करेंट अफेयर्स 09/12/2023

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Table of Contents

National (India) & International Current Affairs

Q.1. हाल ही में किसे Swiggy का अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है ?

a. समीर शाह

b. राशिद खान

c.आनंद कृपालु

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

७. आनंद कृपालु

d. इनमें से कोई नहीं

Q.2. हाल ही में किस राज्य की टीम दावोस में विश्व आर्थिक मंच में भाग लेगी ?

a. हरियाणा

b. उत्तर प्रदेश

c. राजस्थान

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत के पहले दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र की घोषणा की

• उत्तर प्रदेश के CSJM विश्वविद्यालय ने NAAC द्वारा A++ ग्रेडिंग हांसिल की

• उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनवाडी केंद्रों पर ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ शुरू की

• उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पहला ‘सोलर एक्सप्रेसवे’ बनेगा

• महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सेफ सिटी परियोजना शुरू की

Q.3. हाल ही में मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?

a. रेवंत रेड्डी. C. इनमें से कोई नहीं

b. डी के शिवकुमार. D. लालदुहोमा. (D)

Q.4. हाल ही में जारी ‘वैश्विक प्रदूषण रैंकिंग’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?

a. मुंबई

b. नई दिल्ली

c. लाहौर

d. इनमें से कोई नहीं (c)

Q.5.हाल ही में किसने ‘नए भारत का सामवेद’ पुस्तक का विमोचन किया है ?

a. नरेंद्र मोदी

b. रामनाथ कोविंद

c. अमित शाह

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• राकेश पाठक द्वारा लिखित पुस्तक ‘सिंधिया और 1857’ का विमोचन किया गया

• मनोज सिन्हा ने वारियर ऑन व्हील्स-व्हीलचेयर टू पद्मश्री’ पुस्तक का विमोचन किया

• अशोक टंडन द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिवर्स स्विंग’ को लांच किया गया

• विवेक अग्निहोत्री ने अपनी नई पुस्तक ‘द बुक ऑफ़ लाइफ : माई डांस विद बुद्धा फॉर सक्सेस’ लांच की

Q.6. हाल ही में ‘कृषि मंत्रालय’ का अतरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?

a. धर्मेन्द्र प्रधान

b. अर्जुन मुंडा

c. राजीव चंद्रशेखर

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

Q.7. हाल ही में ‘CII’ ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की GDP कितनेप्रतिशत रहने का अनमान लगाया है ?

a.6.4%

b. 7.1 %

c. 6.8%

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q8. हाल ही में ‘बोधि दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 06 दिसंबर

b. 08 दिसंबर

c. 07 दिसंबर

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

01 Dec- विश्व AIDS दिवस (Th. ‘Let communities lead’), BSF स्थापना दिवस

02 Dec- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस

03 Dee- विश्व विकलांग दिवस

04 Dec- भारतीय नौसेना दिवस

05 Dec- विश्व मृदा दिवस, राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस

06 Dec- महा पर्निनिर्वाण दिवस

07 Dec- सशस्त्र सेना झंडा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस

Q.9.हाल ही में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?

a. गुरमीत सिंह

b. पुष्कर सिंह धामी

c. नरेंद्र मोदी

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण का 17वां संस्करण पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में आयोजित किया जा रहा है

• 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव लखनऊ में शुरू हुआ है

• उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘रोजगार प्रयाग पोर्टल’ लांच किया

• उत्तराखंड में होने वाले छठे विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन बने हैं

Q10. हाल ही में यहूदी त्यौहार हनुक्को का उत्सव कब शुरू हुआ है ?

a. 08 दिसंबर b. 07 दिसंबर
c. 06 दिसंबर d. इनमें से कोई नहीं. (B)

Q.11. हाल ही में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस’ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

a. राजकुमार
b. प्रकाश मिश्रा

c. राजीव आनंद

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• मुंबई उत्सव की सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में आनंद महिंद्रा को नियुक्त किया गया

• जस्टिस बिबेक चौधरी ने पटना हाईकोर्ट के न्यायधीश के रूप में शपथ ली है

Q.12. हाल ही में जयपुर वैक्स म्यूजियम में किसकी मोम की प्रतिमा स्थापित की गयी है?

a. लता मंगेशकर

b. बी आर अंबेडकर

c. महेंद्र सिंह धोनी

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

Q.13. हाल ही में जारी ATP रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?

a. नोवाक जोकोविच

b. रोजर फेडरर

c. राफेल नडाल

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

• अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम के लिए नामांकित होने वाले पहले एशियाई व्यक्ति लिएंडर पेस बने हैं

• US Open पुरुष एकल खिताब नोवाक जोकोविच ने जीता है

वारसों में WTA खिताब इगा स्विटेक ने जीता है

विंबलडन 2023 पुरुष एकल खिताब कार्लोस अल्कराज ने जीता है

जीता

Q.14. हाल ही में लीलावती ॥ का का निधन निधन हुआ हुआ है है वे वे कौन थीं ?

a. लेखिका

b. गायिका

c. अभिनेत्री

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.15. हाल ही में किस देश ने कालाजार का उन्मूलन किया है ?

a. नेपाल

b.बाग्लादेश

c. ऑस्ट्रेलिया

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

भारत और बांग्लादेश की नौसेना ने बोंगोसागर-23 का आयोजन किया

• बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने ‘पद्म ब्रिज रेल लिंक’ का उदघाटन किया

• भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त अभ्यास ‘SAMPRITI XI’ मेघालय में शुरू हुआ

• बांग्लादेश ने भारत से सात आवश्यक वस्तुओं की सुरक्षित आपूर्ति की मांग की है

• बांग्लादेश ने भारत के लिए चार पारगमन मागर्गों को अनुमति दी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Today in History

Test Series

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top