Computer Infrastructure Previous Year Question
Shiksha247 – Computer Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Computer विषय के टॉपिक “Computer Infrastructure” पर आधारित Previous Year Question के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Papers Hindi
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
कम्प्यूटर की आधारभूत संरचना
1. सीपीयू का मुख्य कार्य है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (II)](1) कार्यक्रम के निर्देशों को पूरा करें
(2) भविष्य के उपयोग के लिए डेटा/जानकारी स्टोर करें
(3) प्रक्रिया डेटा और सूचना
(4) 2 और 3 दोनों
Ans. (4)
2. निम्नलिखित में से कौनसा प्रोसेसिंग (Process-ing) नहीं है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (II)](1) अरेंजिंग
(2) मणिपुलटिंग
(3) केलकुलेटिंग
(4) गेदरिंग
Ans. (4)
3. कौनसा हार्डवेयर नहीं है ?
[कनिष्ठ लेखाकार – 11.02.2024](1) प्रिंटर
(2) स्कैनर
(3) ब्राउसर
(4) मॉनीटर
Ans. (3)
4. निम्नलिखित में से कौनसा हार्डवेयर उपकरण नहीं है?
[कनिष्ठ लेखाकार – 11.02.2024](1) मॉनीटर
(2) सीपीयू
(3) एक्सल
(4) माउस
Ans. (3)
3. ……………एक थर्ड पार्टी का संपूर्ण सॉफ्टवेयर है जिसे होस्ट कम्प्यूटर में डाला जाता है तथा इसे ब्राउजर द्वारा उपयोग किया जाता है ताकि विभिन्न क्रियाकलापों को संपन्न किया जा सके।
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) फायरवॉल
(2) एड ऑन
(3) प्लग इन
(4) एक्सटेंशन
Ans. (3)
व्याख्या –
कम्प्यूटिंग में प्लग इन (या एडिन, ऐड-ऑन) एक सॉफ्टवेयर घटक है जो किसी मौजूदा कम्प्यूटर प्रोग्राम में एक विशिष्ट सुविधा जोड़ता है। जब कोई प्रोग्राम प्लग-इन का समर्थन करता है, तो यह अनुकूलन को सक्षम करता है।
4. संबंधित संक्रिया को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम….. संभव निर्गत प्रदान करता है।
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) 0
(2) 1
(3) 2
(4) 3
Ans. (3)
5. सीपीयू और मेमोरी स्थित है-
[RS-CIT : 22.1.2023](1) विस्तार बोर्ड
(2) मदरबोर्ड
(3) स्टोरेज डिवाइस
(4) आउटपुट डिवाइस
Ans. (2)
6. कम्प्यूटर का उपयोग किए जाने वाले उपकरण कहलाते हैं-
[I Grade (Maths) 12.1.2020](1) सॉफ्टवेयर
(2) हार्डवेयर
(3) फ्लॉपी
(4) सीपीयू
Ans. (2)
व्याख्या –
कम्प्यूटर के सभी मशीनरी तथा उपकरण (फिजिकल कंपोनेन्ट्स) को हार्डवेयर कहा जाता है। कम्प्यूटर की भौतिक संरचना हार्डवेयर से होती है। जैसे की-बोर्ड, माउस, रोम, कैबिनेट, मॉनीटर आदि।
7. निम्न में से कौन-सा समूह हार्डवेयर का है?
[I Grade (Political Science) 2014|
(1) सी.पी.यू, एम.एस., वर्ड, सी.डी., की बोर्ड
(2) स्केनर, मॉनीटर, माउस, प्रोसेसर
(3) एम.एस. एक्सेल, स्केनर, की-बोर्ड, प्रिन्टर
(4) फोटो शॉप, प्रिन्टर, माउस, सी.डी.
Ans. (2)
व्याख्या –
कम्प्यूटर हार्डवेयर इक्विपमेंट तथा सॉफ्टवेयर का कॉम्बीनेशन होता है जिसमें मॉनीटर, सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), कीबोर्ड, हार्ड डिस्क, स्कैनर, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क आदि है।
8. निम्न में से कौनसा समूह हार्डवेयर से संबंधित है?
