Computer Memory Previous Year Question

Shiksha247 – Computer Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation

अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Computer विषय के टॉपिक “Memory” पर आधारित Previous Year Question के  विस्तृत हल उपलब्ध है।

UPSC Previous Year Question
SSC Old Papers Hindi
Railway Exam Memory-Based Questions
CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
TET (Teacher Eligibility Test) Questions

इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

मेमोरी PYQ

1. कम्प्यूटर में दो मौलिक प्रकार की मेमोरी कौन-कौनसी है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.6.2024 (1)](1) प्राइमरी एण्ड मेजर
(2) प्राइमरी एण्ड सेकण्डरी
(3) माइनर एण्ड मेजर
(4) मैं एण्ड वर्चुअल
Ans. (2)
व्याख्या –
जब प्रोसेसर प्रोग्रामों और डाटा को चूज कर रहा होता है तब उन्हें मेन मेमोरी में रखता है। मेन मेमोरी के अन्तर्गत RAM तथा ROM आदि आते हैं। जब कम्प्यूटर पर कार्य हो रहा होता है तो प्रोग्राम तथा डाटा को कम्प्यूटर मेन मेमोरी में लाड कर लेता है तथा उस पर कार्य करता हैं, जब डाटा को सेव करते हैं तब वह सेकेन्डरी मेमोरी में स्थायी रूप से सेव हो जाता है।

2. डेटा और इंस्ट्रक्शन्स को आसानी से उपलब्ध बनाने के लिए इन्हें सहेजना किसका कार्य है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) स्टोरेज यूनिट
(2) कैश यूनिट
(3) इनपुट युनिट
(4) आउटपुट यूनिट
Ans. (1)

3. स्टोरेज मीडिया के रूप में सीडी- रोम के लाभक्या है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) सीडी रोम बड़ी मात्रा में डेटा और इन्फॉर्मेशन को संगृहीत करने का एक सस्ता तरीका है।
(2) सीडी-रोम डेटा और इन्फ्रॉर्मेशन को मैग्नेटिक डिस्क से अधिक तेजी से प्राप्त करता है।
(3) सीडी-रोम मैग्नेटिक मीडिया की तुलना में कम त्रुटियाँ होती है।
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (1)
व्याख्या ऑडियो सीडी की तरह सीडी-रोम में भी डाटा पहले से ही कोडीकृत होता है। सी.डी. रोम की संग्रहण क्षमता अधिक होती है। एक सी.डी. रोम में 650MB तक डाटा संगृहीत किया जा सकता है। इसकी डाटा स्थानान्तरण दर भी अधिक होती है। सी.डी. रोम का उपयोग मल्टीमीडिया, कम्प्यूटर गेम्स आदि में किया जाता है। आजकल सी.डी. रोम का उपयोग विभिन्न शैक्षणिक जानकारियाँ, चित्र आदि के संग्रहण हेतु भी बहुत अधिक हो रहा है।
(स्रोत : राजस्थान बोर्ड कक्षा 9, पृष्ठ 46)

4. एक नॉन-इरेसेबल डिस्क जो डिजिटाइज की गई ऑडियो जानकारी को संगृहीत करती है, वह है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) सीडी रोम
(2) सीडी. आरडब्ल्यू
(3) फ्लैश ड्राइव
(4) डीवीडी-आरडब्ल्यू
Ans. (1)

5. मेमोरी से प्राप्त डाटा या निर्देश …….. में संगृहीत होता है जिसे कूटवाचन (डिकोड) करके परिणाम तक पहुँचाया जाता है-
[सूचना सहायक 21.01.2024|
(1) MAR
(2) MDR
(3) PC
(4) ROM
Ans. (2)
व्याख्या –
मेमोरी डेटा रजिस्टर (MDR) वह वास्तविक डेटा है जो सीपीयू के बाहर संगृहीत होता है।

