए
उत्तर- (A)

19. निम्नलिखित में से किस में शाफ्ट और लैमिनेटेड कोर पर लगे पोल और वाइंडिंग को कोर बनाने के लिए एक साथ जोड़ा जाता है?
(B) एक्साइटर
(A) सेलिएंट पोल टाइप रोटर
(C) स्लिप रिंग
(D) बेलनाकार पोल टाइप रोटर
उत्तर- (A)

20. एक Salient pole alternator को इसके………व्यास और……….अक्षीय लंबाई से पहचाना जाता है।
(A) बड़े , बड़े
(C) छोटे, बड़े
(B) छोटे, छोटे
(D) बड़े, छोटे
उत्तर – (D)

Join us on Telegram

21. किसी हाइड्रो पावर प्लांट में किस प्रकार के रोटर का उपयोग किया जाता है?
(A) बेलनाकार रोटर
(C) स्क्वैरल कज रोटर
(B) स्लिप रिंग रोटर
(D) सलिएंट पोल रोटर
उत्तर- (D)

22. बहुत उच्च-गति के ऑल्टरनेटर में किस प्रकार का रोटर प्रयुक्त किया जाता है?
(A) राउंड पोल
(C) मेलिएंट पोल
(B) नॉन-सेलिएंट पोल
(D) स्क्वायर पोल
उत्तर- (B)

23. टर्बो ( उच्च गति ) अल्टरनेटर के लिए किस प्रकार के रोटर का प्रयोग किया जाता है?
(A) डीप रोड सेल रोटर्स
(B) स्पेसिफिक पोल रोटर्स
(C) सिलिंड्रिकल पोल रोटर्स
(D) डबल केज रोटर्स
उत्तर- (C)

24. टर्बो अल्टरनेटरों के लिए, सामान्यतया किस प्रकार का रोटर प्रयोग किया जाता है?
(A) सेलिएंट पोल प्रकार
(B) प्रोजेक्टेड पोल प्रकार
(C) स्मूद सिलेंड्रिकल प्रकार
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर- (C)

25. सिलेंड्रिकल पोल टाइप रोटर प्रायः ………….के प्राइम मूवर्स के साथ उपयोग किए जाते है।
(A) उच्च चाल
(B) निम्न चाल
(D) दोहरी धारा
(C) मध्यम चाल
उत्तर- (A)

26. ऑल्टरनेटर में डम्पिंग कॉइल्स ………… में प्रदान की जाती है।
(B) शाफ्ट
(A) स्टेटर कोर
(D) बेयरिंग
(C) पोल-शू
उत्तर- (C)

27. मुख्य पोल रोटर्स का उपयोग उच्च गति टर्बो-वैकल्पिक के लिए नहीं किया जाता है क्योंकि –
(A) एड्डी करंट लॉस
(B) हाई सेन्ट्रीफ्यूगल फाॅर्स
(C) विनडेज नुकसान
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर- (D)

28. एक स्थिर आर्मेचर वाले एक अल्टरनेटर में, प्रत्येक लीड किससे जुड़ी होती है ?
(A) स्लिप रिंग
(B) बस बार
(C) ब्रशेज
(D) एक्साईटर
उत्तर- (B)

39. यदि एक्साइटेशन क्रांतिक है तो अल्टरनेटर का शक्ति घटक क्या होगा?
(A) लैंगिंग पावर फेकटर
(B) लीडिंग पावर फेकटर
(C) यूनिटी पावर फेकटर
(D) अन्य विकल्पों में से कोई नहीं
उत्तर- (C)

30. अल्टरनेट द्वारा उत्पन्न आउटपुट वोल्टता का वेव होता है।
(A) स्क्वेयर वेव
(C) सॉटूथ वेव
(B) ट्राइएंगुलर वेव
(D) साइनुसाइडल वेव
उत्तर- (D)

31. 6 पोल सिंक्रोनस अल्टरनेटर के एक चक्र में से होकर गुज़री हुई इलेक्ट्रिकल डिग्रीज़ की संख्या क्या है?
(A) 180°
(B) 270°
(C) 1080°
(D) 720°
उत्तर- (D)

