करेंट अफेयर्स 11/12/2023

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Work from home

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

01. हाल ही में ‘मानवाधिकार दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 08 दिसंबर

b.10 दिसंबर

c. 09 दिसंबर

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

01 Dee- विश्व AIDS दिवस (Th. ‘Let communities lead’), BSF स्थापना दिवस

02 Dec- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस

03 Dec- विश्व विकलांग दिवस

04 Dec- भारतीय नौसेना दिवस

05 Dec- विश्व मृदा दिवस, राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस

06 Dec- महा पर्निनिर्वाण दिवस

07 Dec- सशस्त्र सेना झंडा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस

08 Dec- बोधि दिवस

09 Dec- अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस

Q2. हाल ही में किस देश ने जुके-2 बाई-3 राकेट को सफलता पूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है ?

a. रूस

b. अमेरिका

c.चीन

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• चीन ने दुनियां का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया

• फिलीपींस ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव से बाहर निकलने की घोषणा की

• चीन ने झाओ जिंग को अफगानिस्तान में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

• भारत ने चीन से सौर ऊर्जा आयात में 76% तक की कटौती की है

• चीन ने बच्चों द्वारा स्मार्टफोन के उपयोग को दो घंटे तक सीमित करने की योजना बनाई है

Q.3. हाल ही में किस राज्य के राजमुंदरी हवाई अड्डे पर एक टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी गयी है ?

a. केरल

b. आंध्र प्रदेश

c. कर्नाटक

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• आंध्र प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग जाति जनगणना शुरू करेगी

• ‘मिनिएचर ईस्टर्न घाट्स’ विशाखापट्टनम का नया पर्यटन स्थल बना है

• आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया

गया

• ISRO ने अपने पहले सूर्य मिशन Aditya-L1 को श्रीहरिकोटा से लांच किया

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री NTR की याद में स्मारक सिक्का जारी किया

Q.4. हाल ही में नौ दिनों तक चले पुस्तक मेले ‘पुस्तकायन’ का समापन किस शहर में हुआ है ?

a. पुणे

b. कोलकाता

c. नई दिल्ली

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.5. हाल ही में सीमा पर अशांति बढ़ने पर थाईलैंड और किस देश द्वारा एक टास्क फोर्स गठित किया जाएगा ?

a. रूस

b. म्यांमार

c. ऑस्ट्रेलिया

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

• चक्रवात ‘माइकौंग’ बंगाल की खाड़ी से टकराया इसका नाम म्यांमार ने रखा है

• चक्रवात से प्रभावित म्यांमार के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन करुणा’ शुरू किया

.6. हाल ही में किस मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘चेंजमेकर्स आफ द ईयर- 2023 की सूची में स्थान अर्जित किया है ?

a.सुखविंदर सिंह सुक्खू

b. पुष्कर सिंह धामी

c. नितीश कुमार

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

Q.7. हाल ही में विष्णु देव साय किस राज्य के नए मुख्यमंत्री घोषित हुए हैं?

a. राजस्थान

b. मध्य प्रदेश

c. छत्तीसगढ़

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना शुरू की

• छत्तीसगढ़ की पेलमा खदान कोयला उत्पादन करने वाली SECL की पहली खुली खदान बन जायेगी

• छत्तीसगढ़ के धमतरी में ‘कमार’ जनजाति को आवास अधिकार मिला

• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘ग्रामीण आवास न्याय योजना’ शुरू की

• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की

Q.8. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?

a. नेपाल

b. केन्या

c. श्रीलंका

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

Q.9. हाल ही में स्वच्छता ओलम्पियाड डेटॉल हाईजीन ओलम्पियाड के दूसरे संस्करण के विजेताओं में किसे राष्ट्रीय विजेता चुना गया है ?

a. समीर शाह

b. आनंद कृपालु

c. अवरीत कौर

d. इनमें से कोई नहीं. (C)


Q.10. हाल ही में किस देश ने एक नया रिमोट सेंसिंग उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है ?

A. चीन

B. जापान

C. इनमें से कोई नहीं. (A)

Q.11. हाल ही में मुंबई सिटी एफसी ने किसे क्लब का नया मुख्य कोच घोषित किया है ?

a. एंड्र क्रैटकी

b. अमित क्रैटकी

c. पेट्र क्रैटकी

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

• सैम आल्टमैन को फिर से ओपनएआई के CEO के रूप में नियुक्त किया गया

• रूरल मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने पुनीत विद्यार्थी को अध्यक्ष नियुक्त किया है

• मुंबई उत्सव की सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में आनंद महिंद्रा को नियुक्त किया गया

• जस्टिस बिबेक चौधरी ने पटना हाईकोर्ट के न्यायधीश के रूप में शपथ ली है

Q.12. हाल ही में ‘GPAI Summit 2023’ कहाँ आयोजित की जायेगी ?

a. मुंबई

b. कोलकाता

C.नई दिल्ली

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Q.13. हाल ही में किस तमिल कवि के जन्मदिन अवसर पर “भारतीय भाषा दिवस” के रूप में मनाने का प्रस्ताव किया है ?

a. आर माध्वेंद्रण

b. चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती

c. के सुब्रमन्यम

d. इनमें से कोई नहीं. (B)


Q.14. हाल ही में यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (ईएईयू) किस देश के साथ संघ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेगा ?

A. ब्रिटेन

B.ईरान

c. स्वीडन

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

Q.15. हाल ही में चीन के किस प्रान्त की राजधानी चेंगदू में 2027 कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की जाएगी?

a. मिंचु प्रांत

b. किनुआ प्रांत

c. सिचुआन प्रांत

d. इनमें से कोई नहीं. (C)

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम 24 घण्टे के अंदर उसे ठीक कर देगी।

Today in History

Today's History

इतिहास में आज के दिन का महत्व (Importance of Today in History)

  Current Affairs

   Exams

   Subjects

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top