Cell and Battery MCQ
Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Electric Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these question is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.
Cell and Battery Questions
1. जब विद्युत अपघटन से धारा प्रवाहित होती है, तो धारा से किस प्रकार का प्रभाव उत्पन्न होता है?
(a) चुम्बकीय प्रभाव
(b) ऊष्मीय प्रभाव
(c) रासायनिक प्रभाव
(d) प्रकाशीय प्रभाव
उत्तर—(c)
2. किसी इलेक्ट्रॉड पर जमा हुए पदार्थ का द्रव्यमान के समानुपाती होता है।
(a) वोल्टता
(b) केवल समय
(C) केवल धारा मान
(d) धारा की मात्रा
उत्तर—(d)
3. एलेक्ट्रोकेमिकल एक्विवैलेन्ट के सन्दर्भ में कौन-सी परिभाषा सही है?
(a) यह किसी तत्व के परमाणु भार से हाइड्रोजन के परमाणु भार का अनुपात होता है
(b) यह प्रति इकाई हाइड्रोजन की मात्रा के लिए किसी तत्व का
मुक्त हुआ अनुपात होता है
(c) यह परमाणु भार और संयोजकता का अनुपात होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर—(b)
4. इलेक्ट्रोलाइसिस में कैथोड पर एकत्र होने वाले पदार्थ का द्रव्यमान
(a) वोल्टेज के प्रोपोरशनल होता है।
(b) केवल समय के प्रोपोरशनल होता है।
(c) केवल धारा के प्रोपोरशनल होता है।
(d) धारा के परिमाण और विद्युत रासायनिक तुल्यांक के गुणनफल (i-t) के प्रोपोरशनल होता है।
उत्तर—(d)
5. इलेक्ट्रोलाइट की अवस्था को व्यक्त किया जाता है।
(a) आपेक्षिक घनत्व के रूप में
(b) आउटपुट वोल्टेज के रूप में
(c) आउटपुट धारा के रूप में
(d) अम्लीय अंश के रूप में
उत्तर—(a)
6. किसी विद्युत अपघटन से एक कूलॉम के विद्युत से निक्षेपित पदार्थ की मात्रा को ‘कहते हैं।
(a) विद्युत की मात्रा
(b) एलेक्ट्रोकेमिकल एक्विवैलेन्स
(c) इलेक्ट्रिक्ल चार्ज
(d) इलेक्ट्रोकेमिकल एक्सप्रेशन
उत्तर—(b)
7. इलेक्ट्रोलाइसिस में आसुत जल का प्रयोग ही क्यों किया जाता है?
(a) यह स्थानीय क्रिया को रोकता है अथवा मन्द कर देता है
(b) यह विद्युत रासायनिक क्रिया की गति को बढ़ा देता है
(c) यह विद्युत अपघटन के आपेक्षिक घनत्व को बढ़ाता है
(d) यह ध्रुवाच्छादन अपघटन को रोकता है
उत्तर—(a)
8. बैटरी के इलेक्ट्रोलाइसिस की अवस्था की……………. के पदों में जाँच की
जाती है।
(a) धारा मान
(c) अम्लीय अंश
(b) आपेक्षिक घनत्व
(d) आउटपुट वोल्टेज
उत्तर—(b)
9. इलेक्ट्रोलाइसिस की विधि में मुक्त या एकत्रित पदार्थ का द्रव्यमान के समानुपाती होता है।
(a) धारा व समय
(b) वोल्टेज व प्रतिरोध
(C) आन्तरिक प्रतिरोध
(d) प्लेट का विशिष्ट प्रतिरोध
उत्तर—(a)
10. इलेक्ट्रोलाइसिस में deposited mass (M )की गणना करने के लिए कौन-सा सूत्र लगाया जाता है?
