Computer Operating System Previous Year Question

Shiksha247 – Computer Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation

अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Computer विषय के टॉपिक “Operating System” पर आधारित Previous Year Question के  विस्तृत हल उपलब्ध है।

UPSC Previous Year Question
SSC Old Papers Hindi
Railway Exam Memory-Based Questions
CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
TET (Teacher Eligibility Test) Questions

इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम PYQ

1. विन्डोज 95, विन्डोज 98 और विन्डोज NT को किस रूप में जाना जाता है-
[पटवार- 24.10.2021 (S-II)][राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (1)](1) डोमेन नेम
(2) मॉडम
(3) प्रोसेसर
(4) ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. (4)

2. निम्नलिखित में से कौनसा स्टोरेज एक सिस्टम है जहाँ एक रोबोटिक आर्म कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की माँग के अनुसार ऑफ लाइन मास स्टोरेज मीडिया को कनेक्ट या डिस्कनेक्ट करेगा-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (II)](1) मैग्नेटिक
(2) सैकण्डरी
(3) वर्चुअल
(4) टर्शियरी
Ans. (4)

3. किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में…….. ‘की बोर्ड’ निश्चित QWERTY विन्यास का प्रयोग करता है। इसे यूँ तो की लॉगर द्वारा नुकसान पहुँचाया जा सकता है, परंतु यह साधारण ‘की बोर्ड’ हार्डवेयर की तुलना में अधिक सुरक्षित है।
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) ऑन स्क्रीन
(2) ऑनलाईन आभासी
(3) सॉफ्टवेयर
(4) सेमी-सॉफ्ट
Ans. (1)

4. प्रत्येक फाइल को फाइल मोड द्वारा अभिगम किया जा सकता है। यह फाइल मोड निर्धारण करता है कि उस फाइल में कौनसी क्रिया की जाए। यदि फाइल मोड <r> हो, तो हम उस फाइल को केवल ……सकते हैं।
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) पढ़
(2) लिख
(3) मिटा
(4) पुनर्लेखन कर
Ans. (1)

5. विश्व के अधिकांश सुपर कम्प्यूटरों द्वारा किस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.06.2024 (1)](1) विंडोज
(2) लिनक्स
(3) मैकिनटोश
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (2)

6. कौनसा अटैक किसी मान्य उपयोगकर्ता को कम्प्यूटर प्रयोग करने से रोकता है?
[कनिष्ठ लेखाकार- 11.02.2024](1) फिशिंग
(2) स्पैमिंग
(3) वायरस
(4) डी ओ एस (डेनियल ऑफ सर्विस)
Ans. (4)

7. प्रत्येक OS में एक…… होता है जो कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी में स्थित रहता है तथा कुछ सामान्य कार्यों को करने के लिए सक्षम होता है?
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) केन्द्र
(2) कर्नेल
(3) हार्डवेयर
(4) नोड़
Ans. (2)

8. नीचे दिए गए विकल्पों में से कार्य के सही क्रम वाले उत्तर का चयन कीजिए-
[सूचना सहायक- 21.01.2024](1) 5, 4, 2, 3, 1
(2) 2, 5, 3, 4, 1
(3) 5, 2, 4, 1, 3
(4) 2, 3, 5, 1, 4
Ans. (3)

9. प्रचालन तंत्र के क्या कार्य हैं ?
1. मैमोरी को नियंत्रित करता है।
2. परिकलन को नियंत्रित करता है।
3. प्रक्रिया-समय को नियंत्रित करता है।
4. फाइल/फोल्डर की रचना करने और समाप्त करने को नियंत्रित करता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए-
[कनिष्ठ लेखाकार – 11.02.2024](1) केवल 1, 2 और 3
(2) केवल 2 और 3
(3) केवल 1,3 और 4
(4) केवल 1 और 4
Ans. (3)

10. ऑपरेटिंग सिस्टम, फाइल सिस्टम को किसके लिए अधिकृत करता है –
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) फाइल के गुण के आधार पर पुनः क्रम में लगाना।
(2) डायरेक्टरी का निर्माण, अभिगमन को कायम रखना तथा फाइल को अनधिकृत अभिगमन से बचाना।
(3) फाइल के एक्सटेंशन को बदलना ।
(4) फाइल का एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में स्थानांतरण।
Ans. (2)

