Basic Electronics MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Electric Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these question is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Basic Electronics Questions
1. सिलिकॉन न्यूक्लियर के सबसे बाहरी कक्ष में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 14
उत्तर- (B)
2. वह कौन-सा कॉम्पोनेन्ट है, जिसका प्रयोग एक सेमीकंडक्टर के रूप में होता है?
(b) चाँदी
(c) सिलिकॉन
(d) एल्युमीनियम
(a) ताँबा
उत्तर- (C )
3. जर्मेनियम कॉम्पोनेन्ट में वैलेंस इलेक्ट्रॉन्स की संख्या होती है।
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 2
उत्तर- (B)
4. उस कॉम्पोनेन्ट का नाम बताइए जो ‘ टाइप’ किस्म के सेमीकंडक्टर के निर्माण हेतु एक अशुद्धता के रूप में प्रयोग होता है
(a) गैलियम
(b) बोरोन
(c) एल्युमीनियम
(d) आर्सेनिक
उत्तर- (A)
5. जर्मेनियम कॉम्पोनेन्ट की डिप्लेशन लेयर होती है।
(a) 0.7 वोल्ट
(b) 0.6 वोल्ट
(c) 0.5 वोल्ट
(d) 0.3 वोल्ट
उत्तर- (D)
6. सिलिकॉन पदार्थ का डिप्लेशन लेयर है।
(a) 0.7 वोल्ट
(c) 0.3 वोल्ट
(b) 0.5 वोल्ट
(d) 0.2 वोल्ट
उत्तर- (A)
7. सिलिकॉन p- जंक्शन डायोड की 25°C तापमान पर बैरियर वोल्टता होती है
(a) 0.3 वोल्ट
(b) 0.5 वोल्ट
(c) 0.7 वोल्ट
(d) 1.0 वोल्ट
उत्तर- (C )
8. सेमीकंडक्टर पदार्थ न कंडक्टर है और न इंसुलेटर पदार्थों की चालकता बढ़ायी जा सकती है
(a) अशुद्ध अणुओं को हटाकर
(b) शुद्ध अणुओं को जोड़कर
(c) अशुद्ध अणुओं को जोड़कर
(d) वोल्टेज का प्रयोग कर
उत्तर- (B)
9. यदि चालन बैण्ड तथा संयोजी बैण्ड के बीच की दूरी 1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट हो, तो यह संयोजन निम्न में से किस पदार्थ को दर्शाता है?
(a) इंसुलेटर
(c) सेमीकंडक्टर
(b) कंडक्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C )
10. डायोड की मुख्य विशेषता यह है कि
(a) यह केवल एक ही दिशा में धारा का प्रभावी प्रवाह होने देता है.
(b) इसमें से अधिकांश धारा तब प्रवाहित होती है, जब यह विपरीत दिशा में बायस्ड होता है
(c) फॉरवर्ड बायस्ड दिशा में इसमें से धारा प्रवाह नहीं होता
(d) इसमें कैथोड से एनोड की ओर धारा प्रवाह होता है।
उत्तर- (C)
11. डायोड की फॉरवर्ड बायस अवस्था में ‘ टाइप’ के पदार्थ से कुछ मुक्त इलेक्ट्रॉन्स निकलकर ‘p-टाइप’ के पदार्थ में प्रवेश कर जाते हैं। ये मुक्त इलेक्ट्रॉन ‘p-टाइप’ के पदार्थ
(a) एकत्र हो जाते हैं।
(b) ‘रिक्तियों’ (holes) के साथ पुनर्मिलन क्रिया करते हैं
(c) से बिना किसी प्रभाव के पार निकल जाते हैं।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)
12. प्राकृतिक रूप से प्राप्त शुद्ध सिलिकॉन एवं जर्मनियम पदार्थ का क्या कहते हैं?
(a) चालक पदार्थ
(b) इन्ट्रिन्सिक अर्द्धचालक पदार्थ
(c) एक्सट्रिन्सिक अर्द्धचालक पदार्थ
(d) अचालक पदार्थ
उत्तर- (B)
13. p- जंक्शन की ब्रेकडाउन स्थिति के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) इसमें रिवर्स बायस में धारा तीव्रता से बढ़ती है
(b) इसमें फॉरवर्ड बायस में धारा तीव्रता से बढ़ती है
(c) इसमें फॉरवर्ड बायस में वोल्टेज तीव्रता से बढ़ती है
(d) इसमें रिवर्स बायस में वोल्टेज तीव्रता से बढ़ती है।
उत्तर- (A)
14. डायोड में, वह धारा जो बिना क्षति के अपने में से प्रवाह को गुजार सकता है, वह कहलाती है।
(a) अधिकतम रिवर्स धारा
(b) अधिकतम फॉरवर्ड धारा
(d) अधिकतम लोड धारा
(c) अधिकतम सर्ज धारा
उत्तर- (C )
15. डायोड शब्दावली में पी.आई. वी. (PIV) का विस्तृत रूप
(a) पीक इन्सटैनटेनियस वोल्टेज
(b) पोलैरिटी आईडिएन्टीफिकेशन वैल्यू
(c) पीक इन्वर्स वोल्टेज
(d) पीक इन्वर्स वैल्यू
उत्तर- (C )
16. किसी डायोड पर फॉरवर्ड बायस आरोपित करते ही उसके परिपथ में एक उच्च मानक धारा प्रवाहित होने लगती है, यह धारा कहलाती है।
(a) सर्ज धारा
(b) प्रत्यावर्ती धारा
(c) दिष्ट धारा
(d) विसर्जन धारा
उत्तर- (A)
17. डायोड आदि ठोस अवस्था युक्तियों में एक अवगुण यह है कि यदि उनका तापमान एक सुरक्षित मान (75°C) से अधिक हो जाए, तो वे बेकार हो जाती हैं। तकनीकी भाषा में यह प्रक्रिया कहलाती है।
(a) रिवर्स बायसिंग
(c) पोटेन्शियल बैरियर
(b) ड्रॉफ्टिंग
(d) थर्मल रनवे
उत्तर- (D)
18. एकल हरे रंग की एल.ई.डी. की फॉरवर्ड वोल्टेज ड्रॉप ‘है।
(a) 1.8 वोल्ट
(b) 2.0 वोल्ट
(c) 2.2 वोल्ट
(d) 2.1 वोल्ट
उत्तर- (D)
19. आजकल बल्ब के स्थान पर निम्न वोल्टेज पर कार्य करने वाली ठोस अवस्था युक्ति प्रयोग की जाती है, उसका नाम है।
(a) जीनर डायोड
(c) लाइट एमिटिंग डायोड
(b) p-n डायोड
(d) फोटो कण्डक्टिव डायोड
उत्तर- (C )
20. जीनर डायोड में
(a) p-क्षेत्र की डोपिंग अधिक होती है
(b) n-क्षेत्र की डोपिंग अधिक होती है।
(c) p तथा n दोनों क्षेत्र की डोपिंग अधिक होती है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C )
21. निम्न में से किसका प्रयोग लाइट कण्ट्रोल स्विचों में किया जाता है?
