Computer Programs & Language Previous Year Question
Shiksha247 – Computer Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Computer विषय के टॉपिक “Computer Programs & Language ” पर आधारित Previous Year Question के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Papers Hindi
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
Computer Programs & Language PYQ
1. कम्प्यूटर लैंग्वेजेज इन्स्ट्रक्शन में क्या होता है-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल – 14.06.2024 (II)](1) ओपकोड
(2) ओपरेंड
(3) ओपकोड और ओपरेंड दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (3)
व्याख्या –
•ओपकोड या निर्देश कोड बिट्स का एक सेट है जो माइक्रो- ऑपरेशन का एक क्रम निर्धारित करता है जिसकी कम्प्यूटर को एक विशिष्ट कार्य करने के लिए आवश्यकता होती है।
•ऑपरेंड निर्देशों के निश्चित तत्त्व होते हैं जो उस डेटा को निर्दिष्ट करते हैं जिस पर ऑपरेशन किया जाना है। डेटा संख्याएँ, वर्ण, तार्किक डेटा और यहाँ तक कि पते भी हो सकते हैं।
2. जॉन नेपियर ने लॉगेरिदम (Logarithm) की खोज कब की थी-
[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.06.2024 (II)](1) 1614
(2) 1617
(3) 1620
(4) कोई भी नहीं
Ans. (1)
3. C में प्री-प्रोसेसर को …… संप्रतीक द्वारा परिभाषित किया जाता है।
[सूचना सहायक 21.01.2024](1) /
(2) #
(3) *
(4) $
Ans. (2)
व्याख्या -C में प्रीप्रोसेसर प्रोग्राम प्रीप्रोसेसर निर्देश प्रदान करते हैं जो संकलक को संकलित करने से पहले स्रोत कोड को प्रीप्रोसेस करने के लिए कहते हैं। ये सभी प्रीप्रोसेसर निर्देश ‘#’ (हैश) प्रतीक से शुरू होते हैं।
4. .. ………एक मानक मशीन भाषा है जिसमें जावा स्त्रोत को संकलित किया गया है।
[सूचना सहायक – 21.01.2024](1) इंटरप्रेटर (दुभाषिया)
(2) ओब्जेक्ट ओरियेन्टेड (विषय आधारित)
(3) बाइट कोड
(4) एसेंबली
Ans. (3)
5. हाई लेवल ‘सी’ भाषा को किसने विकसित किया?
[सूचना सहायक परीक्षा 2008, 2013][SSC 10+2 (CHSL) Exam-01.02.2017][कनिष्ठ लेखाकार – 11.02.2024][VDO-28.12.2021 (Shift-1)](1) डेनिस एम. रिची
(2) निकलॉस वर्थ
(3) सेमॉर पेपर्ट
(4) डोनाल्ड कुंथ
Ans. (1)
व्याख्या – सी भाषा का विकास डेनिस एम. रिची ने बेल्ल टेलीफोन प्रयोगशाला में सन् 1972 में किया था। इसका उद्देश्य यूनिक्स संचालन तंत्र का निर्माण करना था। यह भाषा विभिन्न सॉफ्टवेयर प्लेटफार्मों पर बहुतायत में उपयोग की जाती है।
6. कम्पाइलर क्या है?
[पटवारी मुख्य परीक्षा-24.12.2016](1) मशीनी स्तर की भाषा एक उच्च स्तर से अनुवाद के लिए एक प्रोग्राम
(2) उच्च स्तर की भाषा से दूसरे में अनुवाद के लिए एक प्रोग्राम
(3) कम्प्यूटर हार्डवेयर की एक संयोजन
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1)
व्याख्या –
कम्पाइलर (Compiler) – अनुभाषक या कम्पाइलर एक या अधिक कम्प्यूटर प्रोग्रामों का समूह होता है जो कि उच्च स्तरीय कम्प्यूटर भाषा में लिखे प्रोग्राम को किसी दूसरी कम्प्यूटर भाषा में बदल देता है। कंपाइलर हाईलेबल प्रोग्रामों को मशीन लेबल लैंग्वेज प्रोग्राम में ट्रांसलेट करता है उसे सोर्स (Source) कोड कहते है। कम्पाइलर पूरा सोर्स (Source) कोड एक ही बार में ग्रहण करता है तथा पूरे प्रोग्राम को एक ही बार में मशीनी भाषा में रूपान्तरित कर आब्जेक्ट कोड देता है फिर पूरा प्रोग्राम एक ही बार में क्रियान्वित होता है। कम्पाइलर द्वारा प्रोग्राम निष्पादन के समय प्रोग्राम का मैमोरी में होना जरूरी नहीं है।
7. वह सॉफ्टवेयर जो Program को Assembly Lan-guage में बदलता है, कहलाता है-
सूचना सहायक परीक्षा, 2013|
(1) Compiler
(2) Assembler
(3) Interpreter
(4) Loader
Ans. (1)
8. सिस्टम सॉफ्टवेयर कौन-सा है?