(a) Mixt
(c) M = Zt
(b) M= Zxixt
(d) M=1xZ
उत्तर—(b)
11. प्राइमरी सैल के इलेक्ट्रोलाइट में उपस्थित अशुद्धियों के कारण की प्लेट्स में आन्तरिक शॉर्ट-सर्किट उत्पन्न हो सकता है, में कहलाता है।
(a) विध्रुवण
(c) स्थानीय क्रिया
(b) विद्युत विच्छेदन
उत्तर—(c)
13. सरल वोल्टेइक सैल में उत्पन्न दोष का नाम क्या है, जो जिंक प्लेट पर अशुद्धि की उपस्थिति के कारण होता है?
(a) वण
(c) सल्फेशन
(b) स्थानीय क्रिया
(d) कलिंग
उत्तर—(b)
14. बैटरी इलेक्ट्रोलाइसिस में (आयतन के अनुसार) लगभग सल्फ्यूरिक
अम्ल व …….. ‘जल होता है।
(a) 35% 65%
(b) 45%, 35%
(c) 65% 35%
(d) 35%, 6699
उत्तर—(a)
15. बैटरी के ताप में वृद्धि से अपघटन के विशिष्ट गुरुत्व पर क्या प्रभाव पड़ता है? (a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) समान रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b)
16. m = Z.i.t सूत्र में Z किस को दर्शाता है
इलेक्ट्रोकेमिकल एक्विवैलेन्ट
केमिकल एक्विवैलेन्ट
इलेक्ट्रोलाइसिस
धातु निष्कर्षण
उत्तर—(a)
16. ड्राई सैल में कौन-सा पदार्थ डीपोलरिज़र का कार्य करता है?
(a) अमोनिया क्लोराइड
(c) पेरिस प्लास्टर
(b) जिंक क्लोराइड
(d) मँगनीज डाइऑक्साइड
उत्तर—(d)
17. प्राइमरी सैल में उत्पन्न होने वाले स्थानीय क्रिया दोष को दूर किया जा सकता है
(a) सैल को आवेशित करके
(b) सैल को केवल अल्प समय के लिए प्रयोग करके
(c) जस्ता इलेक्ट्रॉड पर पारे की परत चढ़ाकर
(d) किसी भी विधि से नहीं
उत्तर—(c)
18. निम्न में से कौन-सा सैल प्राइमरी सैल नहीं है?
(a) डेनियल सैल
(b) लैक्लांशी सैल
(c) लैड-एसिड सैल
(d) शुष्क सैल
उत्तर—(c)
19. शुष्क सैल,…………………..’सैल का शुष्क रूप में निर्मित रूप होता है।
(a) बोल्टेइक
(b) लैक्लांशी
(C) डेनियल
(d) लैज-एसिड
उत्तर—(b)
20. शुष्क सैल में ऊर्जा परिवर्तन होता है.
(a) रासायनिक ऊर्जा से यान्त्रिक ऊर्जा में
(b) रासायनिक ऊर्जा से वैधुतिक ऊर्जा में
(c) वैधुतिक ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा में
(d) वैद्युतिक ऊर्जा से चुम्बकीय ऊर्जा में
उत्तर—(b)
21. प्राइमरी सैल में polarization को किस प्रक्रिया द्वारा दूर किया जा सकता है?