(a) टनल डायोड
(c) फोटो डायोड
(b) जीनर डायोड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C )
22. चित्र में किस डायोड को प्रदर्शित किया गया है?
(a) जीनर डायो
(c) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
(b) फोटो कण्डक्टिव डायोड
उत्तर- (B)
23. रेक्टिफायर परिपथ में प्रयुक्त युक्ति है।
(d) p-n जंक्शन डायोड
(a) ट्रांजिस्टर
(b) थायरिस्टर
(c) डायोड
(d) ये सभी
उत्तर- (C )
24. रेक्टिफायर के आउटपुट पर प्राप्त सिग्नल की प्रकृति होती है।
(a) पल्सयुक्त
(b) वर्गाकार
(c) सॉ-टूथ
(d) त्रिभुजाकार
उत्तर- (A )
25. रेक्टिफायर का प्रयोग निम्न में से कहाँ किया जाता है?
(a) पावर सप्लाई में
(b) रेडियो सिग्नल डिटेक्टर के रूप में
(c) ए.सी. को डी.सी. में बदलने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D)
26. रेक्टिफायर परिपथ में प्रयुक्त डायोड
(a) फॉरवर्ड बायस में धारा प्रवाह करता है
(b) रिवर्स बायस में धारा प्रवाह करता है।
(c) फॉरवर्ड बायस में खुले स्विच की भाँति कार्य करता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
27. एक हाफ वेव रेक्टिफायर में प्रयुक्त डायोड का एनोड किस बायस में धनात्मक होता है?
(a) फॉरवर्ड बायस
(c) शून्य बायस
(b) रिवर्स बायस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
28. हाफ वेव रेक्टिफायर के लिए औसत वोल्टेज मान होता है
(a) 0.318VI
(c) 0.512VT.
(b) 0.787Vm
(d) 0.858 Vm
उत्तर- (a)
29. हाफ वेव रेक्टिफायर परिपथ में कितने डायोड प्रयुक्त किए जाते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर- (A)
30. हाफ वेव रेक्टिफायर में पूर्ण तरंग रेक्टिफायर की तुलना में रिपिल का मान होता है
(a) कम
(b) अधिक
(c) बराबर
(d) अनिर्धारित
उत्तर- (B)
31. दो डायोड वाले फुल वेव रेक्टिफायर की अपेक्षा ब्रिज रेक्टिफायर का लाभ यह है कि
(a) रिपिल आवृत्ति उच्च होती है।
(b) डी.सी. आउटपुट स्तर उच्च होता है।
(c) भारी ट्रांसफॉर्मर से छुटकारा मिल जाता है।
(d) प्रत्येक डायोड आधी भार-धारा वहन करता है।
उत्तर- (C)
32. फुल वेव रेक्टिफायर में दो डायोडों का प्रयोग करने की स्थिति में किस प्रकार के ट्रांसफॉर्मर को प्रयुक्त किया जाता है?
(a) ऑटो ट्रांसफॉर्मर
(c) शक्ति ट्रांसफॉर्मर
(b) सेन्टर टैप्ड ट्रांसफॉर्मर
(d) धारा ट्रांसफॉर्मर
उत्तर- (B)
33. फुल वेव रेक्टिफायर का निर्माण निम्न में से कितने डायोड प्रयुक्त करके नहीं किया जा सकता है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) ये सभी
उत्तर- (B)
44. रेक्टिफायर परिपथ में एकसमान दिष्ट धारा प्राप्त करने हेतु उपयोग किया गया विद्युत परिपथ निम्न में से क्या कहलाता है?
(a) ऑसिलेटर
(c) एम्पलीफायर
(b) वोल्टेज रेगुलेटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
45. रेक्टिफायर से प्राप्त आउटपुट डी.सी. शक्ति तथा आरोपित ए.सी. शक्ति का अनुपात कहलाता है
(a) वोल्टेज रेगुलेशन
(b) रिपिल फैक्टर
(c) रेक्टिफायर दक्षता
(d) रिपिल आवृत्ति
उत्तर- (C )
46. रेक्टिफायर से प्राप्त आउटपुट की शुद्धता की जाँच निम्न में से किसके द्वारा की जाती हैं?
(a) रेक्टिफायर दक्षता
(b) रिपिल फैक्टर
(c) रिपिल आवृत्ति
(d) वोल्टेज रेगुलेशन
उत्तर- (B)
47. हाफ वेव रेक्टिफायर के लिए उपयुक्त नहीं है।
(a) चोक इनपुट फिल्टर
(b) कैपेसिटर इन
(c) – फिल्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A )
48. श्रेणी प्रेरक फिल्टर में प्रेरक, लोड के साथ किस प्रकार संयोजित होता है?
(a) श्रेणी क्रम में
(b) समान्तर क्रम में
(C) श्रेणी या समान्तर क्रम में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
49. निम्न में से कौन-से फिल्टर में त्रि-स्तरीय फिल्ट्रेशन क्रिया सम्पन्न होती है?
(a) चोक इनपुट L-C फिल्टर
(b) पाई फिल्टर
(c) कैपेसिटर इनपुट फिल्टर
(d) श्रेणी इण्डक्टर फिल्ट
उत्तर- (B)
Transistor
1. ट्रांजिस्टर एक
(a) वोल्टता
(b) धारा
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C )
2. ट्रांजिस्टर्स में कलैक्टर धारा नियन्त्रित की
(a) कलैक्टर वोल्टेज द्वारा
(b) बेस धारा द्वारा
(c) कलैक्टर प्रतिरोध द्वारा
(d) ये सभी
उत्तर- (B )
3. जिन ट्रांजिस्टर्स में कंडक्शन केवल एक प्रकार के चार्ज कर्रिएर्स के द्वारा सम्पन्न होता है, वे ………………. कहलाते हैं।
(a) पोलर ट्रांजिस्टर्स
(b) बाइपोलर ट्रांजिस्टर्स
(c) यूनीपोलर ट्रांजिस्टर्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C )
4. “इन ट्रांजिस्टर्स में विद्युत धारा चालन होल्स तथा मुक्त इलेक्ट्रॉन दोनों प्रकार के आवेश वाहकों के द्वारा सम्पन्न होता है।” यह कथन निम्न में से किस ट्रांजिस्टर से सम्बन्धित है?