32. अल्टरनेटर के ओवर एक्ससिटेड होने की घटना में क्या होता है। ?
(A) शून्य
(C) लैगिंग
(B) यूनिटी
(D) लीडिंग
उत्तर- (C)

33. किसी अल्टरनेटिंग मात्र की आवृत्ति कैसी होती है?
(A) गति जिससे अल्टरनेटर चलता है।
(B) प्रति सेकेंड दिशा परिवर्तनों की संख्या
(C) प्रति सेकेंड पूर्ण किए गए चक्रों की संख्या
(D) प्रति मिनट पूर्ण किए गए चक्रों की संख्या
उत्तर- (C)
34. alternator की दक्षता इसकी ……के बढ़ने पर हमेशा बढ़ती है?
(A) नियमन
(C) वोल्टता
(B) शक्ति
(D) धारा
(B)

35. एक मर्ज- प्राइम संरक्षण…………के लिए उपयोगी होता है।
(A) ट्रांसफार्मर
(B) अल्टरनेटर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) फीडर
उत्तर- (C)

36. अल्टरनेटर को चलाने वाले प्राइम मूवर की गति वोल्टेज और……….. निर्धारित करती है।
(A) आउटपुट का करंट
(B) अक्रान्त समय
(C) आउटपुट की गति
(D) आउटपुट की आवृत्ति
उत्तर- (D)

37. सलिएंट पोल -प्रकार के रोटर का उपयोग अल्टरनेटर में किया जाता है, ये किस प्रकार के मूवर्स द्वारा संचालित होते है?
(A) केवल निम्न गति के प्राइम मूवर्स
(B) निम्न और उच्च गति के प्राइम मूवर्स
(C) उच्च और मध्यम गति के प्राइम मूवर्स
(D) निम्न और मध्यम गति के प्राइम मूवर्स
उत्तर- (D)

38. निम्नलिखित में से कौन-सा मुख्य संचालक आधारित अल्टरनेटर का एक प्रकार है?
(A) रोटेटिंग-आर्मेचर अल्टरनेटर
(B) थ्री-फेज अल्टरनेटर
(C) ऑयल इंजन अल्टरनेटर
(D) सिंगल फेज अल्टरनेटर
उत्तर- (C)

39. hydro power plant में उपयोग किए जानेवाले अल्टरनेटर ……….प्रकार का होता है।
(A) गैर सेलियंट पोल अल्टरनेटर
(B) सेलियंट पोल अल्टरनेटर
(C) टर्बो जनरेटर
(D) स्टीम टर्बाइन अल्टरनेटर
उत्तर- (B)

40. स्टीम टरबाइन द्वारा संचालित अल्टरनेटर को कहा जाता है।
(A) टब अल्टरनेटर
(B) हाइड्रो अल्टरनेटर
(C) अन्य विकल्पों में से कोई नहीं
(D) गैसीय अल्टरनेटर
(A)

41. स्टीम टर्बाइन किसी अल्टरनेटर के लिए कपल किया जाता है। अल्टरनेटर………. में परिवर्तित करता है।
(A) AC से DC
(B) DC से AC
(C) इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को यात्रिक ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल ऊर्जा
(D)

42. 1500 से 3000 rpm की गति के लिए डिजाइन किए गए alternators के लिए उपयुक्त मुख्य प्रस्तावक है।
(A) भाप टरबाइन
(B) कप्तान (Kaplan) जल टरबाइन
(C) पेल्टन (Pelton) चक्र जल टरबाइन
(D) अतः दहन इंजन
उत्तर- (A)

43. अर्द्ध चालक के आधार पर किस प्रकार के अल्टरनेटर में भाप द्वारा उत्पादित बल, पानी द्वारा उत्पादित बल से अधिक होता है?
(A) जल टरबाइन तथा भाप टरबाइन अल्टरनेटर दोनों
(B) ऑयल इंजन अल्टरनेटर
(C) जल टरबाइन अल्टरनेटर
(D) भाप टरबाइन अल्टरनेटर
उत्तर- (D)