(a) सेल के इलेक्ट्रॉड पर आलेपन से
(b) रासायनिक क्रिया से
(c )सेल के विसर्जन से
(d) सेल को नष्ट करके
उत्तर—(b)
24. सेकेंडरी सैल का मुख्य लाभ है कि
(a) इसे सचल वैद्युतिक स्रोत के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
(b) इसे पुन: आवेशित किया जा सकता है
(c) इसका मूल्य कम होता है
(d) इसका आकार छोटा होता है
उत्तर—(b)
25. लैड एसिड सैल की तुलना में निकिल आयरन सैल की दक्षता कम होती है, क्योंकि
(a) इसका विद्युत वाहक बल कम होता है।
(b) इसमें कम इलेक्ट्रोलाइट प्रयुक्त होता है।
(c) इसका आन्तरिक प्रतिरोध उच्च होता है
((d) इसकी संरचना सघन होती है
उत्तर—(c)
26. लैड – एसिड सैल पुनः आवेशित किए जाने योग्य होता है, क्योंकि
(a) इसमें तनु गन्धक अम्ल, इलेक्ट्रोलाइट के रूप में प्रयोग किया
जाता है
(b) इसकी रासायनिक प्रक्रिया उत्क्रमणीय होती है
(c) यह एक शुष्क प्रकार का सैल है
(d) इसके इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षिक घनत्व उच्च होता है
उत्तर—(b)
27. लैड एसिड सैल की धनात्मक प्लेट में प्रयुक्त सक्रिय द्रव्य
(a) Pb
(b) PbO3
(c) PbO 2
(d) PbSO
उत्तर—(c)
28. यदि किसी लैड एसिड बैटरी को लम्बे समय तक निष्क्रिय रखना हो तो…….
(a) बैटरी को ओवरचार्ज कर देना चाहिए
(b) इलेक्ट्रोलाइट निकाल देना चाहिए
(c) प्लेट्स को आसुत जल से धो देना चाहिए
(d) बैटरी का इलेक्ट्रोलाइट निकालकर, बैटरी को सुखाकर, शुष्क, ठण्डे व स्वच्छ स्थान में सुरक्षित रख देना चाहिए
उत्तर—(d)
29. चार्जिंग के समय लैड एसिड सैल विद्युत ऊर्जा को परिवर्तित करता है।
(a) ऊष्मीय ऊर्जा में
(c) प्रकाश ऊर्जा में
(b) रासायनिक ऊर्जा में
(d) यान्त्रिक ऊर्जा में
उत्तर—(b)
30. लैड एसिड सैल में सक्रिय पदार्थ (active material) होता है।
(a) लैड परॉक्साइड
(C) तनु गन्धक का अग्ल
(b) स्पंजी लैंड
(d) ये सभी
उत्तर—(d)
31. निम्न प्रक्रिया में ‘गैसिंग’ सम्पन्न होती है
(a) शुष्क सैल की डिस्चार्जिंग प्रक्रिया में
(b) लैंड-एसिड सैल की डिस्चार्जिंग प्रक्रिया में
(C) लैंड-एसिड सेल की चार्जिंग प्रक्रिया में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर—(c)
32. लैड – एसिड सैल के लिए इलेक्ट्रोलाइट तैयार किया जाता है।
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल को जल में घोलकर
(b) सत्ययूरिक अम्ल को जल में घोलकर
(c) जल में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल को घोलकर
(d) जल में सल्फ्यूरिक अम्ल को घोलकर
उत्तर—(b)
33. एक लैड – एसिड बैटरी में negetive प्लेट का पदार्थ होता है।
(a) लैड सल्फेट (PbSO)
(c) निकिल – क्रोमियम
(b) कार्बन छड़
(d) शुद्ध लैड (Pb)
उत्तर—(d)
34. चित्र में ‘X’ से इंगित लैड-एसिड सैल के भाग का क्या नाम है?
(a) धनात्मक इलेक्ट्रॉड
(c) सैल कनैक्टर
(b) ऋणात्मक इलेक्ट्रॉड
(d) टर्मिनल पोस्ट
उत्तर—(d)
35. यदि लैड – एसिड सैल को लम्बे समय तक चार्ज न किया जाए तो उस स्थिति में सैल में कौन-सा दोष उत्पन्न होगा?
(a) संक्षारण
(b) बकलिंग
(c) कठिन सल्फेशन
(d) ध्रुवण
उत्तर—(c)
36. लैड – एसिड सैल / बैटरी में किस इलेक्ट्रोलाइट का प्रयोग किया जाता है?