11. ऑपरेटिंग सिस्टम’ का तात्पर्य है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2011](1) प्रोग्राम का एक सेट, जो कम्प्यूटर के कार्य को नियंत्रित करता है।
(2) वह तरीका, जिस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्य करता है।
(3) उच्च स्तरीय से मशीन स्तरीय लैंग्वेज में रूपांतरण
(4) वह तरीका, जिससे फ्लॉपी डिस्क ड्राइव कार्य करती है
Ans. (1)
व्याख्या –
ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर तथा यूजर के मध्य मध्यस्थ का कार्य करता है तथा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर को प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोसेसर मैनेजमेंट, मेमोरी मैंनेजमेन्ट, 1/0 मैनेजमेन्ट, फाइल मैनेजमेंट आदि कार्य करता है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऑफिस पैकेज सॉफ्टवेयर है। जिसमें यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से कार्य करता है जैसे-पत्र लिखना, चार्ट बनाना, मेल मर्ज आदि। ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण है-एम.एस. डॉस, विन्डोज XP, विन्डोज 95/98, विन्डोज NT, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, यूनिक्स आदि।

12. ऑपरेटिंग सिस्टम इनमें से क्या होता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (II), 07.11.2020 (II)](1) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(2) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(3) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(4) ईआरपी (ERP) सॉफ्टवेयर
Ans. (1)

13. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?
[RS-CIT : 22.1.2023](1) विण्डोज XP
(2) वीएलसी मीडिया प्लेयर
(3) एडोब रीडर
(4) फोटोशॉप
Ans. (1)

14. ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित में से क्या होता है-
[पटवार-23.10.2021 (S-II)]
[पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (1)](1) सॉफ्टवेयर
(2) डिवाइस
(3) हार्डवेयर
(4) पेरीफेरल
Ans. (1)

15. निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है-
[I Grade (Drawing & Painting) 13.01.2020](1) वर्ड प्रोसेसर
(2) एंटीवायरस प्रोग्राम
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) रेल रिजर्वेशन सिस्टम
Ans. (3)

16. कम्प्यूटर के हार्डवेयर से कम्प्यूटर उपयोक्ता को कनेक्ट करने वाले इंटरफेस के रूप में कार्य करता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (1)](1) कंपाइलर सॉफ्टवेयर
(2) ऑपरेटिंग सिस्टम
(3) इन्टरनेट
(4) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
Ans. (2)

17. ऑपरेटिंग सिस्टम को किस रूप में परिभाषित किया जा सकता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (II)]
(1) एक सॉफ्टवेयर जो विभिन्न गतिविधियों के प्रबंधन और कम्प्यूटर संसाधन (रिसोर्स) साझा करने के लिए उत्तरदायी होता है।
(2) एक सॉफ्टवेयर जो उपयोक्ता (यूजर) के लिए कोई विशिष्ट कार्य निष्पादन कर सकता है।
(3) एक ऐसा माध्यम जो किसी विशिष्ट विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है जो उपयोक्ता (यूजर) के लिए उपयुक्त होती है।
(4) एक स्टोरेज डिवाइस जो उपयोक्ता (यूजर) को एक इंटरफेस प्रदान करने के लिए उत्तरदायी होता है।
Ans. (1)

18. निम्न में से कौन सा सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रथमतः कम्प्यूटर मेमोरी में लोड होता है, जब एक कम्प्यूटर चालू किया जाता है-
[पटवार- 24.10.2021 (Shift -I)](1) डिवाइस ड्राइवर्स
(2) लैंग्वेज ट्रांसलेटर
(3) सिस्टम यूटिलिटिज
(4) ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. (4)

19. एक ही समय पर एक से अधिक एप्लीकेशनों को रन करने की ऑपरेटिंग सिस्टम की क्षमता है-
[सूचना सहायक-2013]
[पटवार- 23.10.2021 (Shift -II)](1) बूटिंग
(2) कॉपिंग
(3) पेस्टिंग
(4) मल्टीटास्किंग
Ans. (4)
व्याख्या –
ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक बार में एक साथ अनेक प्रोग्रामों को खोलकर उन पर कार्य करने की सुविधा देता है, multitasking OS कहलाते हैं। उदाहरण के लिए Windows XP, Windows 7, Windows 10 तथा LINUX