44. लाइटों और पंखों के लिए 250 वोल्ट तक EMF उत्पन्न करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला छोटा टरनेटर सामान्यतः …………….होता है।
(A) टू-फेज अल्टरनेटर प्रकार
(B) थ्री फेज अल्टरनेटर प्रकार
(C) सिंगल फेज अल्टरनेटर प्रकार
(D) रोटेटिंग फील्ड अल्टरनेटर प्रकार
उत्तर- (C)

45. किसी 3-फेज alternator में तीन कुंडलियों को एक दूसरे से………….डिग्री पर रखा जाता है।
(A) 270°
(B) 180°
(C) 120°
(D) 1000
उत्तर- (C)

46. Alternator में Damping winding किसलिए दी जाती है?
(A) कंपन घटाने के लिए
(B) चाल दोलन प्रभाव घटाने के लिए
(C) बलाघूर्ण बढ़ाने के लिए
(D) चाल दोलन प्रभाव बढ़ाने के लिए
उत्तर- (B)

47. एक नो लोड स्थिति में एक अल्टरनेटर द्वारा उत्पन्न M.F., उसके………… के बराबर होता है।
(A) आतंरिक वोल्टेज
(B) प्रयुक्त वोल्टेज
(C) बाहरी वोल्टेज
(D) टर्मिनल वोल्टेज
उत्तर- (D)

48. बड़े व्यास वाले एक अल्टरनेटर में जिसमें प्रमुख ध्रुव के साथ घुमने वाली फील्ड होती हैं उसमें रोटर ………….. पर चलता है।
(A) धीमी गति
(B) स्थिर गति
(C) बिना किसी गति
(D) उच्च गति
उत्तर- (A)

49. उच्च KVA वाले अल्टरनेटर को ठंडा करने के काम आता है?
(A) तेल
(B) हाइड्रोजन
(C) हवा
(D) पानी
उत्तर- (B)

50. Air cooled alternator की तुलना में hydrogen cooled alternator……
(A) अधिक शोर उत्पन्न करता है
(B) की दक्षता उच्च होती है
(C) सस्ता होता है
(D) उच्च कोरोना प्रभाव उत्पन्न करता है।
उत्तर- (B)

51. एक प्रत्यावर्तक का सही प्रावस्था अनुक्रम……,…… होता है।
(A) पीला, काला और लाल
(B) लाल, नीला और पीला
(C) नीला, लाल और पीला
(D) लाल, पीला और नीला
उत्तर- (D)

52. किसी अल्टरनेटर me एक्साइटर ………होता है।
(A) सीरीज जरनेटर
(B) शंट जनरेटर
(C) डायनेमों
(D) जनरेटर
उत्तर- (B)

53. एक अल्टरनेटर द्वारा उत्पन्न EMF के परिमाण को निम्न के द्वारा बढ़ाया जा सकता है?
(A) रोटर वाइंडिंग में उत्तेजक वोल्टेज
(B) स्टेटर वाइंडिंग में उत्तेजक करंट
(C) रोटर वाइंडिंग में उत्तेजक करंट
(D) स्टेटर वाइडिंग में उत्तेजक वोल्टेज
उत्तर- (C)

54. घूर्णन की एक निश्चित गति पर एक अल्टरनेटर यंत्र द्वारा उत्पन्न EMF की आवृत्ति, …………की संख्या पर निर्भर करती है।
(A) पोल्स
(B) कॉइल
(C) आमेचर बाइंडिंग
(D) स्टेटर फील्ड
उत्तर- (A)

55. एक अल्टरनेटर के फील्ड करंट को लोड के साथ बदलने से अल्टरनेटर की वोल्टेज को स्थिर रखा जा सकता है। इस विधि को कहा जाता है।
(A) उत्तेजना नियंत्रण विधि
(B) डॉर्क और ब्राइट लैंप विधि
(C) ब्राइट लैंप विधि
(D) डॉक लैप विधि
उत्तर- (A)

56. एक अल्टरनेटर का वोल्टेज नियमन कम होता है, जब लोड सर्किट में ………होता है।
(A) शून्य पॉवर फैक्टर
(B) उच्च और घटता हुआ पॉवर फैक्टर
(C) उच्च पॉवर फैक्टर
(D) घटता हुआ पॉवर फैक्टर
उत्तर- (D)