(a) पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड (KOH
(b) एल्युमीनियम क्लोराइड (NH, CI)
(c) डाइल्यूट सल्फ्यूरिक एसिड (H,SO)
(d) एल्केलाइन सॉल्यूशन
उत्तर—(c)
37. लैड एसिड बैटरी के टर्मिनल किस धातु से बनाए जाते हैं?
(a) ताँबा
(b) सीसा
(c) जस्ता
(d) ये सभी
उत्तर—(b)
38. बैटरी के कवर में बैन्ट प्लग
(a) गैस बाहर निकलने हेतु में छिद्र किस लिए बनाया जाता है?
(c) बैटरी की सुरक्षा व गैस बाहर निकलने हेतु
(b) सुन्दरता के लिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर—(c)
39. लैड एसिड बैटरी की Ah क्षमता बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?
(a) कम संख्या में प्लेटे प्रयोग करनी चाहिए
(b) अधिक संख्या में प्लेटें प्रयोग करनी चाहिए
(C) प्लेटो की ऊँचाई घटा देनी चाहिए
(d) प्लेटों की मोटाई बढ़ा देनी चाहिए
उत्तर—(b)
40. जब कोई सेकेंडरी सैल, भार को धारा प्रदान कर रहा हो, तो अवस्था कहलाती है।
(a) लोडिंग
(c) डिस्चार्जिंग
(b) चार्जिंग
(d) अनलोडिंग
उत्तर—(c)
41. लैड एसिड सैल का उपयोग होता है.
(a) ऑटोमोबाइल्स में
(C) पोर्टेबल रेडियो रिसीवर्स में
(b) क्वार्ट्ज घड़ी में
(d) ये सभी
उत्तर—(a)
45. किसी सेकेंडरी सैल की क्षमता की इकाई क्या है?
(a) वोल्ट ऐम्पियर
(b) किलोवाट
(c) वाट घण्टा
(d) ऐम्पियर-घण्टा
उत्तर—(d)
46. जंग को लगने से रोकने के लिए लैड-एसिड बैटरी के टर्मिनल पोस्ट पर कौन-सा द्रव्य लगाया जाता है?
(a) अमोनियम सल्फेट
(c) पेट्रोलियम जैली
(b) सिलिका जैल
(d) सल्फर पाउडर
उत्तर—(c)
47. लैड – एसिड बैटरी की ऋणात्मक प्लेट का रंग
(a) भूरा
(c) सफेद
(b) ग्रे
(d) काला
उत्तर—(b)
48. सैल के आन्तरिक प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है जब सैल से लम्बे समय तक कार्य नहीं लिया जाता है?
(a) समान रहता है
(b) बढ़ जाता है
(c) घटता है
(d) घटकर शून्य हो जाता है
उत्तर—(b)
49. चार्जिंग के दौरान लैड-एसिड सैल के वैन्ट प्लग को खुला छोड़ने का क्या कारण है?
(a) मुक्त रूप से गैस निकलना
(b) चार्जिंग दर को बढ़ाना
(c) वैद्युत अपघट्य के विशिष्ट गुरुत्व को बढ़ाना
(d) सल्फेशन दोष को कम करना
उत्तर—(a)
50. निकिल आयरन सैल होता है।
(a) गीला सेकेंडरी सैल
(c) गीला प्राइमरी सैल
(b) ड्राई प्राइमरी सैल
(d) ड्राई सेकेंडरी सैल
उत्तर—(a)
53. लीथियम आयन सैल की वोल्टेज परास होती है
(a) 2.5 V 2.75 V तक
(b) 3.6V से 3.85 V तक
(d) 5V से 7V तक
(d) 10.5 V 12.75 V तक
उत्तर—(b)
54. लीथियम आयन सैल का आकार होता है।
(a) बेलनाकार
(d) पाउच
(b) प्रिज्मैटिक
(d) ये सभी
उत्तर—(d)
55. प्रत्येक सौर सैल में खुला परिपथ वोल्टेज कितनी होती है?
