Conductor and insulator MCQ

Welcome to Shiksha247, improve your exam preparation by using our big collection of Electric Questions. Shiksha247 has a bunch of old exam papers from different government job exams like Indian Railway, Delhi Metro, RPSC, RSMSSB, HSSC and other entrance exams. Solving these question is a good way to get ready for your exams and increase your chances of doing well.

Conductor and insulator Questions

1. तांबे की परमाणु संख्या क्या है?
(A)4
(B)16
(C)22
(D) 29
उत्तर- (D)

2. तांबे का गलनांक कितना होता है?
(A) 1.085°C
(B) 850°C
(C) 1,215°C
(D) 96PC
उत्तर- (A)

3. कॉपर के निम्नलिखित गुण के कारण इसके तारों का प्रयो कनेक्टिंग तारों के रुप में किया जाता है-
(A) निम्न वैद्युत प्रतिरोध
(B) निम्न चालकता
(C) उच्च वैद्युत प्रतिरोध
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर-(A)

4.BIL का विस्तार क्या है
(A) बेसिक इंटरमीडिएट लाइन
(B) बाइंडिंग इनर लाइन
(C) बेसिक इंसुलेशन लेवल
(D) बार्डर ऑफ इंटरमीडिएट लाइन
उत्तर- (C)

5.चार संयोजी इलेक्ट्रॉनों से कम परमाणु क्या होते हैं?
(A) चालक
(B) अचालक
(C) अर्द्ध-चालक
(D) या तो (A) या (B)
उत्तर- (A)

6. यदि एक परमाणु के संयोजी इलैक्ट्रानों की संख्या 4 से कम हैं, तो पदार्थ कहलाता है।
(A) कंडक्टर
(C) इंसुलेटर
(B) आंतरिक अर्धचालक
(D) बाह्य अर्धचालक
उत्तर- (A)

7. एक विद्युत परिपथ में लपेटे गए वायर की निम्नलिखित में से किसके रूप में संदर्भित है?
(D) इंसुलेटर
(C) कंडक्टर
(A) रेसिस्टर
(B) इंडक्टर
उत्तर- (C)

8. एक कंडक्टर में विद्युत करंट प्रवाह किसके प्रवाह के कारण है?
(B) आवेशित कण
(A) प्रोटोन्स
(C) इलेक्ट्रॉन्स
(D) न्यूट्रॉन्स
उत्तर- (C)

9. कंडक्टर का वह गुण
(A) रेसिस्टेंस
(C) कंडक्टेन्स
(B) रिलाक्टेंस
(D) इंडकटेन्स
उत्तर- (C)

10.किसी कंडक्टर की प्रतिरोधकता किस पर निर्भर करती है?
(A) कंडक्टर की लंबाई
(B) कंडक्टर का क्षेत्रफल
(C) कंडक्टर का आयतन
(D) जिस पदार्थ से कंडक्टर बना है।
उत्तर- (D)


WhatsApp Button

11. चालकता उल्टा होता है?
(A) रेसिस्टेंस के
(B) इंडकटेन्स के
(C) कैपेसिटेन्स के
(D) रिलेक्टेंस के
उत्तर- (A)

12. कॉपर सबसे आमतौर पर इस्तेमाल होने वाला कंडक्टर है क्योंकि-
(A) इसमें उच्च चालकता होती है।
(B) इससे फाइन वायर बनाया जा सकता है।
(C) यह सिल्वर से सस्ता है।
(D) इन सब
उत्तर- (D)

13. विद्युत वायरिंग में प्रयुक्त कंडक्टर का होना चाहिए?
(A) लोहा
(C) इस्पात
(B) तांबा
(D) टिन
उत्तर- (B)

14. कंडक्टर कहलाने वाले पदार्थ का निम्न में से कौनसा गुण नहीं।
(A) विद्युत धारा का सुचालकत्व
(B) वोल्टेज में वृद्धि
(C) च्य प्रतिरोध
(D) विद्युत के उपयोग में वृद्धि
उत्तर- ©

15. तांबे का एक तार, जिसकी धारा वहन करने की क्षमता तांबे के एक अन्य दो गुना व्यास वाले तार से. होती है।
(A) अधिकतम दोगुनी
(B) अधिकतम तीन गुनी
(C) अधिकतम चार गुनी
(D) अधिकतम आधी
उत्तर- (C)