[I Grade (Chemistry) 2014](1) ए एल यू, सी पी यू, मॉनीटर, की बोर्ड
(2) एम एस वर्ड, की बोर्ड, ए एल यू, सीपीयू
(3) एम एस पॉवर पॉइन्ट, ए एल यू, माउस, प्रिन्टर
(4) सी पी यू, एम एस एक्सेल, फोटोशॉप, एमएस वर्ड
Ans. (1)
9. निम्न में से किसे एक हार्डवेयर के रूप में नहीं माना जाता है-
[पटवार परीक्षा 23.10.2021 (Shift-1)](1) हार्ड डिक्स
(2) प्रचालन तंत्र
(3) सी.पी.यू.
(4) कीबोर्ड
Ans. (2)
प्रचालन तंत्र (Operating System) सॉफ्टवेयर है।
10. निम्न में से किस प्रकार के प्रिंटर में प्रिंटिंग रिबन काम में आती है?
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) प्लॉटर
(2) लेटर प्रिन्टर
(3) डॉट मेट्रिक्स प्रिन्टर
(4) इंकजेट प्रिन्टर
Ans. (3)
व्याख्या –
डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर (Dot Matrix Printer) : इसमें एक प्रिन्ट हेड (Print Head) होता है जो स्याही लगे रिबन पर प्रहार करता है और कैरेक्टर उभर आते है। यह एक बार में एक ही कैरेक्टर प्रिन्ट कर सकता है। इसमें प्रिन्ट की गुणवत्ता अच्छी नहीं आती है।
11. किसी छपे हुए चित्र या टेक्स्ट को डिजिटल रूप में तथा डिजिटल चित्र या टेक्स्ट को छपे हुए रूप में लाने के लिए प्रयुक्त उपकरण क्रमशः हैं-
[ सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) स्कैनर व प्रिन्टर
(2) प्रिन्टर व स्कैनर
(3) प्लॉटर व प्रिन्टर
(4) प्रिन्टर व प्लॉटर
Ans. (1)
व्याख्या –
•स्कैनर (Scanner) – यह फोटो-कॉपी मशीन की तरह होता है। जिसका प्रयोग हम कम्प्यूटर में किसी पृष्ठ पर बनी आकृति या सूचना को सीधे डिजिटल रूप में परिवर्तित करने में करते हैं। इसका प्रमुख उपयोग यह है कि यूजर को आकृति या डाटा टाइप नहीं करना पड़ता है।
•प्रिंटर (Printer)- परिणामों अथवा चित्रों को स्थायी दस्तावेज (Permanent Document) के रूप में प्राप्त करने के लिए प्रिन्टर का प्रयोग किया जाता है।
12. Modem है-
[ सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1)Software
(2) Hardware
(3) CPU
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (2)
व्याख्या –
Modem: यह Modulator – Demodulator का संक्षिप्त रूप है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों में बदलकर संचार माध्यम पर भेजता है तथा प्राप्त किए गए डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेत में बदलता है।
13. मोडेम का पूरा नाम है-
[I Grade (Political Science) 06.01.2020](1) मोड्यूलेटर डिस्क
(2) मीडिएटर डिस्क
(3) मोड्यूलेटर-डिमोड्यूलेटर
(4) मीडियम डिवाइस
Ans. (3)
14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(R.A.S. Pre. Exam.-26.10.2013)
(1) मोडेम एक सॉफ्टवेयर होता है।
(2) मोडेम वॉल्टेज का स्थायीकरण करता है।
(3) मोडेम प्रचालन तन्त्र होता है।
(4) मोडेम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है।
Ans. (4)
15. कम्प्यूटर का ‘माइक्रो प्रोसेसर’ उदाहरण है-
[I Grade (Commerce) 10.01.2020](1) हार्डवेयर का
(2) सॉफ्टवेयर का
(3) स्पाईवेयर का
(4) मालवेयर का
Ans. (1)
16. एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो कम्प्यूटर के डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग स्वरूप में रूपांतरित करता है, ताकि फोन लाइन के द्वारा उनका संचारण किया जा सके, इसे क्या कहते हैं-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (II)](1) मॉडम
(2) हब
(3) स्विच
(4) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड
Ans. (1)
17. कम्प्यूटर उपाग्म अनुदेशन में सम्मिलित नहीं है-
[1 Grade (Hindi) 2014](1) इन्टरनेट
(2) एक्सेल शीट व पॉवर पॉइण्ट
(3) प्रिण्टर
(4) सी.डी. व डी.वी.डी.
