करेंट अफेयर्स 10/12/2023
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।
Table of Contents
National (India) & International Current Affairs
Q1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ कब मनाया गया है ?
a. 07 दिसंबर
b.09 दिसंबर
c. 08 दिसंबर
d. इनमें से कोई नहीं. (B)
01 Dec- विश्व AIDS दिवस (Th. ‘Let communities lead’), BSF स्थापना दिवस
02 Dec- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस
03 Dec- विश्व विकलांग दिवस
04 Dec- भारतीय नौसेना दिवस
05 Dec- विश्व मृदा दिवस, राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस
06 Dec- महा पर्निनिर्वाण दिवस
07 Dec- सशस्त्र सेना झंडा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस
08 Dec- बोधि दिवस
Q.2. हाल ही में किस देश की सेना ने ASEAN महिला शांति सैनिकों के लिए टेबल टॉप अभ्यास आयोजित किया है ?
a. रूस
b. अमेरिका
c. भारत
d. इनमें से कोई नहीं. (C)
• मलेशिया ने भारतीय नागरिकों को वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति दी
• भारत सोशल मीडिया के लिए सख्त आयु सत्यापन योजना बना रहा है
भारत ने 2023-24 में रिकॉर्ड 41010 पेटेंट कराये हैं
• भारत को लगातार तीसरी बार AIBD का अध्यक्ष चुना गया
• भारत ICC के तीनों फ़ॉर्मेट में नंबर-1 बना है
• भारत लगातार छठे महीने उभरते बाजारों में शीर्ष पर रहा है
• वनडे इतिहास में 3000 छक्के लगाने वाली दुनियां की पहली क्रिकेट टीम भारत बनीं है
• भारत ने 8वीं बार एशिया कप खिताब जीता है
Q.3. हाल ही में जारी QS स्थिरता रैंकिंग में भारत का कौनसा विश्वविद्यालय शीर्ष पर रहा है ?
a. कानपुर विश्वविद्यालय
b. दिल्ली विश्वविद्यालय
c. इलाहाबाद विश्वविद्यालय
d. इनमें से कोई नहीं. (B)
• ग्लोबल रिमोट वर्क इंडेक्स में डेनमार्क शीर्ष पर रहा है
• हंगर इंडेक्स 2023 में भारत 111 वें स्थान पर रहा है
• टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी शीर्ष पर है
• ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में स्विट्ज़रलैंड शीर्ष पर रहा है
• हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में सिंगापुर शीर्ष पर रहा है
• नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक में तमिलनाडु शीर्ष पर रहा है
Q.4. हाल ही में किस जिला प्रशासन द्वारा ‘सुचित्वा थीरम’ परियोजना शुरू की गयी है ?
a. पुणे
b. कोलकाता
c कोझिकोड
d. इनमें से कोई नहीं. (C)
Q.5. हाल ही में किस देश ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स फंड दोगुना किया है ?
a. रूस
b. कनाडा
c. ऑस्ट्रेलिया
d. इनमें से कोई नहीं. (B)
• भारत ने कनाडा के साथ ई-वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दीं हैं
कनाडा ने इटली को 2-0 से हराकर ‘बिली जीन किंग कप’ का खिताब जीता
• कनाडा की डेनियल मैकगाहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं हैं
• कनाडा ने वैश्विक पर्यावरण सविधा की 7वीं असेंबली की मेजबानी
Q.6. हाल ही में डिजिटल परिवर्तन के लिए किस बैंक ने Accenture के साथ समझौता किया है ?
a. यूनियन बैंक
b. HDFC बैंक
c. एक्सिस बैंक
d. इनमें से कोई नहीं. (A)
Q7. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कितने प्रतिशत ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग के साथ शीर्ष पर रहे हैं?
a. 66%
b. 58%
c.76%
d. इनमें से कोई नहीं. (C)
Q.8. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पूर्व एशिया में किस देश में मलेरिया के 66% मामले पाए गए हैं। ?
a. नेपाल
b. भारत
c. श्रीलंका
d. इनमें से कोई नहीं. (B)
Q.9. हाल ही में किसे कर्मवीर चक्र पदक से सम्मानित किया गया है ?
a. समीर शाह
b. आनंद कृपालु
c. डॉ हेमचंद्रन रविकुमार
d. इनमें से कोई नहीं. (c)
• विस्थापित बच्चों को शिक्षित करने के लिए अब्दुल्लाही मिरे ने UN नानसेन पुरस्कार जीता है
• सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से माइकल डगलस को सम्मानित किया गया
• शिक्षा के लिए WISE पुरस्कार सफीना हुसैन ने जीता है
• 2023 का बुकर पुरस्कार पॉल लिंच को दिया गया
Q.10. हाल ही में पर्यटन मंत्रालय कहाँ संगीत उत्सव कृष्णवेणी संगीत नीरजनम आयोजित कर रहा है ?
a.ग्वालियर
b.विजयवाड़ा
c.वाराणसी
d. इनमें से कोई नहीं. (B)