[सूचना सहायक-2008](1) डाटाबेस प्रोग्राम
(2) वर्ड प्रोससर
(3) स्प्रेडशीट
(4) कम्पाइलर
Ans. (4)
9. निम्नलिखित में से प्रत्येक समूह की तीन प्रकार की मूलभूत भाषाओं में से कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में किसका प्रयोग किया जाता है-
[Librarian Grade – III – 19.09.2020](1) कार्यविधिक अकार्यविधिक, निरूपाधिक
(2) शून्य, निम्न तथा उच्च स्तर
(3) मशीन, एसेम्बली और उच्च स्तर की भाषाएँ
(4) कोबोल, बेसिक तथा सी
Ans. (3)
व्याख्या –
•प्रोग्रामिंग लेंग्वेजेज में मशीन लेंग्वेजेज, असेंबली लेंग्वेजेज, थर्ड जेनरेशन लेंग्वेजेज, फोर्थ-जेनरेशन लेंग्वेजेज और नेचुरल लेंग्वेजेज नाम की पाँच मुख्य लेंग्वेजेज हैं। मशीन व असेंबली लेंग्वेजेज लो-लेवल लेंग्वेजेज मानी जाती है। थर्ड जेनरेशन लेंग्वेजेज, फोर्थ-जेनरेशन लेंग्वेजेज और नेचुरल लेंग्वेजेज, हाई-लेवल लेंग्वेजेज हैं। लो-लेवल लेंग्वेजेज एक खास प्रकार के कम्प्यूटर को चलाने के लिए राइट की जाती है। हाई लेवल लेंग्वेजेज कई विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों को चला सकती है।
•मशीन लेंग्वेज (Machine Language) : फस्ट्र- जेनरेशन लेंग्वेज के नाम से मशहूर मशीन लेंग्वेज अकेली लेंग्वेज है, जिसे कम्प्यूटर सीधा समझता है। मशीन लेंग्वेज इंस्ट्रक्शंस बाइनरी डिजिट्स (Is’and 0s) की सीरीज प्रयोग करती है।
•असेंबली लेंग्वेज (Symbolic/Assembly Language) : असेंबली लेंग्वेज भी प्रोग्रामिंग लेंग्वेज की सेकंड जेनरेशन है। असेंबली लेंग्वेज में इंस्ट्रक्शंस, एब्रीविएशंस और कोड्स का इस्तेमाल करते हुए लिखे जाते हैं।
•हाई-लेवल लेंग्वेजेज (High Level Language) : हाई-लेवल लेंग्वेजेस 1950 और 1960 के दशक में विकसित की गई।
10. कम्प्यूटर की मशीनी भाषा आधारित है-
(R.A.S. Pre. Exam.-05.08.2018)
(1) अमूर्त बीजगणित पर
(2) आव्यूह बीजगणित पर
(3) बूलीय बीजगणित पर
(4) रैखिक बीजगणित पर
Ans. (3)
व्याख्या –
बूलीय बीजगणित (बूलीयन एल्जेब्रा) या बूली का तर्कशास्त्र, तार्किक ऑपरेशन का एक सम्पूर्ण तन्त्र है। इसे सबसे पहले जॉर्ज बूल ने उन्नीसवीं सदी के मध्य में बीजगणितीय तर्क के रूप में प्रस्तुत किया। इसके बहुत दिनों के बाद सन् 1938 में क्लॉड शैनन ने प्रदर्शित किया कि रिले-युक्त परिपथ का कार्य बूली के तर्क पर आधारित हैं। आज बूली का बीजगणित आंकिक इलेक्ट्रॉनिकी का आधार बन गया है तथा इलेक्ट्रॉनिकी, कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर, डेटाबेस, खोजी-यंत्र (सर्च इंजन) एवं अन्य तार्किक डिजाइनों में अत्यन्त उपयोगी है।
11. एक ‘सोर्स प्रोग्राम है-
(1) एक प्रोग्राम जो मशीनी भाषा में है
(2) एक प्रोग्राम जिसका मशीनी भाषा में भाषान्तर होता है।
(3) एक उच्च स्तरीय भाषा में लिखे हुए प्रोग्राम का मशीनी भाषा में रूपान्तर
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (3)
व्याख्या –
‘सोर्स’ प्रोग्राम एक उच्च स्तरीय भाषा में लिखे हुए प्रोग्राम का मशीनी भाषा में रूपान्तरण है। उच्च स्तरीय भाषा में तैयार प्रोग्राम को लैंग्वेज ट्रांसलेटर द्वारा मशीनी भाषा में परिवर्तित कर किसी भी कम्प्यूटर पर चलाया जा सकता है। उच्च स्तरीय भाषा में तैयार किया गया प्रोग्राम सोर्स प्रोग्राम या सोर्स कोड कहलाता है। सोर्स कोड सामान्यतः आसानी से पढ़ने योग्य कम्प्यूटर भाषाओं में स्टेटमेन्ट्स और घोषणाओं का संग्रह होता है।
12. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो एक समय में प्रोग्राम निर्देशों को मशीनी भाषा में अनुवाद करता है, कहलाता है-
[1 Grade (Home Science) 12.01.2020][पटवार परीक्षा 24.10.2021 (Shift-II)](1) इंटरप्रेटर
(2) सिमुलेटर
(3) कम्पाइलर
(4) कमान्डर
Ans. (3)
व्याख्या –
कम्पाइलर प्रोग्राम किसी एक कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे प्रोग्राम को किसी अन्य भाषा में बदलने का काम करता है। उच्च स्तरीय कम्प्यूटर भाषा में बदलने का काम करता है। उच्च स्तरीय कम्प्यूटर भाषाएं जैसे- C++, जावा में लिखे प्रोग्राम को सोर्स कोर्ड कहा जाता है, कम्पाइलर इन सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड में बदलता है।
13. उच्चस्तरीय भाषा को मशीनी (यंत्र) भाषा में अनुवाद करने वाला है?
