करेंट अफेयर्स 23/12/2023

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

Q1. हाल ही में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 20 दिसंबर

b. 22 दिसंबर

c. 21 दिसंबर

d. इनमें से कोई 

(B)

  • 01 Dec- विश्व AIDS दिवस (Th. ‘Let communities lead’), BSF स्थापना दिवस
  • 02 Dec- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस
  • 03 Dee- विश्व विकलांग दिवस
  • 04 Dec- भारतीय नौसेना दिवस
  • 05 Dee- विश्व मृदा दिवस, राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस
  • 06 Dec- महा पर्निनिर्वाण दिवस
  • 07 Dee- सशस्त्र सेना झंडा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस
  • 08 Dec- बोधि दिवस
  • 09 Dee- अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस
  • 10 Dee- मानवाधिकार दिवस (Th: Freedom, Equality and Justice for All.)
  • 11 Dee- अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस, UNICEF दिवस
  • 12 Dec- सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस
  • 14 Dec- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
  • 16 Dec- विजय दिवस
  • 18 Dec- अल्पसंख्यक अधिकार दिवस, अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस
  • 19 Dee- गोवा मुक्ति दिवस

Q2. हाल ही में किसने टैगोर साहित्य पुरस्कार जीता है ?

a. नितिन पांडे

b. संजीव सान्याल

c. सुकृता पॉल

d. इनमें से कोई नहीं.

(C)

  • जी20 शिखर सम्मेलन में श्रीनिवास नाइक ने ग्लोबल आइकॉन अवार्ड जीता
  • रॉयल सोसाइटी ऑफ़ केमिस्ट्री पुरस्कार सविता लाडेज को मिलेगा
  • अजंता एलोरा फिल्म फेस्टिवल में जावेद अख्तर को पद्मपाणि लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगा
  • 33वें ‘व्यास सम्मान 2023’ के लिए पुष्पा भारती (संस्मरण: यादें यादें और यादें) को चुना गया

Q.3. हाल ही में जारी LEADS रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?

a. महाराष्ट्र

b. तमिलनाडु

c. राजस्थान

d. इनमें से कोई नहीं.

(B)

  • भारत का पहला तिलापिया पार्बोवायरस तमिलनाडु में रिपोर्ट किया गया
  •  ‘स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्वकप’ चेन्नई में आयोजित किया जाएगा
  • तमिलनाडु के सलेम सागो को GI Tag मिला है
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने स्कूलों के लिए विस्तारित नाश्ता योजना शुरू की
  • तमिलनाडु सरकार ‘इंडिया सेंटर फॉर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग’ स्थापित करने की योजना बना रही है

Q4. हाल ही में जारी ‘इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2024 के अनुसार भारत में काम करने के लिए सबसे पसंदीदा राज्य कौनसा बना है ?

a. महाराष्ट्र

b. कर्नाटक

c. केरल

d. इनमें से कोई नहीं.

(C)

  • भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव ‘बाराकुडा’ केरल में लांच की गयी
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में लक्ज़री जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का शुभारंभ किया
  • केरल में पारुमला पेरुन्नल उत्सव मनाया गया

Q.5. हाल ही में किस एअरपोर्ट के T2 को विश्व स्तर पर शीर्ष सुंदर एअरपोर्ट के रूप में मान्यता मिली है ?

a. जयपुर एअरपोर्ट

b. बेंगलुरु एअरपोर्ट

c. नई दिल्ली एअरपोर्ट

d. इनमें से कोई नहीं.

(B)

Q.6. हाल ही में रासायनों पर VGGS 2024 प्री समिट सेमीनार कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

a. गुजरात

b. ओडिशा

c. हरियाणा

d. इनमें से कोई नहीं. (A)

  • दुनियां का सबसे बड़ा ‘कॉर्पोरेट कार्यालय’ सूरत में बनकर तैयार हुआ है
  • कोकाकोला की बॉटलिंग यूनिट गुजरात में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
  • घोल फिश को गुजरात की स्टेट फिश घोषित किया गया है
    गुजरात का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट राजकोट में खोला गया

Q.7. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कक्षा 8 के छात्रों को टैब वितरण की शुरुआत की है ?

a.ओडिशा

b.पंजाब

c.आंध्र प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं.

(C)

• कृषि विपणन सुधारों में आंध्र प्रदेश शीर्ष पर रहा है

आंध्र प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग जाति जनगणना शुरू करेगी

• ‘मिनिएचर ईस्टर्न घाट्स’ विशाखापट्टनम का नया पर्यटन स्थल बना है

• आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किय गया
• ISRO ने अपने पहले सूर्य मिशन Aditya-L1 को श्रीहरिकोटा से लांच किया

0.8. हाल ही में 2024 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किस देश के राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है ?

a. रूस

b. फ्रांस

c. इटली

d. इनमें से कोई नहीं. (B)

  • फ्रांस में तमिल कवि तिरुव्ल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन हुआ
  • फ्रांस ने स्कूलों में महिलाओं के अबाया पोशाक पहनने पर प्रतिबंध लगाया
  • भारत फ्रांस के मार्सिल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा
  • प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया

Q.9. हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्वयं सहायता समूहों की पहुँच बढाने के लिए किसके साथ समझौता किया है ? SHO

a. अमेजन

b. फ्लिप्कार्ट

c. जिओ मार्ट

d. इनमें से कोई नहीं.

(C)

Q.10 हाल ही में किसने प्रतिष्ठित FIH पुरस्कार जीते हैं है ?

a. हार्दिक सिंह

b. सविता पुनिया

५. उपर्युक्त दोनों

d. इनमें से कोई नहीं.

(C)

Q.11. हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस जल क्षेत्र में ‘स्वदेशी गाइडेड मिसाइल’ तैनात की है ?

a. गल्फ ऑफ़ मन्नार

b. गल्फ ऑफ़ अड़ेन

c. गल्फ ऑफ़ ओमान

d. इनमें से कोई नहीं.

(B)

Q.12. हाल ही में विश्व बैंक ने किस राज्य में 300 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है ?

a. केरल

b. कर्नाटक

c. तमिलनाडु

d. इनमें से कोई नहीं.

(C)

  • भारत का पहला तिलापिया पार्वोवायरस तमिलनाडु में रिपोर्ट किया गया है
  • ‘स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्वकप’ चेन्नई में आयोजित किया जाएगा
    तमिलनाडु के सलेम सागो को GI Tag मिला है
  •  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने स्कूलों के लिए विस्तारित नाश्ता योजना शुरू की
  • तमिलनाडु सरकार ‘इंडिया सेंटर फॉर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग’ स्थापित करने की योजना बना रही है

Q.13. हाल ही में किसने दो दिवसीय जनजातीय केंद्रित कार्यक्रम आदि व्याख्यान का उद्घाटन किया है ?

a. स्मृति ईरानी

b. अनुराग ठाकुर

c.अर्जुन मुंडा

d. इनमें से कोई नहीं.

(C)

 Current Affairs Reminder

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम 24 घण्टे के अंदर उसे ठीक कर देगी।

Today in History

Today's History

इतिहास में आज के दिन का महत्व (Importance of Today in History)

  Current Affairs

   Exams

   Subjects

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top