मुख्यमंत्री Previous Year Questions

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Rajasthan Previous year’s question papers. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams in Rajasthan like RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher and other entrance exams. Solving these old question papers is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

 मुख्यमंत्री MCQs


WhatsApp Button

Join us on Telegram

1.राजस्थान के उपमुख्यमंत्रियों के बारे में कौन सी जोड़ी सुमेलित है?
[CET (Gradution) 8 Jan, 2023 Shift-2](A) शिवचरण माथुर, टीकाराम पालीवाल
(B) घनश्याम तिवारी, सचिन पायलट
(C) हीरालाल देवपुरा, सचिन पायलट
(D) कमला बेनीवाल, सचिन पायलट

उत्तर- (D)

2.राजस्थान में राज्य पर्यटन सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
[CET (Graduation ) 8 Jan 2023 Shift-2](A) पर्यटन मंत्री
(B) आयुक्त, पर्यटन विभाग
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल

उत्तर- (C) राजस्थान पर्यटन नीति 2020 के प्रावधानो की पालना में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य पर्यटन सलाहकार समिति का गठन किया गया है। पर्यटन मंत्री (उपाध्यक्ष), आयुक्त एवं निदेशक पर्यटन सदस्य सचिव होंगे।

3. निम्न में से राजस्थान के किस मुख्यमंत्री के कार क बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1]
(A) मोहन लाल सुखाड़िया
(B) भैरों सिंह शेखावत
(C) हरिदेव जोशी
(D) शिवचरण माथुर

उत्तर- (B) राजस्थान में मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में सर्वाधिक 2 बार राष्ट्रपति शासन् सन् 1980 व 1992 ई. में लगाया गया था।

4. राजस्थान पर हुआ जिनका जन्म अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
[Forest Guard 12 Nov, 2022 Shift i](A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) वसुंधरा राजे
(C) जगन्नाथ पहाड़िया
(D) अशोक गहलोत

उत्तर- (B) वसुंधरा राजे जन्म 8 मार्च 1953 प्रथम महिला मुख्यमंत्री (8 दिसम्बर 2003 से 13 दिसम्बर 2008) तथा 13 दिसम्बर 2013(से 16 दिसम्बर 2018)

5.कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-
टीकाराम पालीवाल राजस्थान एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं,जो उपमुख्यमंत्री रहे हैं।
(ii) हरिशंकर भाभड़ा राजस्थान अब तक सबसे लम्बे समय तक उपमुख्यमंत्री हैं।
निम्न से कौनसा विकल्प सही है?
[CET (Graduation Jan. 2023, Shift-1](A) केवल कथन ॥ सही
(B) । व ॥ दोनों कथन गलत हैं
(C) केवल कथन । सही
(D) । व ॥ दोनों कथन सही

उत्तर- (D) टीकाराम पालीवाल- एक मुख्यमंत्री जो उपमुख्यमंत्री रहे है। हरिशंकर भाभंडा- अब तक सबसे लम्बे समय तक उपमुख्यमंत्री है।

6.राजस्थान नियोजन विभाग की स्थापना कब हुई?
[CET (Graduation) 07 Jan. 2023, Shift-1](A)1956
(B) 1955
(C) 1953
(D) 1954

उत्तर- (C) राजस्थान जुलाई 1953 नियोजन विभाग की स्थापना इस विभाग का दायित्व योजना राज्यमंत्री को दिया गया। 1981 पुनः मुख्यमंत्री पास विभाग दायित्व आ गया।

7.संविधान के अनुसार, मुख्यमंत्री किया जाता है-
[II Grade-2014, 21 Feb. 2014]
(A) निर्वाचित चयनित
(B) नियुक्त
(C) चयनित
(D)मनोनीत

उत्तर- (B) अनु. 164 (1)- मुख्यमंत्री को राज्यपाल के द्वारा नियुक्त किया जाता है। अन्य मंत्रियों की नियुक्ति मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा की जायेगी। अनु 164 (2) मंत्रिपरिषद् राज्य की विधानसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी।

8.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राजस्थान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति होती है?
[VDO- 27 Dec. 2021 Shift-II]
[II Grade (Sans. Edu.) 19 Feb, 2019](A) अनुच्छेद 164
(B) अनुच्छेद 350
(C) अनुच्छेद 60
(D) अनुच्छेद 270

उत्तर- (A) मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्य की मंत्रिपरिषद् के गठन का प्रथम चरण है। अनु. 164 (1) मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की है। 91वां संविधान संशोधन द्वारा 2003 द्वारा अनु. 164 में प्रावधान किया गया है। मंत्रिपरिषद् की सदस्य संख्या निचले सदन की कुल सदस्य संख्या की 15% से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनु. 163 मंत्रिपरिषद् का मुख्यमंत्री होगा। अनु. 167 राज्यपाल को परामर्श देना।