Ans. (3)
व्याख्या –
प्रिन्टर कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर है।
18. UPS का मतलब है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2011](1) अनइनटर्फियर्ड पावर सप्लाई
(2) अनइटरप्टिड पावर सप्लाई
(3) यूनिफार्म पावर सोर्स
(4) यूनिफार्म पावर सप्लाई
Ans. (2)
व्याख्या –
Uninterrupted Power Supply (UPS) :कम्प्यूटर को लगातार निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने के लिए प्रयुक्त उपकरण। इसमें बैटरी का प्रयोग किया जाता है।
19. …..………पोर्ट को कॉम (COM) पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।
[LDC-12.08.2018](1) पैरेलल
(2) आर.जे. – 11
(3) आर.जे.-45
(4) सीरियल
Ans. (4)
व्याख्या –
सीरियल पोर्ट कंप्यूटर को बाहरी दुनिया के साथ सूचनाओं की अदला-बदली करने लायक बनाता है. सीरियल का मतलब है डेटा को सिंगल वायर की मदद से भेजना अर्थात् bits एक के बाद एक भेजे जाते हैं (यह ट्रांसमिशन मोड्स पर प्रेजेनटेशन के लिए डाटा ट्रांसमिशन के सेक्शन को दर्शाता है)। सीरियल पोर्ट्स मूल रूप से केवल डेटा भेज सकते थे, उसे रिसीव नहीं करते थे. इसलिए बाद में दोतरफा सीरियल पोर्ट को तैयार किया गया (मौजूदा कंप्यूटरों पर दोतरफा पोर्ट होते हैं) इसलिए दोतरफा सीरियल पोर्ट दोतरफा बातचीत या संवाद के लिए जरूरी हो गए।
20. हार्डवेयर उपागम का आधार है-
[I Grade (Sociology) 2014|
(1) शैक्षिक विज्ञान
(2) एप्लाइड इन्जीनियरिंग
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) शैक्षिक मनोविज्ञान
Ans. (2)
21. निम्नलिखित कम्प्यूटर के भाग हैं, सिवाय-
[I Grade (Music) 23 July, 2016|
(1) सी.पी.यू.
(2) की-बोर्ड
(3) स्कैनर
(4) मॉनीटर
Ans. (3)
व्याख्या –
कम्प्यूटर के चार मुख्य भाग होते हैं-
1. इनपुट यूनिट (Input Unit)-की बोर्ड
2. आउटपुट यूनिट (Output Unit)-मॉनीटर
3. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
4. मेमोरी (Memory)
22. कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर –
(पटवार-23.10.2021 (Shift -II)](1) 1/0 एक्सेस की गति को त्वरित करता है।
(2) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की गति को बढ़ाता है।
(3) सपोर्टिंग हार्डवेयर के बिना उपयोग में लिया जा सकता है।
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (4)
व्याख्या-
कम्प्यूटर प्रोग्राम निर्देश या कई निर्देशों का समूह होता है जिनका प्रयोग कम्प्यूटर से किसी निश्चित समय पर कोई कार्य सम्पन्न कराने के लिए किया जाता है। इसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या स्रोत कोड भी कहते हैं। सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं –
(i) सिस्टम सॉफ्टवेयर : कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर उन सॉफ्टवेयर को कहा जाता है, जिनका काम कंप्यूटर पर काम करने वाले अन्य सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन के लिए सेवाएं प्रदान करना होता है-ये सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में कार्य करते है। उदाहरण- ऑपरेटिंग सिस्टम (एम.एस. विंडोज, डोस, विन्डो 98 आदि), कम्प्यूटेशनल विज्ञान सॉफ्टवेयर, खेल इंजन सॉफ्टवेयर, औद्योगिक स्वचालन, एक सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी, डिवाइस ड्राईवर इत्यादि
(ii) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर : वे सॉफ्टवेयर जिनके माध्यम से उपयोगकर्ता कंप्यूटर पर विभिन्न कार्य संपन्न करता है, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहलाते है। जैसे डॉक्यूमेंट बनाना, फोटो एडिट करना, गेम खेलना, संगीत सुनना, वेब ब्राउजिंग करना। इस प्रकार के कार्यों के लिए उपयोग आने वाले सॉफ्टवेयर जैसे एम.एस. वर्ड, फोटोशॉप, एम.एस. एक्सल, पावर पांइट आदि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की श्रेणी में आते है।
23. निम्न में से कौनसा समूह सॉफ्टवेयर का है?