(a) यूनीपोलर ट्रांजिस्टर
(b) बाइपोलर ट्रांजिस्टर
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B )
5. वेक्यूम ट्यूब की तुलना में ट्रांजिस्टर का लाभ है
(a) इसमें ऊष्मा की आवश्यकता नहीं होती है
(b) इसका साइज कम तथा भार कम होता है
(c) पावर की खपत कम होती है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D)
6. ट्रांजिस्टर में कलैक्टर की डोपिंग……….. होती है।
(a) बेस से अधिक व एमीटर से कम
(b) एमीटर से अधिक
(c) बेस से कम
(d) एमीटर के बराबर
उत्तर- (A )
7. ट्रांजिस्टर में निम्न में से कौन-सा क्षेत्र सबसे बड़ा होता है?
(a) कलैक्टर
(b) बेस
(c) एमीटर
(d) ये सभी
उत्तर- (A)
8. ट्रांजिस्टर में सबसे कम व सबसे अधिक डोपिंग क्रमशः होती है।
(a) कलैक्टर तथा बेस में
(b) बेस तथा एमीटर में
(c) एमीटर तथा बेस में
(d) एमीटर तथा कलैक्टर में
उत्तर- (B)
9. ट्रांजिस्टर में जंक्शन व ‘टर्मिनल होते हैं।
(a) 3, 2
(b) 2, 2
c) 3,3
(d) 2, 3
उत्तर- (D)
10. ट्रांजिस्टर के चिन्ह में तीर का निशान
(a) एमीटर में इलेक्ट्रॉन करण्ट ‘की दिशा को दर्शाता है।
(b) एमीटर में होल करण्ट
(c) कलैक्टर में इलेक्ट्रॉन करण्ट
(d) कलैक्टर में होल करण्ट
उत्तर- (B)
11. n-p-n ट्रांजिस्टर को p-n-p ट्रांजिस्टर की तुलना में वरीयता दी जाती है, इसका कारण है।
(a) उच्च स्विचिंग गति
(b) पॉजिटिव सप्लाई प्रदान करना सरल होता है
(c) प्रचालन तापमान की बड़ी सीमा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C )
12. बाइपोलर ट्रांजिस्टर के टर्मिनल हैं।
(a) गेट (G), कलैक्टर (C) व सोर्स (S)
(d) ड्रेन (D), एमीटर (E) व बेस (B)
(b) सोर्स (S), कलैक्टर (C) व गेट (G)
(c) बेस (B), कलैक्टर (C) व एमीटर (E)
उत्तर- (C )
13. निम्न में से कौन-सी ट्रांजिस्टर की विशिष्टता है?
(a) एल्फा कट-ऑफ़ आवृत्ति
(b) पावर क्षय
(C) लीकेज धारा ये सभी
(d) ये सभी
उत्तर- (D)
14. निम्न में से कौन-सा ट्रांजिस्टर का मुख्य अवगुण है?
(a) वोल्टेज का उतार-चढ़ाव
(b) असमान अभिलक्षण
(c) ताप परिवर्तन का प्रभाव
(d) ये सभी
उत्तर- (D)
15. चित्र में कौन-सा एक इलेक्ट्रॉनिक अवयव दर्शाया गया है?
AC 128
(a) डायोड
(b) ट्रांजिस्टर
(c) थायरिस्टर
(d) फोटो ट्रांजिस्टर
उत्तर- (B)
16. ट्रांजिस्टर की धारा रेटिंग निर्भर करती है।
(a) ट्रांजिस्टर जंक्शनों के अनुप्रस्थ क्षेत्रफल पर
(b) मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर
(c) ट्रांजिस्टर की मानक वोल्टेज पर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (A)
17. किसी परिपथ में निम्न में से किस प्रकार से ट्रांजिस्टर को संयोजित किया जाता है?
(a) कॉमन कलैक्टर (CC)
(b) कॉमन-बेस (CB)
(c) कॉमन-एमीटर (CE)
(d) ये सभी
उत्तर- (D)
18. CE मोड में ट्रांजिस्टर के इनपुट व आउटपुट के बीच फेज अन्तर होता है।
(a) 0°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 270°
उत्तर- (C )
19. जब ट्रांजिस्टर का तापमान बढ़ता है, तब बेस-एमीटर रेसिस्टेन्स
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) शून्य हो जाता है
उत्तर- (B )
20. कॉमन एमीटर अभिविन्यास का पावर गेन होता है।
(a) 10 dB
(C) 37 dB
(b) 20 dB
(d) 48 dB
उत्तर- (C )
21. कॉमन एमीटर (CE) अभिविन्यास का फेज परिवर्तन होता है।
(a) 0°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 360°
उत्तर- (C )
22. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) कॉमन एमीटर का अधिकतम पावर मेन 1000 होता है।
(b) कॉमन-कलेक्टर का वोल्टेज गेन शून्य होता है।
(c) कॉमन बेस का उपयोग RF एम्प्लीफायर में किया जाता है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (B )
23. यदि एक ट्रांजिस्टर के एल्फा का मान 0.995 हो, तो उसका ‘बीटा’ ज्ञात कीजिए
(a) 150
(b) 165
(c) 199
(d) 173
उत्तर- (C)
24. एक ट्रांजिस्टर 100 माइक्रो ऐम्पियर की बेस करण्ट लेता है, जबकि कलैक्टर करण्ट का मान 10 मिली ऐम्पियर है। उसके ‘एल्फा’ तथा ‘बीटा’ का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 100, 0.99
(b) 90.1.12
(c) 120, 1.99
(d) 140, 2.55
उत्तर- (A)
25. फीडबैक प्रतिरोध वायसिंग परिपथ में बेस धारा पर निर्भर करती है।
(a) एमीटर धारा
(c) लीकेज धारा
(b) कलैक्टर धारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
26. निम्न में से किस वायसिंग विधि का उपयोग लीनियर एम्प्लीफिकेशन के लिए किया जाता है?
