Components of a Computer Previous Year Question
Shiksha247 – Computer Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Computer विषय के टॉपिक “Components of a Computer” पर आधारित Previous Year Question के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Papers Hindi
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
कम्प्यूटर के घटक
1. कम्प्यूटर की-पैड में टैब-की का उपयोग क्या है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेवल-14.06.2024 (1)](1) कर्सर को स्क्रीन पर ले जाने के लिए
(2) एक पैराग्राफ को इंडेंट करने के लिए
(3) कर्सर को स्क्रीन के नीचे ले जाने के लिए
(4) कर्सर को स्क्रीन पर ले जाने के लिए और एक पैराग्राफ को इंडेंट करने के लिए
Ans. (4)
व्याख्या –
टैब कुंजी (Tab Key): यह कर्सर को एक लाइन में अथवा अगली लाइन में पूर्व निर्धारित स्थान तक लेकर जाती है। (स्रोत : राजस्थान बोर्ड कक्षा 9, पृष्ठ 51)
2. …………..वीडियो को अभिग्रहण करता है जिसे इंटरनेट द्वारा वाधिक समय में स्थानांतरित किया जा सकता है।
[संविदा महिताः ग्वास्थ्य कार्यकर्ता 2024](1) हैडसेट
(2) वैबकैमरा
(3) साऊंड कार्ड
(4) ओ एम आर
Ans. (2)
व्याख्या –
वैब कैमरा (Web camera) – ऑनलाईन इनपुट उपकरण है जिसकी सहायता से लाईव तस्वीरें देखी जा सकती है। वैब कैमरों का उपयोग ऑन लाईन विडियो चैटिंग एवं विडियो कांफ्रेंसिंग में तथा डिपार्टमेंटल स्टोर एवं ऑफिसों में एवं अन्य स्थलों पर हर समय नजर रखने के लिये किया जाता है।
(स्रोत : राजस्थान बोर्ड कक्षा 9, पृष्ठ 5.5)
3. Ctrl, Shift and Alt किस प्रकार की कुंजियाँ हैं?
[कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा)-24.03.2019][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (II)](1) समायोजन
(2) क्रियात्मक
(3) संशोधक
(4) अक्षरांकीय
Ans. (3)
व्याख्या –
Ctrl, Shift तथा Alt संशोधक (मोडिफायर) Key है जिनकी संख्या कीबोर्ड में 2 होती हैं। मोडिफायर Key कम्प्यूटर की-बोर्ड पर विशेष Key है, जो किसी ‘Key’ के कार्य को रूपान्तरित कर देता है, जैसे Alt + F4 – MS विण्डोज में सक्रिय प्रोग्राम विण्डो बंद कर देता है, जहाँ Alt मोडिफायर ‘की’ है जो F4 के कार्य रूपान्तरित कर देता है।
4 .कक्षा 9 की छात्रा माही अपने पिता के साथ पहली बार बैंक जाती है। वह देखती है कि उसके पिता को एक छोटी पुस्तिका दी गयी जिसे उसके पिता चेक बुक कहते हैं। वह इसे खोलती है और पाती है कि इस पर पहले से कुछ मुद्रित जानकारी है। इनमें से कुछ जानकारियाँ प्रत्येक पृष्ठ पर समान हैं, परन्तु एक अंक क्रमानुसार लिखा हुआ है। वह इसे बदलने का प्रयास करती है पर असफल होती है। वह इसे बदलने में असमर्थ क्यों है ? चेक की इस विशिष्ट विशेषता को पहचाने।
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) OMR कोड
(2) BAR कोड
(3) QR कोड
(4) MICR कोड
Ans. (4)
5.. नेटबीन्स में दृश्य घटक होते हैं जो आरंभ से अंत तक के घटकों को खींचकर छोड़ने का कार्य करता है। इसका एक उदाहरण है।
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) डीबगर
(2) प्लग-इन
(3) रेडियो-बटन
(4) की-पेंड
Ans. (3)
व्याख्या –
नेटबीन्स एक मुक्तस्रोत सॉफ्टवेयर है। यह जावा के लिए एक एकीकृत विकास वातावरण (आईडीई) है।
नेटबीन्स अनुप्रयोगों को मॉड्यूल नामक मॉड्यूलर सॉफ्टवेयर घटकों के एक सेट से विकसित करने की अनुमति देता है। नेटबीन्स विंडोज, मैकओएस, लिनक्स और सोलारिस पर चलता है।
6. कौन सा एक भाग कम्प्यूटर की ‘प्रक्रिया’ का अंग नहीं है?
