Basic Knowledge of Everyday Science PYQ

Shiksha247 – Science Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation

अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Science विषय के टॉपिक “Basic Knowledge of Everyday Science” पर आधारित Previous Year Question के  विस्तृत हल उपलब्ध है।

UPSC Previous Year Question
SSC Old Papers Hindi
Railway Exam Memory-Based Questions
CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
TET (Teacher Eligibility Test) Questions

इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

दैनिक विज्ञान का आधारभूत ज्ञान PYQ

1. हिप्पोक्रेट्स विज्ञान की किस शाखा से सम्बन्धित था-
[PS.LExam, 1998](1) खगोलशास्त्र
(2) चिकित्सा
(3) ज्योतिष शास्त्र
(4) अभियांत्रिकी
Ans. (2)
व्याख्या-
•चिकित्सा शास्त्र का जनक -हिप्पोक्रेट्स
•वनस्पति विज्ञान का जनक – थियोफेस्ट्स
•आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक – राबर्ट बॉयल
•रसायन विज्ञान का जनक -एंटोनी ऐवोज़ियर
•उत्परिवर्तन वाद का जनक- ह्यूगो डी वरीस
•वर्गिकी का जनक -केरोलस लीनियस
•जीवाश्मिकी का जनक- लियोनार्डो डा विनसी
•आनुवंशिकी का जनक- ग्रिगॉर जोहेन मेण्डल
•प्रतिरक्षा विज्ञान के जनक- एडवर्ड जेनर
•कवक विज्ञान के जनक- माइ केली
•जीव विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान का जनक – अरस्तु

2. समय मापक विज्ञान है –
[R.A.S. Pre Exam, 1999](1) हॉरोलॉजी
(2) कॉस्मोलॉजी
(3) टॉमोग्राफी
(4) हाइड्रोलॉजी
Ans. (1)
व्याख्या – हॉरोलॉजी-यह समय मापने से सम्बन्धित विज्ञान है।
• कॉस्मोलॉजी – समस्त ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति, विकास एवं विलोपन का क्रमबद्ध अध्ययन करने वाला विज्ञान।
• ट्रॉमोग्राफी – मानव शरीर की आंतरिक संरचना का अवलोकन (विकिरण समस्थानिक/रेडियो आइसोटोप से)
• हाइड्रोलॉजी – इस विज्ञान के द्वारा पानी से रोगों की चिकित्सा होती है।

3. एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो उत्पादन से सम्बन्धित है-
[R.A.S. Pre Exam, 1997](1) शहद के
(2) रेशम के
(3) सेव के
(4) लाख के
Ans. (1)
व्याख्या-
•सिल्वीकल्चर : वन संवर्धन
•एपी कल्चर : मधुमक्खी पालन
•सेरी कल्चर : रेशम का उत्पादन
•पिसी कल्चर : व्यापारिक मत्स्य उत्पादन
•हॉर्टी कल्चर : फलों की कृषि
•फ्लोरी कल्चर : फूलों की कृषि
•ओलिवी कल्चर : जैतून की कृषि
√विटी कल्चर : अंगूर की कृषि

4. पिसीकल्चर किसका पालन और उत्पादन करता है-
[स्टेनोग्राफर परीक्षा, 21.03.2021](1) पक्षियों का
(2) मछलियों का
(3) ऊन देने वाले जानवरों का
(4) कीटों का
Ans. (2)

5. अंगूर की खेती को क्या कहते हैं-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020](1) हॉर्टीकल्चर
(2) पिसीकल्चर
(3) विटीकल्चर
(4) सेरीकल्चर
Ans. (3)

6. मधुमक्खी पालन को कहते हैं-
[RPSC LDC-17.2.2012][RPSC LDC-23.10.2016](1) एपीकल्चर
(2) सिल्वीकल्चर
(3) सेरीकल्चर
(4) जलीय संवर्धन (Aqua Culture)
Ans. (1)


7. कच्चे रेशम के उत्पादन के लिए किया गया रेशमकिट पालन कहलाता है-
[कनिष्ठ लेखाकार- 04.10.2016](1) एपीकल्चर
(2) सेरीकल्चर
(3) एग्रीकल्चर
(4) फ्लोरीकल्चर
Ans. (2)