[P.S.I. Exam, 2011](1) लाईव वेयर
(2) एसेम्बल
(3) कम्पाईलर
(4) इन्टरप्रेटर
Ans. (3)
व्याख्या –
उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी स्तरीय भाषा में रूपान्तरण को कम्प्यूटर की भाषा में कम्पाइलर (Com-piler) कहते है। कम्पाइलर एक प्रकार का ट्रांसलेटर प्रोग्राम है, जो सामान्यतः HLL भाषाओं को क्रियान्वित हो सकने वाले आब्जेक्ट कोड में अनुवादित अर्थात् ट्रांसलेट करता है। कम्पाइलर प्रोग्राम का इनपुट एक HLL भाषा में लिखा गया प्रोग्राम कोड होता है, जो कि अनेक अक्षरों, शब्दों की श्रेणी के रूप में होता है।
14. बेसिक, कोबोल, फोरट्रॉन, पास्कल इत्यादि हैं-
[1 Grade (Public Administration) 2014](1) प्रोग्रामिंग भाषायें
(2) यूटिलिटी प्रोग्राम
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) भाषा संसाधक
Ans. (1)
व्याख्या –
• BASIC-Beginners’ All purpose Sym-bolic Instruction Code : कम्प्यूटर में प्रयुक्त एक उच्च स्तरीय भाषा जो सीखने में आसान है। इसका विकास सन् 1964 में डार्ट माउथ कॉलेज, अमेरिका के थॉमस कुर्ज (Thomas Kurtz) तथा डॉ. जॉन केमेनी (Dr. John Kemeny) ने किया था।
यह भाषा छोटे-बड़े हर प्रकार के कम्प्यूटर में उपयोग की जाती है। सीखने में सरल होने के कारण बेसिक का उपयोग विद्यार्थियों को प्रोग्रामिंग सिखाने में किया जाता है।
•COBOL (कोबोल) : कॉमन बिजनेस ओरियेन्टड लेंग्वेज का संक्षिप्त रूप, आँकड़ों की अधिकता की स्थिति में यह भाषा उपयुक्त है।
•FORTRAN : वैज्ञानिक और गणितीय उपयोग के लिए बनाई गई एक उच्च स्तरीय भाषा।
•पास्कल (Pascal) – इस प्रोग्रामिंग भाषा का नाम महान् वैज्ञानिक ब्लेज पास्कल (Blaise Pascal) के नाम पर रखा गया है। इसका विकास सन् 1971 में प्रो निकलॉस विर्थ (Prof. Niklaus Wirth) ने किया था। इसका उपयोग सभी प्रकार के कार्यों में किया जा सकता है। मुख्य रूप से यह सिस्टम सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए अधिक उपयोगी है। यह एक संरचनात्मक (Structured) या मॉड्यूलर (Moduler) प्रोग्रामिंग भाषा है। इसका तात्पर्य है कि इसमें किसी भी कार्य को कई छोटे-छोटे कार्यों में बाँटकर उनके लिए स्वतंत्र मॉड्यूल या प्रोग्राम लिखे जाते हैं। बाद में उन्हें एक मुख्य प्रोग्राम में एकत्र कर दिया जाता है।
•Java : एक प्रोग्रामिंग भाषा जिसका प्रयोग मुख्यतः इंटरनेट से संबंधित उपयोग के लिए किया जाता है।
15. कौनसी भाषा सीधे अनुवाद के बिना कम्प्यूटर से समझ में आ रही है?