[1 Grade (Chemistry) 2014
(1) केन्द्रीय प्रक्रिया इकाई (CPU)
(2) अर्थमेटिक एवं लॉजिकल इकाई (ALU)
(3) अदा (Input)
(4) नियंत्रण इकाई (CU)
Ans. (3)
व्याख्या –
Input Unit (इनपुट यूनिट) – कम्प्यूटर (सिस्टम यूनिट) में डाटा तथा प्रोग्राम विवरणों की प्रविष्टि के लिए प्रयुक्त की जाने वाली युक्तियाँ (Devices) इनपुट यूनिट (आगम इकाई) कहलाती है। कम्प्यूटर में इनपुट डिवाइस एक प्रकार की विद्युत यांत्रिक युक्ति है जो डाटा और अनुदेशों को स्वीकार कर उन्हें बाइनरी रूप में परिवर्तित कर कम्प्यूटर के प्रयोग के लायक बनाना है। जैसे- कीबोर्ड, माउस, जॉयस्टिक, स्कैनर, माइक, फ्लॉपी ड्राइव, डिजिटाइजर, टच स्क्रीन, बार कोड रीडर, प्रकाशीय पेन आदि।
7. ….………और…………सर्वाधिक सामान्य इनपुट डिवाइस हैं।
(1) माइक्रोफोन, प्रिन्टर
(2) स्कैनर, मॉनीटर
(3) डिजिटल कैमरा, स्पीकर्स
(4) कीबोर्ड, माउस
Ans. (4)
8. कौनसा इनपुट डिवाइस नहीं है?
[1 Grade (Hindi) 2014](1) जॉयस्टिक
(2) मैग्नेटिक टेप
(3) मॉनीटर
(4) हार्डडिस्क
Ans. (3)
9. डायरेक्ट एंट्री इनपुट डिवाइस किसे माना जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (1)](1) ऑप्टिकल स्कैनर
(2) माउस और डिजिटाइजर
(3) लाइट पेन
(4) ऊपर के सभी
Ans. (4)
10. कीबोर्ड और माउस क्या कहलाते हैं-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (II)](1) आउटपुट डिवाइस
(2) इनपुट डिवाइस
(3) स्टोरेज डिवाइस
(4) प्रोसेसिंग डिवाइस
Ans. (2)
11. इनफॉर्मेशन और कमांड कैप्चर करने के लिए इक्विपमेंट (डिवाइस) का प्रयोग किया जाता है?
(1) आउटपुट
(2) इनपुट
(3) स्टोरेज
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)
व्याख्या –
इन्फॉर्मेशन और कमांड कैप्चर करने के लिए इनपुट डिवाइस का प्रयोग किया जाता है। इनपुट डिवाइस माउस या कीबोर्ड द्वारा टूल में क्लिक करके या की बोर्ड द्वारा कमांड देकर कार्य कर सकते हैं।
12. कम्प्यूटर कुञ्जी पटल (की-बोर्ड) की कुञ्जी उत्पन्न करती है-
[I Grade (Hindi) 2014](1) सॉफ्टवेयर
(2) अनुदेश कूट
(3) प्रोग्राम
(4) संचालन
Ans. (2)
व्याख्या-
की-बोर्ड (Key Board) सुगम तथा ऑनलाइन इनपुट युक्ति द्वारा यूजर, डाटा तथा निर्देशों को इनपुट करता है। डाटा, प्रोग्राम, अनुदेश (Instruction) और निर्देशों (Commands) को कम्प्यूटर में डालने के लिए प्रयोग की जाने वाली विद्युत यांत्रिक (Electromechanical) युक्ति इनपुट डिवाइस कहलाती है।
13. की-बोर्ड किस तरह का यंत्र है-
[पटवारी प्री-13.2.2016](1) इनपुट
(2) आउटपुट
(3) वर्ड प्रोसेसिंग
(4) कोई नहीं
Ans. (1)
14. निम्नलिखित में से कौनसा इनपुट डिवाइस मुख्य रूप से टैक्स्ट डेटा दर्ज करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
[राज. पुलिस-02.07.2022 (S-1)](1) कीबोर्ड
(2) माउस
(3) लाइट पेन
(4) जॉयस्टिक
Ans. (1)
15. कम्प्यूटर के ‘विण्डोज की-बोर्ड’ में कीज की संख्या होती है-
[1st Grade (Rajasthani) 2011](1) 90
(2) 95
(3) 104
(4) 110
Ans. (3)
व्याख्या –
की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स (Christopher Latham Sholes) को जाता है। की-बोर्ड की कुंजियों को मुख्यतः US Tradi-tional Keyboard में 101 कीज तथा विण्डोज कीबोर्ड में 104 कीज होती है।
16. की-बोर्ड की सबसे लम्बी कुंजी कौनसी है?
