राजस्थान में ब्रिटिश आधिपत्य Previous Year Questions
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
राजस्थान में ब्रिटिश आधिपत्य MCQs
1. किस वर्ष ‘राजस्थान सेवा संघ’ का स्थानांतरण अजमेर हुआ ?
[CET (Graduation) 8 Jan 2023 Shift-2]
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1919
(D) 1918
उत्तर- (A)राजस्थान सेवा संघ का मुख्यालय अजमेर 1920 ई. में बनाया गया। 1928 तक यह पूर्णतया प्रभावहीन हो गया।
2. स्वामी दयानंद सरस्वती पहली बार 1865 ई. में के राजकीय अतिथि के रूप में राजस्थान आए थे।
[Junior Instructor (Workshop)-10 Sept. 2022]
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) उदयपुर
(D) करौली .
उत्तर- (D) स्वामी दयानंद सरस्वती प्रथम बार जून 1865 ई. करौली के राजकीय अथिति रूप में आए थे।
3.राजस्थानी हरिजन सेवक संघ की स्थापना हुई-
[JEN Agri Exam-2022, 10 Sep. 2022]
(A) बांसवाड़ा, 1928
(B) अजमेर, 1934
(C) बांसवाड़ा, 1934
(D) अजमेर, 1928
उत्तर- (B) अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की स्थापना 30 सितंबर 1932 राजस्थान में हरिजन सेवक संघ की स्थापना 1934 अजमेर में हुई।
4.अधोलिखित कथनों को सावधानीपूर्वक पढ़िए-
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-11]
(i) 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में, मेवाड़ में देश हितेषिर्णी
स्थापना की गयी।
(ii) सभा का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार था।
सही कूट चुनिए-
(A) केवल कथन (i) सत्य है
(B) दोनों कथन सत्य हैं
(C) केवल कथन (ii) सत्य
(D) न तो (i) ना ही सत्य
उत्तर- (B) देश हितेषणी सभा 119 वीं सदी के उत्तरार्द्ध में 2 जुलाई 1877 ई. उदयपुर महाराणा सज्जनसिंह की अध्यक्षता में स्थापना की गई। इसका उद्देश्य : राजपूतो में वैवाहिक खर्च को कम करना तथा बहुविवाह हेतु नियम बनाना,
5.सिरोही रियासत ने अंग्रेजों के साथ संधि किस वर्ष में की थी?
[Forest Guard-11 Dec. 2022 Shift-1]
(A) 1817 ई.
(B) 1818 ई.
(C)1873 ई.
(D) 1825 ई.
उत्तर- (C) सिरोही रियासत के साथ अंग्रेजो की संधि 11 सितंबर 1823 को की गई। सिरोही के शासक शिवसिंह थे।
6. जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में ‘अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद’ का सातवां अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?
[CET (Graduation) 8 Jan 2023 Shift-2]
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
उत्तर- (B) अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्का7 वाँ अधिवेशन सलेटिया मैदान (उदयपुर)। अध्यक्ष- जवाहर लाल गोयल (बीकानेर) ने भी भाग लिया। रघुवर
7. जब राजपूताना की रियासतों के साथ 1818 की संधियां हुयी थीं: तब भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
[Forester 06 Nov. 2022, Shift-1]
(A) लार्ड वेलेजली.
(B) लार्ड हेस्टिंग्स
(C) लार्ड विलियम बेटिक
(D) वारेन हेस्टिंग्स
उत्तर- (B) 1818 ई. अंग्रेजों के साथ राजपूताना में हुई संधियों के समय गवर्नर जनरल लाई हेस्टिग्स तथा अधिकृत रेजीडेंट- चार्ल्स मेटकॉफ थे।
8.सुमेलित कीजिये:
[RAS Pre 28 Aug 2016]
संस्था – स्थापना वर्ष
(A) राजस्थान सेवा संघ 1. 1926
(B) देश हितेषी सभा 2. 1927
(C) अखिल भारतीय देशी 3. 1877
राज्य लोक परिषद्
(D) चैबर ऑफ प्रिन्सेज 4. 1919
कूट:
A B C D
(1) 4 3 2 1
(2) 2 4 1 3
(3) 1 2 4 3
(4) 4 2 3 1
उत्तर- (A)
9.निम्नलिखित में किसने राजस्थान राजसी शासक वर्ग के आवश्यकता पर बल दिया?
