Basic Electrical MCQ

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Electric Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these question is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

Basic Electrical MCQs

1. यदि करंट का मान लगातार एक क्षण से दूसरे क्षण परिवर्तित होता है, तो इसे क्या कहा जाता है?
(A) डायरेक्ट करंट
(C) प्रतिरोधी करंट
(B) अल्टरनेटिंग करंट
(D) विद्युत करंट
उत्तर- (B)

2.प्रत्यक्ष धारा के मामले में:
(A) समय के साथ करंट के परिमाण और दिशा में परिवर्तन
(B) विद्युत धारा का परिमाण स्थिर रहता है।
(C) समय के साथ करंट के परिमाण में परिवर्तन
(D) धारा के परिमाण और दिशा स्थिर रहती है
उत्तर- (D)

3. DC के मामले में
(A) धारा प्रत्यावर्ती दिशाओं में प्रवाहित होती है।
(B) धारा दोनों दिशाओं में प्रवाहित होती है।
(C) धारा की दिशा समय के साथ बदलती हैं
(D) धारा केवल एक ही दिशा में प्रवाहित होती है
उत्तर- (D)

4. शार्ट सर्किट होने पर किसी सर्किट में कितना करंट प्रवाहित होता है?
(A) शुन्य
(C) अपरिमित
(B) बहुत कम परिमित
(D) या तो (A) या (B)
उत्तर- ©

5. ओहा के नियम के अनुसार, R- के बराबर है।
(A) R
(B) R V
(C)
(D) VI
उत्तर- (C)

6.testing insulation के लिए किस धारा का
(A) DC
(C) AC
(B) पलसेटिंग करंट
(D) ओसिलेटिंग करंट
उत्तर- (A)

7. पानी भरी बाल्टी से जब विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तब दोनों ही डूबे हुए तारों के पास काफी बुलबुले देखे जाते हैं। इससे पता चलता है कि सप्लाई की किस्म है:
(A) AC
(C) AC & DC Both
(B) DC
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

8. दिष्ट धारा परिपथ (DC सर्किट) का शक्ति गुणांक. होता है।
(A) इकाई
(C) इकाई से कम
(B) शून्य
(D) इकाई से अधिक
उत्तर- (A)

9. ओम के नियम के अनुसार, विद्युत धारा किसके अनुक्रमानुपाती होती है?
(A) प्रतिरोध तथा वोल्टेज
(B) प्रतिरोध
(D) आवृत्ति
(C) वोल्टेज
उत्तर- (C)

10. ओम के नियम हेतु सही संबंध का चयन करें।
(A) R = V/I
(C) I=VR
(B) R=VI
(D)V=FR
उत्तर- (A)


WhatsApp Button

11. एक न्यूटन मीटर निम्न में से किसके बराबर होता है?
(A) पाँच-जूल
(B) एक वाट
(C) एक जूल-सैकड
(D) एक जूल
उत्तर- (D)

12. ओहम नियम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन है?
(A) धारा/विभव अंतर नियतांक
(B) विभव अंतर/धारा नियतांक
(C) विभव अंतर – धारा x प्रतिरोध
(D) धारा प्रतिरोध विभव अंतर
उत्तर- (D)

13. ओम के नियम के अनुसार, परिपथ धारा होता है।
(A) प्रतिरोध
(C) वोल्टता की मात्रा
(B) विशिष्ट प्रतिरोध
(D) प्रतिरोध
उत्तर- (A)

14. ओम के नियम अनुसार
(A) करंट, वोल्टेज के आनुपातिक होता है।
(B) प्रतिरोध का तापमान निरंतर होना चाहिए।
(C) बोल्टेज निरंतर रहता है और करंट बदलता रहता है
(D) करंट वोल्टेज के व्युत्क्रमानुपाती है
उत्तर- (A)

15. ओहम के नियम का सूत्र क्या है?
(A) I=V×R
(B) I=V-R
(C)V=R×1
(D) R=IxV
उत्तर- (C)