57. अल्टरनेटर में, पॉटियर त्रिकोण का उपयोग……. निर्धारित करने के लिए किया जाता है।
(A) वोल्टेज रेगुलेशन
(B) शक्ति तत्व
(D) रोटर करेंट
(C) तुल्यकालिक प्रतिबाधा
उत्तर- (A)

58. आल्टरनेटर का वोल्टता नियंत्रण किस पर निर्भर करता है?
(B) केवल भार पर
(A) भार और शक्ति गुणांक दोनों पर
(C) केवल शक्ति गुणांक पर
(D) उसेजन धारा पर
उत्तर- (A)

59. अल्टरनेटर में exciter क्या प्रदान करता है?
(A) उत्तेजन वाइंडिंग को DC शक्ति
(B) उत्तेजन वाइडिंग को AC शक्ति
(C) स्टेटर वाइडिंग को AC शक्ति
(D) स्टेटर बाइंडिंग को DC शक्ति
उत्तर- (A)

60. निम्नलिखित में से कौन सा अल्टरनेटर के समानांतर संचालन के लिए सत्य नहीं है?
(A) दक्षता में वृद्धि
(B) उचित भार साझा करना
(C) विश्वसनीयता में वृद्धि
(D) हानि में वृद्धि
उत्तर- (D)

61. ऑल्टरनेटर फील्ड को एक DC स्रोत द्वारा उत्तेजित किया जाता है, जो सामान्यतः एक ………… होता है।
(A) इन्वर्टर
(B) AC मोटर
(C) DC सीरीज जेनरेटर
(D) DC शंट एंड कंपाउंड जेनरेटर
उत्तर- (D)

62. दो alternators समांतर में जोड़ने के लिए कौन सी शर्त आवश्यक है?
(A) वोल्टेज आवृत्ति और फेज अनुक्रम समान होने चाहिए।
(B) केवल आवृत्ति और भार समान होने चाहिए।
(C) केवल गति और एक्ससाइटिंग वोल्टेज समान होने चहिए।
(D) केवल गति और भार समान होने चाहिए।
उत्तर- (A)

63. एक अल्टरनेटर में………….. में लिए अंधेरे और उज्ज्वल लैम्प विधि का उपयोग किया जाता है।
(A) भार संतुलन
(B) लोड स्थानांतरण
(C) यांत्रिक शक्ति प्रदान करना
(D) तुल्यकालन
उत्तर- (D)

64. सिंक्रनाइजेशन चलने वाली पॉवर सिस्टम वाले अल्टरनेटर के निम्न में से किस पैरामीटर से मेल खाने की प्रक्रिया है?
(A) वोल्टेज
(B) आवृत्ति
(C) फेज सिक्वस
(D) इन सब
उत्तर- (d) इस सभी से।

65. ब्रशहीन अल्टरनेटर में यदि दो अल्टरनेटर एक ही शाफ्ट पर हो तो उन्हें कहते है?
(A) श्रेणी जनरेटर और शंट जस्नेटर
(B) एक्साइटर और श्रेणी जनरेटर
(C) मेन अल्टरनेटर और एक्साइटर
(D) मैन अल्टरनेटर और श्रेणी जनरेटर
उत्तर- (C)

66. निम्नलिखित में से किस वजह से सिंक्रनाइजेशन की ब्राइट लैप विधि को डार्क लैप विधि पर वरीयता दी जाती है?
(A) फ्लिकरिंग साफ दिखता है
(B) यह जल्दी से काम करना शुरू कर सकता है
(C) तीक्ष्ण तथा एकदम सटीक तुल्यकालन
(D) चमक आसानी से देखी जा सकती है।
उत्तर- (C)

67. सिंक्रोस्कोप का कार्य ……..पर निर्भर करता है।
(A) चुंबकीय घूर्णन क्षेत्र (Rotating magnetic field) )
(B)प्रत्यावर्ती क्षेत्र (Alternating field)
(C) विरोधी विद्युत वाहक बल (Back EMF)
(D) चुंबकीय खिंचाव (Magnetic drag)
उत्तर- (A)