[1 Grade (Political Science) 20 July, 2016
(1) होम
(2) एन्टर
(3) स्पेस बार
(4) शिफ्ट
Ans. (3)
व्याख्या –
स्पेस बार की (Space Bar Key) – शब्दों के बीच में जगह डालने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। यह कीबोर्ड की आकार में सबसे बड़ी कुंजी होती है।
17. Keyboard की कौनसी कुंजी Line के प्रारम्भ में ले जाती है?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Tab Key
(2) Home Key
(3) ESC Key
(4) back Space
Ans. (2)
व्याख्या –
होम (Home) कर्सर को लाइन के आरंभ में तथा एण्ड (End) कर्सर को लाइन के अंत में ले जाता है।
18. Scroll Lock Key क्या है-
[सूचना सहायक, 2013](1) Function Key
(2) Numberic Key
(3) Toggle Key
(4) Cursor Control Key
Ans. (3)
व्याख्या –
वे सभी keys जिनका ON/OFF का नियंत्रण एक ही key से होता है, toggle keys कहलाती है। उदाहरण के लिए – Caps Lock, Num Lock, Scroll Lock.
19. कम्प्यूटर कीबोर्ड में Ctrl, Shif, Del और Insert कुंजियों को जाना जाता है-
[ पटवार-23.10.2021 (S. -1)](1) संचालन कुंजी
(2) विशिष्ट कुंजी
(3) फलन कुंजी
(4) मानक कुंजी
Ans. (2)
व्याख्या –
विशिष्ट कुंजियाँ (Special Keys) :- की-बोर्ड में कुछ विशेष कुंजियाँ भी होती हैं। इनके नाम हैं :- रिटर्न या एन्टर (Return or Enter Key), एण्ड (End Key), होम कुंजी (Home Key), बैक स्पेस (Back Space Key), स्पेस बार (Space Bar Key), डिलीट (Delete Key), इन्सर्ट (In-sert Key), टैब (Tab Key), एस्केप (Escape or Esc Key), पॉज (Pause Key), कैप्स लॉक (Caps Lock Key), शिफ्ट (Shift Key), प्रिन्ट स्क्रीन (Print Screen Key), स्क्रॉल लॉक (Scroll Lock Key), पेजेज अप तथा पेजेज डाउन (Page Up and Page Down Keys)।
20. कम्प्यूटर कीबोर्ड की प्रिंट स्क्रीन कुंजी, किस श्रेणी से संबंधित है?
[राज. पुलिस-14.05.2022 (S-1)](1) टाइपिंग कुंजियां
(2) फंक्शन कुंजियां
(3) कंट्रोल कुंजियां
(4) स्पेशल-परपज कुंजियां
Ans. (4)
21. एक मानक कम्प्यूटर कीबोर्ड में….SHIFT कुंजी और………CTRL कुंजी होती है?