[1 Grade (Sociology) 2014|
(1) एम.एस. वर्ड, फोटोशॉप, एम. एस. एक्सेल
(2) स्केनर, वाटसाप, पॉवर प्वाइंट
(3) मॉनीटर, प्रिन्टर, एम.एस. वर्ड
(4) एम. एस. एक्सेल, फोटोशॉप, माउस
Ans. (1)
24. निम्न में से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?
[1 Grade (Commerce) 2014](1) एम एस विन्डोज
(2) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(3) वेब ब्राउजर
(4) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
Ans. (1)
25. लीनेक्स तथा माइक्रोसॉफ्ट – विंडोज निम्न में से किसके उदाहरण है-
[1 Grade (Music) 07.01.2020](1) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(2) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(3) मालवेयर
(4) कम्प्यूटींग
Ans. (1)
26. निम्न में से कौन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है?
[I Grade (Drawing & Painting) 13.01.2020](1) विन्डोज
(2) वेब ब्राउजर
(3) यूनिक्स
(4) लाइनक्स
Ans. (2)
27. वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो – एडिटिंग उदाहरण है-
[पटवार परीक्षा 24.10.2021 (Shift-II)](1) प्लैटफार्म सॉफ्टवेयर के
(2) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के
(3) सिस्टम सॉफ्टवेयर के
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)
28. D.T.P. का पूरा नाम क्या है?
[सूचना सहायक, 2013|
[SSC 10+2 Exam-2010][पटवार 24.10.2021 (Shift-1)](1) Desktop Paper
(2) Desk Top Publishing
(3) Desktop Package
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)
व्याख्या –
Desk Top Publishing (DTP) : यह कम्प्यूटर का प्रकाशन के क्षेत्र में उपयोग किये जाने के लिए तैयार एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है। डेस्कटॉप पब्लिशिंग में, डेस्कटॉप कम्प्यूटर की सहायता से पूरी छापने योग्य दस्तावेज तैयार किया जाता है। इस प्रणाली में कम्पोज करने, चित्र आदि बनाने से लेकर उन्हें विभिन्न पृष्ठों पर स्थान देने और सेट करने तक का सभी कार्य अपनी मेज पर रखे कम्प्यूटर में ही किया जाता है। डेस्कटॉप पब्लिसिंग का प्रयोग करके टेक्टस को भी आसानी से एंटर तथा एडिट किया जा सकता है।
29. निम्नलिखित में से कौन सा सॉफ्टवेयर नहीं है?
(RPSC LDC Exam 23.10.2016)
(1) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(2) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(3) बार कोड स्कैनर
(4) विंडोज मीडिया प्लेयर
Ans. (3)
व्याख्या –
बारकोड को बनाने का श्रेय नारमन जोसेफ वुडलैंड (Norman Joseph Woodland) को है। बारकोड रीडर (Barcode Reader) एक विशेष प्रकार की इनपुट डिवाइस होती है और यह बारकोड को स्कैन करके उससे प्राप्त डेटा का इनपुट आपके कंप्यूटर में सीधे ले जाती है यह डिवाइस बारकोड (Barcode) को पढ़ने के काम आती है, इसे प्राइस स्कैनर या POS (Point of Scale) भी कहा जाता है।
30. यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड (UPC) स्वीकार किया गया है?
