करेंट अफेयर्स 05/12/2023

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Table of Contents

Current Affairs

Q.1. हाल ही में ‘भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया गया है ?

a. 02 दिसंबर

b. 04 दिसंबर

c. 03 दिसंबर

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

>01 Dec- विश्व AIDS दिवस (Th. ‘Let communities lead’), BSF स्थापना दिवस

>02 Dec- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस

>03 Dec- विश्व विकलांग दिवस

Q.2. हाल ही में सम्रद्धि कॉन्क्लेव नामक डीपटेक स्टार्टअप प्रोत्साहन अभियान कहाँ शुरू किया गया है ?

a. IIT मुंबई

b. IIT दिल्ली

c. IIT रोपड़

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• IIT रोपड़ के शोधकर्ताओं ने सतलज में एक दुर्लभ धातु टैटलम की खोज की

• KVIC ने IIT दिल्ली में नए खादी इंडिया आउटलेट का उद्घाटन किया

• IIT कानपुर ने स्टार्टअप इको सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की

Q.3. हाल ही में चंद्रशेखर घोष को किस बैंक का MD&CEO नियुक्त किया गया है ?

a. यस बैंक

b. बंधन बैंक

c. एक्सिस बैंक

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• सैम आल्टमैन को फिर से ओपनएआई के CEO के रूप में नियुक्त किया गया

• रूरल मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने पुनीत विद्यार्थी को अध्यक्ष नियुक्त किया है

• मुंबई उत्सव की सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में आनंद महिंद्रा को नियुक्त किया गया

• जस्टिस बिबेक चौधरी ने पटना हाईकोर्ट के न्यायधीश के रूप में शपथ ली है

SIB के अतरिक्त निदेशक के रूप में लक्ष्मी रामकृष्ण को नियुक्त किया गया

• भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक विनय एम टॉस को नियुक्त किया गया है

• नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक के रूप में अजय सूद को नियुक्त किया गया

Q.4. हाल ही में भारत की 84वीं चैस ग्रैंडमास्टर कौन बनीं हैं ?

a. कोनेरू हम्पी

b. हरिका द्रोणावल्ली

c.वैशाली रमेशबाबू

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• भारत के 83वें ग्रैंडमास्टर आदित्य सामंत बने हैं

भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर वुष्पला प्रणीत बने हैं

• भारत के 81 वें ग्रैंडमास्टर सयांतन दास बने हैं

• भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर विग्नेश एनआ बने हैं

• भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर प्रनेश एम बने हैं

Q.5. हाल ही में दुनियां के पहले पोर्टेवल हॉस्पिटल का उद्घाटन कहाँ किया गया है ? ↑

a. लद्दाख

b. गुरुग्राम

c. बेंगलुरु

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.6. हाल ही में कौनसा देश सर्वाधिक वोट के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए निर्वाचित हुआ है ?

a. भारत

b. सिंगापुर

c. ऑस्ट्रेलिया

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

• मलेशिया ने भारतीय नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति दी भारत सोशल मीडिया के लिए सख्त आयु सत्यापन योजना बना रहा है

• भारत ने 2023-24 में रिकॉर्ड 41010 पेटेंट कराये हैं

• भारत को लगातार तीसरी बार AIBD का अध्यक्ष चुना गया

Q7. हाल ही में इंटरनेट गवर्नेस फोरम IIGF’23 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

a. जयपुर

b. कानपुर

c.नई दिल्ली

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.8. हाल ही में किस देश के मारापी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है ?

a. जापान

b. इंडोनेशिया

c. ऑस्ट्रेलिया

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• 43वां ASEAN शिखर सम्मेलन जकार्ता में आयोजित किया गया

• इंडोनेशिया भारत के जन औषधि केंद्र मॉडल का अनुकरण करना चाहता है

• इंडोनेशिया की राजधानी दुनियां की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गयी

• FIFA ने आगामी अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी इंडोनेशिया को सौंपी

Q.9. हाल ही में रैपिड फायर राष्ट्रीय चैंपियन कौन बने हैं ?

a. बिहान मित्तल

b.जयन्त गुप्ता

c. अभिनव चौधरी

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.10. हाल ही में कौन पहला एक्स रे पोलारिमीटर सैटेलाइट लांच करेगा ?

A.नासा

B. इसरो

C. स्पेस एक्स

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

Q.11. हाल ही में किसने ‘खादी माटीकला महोत्सव’ का उद्घाटन किया है?

a. पीयूष गोयल

b. एस जयशंकर

c. अमित शाह

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने रवि गुप्ता को नया DGP नियुक्त किया है ?

• दुनियां के पहले ‘3D मुद्रित मंदिर’ का उद्घाटन तेलंगाना में किया गया

a. केरल

b. आंध्र प्रदेश

c. तेलंगाना

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

धानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना’ का उद्घाटन किया

• पेम्बर्थी और चंदलापुर को तेलंगाना के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव के रूप में चुना गया

• तेलंगाना सरकार ने विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री नाश्ता योजना की घोषणा की

• कॉर्निंग इंक भारत में तेलंगाना में अपनी ‘गोरिल्ला गिलास मैन्युफैक्चरिंग सुविधा’ स्थापित करेगा

Q.13. हाल ही में ICFRE की पहली महिला महानिदेशक कौन बनीं हैं ?

a. मीरा मुराती

b. कंचन देवी

c. सर्मिष्ठा जोशी

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

Q.14. हाल ही में किसे मिमी जॉर्ज पुरस्कार मिलेगा ?

a. राजेश उन्नी

b.मुरली श्री शंकर

c.-पुनीत विद्यार्थी

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

विस्थापित बच्चों को शिक्षित करने के लिए अब्दुल्लाही मिरे ने UN नानसेन पुरस्कार जीता है

‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से माइकल डगलस को सम्मानित किया गया

शिक्षा के लिए WISE पुरस्कार सफीना हुसैन ने जीता है

• 2023 का बुकर पुरस्कार पॉल लिंच को दिया गया

Q.15. हाल ही में भारत ने किस देश से कच्चे तेल का आयात फिर से शुरू किया है ?

a. ईरान

b. ईराक

c.वेनेजुएला

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top