6. माइक्रोप्रोसेसर मेमोरी और माइक्रो कम्प्यूटर के अन्य भागों के बीच एक भौतिक कनेक्शन को किस रूप में जाना जाता है-
[पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (II)](1) पाथ
(2) एड्रेस बस
(3) रूट
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (2)
व्याख्या –
एक सिस्टम बस एक कम्प्यूटर सिस्टम के प्राथमिक घटकों को जोड़ती है। इनमें तीन मुख्य तत्त्व एड्रेस बस, डेटा बस और कन्ट्रोल बस शामिल होते हैं। एड्रेस बस तारों का एक समूह है जो सीपीयू को मुख्य मेमोरी से जोड़ता है और इसका उपयोग मुख्य मेमोरी में एड्रेस की पहचान करने के लिए किया जाता है। सीपीयू में मेमोरी तक या माइक्रोप्रोसेसर से इनपुट/आउटपुट डिवाइस में डेटा केवल एक दिशा में प्रवाहित होता है।

7. मेमोरी और स्टोरेज का अंतर यह है कि मेमोरी…. है और स्टोरेज है-
[ राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) अस्थायी, स्थायी
(2) स्थायी, अस्थायी
(3) धीमी, तेज
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (1)
व्याख्या –
मेमोरी – रैम होती है जो कि अस्थायी होती है जबकि स्टोरेज – कन्ज्यूमर की भण्डारण क्षमता होती है, जो स्थायी होती है।

8. मैग्नेटिक डिस्क की संग्रहण क्षमता किस पर निर्भर करती है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (II)](1) ट्रैक्स पर इंच ओएफ सरफेस
(2) बिट्स पर इंच ओएफ ट्रैक्स
(3) डिस्क पैक इन डिस्क सरफेस
(4) उपर्युक्त सभी
Ans.(4)

9. पेन ड्राइव एक बेहद लोकप्रिय यंत्र है जिसे पोर्ट ……. में प्रयोग किया जा सकता है
[ सूचना सहायक – 21.01.2024](1) SSD
(2) USB
(3) UBS
(4) SD
Ans. (2)

10. ……………वह प्रक्रिया है, जिसमें डिस्क को ट्रैक्स और सेक्टर्स में विभाजित किया जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (II)](1) ट्रैकिंग
(2) फॉर्मेटिंग
(3) क्रशिंग
(4) अलॉटिंग
Ans. (2)

11. रीड-ओनली मेमोरी (ROM) की कौनसी विशेषता
इसे उपयोगी बनाती है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (1)](1) रोम जानकारी आसानी से अपडेट की जा सकती है।
(2) रोम में डेटा गैर-अस्थिर है अर्थात् यह विद्युत शक्ति के बिना भी रहता है।
(3) रोम बहुत बड़ी मात्रा में सस्ती डेटा भंडारण प्रदान करता है।
(4) कम्प्यूटर के विभिन्न ब्राण्डों के बीच रोम चिप्स आसानी से बदल जाता है।
Ans. (2)

12. जो पॉवर ऑफ होने के बाद डेटा को स्टोर या रखता है, उसे क्या कहा जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (11)](1) वोलाटाइल स्टोरेज
(2) नॉन-वोलाटाइल स्टोरेज
(3) सेकुएंटीयल स्टोरेज
(4) डायरेक्ट स्टोरेज
Ans. (2)

13. कौन प्राथमिक स्मृति युक्ति है?
[1 Grade Tea. – 13.01.2020][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) रैम
(2) CD रोम
(3) हार्ड डिस्क
(4) पैनड्राइव
Ans. (1)
व्याख्या –
प्राइमरी स्टोरेज यूनिट को प्राथमिक (Pri-mary) मेमोरी या मुख्य (Main) मेमोरी या इंटरनल स्टोरेज भी कहते हैं। प्राथमिक मेमोरी सीधे सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट से सम्पर्क रखता है तथा हर समय कम्प्यूटर से जुड़ा रहता है। प्राथमिक मेमोरी की गति तीव्र होती है लेकिन इसकी स्टोरेज क्षमता सीमित तथा कीमत अधिक होती है। यह सामान्यतः अस्थायी मेमोरी है, जैसे RAM, ROM, Cache Memory.