[RAS Pre. Exam. 2007|
(1) भवनों में अग्नि सुरक्षा कोड़ के लिए
(2) भवन के भूकम्प प्रतिरोधक कोड के लिए
(3) बार कोड के लिए
(4) खाद्य सामग्री में मिलावट के विरुद्ध
Ans. (3)
व्याख्या –
Universal Product Code (UPC) : बार कोड का एक प्रकार जिसका उपयोग उत्पादों पर नजर रखने के लिए किया जाता है।
31. निम्नलिखित में से कौनसा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
[LDC-19.08.2018](1) डिवाइस ड्राइवर
(2) टैक्स्ट संपादक
(3) स्प्रेडशीट
(4) टैली
Ans. (1)
व्याख्या –
डिवाइस ड्राइवर (Device driver) एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है, जो कम्प्यूटर से जुड़े किसी हार्डवेयर को चलाने में सहायता करता है। इसे आम तौर पर उपकरण का चालक या उपकरण को चलाने वाला भी कहा जा सकता है। यह हार्डवेयर डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर इंटरफेस प्रदान करता है, और ऑपरेटिंग सिस्टम को बिना हार्डवेयर की जानकारी के ही उसके कार्यों तक पहुँचने और उसे नियंत्रित करने देता है। जब कम्प्यूटर में कोई नया उपकरण (हार्डवेयर) जोड़ा जाता है, जैसे प्रिंटर, स्कैनर, आदि तो उसी में उनका ड्राइवर भी होता है। कुछ कम्प्यूटर में ड्राइवर पहले से स्थापित रहता है तो कुछ में बाद में हमें स्थापित करना पड़ता है। यदि डिवाइस को चलाने के लिए कम्प्यूटर में कोई ड्राइवर न हो तो वह कार्य नहीं कर पाता है और हमें उसके लिए ड्राइवर ढूंढ कर स्थापित करना पड़ता है।
32. कौन सी सॉफ्टवेयर तकनीकी की विशेषता नह है?
[1 Grade (Chemistry) 22 July, 2016
(1) यह कोमल तकनीकी उपागम है।
(2) इसे अनुदेशन तकनीकी भी कहते हैं।
(3) इसको शैक्षिक तकनीकी प्रथम भी कहते है।
(4) इसका मुख्य आधार मनोविज्ञान है।
Ans. (3)
व्याख्या –
सॉफ्टवेयर उपागम को शैक्षिक तकनीकी द्वितीय कहते हैं।
33. निम्नलिखित में से कौनसा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का नुकसान है?
[III Grade (Sanskrit) -27.2.2023](1) यह कस्टमाइज किया जा सकता है।
(2) उच्च गुणवत्ता का सोफ्टवेयर है।
(3) यह फ्री है।
(4) इसमें त्रुटि हो सकती है क्योंकि इसे गंभीरता से जाँचा नहीं जाता।
Ans. (4)
34. निम्न में से कौनसा एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है?
[CET-11.2.2023 (S-II)](1) एडोब फोटोशोप
(2) फायरफॉक्स
(3) वर्ड प्रेस
(4) लिब्रे ऑफिस
Ans. (1)
व्याख्या –
ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर उस सॉफ्टवेयर को कहते हैं जिसका सॉर्स कोड सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होता है और जिसे कोई भी व्यक्ति उसके विकास, संशोधन और परिवर्तन में योगदान कर सकता है। एडोब फोटोशॉप एक प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर है, यानि यह एक ऑपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है। बाकी सभी सॉफ्टवेयर फ्री में उपलब्ध हैं।
35. कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है?