(a) 0.55 V
(b) 0.45 V
(d) 0.35 V
(d) 0.25 V
उत्तर—(a)
56. एक 12V बैटरी के लिए कितने लैड-एसिड सैलों का समूह किस सम्बन्ध में होना चाहिए?
(a) सैल समान्तर में
(b) 12 सैल समान्तर में
(b) 6 सैल श्रेणी में
(d) 12 सैल श्रेणी में
उत्तर—(b)
61. चार सैलों को समान्तर क्रम में जोड़ा गया है और प्रत्येक मैल की 1.5 V व 16 Ah रेटिंग हैं। इस बैटरी की Ah रेटिंग क्या होगी?
(a) 16 Ah
(c) 48 Ab
(b) 32 An
(d) 64 Ah
उत्तर—(d)
63. एक 144 Ah बैटरी 8 ऐम्पियर धारा लगभग ………………. घण्टों तक प्रदान कर सकती है
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 18
उत्तर—(d)
64. एक 120 Ah क्षमता वाली बैटरी 8 A की धारा प्रवाहित कर सकती है।
(a) 20
(b) 15
(c) 12
(d) 8
उत्तर—(b)
65. किसी स्टोरेज बैटरी की क्षमता निर्भर करती है
(a) उसकी प्लेट्स के क्षेत्रफल पर
(b) उसकी प्लेट्स की मोटाई पर
(c) इलेक्ट्रोलाइट के घनत्व पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर—(a)
66. चार सैल समान्तर में जुड़े हैं और प्रत्येक सैल की रेटिंग 1.5 वोल्ट और 16 ऐम्पियर-घण्टा है। इस बैटरी की ‘Ah’ रेटिंग क्या है?
(a) 16 ऐम्पियर-घण्टा
(b) 32 ऐम्पियर-घण्टा
(c) 48 ऐम्पियर-घण्टा
(d) 64 ऐम्पियर-घण्टा
उत्तर—(d)
67. दो 20 सेमी बाली ट्यूबों की एक इमरजेन्सी ट्यूबलाइट में बैटरी की ऐम्पियर-घण्टा क्षमता….. होगी।
(a) 4.5 Ah
(b) 6.5 Ah
(c) 10.5 Ah
(d) 12.5 Ah
उत्तर—(a)
68. किसी बैटरी को क्षमता का निर्धारण उसमें प्रयुक्त होने वाली प्लेटों की संख्या व द्वारा किया जाता है।
(a) सैलों की संख्या
(b) इलेक्ट्रोलाइट की किस्म
(c) प्लेटों के आकार
(d) विशेषकों की संख्या
उत्तर—(c)
69. लैड एसिड बैटरी की वाट घण्टा दक्षता (W-h efficloney) निम्न में से कौन-सी परास (range) में होती है?
(a) 50-60%
(b) 60-70%
(c) 80-85%
(d) 90-95%
उत्तर—(c)
70. किसी बैटरी/सैल में धनात्मक प्लेटों की संख्या ऋणात्मक प्लेटों की अपेक्षा कितनी होती है?
(8) ऋणात्मक प्लेट से एक अधिक
(b) ॠणात्मक प्लेट में एक कम
(C) ऋणात्मक प्लेट से दो कम
(d) ऋणात्मक प्लेट से दो अधिक
उत्तर—(b)
71. बैटरी के विसर्जन के दौरान ऊर्जा परिवर्तन होता है।
(a) रासायनिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में
(b) विद्युतीय ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा में
(c) यान्त्रिक ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा में
(d) विद्युतीय ऊर्जा से व्यान्त्रिक ऊर्जा में
उत्तर—(a)
72. किसी बैटरी की आवेशित विसर्जित अवस्था को जानने के लिए क्या नापा जाता है?