[पटवारी मुख्य परीक्षा-24.12.2016](1) असेंबली भाषा
(2) मशीनी भाषा
(3) उच्च स्तर की भाषा
(4) ऊपर की कोई नहीं
Ans. (2)
व्याख्या –
कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा सीधे संचालित किए जाने वाले निर्देशों को मशीनी लैंग्वेज या मशीनी भाषा कहते है। मशीनी भाषा कम्प्यूटर की बेसिक भाषा है जो मशीन पर निर्भर रहती है। यह एक निम्नस्तरीय भाषा है, जिसे कम्प्यूटर बिना ट्रांसलेटर प्रोग्राम के समझ सकता है। यह केवल () और । (बाइनरी अंक) अंकों के प्रयोग से निर्मित श्रृंखला से लिखी जाती है। मशीनी भाषा में प्रत्येक निर्देश के दो भाग होते है- पहला क्रिया संकेत और दूसरा स्थिति संकेत । क्रिया संकेत कम्प्यूटर को यह बताता है कि क्या करना है और स्थिति संकेत यह बताता है कि आँकड़ें कहाँ से प्राप्त करता है और कहाँ संगृहीत करना है।
16. फोरट्रान एक प्रोग्रामिंग भाषा है, फोरट्रान से क्या प्रदर्शित होता है?
[पटवारी मुख्य परीक्षा-24.12.2016](1) Fortune ट्रांसलेशन
(2) Forbid ट्रांसलेशन
(3) Format ट्रांसलेशन
(4) Formula ट्रांसलेशन
Ans. (4)
व्याख्या –
फोरट्रॉन (FORTRAN) – इस भाषा का विकास सन् 1957 में आईबीएम, अमेरिका के जॉन बैकस (John Backus) द्वारा किया गया था। यह सबसे पुरानी उच्च-स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा हैं इसका पूरा नाम फॉर्मूला ट्रांसलेटर (FORmula TRANslator) है। यह वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए अत्यंत उपयोगी भाषा है, क्योंकि इसमें जटिल गणितीय क्रियाएँ भी सरलता से की जा सकती है। इसमें गणनाएँ करना साधारण बीजगणितीय समीकरणों की तरह होता है।
17. वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रमुख रूप से प्रयोग की जाने वाली कम्प्यूटर (संगणक) भाषा कौन सी है?
[PSI Exam. 2007](1) कोबोल
(2) फोरट्रॉन
(3) बेसिक
(4) सी +
Ans. (2)
18. प्रथम उच्च स्तरीय भाषा थी-
[SSC 10+2 (CHSL) Exam – 07.01.2017][I Grade (Public Administration) 2014](1) कोबेल
(2) बेसिक
(3) फोरट्रॉन
(4) पास्कल
Ans. (3)
19. निम्नलिखित में किस कम्प्यूटर भाषा का मुख्यतः वाणिज्यिक कार्यों में प्रयोग किया जाता है?
[P.S.I. Exam. 2002](1) फोरट्रॉन
(2) कोबोल
(3) बेसिक
(4) पॉस्कल
Ans. (2)
व्याख्या –
• कोबॉल (COBOL) – इसका पूरा नाम Common Business Oriented Language है। इसका विकास सन् 19610 के आसपास कोडासिल समूह द्वारा किया गया था। इसमें मुख्य रूप से व्यापारिक कार्यों (Commercial Applica-tions) हेतु प्रोग्राम लिखे जाते हैं। इसमें बहुत मात्रा में इनपुट-आउटपुट क्रियाएँ कम समय में की जा सकती हैं, लेकिन जटिल गणनाएँ कराना कठिन होता है।
20. COBOL में ‘CO’ क्या दर्शाता है?
[III Grade (Hindi) -26.2.20231](1) कम्प्यूटर ऑब्जेक्ट
(2) कम्प्यूटर ओरिएंटेड
(3) कॉमन ऑब्जेक्ट
(4) कॉमन
Ans. (4)
21. यूनीकोड इनकोड परियोजना एक वर्ण अथवा अंक का कितने के समूह में प्रतिनिधित्व करती है?
[R.A.S. Pre. Exam.-31.10.2015](1) 12 बिट
(2) 16 बिट
(3) 4 बिट
(4) 8
Ans. (2)
व्याख्या –
डाटा को व्यक्त करने के लिये यह कोड सर्वत्र संसार में माना जाता है। इसे यूनीकोड वर्ल्डवाइड करैक्टर स्टेण्डर्ड (Uni Code Worldwide Character Standard) कहते हैं। यह कोड 16 Bits का कोड है इसके द्वारा अक्षर, अंक या कोई भी चिह्न को व्यक्त किया जा सकता है। इस कोड को 16 bits के द्वारा 2% (65536) विभिन्न अक्षरों या प्रतीकों को व्यक्त किया जा सकता है। इस कोड की सहायता से किसी भी देश की भाषा जैसे जापानी, चीनी, कोरिया इत्यादि भाषा के अक्षरों को व्यक्त किया जा सकता है। यह कोड ASCII कोड से मिलता जुलता है, इसके प्रथम 256 कोड ASCII-8 bit कोड जैसे है। यह ASCII-8 बिट कोड का विस्तार है। इस कोड को 1991 में एप्पल कम्प्यूटर कॉरपोरेशन (Apple Com-puter Corporation) व Xerox Corporation ने साथ मिलकर तैयार किया था।
22. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा कम्प्यूटर की नहीं है?