20. उपयोक्ता और सिस्टम प्रोसेस निर्मित करना, ऑपरेटिंग सिस्टम के …… प्रबंधन कार्य का भाग होता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (1)](1) मेमोरी
(2) प्रोसेस
(3) फाइल
(4) डिवाइस
Ans. (2)
व्याख्या –
ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्य हैं-
•ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जो हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बीच प्रबन्धन और कम्प्यूटर प्रोग्रामों के लिए कॉमन सेवाएँ प्रदान करता है।
•कम्प्यूटर चालू किये जाने पर सॉफ्टवेयर को द्वितीयक मैमोरी से लेकर प्राथमिक मेमोरी में डालना तथा कुल मूलभूत क्रियाएँ स्वतः प्रारंभ करना।
•हार्डवेयर और उपयोगकर्ता के बीच संबंध स्थापित करना।
•हार्डवेयर संसाधनों का नियंत्रण तथा बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना।
•एप्लिकेशन प्रोग्राम का क्रियान्वयन करना।
•मेमोरी और फाइल प्रबंधन करना।
•हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर से संबंधित कम्प्यूटर के विभिन्न दोषों को इंगित (errors) करना।

21. कौन सा कार्य (फंक्शन) ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य नहीं है-
[राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (1)](1) मेमोरी प्रबंधन
(2) डिवाइस प्रबंधन
(3) नेटवर्क प्रबंधन
(4) मालवेयर से सुरक्षा
Ans. (4)

22. प्रोग्रामों का एक संकलन जो एक कम्प्यूटर के मूल प्रकार्य जैसे कि टास्क शेड्यूलिंग और पेरिफेरल्स के नियंत्रण में सहायता करता है/कहलाता है-
[पटवार परीक्षा 24.10.2021 (Shift-II)](1) कम्पाइलर
(2) इंटरप्रेटर
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) नेटवर्क
Ans. (3)

23. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम का एक कार्य नहीं है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (1)](1) स्मृति प्रबंधन (मेमोरी मैनेजमेंट)
(2) प्रक्रिया प्रबंधन (प्रोसेस मैनेजमेंट)
(3) फाइल प्रबंधन (फाइल मैनेजमेंट)
(4) डेटाबेस प्रबंधन (डेटाबेस मैनेजमेंट)
Ans. (4)

24. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम का एक कार्य (फंक्शन) है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (11)](1) वर्ड प्रोसेसिंग
(2) डेटाबेस प्रबंधन
(3) इंटरनेट की गति प्रबंधन (स्पीड मैनेजमेंट)
(4) सिस्टम संसाधन प्रबंधन
Ans. (4)

25. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राइमरी फंक्शन नहीं है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (II)](1) डिवाइस प्रबंधन (डिवाइस मैनेजमेंट)
(2) फाइल प्रबंधन (फाइल मैनेजमेंट)
(3) ऑनलाइन सुरक्षा (ऑनलाइन सिक्युरिटी)
(4) ध्वनि प्रबंधन (साउंड मैंनेजमेंट)
Ans. (3)

26. ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या काम है-
[सूचना सहायक परीक्षा, 2008](1) ‘सी’ भाषा के प्रोग्राम को मशीनी भाषा में बदलना।
(2) एसेम्बली भाषा के प्रोग्राम को मशीनी भाषा में बदलना।
(3) सिस्टम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भागों को सम्भालना
(4) ग्राफिक्स बनाना
Ans. (3)

27. फाइल बनाना ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रबंधन कार्य (मैनेजमेंट फंक्शन) का भाग होता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-07.11.2020 (1)](1) स्मृति (मेमोरी)
(2) प्रक्रिया (प्रोसेस)
(3) फाइल
(4) सुरक्षा (सिक्योरिटी)
Ans. (3)

28. ऑपरेटिंग सिस्टमों के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है-
[पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (1)](1) यह एप्लिकेशन प्रोग्रामों के निष्पादन को नियंत्रित करता है।
(2) यह कम्प्यूटर को उपयोग हेतु अधिक उपयुक्त बनाता है।
(3) यह कम्प्यूटर सिस्टम संसाधनों को दक्षता प्रदान करता है।
(4) कम्प्यूटर एप्लिकेशन कोड लिखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
Ans. (4)