[RAS13 Nov. 2022]
(A) कर्नल लोच
(B) लॉर्ड लैंसडाऊन
(C) कैप्टन वाल्टर
(D) लॉर्ड मेयो
उत्तर- कैप्टन वॉल्टर- राजस्थान के राजसी शासक वर्ग लिए पृथक शिक्षा संस्थान आवश्यकता पर दिया। राजपुत्र हितकारिणी।
10.दिसम्बर 1817 अंग्रेजों के संधि समय कोटा
[Forest Guard-13 Nov. 2022 Shift-1]
(A) उम्मेदसिंह
(B)किशोरसिंह
(C) रामसिंह ।
(D)रामसिंह
उत्तर- (A) कोटा के महाराव उम्मेद सिंह ने दिसम्बर 1817।
11.1818 राजपूत राज्यों सन्धियां करने उत्तदायित्व ब्रिटिश था?
[J. (Electric) Diploma 2020]
[Women Supervisor (Non TSP)
(A)मेटकाफ
(B) लार्ड वेलेजली
(C) कार्नवालिस
(D) सर जार्ज बालों
उत्तर- (A). East India Company की तरफ से चार्ल्स मेटकॉफ (दिल्ली रेजीडेंट) ने राजपूतों के साथ संधि की थी। 1818 में ब्रिटिश गवर्नर जनरल लार्ड हेस्टिंग्स की अधीनस्थ पार्थक्य नीति । प्रथम राजपूत रियासत जिसने East India Company से संधि की वह करौली थी जिसके शासक महाराजा हरवृक्षपाल थे। (9 नवम्बर 1817 ई.)
12. राजपूताना की निम्नलिखित रियासतों ने 1817 1818 ई. में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ संधि पर हस्ताक्षर किये
[JEN Civil Degree 2020]
1. कोटा
2. जोधपुर
3. करौली
4. उदयपुर
निम्न में से कौन सा अनुक्रम, कालक्रमानुसार सही है?
(A) 3 1 2 4
(B) 4 3 2 1
(C) 2 1 3 4
(D) 1 2 3 4
उत्तर- (A) करौली ने 9 नवम्बर 1817 को अंग्रेजों के साथ अधीनस्थ संधि की। यह आश्रित पार्थक्य/अधीनस्थ संधि करने वाली राजस्थान की प्रथम रियासत थी। कोटा ने 26 दिसम्बर 1817 को अंग्रेजो के साथ अधीनस्थ संधि की। यह आक्रमक, रक्षात्मक एवं विस्तृत संधि करने वाली राजस्थान की प्रथम रियासत थी। मारवाड़ में महाराजा मानसिंह के समय 16 जनवरी 1818 ई. में अंग्रेजों के साथ अधीनस्थ संधि हुई। मेवाड़ में महाराणा भीमसिंह के समय 22 जनवरी 1818 ई. में अंग्रेजों के साथ अधीनस्थ सध हुई।
13. सिरोही राज्य के साथ अंग्रेजों ने संधि कब की थी?
[Forester-06 Nov. 2022, Shift-2)
(A) 1817 ई.
(B) 1818 ई.
(C) 1822 ई.
(D) 1823 ई.
उत्तर- (D) 1818 ई. संधि सिरोही शिवसिंह द्वारा 11 सितंबर 1823 में की गई। संधि के तीन वर्ष तक खिराज से मुक्त, उसके बाद आय के प्रति रु. पर छः आना तय किया गया।
14. निम्नलिखित में से किसने राजपुताना की देशी रियासतों के साथ 1817-18 की अधीनस्थ सन्धि की बातचीत की थी?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1]
[Librarian III Grade 19 Sep. 2020]
[USA (Chemistry) 14 Sep. 2019]
(A) चार्ल्स मैटकॉफ
(B) आर्थर वेलेजली
(C) जॉन जॉर्ज
(D) डेविड ऑक्टरलोनी
उत्तर- (A) लार्ड हेस्टिंगज (1813-1823 ई.) ने अधीनस्थ पार्थक्य नीति को लागू किया। राजपूताना से संधि का कार्य दिल्ली के रेजीडेंट चार्ल्स मेटकॉफ सौंपा गया। चार्ल्स मेटकॉफ ने प्रथम संधि 15 नवम्बर 1817 करौली के शासक हरबक्षपाल सिंह से की सबसे अंत में सिरोही के शिवसिंह के साथ 11 सितम्बर 1823 में की गई। चाल्र्स मेटकॉफ ने सुझाव दिया कि “राजस्थान के राजपूत राजाओं का एक परिसंघ बनाया ताकि पिंडारियों तथा मराठो की को रोका जा सके।
15. चार्ल्स मेटकॉफ……..के रेजीडेन्ट थे।
[Handloom Inspector 2018, 22 Dec., 2019]
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C)अजमेर
(D) दिल्ली
उत्तर- (D) चार्ल्स मेटकॉफ 1835-36 में भारत के अस्थायी गवर्नर जनरल बने। 1817-18 के अधीनस्थ गठबंधन पर राजस्थान की रियासतो से बातचीत की। इस संधियो द्वारा राजस्थान की रियासते अंग्रेजो की पूर्ण अधीनता में आ गई। के 1818 ई. के बाद सौंध करने वाली रियासते के साथ अंग्रेज अधिकारी चार्ल्स मेटकॉफ थे। सर्वप्रथम संधि करने वाली रियासत करौली (नवम्बर 1817 ई.) व्यापक विस्तृभावली ध कोटा (26 दिसम्बर 1817) सबसे बाद में सिरोही (11 सितम्बर 1823) अंग्रेजी द्वारा बनाई गई रियासत झालावाड़ के साथ 10 अप्रैल 1835 को संधि की गई।
16. गवर्नर जिन्होंने “सहायक संधि” की नीति शुरू की?