14. आभासी मेमोरी एक मेमोरी प्रबंधन तकनीक है, जहाँ-
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) मुख्य मेमोरो को द्वितीयक मेमोरी के रूप में प्रयोग किया जाता है।
(2) केवल द्वितीयक मेमोरी का प्रयोग किया जा सकता है।
(3) द्वितीयक मेमोरी के मुख्य मेमोरी के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
(4) डाटा का स्थानांतरण मुख्य तथा द्वितीयक मेमोरी के बीच किया जाता है।
Ans. (3)
व्याख्या-
वर्चुअल मेमोरी, ओएस की एक स्मृति प्रबंधन क्षमता है, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है तथा जिससे कम्प्यूटर को भौतिक मेमोरी की कमी के लिए RAM से डाटा स्थानांतरित किया जा सके। कम्प्यूटर में वर्चुअल मेमोरी प्रोसेसर द्वारा तब जनरेट की जाती है जब मुख्य मेमोरी का आकार प्रोसेसर की क्षमता से कम हो। वर्चुअल मेमोरी का आकार एड्रेस लाइन द्वारा निर्धारित होता है जैसे 32 एड्रेस लाइन 4 GB की वर्चुअल मेमोरी स्पेस को निर्धारित करता है, परन्तु जहाँ डिस्क स्पेस मौजूद है, वहाँ उसकी जरूरत होती है। वर्चुअल मेमोरी का आकार एड्रेस लाइन पर निर्भर करता है।

15. इसे मुख्य भंडारण भी कहा जाता है?
[पटवारी मुख्य परीक्षा-24.12.2016](1) मेमोरी
(2) नियंत्रण इकाई
(3) एक्यूमुलेटर
(4) रजिस्टर यूनिट
Ans. (1)
व्याख्या –
कंप्यूटर स्मृति या मैमोरी का कार्य किसी भी निर्देश, सूचना अथवा परिणाम को संचित करके रखना होता है। कम्प्यूटर के सी.पी.यू. में होने वाली समस्त क्रियाएँ सर्वप्रथम स्मृति में जाती है। यह एक प्रकार से कम्प्यूटर का संग्रहशाला / मुख्य भंडारण होता है।

16. निम्नलिखित में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम फंक्शन, प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस को मैनेज करता है?
[राज. पुलिस-15.05.2022 (S-11)](1) मेमोरी मैनेजमेंट
(2) इनपुट/आउटपुट मैनेजमेंट
(3) फाइल एंड डिस्क मैनेजमेंट
(4) प्रोसेस मैनेजमेंट
Ans. (2)

17. कौन-सी सबसे महंगी memory है?
[सूचना सहायक परीक्षा 2011](1) हार्ड डिस्क
(2) सीडी
(3) डीवीडी
(4) कैशे
Ans. (4)

18. निम्नलिखित विकल्पों में से कौनसा भंडारण उपकरणों के उनकी भंडारण क्षमता के संदर्भ में, सही क्रम का निरूपण करता है?
[राज. पुलिस 16.05.2022 (S-1)](1) कैश मेमोरी < प्राथमिक मेमोरी < द्वितीयक मेमोरी
(2) कैश मेमोरी > प्राथमिक मेमोरी > द्वितीयक मेमोरी
(3) कैश मेमोरी > प्राथमिक मेमोरी < द्वितीयक मेमोरी
(4) कैश मेमोरी < प्राथमिक मेमोरी > द्वितीयक मेमोरी
Ans. (1)

19. मेमोरी को उसकी संग्रहण (स्टोरेज) क्षमता के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (1)](1) हार्ड डिस्क, कैशे, रैम, रजिस्टर
(2) रजिस्टर, कैशे, रैम, हार्ड डिस्क
(3) हार्ड डिस्क, रैम, कैशे, रजिस्टर
(4) रजिस्टर, रैम, कैशे, हार्ड डिस्क
Ans. (2)