16. ओम नियम को प्रदर्शित करने वाला वक्र कौन सा है?
(A) सीधी रेखा
(B) अण्डाकार
(C) परवलयिक
(D) गैर-रैखिक
उत्तर- (A)

17. प्रतिरोध की इकाई है-
(A) ओम
(C) एम्पीयर
(B) हेनरी
(D) एम्पीयर सैकंड
उत्तर- (A)

18. प्रतिरोध में बहती धारा की मात्रा पर अवलंबित है।
(A) सिर्फ प्रयुक्त वोल्टता पर
(B) प्रतिरोध का ओमीय मूल्य
(C) प्रतिरोध के प्रयुक्त वोल्टता तथा ओमीय मूल्य पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C)

19. एक कंडक्टर का गुण जो इसके माध्यम से धारा के प्रवाह का विरोध करता है, उसे कहा जाता है:
(A) वोल्टेज
(B) प्रवाहकत्व
(C) धारा
(D) प्रतिरोध
उत्तर- (D)

20. (ओम) इकाई है
(A) प्रतिरोध (R)
(B) प्रेरक रिएक्टन्स (XL)
(C) कैपेसिटिव रिएक्टन्स (Xc)
(D) ऊपर के सभी
उत्तर- (D)

Join us on Telegram

21. ओम का नियम निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है?
(A) गैर-रैखिक परिपथों पर
(B) केवल DC परिपथों पर
(C) केवल AC परिपथों पर
(D) AC और DC दोनों परिपथों पर
उत्तर- (D)

22. ओम का नियम लागू किया जा सकता है।
(A) दिष्टकारी पर
(B) प्रतिरोध पर
(C) जीनर डायोड पर
(D) ट्रांसफार्मर पर
उत्तर- (B)

23. निम्न में से क्या, ओम के नियम का पालन नहीं करता?
(A) अर्द्धचालक
(C) धर्मिस्टर
(B) ट्रांजिस्टर
(D) इन सब
उत्तर- (d)

24. ओहम का नियम किस पर लागू नहीं होता है?
(C) उच्च वोल्टेज परिपथ
(D) A.C. परिपथ
(A) अर्द्धचालक
(B) इलेक्ट्रॉन के प्रतिरोध
उत्तर- (A)

25. निम्नलिखित में से कौन सा एक निष्क्रिय घटक नहीं है?
(A) डायोड
(B) प्रतिरोध
(C) संधारित्र
(D) प्रेरक
उत्तर- (A)

26. किसी विद्युत परिपथ में प्रतिरोधक का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
(A) विद्युत धारा का प्रवाह घटाने के लिए
(B) विद्युत धारा का प्रवाह रोकने के लिए
(C) विद्युत धारा का प्रवाह परिवर्तित करने के लिए
(D) विद्युत धारा का प्रवाह बढ़ाने के लिए
उत्तर- (A)

27. स्थिरांक अनुप्रयुक्त वोल्टेज के लिए-
(A)LR के सीधी समानुपातिक है।
(B) LR के व्युत्क्रमानुपाति है।
(C) I=R
(D) R में बदलाव के बावजूद | स्थिर है।
उत्तर- (B)

28. परिपथ ए.सी. हो या डी.सी. किसी इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट से प्रवाहित धारा का परिमाण घटाने में सबसे प्रभावी होता है।
(A) प्रेरक
(B) प्रतिरोधक
(D) चालक
(C) कैपेसिटर
उत्तर- (B)

29. रेजिस्टेंस का रेसिप्रोकल होता है।
(A) कंडक्टैंस
(B) ससेप्टेन्स
(C) इम्पीडेन्स
(D) रेस
उत्तर- (A)

30. कंडक्टंस को किसके व्युत्क्रमानुपातिक रूप में परिभाषित किया गया है:
(A) संवेदनशीलता
(C) समाई
(B) प्रेरण
(D) प्रतिरोध
उत्तर- (D)