[1 Grade (Commerce) 2012](1) लोगो (LOGO)
(2) कोबोल (COBOL)
(3) जावा (JAVA)
(4) कोसमो (COSMO)
Ans. (1)
व्याख्या – LOGO : एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जो बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा देने के लिए प्रयुक्त होती है।
23. निम्नलिखित में से कौनसा जावा कोड एडिटर नहीं है?
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) एमएस वर्ड
(2) नेटबीन्स
(3) एडिट+ (Edit+)
(4) नोटपेड
Ans. (1)
24. एक एक उच्च बैंडविड्थ वीडियो सिग्नल के प्रारूप को कम गुणवत्ता वाले संकीर्ण बैंडविड्थ सिग्नल में बदल देता है।
[सूचना सहायक 12.05.2018](1) क्रम संख्या
(2) टाइमस्टैम्प
(3) ट्रांसलेटर
(4) सेगमेंट
Ans. (3)
25. ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड प्रोग्रामिंग की वह अवधारणा जो कि वेरियेबल, फंक्शन या ऑब्जेक्ट को कई रूप धारण करने की क्षमता प्रदान करती है-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) इनहेरिटेन्स
(2) हायरार्की
(3) पॉलिमॉर्फिज्म
(4) स्टेट ट्रांजिशन
Ans. (3)
26. COBAL व Pascal ……..प्रोग्रामिंग लेंग्वेज के उदाहरण हैं-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018|
(1) ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड
(2) स्क्रिप्टिंग
(3) स्ट्रक्चर्ड
(4) ऑब्जेक्ट बेस्ड
Ans. (3)
27. HLL के मशीन भाषा रूपांतरण (कनवर्जन) में सिंटेक्स एनालिसिस (वाक्य रचना विश्लेषण) भाग को कहा जाता है-
[सूचना सहायक परीक्षा 12.05.2018](1) पार्सिंग
(2) लैक्सिकल एनालिसिस
(3) सिमेंटिक एनालिसिस
(4) लिंकिंग
Ans. (1)
28. वह स्मृति प्रबंधन योजना जो प्रोसेस को स्मृति में गैर-संगत रूप से संगृहीत करने की अनुमति देती है-
[सूचना सहायक परीक्षा-12.05.2018](1) स्पूलिंग
(2) स्वैपिंग
(3) पेजिंग
(4) रीलोकेशन
Ans. (3)
29. कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां किस कारण होती है?
[SSC Multi Tasking Exam – 2013](1) क्रमादेश त्रुटि
(2) हार्डवेयर की विफलता
(3) मीडिया में दोष
(4) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि
Ans. (1)
व्याख्या – कम्प्यूटर में आरोपित अधिकतर त्रुटियाँ क्रमादेश (Program) त्रुटियाँ होती हैं। कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में क्रमादेश त्रुटि प्रोग्राम में एक ऐसा दोष होता है जिसके कारण वह प्रोग्राम भली-भाँति चल नहीं पाता है। क्रमादेश त्रुटि संकलित एवं अनुवाद करते समय होती है।
30. Computation Logic को किसके उपयोग से दिखाया जा सकता है?
[UP Police Computer Operator Exam – 2013](1) विजुअल बेसिक
(2) लाम्प्रो
(3) प्रवाह चित्र
(4) VI सम्पादक
Ans. (3)
व्याख्या –
प्रवाह चित्र (Flow Chart) का प्रयोग करके, Computational Logic को दिखाया जा सकता है। प्रवाह चित्र एक प्रकार संयोजित चित्र है जो एल्गोरिथम को प्रदर्शित करता है।
31. किसी टास्क को पूर्ण करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसिजर्स के सेट को क्या कहते हैं?