20. Cache मेमोरी किन दोनों के बीच कार्य करता है?
[पटवारी मुख्य-24.12.2016][AEN Exam-16.12.2018](1) सीपीयू और हार्ड डिस्क
(2) सीपीयू और रेम
(3) रेम और रोम
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)
व्याख्या –
गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त बफर को कैश (Chache) कहते है। यह मेमोरी का ही एक भाग है जिसे अस्थाई (Voletile) स्टोरेज के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें वैसे डेटा रखे जाते है जिसकी बार-बार जरूरत होती है। इससे कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग गति में वृद्धि होती है। कैश कई स्तरों पर होता है। सामान्यतः जिस कैश की बात की जाती है उसकी गति रैम से अधिक, प्रोसेसर से कम होती है। यह मेमोरी रेफरेंस की स्थिति (Locality of Refer ence) के सिद्धान्त पर कार्य करता है। इसका कार्य प्रोसेसर एवं रैम के मध्य एक पुल की भाँति कार्य करना है ताकि दोनों की प्रोसेसिंग गति में अंतर को कम किया जा सके। कैश म्मृति केन्द्रीय प्रोसेसिंग इकाई (CIPU) तथा मुख्य मेमोरी के बीच डेटा अन्तरित करने के लिए किया जाता है, जिसका उपयोग बार-बार उपयोग में आने वाले डेटा और निर्देशों को संगृहीत करने में किया जाता है। इसमें मुख्य मेमोरी तथा प्रोसेसर के बीच गति अवरोध दूर हो जाता है, क्योंकि मेमोरी में डेटा पढ़ने की गति CPU के प्रोसेस करने की गति से काफी मंद होती है। यह तीव्र, महँगा तथा अपेक्षाकृत छोटा Storage Form है। कैश मेमोरी में तीन प्रकार में सामान्य कैश के लेवल होते हैं- Level 1 (L1), Level 2 (L2), Level 3 (1.3). किसी – किसी सर्वर सीपीयू में 14 भी पाई जाती है।

21. सबसे तेज मैमोरी है?
[Gram Sevak-18.12.2016|
(1) CD ROM
(2) हार्ड डिस्क
(3) आक्जैलरी (सहायक) मेमोरी
(4) कैश मैमोरी
Ans. (4)

22. कैश मैमोरी….. और …… के बीच में बफर के रूप में कार्य करती है।
[III Grade (SST) -26.2.2023](1) हार्डडिस्क और मॉनीटर
(2) CPUऔर मुख्य मैमोरी
(3) पेन ड्राइव और ALU
(4) रोम और मॉनीटर
Ans. (2)

23. निम्न में से कौनसी मेमोरी, प्रोसेसर-मेमोरी की गति असंतुलन को न्यूनतम करने में प्रयुक्त होती है?
[बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक – 18.06.2022](1)UVEPROM
(2) फ्लैश मेमोरी
(3) DVD
(4) कैश मेमोरी
Ans. (4)

24. कौनसी मेमोरी SRAM से बनी होती है और बहुत उच्च एक्सेस स्पीड प्रदान करती है।
[पुलिस-15.5.2022(1)](1) Blu-ray Disk
(2) SSD
(3) HDD
(4) कैश मेमोरी
Ans. (4)