31. पृथ्वी का प्रतिरोध है।
(A) असीमित
(C) 1 Ω
(B) 1 MΩ
(D) शून्य
उत्तर- (D)

32. विद्युत के प्रति शरीर का प्रतिरोध जितना अधिक होगा, उतना व्यक्ति को नुकसान होगा।
(A) कम
(B) अधिक
(C) विद्युत पर प्रतिरोध का प्रभाव नही
(D) बराबर
उत्तर- (A)

33. विशिष्ट प्रतिरोध की एसआई (अंर्तराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली) इकाई है-
(A) ओहम-सेंटीमीटर
(C) ओहम-मीटर
(B) माइक्रो ओहम-सेंटीमीटर
D) ओहम-वर्गमीटर
उत्तर- (C)

34. किसी पदार्थ के 1 सेमी की लंबाई तथा 1 सेमी’ अनुभागीय या किसी विशेष पदार्थ के मीटर घन के विपरीत पृष्ठों के बीच प्रतिरोध को ………. कहा जाता है
(A) रियेक्टस
(C) इन्डक्टांस
(B) कैपसिटेन्स
(D) विशिष्ट प्रतिरोध
उत्तर- (D)

35. एक पदार्थ के एक इकाई घन के विपरित तरफों के बीच पारित होने पर करंट में पैदा हुए प्रतिरोध को के रूप में परिभाषित किया जाता है।
(A) पदार्थ का चुंबकीय प्रभाव
(B) पदार्थ का चालकत्व
(C) पदार्थ का अधिष्ठापन / अनुगम
(D) पदार्थ का विशिष्ट प्रतिरोध
उत्तर- (D)

36. कंडक्टर की लंबाई और अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल क्रमश…………. होने पर कंडक्टर की विद्युत प्रतिरोधकता इसके प्रतिरोध के बराबर होगी।
.(A) 1 मी और 1 सेमी
(C) I मी और 2 मी
(B) 1 मी और 1 मी
(D) 1 मी और 2 सेमी
उत्तर- (B)

37. निम्नलिखित में से किस पर कंडक्टर का प्रतिरोध विपरीत ढंग से बदलता है?
(A) तापमान
(C) लंबाई
(B) प्रतिरोधकता
(D) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्र
उत्तर- (D)

38. किसी तार की प्रतिरोधकता निम्नलिखित पर निर्भर करती है-:
(A) लंबाई पर
(B) अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
(C) पदार्थ पर
(D) इन सब
उत्तर- (d)

39. किसी तार का प्रतिरोध निम्नलिखित के व्युत्क्रमानुपाती है।
(A) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
(B) इसकी लंबाई
(C) इसकी प्रतिरोधकता
(D) तापमान
उत्तर- (A)

40. यदि हम किसी वायर के………… .को दुगुना करते हैं तो उसका प्रतिरोध जाएगा।
दुगुना हो
(A) क्षेत्रफल
(B) तापमान
(C) लंबाई
(D) भार
उत्तर- (C)

41. किसी धातु के एक समान चालक का प्रतिरोध अनुक्रमानुपाती होता है।
के
(A) द्रव्यमान
(C) चौड़ाई
(B) लंबाई
(D) ऊंचाई
उत्तर- (B)

42. एक खराब बिजली के कनेक्शन-
(A) का प्रतिरोध सामान्य प्रतिरोध से कहीं अधिक होगा
(B) में से जब सामान्य धारा प्रवाहित होगी, तो अत्यधिक ऊष्मा उत्पन्न हो सकती है
(C) लोड के लिए सामान्यतः उपलब्ध कुल ऊर्जा घट सकती है
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (D)

43. दिये हुए चित्र में किरचॉफ के धारा नियम के अनुसार धाराओं में संबंध है-
(A) i =i=j=i=i,
(B)i,+i+i=i+i
(C)i-i=i-i-i
(D)i, +i,=i,+i+i
उत्तर- (D)