29. निम्नलिखित में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम एक कम्प्यूटर सिस्टम पर एक साथ कई उपयोक्ताओं (यूजर्स) को कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-06.11.2020 (II)](1) बैच यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(2) मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(3) मल्टी-बूट ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) रीयल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. (2)
व्याख्या-
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार-
1. बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Batch Processing Operating Sys-tem) : इस सिस्टम का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए किया जाता है जिनमें मानवीय हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होती।
2. मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Multi Pro-gramming Operating System) : इसमें एक साथ कई कार्यों को सम्पादित किया जा सकता है। दो या अधिक माइक्रोप्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्राम का साथ-साथ प्रोसेसिंग मल्टी प्रोसेसिंग या पैरलल प्रोसेसिंग कहलाता है। इससे कार्य सम्पादित करने की दर में वृद्धि होती है।
3. टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम (Time Shar-ing Operating System): इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एक साथ कई उपयोगकर्ता जिन्हें टर्मिनल भी कहते हैं; इंटरएक्टिव मोड में कार्य करते हैं जिसमें प्रोग्राम के क्रियान्वयन के बाद प्राप्त परिणाम को तुरन्त दर्शाया जाता है।
4. रीयल टाइम सिस्टम (Real Time System) : इस ऑपरेटिंग सिस्टम में निर्धारित समय सीमा में परिणाम देने को महत्त्व दिया जाता है। इसमें एक प्रोग्राम के परिणाम का दूसरे प्रोग्राम में इनपुट डाटा के रूप में प्रयोग किया जाता है। उदा. लिंक्स OS RTOS, DNX
5. एकल ऑपरेटिंग सिस्टम (Single Operating System) : पर्सनल कम्प्यूटर के विकास के साथ सकल ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता महसूस की गई जिसमें प्रोग्राम क्रियान्वयन की समय सीमा या संसाधनों के बेहतर उपयोग को वरीयता न देकर प्रोग्राम की सरलता तथा उपयोगकर्ता को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया गया। उदा. विन्डोज 95, Palm OS

30. लिंक्स OS RTOS को किसके रूप में जाना जाता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (11)](1) सिंगल-टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(2) मल्टीटॉस्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(3) रीयल – टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) टाइम-शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. (3)

31. Wondows 95 किस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण है-
[राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-6.11.20 (1)](1) सिंगल-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(2) मल्टी-यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
(3) रीयल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) डिस्ट्रीब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. (1)

32. निम्नलिखित में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम समान कार्यों को एक साथ समूह में रखता है और उन्हें निष्पादित करता है?
[राज. पुलिस- 13.05.2022 (S-1)](1) बैच ऑपरेटिंग सिस्टम
(2) टाइम-शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(3) डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. (1)

33. किस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम एक से अधिक माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग करता है
[राज. पुलिस-16.05.2022 (S-II)](1) रीयल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
(2) मल्टीप्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(3) मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. (2)

34. सी.पी.यू. शेड्यूलिंग का मूल है-
[वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक – 18.06.2022](1) मल्टीप्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग प्रणाली
(2) बड़ी आकार मेमोरी प्रणालियाँ
(3) मल्टीप्रोसेसर प्रणालियाँ
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (1)


35. कौनसी कम्पनी ने Quick Time Format विकसित किया?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Microsoft
(2)IBM
(3) Apple
(4)Microsystems
Ans. (3)
व्याख्या –
क्विकटाइम फोरमेट Apple Inc द्वारा विकसित एक एक्स्टेंसिबल मल्टीमीडिया फ्रेमवर्क है, जो डिजिटल वीडियो, पिक्चर, साउंड, पैनोरमिक इमेज र इंटरैक्टिविटी के विभिन्न स्वरूपों को संभालने में सक्षम है। पहली बार 1991 में बनाया गया। 2016 में QuickTime के विंडोज संस्करण के लिए Apple ने समर्थन बंद कर दिया।

 

36. Office XP के कौनसे Menu में Top तथा Left margin के लिए ‘Ruler’ उपलब्ध है?
[सूचना सहायक परीक्षा, 2013](1) Insert
(2) Review
(3) View
(4) Home
Ans. (3)