25. जानकारी की सामग्री किसमें जमा हो जाती हैं?
[पटवारी मुख्य परीक्षा-24.12.2016](1) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर
(2) मेमोरी एक्सेस रजिस्टर
(3) मेमोरी अर्थमेटिक रजिस्टर
(4) मेमोरी डेटा रजिस्टर
Ans. (1)
व्याख्या –
रजिस्टर मेमोरी (Register Memory) भी कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory) का ही एक भाग है। रजिस्टर मेमोरी (Register Memory) CPU में रजिस्टर क रूप में स्थित होती है। रजिस्टर मेमोरी को Access Regiver भी कहा जाता है, रजिस्टर मेमोरी कंप्यूटर में सबसे छोटी और सबसे तेज मेमोरी होती है, रजिस्टर मेमोरी का साइज 16, 32 और 64 Bit का होता है। CPU में कोई डेटा स्टोर नहीं होता है, जिस्टर मेमोरी (Register Memory) आकार में बहुत छोटा लेकिन सीपीयू द्वारा बार-बार इस्तेमाल होने वाले डेटा निर्देश (Data instruction) और मेमोरी के Address को अपने अंदर अस्थाई रूप स्टोर कर लेती है। Register Memory दो प्रकार की होती हैं –
•1. Memory Address Register (MAR) – कंप्यूटर में मेमोरी एड्रेस ‘जिस्टर (MAR) एक सीपीयू रजिस्टर होना है। जिसका काम मेमोरी एड्रेस को स्टोर करना होता है जिसमें यह जानकारी स्टोर होती है कि सीपीयू डेटा कहां से प्राप्त करेगा और किस पते पर डेटा भेजा जाएगा या स्टोर किया जाएगा, इस मेमोरी में ये सारी जानकारी स्टोर होती है।
•2. Memory Buffer Register (MBR) – मेमोरी बफर रजिस्टर (MBR) को मेमोरी डाटा रजिस्टर (MDR) भी कहते हैं। यह तात्कालिक एक्सेस स्टोरेज से ट्रांसफर किए गए डाटा को स्टोर करता है। इसमें मेमोरी एड्रेस रजिस्टर (MAR) द्वारा मेमोरी एड्रेस की कॉपी होती है जो एक बफर के रूप में कार्य करती है जो प्रोसेसर और मेमोरी इकाइयों को प्रोसेसिंग में मामूली अंतर से प्रभावित किए बिना स्वतंत्र रूप से कार्य करने की अनुमति देता है। ज्ञातव्य है कि शिफ्ट रजिस्टर में फ्लिप फ्लॉप होते हैं जो डेटा को क्रमिक रूप से स्थानांतरित करते हैं।

26. एक साथ एकीकृत फ्लिप फ्लॉप के सेट को कहा जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) काउंटर
(2) एडर
(3) रजिस्टर
(4) कोई भी नहीं
Ans. (3)

27. अस्थायी रूप से डेटा संगृहीत करने के लिए उपयोग किया जाने वाला संग्रहण क्षेत्र क्या है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (II)](1) रैम
(2) बफर
(3) एक्यूम्युलेटर
(4) एड्रेस
Ans. (2)

28. Memory में कार्यक्रम (Program) के प्रत्येक निर्देश के लिए CPU से जाता है ।
[सूचना सहायक-2013](1) decode-Fetch-executive sequence
(2) Execute-Store-decode sequence
(3) Fetch-decode-execute sequence
(4) Fetch-execute-decode sequence
Ans. (3)
व्याख्या –
Instruction cycle, जिसे fetch-decode-execute cycle कहा जाता है, किसी भी कम्प्यूटर की मूल कार्य प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया में कम्प्यूटर मेमोरी से प्रोग्राम निर्देश ग्रहण करता है (fetch), उस निर्देश को पढ़ता है (decode) और फिर निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रक्रियाऐं पूरी करती है (execute)

29. सबसे कम मैमोरी साइज कौनसी है?
[I Grade (Commerce) 2014](1) टेराबाइट
(2) गीगाबाइट
(3) किलोबाइट
(4) मेगाबाइट
Ans. (3)
व्याख्या-
•Kilobytes (KB): मेमोरी की छोटी इकाई। 1KB = 2″ बाइट = 1024 बाइट।
•Gigabytes (GB) : मेमोरी की एक इकाई जो 230 बाइट के बराबर है।
•Megabyte (MB): मेमोरी की इकाई जो 220 बाइट अर्थात् 10, 48, 576 बाइट के बराबर है।
•Terabyte (TB) : मेमोरी मात्रक; 1 टेराबाइट-240 बाइट

30. कम्प्यूटरों के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा सही है?
[I Grade (History) 20 July 2016](1)1 केबी = 1022 बाइट्स
(2)1 केबी = 1024 बाइट
(3) 1 जीबी = 1022 एमबी
(4) 1 टीबी = 1026 जीबी
Ans. (2)