9. निम्नलिखित में से कौनसी शक्ति मुख्यमंत्री के पास नहीं है ?
[MVSI 12 Feb., 2022 1](A) मुख्यमंत्री राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है।
(B) राज्यपाल केवल उन लोगो को मंत्री नियुक्ति करता है जिनकी मुख्यमंत्री द्वारा सिफारिश की जाती है।
(C) मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के विभागों को बदलता है
(D) मुख्यमंत्री राज्यपाल से विधानसभा को विघटित करने के लिए कह सकता है।

उत्तर- (A) मुख्यमंत्री के कार्य शक्तियां- अनु. 167 में मुख्यमंत्री के 3 कार्य देखने को मिलते है। (1) कार्यपालिका (2) व्यवस्थापिका (3) न्यायिक मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति मंत्रीपरिषद् का संचालन, मंत्रियों को विभागो का वितरण, मंत्रियो का त्यागपत्र, विमुक्ति, राज्यपाल के परामर्श, राज्यपाल-मंत्रिपरिषद् के मध्य कड़ी, विभागो में समन्वय, विधानसभा को विघटित करने को राज्यपाल को कह सकता है। नीति निर्माण, सहयोग की भावना पैदा करना, विधानमण्डल में प्रतिवेदन रखना ।

10. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद विशेष रूप से मुख्यमंत्री के कार्यों से संबंधित है?
[Tax Assistant 14 Oct. 2018](A) अनुच्छेद 75
(B) अनुच्छेद 165
(C) अनुच्छेद 167
(D) अनुच्छेद 168

उत्तर- (C) अनुच्छेद 167- मुख्यमंत्री के कर्त्तव्य (i) 167 (क)- राज्यपाल को प्रशासन संबंधी निर्णयों तथा विधि निर्माण से संबंधित मंत्रिपरिषद् के निर्णयों के संबंध में संसूचित करें। (ii) अनु. 167 (ख) यदि राज्यपाल प्रशासन संबंधी जानकारी मांगता है तो मुख्यमंत्री को जानकारी देनी होगी। (iii) यदि किसी विषय पर, किसी मंत्री के मंत्रिमंडल के परामर्श के बिना ही कोई निर्णय ले लिया हे तो मंत्रिमंडल के समक्ष विचार के लिए रखा जाना मुख्यमंत्री का कर्त्तव्य है।

11. राजस्थान में मंत्रिपरिषद् की किसी बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में कौन करता है?[Commandant- 23 Aug, 2020](A) गृह मंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) राजस्व मंत्री
(D) मुख्यमंत्री द्वारा नामनिर्दिष्ट कोई अन्य मंत्री

उत्तर- (D) मुख्यमंत्री के कार्य मंत्रीपरिषद् के गठन हेतु राज्यपाल को परामर्श देना। मंत्रीपरिषद् की बैठकों की अध्यक्षता, कार्ययोजना, समय, स्थान का निर्धारण। अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री द्वारा नाम निर्दिष्ट अन्य मंत्री राज्य सरकार की नीतियों को सदन में प्रस्तुत करता है। शासन के विभिन्न विभागों में समन्वय


12. राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
[Salt Inspector (Industry Dept.) 22 Dec, 2018](A) जयनारायण व्यास
(B) मोहनलाल सुखाड़िया
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) हरदेव जोशी

उत्तर- (C) हीरालाल शास्त्री- 24 नवम्बर 1899 को जोबनेर (जयपुर) में जन्म मृत्यु- 28 दिसम्बर 1979 आत्मकथा प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र, प्रसिद्धगीत- प्रलय प्रतीक्षा नमो नमः 1930 वनस्थली विद्यापीठ की स्थापना की। (1929) राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री प्रथम मनोनीत मुख्यमंत्री (7-4-1949 से 5-1-1951)


13. राजस्थान विधानसभा में कितनी महिला मुख्यमंत्री रही हैं?
[Raj. Police Cons. 08 Nov, 2020 (II)](A) 4
(B) 3
(C) 1
(D) 2

उत्तर- (C) अनु. 164(1) मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (भाजपा) 12वीं विधानसभा में बनी। कार्यकाल- 8/12/2003 – 12/12/2008 (12वीं विधानसभा), 13/12/13 – 16/12/18 (14वीं विधानसभा) ।

14. राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थे ? [Industry Inspector 24 June, 2018]
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) मोहनलाल सुखाड़िया
(C) टीकाराम पालीवाल
(D) हरीदेव जोशी

उत्तर- (C) राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री (मनोनीत) – हीरालाल शास्त्री (07.04.1949 से 05.01.1951) तक राज. के प्रथम (निर्वाचित) मुख्यमंत्री – टीकाराम पालीवाल (दौसा) 03.03.1952 से 31.10.1952 तक ॥ निर्वाचित मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास (किशनगढ़ सीट), टीकाराम पालीवाल । उप मुख्यमंत्री बने।

15. भारत की स्वतंत्रता के तुरंत बाद राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
[Raj. Police Cons. 08 Nov. 2020 (II)](A) मोहन लाल सुखाड़िया
(B) हीरा लाल शास्त्री
(C) जय नारायण व्यास
(D) बरकतुल्ला खान

