करेंट अफेयर्स 23/01/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

SHIKSHA247 के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

Q1. हाल ही में “पराक्रम दिवस “कब मनाया गया है ?

a.21 जनवरी

b.23 जनवरी

c.22 जनवरी

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

  • 01 Jan- DRDO का 66वां स्थापना दिवस
  • 03 Jan- International Mind Body Wellness Day
  • 04 Jan- विश्व ब्रेल दिवस Th: Empowering Through Inclusion and Diversity)
  • 05 Jan- राष्ट्रीय पक्षी दिवस
  • 06 Jan- विश्व अनाथ युद्ध दिवस
  • 07 Jan- महायान नववर्ष
  • 08 Jan- पृथ्वी घूर्णन दिवस
  • 09 Jan- प्रवासी भारतीय दिवस
  • 10 Jan- विश्व हिंदी दिवस
  • 11 Jan- राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस
  • 12 Jan- राष्ट्रीय युवा दिवस
  • 15 Jan – भारती सेना दिवस Th: In Service of Nation
  • 16 Jan- राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस
  • 19 Jan- कोकबोरोक दिवस
  • 20 Jan- पेंगुइन जागरूकता दिवस

Q2. हाल ही में किसने ‘असम’स ब्रेवहार्ट लाचित बरफुकन’ पुस्तक का विमोचन किया है ?

a. पीयूष गोयल

b. एस जयशंकर

c.अमित शाह

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

  • चित्रा बनर्जी ने ‘एन अनकॉमन लवः द अर्ली लाइफ ऑफ़ सुधा एंड नारायण मूर्ति’ नामक पुस्तक लिखी है
  • भूपेन्द्र यादव ने ‘मोदी एनर्जाइजिंग ए ग्रीन फ्यूचर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है
  • ट्विंकल खन्ना ने अपनी नई पुस्तक ‘वेलकम टू पैराडाइज’ लांच की
  • राकेश पाठक द्वारा लिखित पुस्तक ‘सिंधिया और 1857’ का विमोचन किया गया
    मनोज सिन्हा ने वारियर ऑन व्हील्स-व्हीलचेयर टू पद्मश्री’ पुस्तक का विमोचन किया

Q.3. हाल ही में ख़बरों में रहा ग्रीन रूम्स किस देश से संबंधित है ?

a. रूस

b. यूक्रेन

c. कनाडा

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

  • यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिंदू देवी काली की आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट के लिए मांफी मांगी है
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति को 2022 लिबर्टी मैडल दिया जायेगा
  • क्रिप्टो करेंसी रखने के मामले में यूक्रेन शीर्ष पर है
  • डिसिडेंट ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2022 यूक्रेन के नागरिकों ने जीता
  • युक्रेन के राष्ट्रपति को जॉन एफ कैनेडी परस्कार मिला है


Q.4. हाल ही में 19वां ‘NAM शिखर सम्मेलन’ कहाँ शुरू हुआ है ?

a. पेरिस

b. गुरुग्राम

c. कंपाला

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

Q.5. हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुयी है इस मंदिर का डिजाईन किसने बनाया ?

a. चंपत राय

b. चंद्रकांत सोमपुरा

c. अरुण योगीराज

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

Q6. हाल ही में किस देश ने SLIM मिशन के साथ चंद्रमा पर एतिहासिक सॉफ्ट लैंडिंग हांसिल की है ?

a. जापान

b. फ्रांस

c. जर्मनी

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

  • जापान को समुद्र के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट के बाद नया द्वीप मिला है
  • ISRO जापान की स्पेस एजेंसी की मदद से अगला चाँद मिशन पूरा करेगा
  • जापान के याकोहामा में ‘डांसिंग पिकाचू’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Q.7. हाल ही में किस राज्य की अनोखी भाषा ‘माधिका’ विलुप्त होने की कगार पर है ?

a. असम

b. तेलंगाना

८. केरल

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

  • केरल सरकार ने एक नई ई गवर्नेस पहल K-स्मार्ट को लांच किया
    भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव ‘बाराकुडा’ केरल में लांच की गयी
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में लक्ज़री जहाज ‘क्लासिक इंपीरियल’ का शुभारंभ किया
  • केरल में पारुमला पेरुन्नल उत्सव मनाया गया
  • केरल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुभाषी माइक्रोसाइट लांच करेगा

Q.४. हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहाँ कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी है ?

a. मुंबई

b. राजकोट

c. कोलकाता

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

Q.9. हाल ही में रायजा-गुरजोत की जोड़ी ने एशिया ओलंपिक शॉटगन क्वालीफायर में कौनसा पदक जीता है ?

a. स्वर्ण

b. रजत

c. कांस्य

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

Q.10. हाल ही में भारतीय मैराथन धावक मान सिंह ने एशियाई मैराथन ीिता है? AM चैंपियनशिप 2024 में कौनसा पदक जीता है ?

a. रजत

b. स्वर्ण

c. कांस्य

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

Q.11. हाल ही में किसने दिल्ली में गाँव चलो अभियान की शुरुआत की है?

a.जे पी नड्डा

b. राजनाथ सिंह

c. एस जयशंकर

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

Q.12. हाल ही में ‘डेजर्ट फेस्टिवल’ कहाँ आयोजित किया जायेगा ?

a. जोधपुर

b. भरतपुर

c.जैसलमेर

d. इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

Q.13. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष भारत के दौरे पर है उनका नाम क्या है ?

a. प्रिंस फ्रेडरिक

b. डेनिस फ्रांसिस

c. कार्लोस सैंज

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

Q.14. हाल ही में ‘पेंड्याला लक्ष्मी प्रिया को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है वे किस नृत्य से संबंधित हैं ?

a. कुचिपुड़ी

b. कत्थक

c. मोहिनीअट्टम

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (A)

Q.15. हाल ही में भारत तांबे के खनन के लिए किस राज्य में उद्योग प्रतिनिधि मंडल भेजेगा ?

a. कोलंबो

b. अर्जेंटीना

c. जाम्बिया

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (C)

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

  Exams

  Subjects

Course Poster

 

 👉  Enroll Now

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Reasoning Questions

Your score is

The average score is 33%

0%

Job, Recruitment, Naukri

सरकारी नौकरी

Get Job Alert, Admit Card, Answer Key, Result etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top