31. कौनसा सर्वाधिक मैमोरी की size दर्शाता है?
[ सूचना सहायक 2011][बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक – 18.06.2022][पटवार परीक्षा 24.10.2021 (Shift-II)](1) टेराबाईट
(2) गीगाबाईट
(3) मैगाबाईट
(4) किलोबाईट
Ans. (1)

32. कम समय में किसी को तथा कहीं (to and form) से बड़ी मात्रा में स्थानान्तरित करने के लिए कौनसी तकनीक अधिक पसंद की जाती है।
[ सूचना सहायक-2013](1) DMA
(2) Interrupt Driven I/O
(3) Programmed I/O
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या –
DMA (Direct Memory Access) वह तरीका है जिसमें किसी इनपुट/आउटपुट डिवाइस को मुख्य मेमोरी में/से बिना सी.पी.यू. को शामिल करे डाटा भेजने/प्राप्त करने की अनुमति दी जाती है। इस प्रकार की प्रक्रिया में CPU सम्मिलित न होने की वजह से संपूर्ण प्रक्रिया तेज हो जाती है।

33. निम्नलिखित में से वह कौनसी मेमोरी है जिसे डेटा प्रोसेसिंग के समय डेटा और संकेतों को संगृहीत करने के लिए सीपीयू द्वारा प्रयोग किया जाता है?
[राज. पुलिस-02.07.2022 (S-1)](1) सहायक मेमोरी
(2) प्राथमिक मेमोरी
(3) द्वितीयक मेमोरी
(4) तृतीयक मेमोरी
Ans. (2)

34. ROM के सन्दर्भ में सही है?
[1 Grade (Music) 2014](1) रीड ओनली मेमोरी
(2) बढ़ाई जा सकती है।
(3) सम्पादन सम्भव है।
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या –
Read Only Memory (ROM): ROM कम्प्यूटर की स्थाई मेमोरी (Permanent Memory) होती है। इसमें संगृहीत सूचना विद्युत सप्लाई के बिना भी बनी रहती है
तथा इसमें परिवर्तन नहीं किया जा सकता। रोम कम्प्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग की जाने वाली नॉन वोलाटाइल (Non-Volatile) मेमोरी का एक प्रकार है। रोम में संगृहीत डेटा को केवल पढ़ा जा सकता है। यह एक फर्मवेयर (सॉफ्टवेयर जो बारीकी से विशिष्ट हार्डवेयर से जुड़ा हुआ है) होता है। इसमें संगृहीत डाटा व सूचनाएँ स्वयं नष्ट नहीं होती है तथा उन्हें बदला भी नहीं जा सकता है, क्योंकि इसकी अंर्तवस्तु को रोम के निर्माण के समय ही लिख दिया जाता है। रोम में स्थाई प्रोग्राम एवं अन्य प्रकार का डाटा स्टोर किया जाता है, जिसकी आवश्यकता, कम्प्यूटर को यूजर प्रोग्राम को एक्जीक्यूट करते वक्त पड़ती है। ROM के निम्नलिखित प्रकार होते हैं- EPROM, EEPROM आदि।

35. ROM का पूर्ण स्वरूप क्या है-
[राज. पु. कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (11)](1) रैंडम ओनली मेमोरी (Random Only Memory)
(2) रीड आउट मेमोरी (Read Out Memory)
(3) रीड ओनली मेमोरी (Read Only Memory)
(4) रोटेशन ओनली मेमोरी (Rotation Only Memory)
Ans. (3)

36. मेमोरी जो स्थैतिक (Static) और गैर परिवर्तनशील (Non-Volatile) दोनों हैं?
[House Keeper-09.07.2022](1) RAM
(2) ROM
(3) BIOS
(4) CACHE
Ans. (2)

37. जब कम्प्यूटर की पावर बन्द हो जाती है तो निम्न में से कौन-सी डिवाइस, कम्प्यूटर की सूचनाओं को संगृहीत कर सुरक्षित रखता है?
[कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा)-24.03.2019](1) सीपीयू (CPU)
(2) रोम (ROM)
(3) रैम (RAM)
(4) डोम (DOMM)
Ans. (2)