16. यदि तांबा की प्रतिरोधकता 1 है, तो तांबा को ऐल्युमिनियम से तुलना करने पर संबंधित प्रतिरोधकता क्या है।
(A) 2.8
(C)4.4
(B) 1.6
(D) 0.94
उत्तर- (B)

17. किस पदार्थ में सर्वाधिक कंडक्टेन्स होती है?
(A) इस्पात
(B) एल्युमीनियम
(C) तांबा
(D) चाँदी
उत्तर- (D)

18. टर्मिनल्स बनाने के लिए साधारणतः किस आधार पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) टिन
(B) इस्पात
(C) तांबा
(D) टंग्स्टन
उत्तर- (C)

19. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत का कमजोर कंडक्टर है।
(A) एल्युमिनियम
(C) तांबा
(B) चाँदी
(D) शुद्ध पानी
उत्तर- (D)

20. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत चालक नहीं है?
(A) एल्यूमीनियम
(C) कॉपर
(B) सिल्वर
(D) प्लास्टिक
उत्तर- (D)

Join us on Telegram

21. निम्नलिखित में से कौनसा विद्युत धारा का कंडक्टर है?
(A) बालू
(C) नल का पानी
(B) प्लास्टिक
(D) काँच
उत्तर- (C )

22. शुद्ध पानी किसका एक उदाहरण है?
(A) चालक
(C) रेडिएटर
(D) अर्धचालक
(B) विद्युत रोधी
उत्तर- (A)

23. आजकल कंडक्टर के रूप में खूब प्रयोग की जाने वाला सस्त धातु है?
(A) चाँदी
(B) तांबा
(D) तांबा मिश्रधातु
(C) एलुमिनियम
उत्तर- (C)

24. ठोस कंडक्टर के मुकाबले लड़दार चालक का फायदा क्या है?
(A) ज्यादा लचीला
(C) ज्यादा प्रतिरोध
(B) अनुप्रस्थ काट का ज्यादा क्षेत्र
(D) ज्यादा वजन
उत्तर- (A)

25. कॉन्स्टेंटन किसकी मिश्रधातु है?
(A) तांबा-निकेल
(B) आयरन-कोबाल्ट
(C)
(D) यूरेनियम-थोरियम
उत्तर- (A)

26. पीतल निम्नलिखित की एक मिश्रधातु है।
(A) कॉपर और जिंक
(B) जिंक और लैड
(C) लैड और टिन
(D) टिन और सिल्वर
उत्तर- (A)

27. निम्न में से किस सामग्री की सबसे कम प्रतिरोधकता अपेक्षित होती है?
(A) तांबा
(C) पारा
(B) सीसा
(D) जस्ता
उत्तर- (A)

28. तांबे की तुलना में एल्युमिनियम के किस गुणधर्म का अधिक मान होता है?
(A) थर्मल कंडक्टिविटी
(B) विद्युत प्रतिरोधकत
(C) विशिष्ट गुरुत्व
(D) गलनांक
उत्तर- (B)

29. एक ही विद्युतीय प्रतिरोध के लिए एक समान अनुप्रस्थ काट वाले एक कॉपर कंडक्टर की तुलना में एक एल्युमीनियम कंडक्टर का वजन
(A) 40%
(B) 50%
(C) 60%
(D) 80%
उत्तर- (B)

30. कंडक्टर्स की बंडलिंग मुख्य रूप से किसलिए की जाती है?
(A) प्रतिघात को कम करने
(B) प्रतिघात को अधिक करने
(C) रेडियो व्यक्तिकरण को अधिक करने
(D) रेडियो व्यक्तिकरण को कम करने
उत्तर- (A)

31. निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ के माध्यम से बिजली के प्रवाह के रोक सकता है?
(A) विद्युत सामग्री
(B) गैस
(C) रोधक सामग्री
(D) ठोस पदार्थ
उत्तर- (C)

