करेंट अफेयर्स 2/12/2023

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Table of Contents

International & National (India) Current Affairs

Qs 1. हाल ही में ‘विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस’ कब मनाया गया?

A.1 दिसंबर

B. दिसंबर

C.3 दिसंबर

D. 4 दिसंबर. (B)


>विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (World Computer Literacy Day) – 2 दिसंबर

>विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पहली बार 2001 में एक भारतीय कंपनी, राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIIT) संस्थान की 20वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मनाया गया था.

Qs 2. हाल ही में किसे अंतरिक्ष सहयोग पहल के लिए सर्वोच्च नागरिक फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित किया गया?

(A). दीनानाथ राजपूत

(B). पंकज सिंह राजपूत

(C). मलाला युसूफजई

(D). VR ललितंबिका (D)


> वी. आर. ललितंबिका को सर्वोच्च फ्रांसीसी नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया.

▶ वी. आर. ललितंबिका ISRO की शीर्ष स्तर की वैज्ञानिक हैं इनको अंतरिक्ष सहयोग पहल के लिए सर्वोच्च नागरिक फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित किया गया।

ISRO के पूर्व अध्यक्ष ए. एस. किरण कुमार के बाद ललितबिका दूसरी ISRO वैज्ञानिक हैं जिन्हें भारत-फ्रांस अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस के लीजन डी’ ऑनर से सम्मानित किया गया है।


Qs 3. हाल ही में किस महिला को भारत की पहली महिला सहायक -डी- कैंप (ADC) के रूप में नियुक्त किया गया?

(A). मनीषा पाढ़ी

(B). अर्चना कश्यप

(C). मन्नत वर्मा

(D). शिवांगी शाह (a)


> मनीषा पाढ़ी को भारतीय सशस्त्र बल में भारत की पहली महिला सहायक-डी-कैंप (ADC) के रूप में नियुक्त किया गया.

स्क्वाड्रन लीडर मनीषा पाढ़ी को मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने एड-डी-कैंप (ADC) नियुक्त किया।

> ओडिशा के बहरामपुर की रहने वाली मनीषा पाढ़ी 2015 बैच की भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं।

02:20

पहली महिला

> शीतल महाजन- माउंट एवरेस्ट के पास 21,500 फीट से स्काईडाइव करने वाली

> शेख हसीना- दुनिया की सबसे लंबे समय तक शाशन करने वाली महिला प्रमुख

> सुधा मूर्ति-ग्लोबल इंडियन अवॉर्ड पाने वाली

> जय वर्मा सिन्हा- रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष (IP)

> गीतिका श्रीवास्तव- पाकिस्तान में भारतीय मिशन की पहली महिला प्रमुख

> सोनाली घोष-• काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की पहली महिला फील्ड निदेशक

> कैप्टन अभिलाष बराक -भारतीय सेना की पहली महिला लड़ाकू एविएटर

> रितु खंडूरी-उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर

> माधबी पुरी बुच-• सेबी (SEBI) की पहली महिला प्रमुख

02 दिसम्बर

Qs 4. हाल ही में किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘वेलकम टू पैराडाइज’ लॉन्च की गई

(A). गौरी खान /Gauri Khan

(B). शबाना आज़मी /Shabana Azmi

(C). ट्विंकल खन्ना /Twinkle Khanna

(D). विद्या बालन /Vidya balan. (C)

 

▶ ट्विंकल खन्ना ने अपनी नई पुस्तक ‘वेलकम टू पैराडाइज (Welcome to Paradise)’ लॉन्च की।

> प्रसिद्ध अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना की ये चौथी पुस्तक थी।

> इससे पहले की 3 पुस्तकें – Mrs Funny bones, The Legend of Lakshmi Prasad, Pyjamas are forgiving


02 दिसम्बर

Qs 5. हाल ही में ‘5वां वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव’ कहां पर आयोजित किया गया?

(A). चेन्नई, तमिलनाडु

(B)तिरुवनंतपुरम, केरल

(C). बैंगलुरु, कर्नाटक

(डी)। विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश (b)


>केरल के तिरुवनंतपुरम में वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव 2023 आयोजित किया गया.

>क़ब – 1 दिसंबर से 5 दिसंबर संस्करण (5वा)

>थीम:- ‘स्वास्थ्य सेवा में उभरती चुनौतियाँ और एक पुनर्जीवित आयुर्वेद’

>वैश्विक आयुर्वेद मेला (Global Ayurveda Festival) 2023 में नोबेल पुरस्कार विजेताओं सहित शीर्ष वैज्ञानिक और 75 देशों के 7,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लिये।

>आयुष मंत्री – सर्वानंद सोनवाल आयुर्वेद के जनक – चरक

>होम्योपैथी दिवस – 10 अप्रैल

>धनतेरस के अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day) मनाया जाता है।

Qs 6. हाल ही में रूलर मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (RMAI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?