44. किसी वोल्टेज स्त्रोत से कई लैम्प समान्तर में लगे हैं, एक लैम्प यदि जल जाए, तब अन्य सभी लैम्प-
(A) धीमी रोशनी देंगे
(C) अधिक रोशनी देंगे
(B) प्रभावित नहीं होंगे
(D) बुझ जाएंगे.
उत्तर- (B)

45.. पृथ्वी का प्रतिरोध कितना है?
(A) 1 MΩ
(B) 20MΩ
(C) अनंत
(D) लगभग शून्य
उत्तर- (4)

46. एक या एक से अधिक विद्युतवाहक बल (emf) स्त्रोतों से युक्तजाल कहलाता है-
(A) निष्क्रिय जाल
(C) रेखीय जाल
(B) सक्रिय जाल
(D) अरेखीय जाल
उत्तर- (B)

47. किरचौफ के करेंट के अनुसार, एक समुहित पैरामीटर सर्किट में किसी नोड से निकलने वाले करेंट का बीजगणितीय योग के बराबर होता है।
(A) शून्य
(B) यूनिटी
(C) अनंत
(D) सर्किट में वोल्टेज का मान कम हो जाता है।
उत्तर- (A)

48. एक बंद लूप में, घटकों में वोल्टेजपात का योग किसके होता है?
(A) अनुप्रयुक्त वोल्टेज
(B) अनुप्रयुक्त वाल्टेज का आधा
(C) शून्य
(D) अनुप्रयुक्त वोल्टेज का दोगुना
उत्तर- (A)

49. KVL निम्न में से किस सिद्धांत पर आधारित है?-
(A) संवेग का संरक्षण
(B) द्रव्यमान का संरक्षण
(C) आवेश का संरक्षण
(D) ऊर्जा का संरक्षण
उत्तर- (D)

50. किसी भी परिपथ के नोड बिंदु या जंक्शन पर सभी धाराओं बीजगणितीय योग होगा।
(A) शून्य
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
उत्तर- (A)

51. वह टर्मिनल जहाँ तीन या अधिक शाखाएँ मिलती हैं के रूप में जाना जाता है।
(A) नोड
(C) एनोड
(B) टर्मिनल
(D) कैथोड
उत्तर- (A)

52. नेटवर्क की अनेक शाखाओं द्वारा बन्द एक बंद पथ को कहते है?
(A) परिपथ
(C) जंक्शन
(B) शाखा
(D) लूप
उत्तर- (D)

53. किरचॉफ का नियम • वाले सर्किट पर लागू नहीं होता है।
(A) लम्ड पैरामीटर
(B) पैसिव एलिमेंट
(C) डिस्ट्रिब्यूटेड पैरामीटर
(D) नॉन-लीनियर रेसिस्टेंस
उत्तर- (C)

54. मोटर परिपथ में, धारा का प्रवाह द्वारा समझा जाता है।
(A) ओम का नियम
(B) किरचॉफ का नियम
(D) फैराडे का नियम
(C) जूल का नियम
उत्तर- (B)

55. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व गतिशील तत्व कहलाता है?
(A) R
(B)L
(C)C
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर- (D)

56. DC परिपथ में ऊर्जा के गुणन के बराबर होता है। [
(A) वोल्टेज और प्रतिरोध
(B) वोल्टेज और आवृत्ति
(C) वोल्टेज और करंट
(D) करंट और प्रतिरोध
उत्तर- (C)

57. निम्न संबंधों में से कौनसा सही नहीं है?
(A) P = V R2
(C) / =, P VR
(E) इनमे से कोई नहीं
(D) V=NPR
| उत्तर- (A)

58. निम्नलिखित में से पावर की इकाई है?
(B) वोल्ट
(D) ऐम्पियर
(A) वाट
(C) प्रतिरोध
उत्तर- (a)

59.ओम के नियम के अनुसार, शक्ति के लिए व्यंजक क्या है?
(B) P=VR
(D) P=V-R
(A) P=V/I
(C) P=FR
उत्तर- (C)

