करेंट अफेयर्स 16/01/2024
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।
Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।
National & International Current Affairs
➼ Recently the 54th annual meeting of the ‘World Economic Forum’ has started in Davos, Switzerland.
हाल ही में स्विट्जरलैंड के दावोस में ‘विश्व आर्थिक मंच’ की 54वीं वार्षिक बैठक शुरू हुई है।
➼ Recently the second ‘International AYUSH Conference’ has started at the World Trade Center in Dubai .
हाल ही में दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दूसरा ‘अंतरराष्ट्रीय आयुष सम्मेलन’ शुरू हुआ है।
➼ Recently ’76th Dhanu Yatra’ has started in the state of Odisha.
हाल ही में ओडिशा राज्य में ’76वीं धनु यात्रा’ शुरू हुई है।
➼ Recently ‘Yogesh Singh’ has won the gold medal in the men’s 25 meter pistol event in the Asian Shooting Championship 2024.
हाल ही में ‘योगेश सिंह’ ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
➼ Recently ‘ India Meteorological Department’ has completed 150 years of its establishment.
हाल ही में ‘भारत मौसम विज्ञान विभाग’ ने अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूरे किए है।
➼ Recently ‘ Indian Army Day ‘ has been celebrated on 15 January.
हाल ही 15 जनवरी को ‘भारतीय सेना दिवस‘ मनाया गया है।
➼ Recently former Union Minister M.J. Akbar has unveiled the book titled ‘Gandhi: A Life in Three Campaigns’ .
हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर ने ‘गांधी: ए लाइफ इन थ्री कैंपेन्स’ नामक पुस्तक का अनावरण किया है।
➼ Recently State Bank of India (SBI) has launched ‘Green Rupee Term Deposit’ .
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ‘ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट’ लॉन्च किया है।
➼ Recently, ‘International Camel Festival’ (Bikaner International Camel Festival 2024) has started in Bikaner, Rajasthan.
हाल ही में राजस्थान के बीकानेर में ‘अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव’ (Bikaner International Camel Festival 2024) शुरू हुआ है।
➼ Recently ‘Tata Consumer Products’ has purchased 100% stake of Capital Foods.
हाल ही में ‘टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स’ ने Capital Foods की 100% हिस्सेदारी खरीदी है।
➼ Recently, Himachal Pradesh State Government has launched ‘Apna Vidyalaya: The Himachal School Adoption’ programme.
हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने ‘अपना विद्यालय: द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन’ कार्यक्रम की शुरूआत की है।
➼ Recently ‘Operation Amrit’ has been launched in the state of Kerala.
हाल ही में केरल राज्य में ‘ऑपरेशन अमृत’ शुरू किया गया है।
➼ Recently ‘Pench Tiger Reserve’ in Maharashtra has achieved recognition as Dark Sky Park.
हाल ही में महाराष्ट्र में ‘पेंच टाइगर रिजर्व’ ने डार्क स्काई पार्क के रूप में मान्यता हासिल की है।
➼ Recently the ‘Himalayan Wolf’ has been classified as vulnerable in the Redlist of the ‘International Union for Conservation of Nature’ (IUCN).
हाल ही में ‘हिमालय वुल्फ’ को ‘इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर’ (IUCN) की रेडलिस्ट में असुरक्षित के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
Note : इन करंट अफेयर्स को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।