8. निम्न को मिलाइये-
[पटवार-23.10.2021 (Shift -1)]A. एपीकल्चर 1. अंगूर की खेती
B. सिल्वीकल्चर 2. मधुमक्खी पालन
C. विटीकल्चर 3. वन-संवर्धन
कूट:
A B C
(1) 2 3 1
(2) 2 1 3
(3) 1 2 3
(4) 3 2 1
Ans. (1)

9. पैडोलॉजी निम्न वैज्ञानिक अध्ययन से सम्बन्धित है-
[R.A.S. Pre Exam, 1999](1) वायुमण्डल
(2) मिट्टी
(3) प्रदूषक
(4) बीज
Ans. (2)
व्याख्या
पेडोलॉजी – मिट्टी का अध्ययन।
• पोमोलॉजी – फलों के अध्ययन से सम्बन्धित है।
• पेरालॉजी – स्पंजों का अध्ययन।
• पोलेनोलॉजी – परागकणों का अध्ययन।

10. घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन है
[R.A.S.-1999](1) क्रायोजेनिक्स
(2) सेलेनोलॉजी
(3) हॉरोलोजी
(4) ट्राइबोलॉजी
Ans. (4)
व्याख्या-
• ट्राइबोलॉजी-घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन।
• क्रायोजेनिक्स – निम्न ताप पर वस्तुओं के गुणों तथा अन्य परिघटनाओं का अध्ययन।
• सेलेनोलॉजी – इस शाखा के अन्तर्गत चन्द्रमा के मूल स्वरूप तथा गति के वर्णन का अध्ययन किया जाता है।
• हॉरोलॉजी-यह समय मापने से सम्बन्धित विज्ञान है।

11. विज्ञान का क्षेत्र जो मानव एवं यन्त्र के मध्य स्वच् एवं संचार का अध्ययन करता है, कहलाता है
[R.A.S. Pre Exam. (Cancelled 1999)
(1) हाइड्रोपॉनिक्स
(2) क्रोयोजेनिक्स
(3) हाइड्रोस्टेटिक्स
(4) साइबर्नेटिक्स
Ans. (4)
व्याख्या –
• साइबर्नेटिक्स – मानव एवं यन्त्र के मध्य स्वचलन एवं संचार का अध्ययन
• हाइड्रोस्टेटिक्स – इस शाखा के अन्तर्गत द्रवस्थैतिक का अध्ययन होता है।

12. हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) में अध्ययन किया जाता है-
[RPSC LDC-17.02.2012](1) जल में ध्वनि का
(2) ध्वनि का जल पर प्रभाव
(3) हरित गृह (Green House) में पादप संवर्धन
(4) मिट्टी के बिना पादप संवर्धन
Ans. (4)
व्याख्या- हाइड्रोपोनिक्स – पौधों के जल में संवर्द्धन का अध्ययन करने वाला विज्ञान। मृदाविहीन कृषि या बागवानी।

13. बागवानी का एक प्रकार जिसमें बिना मृदा के पौधे उगलते हैं?
[वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक – 19.06.2022](1) टिलेण्डसियस
(2) एग्लोनीमा
(3) हाइग्रोपोनिक्स
(4) हाइड्रोपोनिक्स
Ans. (4)

14. किसी संस्कृति के वैज्ञानिक विवरण के अध्ययन को कहते हैं-
[R.A.S. Pre Exam, 1994](1) एथनोलोजी
(2) इथनोग्राफी
(3) इथोलोजी
(4) एथिक्स
Ans. (1)
व्याख्या-
• एथनोलॉजी-मनुष्य की जातियों का अध्ययन।
• इथोलॉजी – जन्तुओं के व्यवहार का अध्ययन ।

15. त्रिआयाम में लेसर किरण (बीम) की सहायता से छायाचित्र बनाने की विधि का नाम है
[R.A.S. Pre Exam, 1996, Cancelled 1999](1) होलोग्राफी
(2) जीरोग्राफी
(3) वीडियोग्राफी
(4) फोटोग्राफी
Ans. (1)
व्याख्या – होलोग्राफी तकनीक में किसी वस्तु से निकलने वाले प्रकाश को रिकॉर्ड कर बाद में पुनर्निर्मित किया जाता है। होलोग्राम देखने में त्रिआयामी छवि प्रतीत होती है किन्तु ये मूल रूप में द्विआयामी आकृति का ही होता है।