68. अल्टरनेटर का सिंक्रोनस रिएक्टेस………… के बराबर होता है।
(A) आर्मेचर का रिसाव प्रतिरोध
(B) आर्मेचर का प्रतिक्रिया प्रतिरोध
(C) आर्मेचर के रिसाय प्रतिरोध और आर्मेचर के प्रतिक्रिया का योग
(D) रिसाव प्रतिरोध ओर आर्मेचर के प्रतिक्रिया प्रतिरोध का अंतर
(C)

69. तीन फेज अल्टरनेटर में प्रेरित वोल्टेज, अन्य दोनों वाइंडिंग्स में वोल्टेज के साथ प्रत्येक वाइंडिंग…………. होते है।
(A) फेज के बाहर 120°
(B) फेज में
(C) फेज के बाहर 180°
(D) फेज के बाहर 150°
(A)

70. दो वाष्प चालित अल्टरनेटर समांतर में काम कर रहे है। load shoring) किसका adjustment करने से परिवर्तित हो सकता है?
(A) अल्टरनेटर का क्षेत्रफल
(C) मूल गति उत्पादक में वाष्प की मात्र
(B) प्रत्यावर्तको का शक्ति गुणांक
(D) प्रतयावर्तकों की गति
उत्तर- (C)

71. अल्टरनेटर सिक्रोनाइज करने के लिए निम्न में से किन विधियों का उपयोग किया जाता है?
(A) एक अंधेरा और दो चमकदार दीपक विधि
(B) सिंक्रोनोस्कोपे विधि
(C) तीन अंधेरे लैप विधि
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)

72. दो अल्टरनेटर समानांतर में कार्य कर रहे है। यदि एक अल्टरनेटर के लोड को बढ़ाया जाता है तो फील्ड एक्साइटेशन होना चाहिए?
(A) स्थिर परंतु इनपुट टॉर्क में बढ़ोतरी
(B) कमजोर परंतु इनपुट टॉर्क समान
(C) मजबूत परंतु इनपुट टॉर्क समान
(D) स्थिर परंतु इनपुट टॉर्क में कमी
उत्तर- (A)

73. दो अल्टरनेटर समानांतर में चल रहे हैं। यदि किसी एक अल्टरनेटर का प्राइम मूवर असंबद्ध हो जाए तो क्या होगा?
(A) वह आवर्तित्र बंद हो जाएगा
(B) वह आवतिंत्र तुल्यकालिक मोटर की तरह चलता रहेगा
(C) वह आवर्तित्र परिवर्तक (कन्वर्टर) की तरह काम करेगा
(D) वह आवर्तित्र इन्वर्टर की तरह काम करेगा
उत्तर (B)

74. एक अल्टरनेटर की समग्र दक्षता को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है?
(A) शक्ति (आउटपुट ) (शक्ति (आउटपुट) शक्ति (हानियां)](B) शक्ति (आउटपुट) [ शक्ति (आउटपुट) शक्ति (हानियां)](C) शक्ति (आउटपुट) (शक्ति (इनपुट)) (D) शक्ति (आउटपुट) [ शक्ति (आउटपुट) शक्ति (हानियां ) ]उत्तर- (A)

75. किसी आल्टनेंटर द्वारा उत्पन्न आउटपुट वोल्टेज का ये फॉर्म……….होता है।
(A) स्कोयर वेव
(B) ट्रैवलर वेवा
(C) सात
(D) सिनुसाइडल वेच
उत्तर- (D)

77. ऑल्टरनेटर को ऑन-लाइन नहीं किया जा सकता यदिः……..
(A) इसकी टर्मिनल वोल्टेज V नेटवर्क वोल्टेज के सदृश है
(B) इसके जेनरेटर की आवृत्ति नेटवर्क की आवृत्ति के बराबर है
(C) ऑल्टरनेटर और नेटवर्क के फेज अनुक्रम संपाती है
(D) ऑल्टरनेटर और नेटवर्क के फेज संबंध संपाती नहीं है।
उत्तर- (D)