उत्तर- (B) राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री (मनोनीत) – हीरालाल शास्त्री (7 अप्रैल 1949 से 05 जनवरी 1951 तक) भारत के स्वतंत्र होने के बाद प्रथम मुख्यमंत्री (राजस्थान ) थे। टीकाराम पालीवाल प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे।

16. राजस्थान के मुख्यमंत्री रहने के बाद, दूसरे मुख्यमंत्री के मंत्रिमण्डलमें उपमुख्यमंत्री रहने वाले कौन थे?
[III Grade 2010](A) जय नारायण व्यास
(B) हरिदेव जोशी
(C) टीका राम पालीवाल
(D) मोहन लाल सुखाड़िया

उत्तर- (C) टीकाराम पालीवाल- 03 मार्च 1952 से 01 नवम्बर 1952 तक (8 माह) राजस्थान के प्रथम लोकतांत्रिक/निर्वाचित मुख्यमंत्री रहे उपमुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया राजस्व मंत्री तथा यूथ लीग की की।

17. निम्नांकित में से कौन राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के पद पर रहे हैं?
[RPSC Grade II- 31 Oct 2018]
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) टीकाराम पालीवाल
(C) हरिदेव जोशी
(D) अशोक गहलोत

उत्तर- (B) उपमुख्यमंत्री- (i) टीकाराम पालीवाल- 1952 जयनारायण व्यास मंत्रिमण्डल (ii) बनवारी लाल बैरवा / (iii) कमला बेनीवाल- 1998- 2003 अशोक गहलोत मंत्रिमण्डल (iv) हरिशंकर भाभड़ा- भैरोसिंह शेखावत के समय (1993-1998)। गैर कांग्रेसी (v) सचिन पायलट- अशोक गहलोत मंत्रिमण्डल 2018

18. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?
[VDO-28 Dec. 2021 Shift-II]
(A) मुख्यमंत्री संसदीय सचिव की नियुक्ति करते हैं और पद की शपथ दिलाते हैं।
(B) मंत्रियों की सहायता के लिए संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जाती है।
(C) राज्य सरकारें विधायकों में से संसदीय सचिवों नियुक्ति करती रही हैं।
(D) तीसरी अनुसूची में संसदीय सचिवों के लिए शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप शामिल है।

उत्तर- (D) मुख्यमंत्री संसदीय सचिव की नियुक्ति करते हैं और पद की शपथ दिलाते हैं। मंत्रियों की सहायता के लिए संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जाती है। राज्य सरकारें विधायकों में से संसदीय सचिवों नियुक्ति करती रही हैं।

19. राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में निम्न में से किस युग्म में सर्वाधि क बार शपथ ली है?
[Patwar 23 Dec.,2021 Shift I](A) हरिदेव जोशी एवं भैरोसिंह शेखावत
(B) भैरोसिंह शेखावत एवं हीरालाल देवपुरा
(C) शिवचरण माथुर एवं हरिदेव जोशी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) हरिदेव जोशी राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री बने। प्रथम- 1973 1977 तक द्वितीय- 1985 1988 तक तृतीय- 1989 – 1990 तक भैरोसिंह शेखावत – राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री बने प्रथम- 1977 – 1980 तक द्वितीय- 1990 – 1992 तक तृतीय- 1993-1998 तक

20. निम्नांकित में से कौन तीन या अधिक बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं?
[College Lecture Paper III 22 Sep. 21][Jr. A/c (Cancelled) – TRA 02 Aug 2015]
(A) मोहनलाल सुखाड़िया, भैरोसिंह शेखावत, शिवचरण माथुर
(B) शिवचरण माथुर, भैरोंसिंह शेखावत, हरिदेव जोशी
(C) हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, मोहनलाल सुखाड़िया
(D) भैरोंसिंह शेखावत, मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी

उत्तर- (D) मोहनलाल सुखाड़िया- 17 वर्ष (सर्वाधिक समय) तक मुख्यमंत्री रहे। आधुनिक राजस्थान का निर्माण 13 नव. 1954 से 11 अप्रैल 1957, 11 अप्रैल 1957 से 11 मार्च 1962 26 अप्रैल 1967 से 19 जुलाई। 1971 (4 बार मुख्यमंत्री बने) हरिदेव जोशी- 3 बार मुख्यमंत्री बने (a) 11 अक्टु 1973 से 29 अप्रैल 1977 (b) 10 मार्च 1985 से 20 जन 1988 (c) 4 दिस. 1989 से 4 मार्च 1990 अशोक गहलोत- 3 बार मुख्यमंत्री बने। (a) 2 दिस 1998 से 7 दिस. 2003 (b) 13 दिस 2008 से 12 दिस. 2013 (c) 17 दिस. 2018 से लगातार (राजस्थान का आधुनिक गाँधी)

For more Rajasthan GK Questions Click Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

 

Digital Display Made with PosterMyWall

 👉  Enroll Now

 

 

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

 

Digital Display Made with PosterMyWall

 👉  Enroll Now

 

 

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top