32. कंडक्टर पदार्थ की तुलना में, विसंवाहक पदार्थ में होती है।
(A) उच्च प्रतिरोधकता, निम्न चालकता
(B) निम्न प्रतिरोधकता, निम्न चालकता
(C) निम्न प्रतिरोधकता, उच्च चालकता
(D) उच्च चालकता, उच्च प्रतिरोधकता
उत्तर- (A)

33. यदि सामग्री को इन्सुलेटर कहा जाता है, तो इसका एक गुण होगा।
(A) विद्युत धारा का सुचालकत्व
(B) वोल्टेज में वृद्धि
(C) विद्युत धारा के प्रवाह को अवरूद्ध करना
(D) विद्युत के उपयोग में वृद्धि
उत्तर- (C)

34. अधिकतम विशिष्ट प्रतिरोध वाले पदार्थ का नाम बताएं?
(A) अभ्रक (माइका)
(C) एपॉक्सी रेजिन
(B) पॉर्सिलेन
(D) निर्वात (वैक्यूम)
उत्तर- ©

35. निम्न में से कौनसी रोधक सामग्री के लिए एक आवश्यकता है?
(A) इसका विशिष्ट प्रतिरोध उच्च होना चाहिए
(B) इसका डाइइलेक्ट्रिक बल कम होना चाहिए
(C) इसका विशिष्ट प्रतिरोध कम होना चाहिए
(D) इसका डाइइलेक्ट्रिक बल शून्य होना चाहिए
उत्तर- (A)

36.. अच्छे कुचालक पदार्थ में निम्न में से कौन सा गुण होना चाहिए?
(A) उच्च विद्युत शोषण गुण
(B) न्यून परावैद्युतिक शक्ति
(C) उच्च भंजक वोल्टता
(D) उच्च चालन शक्ति
उत्तर- (C)

37. पैरावैद्युतिक बल किसका तात्विक गुणधर्म है?
(A) संचालकों का
(C) अर्द्धचालकों का
(B) अवरोधकों का
(D) सुपर कंडक्टर्स
उत्तर- (B)

38. किसी बिजली की धारा रोकने वाले पदार्थ की मुख्य विशेषताएँ क्या है. का होना आवश्यक है। रोधन पदार्थ में
(A) अधिक धारा चालकता
(B) निम्न गलनांक
(C) निम्न यांत्रिक सामर्थ्य
(D) उच्च पराविद्युत सामर्थ्य
उत्तर- (D)

39. एक वर्जित उर्जा अंतराल कौनसे मामले में अधिकतम होता है?
(A) धातु
(B) इन्सुलेटर
(D) अर्द्धधातु
(C) सेमीकंडक्टर
उत्तर- (B)

40. इनमें से क्या डाइइलेक्ट्रिक का उदाहरण है?
(A) काँच
(B) माइका
(C) पोर्सलीन
(D) इन सब
उत्तर- (D)

41. निम्नलिखित में से कौन एक अच्छी रोधक सामग्री की जरूरत है?
(A) कम Dielectric power
(B) अच्छी करंट चालकता
(C) अच्छी यांत्रिक शक्ति
(D) कम गलनांक
उत्तर- (C)

42. ऐसे पदार्थ होते है जिनमें Dielectric सामर्थ्य होता है।
(A) फ्यूज
(C) सुचालक
(B) केवल
(D) विद्युत रोधी
उत्तर- (D)

43. विद्युतरोधी पदार्थों में निम्न में से कौन सा गुण नहीं होना चाहिए?
(A) उच्च यांत्रिक सामर्थ्य
(B) उच्च जल अवशोषण
(C) निम्न विदयतशीलता
(D) गैर ज्वलनशीलता
उत्तर (B)

44. एक अच्छे इंसुलेटर की विशेषताएं निम्न विकल्पों में से कौनसी है?
(A) निम्न विद्युत क्षमता एवं उच्च प्रतिरोध
(B) उच्च विद्युत क्षमता एवं उच्च प्रतिरोध
(C) निम्न विद्युत क्षमता एवं निम्न प्रतिरोध
(D) उच्च विद्युत क्षमता एवं निम्न प्रतिरोध
उत्तर- (B)

45.माइका नामक सामग्री निम्न में से किसका उदाहरण है?
(A) चालक
(C) अर्धचालक
(B) विद्युतरोधी
(D) अतिचालक
उत्तर- (B)