[राज. पुलिस-15.05.2022 (S-I)](1) 1; 1
(2) 1; 2
(3) 2; 1
(4) 2; 2
Ans. (4)
22. निम्नलिखित में से कौनसी कुंजी (की) एक मानक कम्प्यूटर की-बोर्ड पर दो बार (डुप्लिकेट) नहीं दिखाई देती है?
[राज. पुलिस-16.05.2022 (S-II)](1) Tab
(2) Ctrl
(3) Shift
(4) Alt
Ans. (1)
23. कम्प्यूटर जगत में QWERTY (क्वेरटी) किसका प्रकार है?
[Head Master Exam 02-09-2018][जेल प्रहरी परीक्षा-29.10.2018 (Shift-1)][पटवार परीक्षा 24.10.2021 (Shift-II)](1) मदर बोर्ड
(2) नेटवर्क
(3) की-बोर्ड
(4) मैमोरी कार्ड
Ans. (3)
व्याख्या –
QWERTY Keyboard Layout : यह सबसे ज्यादा प्रचलित और उपयोग होने वाला कीबोर्ड लेआउट है. इसे दुनियाभर में अपनाया गया है. और आधुनिक कम्प्यूटर कीबोर्ड में इसी लेआउट को ही इस्तेमाल किया जाता है।
24. कम्प्यूटर के की-बोर्ड में कितनी वर्णमालाओं की की (Key) होती है?
(1) 24
(2) 25
(3) 26
(4) 27
Ans. (3)
व्याख्या –
कम्प्यूटर की बोर्ड में कुल 26 वर्णमालाओं की ‘की’ (Key) होती है तथा की-बोर्ड में सामान्यतः कुल 101 ‘की’ के प्रकार हैं- अल्फान्यूमेरिक की, फंक्शन की और स्पेशल की।
की बोर्ड दो प्रकार के होते हैं-
(1) सीरियल की बोर्ड- यह की-बोर्ड सामान्यतः प्रयोग किया जाने वाला की-बोर्ड होता है।
(2) पैरेलल की बोर्ड इसमें की कई भागों में अलग-अलग ग्रुप में होती है।
25. की-बोर्ड पर पाया जाने वाला कोई अक्षर, संख्या या प्रतीक क्या कहलाता है जिसे आप कम्प्यूटर में टाइप कर सकते हैं?
(1) आउटपुट
(2) कैरेक्टर
(3) टाइप
(4) प्रिंट
Ans. (2)
व्याख्या –
की-बोर्ड पर पाया जाने वाला कोई अक्षर, संख्या या प्रतीक कैरेक्टर (Character) कहलाता है। कैरेक्टर को कम्प्यूटर में टाइप करके input दिया जाता है।
26. की-बोर्ड पर पाए जाने वाले अक्षरों, अंकों और प्रतीकों को क्या कहते हैं-
(1) आइकन
(2) स्क्रीन
(3) कुंजियाँ
(4) मीनू
Ans. (3)
व्याख्या –
की-बोर्ड पर पाए जाने वाले अक्षरों, अंकों और प्रतीकों को कुंजियाँ कहते हैं। इसका प्रयोग कम्प्यूटर में सूचनाएं दर्ज करने के लिए होता है तथा यह एक इनपुट डिवाइस है।
27. कौनसी Key कर्सर के बायीं ओर के अक्षर को डिलीट करती है-
(1) End
(2) Backspace
(3) Home
(4) Delete
Ans. (2)
व्याख्या-
•बैकस्पेस – कर्सर के बायें ओर के अक्षर को डिलीट करती है।
•डिलीट -कर्सर के दांये ओर के अक्षर को डिलीट करती है।
•होम-होम की आपको लाइन के प्रारम्भ में ले आती है।
•एण्ड – एण्ड की आपको लाइन के अंत में ले आती है।
28. नंबर पैड का डाइरेक्शनल ऐरो के रूप में प्रयोग करने के लिए कौनसी कुंजी प्रयुक्त की जाती है-
(1) नम लॉक
(2) कैप्स लॉक
(3) ऐरा लॉक
(4) शिफ्ट
Ans. (1)
व्याख्या –
नम लॉक या न्यूमैरिक लॉक अधिकांश कम्प्यूटर की-बोर्ड की संख्यात्मक की पैड पर एक कुंजी है जो नम्बर ‘की’ को लॉक करता है और नम लॉक ऑन होने के पश्चात हम उसका प्रयोग कर्सर नियंत्रण के लिए भी कर सकते हैं।