(a) विद्युत अपघटन का स्तर
(b) विद्युत अपघटन का भार
(c) विद्युत अपघटन का आपेक्षिक घनत्व
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर—(c)
73. स्थिर वोल्टता बैटरी चार्जिंग विधि में, बैटरी के आर-पार आरोपित वोल्टता होती है
(a) बैटरी के संयोजक सिरों पर उपलब्ध वोल्टता के बराब
(b) बैटरी की न्यूनतम वोल्टता के दोगुने के बराबर
(c) 2.3 से 2.5 वोल्ट प्रति सैल
(d) बैटरी की न्यूनतम वोल्टता के आधे के बराबर
उत्तर—(c)
74. जब किसी नई बैटरी को चार्जिंग हेतु डी.सी. स्रोत से संयोजित किया जाता है, तो यह प्रक्रिया कहलाती है
(a) आरम्भिक चार्जिंग
(b) नवीनीकरण चार्जिंग
(d) चालू चार्जिंग
(c) वर्द्धक चार्जिंग
उत्तर—(a)
75. बैटरी को एक नियत अन्तराल पर टॉप-अप करने की आवश्यकता क्या इंगित करती है?
(a) बैटरी ओवरचार्ज हो गई है
(b) चार्ज करने की दर बहुत ही कम है
(c) विद्युतीय निकाय भूमि से शॉर्ट हो रहा है।
*(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर—(a)
76. बैटरी को फिट करते समय बैटरी का/की/के/ • का ध्यान रखें।
(a) चढ़ाई
(b) ध्रुवता
(c) आसुत जल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b)
77. जब पूर्ण रूप से आवेशित बैटरी चार्जर से या तो विलगित हो या वाहन में लगी हो तो चिंगारी बिल्कुल उत्पन्न नहीं होनी चाहिए क्योंकि…..
(a) सेलों से मुक्त गैस काफी विस्फोटक होती है
(b) अचानक बैटरी विसर्जन से उत्पन्न गैस से जंग लगता है.
(c) चिंगारी तथा गैस अभिक्रिया करके खतरनाक धुआँ बनाते हैं।
(d) चिंगारी बैटरी ध्रुवण में रिवर्स उत्पन्न कर सकती है।
उत्तर—(a)
79. बैटरी की वोल्टेज की माप करते हुए इसकी चार्जिंग स्थिति को के लिए किस यन्त्र का उपयोग होता है?
(a) हाइड्रोमीटर
(b) वोल्टामीटर
(d) मल्टीमीटर
(c) हाई रेट डिस्चार्ज
उत्तर—(c)
81. जब बैटरी बहुत कम दर पर चार्ज की जाती है, तब बैटरी के च की विधि क्या कहलाती है?
(a) रेक्टीफायर विधि
(c) ट्रिकिल चार्ज विधि
(b) स्थिर करण्ट विधि
(d) स्थिर वोल्टेज विधि
उत्तर—(c)
82. यदि बैटरी को उच्च दर(high rate) पर अतिआवेशित(fullcharged) या डिस्चार्ज्ड करें तो …………………दोष होगा?
(a) सल्फेशन
(c) स्थानीय क्रिया
(b) बकलिंग
(d) ध्रुवाच्छादन
उत्तर—(b)
83. बैटरी terminals को समय-समय पर गर्म पानी में भोगे कपड़े से करके उन पर ग्रीस का पतला लेप करने से निम्न में से कौन-सा दूर होता है?
(a) ध्रुवण
(c) संक्षारण
(b) स्थानीय क्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(c)
84. डिस्चार्ज्ड बैटरी का इंटरनल रेजिस्टेंस
(a) घट जाता है
(c) बढ़ जाता है
(b) वही रहता है
(d) ऋणात्मक हो जाता है
उत्तर—(c)
85. निम्न में से कौन-सी अनुरक्षण मुक्त बैटरी नहीं है?