(1) एल्गोरिथम
(2) हार्डवेयर प्रोग्राम
(3) सॉफ्टवेयर बग
(4) फर्मवेयर प्रोग्राम
Ans. (1)
व्याख्या –
एल्गोरिथम एक ऐसी तकनीक है, जिसमें
प्रोग्राम के लॉजिक या विधि को लिखने के लिए प्रोग्राम के चरणों को वाक्यों में लिखा जाता है। किसी प्रोग्राम की एल्गोरिथम कुछ वाक्यों की एक श्रेणी के रूप में होती है। एक श्रेणी इस प्रकार बनाई जाती है कि यदि उस श्रेणी के वाक्यों के सापेक्ष प्रोग्रामिंग भाषा के निर्देश लिखकर उन्हें एल्गोरिथम में बताए गए क्रम में ऐक्जिक्यूट करे तो हमें कम्प्यूटर प्रोग्राम की समस्या का समाधान मिल जायेगा।
32. गलती एक एल्गोरिथम जिससे गलत परिणाम निकलते है, इसे ……. कहते हैं-
(1) लॉजिकल एरर
(2) सिटैक्स एरर
(3) प्रोसीजरल एरर
(4) मशीन एरर
Ans. (1)
व्याख्या-
गलती एक एल्गोरिथम है जिसमें गलत परिणाम निकलते हैं, इसे लॉजिकल एरर कहते हैं, लॉजिकल एरर एक बग है। कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में कोड की गलती को बग कहते हैं।
33. एक एल्गोरिथम की जटिलता प्रतिनिधित्व करता है-
[UP Police Computer Operator Exam – 2013](1) निष्पादन
(2) कठोरता
(3) अस्पष्टता
(4) कॉम्प्लेक्सिटी
Ans. (4)
व्याख्या –
एक एल्गोरिथम की कॉम्प्लेक्सिटी (Com-plexity) उसकी दक्षता (Efficency) को व्यक्त करती है।
34. दिये गये नियमों की परम्परा के लिए एक सेट के अनुसार प्रोग्रामर द्वारा लिखे हुए निर्देशों की श्रृंखला
को कहते हैं-
[SSC 10+2 (CHSL) Exam-03.02.2017](1) सिंटेक्स
(2) एक बाईट
(3) एक सेट
(4) मैक्रो
Ans. (1)
व्याख्या –
दिये गये नियमों का परम्परा के दिये गये एक
सेट के अनुसार एक प्रोग्रामर द्वारा लिखे हुए निर्देशों की श्रृंखला को (Syntax) सिंटेक्स कहते है। सिंटेक्स त्रुटि प्रोग्राम के स्रोत कोड में होने वाली एक त्रुटि है। यह एक प्रकार से वाक्य के प्रोग्रामिंग भाषा के अनुरूप न होने पर उत्पन्न होती है। इसको कंट्रोल यूनिट द्वारा निश्चित किया जाता है।
35. ‘हैक’ प्रोग्रामिंग भाषा को किस कंपनी ने विकसित
किया था?
[SSC 10+2 (CHSL) Exam – 31.01.2017](1) गूगल
(2) माइक्रोसॉफ्ट
(3) फेसबुक
(4) एप्पल
Ans. (3)
व्याख्या –
हैक प्रोग्रामिंग भाषा को फेसबुक ने विकसित किया है। हैक प्रोग्रामिंग भाषा हिप हॉप वर्चुअल मशीन के लिये बनायी गयी जो टाइपिंग को आसान बनाती है।
36. जो प्रोग्राम एक सिस्टम के फंक्शन को दूसरे सिस्टिम पर नकल करेगा, उन्हें क्या कहते हैं?
(SSC CGL-06.09.2016)
(1) एम्युलेटर
(2) सिम्युलेटर
(3) इवैल्युएटर
(4) पी.सी.बी.
Ans. (1)
व्याख्या –
•एम्युलेटर (Emulators) – एक सिस्टम द्वारा दूसरे सिस्टम की नकल करने के लिए बना प्रोग्राम।
•सिम्युलेटर (Simulators) – कम्प्यूटर गेम्स को क्रियान्वित करने वाला प्रोग्राम।
•इवैल्युएटर (Evaluators) – कम्प्यूटर के क्षमता प्रदर्शन को मापने हेतु ।
•पी.सी.बी. प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (Printed Circuit Board) जो कम्प्यूटर में प्रवाह पथ (Pathway) बनाता है।
37. कोडांतरक (Assembler) एक प्रोग्राम है, वह निम्न में से किससे प्रोग्राम का रूपांतरण है?
[SSC 10+2 Exam-2013](1) उच्च-स्तर से कोडांतरण तक
(2) कोडांतरण से मशीन तक
(3) मशीन से निम्नस्तर तक
(4) निम्न स्तर से उच्च-स्तर तक
Ans. (2)
व्याख्या –
कोडांतरक (Assembler) क्रियान्वयन से पहले असेम्बली भाषा या निम्नस्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है। कम्प्यूटर केवल बाइनरी संकेत 0 से 1 को हीं समझता है। मशीनी भाषा के अतिरिक्त अन्य सभी प्रोग्रामिंग भाषाओं में 0 तथा । के अतिरिक्त अन्य अंकों व अक्षरों का प्रयोग होता है। अतः असेम्बलर असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीनी भाषा में बदलने में कम्प्यूटर की मदद करता है।
38. कम्प्यूटर के ही कार्यों, जैसे अन्य प्रोग्रामों को शुरू करना, को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक भाषा कौन-सी है?