(A). डॉ दिनेश दास

(बी)। रामास्वामी एन

(C). संतोष कुमार झा

(D). पुनीत विद्यार्थी (D)

>रूरल मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RMAI) ने पुनीत विद्यार्थी को अध्यक्ष नियुक्त किया।

>Rural Marketing Association of India (RMAI) भारत में Rural Marketers की प्रमुख संस्था है।

>कार्यकाल -2023 से 2025 तक

>वह विश्वबरन चक्रवर्ती का स्थान ले रहे हैं।

 

Qs 7. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘एमप्लीफाई 2.0’ पोर्टल लॉन्च किया?

(A). शिक्षा मंत्रालय

(B). आवास एवं शहरी मामलो के मंत्रालय

(C). महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(D). स्वास्थ्य मंत्रालय (b)


>शहरी मामलों के मंत्रालय ने एम्प्लीफाई 2.0 पोर्टल लॉन्च किया।

>Amplify 2.0 डेटा-संचालित नीति निर्माण (Data-driven policy making) का समर्थन करने के उद्देश्य से शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और हितधारकों के लिए एक ही मंच पर भारतीय शहरों से कच्चा डेटा प्रदान करने के लिए है।

> Amplify पोर्टल सबसे से पहले पहले 2022 2022 मे में लांच लांच किया किया गया था।

>केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री – हरिदीप सिंह पुरी


चर्चे में रहे अन्य प्रमुख ऐप/पोर्टल

>एमप्लीफाई 2.0′ पोर्टल- आवास एवं शहरी मामलो के मंत्रालय

>AAINA डैशबोर्ड फॉर सिटीज -आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

>होली अयोध्या ऐप⇒ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

>APAAR ID कार्ड- शिक्षा मंत्रालय

>’सरपंच संवाद’ ऐप- असम के राज्यपाल द्वारा लांच

>महासागर-INCOIS ने नाविकों के लिए

>’बाढ़ घड़ी’ ऐप- भारत सरकार

>राजमार्ग यात्रा ऐप्प*- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

>मृत बृक्ष आंदोलन ऐप-शिक्षासाथ

>मोबाइल-दोस्त-ऐप- जम्मू-कश्मीर

>मछली रोग ऐप की रिपोर्ट करें- केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला

>PCTS ऐप- राजस्थान सरकार

 

Qs 8. हाल ही में स्वास्थ्य सेवा योगदान के लिए किसको PRSI राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया?

(A). सुगंती सुंदरराज

(B). विनय मोहन

(सी)। अर्णव भारद्वाज

(D). उपरोक्त सभी (A)

> सुगंती सुंदरराज को स्वास्थ्य सेवा योगदान के लिए PRSI राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

पीआरएसआई: पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया

जनसंपर्क

सुगंती सुंदरराज अपोलो अस्पताल में PR की क्षेत्रीय प्रमुख हैं।

इन्हें जनसंपर्क उद्योग (Public Relations Industry) में इनके उत्कृष्ट योगदान के लिए PRSI राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

☆☆ Qs 9. हाल ही में भारत का पहला ऑन डिमांड ब्लड प्लेटफार्म लांच किया गया इसका क्या नाम है?

(ए)। रक्त बैंक

(बी)। रक्त ए+

(सी)। रक्त+

(डी)। रक्त दान करें. (C)

> Blod. In ने भारत का पहला ऑन-डिमांड ब्लड लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म Blod+ लॉन्च किया।

> Blod+ अस्पतालों और ब्लड बैंकों के लिए ऑन-डिमांड ब्लड लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म है।

ब्लॉड + रक्त बैंकों को blood distribute करने का अधिकार भी देता है।

यह सुविधा न केवल बर्बादी को कम करती है बल्कि आपूर्ति श्रृंखला को भी सुव्यवस्थित करती है, जिससे रक्त बैंकों के लिए अपनी सूची का प्रबंधन करना और मांगों को तुरंत पूरा करना आसान हो जाता है।

Qs 10. भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 में किस राज्य के पवेलियन ने प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिये स्वर्ण पदक जीता?

(A). उत्तर प्रदेश

(B). उत्तराखंड

(C). ओड़िशा

(D). पश्चिम बंगाल. (C)

➤ भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 में ओडिशा पवेलियन ने ‘प्रदर्शन में उत्कृष्टता’ के लिए स्वर्ण पदक जीता।

Theme – “वसुधैव कुटुंबकम”

नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) का 42वो संस्करण आयोजित किया गया।

कब – 14 से 27 नवंबर, 2023

> विद्युत मंत्रालय को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 में विशेष प्रशंसा पदक मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Today in History

Test Series

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Scroll to Top