29. की-बोर्ड पर स्थित किन कुंजियों (Keys) में नम्बर जल्दी टाइप किये जा सकते हैं-
(1) कंट्रोल, शिफ्ट, ऑल्ट कुंजियाँ
(2) फंक्शन कुंजियाँ
(3) न्यूमेरिक की पैड
(4) टच पैड
Ans. (3)
व्याख्या –
न्यूमेरिक की पैड, की बोर्ड की दायीं ओर होता है। इसमें नम्बर और गणितीय चिह्न होते हैं, जिसका नम्बर व्यवस्थीकरण तीन रो तथा तीन कॉलम में होने के कारण नम्बर टाइपिंग में आसानी होती है।
30. डम्ब टर्मिनल्स में मॉनीटर और होते हैं-
(1) माउस
(2) स्पीकर्स
(3) की-बोर्ड
(4) माउस और स्पीकर्स
Ans. (3)
व्याख्या-
एक डम्ब टर्मिनल के पास कोई आंतरिक माइक्रोप्रोसेसर नहीं होता है। इसमें मॉनीटर और की-बोर्ड शामिल होता है। इनका प्रयोग रिमोट सर्वर, मिनीकम्प्यूटर या मेनफ्रेम से Input प्रदान करने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। Dump Turminal एक साधारण तरीके का मॉनीटर होता है जिसकी अपनी स्वतः कार्य करने की क्षमता नहीं होती। इसमें कमांड तथा डाटा इनपुट करने के लिए Key Board और माउस लगाना पड़ता है। Dump Turminal नगण्य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल है। स्मार्ट और थिन क्लाइंट इसके आधुनिक संस्करण है तथा दोनों सर्वर से जुड़े होते हैं। स्मार्ट टर्मिनल का सबसे अच्छा उदाहरण ATM और POS (Point of sale) मशीन है।
31. इनमें से कौन सा शब्द/व्यंजक कम्प्यूटर के कीबोर्ड से संबंधित नहीं है-
[राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-7.11.2020 (II)](1) QWERTY
(2) फंक्शन कुंजियां
(3) न्यूमेरिक कीपैड
(4) मास्टर कुंजी
Ans. (4)
32. किसकी विशिष्ट कार्य करने के लिए कौनसा बटन (Key) किसी दूसरे बटन (Key) के साथ कॉम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है-
(1) फंक्शन
(2) कंट्रोल
(3) स्पेस बार
(4) एरो
Ans. (2)
व्याख्या –
कन्ट्रोल Key एक कॉम्बिनेशन Key है। किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए जिसका प्रयोग करते है, जैसे किसी टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए Ctrl + A, कॉपी करने के लिए Ctrl + C तथा पेस्ट करने के लिए Ctrl + V का प्रयोग करते हैं। किसी Key कॉम्बिनेशन द्वारा किया जाने वाला कार्य रन हो रहे प्रोग्राम पर निर्भर करता है।
33. कौनसी कुंजी से अक्षर अपर व लोअर किये जाते है तथा अंक प्रतीकों में बदल जाते हैं?
(1) मॉनीटर
(2) शिफ्ट कुंजी
(3) आइकन
(4) माउस
Ans. (2)
व्याख्या-
शिफ्ट कुंजी कुंजीपटल पर एक संयोजन कुंजी है। की-बोर्ड पर जिस किसी भी बटन पर दो कैरेक्टर अंकित होते है तो ऊपर वाले कैरेक्टर को टाइप करने के लिए शिफ्ट बटन का प्रयोग करते हैं जैसे की बोर्ड 2 नम्बर वाली की के ऊपर वाले भाग पर कैरेक्टर होता है जिसको टाइप करने के लिए शिफ्ट बटन के साथ 2 नम्बर वाले बटन को दबाते हैं।
34. कुंजी पटल की मुख्यतः कौनसी कुंजी के प्रयोग से प्रोग्राम रद्द हो जाता है?