[CET-11.2.2023 (S-II)](1) विंडोज एन टी
(2) उबन्दु
(3) ऑटोकैड
(4) एंड्रॉयड
Ans. (3)
व्याख्या –
ऑटोकैड (AutoCAD) एक प्रोप्राइटरी कम्प्यूटर एडेड डिजाइन और मॉडलिंग सॉफ्टेवयर है, जो ऑटोडेस्क द्वारा विकसित किया गया है। यह विभिन्न इंजीनियरिंग डिस्किप्लिनों में डिजाइन, ड्राफ्टिंग और मॉडलिंग के लिए उपयोग किया जाता है। ऑटोकैड एक पेशेवर स्तर का सॉफ्टवेयर है जो अनेक विभिन्न उद्योगों में उपयोग किया जाता है, जैसे कि अभियांत्रिकी, स्थापत्य निर्माण, वाणिज्यिक निर्माण और अन्य क्षेत्र। बाकी अन्य सभी ऑपरेटिंग सिस्टम है।
36. सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जिसे कानूनी तौर पर संकलित किया जा सकता है और आमतौर पर निःशुल्क उपयोग किया जाता है, उसे……. कहा जाता है-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018|
(1) शेयरवेयर
(2) फर्मवेयर
(3) माइंडवेयर
(4) पब्लिक डोमेन
Ans. (4)
व्याख्या –
पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेयर है जिसे पब्लिक डोमेन में रखा गया है- दूसरे शब्दों में कॉपीराइट, ट्रेडमार्क या पेटेंट जैसे कोई स्वामित्व नहीं है।
37. लिखित प्रोग्राम जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है?
(1) कोड्स
(2) इंस्ट्रक्शन
(3) सॉफ्टवेयर
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (3)
व्याख्या –
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग भाषा द्वारा लिखे गये निर्देशों की श्रृंखला है, जिसके अनुसार दिये गये डेटा का प्रोसेस होता है। बिना सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर कोई भी कार्य नहीं कर सकता है। इसका प्राथमिक उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है। सॉफ्टवेयर के निर्देशों के अनुसार ही हार्डवेयर भी कार्य करते हैं।
38. निम्नांकित में से कौन-सा सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण नहीं है-
[I Grade (Commerce) 10.01.2020|
(1) एम.एस. वर्ड
(2) एम.एस. एक्सल
(3) एम.एस. पॉवरपाईट
(4) टचपैड
Ans. (4)
व्याख्या –
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कम्प्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसमें एम.एस.वर्ड, एक्सेल, पावर पाइंट आदि प्रोग्राम होते है। जिसका प्रयोग करके विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते हैं।
39. किस प्रकार का सॉफ्टवेयर मुक्त वितरित होता है लेकिन आगे प्रयोग करने के लिए प्रयोक्ता को कुछ रकम अदा करनी पड़ती है?
[IBPS Exam 2011](1) फ्रीवेयर
(2) शेयरवेयर
(3) रेंटलवेयर
(4) पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर
Ans. (2)
व्याख्या-
शेयरवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कुछ दिनों के लिए फ्री में ट्रायल के रूप में दिया जाता है जिसे प्रयोगकर्ता प्रयोग करे तथा उसकी विशेषता जाने। कुछ दिनों बाद यूजर को सॉफ्टवेयर की कीमत अदा करनी पड़ती है।
40. CPU का पूरा नाम है-
[सूचना सहायक-2008, 2013]
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.6.2024 (1)](1) Central Protection Unit
(2) Central Processing Unit
(3) Core Processing Unit
(4) Central Power Unit
Ans. (2)
व्याख्या-
सी.पी.यू (CPU – Central Processing Unit) हिन्दी में इसे केन्द्रीय विश्लेषण इकाई भी कहा जाता है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह कम्प्यूटर का वह भाग है जहां पर कम्प्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित, निर्देशित तथा समन्वित (Control, Supervise and Cop-ordinate) होते हैं।
डाटा को निर्देशानुसार प्रोसेस करने का कार्य भी सी.पी. यू. करता है। सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit – CPU) ‘कम्प्यूटर का दिमाग’ कहलाता है।
41. नियंत्रण इकाई (CU) और अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU) को एक साथ सामान्यतः ……. कहा जाता है?
[राज. पुलिस-13.05.2022 (S-1)](1) अभिकलनात्मक इकाई (कंप्यूटेशनल यूनिट)
(2) संग्रहण इकाई (स्टोरेज यूनिट)
(3) स्ट्रीमिंग इकाई
(4) प्रक्रमण इकाई (प्रोसेसिंग यूनिट)
Ans. (4)
42. इनमें से कौन कम्प्यूटर के सीपीयू (CPU) का भाम नहीं है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (II)](1) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(2) कंट्रोल यूनिट
(3) मुख्य मेमोरी
(4) माउस
Ans. (4)
43. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के भाग निम्नलिखित में से कौनसे हैं?