60. विद्युत शक्ति की एस.आई. (SI) इकाई क्या है?
(A) जूल
(C) किलोवाट
(B) कूलाम
(D) एच.पी. (HP)
उत्तर (D)

61. एक वॉट किसके बराबर होता है?
(A) एक जूल
(B) एक जूल प्रति सेकंड
(C) एक जूल प्रति कुलम्ब
(D) एक कुलम्ब के चलने में हुए कार्य
उत्तर- (B)

62. एक किलो वॉट, के बराबर होता है।
(A) 1.1 HP
(B) 1.34 HP
(C) 1.5 HP
(D) 1.66 HP
उत्तर (B)

63. एक HP (हॉर्सपावर) कितने के बराबर होता है?
(A) 746 वाट
(C)744 वाट
(B)745 वाट
(D) 743 वाट
| उत्तर- (A)

64. एक मीट्रिक अश्व शक्ति के बराबर होती है।
(A) 736 W
(B) 746 W
(C) 1000 W
(D) 1520 W
उत्तर- (A)

65. 220 VAC सप्लाई (आपूर्ति) के एक टन एयर कंडीशन की सामान्य अनुमानित रेटिंग क्या है?
(A) 1600 W
(C) 600 mW
(B) 2400 kW
(D) 2000 MW
| उत्तर- (A)

66. जब प्रत्यावर्ती धारा ओमीय प्रतिरोध से बहता है विद्युत शक्ति का उष्मा में रूपांतरित होती है।
(A) यथार्थ शक्ति
(C) प्रतिघाती शक्ति
(B) आभासी शक्ति
(D) तापन शक्ति
उत्तर- (A) जब

67. इनमें से कौन सा विकल्प जूल के नियम को सही ढंग से निरूपित करता है (जहाँ धारा को R प्रतिरोध को तथा समयावधि को निरूपित करते हैं ?
(A) PRtJ
(C) FREJ
(B) IR J
(D) FRtJ
उत्तर- (D)

68. किसी कंडक्टर में की वजह से इलेक्ट्रिक करेंट गुजरने पर ऊष्मा उत्पन्न होती है।
(A) रिएक्टेंस
(C) कैपेसिटें
(B) इम्पीडेंस
(D) रेसिस्टेंस
उत्तर- (D)

69. एक चालक में पैदा हुई ऊष्मा किसके वर्ग के समानुपती होती है?
(A) शक्ति
(B) प्रतिरोध
(C) करेंट
(D) तापमान
उत्तर- (C)

70. कंडक्टर में विकसित ऊष्मा के अनुपात में है।

(A) पॉवर स्कवेर
(C) करंट स्कवेर
(B) प्रतिरोध स्कवेर
(D) समय स्कवेर
उत्तर – (C)

71. ऊष्मा की व्यवहारिक इकाई क्या है?
(A) जूल
(B) न्यूटन (D) सेंटीग्रेड
(C)
उत्तर- (C)

72. 1kWh विद्युत ऊर्जा के बराबर होती है।
(A) 3600 W (C) 3600 J
(B) 860 kcal
(D) 4186J |
उत्तर- (B)

74. विद्युत ऊर्जा का यूनिट ….. है।
(A) 1 KWh
(B) 2KWh
(C) 3KWh
(D) 1.5 KWh
उत्तर- (A)

75. वैद्युत ऊर्जा की इकाई है-
(A) वाट घंटा
(C) वाट सेकंड
(B) वोल्ट एम्पीयर घंटा
(D) जूल घंटा
उत्तर- (B)

76. विद्युत ऊर्जा की इकाई हैं।
(A) जूल
(C) किलोवाट/घण्टा
(B) वाट-सेकंड
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (C)

77. BOT यूनिट को यह भी कहा जाता है।
(A) WH
(C) WATT
(B) KWH
(D) KV
उत्तर- (B)

78. इलेक्ट्रॉन वोल्ट की एक इकाई है।
(A) धारा
(C) ऊर्जा
(B) चार्ज
(D) शक्ति
उत्तर- (C)