78. short pitched winding ऑल्टरनेटर में क्या हानि होगी?
(A) उत्पन्न वोल्टेज में हार्मोनिक्स को कम करता है
(B) आर्मेचर कॉइल के आसपास वोल्टेज कम करता है
(C) तीन चरण की वाइंडिंग्स में विषमता पैदा करता है
(D) एंड कनेक्शन का Cu बढ़ाता है
उत्तर- (B)

79. एक 8 पोल अल्टरनेटर 375 rpm पर घूम रहा है। यदि पोलों की संख्या 2 गुनी कर दी जाए तो नवीन आवृत्ति कितनी होगी?
(A) 25 Hz
(C) 75 Hz
(B) 100 Hz
(D) 50 Hz
उत्तर- (D)

80. एक अल्टरनेटर की वाइंडिंग के वितरण के संदर्भ में, पिच फैक्टर ………. में प्रेरित EMF का अनुपात होता है।
(A) फुल पिच्ड वाइंडिंग और कॉन्सेंट्रिक वाइंडिंग
(B) शार्ट पिच्ड वाइंडिंग और कॉन्सेंट्रिक वाइंडिंग
(C) फुल पिच्ड वाइंडिंग और शार्ट पिच्ड वाइडिंग
(D) शार्ट पिच्ड वॉग और फूल पिन्ड बाइंडिंग
उत्तर- (D)

81. यदि किसी अल्टरनेटिंग मात्र का समय काल 0.02 सेकेंड है. तो इसकी आवृति क्या होगी ?
(A) 25 Hz
(B) 50Hz
(C) 100 Hz
(D) 0.02 Hz
उत्तर- (B)

82. एक 100 KVA का तीन फेज वाला आल्टरनेटर 440 V पर बिजली की आपूर्ति कर रहा है और पूर्ण लोड शक्ति पर रहा है। शक्ति गुणक 0.8 है। आल्टरनेटर की लाइन करंट होगी:
(A) 100 A
(C) 200 A
(B) 164 A
(D) 284 A
उत्तर- (B)

83. दो पोल का अल्टरनेटर 300RPM’ पर चलता है। तो इसके द्वारा उत्पन्न आवृत्ति…………होगी।
(A) 5 Hz
(B) 50 Hz
(C) 100 Hz
(D) 150 Hz
(A)

84. एक हाइड्रो आल्टरनेटर के 20 पोल हैं और 3300 rpm पर घूर्णन करता है। इसकी आवृत्ति क्या होगी ?
(A) 600 Hz
(B) 500 Hz
(C) 550 Hz
(D) 660 Hz
उत्तर- (C)

85. 600 rpm पर घूमने वाले 8 ध्रुव अल्टरनेटर द्वारा आवृत्ति कितनी होगी?
(A) 20 Hz
(B) 40 Hz
(C) 60 Hz
(D) 80 Hz
(B)

86. एक 12 पोल, indel अल्टरनेटर की आवृति की गणना करें।
(A)50Hz
(B) 100 Hz
(C )150Hz
(D) 300 Hz
उत्तर- (A)

87. वाष्प टरबाइन में एक प्रमुख चालक पर आधारित दो-पोल alternator………..की आवृत्ति उत्पन्न कर सकता है।
(A) 3000 RPM पर 70 c/s
(B) 3000 RPM. पर 50 c/s
(C) 3000 RPM पर 60 c/s
(D) 3000 RPM पर 40 c/s
उत्तर- (B)

88. एक तीन फेज अल्टरनेटर के एक आर्मेचर में 120 स्लॉट हैं। अल्टरनेटर में आठ पोल हैं। इसका स्लॉट कोण क्या होगा?
(A) 12°
(B) 24°
(C) 36°
(E) 60°
उत्तर- (A)

89. एक alternator का fractional pitch 5/6 है। उसकी coil span कितनी होगी?
(A) 150 डिग्री
(C) 30 डिग्री
(B) 300 डिग्री
(D) 60 डिग्री
उत्तर- (A)

90. किसी आल्टरनेटर की चाल जब 3600 rpm से कम करके 1800 rpm की दी जाती है तब जेनरेटर का EMF लगभग कितना हो जाएगा?
(A) आधा
(B) दोगुना
(C) चार गुना
(D) एक चौथाई
उत्तर- (A)

For more Technician QuestionsClick Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top