[राज. पुलिस-15.05.2022 (S-II)](1) कंट्रोल यूनिट, अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(2) इनपुट यूनिट, अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(3) कंट्रोल यूनिट, आउटपुट यूनिट
(4) सेकेंडरी स्टोरेज यूनिट, अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
Ans. (1)
44. इनमें से सी.पी.यू. के मुख्य दो घटक कौन से हैं?
[सूचना सहायक परीक्षा 2011][SSC CGL (Tier-1)2016][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (II)](1) कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर्स
(2) रजिस्टर्स और मुख्य स्मृति
(3) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू.
(4) ए.एल.यू. और बस
Ans. (3)
45. कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है, वह है-
[1 Grade (Drawing & Painting, Philosophy) 2014][I Grade (Drawing & Painting) 13.01.2020][1 Grade (Home Science) 22 July, 2016][Librarian Grade – III Exam – 19.09.2020](1) मदरबोर्ड
(2) सी.पी.यू.
(3) रैम
(4) रोम
Ans. (2)
46. सी.पी.यू. की गति किसमें मापी जाती है-
[सूचना सहायक परीक्षा 2008|
(1) बाईट्स
(2) बिट्स
(3) निब्बल्स
(4) हर्ज
Ans. (4)
व्याख्या-
CPU का कार्य निष्पादन क्षमता का मापन प्रायः MHz या GHz में किया जाता है। कम्प्यूटर की गति को एक सेकेण्ड में प्रोसेस किए गये निर्देशों की संख्या के आधार पर मापा जाता है।
47. सी.पी.यू. शिड्यूलर को और किस नाम से जाना जाता है
[SSC CGL (Tier-1) 2016](1) जॉब शिड्यूलर
(2) रिसोर्स शिड्यूलर
(3) शॉर्ट-टर्म शिड्यूलर
(4) प्रोसेस शिड्यूलर
Ans. (3)
व्याख्या –
सी.पी.यू. शिड्यूलर को शॉर्ट टर्म शिड्यूलर के नाम से भी जाना जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मानदंडों के चुने हुए सेट के अनुसार प्रणाली के प्रदर्शन को बढ़ाना है।
48. निम्नलिखित में से कौनसा सीपीयू (CPU) का मुख्य कार्य नहीं है-
[राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-8.11.2020 (1)](1) ऑप्टिकल ड्राइव पढ़ें
(2) अरिथमेटिक और तार्किक (लॉजिकल) कार्य निष्पादित करना
(3) संगृहीत प्रोग्राम निर्देशों को निष्पादित करना
(4) प्राइमरी स्टोरेज या मुख्य मेमोरी के निकट से सम्पर्क करना
Ans. (1)
व्याख्या –
एक सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का मुख्य कार्य निर्देशों अथवा प्रोग्रामों को एग्जीक्यूट (प्रोसेसिंग) करना है इसके अलावा प्रोसेसिंग यूनिट अन्य सभी भागों जैसे- मेमोरी यूनिट, इनपुट एवं आउटपुट डिवाइसेस के कार्यों को भी कन्ट्रोल करती है। प्रोसेसिंग यूनिट के कन्ट्रोल के अन्तर्गत इनपुट डिवाइस से डाटा एवं प्रोग्राम ग्रहण एवं मेमोरी में स्टोर किये जाते हैं। प्रोग्राम अनुदेशों के अनुसार प्रोसेसिंग के बाद आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्राप्त होता है।
49. किसी कम्प्यूटर सिस्टम में, सभी ऑपरेशन्स कहाँ प्रोसेस किए जाते हैं-
[राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-8.11.2020 (II)](1) मदर बोर्ड
(2) मेमोरी
(3) CPU
(4) RAM
Ans. (3)
50. कम्प्यूटर की किस इकाई में जटिल गणनाएँ करने की क्षमता होती है?
[I Grade (Biology) 2014](1) अदा इकाई
(2) स्मृति भंडारण इकाई
(3) केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई
(4) प्रदा इकाई
Ans. (3)
| For more Computer Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