46. निम्नलिखित में से कौनसा उच्च परावैद्युत (Dielectric) क्षमता युक्त एक रोधी पदार्थ है?
(A) रेशा (Fiber)
(B) अप्रक (Mica )
(C) चीनी मिट्टी (porcelin)
(D) बैकेलाइट
उत्तर- (B)

47. अभ्रक की Dielectric power की सीमा में है।
(A) 30-50kV/mm
(C) 8-12 kV/mm
(B) 10-16kV/mm
(D) 20-40 kV/mm
उत्तर- (D)

48. Kv/mm में बैकेलाइट की पैराविद्युतक सामर्थ्य कितनी है?
(A)2-6
(B) 17-21
उत्तर- (B)

49. इंसुलेशन सामग्री पर नमी का निम्नलिखित प्रभाव होता है।
(A) इंसुलेशन प्रतिरोध में वृद्धि
(B) Dielectric power में वृद्धि
(C) परावैद्युत हानि में वृद्धि
(D) परावैद्युत स्थिरांक में कमी
उत्तर- (C)

50. धारा वाहक चालक पर इंसुलेशन देने का प्रयोजन होता है-
(A) धारा का लीकेज रोकना
(B) बिजली के झटकों से बचना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

51. निम्नलिखित में से कौनसी एक ठोस इंसुलेटिंग सामग्री है?
(A) पानी
(B) वर
(C) तांबे की तार
(D) सीसा (ग्रेफाइट)
उत्तर- (B)

52. निम्नलिखित में से कौन ना तो अच्छा निर्वाहक और ना ही अच्छा अवरोधी है?
(A) ठोस अवरोधी
(C) तरल अवरोधी
(B) गैस अवरोधी
(D) अर्थ निर्वाहक
उत्तर- (D)

53. आमतौर पर लचीले और हल्के होते है।
(A) गैस इंसुलेटर
(B) तरल इंसुलेटर
(C) नरम पदार्थ इंसुलेटर
(D) ठोस इंसुलेटर
उत्तर- (C)

54. रोधक सामग्रीयाँ जो वायु और गैस को रोक कर अन्य ठोस सामग्रियों के रोधक गुणों को सुधारती है, वों है।
(A) तरल रोधक सामग्री
(B) गैसीय रोधक सामग्री
(C) ठोस और तरल दोनों रोधक सामग्री
(D) ठोस रोधक सामग्री
उत्तर- (A)

55. निम्नलिखित में से कौनसी तरल रोधक की एक श्रेणी है?
(A) वार्निशड पेपर
(C) ट्रांसफॉर्मर तेल
(B) पैराफिन मोम
(D) अभ्रक (माइका)
उत्तर- (C)

56. निम्न में से कौनसा अचालक पदार्थ, ऑक्सीकरण एवं आग के खतरों का बहुत अच्छा प्रतिरोधक है
(A) फाइबर
(C) अभ्रक
(B) कॉपर
(D) सिथेंटीक इंसुलेटिंग तेल
उत्तर- (D)

57. इनमें से कौनसी सिंथेटिक इंसुलेटिंग सामग्री है?
(B) अभ्रक
(A) अस्फाल्ट
(C) क्वार्ट्ज
(D) बैकेलाइट लाह तेल
उत्तर- (D)

58. डाईइलेक्ट्रिक स्ट्रेथ के माप की जांच की जाती है?
(A) पोर्सिलेन
(C) ट्रांसफॉर्मर तेल
(B) अभ्रक
(D) पैराफिन मोम
उत्तर- (C)

59. निम्नलिखित में से कौन सी गैस इंसुलेटर बड़ी विद्युत मशीनों में शीतलन के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) हीलियम
(B) नाइट्रोजन
(C) नाइट्रोजन गैस)
(D) हाइड्रोजन
उत्तर- (D)

60. निम्नलिखित में से कौनसा रोधक पदार्थ कपास के टुकड़े के रासायनिक उपचार से बनाया जाता है?
(A) एम्पायर कपड़ा
(B) रासायनिक रीति से बनाया हुआ कृत्रिम चमड़ा
(C) अभ्रक कागज
(D) अभ्रक
उत्तर- (B)