(a) फीडबैक प्रतिरोधक बायसिंग विधि
(b) बेस प्रतिरोधक बायसिंग विधि
(c) वोल्टेज डिवाइडर बायसिंग विधि
(d) एमीटर प्रतिरोधक बायसिंग विधि
उत्तर- (B)
27. ट्रांजिस्टर बायसिंग की वरीयता प्राप्त विधि है
(a) एमीटर बायसिंग
(b) वोल्टता-विभाजक बायसिंग
(C) बेस बायसिंग
(d) ‘a’ और ‘c’ दोनों
उत्तर- (B)
28. यदि ट्रांजिस्टर का एमीटर जंक्शन तथा कलैक्टर जंक्शन रिवर्स बायस में हो, तो ट्रांजिस्टर कार्य करेगा
(a) स्विच के रूप में
(b) एम्प्लीफायर के रूप में
(c) खुले स्विच के रूप में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C )
29. n-p-n ट्रांजिस्टर की कार्यप्रणाली एवं मुक्त इलेक्ट्रॉन प्रवाह की दिशा समान होती है
(a) डायोड के
(b) ट्रायोड वाल्व के
(c) जेनर डायोड के
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)
30. जब एक ट्रांजिस्टर को स्विच के रूप में प्रयुक्त करें, तो उसका ऑन/ऑफ टर्मिनल क्या होगा?
(a) कलेक्टर से बेस
(b) एमिटर से कलेक्टर
(c) कलेक्टर से एमिटर
(d) बेस से एमिटर
उत्तर- (C )
31. एम्प्लीफायर की कौन-सी श्रेणी में सबसे अधिक विकृति होती है?
(a) श्रेणी ‘A’
(b) श्रेणी ‘B’
(d) श्रेणी ‘AB’
(c) श्रेणी ‘C’
उत्तर- (C )
32. इनमें से कौन-से एम्प्लीफायर की दक्षता अधिकतम होती है?
(a) श्रेणी ‘A’ एम्प्लीफायर
(b) श्रेणी ‘B’ एम्प्लीफायर
(c) श्रेणी ‘AB’ एम्प्लीफायर
(d) श्रेणी ‘C’ एम्प्लीफायर
उत्तर- (D)
33. दिया गया आउटपुट सिग्नल किस एम्प्लीफायर से सम्बन्धित है?
(a) श्रेणी ‘A’
(b) श्रेणी ‘B’
(c) श्रेणी ‘C’
(d) श्रेणी ‘AB’
उत्तर- (B)
34. पुश- पुल एम्प्लीफायर देता है।
(d) 15 वाट
(a) अधिक लाभ
(b) कम शोर
(c) नगण्य हारमोनिक डिस्टॉर्शन
(d) ये सभी
उत्तर- (D)
35. पुश- पुल एम्प्लीफायर प्रचालित किया जा सकता है।
(a) वर्ग ‘A’ मोड पर
(b) वर्ग ‘B’ मोड पर
(c) वर्ग ‘AB’ मोड पर
(d) वर्ग ‘A’, ‘B’ एवं ‘AB’ मोड पर
उत्तर- (D)
36. वीडियो एम्प्लीफायर एम्प्लीफिकेशन करता है।
(a) 4 MHz से 7 MHz तक
(b) 2 MHz से 4 MHz तक
(c) 9 MHz से 14 MHz तक
(d) 10 MHz से 13 MHz तक
उत्तर- (A)
37. एम्प्लीफायर में प्रयुक्त कपलिंग केपेसीटर को रोकते हैं।
(a) ए.सी.
(b) डी.सी.
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)
38. इनमें से कौन-सा एम्प्लीफायर, पावर एम्प्लीफायरों के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) डायरेक्ट कपल्ड एम्प्लीफायर
(b) समान्तर एम्प्लीफायर
(c) पुश-पुल एम्प्लीफायर
(d) कॉम्प्लीमेण्ट्री सिमेट्री एम्प्लीफायर
उत्तर- (A)
IC IC IC IC
1. पावर इलेक्ट्रॉनिक्स युक्तियाँ कहलाती हैं
(a) ठोस अवस्था युक्ति
(b) ट्रांजिस्टर युक्ति
(c) बाइपोलर युक्ति
(d) ये सभी
उत्तर- (A)
2. निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति ‘स्विच’ की भाँति कार्य नहीं कर सकती है?
(a) डायोड
(b) ट्रांजिस्टर
(c) ट्रांसफॉर्मर
(d) आई.सी.
उत्तर- (C )
3. यूनीजंक्शन ट्रांजिस्टर में दो संयोजकों के बीच प्रतिरोध का मान …….. के बीच रखा जाता है।
(a)5kΩ से 10k Ω
(b) 10kΩ से 20/kΩ
(c) 20 k Ω से 30kΩ
(d) 15k Ω से 20k से
उत्तर-
4. UJT का उपयोग के रूप में किया जा सकता है।
(a) ऑसिलेटर
(d) इनमें से कोई नही
(c) निम्न आवृत्ति ऑसिलेटर
(b) टाइमर
(d) ये सभी
उत्तर- (D)
5. जब UJT का कलैक्टर टर्मिनल खुला (open) होता है, तब बेस टर्मिनल पर प्रतिरोध का मान होगा गया है?
(a) उच्च
(b) निम्न
(c) शून्य
(d) अनन्त
उत्तर- (A)
6. निम्न में से किस युक्ति की आन्तरिक संरचना में चार पर्तें नहीं होती हैं?
(a) UJT
(b) DIAC
(c) SCR
(d) TRIAC
उत्तर- (a)
7. निम्न युक्तियों में से बेस-1 तथा बेस-2 किस युक्ति से सम्बन्धित हैं?
(a) UJT
(c) SCR
(b) DIAC
(d) TRIAC
उत्तर- (a)
8. UJT का एक अनुप्रयोग
(a) फिल्टर सर्किट
(b) पावर एम्प्लीफायर
(c) रिलैक्सेशन ऑसिलेटर
(d) ज्यावक्रीय ऑसिलेटर
उत्तर-
9. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) FET का गेन अधिक होता है
(b) FET दो गेट्स के साथ भी बनाया जा सकता है।
(c) FET का आकार छोटा तथा दक्षता उच्च होती है।
(d) FET का इनपुट इम्पीडेन्स बहुत कम होता है।
उत्तर- (D)
10. गेट रिवर्स वोल्टेज बढ़ने से FET का डिप्लीशन क्षेत्र …. है।
(a) शून्य हो जाता है
(b) बढ़ जाता है।
(d) नियत रहता है
(c) घट जाता है।
उत्तर- (B)
11. पावर ब्रिजों का निर्माण निम्न में से किस युक्ति के द्वारा किया जाना सम्भव नहीं है?
