Constituent Assembly in the context of Rajasthan PYQ
Shiksha247 – Political Government Exam Questions, Previous Year Question Papers & Preparation
अगर आप UPSC, SSC, Railway, CTET, RPSC, RSMSSB, REET, Patwar, Police, LDC, Teacher या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, Shiksha247 आपके लिए सबसे बेहतर प्लेटफ़ॉर्म है।
यहाँ आपको Political विषय के टॉपिक “Constituent Assembly in the context of Rajasthan” पर आधारित Previous Year Question के विस्तृत हल उपलब्ध है।
– UPSC Previous Year Question
– SSC Old Question Papers
– Railway Exam Memory-Based Questions
– CTET, RPSC, Patwar, REET, Police Old Questions
– TET (Teacher Eligibility Test) Questions
इन Questions को हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है, important topics, exam pattern और frequently asked questions का अनुभव मिलता है, जिससे selection की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
राजस्थान संविधान सभा
1. निम्नलिखित में से कौन 1946 में भारत की संविधान निर्मात्री सभा में राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किए गए थे?
[CET (10+2) Exam-04.02.2023](1) जीवराज नारायण मेहता
(2) हीरालाल शास्त्री
(3) मोहनलाल सुखाड़िया
(4) विजयसिंह पथिक
(2)
व्याख्या : संविधान सभा में राजस्थान से 12 प्रतिनिधि थे, जिनमें 11 प्रतिनिधि रियासतों से तथा एक प्रतिनिधि अजमेर मेरवाड़ा से थे-
12 प्रतिनिधि –
(1) हीरालाल शास्त्री (जयपुर)
(2) वी.टी. कृष्णामाचारी (जयपुर)
(3) सरदार सिंह, खेतड़ी (जयपुर)
(4) माणिक्यलाल वर्मा (उदयपुर)
(5) बलवंत सिंह मेहता (उदयपुर)
(6) जयनारायण व्यास (जोधपुर)
(7) जसवंत सिंह (बीकानेर)
(8) बाज रायबहादुर (भरतपुर)
(9) रामचन्द्र उपाध्याय (अलवर)
(10) गोकुललाल असावा (शाहपुरा)
(11) लेफ्टीनेंट कर्नल दलेल सिंह (कोटा)
(12) मुकुट बिहारी लाल भार्गव (अजमेर-मेरवाड़ा)
नोट : सर्वाधिक तीन प्रतिनिधि ‘जयपुर’ रियासत से थे।
2. 1946 में राजस्थान से भारत की संविधान निर्मात्री सभा में कितने सदस्य थे?
[CET (10+2) Level Exam-11.02.2023](1) 11
(2) 10
(3) 9
(4) 7
(1)
3. निम्न में से कौन राजस्थान से संविधान सभा के सदस्य नहीं थे?
[ वनरक्षक परीक्षा-13.11.2022](1) वी.टी. कृष्णामाचारी
(2) जे.बी. कृपलानी
(3) हीरालाल शास्त्री
(4) जय नारायण व्यास
(2)
4. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
[CET (10+2) Level Exam-04.02.2023](1) के. पन्नीकर
(2) फजल अली
(3) वी. पटेल
(4) एच. कुंजरू
(2)
व्याख्या :
•भारत सरकार द्वारा राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन 22 दिसम्बर 1953 को किया गया।
•इस आयोग के तीन सदस्य थे –
(i) न्यायमूर्ति फजल अली (अध्यक्ष)
(ii) हृदयनाथ कुंजरू
(iii) के. एम. पणिक्कर
•इस आयोग ने 30 सितम्बर 1955 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
•इस आयोग की रिपोर्ट के आधार पर 1956 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पास हुआ। इस अधिनियम के आधार पर 14 राज्य तथा 6 केन्द्र शासित प्रदेश बनाए गए।
5. संविधान सभा के सदस्य के रूप में मूल संविधान पर हस्ताक्षर करने वाले पहले राजस्थानी कौन थे?
(1) बलवंत सिंह मेहता
(2) हीरालाल शास्त्री
(3) जय नारायण व्यास
(4) सरदार सिंह
(1)
व्याख्या : संविधान सभा के सदस्य के रूप में मूल संविधान पर हस्ताक्षर करने वाले पहले राजस्थानी ‘बलवंत सिंह मेहता’ थे।
6. राजस्थान के मूल प्रवासी जो राजस्थान से बाहर अन्य क्षेत्रों से संविधान सभा के सदस्य रहे?
(1) प्रभुदयाल हिम्मत सिंह (पश्चिमी बंगाल से)
(2) पदमपत सिंघानिया (उत्तर प्रदेश से)
(3) बनारसीदास झुन्झुनवाला (बिहार से)
(4) उपरोक्त सभी सही
(4)
7. डी.पी. खैतान के निधन के बाद में उनकी जगह संविधान सभा की प्रारूप समिति का सदस्य किसे बनाया गया?
(1) वी.टी. कृष्णामाचारी
(2) सी.एस. वेंकटाचारी
(3) के. एम. पन्नीकर
(4) सर. टी. विजयराघवाचार्य
(1)
व्याख्या : संविधान सभा के सदस्य जो राजस्थान की रियासतों में प्रशासनिक अधिकारी थे –
(1) वी.टी. कृष्णामाचारी (जयपुर) – मूल रूप से तमिलनाडु के
(2) सी.एस. वेंकटाचारी (जोधपुर) – मूल रूप से कर्नाटक के
(3) के. एम. पन्नीकर (बीकानेर) – मूल रूप से केरल के
(4) सर.टी. विजयराघवाचार्य (उदयपुर) – मूल रूप से तमिलनाडु के
| For more Political Previous Year Questions | Click Here |
Note: इन Questions को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
Solved Papers
MCQ’s Subject
History
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Geography
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Political
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Science
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Computer
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Hindi
Topic-wise Multiple-Choice Questions
English
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Mathematics
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Reasoning
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Rajasthan GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions
Haryana GK
Topic-wise Multiple-Choice Questions


