[Gram Sevak-18.12.2016](1) Del कुंजी
(2) Enter कुंजी
(3) Ins कुंजी
(4) Esc कुंजी
Ans. (4)
व्याख्या –
एस्केप की (Esc Key) – यह कैंसिल बटन के समतुल्य है। प्रोग्रामों में किसी भी क्रिया को कैंसिल करने के लिए या प्रोग्राम से बाहर आने के लिए इस बटन का उपयोग किया जाता है।
35. निम्नलिखित में से कौनसी कम्प्यूटर की-बोर्ड की मान्य श्रेणी नहीं है?
[राज. पुलिस-16.05.2022 (S-II)](1) DVORAK
(2) AZETRY
(3) QWERTY
(4) AZERTY
Ans. (2)
व्याख्या –
कीबोर्ड के layout के अनुसार की बोर्ड के तीन प्रकार की मान्य श्रेणी होती है- QWERTY, AZERTY व DVORAK । इसमें QWERTY सर्वाधिक उपयोग में आने वाली मान्य श्रेणी है।
36. Key के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
[बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक – 18.06.2022](1) Super key एक या एक से अधिक attributes का संयोजन है जो RDBMS table में रिकॉर्ड्स की की Unique पहचान करती है।
(2) Candidate Key, Super Keys का एक उपसमुच्चय होती है।
(3) सभी Super Key, candidate keys होती हैं। लेकिन सभी Candidate Key, Super Keys नहीं होती हैं।
(1) केवल 1 सत्य है।
(2) केवल 2 सत्य है।
(3) 1 और 3 सत्य है।
(4) 1 और 2 सत्य है।
Ans. (1)
व्याख्या –
डेटाबेस कुंजी एक attribute का एक समूह है जो किसी टेबल में प्रत्येक रिकॉर्ड को विशिष्ट रूप से पहचान सकता है। ये मुख्य रूप से 7 प्रकार की होती है-
1. प्राइमरी key – प्राथमिक की या Primary Key एक टेबल का वह column होता है जिससे कि हम एक टेबल के रो (ROW) को विशिष्ट रूप से पहचान सकते हैं। हम किसी Primary Key Field में Duplicate Data Store नहीं कर सकते हैं। यदि हम ऐसा करने की कोशिश करते हैं, तो भी DBMS हमें ऐसा नहीं करने देता है, क्योंकि वह Primary Key के Constraint को Follow करता है, जिसके तहत एक Column में कभी भी Duplicate Values Store नहीं हो सकती है।
2. सुपर key – सुपर key एक या एक से अधिक key का समूह होता है, जो कि हमें एक टेबल में से रो (row) को पहचानने के लिए मदद करता है।
3. उम्मीदवार कुंजी (Candidate key) – बिना किसी अनावश्यक विशेषता (redundate attribute) वाली सुपर कुंजी को उम्मीदवार कुंजी के रूप में जाना जाता है।
4. वैकल्पिक कुंजी (Alternate key) – सभी उम्मीदवार कुंजियों में से केवल एक को प्राथमिक कुंजी के रूप में चुना जाता है, शेष कुंजियों को वैकल्पिक या द्वितीयक (Second-ary) कुंजी के रूप में जाना जाता है।
5. विदेशी कुंजी (Foreign key) – विदेशी कुंजियाँ एक टेबल के कॉलम हैं जो किसी अन्य तालिका की प्राथमिक (Primary) कुंजी की ओर इशारा करती है। वे तालिकाओं के बीच एक क्रॉस रेफरेंस के रूप में कार्य करते हैं।
6. अद्वितीय कुंजी (Unique key) एक अद्वितीयक कुंजी एक तालिका के एक या एक से अधिक फील्ड/कॉलम का एक सेट है जो विशिष्ट रूप से डेटोबेस तालिका में एक रिकॉर्ड की पहचान करता है।
7. समग्र कुंजी (Composite key) – एक कुंजी जिसमें एक तालिका में विशिष्ट रूप से Row (records और tuples के रूप में में भी जाना जाता है) की पहचान करने के लिए एक से अधिक विशेषताएँ होती हैं, एक समग्र कुंजी (Com-posite key) कहलाती है।
37. कौनसी Key की Duplicate Value नहीं हो सकती है?
[ सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Super Key
(2) Foreign Key
(3) Unique key
(4) Index Key
Ans. (1)
38. रिलेशनल डाटाबेस में मिनिमल सुपर कीज…….कहलाती है।
[बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक 18.06.2022](1) प्राइमरी कीज
(2) फॉरेन कीज
(3) कैन्डीडेट कीज
(4) रेफरेन्स कीज
Ans. (3)
39. कौनसा एट्रिब्यूट V, W, X, Y, Z और प्राथमिक कुंजी विशेषताओं वाले रिलेशनल स्कीमा में ‘सुपर की’ नहीं है?
[बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक – 18.06.2022](1) VXYZ
(2) VWXZ
(3) VWXY
(4) VWXYZ
Ans. (2)
40. एक रिलेशन जिसमें प्रत्येक नॉन-की एंट्रीब्यूट पूर्ण रूप से प्राथमिक कुंजी पर फंक्शनली आश्रित/निर्भर हो तथा जिसमें कोई टांजिटिव डिपेन्डेन्सी (निर्भरता) नहीं हो……. में होता है।
[बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक-18.06.2022](1) 5NF
(2) 3NF
(3) 4NF
(4) BCNF
Ans. (2)
41. Mouse है-
[ सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Input Device
(2) Output device
(3) Input/output device
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या-
माउस एक प्वॉइटिंग इनपुट डिवाइस है। माउस का आविष्कार डॉ. डगलस एंजेलबर्ट ने 1964 में किया था। माउस की सहायता से हम कम्प्यूटर स्क्रीन पर कर्सर या किसी ऑब्जेट को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते है। माउस का प्रयोग किसी कमांड, डायलॉग बॉक्स या आइकॉन को सेलेक्ट करने या इससे सम्बन्धित कार्य को क्रियान्वित करने के लिए भी किया जाता है। माउस में ऑप्टिकल सेंसिग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। एक ऑप्टिकल माउस के डिजिटल प्रोसेसर IC में एक सम्पूर्ण पैटर्न रिकॉग्नीशन हॉर्डवेयर/सॉफ्टवेयर रहता है। एक ऑप्टिकल माउस 1500 से 6000 इमेज/सेकेन्ड की रेट से सैंपल इकट्ठे कर सकता है।
42. निम्न में से कौन सा एक प्वाइंट-एण्ड-ड्रा डिवाइस है-
[पटवार परीक्षा 24.10.2021 (Shift-1)](1) स्कैनर
(2) प्रिन्टर
(3) माउस
(4) कीबोर्ड
Ans. (3)
43. निम्न में से कौनसा, माउस का एक प्रकार नहीं है?
[राज. पुलिस-15.05.2022 (S-II)](1) मैकेनिकल माउस
(2) ऑप्टिकल माउस
(3) लेजर माउस
(4) हाइब्रिड माउस
Ans. (4)
व्याख्या –
माउस मुख्यतः निम्न प्रकार के होते हैं-
(1) मैकेनिकल या यांत्रिक माउस (Mechanical Mouse)-इस प्रकार के माउस में ट्रैकबॉल का इस्तेमाल, माउस के प्वाइंटर को मूव या कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। पुराने श्रेणी के माउस लगभग इसी श्रेणी में आते थे।
(2) ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse)/लेजर माउस – ऑप्टिकल माउस, माउस की मूवमेंट का पता लगाने के लिए लेजर का उपयोग करती है। ऑप्टिकल माउस पारम्परिक माउस बॉल, इलेक्ट्रो मैकेनिकल ट्रांसयूजर के स्थान पर प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED), ऑप्टिकल सेंसर और डिजिटल सिंग्नल प्रोसेसिंग का उपयोग करता है।
(3) ताररहित माउस (Cordless/Wireless Mouse) – इस प्रकार के माउस में तार नहीं लगा होता। तार का प्रयोग ना होने के कारण इसमें दो कॉम्पोनेंट (ट्रांसमीटर एवं रिसीवर) का प्रयोग किया जाता है।
44. एक ऑप्टिकल माउस में प्रकाश उत्सर्जन करने वाला एक यंत्र है जिसे ……. कहा जाता है।
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) स्वीच
(2) ट्रायोड
(3) डायोड
(4) बल्ब
Ans. (3)
45. माउस के संदर्भ में, बायाँ बटन आइटम को…. करने में मदद करता है, जबकि दायाँ बटन मेनू को…..करने में मदद करता है?