61. एम्पायर टेप आम तौर पर बना है।
(A) वल्कनीकृत रबर से
(B) अंतभारित अभिकमक कागज अथवा एम्प्रगनेंट पेपर
(C) वार्निश कैम्ब्रिक
(D) कैलिको कपड़ा
उत्तर- (C)

62. निम्नलिखित में से किस इन्सुलेट सामग्री में सबसे कम डाईइलेक्ट्रिक हानि होती है?
(A) PE (पॉलीइथीलीन)
(B) PVC
(C) EPR
(D) XLPE
उत्तर- (A)

63. लोहे के तापन तत्व को इन्सुलेटर बनाने के लिए किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है?
(A) बड़
(C) कांच
(B) विधातु
(D) अभ्रक
उत्तर- (D)

64. रोधन पदार्थ के संसेचन का उद्देश्य क्या है?
(A) पदार्थ को जंग से बचाना
(B) पदार्थ के पृष्ठ को आच्छादित करना से भरना
(C) वायु कोटरिका को तेल
(D) वायु कोटरिका बनाना
उत्तर- (C)

65. निम्नलिखित में से कौनसा एक इंसुलेटिंग पदार्थ है?
(A) कॉपर
(C) चांदी
(B) स्वर्ण
(D) पेपर
उत्तर- (D)

66. निम्नलिखित में से कौन एक इन्सुलेटर नहीं है?
(A) ग्लास
(B) स्वर्ण
(C) लकड़ी
(D) पेपर
उत्तर- (B)

67. निम्नलिखित में से विद्युतरोधक है?
(A) silver
(C) copper
(B) iron
(D) plastic
उत्तर- (D)

68. चीनी मिट्टी एक है।
(A) सुपर कंडक्टर
(C) सेमीकंडक्टर
(B) इन्सुलेटर
(D) कंडक्टर
उत्तर- (B)

69. बिजली के काम के दौरान जो निम्न में से एक बिजली के झटके से बचाता है?
(A) ड्राई वूड
(C) वेट रोप
(B) वेट वूड
(D) मेटल रोड
उत्तर- (A)

70. दिए गए विकल्पों में से किस पदार्थ में उच्च विद्युत प्रतिरोध होता है?
(A) अभ्रक
(B) मैंगनीज
(C) चाँदी
(D) कॉपर
उत्तर- (A)

71. माइकानाइट एक होता है।?
(A) विद्युतरोधी
(C) धातु
(B) विद्युतरोधी ठोस चादर
(D) अर्धचालक
उत्तर- (B)

72. इंसुलेशन सामग्री निम्नलिखित में से कौन सी नहीं है?
(A) माइका
(B) रबर
(C) PVC
(D) नाइक्रोम
उत्तर- (D)

73. निम्न में से कौनसे रोधान वर्ग 90°C तक का तापमान सहन कर सकते है?
(A) वर्ग Y
(C) वर्ग F
(B) वर्ग A
(D) वर्ग C
उत्तर- (A)

74. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ अच्छा सुचालक नहीं है?
(A) चांदी
(B) एल्युमीनियम
(C) पोर्सिलेन (Porcelain)
(D) तांबा
उत्तर- (C)

75. वर्ग Y विद्युतरोधनतक तापमान सहन कर सकता है।
(A) 90°C
(B) 105°C
(C) 120°C
(D) 135°C
उत्तर- (A)

76. सुरक्षित उपयोग के लिए एक पेपर से बने अवरोधी का अधिकतम कार्यकारी तापमान, होता है।
(A) 80°
(C) 1050
(B)90
(D) 500
उत्तर- (B)

77. वर्ग A के रोधन (Class A insulation) के लिए अधिकतम सुरक्षित तापक्रम क्या है?
(A) 130PC
(C) 105°C
(B) 90C
(D) 120C
उत्तर- (C)

78. श्रेणी E के इन्सुलेटर का अधिकतम प्रचालन तापमान कितना होता है?
(A) 90°C
(C) 120°C
(B) 105°C
(D) 180PC
उत्तर- (C)

79. किसी ‘H’ श्रेणी के इनसुलेटिंग पदार्थ के लिए अधिकतम मान्य तापमान
(A) 180°C
(B) 170°C
(C) 160°C
(D) 150°C
उत्तर- (A)