37. Linux …….. प्रकार का सॉफ्टवेयर है-
[ सूचना सहायक परीक्षा, 2011, 2013 |
[पटवार परीक्षा 23.10.2021 (Shift-1)](1) Adware
(2) Open Source
(3) Compiler
(4) Application
Ans. (2)
व्याख्या –
लाइनेक्स (Linux) ऑपरेटिंग सिस्टम को लाइनेक्स टारवाल्ड्स ने विकसित किया था। इसका शुभंकर पेंग्विन है। इसका प्रथम संस्करण 1991 में लाया गया था। यह एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। ओपेन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम में सॉफ्टवेयर का केरनेल (Kernel) या सोर्स कोड सबके लिए उपलब्ध होता है और कोई भी अपनी आवश्यकतानुसार इसमें परिवर्तन कर इसका उपयोग कर सकता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर किसी का अधिकार नहीं है तथा न ही उपयोगकर्ता द्वारा कोई शुल्क चुकाना पड़ता है।

38. निम्न में से कौनसी एक ओपन-सोर्स टाइम-शेयरिंग ऑपेटिंग सिस्टम है?
[राज. पुलिस-14.05.2022 (S-1)](1) एम.एस. डॉस
(2) विन्डोज
(3) लिनक्स
(4) यूनिक्स
Ans. (3)

39. लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का शुभंकर क्या है?
[SSC 10+2 (CHSL) Exam – 15.01.2017|
(1) भालू
(2) पेंग्विन
(3) सिंह
(4) व्हेल
Ans. (2)

40. सीलेरोन, पेन्टीयम और कोर क्रम प्रारूप हैं-
[R.A.S. Pre. Exam.-26.10.2013](1) कम्प्यूटर रैम (RAM) के
(2) कम्प्यूटर प्रोसेसर के
(3) कम्प्यूटर माइक्रोचिप के
(4) उपर्युक्त सभी के
Ans. (2)
व्याख्या –
माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessors) : दुनिया का सबसे पहला माइक्रोप्रोसेसर Intel Crop. U.S.A द्वारा सन् 1971 में विकसित किया गया था। इंटेल कम्पनी के आज सर्वाधिक प्रचलन में जो माइक्रो प्रोसेसर है वह पेन्टियम श्रेणी के हैं। पेन्टियम, पेन्टियम-II, पेन्टियम-III, सेलेरान, पेन्टियम -IV, पेन्टियम डुअल कोर, कोर डुओ, कोर 2 डुओ, झीयॉन, आइटेनियम, कोर i3/i5/i7 तथा एटम आदि कुछ प्रोसेसर हैं जो कम्प्यूटर के मदर बोर्ड में सर्वाधिक प्रयुक्त किये जाते हैं। Cyrix 686 व Cyrix – m2 आदि कुछ लोकप्रिय सायरेक्स प्रोसेसर हैं।

41. इंटेल का नवीनतम प्रोसेसर है।
[सूचना सहायक-2008](1) कोर 2 डयूओ
(2) डयूअल कोर
(3) कोर i5
(4) पैन्टियम
Ans. (3)

42. माइक्रो प्रोसेसर का आविष्कार किसने किया था?
[जेल प्रहरी परीक्षा-21.10.2018 (Shift-III)](1) IBM ने
(2) इंटेल ने
(3) एप्पल ने
(4) HCL ने
Ans. (2)

43. कौन-सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
[सूचना सहायक-2011](1) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(2) आडोब फोटोशोप
(3) माइक्रोसॉफ्ट पावर पोइंट
(4) विंडोज 7
Ans. (4)
व्याख्या –
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, आडोब फोटोशोप, माइक्रोसॉफ्ट पावर पोइंट एक प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है तथा विंडोज -7 एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है।