38. इसे निर्माण के समय पर प्रोग्राम किया जाता है, यह मेमोरी है?
[पटवारी प्रारम्भिक परीक्षा-24.12.2016](1) RAM
(2) PROM
(3) EPROM
(4) ROM
Ans. (4)

39. एक सॉफ्टवेयर जो कि रोम में स्टोर होता है, कहते हैं-
[कनिष्ठ लेखाकार, 26.02.2012](1) हार्डवेयर
(2) फर्मवेयर
(3) मॉनिटर
(4) लोडर
Ans. (2)
व्याख्या –
फर्मवेयर एक प्रकार का कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है जो ROM में रहता है, जिसको हम BIOS भी कह सकते हैं। यह प्रोग्राम Computer Start करते समय कम्प्यूटर की मेन मेमोरी में लोड होकर कम्प्यूटर की सभी Input/Output तथा सभी प्रोग्रामों को चेक करता है जिसे हम बूटिंग कहते हैं। यह किसी खास हार्डवेयर डिवाइस या पार्ट को कंट्रोल करने तथा एक-दूसरे हार्डवेयर के साथ कम्प्यूनिकेट करने के लिए रोम में स्टोर रहता है।

40. निम्न विकल्पों में से असंगत को चुनें-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2010](1) फर्मवेयर
(2) रोम
(3) हार्ड डिस्क
(4) मुख्य मेमोरी
Ans. (1)

41. एक छोटा बूटस्टैप लोडर प्रोग्राम स्थित है-
[बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक – 18.06.2021](1) Hard disk में
(2) ROM में
(3) BIOS में
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)
व्याख्या –
बूट स्ट्रैप लोडर एक प्रोग्राम है जो मशीन के EPROM, ROM या अन्य गैर वाष्पशील मेमोरी पर रहता है। यह मशीन में मेमोरी के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करता है, यदि पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट (POST) सफल होता है और कोई समस्या नहीं मिलती।

42. B-ROM का पूरा नाम
(1) बंकार रीडओनली मेमोरी
(2) बाइपोलर रीड ओनली मेमोरी
(3) बाइपोलर रीड नॉन मेमोरी
(4) उपर्युक्त सभी
Ans. (2)
व्याख्या –
BROM एक स्थायी मेमोरी होती है, जिसमें कम्प्यूटर के निर्माण के समय प्रोग्राम संगृहीत कर दिये जाते है। इस मेमोरी में संगृहीत प्रोग्राम परिवर्तित और नष्ट नहीं किए जा सकते हैं, उन्हें केवल पढ़ा जा सकता है। इसलिए यह मेमोरी, रीड ऑनली मेमोरी कहलाती है।

43. कौनसा मैमोरी का प्रकार कम्प्यूटर की मुख्य मैमोरी का हिस्सा नहीं है-
[RPSC Dy. Commandant – 23.08.2020](1) RAM
(2) ROM
(3) PROM
(4) रजिस्टर
Ans. (4)

44. कम्प्यूटर की इनबिल्ट मेमोरी है-
(1) ROM
(2) PROM
(3) EPROM
(4) RAM
Ans. (1)
व्याख्या –
ROM कम्प्यूटर में अन्तः स्थित (Inbuilt) मेमोरी होती है, जो कम्प्यूटर मदर बोर्ड को बनाते समय लगा दिया जाता है। यह स्थायी मेमोरी होती है तथा इसमें स्थाई प्रोग्राम तथा फाइल होती है।

45. ROM की किस किस्म पर डाटा केवल एक बार अंकन किया जा सकता है-
(1) PROM
(2) EPROM
(3) EEPROM
(4) FROM
Ans. (1)
व्याख्या-
PROM-Programmable Read Only Memory एक विशेष प्रकार की ROM है, जिसको एक विशेष प्रक्रिया द्वारा उपयोगकर्ता के अनुकूल डाटा को प्रोग्राम किया जा सकता है। एक बार प्रोग्राम कर दिये जाने के बाद यह सामान्य ROM की तरह व्यवहार करता है। इसे OTP (One Time Programmable) चिप भी कहा जाता है। जब कम्प्यूर को बंद कर दिया जाता है तो भी PROM अपने डेटा को Contain किये रहता है।