(a) ट्रांजिस्टर
(b) थायरिस्टर
(c) IGBT
(d) MOSFET
(A)
12. फील्ड इफैक्ट ट्रांजिस्टर. ‘के तौर पर भी जाना जाता है।
(a) बाईपोलर ट्रांजिस्टर
(b) यूनीपोलर ट्रांजिस्टर
(c) करण्ट नियन्त्रित कैपेसिटर
d) विद्युत नियन्त्रित कैपेसिटर
उत्तर- (b)
13. गेट के खुले होने की स्थिति में SCR को ऑन करने के लिए सप्लाई वोल्टेज को ‘के बराबर करना होगा।
(a) रिवर्स वोल्टेज
(b) फॉरवर्ड वोल्टेज
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) ब्रेकओवर वोल्टेज
उत्तर- (c)
14. अच्छे SCR में एनोड तथा कैथोड के मध्य प्रतिरोध होता है।
(a) शून्य
(c) कम
(b) अनन्त
(d) अधिक
उत्तर- (b)
15. SCR में संयोजक सिरे कहलाते हैं।
(a) सोर्स, गेट तथा ड्रेन
(c) कैथोड, गेट तथा एनोड
(b) एमीटर, बेस तथा कलैक्टर
(d) इनमें से कोई नहीं
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c )
16. SCR का प्रयोग किया जा सकता है।
(a) एम्प्लीफायर के रूप में
(c) FET के रूप में
(b) रेक्टिफायर के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
17. SCR में लोड के द्वारा करण्ट जो क्रान्तिक मान से नीचे है, वह कहलाती है।
(a) गेट करण्ट
(c) होल्डिंग करण्ट
(b) फॉरवर्ड करण्ट
(d) लोड करण्ट
उत्तर- (a)
18. SCR का मुख्य अनुप्रयोग है
(a) मोटरों का गति नियन्त्रण
(c) फिल्टर सर्किट
(b) वोल्टता प्रवर्धक नियन्त्रण
(d) दोलिन (ऑसिलेटर) सर्किट
उत्तर- (a)
19. SCR के बन्द होने का कारण है।
(a) एनोड धारा का शून्य हो जाना
(b) गेट वोल्टेज का शून्य हो जाना
(c) गेट टर्मिनल रिवर्स बायस होना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (a)
20. SCR के बन्द होने पर परिपथ में प्रवाहित धारा होती है।
(a) शून्य
(b) निम्न लीकेज धारा
(d) फॉरवर्ड धारा
(c) उच्च लीकेज धारा
उत्तर- (b)
21. एस. सी. आर. का पूर्ण रूप है?
(a) सेमीकण्डक्टर रेक्टीफायर
(b) स्पीड कण्ट्रोल्ड रेक्टीफायर
(C) स्पेशल कण्डक्टर रेक्टीफायर
(d) सिलिकॉन कण्ट्रोल्ड रेक्टीफायर
उत्तर- (d)
22. एम.सी.आर. का प्रयोग करते हुए किसी मोटर की गति, परिवर्त द्वारा नियन्त्रित की जा सकती है?
(a) एस. सी. आर. की होल्डिंग करण्ट
(b) एस. सी. आर. के फायरिंग कोण
(c) लोड करण्ट
(d) गेट करण्ट
उत्तर- (d)
33. DIAG का उपयोग मुख्यतः किया जाता है?
(a) ऑटो बाहन की डिपर प्रणाली में
(b) मोटर्स की गति नियन्त्रण में
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c )
34. डायक किस दिशा में कार्य करने वाली अर्द्धचालक युक्ति है?
(a) फॉरवर्ड दिशा में
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(b) रिवर्स दिशा में
(d) केवल एक दिशा
(c )
35. एक श्रेणी चालक युक्ति जो दो SCR के तुल्य होती है
(a) IGBT
(b) UJT
(c) MOSFET
(d) TRIAC
उत्तर- (d)
36. TRIAC में टर्मिनल मार्किंग क्या है?
(a) सोर्स (S),गेट (G),ड्रेन (D)
(b) मेन टर्मिनल-1 (MT),मेन टर्मिनल-2 (MT), गेट(G)
(c) बेस (B),कलैक्टर (C),एमीटर (E)
(d) एनोड (1),एनोड (2)
उत्तर- (b)
37. R MOSFET में डिप्लीशन रीजन के बीच वाले रीजन को कहा जाता है।
(a) सब्स्ट्रेट
(b) चैनल
(c) बैरियर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
38. MOSFET की धारा चालन क्षमता होती है?
(a) कम
(c) नगण्य
(b) अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
39. निम्न में से पावर MOSFET की मुख्य विशेषता है ?
(a) कम डोपिंग की आवश्यकता
(b) उच्च संचार गति
(c) निम्न वोल्टेज पर उच्च कोटि की दक्षता
(d) ‘b’ और ‘c’ दोनों
उत्तर- (d)
40. निम्न में से धारा ट्रिगरिंग युक्ति नहीं है।
(c) GTO
(a) MOSFET
(b) SCR
(d) TRIAC
उत्तर- (a)
41. संचालन की गति के अनुसार, निम्न में से कौन-सा सही घटता हुआ क्रम है?
(a) पावर BJT पावर MOSFETIGBT SCR
(b) IGBT → पावर MOSFET पावर BITSCR →
(c) SCR→ पावर BJT IGBT पावर MOSFET
(d) पावर MOSFETIGBT पावर BJTSCR
उत्तर- (d)
42. “धनात्मक पल्स आरोपित करने पर GTO ऑन हो जाता है एवं ऋणात्मक पल्स आरोपित करने पर GTO ऑफ हो जाता है।” Gro की यह कार्यप्रणाली निम्न में से किस अवयव के समतुल्य है?
(a) फ्यूज
(b) सॉकेट
(c) स्विच
(d) सर्किट ब्रेकर
उत्तर- (c )
43. adjustable फ्रीक्वेंसी इन्वर्टर्स में प्रयोग किया जाता है।
(a) IGBT
(c) GTO
(b) BJT
(d) ये सभी
उत्तर- (c )
44. निम्न में से किस युक्ति में थायरिस्टर व ट्रांजिस्टर के गुण विद्यमान होते हैं?
(a) SCR
(c) ट्रायक
(b) डायक
(d) GTO
उत्तर- (d)
45. GTO का विस्तार है
(a) गेटिड ट्यूण्ड-ऑफ थायरिस्टर
(b) गेट टर्न-ऑफ स्विच
(c) गेन ट्रिगर्ड ऑफ ट्रांजिस्टर
(d) गेट ट्रिगरिंग ऑफ थायरिस्टर
उत्तर- (b)
46. GTO का एक अनुप्रयोग है
(a) ट्रिगर परिपथ
(c) इण्डक्शन हीटिंग
(b) सिग्नल डायोड
(d) दोलित्र (ऑसिलेटर)
उत्तर-
47. IGBT का विस्तार है
(a) इण्टीग्रेटिड गेट बाईपोलर ट्रांजिस्टर
(b) इनट्रिसिंक गेलियम बाईपोलर थायरिस्टर
(c) इन्सुलेटिड गेट बाईपोलर ट्रांजिस्टर
(d) इण्टीग्रेटिड गेन बाईपोलर थायरिस्टर
उत्तर- ©
48. IGBT का एक अनुप्रयोग हैं।
(a) इन्वर्टर
(c) UPS प्रणाली
(b) मल्टी-वाइब्रेटर
(d) लाउडस्पीकर
उत्तर- (c )
49. निम्न में से कौन-सी लीनियर आई.सी. है?