16. भौतिकी की किस शाखा में अति सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है?
[R.A.S. 2003](1) फील्ड थियोरी
(2) पार्टिकल फिजिक्स
(3) क्वांटम मैकेनिक्स
(4) परमाण्वीय भौमिकी
Ans. (3)
व्याख्या- ‘क्वांटम मैकेनिक्स’ भौतिक विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन आदि सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है। परमाणु भौतिकी के अंतर्गत इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन, पॉजिट्रॉन, फोटॉन, मेसान, न्यूट्रिनों आदि सूक्ष्म परमाणु कणों का अध्ययन किया जाता है।

17. ‘एथ्नोबोटनी’ वनस्पति विज्ञान की वो शाखा है जिसके अन्तर्गत अध्ययन किया जाता है-
[P.S.I., 1998](1) प्राचीनकाल पौधों का
(2) पौधों का मानव के हित से सम्बन्ध
(3) पौधों का धर्म से सम्बन्ध
(4) जीवाश्म पादपों का
Ans. (2)
व्याख्या-एथ्नोबोटनी (Ethano Botany) में आदिवासियों द्वारा पादपों के उपयोग का अध्ययन किया जाता है।

18. मायकोलोजी के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
[जेल प्रहरी परीक्षा- 27.10.2018 (Shift-III)](1) जीवाणु
(2) शैवाल
(3) कवक
(4) विषाणु
Ans. (3)
व्याख्या –
शैवालों के अध्ययन से जुड़ी वनस्पति शास्त्र की शाखा को ‘फायकॉलॉजी’ कहते हैं।

19. विज्ञान जिसमें पशु/मानव शारीरिक संरचना का विच्छेदन द्वारा सीखा जाता है-
[P.S.I. Exam, 2011](1) हीमैटोलॉजी
(2) ऑस्टियोलॉजी
(3) एनाटोमी
(4) हेप्टोलोजी
Ans. (3)
व्याख्या :-
• एनाटोमी-जीवधारियों की आँतरिक संरचना का अध्ययन।
• ऑस्टिओलॉजी कंकाल तंत्र का अध्ययन।
• हीमैटोलॉजी – रुधिर एवं रुधिर रोगों का अध्ययन।

20. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन कर इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं-
[RAS-1995](1) बायोनिक्स
(2) बायोनोमिक्स
(3) बायोनोमी
(4) बायोमीट्री
Ans. (1)
व्याख्या – प्रकृति में पायी जाने वाली प्रणालियों एवं जैव वैज्ञानिक विधियों का अध्ययन करके एवं इसका उपयोग करके इंजीनियरी तंत्रों की डिजाइन करना बायोनिकी या बायोनिक्स कहलाता है। जंतुओं के तंत्रिका तंत्र का अध्ययन बायोनोमिक्स कहलाता है।

21. क्रोनोलॉजी किसका अध्ययन है?
(1) समय की अवधि का
(2) दूरी का
(3) जीवाश्म का
(4) संवेग का
Ans. (1)
व्याख्या – क्रोनोलॉजी विज्ञान की वह शाखा है जिसमें समय की अवधि का अध्ययन किया जाता है।

22. फलों के अध्ययन को कहते हैं-
(1) हॉर्टीकल्चर
(2) होरोलॉजी
(3) पोमोलॉजी
(4) फ्रेनोलॉजी
Ans. (3)
व्याख्या – फलों के अध्ययन को ‘पोमोलॉजी’ (Pomol-ogy) कहते हैं। फल, सब्जी तथा फूलों के व्यापारिक उत्पादन के लिए की जाने वाली कृषि को ‘हॉर्टीकल्चर’ कहते हैं।

23. ऑस्टियोलॉजी (Osteology) ….. का अध्ययन है।
(1) कोशिका संरचना
(2) आंखें
(3) नामक
(4) अस्थियों
Ans. (4)
व्याख्या – ऑस्टियोलॉजी अर्थात अस्थि विज्ञान के तहत अस्थियों के बने कंकाल का अध्ययन किया जाता है।