46. एक रिक्त EPROM में होते हैं-
(1) तर्कसंगत 0 के प्रति निर्देशित सभी बिट
(2) तर्कसंगत 1 के प्रति निर्देशित सभी बिट
(3) कुल बिटों में से आधे 0 के प्रति तथा शेष आधे. तर्कसंगत 1 के प्रति
(4) 1 और 2
Ans. (2)
व्याख्या –
एक रिक्त EPROM में तर्क संगत 1 के प्रति निर्देशित सभी बिट होते हैं।

47. EPROM का पूरा नाम निम्न में से कौन सा है-
(1) इरेजेबल प्रोसीजरल रीड-ऑन्ली मेमोरी
(2) इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड-ओन्ली मेमोरी
(3) एफिशिएंट प्रोग्रामेबल रीड-ओन्ली मेमोरी
(4) इंरेजेबल प्रोग्राममैटिक रीड-ओन्ली मेमोरी
Ans. (2)
व्याख्या –
EPROM का पूर्ण रूप Erasable Pro-grammable Read Only Memory होता है। यह एक Non Volatile मैमोरी चिप है जिसका आविष्कार 1971 में Dov Frohman ने किया था। यह PROM की तरह स्थायी मेमोरी है, परन्तु इसमें बर्निंग की प्रक्रिया पराबैंगनी किरणों की सहायता से दोहरायी जा सकती है। इसे पराबैंगनी ई-प्रॉम भी कहते हैं। अर्थात् परिवर्तित डाटा को स्टोर करने के लिए EPROM मेमोरी का प्रयोग किया जाता है। इस मैमोरी में आवश्यकता होने पर प्रोग्राम मिटाया जा सकता है, और नया प्रोग्राम डाला जा सकता है।

48. निम्नलिखित में से किस स्मृति (मेमोरी) को अपनी सामग्री (कंटेंट) हटाने के लिए पराबैंगनी प्रकाश की आवश्यकता होती है?
[ राज. पुलिस- 16.05.2022 (S-II)](1) SRAM
(2) DRAM
(3) EPROM
(4) EEPROM

Ans. (3)

49. Read Only Memory (ROM) का इनमें से कौन एक वैध श्रेणी नहीं है?
(1)PROM
(2)EPROM
(3) EEPROM
(4)EEEPROM
Ans. (4)
व्याख्या -EEEPROM रीड ओनली मेमोरी (ROM) की एक वैध श्रेणी नहीं है, जबकि PROM, EPROM, EEPROM सभी ROM के एक प्रकार है।

50. EEPROM का पूरा नाम निम्नलिखित में से कौन सा है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (1)](1) इलेक्ट्रिकली इरेजेबल प्रोसीजरल रीड-ऑन्ली मेमोरी
(2) इलेक्ट्रिकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड-ओन्ली मेमोरी
(3) इलेक्ट्रिकली एफिशिएंट प्रोग्रामेबल रीड-ओन्ली मेमोरी
(4) इलेक्ट्रिकली इरेजेबल प्रोग्राममैटिक रीड-ओन्ली मेमोरी
Ans. (2)
व्याख्या –
ईईप्राम (EEPROM – Electrically Eras-able Programmable Read Only Memory) एक स्थायी (Non Volatile) या मुख्य प्राथमिक मेमोरी है, जिसे फ्लैश मेमोरी भी कहा जाता है। इस तरह के रॉम (ROM) को सर्किट से निकाले बिना ही इस पर उच्च विद्युत विभव की सहायता से पुराने प्रोग्राम को हटाकर नया प्रोग्राम लिखा जा सकता है। इसका प्रयोग मुख्यतः अनुसंधान में किया जाता है। फ्लैश मेमोरी एक पोर्टेबल सेमीकंडक्टर मेमोरी है, जिसमें रॉम और रैम दोनों की विशेषताएँ मौजूद होती है।

For more Computer Previous Year QuestionsClick Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top