(a) एनालॉग आई.सी.
(b) डिजिटल
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
50. वोल्टेज रेगुलेटर के द्वारा प्राप्त डी.सी. आउटपुट का आयाम होता है।
(a) स्थिर
(b) परिवर्तनशील
(c) प्रारम्भ में स्थिर, बाद में परिवर्तनशील
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
51. रेगुलेटर आई.सी. 78XX सीरीज की अन्तिम दो संख्याएँ, इनमें से किसको प्रदर्शित करती हैं?
(a) इनपुट धारा को
(b) इनपुट वोल्टेज क
(c) आउटपुट धारा को
(d) आउटपुट वोल्टेज को
उत्तर- (d)
52. 3-पिन वोल्टेज रेगुलेटर आई.सी. के आउटपुट सिरों के आर-पार संधारित्र प्रयोग करने का उद्देश्य है।
(a) परिपथ की ऑन/ऑफ अवस्थाओं में विकसित क्षणिक दोलनों को बाइपास (bypass) करना
(b) भार-प्रेरकत्व के कारण दोलनों की उत्पत्ति रोकना
(c) रिपिल को दूर करना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (a)
53. दो / तीन टर्मिनल युक्त वोल्टेज रेगुलेटर आई.सी. कितनी लोड करंट को प्रदान करने में सक्षम होती है?
(a) 0.25 A
(b) 0.5 A
(c) 0.75 A
(d) 1A
उत्तर- (d)
DIGITEL ELECTRONICS
1. डेसीमल संख्या (64)10 को 2 से व्यक्त किया जा सकता है। इसके बाइनरी समतुल्य को निरूपित करने के लिए न्यूनतम कितने बाइनरी बिट्स आवश्यक हैं?
(a) 2
(b) 7
(c) 6
(d) 8
उत्तर- (B)
2. बाइनरी प्रणाली में प्रयुक्त किए जाने वाले डेसीमल अंक हैं
(a) 0-0
(c) 0-1
(b) 1-2
(d) 1-1
उत्तर- ©
3. 1 बाइट में कितने बिट होते हैं?
(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 1
उत्तर- ©
4. 1 का पूरक 0 तथा 0 का पूरक 1 होता है, तो (00011000) 2 का पूरक होगा
(a) (10000001)2
(c) (11110000) 2
(b) (11100111)2
(d) (00001111) 2
उत्तर- (B)
5. डेसीमल संख्या (16) 10 की समतुल्य बाइनरी संख्या है
(a) (01111) 2
(b) (10000)2
(c) (10001)2
उत्तर- (B)
6. 4 बिट्स का समूह कहलाता है
(d) (10010) 2
(a) बाइट
(c) किलोबाइट
(b) निबिल
(d) हेक्साबाइट
उत्तर- (B)
7. बाइनरी संख्या (10001000) 2 संख्या होगी की समतुल्य (equivalent) डेसीमल
(a) (156) 10
(b) (146) 10
(c) (139) 10
(d) (136) 10
उत्तर- (D)
8. बाइनरी संख्या (111010) की समतुल्य डेसीमल संख्या है।
(a) (52) 10
(b) (56) 10
(c) (58) 10
(d) (60) 10
उत्तर- ©
9. बाइनरी संख्या (0100) g
डेसीमल संख्या के समान है।
(a) (1) 10
(b) (2) 10
(c) (3) 10
(d) (4) 10
उत्तर- (D)
10. डेसीमल संख्या (8)10 बाइनरी संख्या के समान है।
(a) (1000) 2
(c) (0111)2
(b) (1001)2
(d) (0110)2
उत्तर- (A)
11. हेक्साडेसीमल संख्या में आधार संख्या है।
(a) 6
(b) 12
(c) 16
(d) 18
उत्तर- ©
12. हेक्साडेसीमल संख्या प्रणाली में अक्षर Dडेसीमल संख्या प्रकट करता है।
(a) D = 14
(b) D = 1
(d) D = 11
(c) D = 12
उत्तर- (B)
13. प्रमुख बाइनरी कोडिड डेसीमल कोड हैं।
(d) 8421
(a) 1248
(b) 2481
(c) 4286
उत्तर- (D)
14. कौन-सा लॉजिक गेट दोनों इनपुट ‘उच्च’ होने पर ‘0’ आउटपुट दर्शाता है?
(a) AND
(b) NAND
(c) OR
(d) Ex-NOR
उत्तर- (B)
15. निम्न में से बेसिक लॉजिक गेट का उदाहरण है?
(a) AND
(b) NAND
(c) NOR
(d) Ex-OR
उत्तर- (A)
16. वह कौन-सा लॉजिक गेट है जिसमें केवल दोनों इनपुट संकेत ‘उच्च’ होने पर ही आउटपुट ‘उच्च’ प्राप्त होता है?
(a) OR (d) NOR
(b) AND
(c) NAND
उत्तर- (B)
17. चित्र में प्रदर्शित वैद्युतिक परिपथ किस लॉजिक गेट के प्रचालन को निरूपित करता है?
(a) AND गेट
(c) NOR गेट
(b) NAND गेट
(d) OR गेट
उत्तर- (D)
18. निम्न में से कौन-सा गेट कॉम्प्लीमेन्ट आउटपुट प्रदान करता है?
(a) Ex-OR
(b) Ex-NOR
(d) NOR
(c) NOT
(D) NOR
©
19. निम्न में से कौन-सा बेसिक लॉजिक गेट नहीं है?
NOT
(b) NOR
(c) AND
(d) OR
उत्तर- (B)
20. निम्न में से कौन-सा लॉजिक गेट यूनिवर्सल गेट कहलाता है?
(a) Ex-OR
(b) NOR
(c) AND
(d) NOT
उत्तर- (B)
21. NOR गेट का अनुप्रयोग है
(a) अस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर
(b) बाइस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) मोनोस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर
उत्तर- (A)
22. यदि OR गेट के इनपुट A एवं B हैं, तो आउटपुट Y =…..