24. क्रायोजेनिक किससे सम्बन्धित विज्ञान है?
(1) उच्च तापमान
(2) निम्न तापमान
(3) घर्षण और टूट-फूट
(4) क्रिस्टलों की वृद्धि
Ans. (2)
व्याख्या- क्रायोजेनिक का तात्पर्य निम्न तापमान से है। अति निम्न तापमान (0°C से 150°C) को क्रायोजेनिक तापमान कहते हैं तथा अति निम्न तापमान पर प्रणोदकों (ईंधन) का उपयोग करने वाले इंजन को क्रायोजेनिक इंजन कहते हैं। इसमें प्रणोदक के रूप में द्रव हाइड्रोजन तथा द्रव ऑक्सीजन का उपयोग होता है। इसका प्रयोग सामान्यतः अधिक ऊँचाई तक प्रक्षेपित अतंरिक्ष यानों तथा प्रक्षेपण यानों में किया जाता है।

25. ओडोन्टोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है। उसका सम्बन्ध किसके अध्ययन के साथ है?
(1) अस्थि
(2) काल प्रभावन
(3) दन्त
(4) व्यक्तिवृत्त
Ans. (3)
व्याख्या- ओडोन्टोलॉजी (Odontology) विज्ञान की एक शाखा है जो दांतों उनकी संरचना और विकास तथा उनकी बीमारियों से संबंधित है।

26. टॉक्सिकोलॉजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से हैं?
(1) वायरसों के
(2) बैक्टीरिया के
(3) रोगों के
(4) विषों के
Ans. (4)
व्याख्या- विषों के अध्ययन को टॉक्सिकोलॉजी, विषाणुओं के अध्ययन को वाइरोलॉजी, जीवाणुओं के अध्ययन को बैक्टीरियोलॉजी तथा रोगों के अध्ययन को पैथोलॉजी कहते हैं।

27. पक्षियों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं-
[Lab Assistent (Science)-29.06.2022](1) लिम्नॉलोजी
(2) हर्पिटॉलोजी
(3) मैलाकॉलोजी
(4) ऑर्निथॉलोजी
Ans. (4)
व्याख्या-
• ऑर्निथॉलोजी – पक्षियों का वैज्ञानिक अध्ययन।
• लिम्नॉलोजी – तालाबों, पोखरों, झीलों आदि के जीवों का अध्ययन ।
• हर्पिटॉलोजी – उभयचरों एवं सरीसृपों का अध्ययन।
• मैलाकॉलोजी – मोलस्का का अध्ययन।

28. मनुष्य में परजीवी ग्रसन पैदा करने वाले कृमियों के अध्ययन को कहते हैं-
(1) हेल्मिन्थोलॉजी
(2) हर्पिटोलॉजी
(3) इक्थिओलॉजी
(4) मैलोकोलॉजी
Ans. (1)
व्याख्या-
• हैल्मिन्थोलॉजी – चपटे कृमियों का अध्ययन
• हर्पिटोलॉजी – उभयचरों एवं सरीसृपों का अध्ययन
• इक्थिओलॉजी – मछलियों और मछली पालन का अध्ययन
• मैलाकोलॉजी – मोलस्क का अध्ययन

29. कीट विज्ञान अध्ययन है-
(1) पक्षियों का
(2) कीटों का
(3) जीवाश्मों का
(4) फफूंद का
Ans. (2)
व्याख्या- कीट विज्ञान (Entomology) जन्तु विज्ञान (Zoology) का एक अंग है जिसके अंतर्गत कीटों का अध्ययन किया जाता है।

30. विज्ञान के किस क्षेत्र में आप ‘व्हाइट ड्वार्फ’ के बारे में सीखेंगे?
[R.A.S. Pre Exam, 2003](1) खगोलशास्त्र
(2) कृषि
(3) जेनेटिक्स
(4) एन्थ्रोपोलॉजी
Ans. (1)
व्याख्या- खगोलशास्त्र में सफेद बोना (White Dwarf) एक छोटे तारे को बोला जाता है जो ‘अपकृष्ट इलेक्ट्रॉनिक पदार्थ’ (इलेक्ट्रॉन डिजॅरनेट मैटर) का बना होता है।