[राज. पुलिस-14.05.2022 (S-1)](1) सेलेक्ट, डिस्प्ले
(2) डिस्प्ले, सेलेक्ट
(3) रीड, राइट
(4) राइट, रीड
Ans. (1)
व्याख्या –
माउस का उपयोग सामान्यतः निम्न प्रकारों से किया जाता है :-
•सिंगल क्लिक (Single Click):- बायें बटन के एक ‘क्लिक’ से स्क्रीन पर ‘ऑब्जेक्ट’ या ‘ऑप्सन’ का चयन किया जाता है।
•डबल क्लिक (Double Click):- बायें बटन से लगातार दो बार ‘क्लिक’ करने से ‘ऑब्जेक्ट’ या फोल्डर खुल जाता है। इसका उपयोग किसी भी एप्लिकेशन को शुरू करने के लिए के लिए भी किया जाता है।
•राइट क्लिक (Right Click):- दायें बटन को एक बार क्लिक करने पर ‘Context Menu’ अर्थात विशेष मेन्यू खुलता है जिसमें कई ‘ऑप्सन’ होते हैं।
•ड्रेग एण्ड ड्रॉप (Drag and Drop) :- सिंगल क्लिक द्वारा किसी ऑब्जेक्ट को ‘सेलेक्ट’ करके तथा बायें बटन को दबाए हुए माउस की सहायता से इसे स्क्रीन पर कहीं भी रखा जा सकता है या किसी भी फाइल को दूसरे जगह ले जाया जा सकता है।
46. माउस से…….. बटन का प्रयोग किसी चुने हुए ग्राफीय घटक से संबंधित विभिन्न आदेश, जो एक सूची पत्र के रूप में होते हैं, हैं, को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) बायाँ
(2) मध्य
(3) दायाँ
(4) डायोड
Ans. (3)
47. माउस की कौनसी क्रिया आमतौर पर किसी एप्लिकेशन को शुरू करती है?
[राज. पुलिस-13.05.2022 (S-II)](1) बाई ओर के बटन पर क्लिक (लेफ्ट क्लिक)
(2) दाई ओर के बटन पर क्लिक (राइट क्लिक)
(3) दो बार बाएँ बटन पर क्लिक
(4) तीन बार दाएँ बटन पर क्लिक
Ans. (3)
48. माउस के कार्यों को सुमेलित कीजिए-
[I Grade (Drawing & Painting) 13.01.2020]A. लेफ्ट क्लिक 1. मूव दी आईकान
B. राइट क्लिक 2. सिलेक्ट आईकॉन
C. डबल क्लिक 3. ओपन समथिंग
D. ड्रैगिग 4. कन्टेक्स मीनू
कूटः
ABCD
(1) 1 2 3 4
(2) 2 4 3 1
(3) 2 4 13
(4) 1 4 3 2
Ans. (2)
49. स्क्रीन की किसी मद को किसी नए स्थान पर ले जाने के लिए माउस के प्रयोग के वर्णन हेतु प्रयुक्त पद कौन-सा है?
(1) क्लिंक
(2) डबल-क्लिक
(3) ड्रेग एण्ड ड्रॉप
(4) प्वाइन्ट
Ans. (3)
50. माउस के दायें बटन पर क्लिक करने से दिखाई देता है-
(1) वही जो बायां बटन क्लिक करने से होता है।
(2) एक विशेष मेन्यू
(3) कुछ नहीं होता
(4) दायीं तरफ क्लिक नहीं हो सकता
Ans. (2)
| For more Computer Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