(a) Y = A.B
(c) Y = A + B
(b) Y = A- B
(d) Y = AB
उत्तर- (C )
23. यदि NAND गेट के इनपुट A एवं B हैं, तो आउटपुट Y =
(a) Y = AB
(c) Y = A + B
(b) Y = AB
(d) Y = A + B
उत्तर- (B)
24. NOR गेट के दो इनपुट (A एवं B) क्या हैं? यदि आउटपुट Y = 1
(a) A = 0, B = 0
(c) A = 1, B = 0
(b) A = 0. B = 1
(d) A = 1, B = 1
उत्तर- (A)
25. यदि X-OR गेट को दो इनपुट A व B दी गई हैं तब इसकी आउटपुट Y होगी?
(a) Y = A + B
(b) Y = AB + AB
(c) Y = AB + AB
(d) Y = AB + AB
उत्तर- (C )
27. निम्न में से किस गेट में दो या दो से अधिक स्विच समान्तर क्रम में संयोजित रहते हैं?
(a) NOT गेट
(c) OR गेट
(b) AND गेट
(d) NOR गेट
उत्तर- (C )
28. D फ्लिप-फ्लॉप में D = 1 तथा CLK = 1 होने पर आउटपुट होगा
(a) 0
(b) 1
(c) Qn +1
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
29. RS फ्लिप फ्लॉप से निर्माण किया जा सकता है
(a) JK फ्लिप फ्लॉप का
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(b) D फ्लिप फ्लॉप का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C )
30. फ्लिप फ्लॉप की आधारभूत इकाई है।
(a) लैंच
(b) रजिस्टर
(c) काउण्टर
(d) ये सभी
उत्तर- (A )
31. निम्न चित्र में कौन-सा लॉजिक परिपथ दर्शाया गया है
(a) फुल एडर
(c) फुल सब्ट्रैक्टर
(b) हाफ एडर
(d) हाफ सब्ट्रैक्टर
उत्तर- (B)
32. मूलत: शिफ्ट रजिस्टर्स होते हैं
(a) दो प्रकार के
(b) चार प्रकार के
(c) छः प्रकार के
(d) केवल एक प्रकार का
उत्तर- (B)
33. फ्लिप-फ्लॉप का वह समूह जिसके द्वारा बाइनरी सूचनाओं को होल्ड (hold) किया जाता है, वह कहलाता है।
(a) रजिस्टर
(b) काउण्टर
(c) यूनिवर्सल गेट
(d) ये सभी
उत्तर- (A)
34. काउण्टर का उपयोग की गणना के लिए किया जा सकता है।
(a) धारा
(b) वोल्टेज
(c) आवृत्ति
(d) वैद्युतिक शक्ति
उत्तर- (C )
35. सिंक्रोनस काउण्टर में सभी फ्लिप-फ्लॉप के लिए क्लॉक पल्स होती है
(a) समान
(c) शून्य
(b) असमान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
OCILPSCOPE
1. निम्न में से कौन-सा ऑसिलोस्कोप का मुख्य भाग नहीं है?
(a) दोलित्र
(b) सॉ-टूथ जनित्र
(c) गेट-एम्प्लीफायर
(d) ये सभी
उत्तर- (A)
2. ऑसिलोस्कोप में निम्न में से कौन-सा भाग पर्दे पर द्विआयामी आकृति दर्शाने में सहायता प्रदान करता है?
(a) वर्टीकल एम्प्लीफायर
(b) पैनल कन्ट्रोल
(c) ट्रिगर
(d) सॉ-टूथ जनित्र
उत्तर- (D)
3. किसी आल्टरनेटिंग राशि के लिए शून्य से अधिकतम मान तक पहुँचने का समय
‘कहलाता है।
(a) ट्रेस पीरियड
(b) रिट्रेस पीरियड
(c) ट्रिगर पीरियड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
4. CRO में निम्न में से कौन-सी फोकसिंग विधि प्रयुक्त की जाती है?
(a) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
(b) इलेक्ट्रोस्टेटिक
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- ©
5. CRO प्रदर्शित कर सकता है।
(a) ए.सी. सिग्नल
(b) डी.सी. सिग्नल
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C )
6. CRO में किसी भी वेवफार्म का ऊर्ध्वाधर आयाम(vertical dimension) इंगित करता है।
(a) आर.एम.एस. मान
(b) औसत मान
(c) तात्कालिक मान
(d) पीक-टू-पीक मान
उत्तर- (D)
7. CRO में 250 V आर.एम.एस. मुख्य ए.सी. वोल्टेज की पीक-टू-पीक वोल्टेज क्या है?
(a) 250 V
(b) 320 V
(c) 353.5 V
(d) 368.3 V
उत्तर- (C )
8. CRO में टाइम बेस सिग्नल निम्न में से किस प्रकार की तरंग प्रदर्शित करता है?
(a) रेक्टेंगुलर वेव
(b) साइन वेव
(c) सॉ-टूथ वेव
(d) स्कवायर वेव
उत्तर- (C )
9. किसी CRO की विशिष्टता (specification) प्लेट पर 50 MHz. अंकित है। इसका अर्थ यह है कि
(a) स्वीप सिग्नल की आवृत्ति 50 MHz है।
(b) क्षैतिज दोलित्र की आवृत्ति 50 MHz है
(c) ऊर्ध्वाधर दोलित्र की आवृत्ति 50 MHz है
(d) इनपुट सिग्नल की आवृत्ति 50 MHz है
उत्तर- (A)
10. CRO में बीम द्वारा स्क्रीन पर फॉस्फेट के एक निश्चित क्षेत्र को उत्तेजित करने का समय … ‘कन्ट्रोल द्वारा एडजस्ट किया जाता है।
(A)हॉरिजॉन्टल स्थिति
(b) वर्टिकल स्थिति
(c) टाइम / डिवीजन
(d) स्वीप
उत्तर- (C )
11. जब समान फ्रीक्वेंसी तथा आयाम के सिग्नल CRO को X तथा Y इनपुट पर आरोपित किया जाता है, तब स्क्रीन पर परिणामी पैटर्न होता है….?
(a) एक सरल रेखा(a straight line)
(b) वृत्त(circle)
(c) दीर्घवृत्त(Ellipse)
(d) परवलय(parabola)
उत्तर- (A)
12. इनमें से किस इलेक्ट्रॉनिक परिपथ के द्वारा बिना इनपुट ए.सी. सिग्नल प्रदान किए, उसके आउटपुट पर वांछित ए.सी. प्राप्त किया जा सकता है?