[MVSI 12 Feb 2022 1]
(A) डलहौजी
(B) वेलेजली
(C) कैनिंग
(D) कर्जन
उत्तर- (B) सहायक संधि का जनक लार्ड वेलेजली को कहा जाता है। राजस्थान में सर्वप्रथम भरतपुर महाराजा रणजीतसिंह के साथ 29 सितम्बर 1803 को सहायक संधि की गई। पुनः अप्रैल 1805 में विस्तृत संधि की गई। अलवर राज्य के साथ (बख्तावरसिंह) 14 नवम्बर 1803 को सहायक साँध की गई। जगतसिंह द्वितीय (जयपुर) के साथ 12 दिसम्बर 1803 ई. को संधि की गई ।
17. गवर्नर जनरल बैटिंग ने अजमेर में देशी राजाओं का दरबार कब आयोजित किया?
[JEN Civil (Diploma) 21 Aug 2016]
(A) 1832 ई.
(B) 1834 ई.
(C) 1829 ई.
(D) 1830 ई.
उत्तर- (A) लार्ड बैंटिक ने अजमेर में जनवरी 1832 ई. देशी राजाओं का दरबार आयोजित किया। जोधपुर महाराजा मानसिंह (1803-1843)ने भाग नहीं लिया। उदयपुर महाराणा जवानसिंह, टोंक नवाब अमीर
खाँ, बूंदी के महाराव किशोर सिंह, किशनगढ़ के महाराजा कल्याण सिंह,जयपुर के महाराजा जयसिंह, कोटा महाराव रामसिंह ने भाग लिया।बीकानेर महाराजा रतनसिंह तथा जैसलमेर महारावल गजसिंह ने भाग नहीं
लिया।
18. “राजस्थान के राजपूत राजाओं का एक परिसंघ बना दिया जाए। यह सुझ किसने दिया?
[JEN (Mechanical), 21 Aug 2016]
(A) कर्नल टॉड
(B) चार्ल्स मेटकॉफ
(C) केप्टन स्टीवर्ट
(D) सर आरनाल्ड
उत्तर- (B) दिल्ली के रेजीडेंट “चार्ल्स मेटकॉफ ने लार्ड हेस्टिंग्ज(1813-1823) को सुझाव दिया कि “राजपूताना के राजपूत राजाओं का एक परिसघं बनाया जाए” उद्देश्य- पिण्डारियों/मराठाओं की लूटमार रोककर, शांति स्थापित करना। अधिनस्थ पार्थक्य नीति का क्रियान्वयन किया।
19. 1818 में अंग्रेजों के साथ संधियों पर हस्ताक्षर करने वाला जयपुर राज्य का शासक कौन था?
[LSA-04 June 2022)
(A) महाराजा मान सिंह
(B) महाराजा भीम सिंह
(C) राव विष्णु सिंह
(D) सवाई जगत सिंह द्वितीय
उत्तर- (D) 15 अप्रैल, 1818 ई. ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ जयपुर के सवाई जगतसिंह द्वितीय ने संधि की। अन्य संधिया- मानसिंह- जोधपुर- 6 जनवरी 1818 ई. भीमसिंह- मेवाड़ – (उदयपुर)- 22 जनवरी 1818 ई. सूरतसिंह- बीकानेर- 21 मार्च 1818 ई.
20. 1922 में राजपूताना में गवर्नर जनरल के एजेंट निम्नलिखित में से कौन थे?
[Rajasthan Police Cons. 14 July 2018 (1)]
(A) चार्ल्स मेटकाफ
(B) रिचर्ड वेलेस्ले
(C) हॉलैंड
(D) वॉरेन हेस्टिंग
उत्तर- (C) राजपूताना रेजीडेंसी-1832 ई. अजमेर (अधीनस्थ संधि के तहत् ) मुख्यालय-अजमेर। IAGG- मिस्टर लॉकेट, रेजीडेंट-डेविड ऑक्टरलोनी। 1857 क्रांति के समय AGG- जार्ज पैट्रिक लोरेंस । 1922 में AGG रॉबर्ट हालैण्ड ।
For more Rajasthan GK Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।