31. ओडोमीटर का संबंध किससे हैं?
[जेल प्रहरी परीक्षा-21.10.2018 (Shift-1)](1) दाब
(2) गति
(3) वेग
(4) दूरी
Ans. (4)
व्याख्या-ओडोमीटर एक वैज्ञानिक उपकरण है। पहिये वाली गाड़ी द्वारा चली दूरी नापने के काम आता है।

32. हवा की चाल नापी जाती है –
[AEN Exam-16.12.2018](1) स्पीडोमीटर
(2) एनीमोमीटर
(3) डायनेमोमीटर
(4) एक्सलरोमीटर
Ans. (2)
व्याख्या- ऐनीमोमीटर : इससे वायु के बल, दिशा तथा गति को मापा जाता है।

33. अति सूक्ष्म वस्तुओं के आवर्धन के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है-
[पटवार-23.10.2021 (S.-II)][PSI Exam. 2007](1) हाइड्रोस्कोप
(2) इलेक्ट्रोस्कोप
(3) पेरिस्कोप
(4) माइक्रोस्कोप
Ans. (4).
व्याख्या- सूक्ष्मदर्शी (Microscope) वह यंत्र है जिसकी सहायता से नग्न आंख से न दिखने योग्य सूक्ष्म वस्तुओं को भी देखा जा सकता है।

34. निम्न में से कौनसी राशि रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है?
[R.A.S. Pre Exam, 2003]
[P.S.I. Exam, 2011][Police Constable Exam-2007(III)](1) हिमनदी की चाल
(2) जनसंख्या वृद्धि
(3) भूकम्प की तीव्रता
(4) पृथ्वी के अंदर का तापमान
Ans. (3)
व्याख्या – सीस्मोग्राफ (Seismograph) : भूकम्प की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर, भूकम्पमापी (Seismograph) से मापते हैं।
• रिक्टर या रिचर स्केल (Richter Scale) : भूकम्प की तीव्रता को मापने का मात्रक। 1935 में अमेरिकन भूगर्भवेत्ता चार्ल्स फ्रांसिस रिचर द्वारा इसका आविष्कार किया गया। यह गणितीय मापक है, जिसकी तीव्रता 0 से 9 तक होती है और प्रत्येक बिन्दु दूसरे बिन्दु की तीव्रता का 10 गुना अधिक तीव्रता रखता है। भूकंप के दौरान तीन प्रकार की भूकंपीय तरंगें (लहरें) उत्पन्न होती है –
(i) प्राथमिक अथवा लम्बात्मक तरंगें : ‘P’ तरंगें कहलाने वाली ये अनुदैर्ध्य तरंगें है। भूकंपीय लहरों में सर्वाधिक तीव्र गति इसी की होती है।
(ii) अनुप्रस्थ अथवा गौण तरंगें : ‘S’ तरंगें कहलाने वाली ये सिर्फ ठोस माध्यम में ही चल सकती है।
(iii) धरातलीय तरंगें : ‘L’ तरंगें कहलाने वाली ये तरंगें पृथ्वी के ऊपरी भाग को ही प्रभावित करती है। सबसे देर से पहुँचने वाली ये तरंगें सर्वाधिक विनाशकारी होती है।

35. भूकम्प की तीव्रता मापने वाला यंत्र कौन सा है?
[PSI Exam. 2007](1) स्पैक्ट्रोग्राफ
(2) कार्डियोग्राफ
(3) थर्मोग्राफ
(4) सीस्मोग्राफ
Ans. (4)

36. शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है?
[P.S.I. Exam, 2011](1) कार्डियोग्राम
(2) एण्डोस्कोप
(3) स्टेरियोस्कोप
(4) माइक्रोस्कोप
Ans. (2)
व्याख्या – एण्डोस्कोपी का अर्थ है अन्दर देखना। अगर चिकित्सीय भाषा में समझाया जाये तो यह एक गैर-शल्य प्रक्रिया है जिसमें डॉक्टर द्वारा खास तरह के उपकरणों का इस्तेमाल कर रोगी के शरीर के अंदरूनी अंगों को देखकर उनका इलाज किया जाता है।