[SSC 10+2 (CHSL) Exam- 24.01.2017](1) कमांड लैंग्वेज
(2) मशीन लैंग्वेज
(3) मार्कअप लैंग्वेज
(4) स्टाइल शीट लैंग्वेज
Ans. (1)
व्याख्या –
कम्प्यूटर के कार्यों, जैसे अन्य प्रोग्रामों को शुरू करना तथा नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक भाषा कमांड लैंग्वेज है। शेल, बैच आदि प्रमुख कमाण्ड लैंग्वेज हैं।
39. ….……..डेटा घटनाओं को डालने, उनका अद्यतन करने, या उन्हें डिलीट करने जैसे कार्य करता है-
SSC 10+2 (CHSL) Exam- 01.02.2017]
(1) डेटा डेफिनिशन लैंग्वेज
(2) डेटा मैनीपुलेशन लैंग्वेज
(3) क्वेरी लैंग्वेज
(4) ओक्यूएल
Ans. (2)
व्याख्या –
DML (Deta Manipulation Language)डेटा घटनाओं को डालने, उन्हें अद्यतन करने या उन्हें डिलीट करने जैसा कार्य करता है। DDL (Deta Definition Lan-gunge) वैचारिक योजना को परिभाषित करने के लिए प्रयुक्त होता है तथा इस बात की जानकारी देता है कि भौतिक डिवाइस में इस प्रोग्राम को कैसे डाला जाए।
40. ….……….जानकारी के लिए खोज और प्राप्त जानकारी की कम्प्यूटिंग करने की सुविधा देता है-
[SSC 10+2 (CISL) Exam-31.01.2017]
(1) डेटा डेफिनिशन लैंग्वेज
(2) डेटा मैनीपुलिशन लैंग्वेज
(3) क्वेरी लैंग्वेज
(4) ओक्यूएल
Ans. (3)
व्याख्या –
क्वेरी लैंग्वेज जानकारी के लिए खोज और प्राप्त जानकारी की कम्प्यूटिंग करने की सुविधा प्रदान करती है यह एक डेटाबेस प्रोग्रामिंग भाषा है।
41. डाटाबेस से जानकारी को पुनः प्राप्त (और कभी कभी डेटाबेस में सुधार ) करने के लिए किस भाषा का उपयोग किया जाता है?
[SSC J.E. Exam-01.03.2017](1) हाई लेवल लैंग्वेज
(2) एस. क्यू.एल.
(3) क्वेरी लैंग्वेज
(4) 4 जी.एल.
Ans. (3)
व्याख्या –
क्वेरी लैंग्वेज एक डेटाबेस प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसे रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम या सम्बन्ध परक डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली में आँकड़ों के प्रबन्धन के लिए बनाया गया है। इसके दायरे में आँकड़ों के प्रबन्धन के लिए बनाया गया है। इसके दायरे में आँकड़ों पर प्रश्न (क्वेरी); आँकड़ों को अपडेट, प्रयोगकर्ता निर्माण और रूपातरण और डेटा एक्सेस कंट्रोल शामिल है।
42. ….…….. डेटा प्रकार और उसके बीच के रिश्तों को परिभाषित करता है-
[SSC 10+2 (CHSL) Exam-30.01.2017]
(1) डेटा डेफिनिशन लैंग्वेज
(2) डंटा मैनीपुलेशन लैंग्वेज
(3) क्वेरी लैंग्वेज
(4) ओक्यूएल
Ans. (1)
व्याख्या –
डेटा डिफिनेशन लैंग्वेज (Data Definitaion
Language) स्टेटमेंट डाटाबेस के स्ट्रक्चर को परिभाषित करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह स्टेटमेंट टेबल, इंडेक्स और यूजर्स को बनाने, हटाने और संशोधित करने जैसे कार्यों को करता है।
43. ….………एक ऑब्जेक्ट मॉडल लैंग्वेज मानक है-
[SSC 10+2 (CHSL) Exam- 23.01.2017](1) डेटा डेफिनिशन लैंग्वेज
(2) डेटा मैनीपुलेशन लैंग्वेज
(3) क्वेरी लैंग्वेज
(4) ओक्यूएल
Ans. (4)
व्याख्या –
ऑबेक्टिव क्वेरी लैंग्वेज (OQL) एक ऑब्जेक्ट आधारित मॉडल लैंग्वेज है, जो कम्प्यूटर की आसानी से उपयोग की जाने वाली भाषा है।
44. कम्प्यूटर विज्ञान में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला संक्षिप्त नाम एसक्यूएल क्या है?
[SSC 10+2 (CHSL) Exam-07.02.2017](1) सिस्टम क्वेरी भाषा
(2) सर्व क्वेरी भाषा
(3) स्ट्रक्चर्ड क्वेरी भाषा
(4) एकल क्वेरी भाषा
Ans. (3)
व्याख्या –
SQL (Strctured Query Language) एक डेटाबेस प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली में आँकड़ों के प्रबंधन के लिए बनाया गया है।
45. एक डेटाबेस से डेटा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में किस लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है?
[SSC 10+2 (CHSL) Exam- 09.01.2017](1) ASP. Net
(2) जावा
(3) SQL
(4) C++
Ans. (3)
व्याख्या – SQL (Strctured Query Language) एक डेटाबेस प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे डेटाबेस से डेटा के प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया है। मूल रूप से बीजगणित एवं सम्बन्ध परक पर आधारित SQL भाषा सम्बन्धनात्मक डाटा स्ट्रीम मैनेजमेंट सिस्टम में स्ट्रीम संस्करण के उपयोग के लिए प्रयोग किया जाता है। SQL 1970 के दशक में IBM में विकसित किया गया।
46. स्विफ्ट प्रोग्रामिंग भाषा को किस कम्पनी ने विकसित किया था?