79. उष्मा की व्यावहारिक इकाई ……….. में व्यक्त की जाती है।
(A) जूल
(B) सेल्सियस
(C)कैरी
(D) सेंटीग्रेड
उत्तर- (A)

80. दी हुई बी.ए. (VA) रेटिंग में कोर (core) के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल (क्रोस सेक्शन एरिया) को कम करने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाना चाहिए?
(A) उच्च मिश्र चादर
(B) डायनमो शीट
(C) सामान्य लोहा चादर
(D) स्टॉली शीट
उत्तर- (A)

81. जब रिमोट ‘ऑन’ व ‘ऑफ’ उपयोग किए जाते है तो रिमोट ‘ऑफ’ बटन को मौजूदा ‘ऑफ’ बटन के साथ कैसे कनेक्ट किया जाना चाहिए?
(A) श्रेणी (सिरीज) में
(B) श्रेणी (सिरीज) व समानांतर (पैरलल) में
(C) समानांतर (पैरलल) में
(D) ब्रिज परिपथ गठन में
उत्तर- (A)

82. सर्किट जिसकी पॉवर आपूर्ति वोल्टेज 125 V है और श्रेणी में समरूप प्रतिरोध 10052 है उसके लिए कुल कितने करंट की आवश्यकता होती है?
(A) IA
(C) 1.5A
(B) 1.25A
(D) 2A
| उत्तर- (B)

83. एक 11 ओम के प्रतिरोध के लिए पॉवर आपूर्ति करती 12v बैट्री के लिए आवश्यक करंट की मात्रा क्या है?
(A) 1.09A
(B) 1.59A
(C) 1.89A
(E) 2.18A
(D) 2A
उत्तर- (A)

By
85. किसी सर्किट में 20 ओम का रेसिस्टर 0.5A का करेंट प्रवाहित करता है। पूरे रेसिस्टर में वोल्टेज ……..है।
(A)5V
(B) 10 V
(C) 15V
(D) 20 V
3- (B)

86. एक 1 मिमी व्यास के तार का अनुप्रस्थ परिच्छेद क्षेत्र
(A) 1 मिमी
(C) 0.78 मिमी र
(B) 1 सेमी
(D) 0.87 मिमी
उत्तर- (C)

87. 250 V पर मूल्यांकित 500 W और 200 W के दो बल्बों का प्रतिरोध अनुपात …होगा।
(A)5:2
(C)3:2
(B) 2:5
(D)2:3
उत्तर- (B)

88. यदि 120 V पर चलने वाले टोस्टर का प्रतिरोध 6052 है। शक्ति कितनी होगी?
(A) 240 W
(B) 480 W
(C) 8.64 x 10 W
(D) 2W
उत्तर- (A)

89. एक हीटर 250 वोल्ट पर 4 एम्पीयर का करेंट पैदा करता हैं कितनी बिजली खर्च करता है?
(A) 2 किलोवाट
(B) 1 किलोवाट
(C) 8 किलोवाट
(D) 6 किलोवाट
उत्तर- (B)

90. एक ‘200W, 200V’ लैंप का प्रतिरोध क्या होगा?
(Α) 100 Ω
(B) 200 Ω
(C) 300 Ω
(D) 400 Ω
उत्तर- (B)

91. 50 वोल्ट DC सप्लाई की फ्रीक्वेंसी है-
(A) 50 साइकल्स /मिनट
(B) 2 साइकल्स /मिनट
(C) शून्य साइकल्स / सेकण्ड (E)
(D) 50
उत्तर- (c)

92. 10A, 230 V आपूर्ति स्त्रोत से जुड़े विद्युत हीटर की इनपुट शक्ति क्या होगी?
(A) 2300 W
(B) 23 W
(C) 0 W
(D) 230W
उत्तर- (A)

For more Technician QuestionsClick Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top