37. ईसीजी (ECG) किस रोग का पता लगाने हेतु प्रयुक्त की जाती है?
[P.S.I-2011]
[Police Const.-2007(III)](1) मस्तिष्क
(2) हृदय
(3) गुर्दा
(4) फेफड़े
Ans. (2)
व्याख्या कॉर्डियोग्राफ : इससे हृदय रोग से ग्रसित व्यक्ति की हृदय गति जाँची जाती है। हृदय गति के ग्राफ को कार्डियोग्राफ या ECG कहते हैं।

38. हृदय और फेफड़ों की आवाज सुनने के लिए डॉक्टर किस यन्त्र का उपयोग करते हैं?
[Police Constable Exam-2007(II)](1) स्ट्रावास्कोप
(2) स्टेथोस्कोप
(3) स्टीरियोस्कोप
(4) स्पेक्ट्रोमीटर
Ans. (2)
व्याख्या – स्टेथोस्कोप के माध्यम से डॉक्टर किसी के भी शरीर के भीतर उत्पन्न होने वाले हृदय (लव, डब) और अन्य ध्वनियों के धड़कने की आवाजों को सुनते हैं। स्टेथोस्कोप बहु परावर्तन के सिद्धांत पर काम करता है। ज्ञातव्य है कि श्वसन दर स्पीरोमीटर से मापते हैं।

39. स्टेथोस्कोप में रोगी की दिल की धड़कन की ध्वनि डॉक्टर के कानों तक पहुँचती है- [RAS-27.10.2021](1) ध्वनि के बहु विवर्तन द्वारा
(2) ध्वनि के बहु अपवर्तन द्वारा
(3) ध्वनि के बहु परावर्तन द्वारा
(4) ध्वनि के ध्रुवण द्वारा
Ans. (3)

40. उपकरण-मापित राशि को सुमेल कीजिए
[Police Constable Exam-2005](i) हाइग्रोमीटर 1. आपेक्षिक घनत्व
(ii) हाइड्रोमीटर 2. विकिरण
(iii) लैक्टोमीटर 3. आपेक्षिक आर्द्रता
(iv) रेडियोमीटर 4. दूध का घनत्व
कूट: (i) (ii)(iii)(iv)
(1) 1 2 3 4
(2) 3 1 4 2
(3) 4 3 2 1
(4) 4 3 1 2
Ans. (2)
व्याख्या- हाइग्रोमीटर नामक यंत्र से वातावरण में उपस्थित आर्द्रता (Moisture Content) का मापन किया जाता है। इस यंत्र को साइक्रोमीटर (Psychrometer) भी कहते हैं।
• हाइड्रोमीटर : द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करने का यंत्र।
• लैक्टोमीटर : दूध की शुद्धता मापक यंत्र, जो कि दूध का आपेक्षिक घनत्व मापता है।

41. निम्न में से किस यंत्र के द्वारा हवा में आर्द्रता का मापन किया जाता है?
[Lab Assistent (Science) -29.06.2022](1) हाइड्रोमीटर
(2) हाइग्रोमीटर
(3) हाइड्रोफोन
(4) हेलियोमीटर
Ans. (2)

42. …………..को मापने के लिए हाइग्रोमीटर का उपयोग किया जाता हैं ?
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-15.05.2022 (II)](1) आर्द्रता के स्तर
(2) द्रवों के आपेक्षिक घनत्व
(3) दूध की शुद्धता
(4) द्रवों के क्वथनांक
Ans. (1)

43. कौनसा उपकरण हवा का दबाव नापने के काम आता है?
[Police Constable Exam-2008](1) पाइरोमीटर
(2) थर्मामीटर
(3) बैरोमीटर
(4) गैल्वेनोमीटर
Ans. (3)
व्याख्या – अल्टीमीटर का उपयोग ऊँचाई नापने के लिए किया जाता है। बैरोमीटर द्वारा वायु के दाब को तथा हाइड्रोमीटर द्वारा द्रवों के आपेक्षिक घनत्व को ज्ञात किया जाता है जबकि प्लानीमीटर द्वारा मानचित्र पर क्षेत्रफल का मापन किया जाता है।