[SSC 10+2 (CHSL) Exam – 07.02.2017](1) गूगल
(2) माइक्रोसॉफ्ट
(3) फेसबुक
(4) एप्पल
Ans. (4)
व्याख्या –
स्विफ्ट नये प्रोग्रामर के अनुकूल प्रोग्रामिंग भाषा है जिसके द्वारा फोन, डेस्कटॉप, सर्वर आदि के लिए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम किया जा सकता है। इसका विकास एप्पल कम्पनी ने किया था।
47. वह कम्प्यूटर भाषा, जो संरचित दस्तावेजों की प्रस्तुति को व्यक्त करती है, जैसे सीएसएस……..कहलाती है-
[SSC 10+2 (CHSL) Exam-20.01.2017](1) कमांड लैंग्वेज
(2) मशीनी लैंग्वेज
(3) मार्कअप लैंग्वेज
(4) स्टाइल शीट लैंग्वेज
Ans. (4)
व्याख्या –
स्टाइल शीट लैंग्वेज वह कम्प्यूटर भाषा है,
जो संरचित दस्तावेजों जैसे- सीएसएस की प्रस्तुति को व्यवत करती है, जबकि कमांड लैंग्वेज वह प्रोग्रामिंग भाषा है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता ऑपरेटिंग सिस्टम से संचार स्थापित करता है, जैसे – डीसीएल, शेल। मार्कअप भाषा को प्रोसेसिंग परिभाषा तथा टेक्स्ट की प्रस्तुति के लिए डिजाइन किया गया हैं। मशीन लैंग्वेज कम्प्यूटर की आधारभूत भाषा है तथा यह केवल और । दो अंकों के प्रयोग से निर्मित अर्थात् बाइनरी कोड से लिखी जाती है।
48. एक डॉक्यूमेंट की एक तरीके से व्याख्या करने के लिए व्याकरण, जो वाक्य रचना के कारण टैक्स्ट से अलग पहचाना जाता है, जैसे एचटीएमएल.. है-
[SSC 10+2 (CHSL) Exam- 22.01.2017](1) कमांड लैंग्वेज
(2) मशीन लैंग्वेज
(3) मार्कअप लैंग्वेज
(4) स्टाइल शीट लैंग्वेज
Ans. (3)
व्याख्या –
किसी डॉक्यूमेंट की एक तरीके से व्याख्या
करने के लिए ऐसा व्याकरण जो वाक्य रचना के कारण टैक्स्ट से अलग पहचाना जाता है, मार्कअप लैंग्वेज कहलाती है। मार्कअप लैंग्वेज एक प्रकार की कम्प्यूटर लैंग्वेज है, जो टैग का प्रयोग कर किसी डॉक्यूमेंट को परिभाषित करती है। यह कम्प्यूटर के जटिल भाषा की अपेक्षा सरल भाषा में फाइल को प्रस्तुत करती है। HTML (Hyper Text Mark Up Language) और XML दो प्रमुख मार्कअप लैंग्वेज है। HTML का प्रयोग वेबपेज की रचना में किया जाता है।
49. एक औपचारिक भाषा, जिसकी जानकारी या ज्ञान को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जिसे अक्सर कम्प्यूटर प्रणाली के डिजाइन में इस्तेमाल किया जाता है, वह है?
[SSC 10+2 (CHSL) Exam- 20.01.2017](1) कमांड लैंग्वेज
(2) मशीन लैंग्वेज
(3) मार्कअप लैंग्वेज
(4) मॉडलिंग भाषा
Ans. (4)
व्याख्या –
मॉडलिंग भाषा एक औपचारिक भाषा है, जिसका प्रयोग जानकारी या ज्ञान को व्यक्त करने के लिए किया जाता है और इसे कम्प्यूटर प्रणाली के डिजाइन में इस्तेमाल किया जाता है।
50. एक कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा सीधे संचालित किये जाने वाले निर्देश का एक सेट हैं?
[SSC 10+2 (CHSL) Exam – 17.01.2017](1) कमांड लैंग्वेज
(2) मशीनी लैंग्वेज
(3) मार्कअप लैंग्वेज
(4) स्टाइल शीट लैंग्वेज
Ans. (2)
व्याख्या –
बाइनरी अंक (1) या (1) में लिखी भाषा को मशीन भाषा (Machine Language) कहते है। यह एक निम्नस्तरीय भाषा है, जिसे कम्प्यूटर प्रोसेसर सीधे समझ सकता है तथा क्रियान्वित कर सकता है। उच्चस्तरीय भाषाओं में दिये गये निर्देशों को भी कम्प्यूटर कम्पाइलर की सहायता से मशीनी भाषा में बदल कर ही समझ पाता है।
| For more Computer Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