44. निम्न में से क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क उपयोग हेतु कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर है?
[सूचना सहायक-2011](1) एम.एस. डॉस
(2) विंडोज 95
(3) विंडोज 98
(4) विंडोज 2000
Ans. (4)
व्याख्या –
क्लाइंट-सर्वर एक नेटवर्क आर्किटेक्चर है जिसमें नेटवर्क पर प्रत्येक कंप्यूटर या तो क्लाइंट या सर्वर होता है। जिसमें सर्वर क्लाइंट द्वारा उपभोग किए जाने वाले अधिकांश संसाधनों और सेवाओं को होस्ट करता है, वितरित करता है और प्रबंधित करता है। इस प्रकार के आर्किटेक्चर में नेटवर्क या इंटरनेट कनेक्शन पर केंद्रीय सर्वर से जुड़े एक या अधिक क्लाइंट कंप्यूटर होते हैं।

45. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है-
[सूचना सहायक परीक्षा 2008](1) यूनिक्स
(2) विन्डोज
(3) पास्कल
(4) लीनक्स
Ans. (3)
पास्कल एक उच्च स्तरीय कम्प्यूटर भाषा है।

46. यूनिक्स में ‘पी.डब्ल्यू.डी.’ का अर्थ है-
[सूचना सहायक परीक्षा 2008](1) प्रिंट वर्ड डॉक्यूमेंट
(2) प्रेजेंट वर्किंग डायरेक्ट्री
(3) प्रिंट विदाऊट डीटेल्स
(4) पासवर्ड
Ans. (2)
व्याख्या –
यूनिक्स में PWD का अर्थ है प्रिंट वर्किंग डायरेक्टरी है। यह रूट से शुरू होकर, वर्किंग डायरेक्टरी के मार्ग को प्रिंट करता है।

47. मेपडोटनेट जी. आई. एस. सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है-
[LDC-19.08.2018](1) विंडोज
(2) मेक
(3) रेडहैट
(4) लिनक्स
Ans. (1)

48. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
[I Grade (Philosophy) 2014/
(1) आई. बी एम ए आई एक्स
(2) ‘फायर फॉक्स
(3) लाइनेक्स
(4) यूनिक्स
Ans. (2)
व्याख्या –
Mozilla Firefox, जिसे केवल Firefox के नाम से भी जानते है, एक लोकप्रिय मुफ्त उपलब्ध ओपन सोर्स वेब ब्राउजर है, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट और आपके कम्प्यूटर में मौजूद वेब पेजों को पढ़ने तथा इंटरनेट पर जानकारी भी सर्च में किया जाता है। Firefox Browser को Mozilla Foundation तथा Mozilla Corporation द्वारा विकसित किया गया है। फायरफॉक्स ब्राउजर को पहली बार सन 2002 में लान्च किया गया था।

49. बूटिंग अनुदेश संगृहीत होते हैं-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) फ्लॉपी डिस्क
(2) रोम
(3) रैम
(4) ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. (2)
व्याख्या –
जब हम कम्प्यूटर ऑन करते हैं तो कम्प्यूटर सिस्टम में स्थित ROM के बेसिक इनपुट/आउटपुट सक्रिय हो जाते हैं। BIOS (बेसिक इनपुट/आउटपुट) ROM चिप में इनबिल्ट रहता है जो सबसे पहले पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट (POST) करता है कि कम्प्यूटर के सारे भाग कार्य कर रहे हैं कि नहीं। इस सारी प्रक्रिया को बूटिंग कहते हैं।

50. GIS किसका लघु रूप है?
[SSC CGL-2012](1) ग्लोबल इंस्टीट्यूट फॉर सायल्स
(2) जियोग्राफिकल इंटरनेशनल स्टडीज
(3) जियोग्राफिकल इंफॉरमेशन सिस्टम
(4) ग्लोबल इंफॉरमेशन स्टेटिटिक्स
Ans. (3)
व्याख्या-
जियोग्राफिकल इंफॉरमेशन सिस्टम (Geo-graphical Information system-GIS) सॉफ्टवेयर को एकीकृत करके भौगोलिक संदर्भ रचनाओं के लिए आंकड़े एकत्र, प्रबंधन, विश्लेषित और प्रदर्शित करता है।

For more Computer Previous Year QuestionsClick Here

Note: इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

  Solved Papers

  MCQ’s Subject

History

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Geography

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Political

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Science

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Computer

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Hindi

Topic-wise Multiple-Choice Questions

English

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Mathematics

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Reasoning

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Rajasthan GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

Haryana GK

Topic-wise Multiple-Choice Questions

  Exams

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top