44. आँधी के आने से पूर्व बैरोमीटर में पारे का स्तर-
(1) सामान्य स्तर से नीचे जाएगा
(2) सामान्य स्तर से ऊपर जाएगा
(3) सामान्य स्तर से ऊपर नीचे बदलता रहेगा
(4) परिवर्तित नहीं होगा
Ans. (1)
व्याख्या – वायु का प्रवाह उच्च से निम्न वायु दाब की दिशा में होता है। आँधी तभी आती है जब निम्न वायु दाब क्षेत्र विकसित हो। अतः आँधी आने से पहले बैरोमीटर में पारे का स्तर निम्न वायु दाब दर्शाने के लिए नीचे चला जाता है।
•बैरोमीटर का पाठ्याँक जब एकाएक नीचे गिरता है तो आँधी आने की संभावना होती है।
•बैरोमीटर का पाठ्याँक जब धीरे-धीरे नीचे गिरता है तो वर्षा होने की संभावना होती है।
•बैरोमीटर का पाठ्याँक जब धीरे-धीरे ऊपर चढ़ता है तो दिन साफ रहने की संभावना होती है।

45. ‘मैनोमीटर’ से किसका मापन किया जाता है-
(1) गैस का दाब
(2) ध्वनि का वेग
(3) वायुमण्डल की आर्द्रता
(4) द्रव का घनत्व
Ans. (1)
व्याख्या – ‘मैनोमीटर’ (Menometer) द्वारा गैस का दाब मापा जाता है। वायुमण्डल की आर्द्रता हेतु ‘हाइग्रोमीटर’, ध्वनि की तीव्रता हेतु ऑडियोमीटर का प्रयोग किया जाता है।

46. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं?
(1) एस्ट्रोमीटर
(2) क्रेस्कोग्राफ
(3) एक्टिओमीटर
(4) बैरोमीटर
Ans. (3)
व्याख्या – सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को एक्टिओमीटर कहते हैं। पौधों की वृद्धि मापने वाले उपकरण को क्रेस्कोग्राफ कहते हैं, इसकी खोज भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस ने की थी। जबकि बैरोमीटर वायुदाब को मापता है।

47. पाइरेलियोमीटर का प्रयोग ……..को मापने के लिए किया जाता है।
[वनरक्षक- (S-1)-12.11.2022](1) सूर्य के धब्बे
(2) सौर विकिरण
(3) हवा का तापमान
(4) पौधों का तापमान
Ans. (2)
व्याख्या
पाइरेलियोमीटर एक ऐसा उपकरण है जो सीधे सूर्य से आने वाले सौर विकिरण को मापता है। विकिरण की SI इकाइयाँ वॉट प्रति वर्ग मीटर (W/m²) हैं। परम्परागत रूप से पाइरेलियोमीटर का उपयोग मुख्य रूप से जलवायु अनुसंधान और मौसम निगरानी उद्देश्यों के लिए किया जाता था।

48. फैदम मापने की इकाई है-
[वनरक्षक- (S-1)- 11.12.2022](1) जल की गहराई की
(2) जल के घनत्व की
(3) जल के आयतन की
(4) जल के बहाव की
Ans. (1)
व्याख्या-समुद्र की गहराई सामान्यतया ‘फैदोमीटर’ से मापी जाती है। नाटिकल मील ‘समुद्री दूरी’ नापने की इकाई है।

49. ‘थर्म’ किसका यूनिट है?
(1) शक्ति का
(2) ऊष्मा का
(3) प्रकाश का
(4) दूरी का
Ans. (2)
व्याख्या- थर्म (प्रतीक चिह्न : thm) ऊष्मीय ऊर्जा का गैर-एस.आई. मात्रक है। यह 100,000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) के समतुल्य है।

50. बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है-
(1) एनीमोमीटर
(2) रेनगेज
(3) नेफोस्कोप
(4) हाइग्रोमीटर
Ans. (3)
व्याख्या – एनीमोमीटर से हवा की शक्ति तथा गति, रेनगेज से वर्षा की मात्रा, नेफोस्कोप से बादलों की दिशा एवं गति और हाइग्रोमीटर से आर्द्रता का मापन किया जाता है।

For more Science Previous Year QuestionsClick Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top