करेंट अफेयर्स 12/12/2023

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

Q1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस कब मनाया गया है ?

a. 09 दिसंबर

b. 11 दिसंबर

c. 10 दिसंबर

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (A)

  • 01 Dec- विश्व AIDS दिवस (Th. ‘Let communities lead’), BSF स्थापना दिवस
  • 02 Dec- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस
  • 03 Dec- विश्व विकलांग दिवस
  • 04 Dec- भारतीय नौसेना दिवस
  • 05 Dec- विश्व मृदा दिवस, राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस
  • 06 Dec- महा पर्निनिर्वाण दिवस
  • 07 Dec- सशस्त्र सेना झंडा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस
  • 08 Dec- बोधि दिवस
  • 09 Dec- अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस
  • 10 Dec- मानवाधिकार दिवस

Q.2. हाल ही में किस देश ने दुनियां का पहला चौथी पीढ़ी का परमाणु रिएक्टर शुरू किया है ?

a. रूस

b. अमेरिका

c. चीन

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

  • चीन ने दुनियां का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया
  •  फिलीपींस ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव से बाहर निकलने की घोषणा की
  • चीन ने झाओ जिंग को अफगानिस्तान में अपना नया राजदूत नियुक्त किया
  • भारत ने चीन से सौर ऊर्जा आयात में 76% तक की कटौती की है
  • चीन ने बच्चों द्वारा स्मार्टफोन के उपयोग को दो घंटे तक सीमित करने की योजना बनाई है

Q.3. हाल ही में रक्षा रमैया को किस राज्य की टेबल टेनिस एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है ?

a. केरल

B. कर्नाटक

c. आंध्र प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

  • भारत के पहले भूमिगत ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन बेंगलुरु में किया गया
  • कर्नाटक सरकार ने ‘गृह लक्ष्मी’ योजना शुरू की है
  • कर्नाटक सरकार NEP 2020 को ख़त्म कर के नई शिक्षा नीति बनाएगी

Q4. हाल ही में ‘विकसित भारत 2047: वॉयस ऑफ़ यूथ’ पहल की शुरुआत किसने की है ?

a. अमित शाह

b. राजनाथ सिंह

c. नरेंद्र मोदी

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

Q.5. हाल ही में कौन चार दिवसीय 27वें WAIPA विश्व निवेश सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?

a. रूस

b. भारत

c. ऑस्ट्रेलिया

d.इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

  • भारत को लगातार तीसरी बार AIBD का अध्यक्ष चुना गया
  • भारत ICC के तीनों फ़ॉर्मेट में नंबर-1 बना है

Q6. हाल ही में किस देश के पूर्व बल्लेबाज ‘जो सोलोमन’ का निधन हुआ है ? ?

a. वेस्टइंडीज.

b. इंग्लैंड

c. न्यूजीलैंड.

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (A)

  • दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम का कप्तान लौरा वोल्वार्ट को बनाया गया
  • U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका करेगा
  • ICC विश्वकप 2023 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब विराट कोहली ने जीता है
  • विश्वकप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा बने हैं
  • पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ रिलीज हुयी है

Q.7.हाल ही में किस राज्य की लाकाडोग हल्दी को GI टैग मिला है ?

a. केरल

b. मध्य प्रदेश

c. मेघालय

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (c)

  • मेघालय सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सौर मिशन’ शुरू किया
  • 09 साल के प्रतिबंध के बाद मेघालय में कोयला खनन कानूनी रूप से फिर से शुरू हुआ
  • पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम शिलांग में बनाया जा रहा है

Q.8. हाल ही में रीजनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक हांसिल किया है ?

a. राहुल सिंह

b. अब्बास जैदी

c. किरण कुमार

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

Q.9. हाल ही में अमेरिकी सरकार द्वारा किसे 2023 अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी चैंपियन नामित किया गया है ?

a. समीर शाह

b. आनंद कृपालु

c. निखिल डे

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

Q10. हाल ही में जारी स्टार्टअप फंडिंग वैश्विक रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है?

a. चीन
b. अमेरिका

c. ब्रिटेन
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

  • भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ उमरोई (मिजोरम) में हुआ है
  •  फिनटेक यूनिकॉर्न के मामले में USA शीर्ष पर रहा है
  • भारत के बाहर ‘डॉ भीमराव अंबेडकर’ की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण मैरीलैंड (अमेरिका) में किया जाएगा
  • भारत के बाहर दुनियां के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन न्यू जर्सी में किया जाएगा

Q11. हाल ही में दुनियां की तीसरी सबसे मूल्यवान तंबाकू कंपनी कौनसी बनी है ?

a. Philip Morris

b. Altria Group

c ITC Limited

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

Q.12. हाल ही में ‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ इंवेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी’ का विश्व निवेश सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?

a. मुंबई

b. कोलकाता

c. नई दिल्ली

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

Q.13. हाल ही में भारत में ‘सबसे अधिक वेतन’ पाने वाले CEO कौन बने हैं?

a. नितिन कामथ

b. थिएरी डेलापोर्टे

c. निखिल कामथ

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

Q.14. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ राजनयिक संबंधो के 50 साल पूरे किए हैं?

a. फ्रांस

b. दक्षिण कोरिया

c. स्वीडन

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

  • ‘यूं सुक येओल’ दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति बने
  • SpaceX ने दक्षिण कोरिया के सैन्य उपग्रह ANASIS-2 को सफलतापूर्वक लांच किया
  • अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष राकेट नूरी लांच किया

Q.15. हाल ही में डॉ मोहन यादव किस राज्य के नए मुख्यमंत्री घोषित हुए हैं?

a. राजस्थान

b. छत्तीसगढ़

c. मध्य प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

  • भारत को मध्य प्रदेश में 54वां टाइगर रिजर्व ‘वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व’ मिला है

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम 24 घण्टे के अंदर उसे ठीक कर देगी।

Today in History

Today's History

इतिहास में आज के दिन का महत्व (Importance of Today in History)

  Current Affairs

   Exams

   Subjects

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top