80. वर्ग ‘C’ विद्युत रोधी में अधिकतम स्वीकार्य तापमान क्या है?
(A) 120°C
(C) 105°C
(B) 180°C
(D) 130°C
उत्तर- (B)

81. कपास, रेशम, कागज जैसे रोधक पदार्थ, विना इम्प्रेग्नेशन के किस श्रेणी में रखे जायेंगे?
(A) क्लास B
(B) क्लास F
(C) क्लास H
(D) क्लास Y
उत्तर- (D)

82. अनुसार इलेक्ट्रिक मोटर के लिए आवश्यक कौनसी इन्सुलेशन की वर्ग की अधिकतम परिचालन तापमतान 105 डिग्री सेल्सियस होता है (
(A) क्लास A
(C) क्लास Y
(B) क्लास B
(D) क्लास H
उत्तर- (A)

83. अभ्रक, एस्बेस्टस और फाइबर ग्लास वर्ग विसंवाहक पदार्थ के उदाहरण है।
(A) A
(C) C
(B) B
(D) F
उत्तर- (B)

84. उस विकल्प का चयन करें जो केवल वर्ग B रोधन पदार्थ के उदाहरणों को सूचीबद्ध करता है?
(A) एस्बेसटस, कागज और रेशम
(B) अभ्रक, एस्बेस्टस और फाइबर ग्लास
(C) फाइबर ग्लास, तेल और रेशम
(D) अभ्रक, सूती, रेशम और तेल
उत्तर- (B)

85. विद्युतरोधकता के निम्न वर्गों में से किसमें उच्च तापमान सहन करने की क्षमता है?
(A) A-वर्ग
(C) C-वर्ग
(B) B-वर्ग
(D) E-वर्ग

86. विद्युत पदार्थ के तापमान के बढ़ने पर
(A) अभ्रक का प्रतिरोध-घटता है। क
(B) मिश्र धातु का प्रतिरोध अनियमित रूप से घटता है।
(C) मँगनीन का प्रतिरोध अत्यधिक बढ़ जाता है।
(D) ताँबा विद्युत का बेहतर संचालन करता है।
उत्तर- (A)

87. नाइक्रोम किसका एक मिश्रधातु है?.
(A) 80% निकल और 20% क्रोमियम
*(B) 20% निकल और 800%क्रोमियम
(C) 50% निकल और 50% क्रोमियम
(D) 20% क्रोमियम और 80% आयरन
उत्तर- (A)

88. नाइक्रोम तार का गलनांक …….होता है।
(A) 1300°C
(B) 1400°C
(D) 1550°C
(C) 1500°c
उत्तर- (B)

99. नाइक्रोम की तापीय चालकता क्या है?
(A) 11.3 Wm C
(B) 15.5 Wm¹°C
(C) 20.7 Wm °C
(D) 25 Wm °C
उत्तर- (A)

100. एक निश्चित तापमान के बाद प्रति डिग्री सेंटिग्रेड तापमान वृद्धि को कहा जाता है।
(A) प्रतिरोध का तापमान गुणांक
(B) विशिष्ट प्रतिरोध
(C) चालकत्व का तापमान गुणांक
(D) चालकत्व का तापमान गुणांक
उत्तर- (A)

101.. उच्च तापमान पर प्रतिरोध में वृद्धि दिखाने वाले पदार्थ में होता है।
(A) धनात्मक
तापमान गुणांक
(B) उच्च स्थायित्व
(C) ऋणात्मक तापमान गुणांक
(D) उच्च रोधन
उत्तर- (A)

102. निम्नलिखित में से कौनसा तापमान में वृद्धि होने का सही प्रभाव है?
(A) अर्द्धचालकों के प्रतिरोध में वृद्धि
(B) विद्युत अपघटयों के प्रतिरोध में वृद्धि
(C) विद्युतरोधकों के प्रतिरोध में वृद्धि
(D) शुद्ध धातुओं के प्रतिरोध में वृद्धि
उत्तर- (D)

103. शुद्ध धातु में, तापमान में वृद्धि के साथ प्रतिरोध का क्या होता है?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(D) एकसमान रहता है।
उत्तर (A)