(a) Ni-Cd
(c) क्षारीय मैग्नीशियम
(b) Ni-Fe
(d) लैड-एसिड
उत्तर—(d)
86.वोल्टाइक सेल का विद्युत वाहक बल कितना होता है
(A)1.5 volt
(B)1.46 volt
(C)1.08 volt
(D)1.1 volt
उत्तर-(C)
87. वाल्टडेनियल सेल का विद्युत वाहक बल कितना होता है
(A)2.2 volt
(B)1.1 volt
(C )1.5 volt
(D)1.46 volt
उत्तर-(B)
88. लेकलांची सेल का विद्युत वाहक बल कितना होता है
(A)1.08 volt
(B)1.5 volt
(C)1.46 volt
(D)1.1 volt
उत्तर-(C)
89. शुष्क सेल(dry cell) का विद्युत वाहक बल कितना होता है
(A)1.2 volt
(B)1.8 volt
(C)1.1 volt
(D)1.5 volt
उत्तर-(D)
90. शुष्क सेल (dry cell) का कैथोड किस धातु का होता है
(A)कार्बन
(B)जिंक
(C)कॉपर
(D)एलुमिनियम
उत्तर-(B)
91. मरकरी सेल का विद्युत वाहक बल कितना होता है
(A)1.35V से 1.5V
(B)1.1V से 1.5V
(C )1.35V से 1.8V
(D)1.08V से 1.1V
उत्तर—(A)
92. किस सेल को बटन सेल भी कहा जाता है
(A)मरकरी सेल
(B)निकल आयरन सेल
©डेनियल सेल
(D)शुष्क सेल
उत्तर—(A)
93. सिल्वर ऑक्साइड सेल का विद्युत वाहक बल कितना होता है
(A)1.8 volt
(B)1.5 volt
(C )1.1 volt
(D)2.2 volt
उत्तर-(B)
94. Polarisation दोष को दूर करने के लिए Anode के चारों ओर क्या रखा जाता है
(A)सल्फ्यूरिक एसिड (H2SO4) का चूर्ण
(B)मैंगनीज डाइऑक्साइड (MnO2) का चूर्ण
(C )जिंक क्लोराइड (Zncl) का चूर्ण
(D)अमोनियम क्लोराइड (Nh4cl) का चूर्ण
उत्तर-(B)
95. इनमें से कौन सा Secondry cell का प्रकार है
(A)Nickel iron cell
(B)Nickel cadmium cell
(C )Lead acid cell
(D)उपरोक्त सभी
उत्तर-(D)
96. लेड एसिड सेल का पॉजिटिव टर्मिनल किस धातु का बनाया जाता है
(A)कार्बन C
(B)स्पंज लेड pb
(C )कॉपर Cu
(D)लेड पराक्साइड PbO2
उत्तर-(D)
97. लेड एसिड सेल में कौन सा इलेक्ट्रोलाइट डाला जाता है
(A)अमोनियम क्लोराइड
(B)पोटेशियम हाइड्रोक्साइड
(C )सल्फ्यूरिक एसिड
(D)जिंक क्लोराइड
उत्तर—(c)
98. बैटरी में नेगेटिव प्लेट की संख्या पॉजिटिव प्लेट की संख्या से______ अधिक रखी जाती है
(A) 2
(B) 0
(C ) 3
(D) 1
उत्तर—(A)
99. लेड एसिड बैटरी में डिस्चार्ज अवस्था में कितना विद्युत वाहक बल होता है
(A) 1.8 volt से कम
(B) 1.1 volt से कम
(C ) 2.5 volt से कम
(D) 2.2 volt से कम
उत्तर-(D)
100. कोरोजन दोष के निवारण के लिए क्या किया जाता है
(A) टर्मिनल को कपड़े से सफाई करते हैं
(B) टर्मिनल में ऑयल डाला जाता है
(C )बैटरी को आवेशित किया जाता है
(D)टर्मिनल को गर्म पानी से धोकर ग्रीस लगा देते हैं
उत्तर-(D)
For more Technician Questions | Click Here |
Note : इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।