(a) एम्प्लीफायर
(b) फिल्टर
(c) ओसिलोस्कोप
(d) ये सभी
उत्तर- (C )
13. ओसिलोस्कोप परिपथ में ‘पुनः निर्विष्ट का प्रयोग किया जाता है।
(a) पॉजिटिव
(b) नेगेटिव
(c) वोल्टेज नेगेटिव
(d) धारा पॉजिटिव
उत्तर- (A)
14. इलेक्ट्रॉनिक परिपथ, जो निरन्तर अन्तराल पर परिवर्तित होने वाली वोल्टेज उत्पन्न करता है, उसे “कहते हैं।
(a) एम्प्लीफायर
(b) दोलित्र
(d) कन्वर्टर
(c) जनित्र
उत्तर- (B)
15. ओसिलोस्कोप, जिसमें क्रिस्टल प्रयोग होता
(a) उसकी आवृत्ति स्थिर होती है
(b) कम आवृत्ति पर लाभदायक होता है
(c) एक अच्छा वेरिएबल आवृत्ति ऑसिलेटर होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
16. अनडैम्पड (undamped) ओसिलोस्कोप का आयाम
(a) समय के साथ कम होता है।
(b) समय के साथ बढ़ जाता है
(c) एकसमान रहता है
(d) शून्य हो जाता है।
उत्तर- (C )
17. इनमें से कौन-सी एक ओसिलोस्कोप परिपथ की मूल आवश्यकता नहीं होती है?
(a) स्थिर डी.सी. शक्ति आपूर्ति स्रोत
(b) RC परिपथ
(c) एम्प्लीफायर
(d) धनात्मक फीडबैक
उत्तर- (B)
18. यदि कोई फीडबैक सिग्नल, इनपुट सिग्नल के साथ फेज में है, तब यह धनात्मक फीडबैक अथवा कहलाता है।
(a) डिजेनरेटिव फीडबैक
(b) रिजेनरेटिव फीडबैक
(c) इन्वर्टिंग फीडबैक
(d) नॉन-इन्वर्टिंग फीडबैक
उत्तर- (B)
19. कौन-सा ओसिलोस्कोप, साइन वेव उत्पन्न करता है?
(a) हॉर्मोनिक ओसिलोस्कोप
(b) रिलैक्सेशन ओसिलोस्कोप
(c) फीडबैक ओसिलोस्कोप
(d) क्लैम्प्ड ओसिलोस्कोप
उत्तर- (C )
20. बार्क हौसेन मापदण्ड से सम्बन्धित ओसिलेशन स्थिति नहीं है
(a) AB> 1
(b) AB <1
(c) AB = 1
(d) AB = co
उत्तर- (D)
21. ओसिलोस्कोप परिवर्तित करता है।
(a) DC पावर को AC में
(b) AC पावर को DC में
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
22. 1 MHz से 500 MHz तक की रेंज की आवृत्ति उत्पन्न करने के लिए इनमें से कौन-सा ओसिलोस्कोप उपयुक्त रहता है?
(a) हार्टले ओसिलोस्कोप
(b) RC ओसिलोस्कोप
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) कॉलपिट ओसिलोस्कोप
उत्तर- (C )
23. कॉलपिट ओसिलोस्कोप का प्रयोग निम्न में से किसमें किया जाता है?
(a) AF ओसिलोस्कोप
(b) रेडियो रिसीवर्स
(c) सिग्नल जेनरेटर
(d) ‘a’ और ‘c’ दोनों
उत्तर- (D)
24. फेज- शिफ्ट RC ओसिलोस्कोप’ तक की फ्रीक्वेंसी उत्पन्न करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(a) 50MHz
(c) 200MHz
(b) 100MHz
(d) 300MHz
उत्तर- (B)
25. RC कपल्ड फेज- शिफ्ट दोलित्र में प्रयुक्त ट्रांजिस्टर का गेन होता है।
(a) उच्च
(b) निम्न
(c) मध्यम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
26. RC फेज- शिफ्ट ओसिलोस्कोप में 1kHz आउटपुट आवृत्ति के लिए R का मान क्या होगा?
(a) 650 2
(c) 463.31252
(b) 329.32152
(d) 539.7472
उत्तर- (A)
27. दो ट्रांजिस्टरों का प्रयोग निम्न में से किस परिपथ में किया जाता है?
(a) वीन ब्रिज ओसिलोस्कोप परिपथ
(b) कॉलपिट ओसिलोस्कोप परिपथ
(c) क्रिस्टल ओसिलोस्कोप परिपथ
(d) ये सभी
उत्तर- (A)
28. निम्न में से कौन-सा अधिक टिकाऊ ओसिलोस्कोप है?
(a) वीन ब्रिज ओसिलोस्कोप
(b) हार्टले ओसिलोस्कोप
© कोलपिट ओसिलोस्कोप
(d) क्रिस्टल नियन्त्रित ओसिलोस्कोप
उत्तर- (A)
29. वीन ब्रिज ओसिलोस्कोप से सम्बन्धित असत्य कथन है
(a) यह एक RC ओसिलोस्कोप परिपथ है।
(b) यह एक LC ओसिलोस्कोप परिपथ है
(c) यह 100 MHz तक की आवृत्ति उत्पन्न करने में सक्षम है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (B)
30. इनमें से सर्वाधिक आवृत्ति स्थिरता किस ओसिलोस्कोप में प्राप्त होती है?
(a) हार्टले ओसिलोस्कोप
(b) कॉलपिट ओसिलोस्कोप
(c) क्रिस्टल ओसिलोस्कोप
(d) RC फेज-शिफ्ट ओसिलोस्कोप
उत्तर- (C )
31. क्रिस्टल की कार्यविधि
(a) पिजो इलेक्ट्रिक
(b) पिजो मैग्नेटिक
(c) इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक
(d) मैग्नेटिक
उत्तर- (A)
32. LC ओसिलोस्कोप कितनी आवृत्ति को उत्पन्न करने के लिए प्रयुक्त नहीं होते हैं?
(a) 1 MHz से कम आवृत्ति
(b) 10 MHz से कम आवृत्ति
(c) 100 MHz से कम आवृत्ति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
33. इनमें से कौन-सा मल्टीवाइब्रेटर का एक प्रकार नहीं है?
(a) एस्टेबल
(b) मोनोस्टेबल
(c) मल्टीस्टेबल
(d) बाइस्टेबल
उत्तर- (c )
34. एस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर को ‘मल्टीवाइब्रेटर भी कहा जाता है।
(a) बफर
(b) फ्लिप फ्लॉप
(c) फ्री-रनिंग
(d) ड्यूल एस्टेबल
उत्तर- (C )
35. एस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर इनमें से कौन-सा तरंग रूप उत्पन्न करता है?
(a) वर्गाकार
(b) त्रिभुजाकार
(C) ज्यावक्रीय
(d) सॉ-टूथ
उत्तर- (A)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।