104. निम्न में से किसमें ऋणात्मक तापमान गुणांक नहीं होता है?
(A) अभ्रक
(B) एल्यूमीनियम
(D) रबर
(C) कागज
उत्तर- (B)

105. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा चालक (कंडक्टर) एक गुण प्रदर्शित करता है?
(A) धनात्मक तापमान गुणांक
(B) ऋणात्मक तापमान गुणांक
(C) या तो धनात्मक या ऋणात्मक तापमान गुणांक
(D) न तो धनात्मक और न ही ऋणात्मक तापमान गुणांक
उत्तर- (A)

106. निम्न में से किसमें ताप परिवर्तित होने पर प्रतिरोध में परिवर्तन नहीं होता?
(A) निकल
(C) प्लैटिनम
(B) नाइक्रोम
D) मैगनिन
उत्तर- (D)

107. निम्नलिखित में से किस वस्तु का तापमान गुणांक (कोएफिशियेंट) शून्य के आस-पास होता है?
(A) एल्युमिनियम
(C) मैंगनीज
(B) कार्बन
(D) लौह
उत्तर- (C)

108. तापमान बढ़ने से ताब का प्रतिरोध
(A) घटेगा
(C) शून्य होगा
(B) बढ़ेगा
(D) सिर होगा
उत्तर- (B)

109. विद्युत पदार्थ के तापमान के बढ़ने पर.]
(A) अभ्रक का प्रतिरोध अनियमित रूप से घटता है।
(B) मिश्र धातु का प्रतिरोध अत्यधिक बढ़ जाता है।
(C) मैगनोन का प्रतिरोध अत्यधिक बढ़ जाता है।
(D) ताँबा विद्युत का बेहतर संचालन करता है।
उत्तर- (A)

110. निम्न में से कौन ऋणात्मक तापमान गुणांक पदार्थ का एक उदाहरण है?
(A) नाइक्रोम
(C) अभ्रक
(B) जिंक
(D) तांबा
उत्तर- (C)

111. निम्नलिखित में से कौन से पदार्थ का तापमान गुणांक ऋणात्मक है?
(A) कॉपर
(C) सिल्वर
(B) कार्बन
(D) टंगस्टन
उत्तर- (B)

112. कॉच में प्रतिरोध का तापमान गुणांक होता है।
((A) धनात्मक
(C) शून्य
(B) व्युत्क्रम
(D) ऋणात्मक
उत्तर- (D)

113. नीचे दिये इन्सुलेटर में अधिकतम परावैद्युत सामर्थ्य कौन रखता है?
(A) फाइबर
(C) अभ्रक
(B) कांच
(D) पोसेलिन
उत्तर- (C)

114. ऋणात्मक ताप गुणांक निम्नलिखित में से किसका होता है?
(A) पीतल
(B) पारा
(C) इलेक्ट्रोलाइट
(D) चांदी
उत्तर- (C)

115. एक पदार्थ की परावैद्युत शक्ति क्या है?
(A) अधिकतम किलोवोल्ट प्रति मिलीमीटर जिसका मीडियम, बिना
खराब हुए, सामना कर सकता है।
(B) अधिकतम विद्युत शक्ति जो एक पदार्थ से पारित हो सकती है।
(C) अधिकतम विद्युत धारा, जो पदार्थ को ओवर हीटिंग किये बिना पारित हो सकती है।
(D) न्यूनतम वोल्टेज जो एक पदार्थ को खराब कर सकती है।
उत्तर- (A)

116. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे अच्छा कुचालक है?
(A) माइका
(C) कांच
(D) बैकेलाइट
उत्तर- (A)

117. इन्सुलेटर में ऊर्जा अंतराल Energ gap
(A) उच्च होता है](B) निम्न होता
(D) अर्धचालकों के समान होता है।
(C) नहीं होता है
उत्तर- (A)

118. इन्सुलेटर के लिए ऊर्जा बैंड अन्तराल का आकार परिसीमा में होता है।
(A) 1-2
(C)3-6
(B)2-3
(D) <1ev
उत्तर- (C)

For more Technician QuestionsClick Here

Note : इन Questions  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top